रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। लंबे इंतजार के बाद बालोतरा उपखंड पर इन्द्र देव मेहरबान हुए ओर जमकर बरसे। दोपहर को तीन बजे शुरू हुआ बारिष का दोर शाम को सात बजे तक भी जारी था। तेज बारिष से भरी दोपहरी में अँधेरा छा गया। मुसलाधार बारिश से लोगो को उमस ओर गर्मी से राहत मिली तो किसानो के चेहरे खिल उठे। बारिष ने शहर के सीवरेज सिस्टम की पोल खोल दी ।
बालोतरा। लंबे इंतजार के बाद बालोतरा उपखंड पर इन्द्र देव मेहरबान हुए ओर जमकर बरसे। दोपहर को तीन बजे शुरू हुआ बारिष का दोर शाम को सात बजे तक भी जारी था। तेज बारिष से भरी दोपहरी में अँधेरा छा गया। मुसलाधार बारिश से लोगो को उमस ओर गर्मी से राहत मिली तो किसानो के चेहरे खिल उठे। बारिष ने शहर के सीवरेज सिस्टम की पोल खोल दी ।
सीवरेज के जाम होने से पुराना बस स्टैण्ड इलाके में पुराने शहर की ओर से आने वाला बरसाती पानी जमा हो गया। बरसाती पानी का तालाब बनने से लोगो ओर राहगिरो सहित दुकानदारो को भारी परेषानियो का सामना करना पड़ा। साथ ही नेहरू कोलोनी ओर निचली बस्तियो में भी जल भराव कर स्थितियां पेदा हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें