बुधवार, 3 सितंबर 2014

अभिनेत्री ने की खुदकुशी, फोन से आखिरी कॉल ब्वॉयफ्रेंड को

मुंबई। फिल्म जगत में अच्छा मुकाम पाने के लिए संघर्ष कर रही एक खूबसूरत अभिनेत्री ने मंगलवार की रात फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। अभिनेत्री सय्यम खन्ना ने मुंबई के यारी रोड स्थित अपने फ्लैट पर आत्महत्या की है।
bollywood actress sayyam khanna alias mona khanna commited suicide in mumbai

सय्यम की आत्महत्या की खबर उसकी छोटी बहन रिया खन्ना ने पुलिस को दी। अभिनेत्री की आत्महत्या ने एक बार फिर बॉलीवुड के कड़वे सच से जुड़े कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस की माने तो आत्महत्या के कारण के बारे में अभी कोई तथ्य नहीं मिले हैं। पुलिस की कहानी से इतर मृतका की बहन की मानें तो सय्यम की आत्महत्या के पीछे सय्यम के ब्वायफ्रेंड का हाथ है।

पुलिस के मौजूदा इनवेस्टीगेशन की रफ्तार से प्रतीत हो रहा है कि इस मामले को सुलझने में अभी वक्त लगेगा।

बिन मां-बाप की सय्याम देहरादून से आई थी मुंबई
अपने अभिनय क्षमता को तराशने व बॉलीवुड में मुकाम हांसिल करने के लिए सय्याम कुछ साल पहले देहरादून से मुंबई आ गई थी। सय्याम के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी।

उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अब उसकी जिंदगी में केवल उसकी छोटी बहन थी।

सय्याम की छोटी बहन रिया बीती 22 अगस्त को ही अपने बहन के घर आई थी। दोनों बहनों में अगाध प्रेम था। सय्याम के इस कदम के बाद उसकी बहन अकेली हो गई है।

सय्याम की आत्महत्या में बहन का सनसनीखेज आरोप
सय्याम की बहन रिया ने बताया कि सय्याम का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। कुछ दिनों से दोनों में खटपट चल रही थी। खटपट का कारण उसने बताया कि सय्याम का ब्वायफ्रेंड कुछ दिनों से उसे इग्नोर कर रहा था।

इतना ही नहीं दोनों के बीच मारपीट भी हो चुकी थी। पिछले कई दिनों सय्याम उखड़ी-उखड़ी सी रहने लगी थी। आत्महत्या करने से पहले वो अपने ब्वायफ्रेंड से मिलने गई थी। घर लौटने पर वो बहुत ज्यादा उदास थी

बहन को सब्जी खरीदने भेजी और लगा ली मौत को गले
सय्याम की बहन के अनुसार वो आत्महत्या का मन पहले ही बना ली थी। लेकिन छोटी बहन के घर में रहते वो यह कदम नहीं उठा सकती थी। मंगलवार की शाम घर लौटने के बाद उसने अपनी को सब्जी लाने के लिए घर से बाहर भेजा।

उसने बहन से कहा कि सब्जी लाने के बाद वो खाना खाकर सो जाए। बहन से उसने यह भी कहा कि वो सोने जा रही है और वो उसे घर आने के बाद परेशान नहीं करेगी। रिया सब्जी लेकर लौटी। खाना खाने के बाद उसने बहन का हाल लेना चाहा।

सय्याम के कमरे से गानों की आवाज आ रही थी। रिया ने सोचा कि गाना बंद कर उसे ढंग से सुला देगी। जब वो कमरे में गई तो उसके होश उड़ गए। सय्याम का शव पंखे से लटक रहा था।

सय्याम के फोन से आखिरी कॉल ब्वायफ्रेंड को
सय्याम की आत्महत्या के पीछे उसके ब्वायफ्रेंड का आरोप लगाते हुए रिया ने कहा कि सय्याम ने आत्महत्या करने से पहले आखिरी फोन अपने ब्वायफ्रेंड को किया था।

रिया के अनुसार सय्याम का ब्वायफ्रेंड एक नामी अभिनेता का बेटा है।

अकेली बहन का साथ नहीं दे रही पुलिस
सय्याम की बहन ने बताया कि उसे पूरा भरोसा है कि सय्याम को आत्महत्या के लिए उसके ब्वायफ्रेंड ने ही उकसाया है। उसने पुलिस से सय्याम के ब्वायफ्रेंड के खिलाफ शिकायत भी की थी।

रिया का आरोप है कि सय्याम का ब्वायफ्रेंड मशहूर अभिनेता का बेटा है और इसी कारण से पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया।

वहीं पुलिस की मानें तो सय्याम ने अपने आईपैड में सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसके इस कदम वो खुद जिम्मेदार है।

हांटेड हाउस में की थी काम
सय्याम बीते सालों में रिलीज हुई हॉरर फिल्म "द हांटेड हाउस" में काम कर चुकी है।

उसकी आने वाली फिल्म "द लास्ट हॉरर" किन्हीं कारणों से अभी तक रिलीज नहीं हो सकी है -  

बाड़मेर।टीवी-रेडियो ने छुड़ाए शिक्षा विभाग के पसीने

बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के 5 सितंबर को विद्यार्थियों के नाम होने वाले संबोधन ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शिक्षा विभाग के पसीने छुड़ा दिए है। यहां अधिकांश विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन नहीं है। सीमा क्षेत्र में टेलीविजन का प्रबंध करना मुश्किल हो रहा है। आदेशों की सख्ती के चलते अब प्रशासन पल-पल की रिपोर्ट मांग रहा है कि क्या इंतजाम किया गया? जयपुर से भी वीडियो कान्फ्रेसिंग में प्रधानमंत्री के संबोधन को किसी भी सूरत में विद्यार्थियों तक पहुंचाने और इसकी रिपोर्ट तत्काल भेजने के निर्देश दिए गए है।

TV-Radio Department of Education to deliver sweat


जिले में 4210 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पचास से अधिक विद्यार्थी है। 5 सितंबर को शाम 3 से 4.45 के बीच होने वाले प्रधानमंत्री के संबोधन को यहां टेलीविजन पर प्रसारित करने के निर्देश है और 1484 विद्यालय में पचास से कम विद्यार्थी है, यहां रेडियो पर प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाना है। प्रारंभिक शिक्षा के सामने संकट यह है कि 4210 विद्यालयों में से अधिकांश में बिजली का कनेक्शन नहीं है।
यहां पर टी.वी. के साथ जनरेटर का भी प्रबंध करना होगा।

विभाग उन विद्यालयों की सूची भी तैयार करने में लगा है जहां टी.वी की बजाय रेडियो को विकल्प के तौर पर रखा जा सके। इधर माध्यमिक शिक्षा के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 525 विद्यालय है। इनमें से सीमावर्ती चौहटन, बाड़मेर, शिव और रामसर के विद्यालयों में टी.वी उपलब्ध होना मुश्किल है। इसके अलावा बिजली कनेक्शन को लेकर भी संकट है। लिहाजा अब विभाग यहां पर भी जनरेटर का प्रबंध करना होगा।

सोने से घड़ाई महंगी
विभागीय आदेश के मुताबिक विद्यालय विकास समिति की ओर से रमसा और सर्वशिक्षा अभियान के तहत टी.वी. रेडियो, जनरेटर और इनवेटर का किराए का भुगतान होगा, लेकिन यहां सोने से घड़ाई महंगी पड़ रही है। संबंधित विद्यालय तक इन संसाधनों को ले जाने का परिवहन का प्रबंध कैसे होगा इसको लेकर विभाग चिंतित है।

किराए पर कहां से लें
पूर्व में शहर कस्बों में टी.वी. सेट किराए पर वीडियो की दुकानों पर थे लेकिन अब किराए पर टी.वी नहीं मिल रहे है। रेडियो व्यक्तिगत स्तर पर तो गांवों में है लेकिन किराए वाली स्थिति रेडियो की भी नहीं है।

अधिकारी बने प्रभारी, ले रहे है बैठक
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा के अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंगलवार को सभी ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक इस संबंध में होगी। शिक्षा विभाग के लिए यह प्रसारण प्राथमिकता बना हुआ है।

व्यवस्थाओं के लिए पाबंद
व्यवहारिक परेशानियां आ रही है लेकिन पूर्ण व्यवस्था के लिए हर विद्यालय को पाबंद कर रहे हैं। रेडियो, टीवी का इंतजाम कर प्रधानमंत्री का संबोधन विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।
डुँगरदास खींची 
प्रभारी अधिकारी, उच्च प्राथमिक  शिक्षा

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में पकड़ी गई 'मकड़ी' फिल्म की अदाकारा श्वेता बसु



मुंबई: फिल्म अदाकारा श्वेता बसु प्रसाद को हैदराबाद पुलिस ने एक सेक्स रैकेट में गिरफ्तार किया है। वर्ष 2002 में आई शबाना आजमी की फिल्म 'मकड़ी' में छोटी बच्ची के किरदार निभाकर श्वेता बसु प्रसाद ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। श्वेता ने इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। इस फिल्म के बाद श्वेता टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' और 'करिश्मा का करिश्मा' में भी नजर आई। 23 वर्षीय श्वेता फिलहाल तेलगु सिनेमा में सक्रिय हैं।
हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में पकड़ी गई 'मकड़ी' फिल्म की अदाकारा श्वेता बसु


सूत्रों के मुताबिक रविवार को हैदराबाद पुलिस ने बंजारा हिल्स इलाके के एक रेपुटेड होटल में रेड मारी तो वहां यह अदाकारा रंगे हाथों पकड़ी गई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को मुखबिर ने इस होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने की बात बताई थी। इससे पहले की बात करे तो श्वेता को इसके पहले भी एक तेलगु चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में पकड़ा गया था जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था पुलिस इस सेक्स रैकेट की जांच में जुट गई है।

मालूआदिनाथ ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष बने

बाड़मेर.जैनश्वेतांबर खरतरगच्छ आदिनाथ ट्रस्ट कमेटी की बैठक आदिनाथ ट्रस्ट पेढ़ी में संपन्न हुई। अध्यक्ष नेनमल भंसाली ने अस्वस्थता के कारण त्यागपत्र देकर नया अध्यक्ष चुनने की बात कही। बैठक में रिखबदास मालू को सर्वसहमति से जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ आदिनाथ ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष पद पर चुना गया। मालू पूर्व में जैन श्री संघ बाड़मेर, नाकोड़ा ट्रस्ट मेवानगर, ब्रह्मसर ट्रस्ट आदि संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में खरतरगच्छ महासंघ के उपाध्यक्ष ,कुशलवाटिका जहाज मंदिर ट्रस्ट सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मालू ने कमेटी द्वारा नए विकास कार्य कराने की बात कही।

जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ कल होगा रवाना


रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर :- क्षेत्र में सुख-समृद्धि संपन्नता की कामना को लेकर जसोल पैदल श्रदालुओ का जत्था 04.सितम्बर को बाड़मेर से रवाना होगा। जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ द्वारा बाड़मेर से जसोल के लिए हमीरपुरा मठ से पैदल यात्रा संघ दिनांक 04. सितम्बर गुरूवार को विजय मुहूर्त में प्रातः10 बजे हमीरपुरा मठ के मंहत श्री नारायणपुरी महाराज के सान्निध्य में विधिवत रवाना होगा। चार दिन की पैदल यात्रा कर 07 सितम्बर को जसोल पहुचेगा। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप द्वारा इस संघ का पिछले 4 से वर्षों निरन्तर पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

पंचायत में थूक चाटने से मना किया, अगले दिन पटरियों पर मिली लड़की की लाश -

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में मंगलवार को एक किशोरी का नग्न शव पटरियों के पास पड़ा मिला। मृतका ने सोमवार को कंगारू कोर्ट(ग्रामीण पंचायत) का आदेश मानने से इनकार कर दिया था। इस पंचायत की मुखिया कथित रूप से तृणमल कांग्रेस की एक महिला पार्षद थी। मृतका के परिवार ने 13 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोपियों में से 11 तृणमूल के कार्यकता है। तीन जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने अपने किसी भी नेता के इस मामले में शामिल नहीं होने की बात कही है। Father insulted in Kangaroo court, girl`s naked dead body found on tracks
जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने अपने पड़ोसी अनिल रॉय से खेती के लिए एक बिजली से चलने वाला चप्पू किराए पर लिया था। इस चप्पू का किराया बकाया था। इस पर रॉय ने तृणमूल नेताओं की मदद मांगी। सोमवार शाम को तृणमूल नेता और पूर्व पार्षद चन्द्रकांत रॉय ने बैठक बुलाई। बैठक में लड़की के पिता से मारपीट की गई। किशोरी ने इसका विरोध किया और अपने पिता को पीटने से रोका तो पंचायत का गुस्सा लड़की पर फूट पड़ा। कुछ लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी। घटना के बाद से लड़की गायब थी और कई घंटों बाद पटरियों के पास उसका शव मिला।

शव को सबसे पहले देखने वाले गणेश प्रसाद ने कहाकि, सुबह सवा आठ बजे मैंने एक शव देखा जो अन्य शवों से अलग था। अगर कोई ट्रेन से कट जाता है तो उसके टुकड़े हो जाते हैं लेकिन उन पर कपड़े होते हैं। लेकिन इस मामले में ऎसा नहीं था केवल कंधे को छोड़कर और कहीं कोई कपड़ा नहीं था। कथित रूप से जिन लोगों ने लड़की से दुर्व्यवहार किया था उन्होंने दावा किया कि उसने आत्महत्या की।

जबकि लड़की के मामा ने बताया कि ग्रामीणों ने उसे खुलेआम धमकी दी थी। उसने कहा, मेरे जीजा को पीटा गया और मेरी भांजी ने विरोध किया। उन्होंने उसे धमकी दी। अगर उसने आत्महत्या की तो फिर उसके कपड़े कहां है? मुझे लगता है कि उन्होंने उससे दुष्कर्म किया और मार डाला। तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना में अपनी भूमिका से इनकार किया है वहीं सीपीएम ने विरोध में राज्य में प्रदर्शन का आह्वान किया। - 

बालोतरा में जमकर बरसे बादल

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। लंबे इंतजार के बाद बालोतरा उपखंड पर इन्द्र देव मेहरबान हुए ओर जमकर बरसे। दोपहर को तीन बजे शुरू हुआ बारिष का दोर शाम को सात बजे तक भी जारी था। तेज बारिष से भरी दोपहरी में अँधेरा छा गया। मुसलाधार बारिश से लोगो को उमस ओर गर्मी से राहत मिली तो किसानो के चेहरे खिल उठे। बारिष ने शहर के सीवरेज सिस्टम की पोल खोल दी । 

सीवरेज के जाम होने से पुराना बस स्टैण्ड इलाके में पुराने शहर की ओर से आने वाला बरसाती पानी जमा हो गया। बरसाती पानी का तालाब बनने से लोगो ओर राहगिरो सहित दुकानदारो को भारी परेषानियो का सामना करना पड़ा। साथ ही नेहरू कोलोनी ओर निचली बस्तियो में भी जल भराव कर स्थितियां पेदा हो गई।

इंद्रदेवता हुऐ थार पर मेहरबान - आमजन को मिली गर्मी से राहत

रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर दिनभर की गर्मी के बाद बुधवार शाम को अचानक इन्द्र देवता मेहरबान हो गए जिससे थारनगरी में मौसम खुशगवार हो गया। तेज बारिश के बाद मौसम में ठण्डक घुलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लम्बे समय बाद शहर में मौसम को मिजाज बदला। बुधवार सुबह जहां गर्मी और उमस से दिन का आगाज हुआ। दोपहर में लोगों को गर्मी ने परेशान किया। इस दौरान सूरज की तेज रोशनी के चलते दिन में गर्मी का प्रचण्ड रूप दिखा। शाम होते-होते बादल छाने लगे और तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। थार में मौसम बदला और आसमान में बादल छाये रहे । बाड़मेर शहर सहित आसपास के क्षेत्र बायतु कवास बालोतरा सहित कई गांवों में अच्छी बरसात के समाचार है। समाचार लिखे जाने तक बाड़मेर में बारिश का दौर जारी था।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, रेप के आरोपी स्वामी नित्यानंद का करो मर्दानगी टेस्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से धर्मगुरू स्वामी नित्यानंद को तगड़ा झटका लगा है। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखते हुए स्वामी नित्यानंद को पुरूषत्व परीक्षण कराने को कहा है। इससे पहले अपेक्स कोर्ट ने पांच अगस्त को कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। Swami Nithyananda should undergo potency test: Supreme Court
कर्नाटक हाईकोर्ट ने दो अगस्त को स्वामी नित्यानंद को पुरूषत्व परीक्षण कराने का आदेश दिया था। आदेश के तहत छह अगस्त को बेंगलुरू के विक्टोरिया अस्पताल में पुरूषत्व परीक्षण के लिए हाजिर होने को कहा गया था। चार साल पहले नित्यानंद पर उनकी एक अनुयायी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। रामनगरम कोर्ट ने छह अगस्त को टेस्ट के लिए उन्हें समन भेजा था। पिछले सोमवार को उन्हें कोर्ट में उपस्थित होना था लेकिन वे नहीं गए।

इस पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए अगली सुनवाई के लिए सात अगस्त की तारीख तय की। 16 जुलाई को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दो साल के स्टे ऑर्डर को रद्द करते हुए पुरूषत्व परीक्षण का आदेश दिया था। साथ ही सीआईडी को निर्देश दिया कि सहयोग न करने पर उन्हें गिरफ्तार करने को कहा था। -  

पाक की इस हसीना से कांपता है अमेरिका

जयपुर। नाम- आफिया सिद्दीकी, उम्र- 42 साल, जन्म स्थान- पाकिस्तान का शहर कराची, शिक्षा- अमेरिका में न्यूरोसाइंस की पढ़ाई की, फिर 2001 में पी एचडी।
profile of lady al qaeda aafia siddiqui

इस पहचान से आपको अंदाजा हो गया होगा कि आफिया ने उच्चस्तरीय शिक्षा हासिल की हुई है और काफी पढ़ी लिखी है। लेकिन अगर आप उसका दूसरा नाम सुनेंगे तो एक बार शरीर में सिहरन पैदा हो जाएगी।

आतंकवाद की दुनिया में हाफिया को "लेडी अल कायदा" के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा उसके दो नाम और हैं- "कैदी नंबर 650" और "ग्रे लेडी ऑफ बगराम"।

2003 के शुरूआत में वह अमेरिका से पाकिस्तान लौट आई। मार्च 2003 में आफिया का नाम आतंकी संगठन अलकायदा के लिए वित्तीय मदद पहुंचाने में सामने आया। जिसके बाद से वह अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की वांटेड लिस्ट में आ गई। उसने अलकायदा आतंकी खलिद शेख मोहम्मद को मदद की थी।

खलिद शेख मोहम्मद उसके दूसरे पति का चाचा था। उसे 9/11 के आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है। उसने पुलिस पूछताछ में आफिया के नाम का जिक्र किया था।

आफिया के खतरनाक इरादे
जुलाई 2008 में अफगानिस्तान के गजनी इलाके से गिरफ्तार होने से पहले तक आफिया अपने तीन बच्चों के साथ पांच साल से अधिक समय तक गायब रही। लेकिन जब अमेरिकी जवानों ने उसे पकड़ा तो उसके पास से बम बनाने के लिए लिखे गए नोट्स वाले दस्तावेज और 900 ग्राम सोडियम सायनाइड भरे डिब्बे मिले थे। उन दस्तावेजों में अमेरिकी ड्रोन्स को मार गिराने वाले उपकरण, पारंपरिक बम, व्यापक जन संहार के हथियार बनाने की विधि लिखी थी।

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आफिया के इरादे कितने खतरनाक थे।

86 साल कैद की सजा
उसे सितंबर 2008 में अमेरिका के न्यूयार्क केंद्रीय जिला कोर्ट में पेश किया गया। उस पर हत्या का प्रयास करने और गजनी में अमेरिकी अधिकारियों पर हमला क रने का अरोप लगा। लेकिन आफिया ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया।

लगभग 18 महीने तक जेल में रखे जाने के बाद आफिया को 2010 में दोषी करार दिया गया। कोर्ट ने उसे 86 साल कैद की सजा सुनाई। कोर्ट में पूरी सुनवाई के दौरान पाकिस्तान सरकार ने आफिया की मदद की। उसको सजा सुनाए जाने पर पाकिस्तान में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए।

आफिया का परिवार
आफिया कराची के मुहाजिर समुदाय की है। उसके पिता मोहम्मद सलाय सिद्दीकी ब्रिटेन में प्रशिक्षित न्यूरो सर्जन थे, जबकि उसकी मां पाकिस्तान की सियासत में दखल रखती थी। वह अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उसकी बहन फौजिया न्यूरोलॉजिस्ट है।

आफिया ने कराची के अमजद मोहम्मद खान से 1995 में निकाह किया। फिर दोनों मैसाचुसेट्स में रहने लगे।

ऎसे हुआ अमेरिका को शक
उसके पति खान ने पुलिस को बताया था कि अमेरिका पर आतंकी हमले के बाद आफिया अमेरिका छोड़ने का दबाव डाल रही थी। उसका कहना था कि उसके बच्चे यहां सुरक्षित नहीं रहेंगे। वह अफगानिस्तान में जाकर मुजाहिद्दीन के लिए आयुर्वेदिक उपचार का काम करना चाहती थी।

मई 2002 में एफबीआई ने आफिया और उसके पति से 10 हजार डॉलर के खरीदे गए नाइट विजन उपकरणों, सुरक्षा कवच और सेना संबंधी जानकारी वाली किताब खरीदने को लेकर सवाल किए थे। ये सब सामान ऑनलाइन खरीदे गए थे।

आईएसआईएस से आफिया कनेक्शन
अगस्त 2014 में आईएसआईएस के आतंकियों ने अमेरिकी फोटो पत्रकार जेम्स फोले की इराक में हत्या कर दी और उसके परिवार को लिखे ई मेल में इस बात का जिक्र किया था कि आफिया "मुसलमानों की बहन" है। उन्होंने अमेरिका से आफिया को छोड़ने पर अपने कैद में रखे गए विदेशियों को छोड़ने की बात कही थी। उन विदेशी कैदियों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। -  

भरतपुर।प्रेमिका ने प्रेमी को बाजरे के खेत में बुलाकर मरवा डाला -

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के रूदावल थाना क्षेत्र के नदीगांव में गत दिनों मिले एक शव की गुत्थी को सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
a man murdered by husband and wife in bharatpur


पुलिस के अनुसार, प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिग पति-पत्नी द्वारा प्रेमी युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव की गुत्थी को सुलझाते हुए बुधवार को हत्या के आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी हाल ही में अपने पीहर से ससुराल आई थी।

पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया। थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि विवाहिता के नंदबई थाना क्षेत्र के गांव करीली निवासी युवक राजपाल जाटव से शादी से पूर्व संबंध थे।

विवाहिता की नदी गांव निवासी एक युवक से 16 फरवरी 2010 को शादी हुई थी। करीब पांच महीने पूर्व अप्रैल में शादी के बाद वह पहली बार ससुराल आई थी।

उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके पति को होने के बाद वह पत्नी पर शक करने लगा। उसने उसके मोबाइल में दोनों की बातें रिकॉर्ड करना शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि पति ने पत्नी पर दबाव बनाकर पूरी जानकारी ले ली तथा राजपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

कपल ने गत 19 अगस्त को करीली के युवक के मोबाइल पर सम्पर्क कर राजपाल से बात की तथा जयपुर की एक कारखाने में नौकरी लगवाने की बात कहकर राशनकार्ड, आवश्यक कागजात एवं पांच हजार रूपए लेकर नदी गांव बुलाया।

मृतक 23 अगस्त को सभी सामान एवं साढे पांच हजार रूपए लेकर पहुंच गया और विवाहिता उसे गांव के बाहर एक बाजरे के खेत में ले गई। वहां उसके पति ने चाकू के वार से युवक की हत्या कर दी। आरोपियांंंें की उम्र क्रमश: 17 व 16 साल है। चार साल पूर्व इनकी शादी हुई थी।

अवैध संबंध में हत्या, पूर्व विधायक को 7 साल सजा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की एक अदालत ने हत्या के एक मामले में पूर्व विधायक समेत तीन लोगों को सात साल का कठोर कारावास एवं दस-दस हजार रूपए के जुर्माने की मंगलवार को सजा सुनाई।
ex mla jagannath chaudhary gets 7 years jail term

अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले के जलालपुर क्षेत्र के कुसियां गांवनिवासी छेदीलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा भाई मोहन लाल अपनी पत्नी आशा देवी को लाने अपनी ससुराल जलालपुर क्षेत्र के मझगंवा कलां गांव गया। उसके दूसरे दिन पांच जून 1999 को उसका शव जलालपुर के पास मिला।

आरोप लगाया गया कि आशा देवी का अवैध सम्बन्ध पूर्व विधायक जगन्नाथ चौधरी से था इसलिए पूर्व विधायक, आशादेवी (मृतक की पत्नी) व बबना देवी ने मिलकर मोहनलाल की हत्या कर दी। पुलिस ने अदालत में आरोपपत्र भेजा।

जिले के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) राधे श्याम यादव ने हत्या के आरोप में पूर्व विधायक जगन्नाथ चौधरी, मृतक की पत्नी आशा देवी व बबना देवी को सात साल का कठोर कारावास एवं दस-दस हजार रूपए जुर्माने से दण्डित किया। तीनों आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक जगन्नाथ चौधरी 1993 में सपा-बसपा के गठबंधन के समय बसपा के टिकट पर जौनपुर जिले के केराकत (सु) से विधायक चुने गए थे। इस समय वह किसी भी दल में नहीं हैं। - 

फतेहपुर दूसरी पत्नी की चाह में ली अपने 3 बच्चों की जान

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दूसरी शादी की चाह में एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों को जहर देकर मार दिया।
father gives poison to 3 minor children, die in fatehpur

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यमुना तटवर्ती गाजीपुर क्षेत्र के चकरसूलपुर निवासी विजय पाल की शादी पन्द्रह साल पहले रेशमा के साथ हुई थी। उनकी पत्नी से तीन बच्चे गोलू (08), भोंदू (4) वष्ाü तथा छह वर्षी पुत्री कंचन थी।

भोंदू के पैदा होने के बाद रेशमा बीमार रहने लगी और एक साल पहले लम्बी बीमारी के कारण उसकी मृत्यु हो गई। रेशमा की मृत्यु के बाद विजय पाल लगातार दूसरी शादी का प्रयास करने लगा।

दूसरी शादी के लिए परिवार के लोग और बच्चे तैयार नहीं थे। यह बात विजय पाल को मंजूर नहीं थी। बच्चों की परवरिश को लेकर आए दिन उसका परिजनों से झगड़ा होता था। विजय पाल ने बुधवार को तीनों बच्चों को शर्बत में जहर मिलाकर पिला दिया।

बच्चों की हालत खराब होने लगी। बच्चों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी विजय पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

राजनाथ सिंह की राजस्थान पुलिस को खास सलाह

जयपुर। देश में माओवाद, आतंकवाद और अस्थिरता के प्रयासों से निपटने के लिए संपूर्ण राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना तैयार की गई है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यहां 33वीं अखिल भारतीय पुलिस प्रशिक्षण प्रमुखों की संगोष्ठी के समापन अवसर पर यह जानकारी दी।

Home Minister Rajnath Singh visits Rajasthan Police Academy


राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान को युद्ध विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी करने का मंुहतोड़ जवाब दिया है।

गृहमंत्री ने कहा कि मैंने बीएसएफ से कहा कि आपने पाकिस्तानी सैनिकों को सोलह बार सफेद झंडा दिखाया, लेकिन सत्रहवीं बार सफेद झंडा नहीं दिखाकर उन्हें ठोस जवाब देना चाहिए। भारत की सेना पाकिस्तान को जवाब देने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय समस्याओं से निपटने के लिए सुझाव दे सकता है। उन्होंने पुलिस प्रशिक्षक ों से अपेक्षा की कि वे रोल मॉडल के रूप में अपने को प्रस्तुत करें तभी उनके काम का प्रभाव पडेगा।

उन्होंने अच्छे प्रशिक्षक को गृहमंत्री पुरस्कार देने की भी घोषणा की। गृहमंत्री ने प्रशिक्षकों को और अधिक सुविधाएं देने के बारे में पुलिस अनुसंधान एवं ब्यूरो को एक प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया।

देश में पैदा होने वाले सभी भारतीय
राजनाथ ने पुलिस को सभी धर्म, जाति के लोगों के साथ समान व्यवहार करने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इस देश की मिट्टी में पैदा होनेे वाले सभी भारतीय है तथा उन्हें सुरक्षा का पूरा हक है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को सामाजिक एकता, सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। राजनाथ ने कहा कि पुलिस का व्यवहार सत्तारूढ़ पार्टी पर पड़ता है लिहाजा उन्हें ऎसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे सरकार को लोगों की गालियां सुननी पड़े।

पुलिस की गलती पर मिलती गालियां
उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस कोई गलती करेगी तो लोग यहां की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को गाली देने से बाज नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है तथा पुलिस को आज की परिस्थितियों में खुद को ढालना चाहिए।

इससे पहले राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री अरूण चतुर्वेदी ने पुलिस के सामने आ रही चुनौतियों को समझने और उनका हल निकालने पर जोर दिया। पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज तथा पुलिस अकादमी के निदेशक बीएल सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

मोहम्मद साहब की कब्र को हटाने की सोच रही है सऊदी सरकार -

रियाद। इस्लाम में सबसे धार्मिक स्थलों में से एक-पैगंबर मोहम्मद साहब की कब्र के नष्ट होने का खतरा है। दरअसल, सऊदी अरब सरकार उनके शव को एक अज्ञात क्रब में दफनाना चाहती है। हालांकि, सरकार के ऎसा करने से मुस्लिम देशों मे तीखी प्रक्रिया हो सकती है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, यह विवादास्पद प्रस्ताव उस सऊदी अकादमी के प्रस्तावित प्रलेखन का हिस्सा हैं जिन्हें मदिना स्थित अल मस्जिद अल नवाबी मस्जिद के निरीक्षकों को सौंपे गए हैं। इसी मस्जिद में मोहम्मद साहब के अवशेष हैं और दुनियाभर से लाखों लोग यहां आते हैं।

इस्लाम में यह मस्जिद दूसरी सबसे धार्मिक स्थल है। इस मस्जिद के विधिवत संरक्षक सऊदी अरब के राजा अब्दुल्ला हैं। मुहम्मद साहब को दूसरी जगह दफनाने की व्यवस्था को प्रकाश में देश की दूसरी अकादमी सामने लेकर आई है जो मुस्लिम देशो के लिए सबसे धार्मिक मक्का में धार्मिक जगहों को तोड़े जाने का विरोध करती आ रही है।
Saudi government planning to move Prophet Mohammed`s tomb
अकादमी मोहम्मद साहब की कब्र के आस-पास स्थित सदनों को तोड़े जाने का भी विरोध कर रही है क्योंकि शिया मुसलमान इन सदनो को काफी मानते हैं।

61 पेजों के दस्तावेज में मोहम्मद साहब के अवशेष्ाों को मस्जिद के पास ही स्थित अल बाकी कब्रिस्तान ले जाने का जिक्र है जहां उन्हें गुप्त तरीके से दफनाने की बात कही गई है।

मोहम्मद साहब की मस्जिद शिया और सुन्नी मुसलमानों के लिए एक समान महत्वपूर्ण है। इस्लामिक हेरिटेज रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर इरफान अल अलावी का कहना है कि सरकार अगर ऎसा काम करती है तो दुनियाभर के मुसलमान विरोध में उतर आएंगे। यही नहीं, इस्लाम के दोनों सम्प्रदाय एक दूसरे के खिलाफ हिंसा पर उतर आएंगे।

वहीं, देश के कट्टरपंथी धार्मिक नेताओं का कहना है कि इस्लाम में बुत परसती मना है। डॉक्टर अलावी का कहना है कि दुनियाभर से लाखों लोग इस मस्जिद के उन कमरों को देखने आते हैं जहां मोहम्मद साहब अपने परिवार के साथ रहते थे।

डॉक्टर अलावी ने कहा कि धार्मिक नेता अब चाहते हैं की लोग यहां नहीं आएं क्योंकि ऎसा करना बुत परसती है। मोहम्मद साहब को यहां से निकाल कर उन्हें दूसरी जगह दफनाकर वे लोग दुनियाभर से आने वाले लोगों को यहां आने से रोकना चाहते हैं। -