बुधवार, 20 अगस्त 2014

9 करोड़ नहीं अब 20 लाख का होगा वाहन

अहमदाबाद।सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के लिए कच्छ के रण की मुश्किल परिस्थितियों में सुरक्षा के लिए नए प्रकार के वाहन तैयार किए जा रहे हैं। अब तक विदेश से आयातित 3 करोड़ के ऑल टैरेन व्हीकल (एटीवी) को देशी तकनीक से सिर्फ 15 से 20 लाख रूपए तक बनाया जा रहा है। इस खर्च को दस लाख रूपए से कम भी किया जा सकता है। No longer will the 9 million to 20 million vehicles
बीएसएफ के गुजरात सीमान्त के महानिरीक्षक (आईजी) संतोष मेहरा ने मंगलवार को गांधीनगर स्थित गुजरात सीमान्त मुख्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अब तक पूरी तरह विपरीत वातावरण वाले कच्छ के रण के लिए किसी भी तरह के वाहन का डिजाइन नहीं किया जा सका है, लेकिन भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की मदद से विशेष प्रकार के वाहन तैयार किए जा रहे हैं, जो स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल हों।

इसके लिए कई एटीवी का ट्रायल रन किया जा चुका है तथा इसमें परिस्थतियों के हिसाब से कई बदलाव किए गए हैं। यह जल्द ही उपयोग में लाया जा सकेगा। सिर्फ कुछ हिस्से कनाडा से मंगाने पड़ेंगे।

15 बीओपी अभी तैयार होनी बाकी
उन्होंने कहा कि गुजरात सीमान्त में पाकिस्तान से लगती सीमा पर स्वीकृत बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) 215 हैं, इनमें से 200 तैयार हो चुके हैं। गुजरात सीमान्त तीन सेक्टर भुज, गांधीनगर व बाड़मेर में करीब 800 किलोमीटर सीमा की सुरक्षा कर रहा है। इन बीओपी में तैनात जवानों की जल आपूर्ति के लिए काम किया जा रहा है।

इसमें करीब डेढ़ वर्ष तक समय लगेगा। मोबााइल एटीएम बैंकिंग की सुविधा पर भी विचार किया जा रहा है। जवानों को अपने परिजनों से बात करने के लिए सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की जा रही है। इन जवानों को किसी भी तरह की समस्या के लिए एसएमएस की सेवा भी आरंभ की गई है। मेहरा के अनुसार बीएसएफ के लिए कच्छ के रण क्षेत्र में होवरक्राफ्ट ज्यादा उपयोगी साबित नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ सुरक्षा को लेकर काफी सजग है।

सरक्रीक जैसे अहम इलाके में उच्च स्तरीय निगरानी रखनी होती है। पौधारोपण को लेकर अधिकारियों व जवानों ने इस अवसर पर साढ़े तीन किलोमीटर मैराथन तथा साइकिल रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डीआईजी एम पी एस भाटी, डीआईजी असीम व्यास, डीआईजी अखिलेश्वर सिंह सहित कमाण्डेंट, असिस्टेंट कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट व जवान उपस्थित थे। - 

बदायूं में लड़कियों के साथ बलात्कार नहीं हुआ : DNA रिपोर्ट



नई दिल्ली : बदायूं हत्याकांड के मामले में एक नया मोड़ आ गया है क्योंकि हैदराबाद स्थिति सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायगनोस्टिक्स (सीडीएफडी) ने उन दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न की बात को खारिज कर दिया है जिनके शव पेड़ से लटके हुए पाए गए थे।
बदायूं में लड़कियों के साथ बलात्कार नहीं हुआ : DNA रिपोर्ट

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि इस प्रतिष्ठित सरकारी प्रयोगशाला से यह महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद दोनों चचेरी बहनों की हत्या से पहले यौन उत्पीड़न की बात को लेकर कई संदेह अब दूर हो गए हैं तथा अब शक की सुई के बच्चियों के परिवार के सदस्यों की ओर चली गई है।

सूत्रों ने कहा कि वे इसे झूठी शान के नाम पर हत्या का मामला मानने से इंकार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बच्चियों पर यौन हमले की आशंका को खारिज किया गया है और इस रहस्यमयी हत्या के मामले में एक राय बनाने के लिए इस रिपोर्ट को तीन सदस्यीय चिकित्सा दल के पास भेजा जाएगा।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि यौन हमले की आशंका के खारिज होने, आरोपियों के लाइ-डिटेक्टर टेस्ट पास कर जाने और गवाहों के बयानों में तालमेल के अभाव से अब संदेह परिवार के सदस्यों पर चला गया है। सूत्रों ने कहा कि वे इस मामले में झूठी शान के नाम पर की गई हत्या के पहलू से इंकार नहीं कर रहे, लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने कहा कि अब शवों को कब्र से बाहर नहीं निकाला जाएगा क्योंकि सीडीएफडी ने पर्याप्त फोरेंसिक सबूत मिले हैं जिनसे मामले में फायदा हो सकता है। सूत्रों ने कहा कि पांचों आरोपियों पप्पू, अवधेश और उर्वेश (तीनों भाई) तथा कांस्टेबल क्षत्रपाल यादव एवं सर्वेश यादव की जमानत याचिकाओं का विरोध नहीं किया जाएगा क्योंकि इनके खिलाफ सीबीआई के पास कोई स्पष्ट सबूत नहीं है।

कानून के मुताबिक अगर सीबीआई 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल नहीं कर पाती है तो आरोपी जमानत ले सकता है। इस मामले में तीन महीने की मियाद 28 अगस्त को पूरा हो रही है। इसी साल मई में बदायूं में एक पेड़ से दो चचेरी बहनों के शव लटके हुए पाए गए थे। इस मामले को लेकर काफी चर्चा हुई थी और कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी की खासी आलोचना हुई थी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ए एल बनर्जी ने दावा किया था कि एक लड़की के साथ बलात्कार नहीं हुआ और अपराध के पीछे के कारण संपत्ति विवाद हो सकता है।

बाड़मेर युवक का शव मिला ,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

बाड़मेर युवक का शव मिला ,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया 

बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में बुधवार प्रातः एक युवक का शव पानी में मिलाने से सनसनी फेल गयी ,मृतक की पहचान देरावर सिंह पुत्र कल्याण सिंह के रूप में हुई ,मृतक के परिजनों ने युवक की  हत्या कर टांके में फेंकने का आरोप लगाया ,शिव मुख्यालय पर घटना की जानकारी मिलते ही राणा राजपूत समाज के लोग एकत्रित हो गए तथा आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे माहौल बिगड़ता देख शिव में पुलिस बल तैनात किया गया ,पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश गौतम ने घटना स्थल पहुँच समझाईस कर मामला शांत किया ,पुलिस मामले की जांच में  जुटी हे 

बाड़मेर दो बहनो के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया ,एक गिरफ्तार

बाड़मेर दो  बहनो के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया ,एक गिरफ्तार 

बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के रतेऊ गाँव में दो बहनो के साथ गैंग रेप का मामला दर्ज हुआ हैं। पुलिस ने पीड़ित बहनो का मेडिकल कराया हैं जिसमे गैंग रेप का खुलासा हुआ ,पुलिस सूत्रानुसार रतेऊ गांव में दो सगी बहनो ने सत्रह अगस्त को उनके साथ बलात्कार के प्रयास की रिपोर्ट पुलिस थाना गिड़ा में दी थी ,आज बुधवार  को दोनों बहनो ने उनके साथ बलात्कार की   रिपोर्ट पेश की जिस पर पुलिस ने पीड़ितबहनो का मेडिकल मुआयना कराया गया , गैंग रेप के एक आरोपी  विरधाराम पुत्र भेराराम निवासी रतेऊ को गिरफ्तार कर लिया हैं 

बाड़मेर अब अपने ही देंगे जल की पूरी जानकारी ...

अब अपने ही देंगे जल की पूरी जानकारी ... 
                                           - हर जिले से चुने जाएंगे जानकार  
                                           - राज्य भर से चुने जाएंगे 100 पेशेवर 
                                                   

बाड़मेर 
Displaying phed news pic 2.jpg

अब तक पानी की बचत और उसके सवर्धन के गंभीर मुद्दो पर हर जिला बाहर के जानकारों और विषय विशेषज्ञों पर निर्भर रहता है अब जल्द ही परिपाठी पूरी तरह से बदली बदली नजर आने वाली है। जल्द ही जिले में होने वाले जल बचत के कार्यकर्मो मे जिले के ही जानकर लोगो मे पानी को लेकर व्याख्यान देते नजर आएंगे। सीसीडीयू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के तहत देश भर मे पानी के समुचित प्रबंधन और आम जनता मे पानी की बचत की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए कई कार्यकर्म आयोजित किये जा रहे है। आम जनता के साथ साथ स्कूलों में बच्चो को भी पानी की बचत की जानकारी दी जा रही है। लोगो को पानी को दी जा रही जानकारी के लिए अब तक बाहर के जानकारों की सेवाएं ली जा रही थी लेकिन अब अपने ही जिले में पानी को लेकर सराहनीय काम कर चुके लोग राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के विषय विशेषज्ञ के तोर पर सेवाएं देते नजर आएंगे। राज्य भर से इस तरह के 100 पेशेवर इसके लिए चुने जाएंगे।  इन लोगो मे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी ,भूजल विभाग के अधिकारी , जन प्रतिनिधि,पत्रकार , लेखक और पानी पर सराहनीय काम कर चुके लोग शामिल होंगे। ये अभी लोग आने  पानी को लेकर जिले के संसाधन समूह के तोर पर पहचाने जाएंगे। ये लोग हालाँकि अपने काम और पानी की जानकारी  पहले से ही श्रेष्ठ होंगे बावजूद इसके जयपुर मे राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के तहत इन लोगो को सात और चार दिन का प्रक्षिशण दिया जायेगा। जिसमे इनके ज्ञान को और अधिक बढ़ाया जायेगा।  इसके बाद ये लोग जिले भर मे राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के तहत पानी पर होने वाले कार्यक्रमों मे लोगो को जल बचत की जानकारी प्रदान करते नजर आएंगे। राजपुरोहित ने  बताया की इन दिनों बाड़मेर के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी ,भूजल विभाग के अधिकारी , जन प्रतिनिधि,पत्रकार , लेखक और पानी पर सराहनीय काम कर चुके लोगो की जानकारी जुटा  कर इनमे से सबसे बेहतर लोगो की सूचि बनाई जा रही है जिसे जयपुर भेजा जा रहा है जिनमे से 100 पेशेवर लोगो की सूचि जल्द है जारी की जाएगी जिन्हे सात और चार दिन का प्रक्षिशण दिया जायेगा। इस ख़ास कार्यकर्म मे सबसे अच्छी बात यह रहेगी की यही के जानकर अपनों के बीच अपने ज्ञान की जानकारी देंगे साथ ही उनकी स्थानीय भाषा और स्थानीय इलाके की अच्छी जानकारी हाशिल होना जमीनी स्तर तक पहुचायेगा।  इन जानकारी की जानकारी स्थानीय लोग भी आसानी से समझ पाएँगे।   


इनका कहना है 

राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के तहत इस ख़ास योजना की शुरुवात के पीछे मकसद यह है की हर जिले से उन लोगो को बढ़ावा दिया जाये जिन्होंने पानी को लेकर बहुत अच्छा काम किया हो।  इन लोगो  के पानी को लेकर एक तो अच्छी जानकारी होगी साथ ही यह स्थानीय भाषा के जाकर होने के चलते लोगो को अपनी बात बहुत सहजता से समझा पाएंगे।  राज्य भर से इस तरह के सो लोगो का चयन किया जायेगा जिन्हे बाद मे सात और चार दिन का प्रक्षिशण दिया जायेगा।
-हुकुम सिंह राजपुरोहित 
राज्य परामर्शदाता जल गुणवत्ता 

राज्य इकाई के आदेशो के बाद उन लोगो का सम्पूर्ण लेख जोखा एकत्रित किया जा रहा है जिहोने बाड़मेर में पानी को लेकर उम्दा काम किया है और जिन्हे पानी को लेकर अच्छी जानकारी है।  इन लोगो मे जलदाय विभाग के अधिकारियो के साथ पत्रकारों और जन प्रतिनिधियो  को भी शामिल किया जाना प्रस्तावित है।  यह समपर्ण प्रक्रिया इसी महीने पूरी कर दी जाएगी और जिनकी सूचि पर अंतिम निर्णय जयपुर मे जायेगा।  अपने जिले के जानकर अपनों के बीच जाकारी देने यह बेहद ख़ास  नजर आएगा 
- अशोक सिंह राजपुरोहित 
आईईसी परामर्शदाता सीसीडीयू 

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई सिंघम रिटर्न्स

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
singham returns comes in 100 crore club

अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रदर्शित हुई है।

सिंघम रिटर्न्स ने फिल्म के प्रदर्शन के पहले दिन लगभग 32 करोड़ रूपए की शानदार कमाई की। फिल्म ने अपने पहले वीकेड के दौरान लगभग 79 करोड़ रूपए की कमाई की थी।

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अबतक 100.68 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है। सिंघम रिटर्न्स के पूर्व इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मो में जय हो, 2 स्टेटस, होली डे, एक विलेन और किक ने भी 100 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई की है।

उल्लेखनीय है कि सिंघम रिटर्न्स में अजय देवगन ने पुलिस ऑफिसर बाजीरव सिंघम का किरदार निभाया है।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अनुपम खेर और अमोल गुप्ते ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। सिंघम रिटर्न्स वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म सिंघम की सीक्वल है। - 

राजीव-सोनिया गांधी की लव स्टोरी के 7 रोचक किस्से

नई दिल्ली। गांधी परिवार के सबसे बडे बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की लव स्टोरी के बारे में कई किस्से सुने जाते हैं।
seven facts about love story of rajiv and sonia gandhi


बताया जाता है कि राजीव गांधी जब ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ते थे उसी दौरान इटली मूल की खूबसूरत युवती एंटोनिया एडविजे अल्बिना मैनो (सोनिया गांधी) से उनकी मुलाकात एक ग्रीक रेस्टोरेंट में हुई थी।

दोनों की लव स्टोरी से जुडे कुछ रोचक किस्से आपको बताते हैं।

1- कैंब्रिज विश्वविद्यालय में स्थित उस रेस्टोरेंट के मालिक चाल्र्स एंटोनी का कहना है कि राजीव ने सोनिया को सबसे पहले वहीं देखा था। उसके बाद ही वह उनसे प्यार कर बैठे।

उन्होंने बताया कि उस समय राजीव ने सोनिया के करीब वाली सीट पर बैठने के लिए उनसे कही, ताकि वह उनके बारे में कुछ जान सकें। इस पर एंटोनी ने क हा कि इस सुविधा के लिए उनको दोगुने पैसे चुकाने होंगे। पॉकेट मनी के लिए सोनिया उसी रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम वेट्रेस का काम करती थीं।

2- सोनिया गांधी से जब राजीव की शादी हुई उसके बाद वह अक्सर सार्वजनिक तौर पर यह कह कर सोनिया कि तारीफ करते थे कि वह एक सबसे खूबसूरत महिला को जानते हैं। सोनिया राजीव के जीवन में एकमात्र महिला थीं।

3- एक बात और कही जाती है कि राजीव गांधी जब भी अपने दोस्तों के बीच बैठते थे तब वह सोनिया के करीब बैठते थे या फिर उनका हाथ पक डे रहते थे या अपना हाथ उनके गले में डाले रहते थे। इस वजह से दोस्तों ने उनका एक मजाकिया नाम "चिपकन" रख दिया था।

4- राजीव गांधी ने एक बार बताया था कि जब पहली बार उन्होंने सोनिया को देखा था तो वह उनके लिए सिर्फ एक लड़की थीं। उन्होंने बताया कि सोनिया स्पष्टवादी और निष्कपट शख्स थीं। वह कभी भी कुछ छिपाती नहीं थीं। वह बेहद ही गर्मजोशी से लोगों से मिलती थीं और उनको समझने की कोशिश करती थीं।

5- सोनिया इटली के एक सामान्य परिवार से थीं, जबकि राजीव गांधी देश के प्रभावी राजनीतिक घराने से थे। सोनिया भी कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ती थीं। राजीव से उनकी मुलाकात दोस्ती से प्यार में बदल गई। उन्होंने अपने मां-बाप को पत्र लिखकर राजीव से संबंधों के बारे में बता दिया।

6- राजीव और सोनिया का लगभग 3 साल तक अफेयर चला और फिर 1968 में दिल्ली में दोनों ने शादी कर ली। राजीव की मां इंदिरा गांधी शुरू में इस रिश्ते के खिलाफ थीं। लेकिन समय बीतने के साथ ही इंदिरा और सोनिया में इतनी गहरी तालमेल बैठ गई कि इंदिरा सोनिया में अपनी बेटी देखने लगीं।

7- राजीव और सोनिया की शादी में सबसे रोचक पहलू यह था कि अमिताभ बच्चन के कवि पिता हरिवंश राय बच्चन ने सोनिया के ससुर की जिम्मेदारी निभाई थी।

पुलिस ने होटल पर मारा छापा तो खुली पोल

भिवाडी। अलवर जिले के भिवाडी औद्योगिक नगरी की भगत सिंह कॉलोनी स्थित जापानी होटल (अजु) में गोमांस बिक्री की मिली शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मारा तथा मौक से मिले मांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।

police raid on japanese hotel  in bhiwadi alwar


भिवाडी थानाधिकारी शिव दयाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भगत सिंह कॉलोनी स्थित जापानी होटल अजु में गोमांस की बिक्री होती है जिस पर पुलिस टीम ने बुधवार को छापा मारा और मौके से जप्त मांस के नमूना जांच के लिए भेजा है।

पुलिस ने मिलकपुर स्थित पशु चिकित्सालय से पशु चिकित्सक विमला को भी मौके पर बुलाया। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही गोमांस के बारे में कुछ कहा जा सकता है। इसकी सूचना पर बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकत्र्ता भी मौके पर पहंुचे।

बीकानेर के घूसखोर सरपंच को 2 साल कारावास

जयपुर। भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय बीकानेर ने ग्राम पंचायत डेली तलाई पंचायत समिति बीकानेर के सरपंच उम्मेद अली को दो साल के कारावास की सजा सुनाई है।
sarpanch gets two years jail in bribery case


न्यायालय ने अभियुक्त को एक हजार रूपए के आर्थिक दंड से भी दंडित किया है। ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी राजेन्द्र कुमार मेघवाल की शिकायत पर उम्मेद अली आठ सौ रूपए की रिश्वत लेते 30 मार्च 2009 को गिरफ्तार हुआ था।

सरपंच ने रिश्वत परिवादी द्वारा बनाए गए संस्थान के रजिस्ट्रेशन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में ली थी। न्यायालय ने अभियुक्त को धारा 13 एक डी और धारा 7 के अंतर्गत दो दो वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

न्यायालय ने अभियुक्त को दोनों धाराओं में एक एक हजार रूपए के आर्थिक दंड से भी दंडित किया है। - 

श्रीगंगानगर: गुरूद्वारा में लगाई आग, पालकी और रूमाले जले -



श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चूनावढ़ थाना क्षेत्र के गांव 11 जी छोटी की रोही में बने गुरूद्वारा में मंगलवार रात करीब तीन बजे आग लगा दी गई।

Ganganagar Gurdwara has been put on fire

हादसे में गुरूद्वारा का पूरा भवन और गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी, रूमाले जल गए। सूचना पर गांव के लोग तथा पुलिस मौके पर पहुंची। संदेह के आधार पर दो लोगों को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है।

अमृतसर और नंदगढ़ साहिब से अकाल तख्त जत्थे बंदियों के शाम तक पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता घटनास्थल पर तैनात किया गया है। थाना प्रभारी विक्रमसिंह चारण ने बताया कि जिस जगह अब गुरूद्वारा सत करतार साहिब की स्थापना हो चुकी उसी जगह पहले गांव के अमृतपाल सिंह के परिवार के किसी मृत व्यक्ति की मजार थी। वहां पर उनका परिवार पूजा पाठ करते थे।
बाद में गांव के लोगों ने वहां गुरूद्वारा बना लिया। मंगलवार रात गुरूद्वारा में गांव के गुरसाहबसिंह की सेवा में डयूटी थी। गुरसाहब सिंह ने पुलिस को बताया कि रात करीब 3 बजे उसे कपड़े जलने की बदबू व धूंआ महसूस हुआ। उसने उठके देखा तो गुरूद्वारा साहिब में से आग की लपटें निकल रही थी।

उसने गुरू ग्रंथ साहिब को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे अंदर कुछ नहीं मिला। उसने घटना की जानकारी गांव में ग्रंथी सुबासिंह और सेवादार अर्जुनसिंह समेत गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्यों को बताया।

सुबह करीब पांच बजे गांव के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण और वीडियोग्राफी करवाई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर गुरू ग्रंथ साहिब के जलने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। मौके पर पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। घटना स्थल पर आस पास गांव के बड़ी संख्या में सेवादार मौजूद हैं।

दो संदिग्ध राउंडअप


इस बीच घटना के समय मौजूद सेवादार गुरसाहबसिंह ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के अमृतपालसिंह और बलवीरचंद को गुरूद्वारा से आग लगाकर भागते हुए देखा था। -मौके पर से डीजल का एक पांच लीटर का कैन भी बरामद हुआ है। घटना के बाद पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक वृत करणपुर राजेंद्रसिंह शेखावत ने दोनों संदिग्ध आरोपियों को राउंडअप कर थाने में पूछताछ की है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। -

बाड़मेर।ससुराल से आभूषण चुराकर भागी प्रेमिका, प्रेमी ने खंडवा में बेचे



बाड़मेर। बाड़मेर में दर्ज 60 तोला सोने के आभूषण चोरी के मामले राजस्थान पुलिस मंगलवार को खंडवा पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की निशानदेही पर सराफा दुकान की पहचान कराने के बाद उसके मालिक और कर्मचारी से पूछताछ की गई। प्रतिष्ठान के मालिक को पूछताछ के लिए कोतवाली भी बुलाया गया। आभूषणों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद पुलिस आरोपी को लेकर वापस रवाना हो गई। खंडवा आने के पहले राजस्थान पुलिस नासिक भी गई थी।
Rajasthan Police arrested love-birds with stolen jewellery in Khandwa, MP
प्रेमी को दिए थे चोरी के आभूषण
बाड़मेर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कैलाशचंद्र मीणा ने बताया कि मई 2013 में झुंझनु राजस्थान निवासी कैलाश पुत्र रामअवतार सैनी अपनी विवाहित प्रेमिका को लेकर भाग गया था। प्रेमिका अपनी ससुराल से करीब 60 तोला सोने के आभूषण और बिस्किट चुराकर ले गई थी।

प्रेमी-प्रेमिका दोनों हैं विवाहित
कैलाश और उसकी प्रेमिका दोनों विवाहित हैं। कैलाश सैनी की दो बेटियां हैं जबकि उसकी प्रेमिका भी एक बेटे की मां है। दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन दोनों के अलग-अलग वर्ग के होने से विवाह नहीं हो सका था। इसके कारण दोनों ने एक साथ भागने का प्लान बनाया था।

बिस्किट और ब्रेसलेट खंडवा में बेचे
आरोपी कैलाश प्रेमिका के साथ खंडवा में भी कुछ दिनों तक रूका था। जब दोनों के पास रूपए खत्म हो गए तो उन्होंने सराफा बाजार स्थित एक दुकान महालक्ष्मी ज्वेलर्स पर बे्रसलेट और बिस्किट बाजार से आधी कीमत पर बेच दिए थे। दोनों ने व्यापारी को अपनी परेशानी का हवाला दिया था। -प्रेमिका है जमानत पर चोरी के बाद कैलाश अपनी प्रेमिका को लेकर मप्र, महाराष्ट्र में रूका था। सालभर बाद जून 2014 में कैलाश की प्रेमिका को नासिक से गिरफ्तार किया था कैलाश मौके से फरार हो गया था। तब से ही पुलिस को उसकी तलाश थी। 4 दिन पहले ही उसे गिरफ्तार किया गया था।

एक साल नासिक में रहे
खंडवा में दोनों महीने भर से भी कम समय रहे। इसके बाद दोनों ने नासिक में किराए पर एक घर लिया और वहां करीब साल भर तक रहे। कैलाश सैनी ने नासिक में ही एक किराना दुकान में काम ढूंढ लिया था

प्रेमिका ने ससुराल से आभूषण चुराकर युवक को दिए थे। पुलिस दल आरोपी के बताए स्थानों से चोरी के आभूषण बरामद करने गया है।


- कैलाशचंद्र मीणा, निरीक्षक, सिटी कोतवाली बाड़मेर, राजस्थान -

दो साल पहले की लव मैरिज, अब पत्नी की दो गोली मारकर हत्या

जयपुर. घाटगेट रैगरों की कोठी में मंगलवार दोपहर पति ने पत्नी को दो गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। पति को मृतका के परिजनों मौके पर ही दबोच लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आरोपी पति को रामगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति एमफिल पीएचडी है और मृतका ने एमएससी की है। मौके से गोली के दो खोल, फायर की हुई पिस्तोल और पति का बैग बरामद कर लिया है। बैग में आठ गोलियां मिली है। मृतका के एक डेढ़ साल का बेटा है, वह पांच माह से गर्भवती थी।
दो साल पहले की लव मैरिज, अब पत्नी की दो गोली मारकर हत्या

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि जयपुर में मकान बनाने के आपसी मनमुटाव के चलते पांच माह से पत्नी उसके पिता के पास रह रही थी। वह जयपुर में मकान दिलाने की मांग कर रही थी, मकान नहीं दिलाने पर पति को दूसरे युवक से शादी करने की बात कहती थी। इसी के चलते परेशान होकर हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस पति व पत्नी के मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है। एडिशनल एसपी सुनील विश्नोई ने बताया कि आरोपी पति मोहम्मद इकबाल (29) विछोर नूह हरियाणा का रहने वाला है। वह जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से हिस्ट्री में एमफिल पीएचडी कर रहा है। उसके पिता गांव में खेती करते है। मृतका शफकत खान (26) यूपी के नजीबाबाद की रहने वाली थी। वह एमएससी कर चुकी थी। उसके पिता शमशाद हुसैन जयपुर के जौहरी बाजार दड़ा मार्केट में कपड़े की दुकान करते हैं। वे रैगरों की कोठी में किराए से रहते हैं।

बैग में रखकर लाया था लोडेड पिस्तौल

मोहम्मद इकबाल गांव से बोलेरो किराए पर लेकर पत्नी शफकत खान व बच्चे को लेने लिए दोपहर साढ़े ग्यारह बजे पहुंचा था। वह अपने बैग में पिस्तोल में दो गोली (9 एमएम) भर कर और आठ गोली बैग में रखकर लाया था। घर पहुंचने के बाद उसने करीब 10 मिनट पत्नी व उसके परिजनों से बातचीत की। आपसी कहासुनी के बाद बैग से लोडेड पिस्तोल निकाल कर दो फायर कर दिए। पहली गोली उसके कंधे में होकर सीने में घुस गई जबकि दूसरी गोली पैर में लगी। शफकत मौके पर अचेत होकर गिर गई। परिजनों के चिल्लाने और गोली के धमाके की आवाज आसपास के लोग मकान की पहली मंजिल पर पहुंचे। लोगों ने और परिजनों ने मिलकर इकबाल को मौके पर दबोच लिया। पुलिस ने शफकत को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया जहां मृत घोषित कर दिया।

दो वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह
इकबाल ने शफकत खान से दो वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। शफकत खान के चाचा दिल्ली में इकबाल के रूम पार्टनर रहे हैं। इसके चलते इकबाल का शफकतके घर आना जाना लगा रहता था। शादी के बाद दोनों दिल्ली में किराए से रहते थे।

मां की मौत, पिता जेल, अकेला रह गया अरमान
पत्नी शफकत खान की हत्या के आरोप में मोहम्मद इकबाल को जेल हो जाएगी। इस घटना के बाद अरमान के साए से मां व पिता का प्यार छीन गया। दोनों आपस में थोड़ी सी समझदार बरतते तो शायद इस घटना का टाला जा सकता था।

"अरे भाई, जनता से मजाक बंद करो, सेवा करके दिखाओ"

डूंगरपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को डूंगरपुर के सागवाड़ा कस्बे में महिपाल माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में जनसुनवाई की।
vasundhara raje visit dungarpur at sarkar aapke dwar programme in udaipur

इस दौरान भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि यह समस्याओं की जनसुनवाई है। इसमें इतनी भीड़ का आना बताता है कि जनता के काम नहीं हो रहे हैं।

राजे ने 15 मिनट के संक्षिप्त उद्बोधन में सरकारी अफसरों को सेवा का पाठ पढ़ाया। इससे पूर्व डूंगरपुर से सागवाड़ा तक की 45 किमी की दूरी तय करने में राजे को चार घंटे लग गए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सड़क से इतर, भीतरी गांवों में पहुंच कर निरीक्षण किया और सरकारी तंत्र की खामियों को पकड़ा।

जनता के साथ मजाक बंद करो
जनसुनवाई में राजे ने कहा कि बरसों से नेता और कार्मिक खुद को जनता का सेवक कहते आ रहे हैं। "अरे भाई, अब जनता से ऎसा मजाक बंद करो और सचमुच सेवा करके दिखाओ।"

कलक्टर से लेकर आम कर्मचारी तक को अपनी जिम्मेदारी समझने की नसीहत देते हुए कहा कि "नामांतरण खोलने जैसे छोटे काम के लिए तो मुख्यमंत्री के आने का इंतजार नहीं होना चाहिए।"

इंदिरा आवास में ट्यूबवेल
डूंगरपुर के धरतीमाता आंगनवाड़ी केंद्र में एक ट्यूबवेल से पानी उपलब्ध कराने की जानकारी पर मुख्यमंत्री खेतों के बीच से होकर वहां पहुंची। वहां इंदिरा आवास योजना में बने कमरे में ट्यूबवेल लगा था।

मकान मालिक ने बताया कि वह घर के सिंगल फेज कनेक्शन से ट्यूबवेल चलाता है। यह देख मुख्यमंत्री ने आवास स्वीकृत करने वाले कार्मिकों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

राजे लोलकपुर गांव में आदिवासियों के टापरों में पहुंची तो वे खुशी छिपा नहीं सके। इसी गांव के मां-बाड़ी शिक्षा केंद्र पर बच्चों से पाठ पढ़वाया। पहाड़े पूछे और टॉफियां बांटी।

मांस के लिए कर डाला 30 गायों का कत्ल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सिंधौली क्षेत्र में कसाईयों द्वारा सोमवार देर रात खेत में करीब तीस गायों की हत्या कर दिए जाने के बाद गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। meat of 30 cow seized from Transporting vehicles in shahjahanpur


पुलिस के अनुसार खलमापुर और महाऊ महेश गांव के बीच इश्तियाक के खेत में आधी रात को कुछ लोगों ने करीब 30 गायों की मांस के लिए हत्या कर दी। रात में मांस को वाहनों में भरकर जब ले जाया गया तो एक मांस भरा वाहन गड्ढे में फंस गया। उसे निकालने के लिए कसाईयों को क्रेन मंगानी पड़ी।

क्रेन से वाहन को निकालते समय ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। खबर पाकर सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों के तेवर देखकर कसाई मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस भरे पिकअप वाहन को कब्जे मे ले लिया।

पुलिस ने ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया। इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे विहिप और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कसाईयों को पकड़ने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मामले की छानबीन की जा रही है। -  

जैसलमेर कोहरा गांव में पुलिस प्रशासन मुस्तैद,विवाहिता का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है


जैसलमेर कोहरा गांव में पुलिस प्रशासन मुस्तैद,विवाहिता का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है


 जैसलमेर  कोहरागांव में अभी भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किसी भी बड़े विवाद की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। दूसरी तरफ पुलिस भी विवाहिता उसे भगा ले जाने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है।
कलेक्टरएसपी मौके पर
पिछलेतीन दिनों से कलेक्टर एसपी मौके पर ही मौजूद है। सोमवार रात्रि इन अधिकारियों ने स्टे भी वहीं था। कलेक्टर एन.एल. मीना ने बताया कि हालात पर काबू रखने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मौके पर ही मौजूद हैं। दूसरी तरफ पुलिस का पर्याप्त जाब्ता भी क्षेत्र में तैनात किया हुआ है। लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कलेक्टर एसपी मौके ही थे।

सरगर्मी से तलाश जारी

विवाहिताको दस्तयाब करने उसे भगा ले जाने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस हर संभव प्रयासरत है। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि दो अलग अलग टीमें जयपुर अजमेर की तरफ उनकी तलाश में गई हुई है।
लोकेशनबदल रहा युवक
पुलिससूत्रों के अनुसार पुलिस मोबाइल लोकेशन से आरोपी को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार विवाहिता को भगा ले जाने वाला युवक लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। कुछ समय मोबाइल चालू करने के बाद बंद कर देता है। गत दो दिनों में उसे बूंदी, कोटा आखिर में अजमेर में ट्रेस किया गया है। सूत्र बताते हैं कि अजमेर से राज्य से बाहर जाने के लिए कई गाडिय़ां है, ऐसे में पुलिस के सामने अब उन्हें पकड़ना चुनौती भरा हो सकता है।