बुधवार, 20 अगस्त 2014

बीकानेर के घूसखोर सरपंच को 2 साल कारावास

जयपुर। भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय बीकानेर ने ग्राम पंचायत डेली तलाई पंचायत समिति बीकानेर के सरपंच उम्मेद अली को दो साल के कारावास की सजा सुनाई है।
sarpanch gets two years jail in bribery case


न्यायालय ने अभियुक्त को एक हजार रूपए के आर्थिक दंड से भी दंडित किया है। ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी राजेन्द्र कुमार मेघवाल की शिकायत पर उम्मेद अली आठ सौ रूपए की रिश्वत लेते 30 मार्च 2009 को गिरफ्तार हुआ था।

सरपंच ने रिश्वत परिवादी द्वारा बनाए गए संस्थान के रजिस्ट्रेशन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में ली थी। न्यायालय ने अभियुक्त को धारा 13 एक डी और धारा 7 के अंतर्गत दो दो वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

न्यायालय ने अभियुक्त को दोनों धाराओं में एक एक हजार रूपए के आर्थिक दंड से भी दंडित किया है। - 

श्रीगंगानगर: गुरूद्वारा में लगाई आग, पालकी और रूमाले जले -



श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चूनावढ़ थाना क्षेत्र के गांव 11 जी छोटी की रोही में बने गुरूद्वारा में मंगलवार रात करीब तीन बजे आग लगा दी गई।

Ganganagar Gurdwara has been put on fire

हादसे में गुरूद्वारा का पूरा भवन और गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी, रूमाले जल गए। सूचना पर गांव के लोग तथा पुलिस मौके पर पहुंची। संदेह के आधार पर दो लोगों को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है।

अमृतसर और नंदगढ़ साहिब से अकाल तख्त जत्थे बंदियों के शाम तक पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता घटनास्थल पर तैनात किया गया है। थाना प्रभारी विक्रमसिंह चारण ने बताया कि जिस जगह अब गुरूद्वारा सत करतार साहिब की स्थापना हो चुकी उसी जगह पहले गांव के अमृतपाल सिंह के परिवार के किसी मृत व्यक्ति की मजार थी। वहां पर उनका परिवार पूजा पाठ करते थे।
बाद में गांव के लोगों ने वहां गुरूद्वारा बना लिया। मंगलवार रात गुरूद्वारा में गांव के गुरसाहबसिंह की सेवा में डयूटी थी। गुरसाहब सिंह ने पुलिस को बताया कि रात करीब 3 बजे उसे कपड़े जलने की बदबू व धूंआ महसूस हुआ। उसने उठके देखा तो गुरूद्वारा साहिब में से आग की लपटें निकल रही थी।

उसने गुरू ग्रंथ साहिब को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे अंदर कुछ नहीं मिला। उसने घटना की जानकारी गांव में ग्रंथी सुबासिंह और सेवादार अर्जुनसिंह समेत गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्यों को बताया।

सुबह करीब पांच बजे गांव के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण और वीडियोग्राफी करवाई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर गुरू ग्रंथ साहिब के जलने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। मौके पर पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। घटना स्थल पर आस पास गांव के बड़ी संख्या में सेवादार मौजूद हैं।

दो संदिग्ध राउंडअप


इस बीच घटना के समय मौजूद सेवादार गुरसाहबसिंह ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के अमृतपालसिंह और बलवीरचंद को गुरूद्वारा से आग लगाकर भागते हुए देखा था। -मौके पर से डीजल का एक पांच लीटर का कैन भी बरामद हुआ है। घटना के बाद पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक वृत करणपुर राजेंद्रसिंह शेखावत ने दोनों संदिग्ध आरोपियों को राउंडअप कर थाने में पूछताछ की है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। -

बाड़मेर।ससुराल से आभूषण चुराकर भागी प्रेमिका, प्रेमी ने खंडवा में बेचे



बाड़मेर। बाड़मेर में दर्ज 60 तोला सोने के आभूषण चोरी के मामले राजस्थान पुलिस मंगलवार को खंडवा पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की निशानदेही पर सराफा दुकान की पहचान कराने के बाद उसके मालिक और कर्मचारी से पूछताछ की गई। प्रतिष्ठान के मालिक को पूछताछ के लिए कोतवाली भी बुलाया गया। आभूषणों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद पुलिस आरोपी को लेकर वापस रवाना हो गई। खंडवा आने के पहले राजस्थान पुलिस नासिक भी गई थी।
Rajasthan Police arrested love-birds with stolen jewellery in Khandwa, MP
प्रेमी को दिए थे चोरी के आभूषण
बाड़मेर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कैलाशचंद्र मीणा ने बताया कि मई 2013 में झुंझनु राजस्थान निवासी कैलाश पुत्र रामअवतार सैनी अपनी विवाहित प्रेमिका को लेकर भाग गया था। प्रेमिका अपनी ससुराल से करीब 60 तोला सोने के आभूषण और बिस्किट चुराकर ले गई थी।

प्रेमी-प्रेमिका दोनों हैं विवाहित
कैलाश और उसकी प्रेमिका दोनों विवाहित हैं। कैलाश सैनी की दो बेटियां हैं जबकि उसकी प्रेमिका भी एक बेटे की मां है। दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन दोनों के अलग-अलग वर्ग के होने से विवाह नहीं हो सका था। इसके कारण दोनों ने एक साथ भागने का प्लान बनाया था।

बिस्किट और ब्रेसलेट खंडवा में बेचे
आरोपी कैलाश प्रेमिका के साथ खंडवा में भी कुछ दिनों तक रूका था। जब दोनों के पास रूपए खत्म हो गए तो उन्होंने सराफा बाजार स्थित एक दुकान महालक्ष्मी ज्वेलर्स पर बे्रसलेट और बिस्किट बाजार से आधी कीमत पर बेच दिए थे। दोनों ने व्यापारी को अपनी परेशानी का हवाला दिया था। -प्रेमिका है जमानत पर चोरी के बाद कैलाश अपनी प्रेमिका को लेकर मप्र, महाराष्ट्र में रूका था। सालभर बाद जून 2014 में कैलाश की प्रेमिका को नासिक से गिरफ्तार किया था कैलाश मौके से फरार हो गया था। तब से ही पुलिस को उसकी तलाश थी। 4 दिन पहले ही उसे गिरफ्तार किया गया था।

एक साल नासिक में रहे
खंडवा में दोनों महीने भर से भी कम समय रहे। इसके बाद दोनों ने नासिक में किराए पर एक घर लिया और वहां करीब साल भर तक रहे। कैलाश सैनी ने नासिक में ही एक किराना दुकान में काम ढूंढ लिया था

प्रेमिका ने ससुराल से आभूषण चुराकर युवक को दिए थे। पुलिस दल आरोपी के बताए स्थानों से चोरी के आभूषण बरामद करने गया है।


- कैलाशचंद्र मीणा, निरीक्षक, सिटी कोतवाली बाड़मेर, राजस्थान -

दो साल पहले की लव मैरिज, अब पत्नी की दो गोली मारकर हत्या

जयपुर. घाटगेट रैगरों की कोठी में मंगलवार दोपहर पति ने पत्नी को दो गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। पति को मृतका के परिजनों मौके पर ही दबोच लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आरोपी पति को रामगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति एमफिल पीएचडी है और मृतका ने एमएससी की है। मौके से गोली के दो खोल, फायर की हुई पिस्तोल और पति का बैग बरामद कर लिया है। बैग में आठ गोलियां मिली है। मृतका के एक डेढ़ साल का बेटा है, वह पांच माह से गर्भवती थी।
दो साल पहले की लव मैरिज, अब पत्नी की दो गोली मारकर हत्या

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि जयपुर में मकान बनाने के आपसी मनमुटाव के चलते पांच माह से पत्नी उसके पिता के पास रह रही थी। वह जयपुर में मकान दिलाने की मांग कर रही थी, मकान नहीं दिलाने पर पति को दूसरे युवक से शादी करने की बात कहती थी। इसी के चलते परेशान होकर हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस पति व पत्नी के मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है। एडिशनल एसपी सुनील विश्नोई ने बताया कि आरोपी पति मोहम्मद इकबाल (29) विछोर नूह हरियाणा का रहने वाला है। वह जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से हिस्ट्री में एमफिल पीएचडी कर रहा है। उसके पिता गांव में खेती करते है। मृतका शफकत खान (26) यूपी के नजीबाबाद की रहने वाली थी। वह एमएससी कर चुकी थी। उसके पिता शमशाद हुसैन जयपुर के जौहरी बाजार दड़ा मार्केट में कपड़े की दुकान करते हैं। वे रैगरों की कोठी में किराए से रहते हैं।

बैग में रखकर लाया था लोडेड पिस्तौल

मोहम्मद इकबाल गांव से बोलेरो किराए पर लेकर पत्नी शफकत खान व बच्चे को लेने लिए दोपहर साढ़े ग्यारह बजे पहुंचा था। वह अपने बैग में पिस्तोल में दो गोली (9 एमएम) भर कर और आठ गोली बैग में रखकर लाया था। घर पहुंचने के बाद उसने करीब 10 मिनट पत्नी व उसके परिजनों से बातचीत की। आपसी कहासुनी के बाद बैग से लोडेड पिस्तोल निकाल कर दो फायर कर दिए। पहली गोली उसके कंधे में होकर सीने में घुस गई जबकि दूसरी गोली पैर में लगी। शफकत मौके पर अचेत होकर गिर गई। परिजनों के चिल्लाने और गोली के धमाके की आवाज आसपास के लोग मकान की पहली मंजिल पर पहुंचे। लोगों ने और परिजनों ने मिलकर इकबाल को मौके पर दबोच लिया। पुलिस ने शफकत को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया जहां मृत घोषित कर दिया।

दो वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह
इकबाल ने शफकत खान से दो वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। शफकत खान के चाचा दिल्ली में इकबाल के रूम पार्टनर रहे हैं। इसके चलते इकबाल का शफकतके घर आना जाना लगा रहता था। शादी के बाद दोनों दिल्ली में किराए से रहते थे।

मां की मौत, पिता जेल, अकेला रह गया अरमान
पत्नी शफकत खान की हत्या के आरोप में मोहम्मद इकबाल को जेल हो जाएगी। इस घटना के बाद अरमान के साए से मां व पिता का प्यार छीन गया। दोनों आपस में थोड़ी सी समझदार बरतते तो शायद इस घटना का टाला जा सकता था।

"अरे भाई, जनता से मजाक बंद करो, सेवा करके दिखाओ"

डूंगरपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को डूंगरपुर के सागवाड़ा कस्बे में महिपाल माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में जनसुनवाई की।
vasundhara raje visit dungarpur at sarkar aapke dwar programme in udaipur

इस दौरान भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि यह समस्याओं की जनसुनवाई है। इसमें इतनी भीड़ का आना बताता है कि जनता के काम नहीं हो रहे हैं।

राजे ने 15 मिनट के संक्षिप्त उद्बोधन में सरकारी अफसरों को सेवा का पाठ पढ़ाया। इससे पूर्व डूंगरपुर से सागवाड़ा तक की 45 किमी की दूरी तय करने में राजे को चार घंटे लग गए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सड़क से इतर, भीतरी गांवों में पहुंच कर निरीक्षण किया और सरकारी तंत्र की खामियों को पकड़ा।

जनता के साथ मजाक बंद करो
जनसुनवाई में राजे ने कहा कि बरसों से नेता और कार्मिक खुद को जनता का सेवक कहते आ रहे हैं। "अरे भाई, अब जनता से ऎसा मजाक बंद करो और सचमुच सेवा करके दिखाओ।"

कलक्टर से लेकर आम कर्मचारी तक को अपनी जिम्मेदारी समझने की नसीहत देते हुए कहा कि "नामांतरण खोलने जैसे छोटे काम के लिए तो मुख्यमंत्री के आने का इंतजार नहीं होना चाहिए।"

इंदिरा आवास में ट्यूबवेल
डूंगरपुर के धरतीमाता आंगनवाड़ी केंद्र में एक ट्यूबवेल से पानी उपलब्ध कराने की जानकारी पर मुख्यमंत्री खेतों के बीच से होकर वहां पहुंची। वहां इंदिरा आवास योजना में बने कमरे में ट्यूबवेल लगा था।

मकान मालिक ने बताया कि वह घर के सिंगल फेज कनेक्शन से ट्यूबवेल चलाता है। यह देख मुख्यमंत्री ने आवास स्वीकृत करने वाले कार्मिकों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

राजे लोलकपुर गांव में आदिवासियों के टापरों में पहुंची तो वे खुशी छिपा नहीं सके। इसी गांव के मां-बाड़ी शिक्षा केंद्र पर बच्चों से पाठ पढ़वाया। पहाड़े पूछे और टॉफियां बांटी।

मांस के लिए कर डाला 30 गायों का कत्ल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सिंधौली क्षेत्र में कसाईयों द्वारा सोमवार देर रात खेत में करीब तीस गायों की हत्या कर दिए जाने के बाद गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। meat of 30 cow seized from Transporting vehicles in shahjahanpur


पुलिस के अनुसार खलमापुर और महाऊ महेश गांव के बीच इश्तियाक के खेत में आधी रात को कुछ लोगों ने करीब 30 गायों की मांस के लिए हत्या कर दी। रात में मांस को वाहनों में भरकर जब ले जाया गया तो एक मांस भरा वाहन गड्ढे में फंस गया। उसे निकालने के लिए कसाईयों को क्रेन मंगानी पड़ी।

क्रेन से वाहन को निकालते समय ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। खबर पाकर सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों के तेवर देखकर कसाई मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस भरे पिकअप वाहन को कब्जे मे ले लिया।

पुलिस ने ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया। इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे विहिप और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कसाईयों को पकड़ने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मामले की छानबीन की जा रही है। -  

जैसलमेर कोहरा गांव में पुलिस प्रशासन मुस्तैद,विवाहिता का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है


जैसलमेर कोहरा गांव में पुलिस प्रशासन मुस्तैद,विवाहिता का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है


 जैसलमेर  कोहरागांव में अभी भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किसी भी बड़े विवाद की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। दूसरी तरफ पुलिस भी विवाहिता उसे भगा ले जाने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है।
कलेक्टरएसपी मौके पर
पिछलेतीन दिनों से कलेक्टर एसपी मौके पर ही मौजूद है। सोमवार रात्रि इन अधिकारियों ने स्टे भी वहीं था। कलेक्टर एन.एल. मीना ने बताया कि हालात पर काबू रखने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मौके पर ही मौजूद हैं। दूसरी तरफ पुलिस का पर्याप्त जाब्ता भी क्षेत्र में तैनात किया हुआ है। लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कलेक्टर एसपी मौके ही थे।

सरगर्मी से तलाश जारी

विवाहिताको दस्तयाब करने उसे भगा ले जाने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस हर संभव प्रयासरत है। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि दो अलग अलग टीमें जयपुर अजमेर की तरफ उनकी तलाश में गई हुई है।
लोकेशनबदल रहा युवक
पुलिससूत्रों के अनुसार पुलिस मोबाइल लोकेशन से आरोपी को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार विवाहिता को भगा ले जाने वाला युवक लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। कुछ समय मोबाइल चालू करने के बाद बंद कर देता है। गत दो दिनों में उसे बूंदी, कोटा आखिर में अजमेर में ट्रेस किया गया है। सूत्र बताते हैं कि अजमेर से राज्य से बाहर जाने के लिए कई गाडिय़ां है, ऐसे में पुलिस के सामने अब उन्हें पकड़ना चुनौती भरा हो सकता है।

वकीलों ने शुरू की राजस्थान बंद की तैयारियां



जयपुर। न्यायिक भष्ट्राचार व अवमानना कानून दुरूपयोग के विरोध में 42 वें दिन मंगलवार को भी वकीलों की हड़ताल जारी रही। अब वकालों ने 22 अगस्त को राजस्थान बंद को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी।

rajasthan bandh on august 22 by advocates


राजस्थान बंद को सफल बनाने के लिए वकीलों की गठित कमेटियां शहर के व्यापारी और सामाजिक संगठनों से समर्थन को सम्पर्क कर रही है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने एक रैली भी निकाली। वकीलों का दावा है कि 250 व्यापारी और सामाजिक संगठन ने राजस्थान बंद में समर्थन का आश्वासन दिया है।

दी बार एसोसिएशन जयुपर के महासचिव संजय व्यास ने बताया कि राजथान बंद का सफल बनाने को मोहल्ला स्तर पर भी कमेटियां बनाई हैं। जनता का समर्थन जुटाने को गठित कमेटियां अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से सम्पर्क कर रही हैं। 22 अगस्त को दोपहर दो बजे तक राजस्थान बंद का लोगों से आवाह्न किया है।

इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं और ट्रांसपोर्टरों से भी सम्पर्क किया जा रहा है। बंद को सफल बनाने के लिए मोहल्ला स्तर पर भी कमेटियां बनाई हैं। इसके साथ ही वकीलों ने 26 अगस्त को जयपुर और जोधपुर हाईकोर्ट में महा पड़ाव को लेकर भी तैयारियों शुरू हो गई हैं। अधिवक्ता वरिष्ठ साथियों से से भी समर्थन की मांग कर रहे हैं।


डीसीपी को सुरक्षा देने के दिए निर्देश

सेशन कोर्ट ने मंगलवार को फ्लैट पर कब्जे के मामले की सुनवाई में वकील भारत भूष्ाण पारीख के अलग-अगल सात प्रार्थना पत्रों को खारिज कर दिया। इसके साथ ही अदालत ने भारत भूषण पर 3 हजार रूपए का हर्जाना भी लगाया है। वहीं, अदालत ने डीसीपी पूर्व और गांधीनगर थानाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सेल अमीन को फ्लैट पर कब्जा कराने के लिए सुरक्षा मुहैया कराएं। -

बाड़मेर बीएसएफ ने आधे घंटे में लगाए छह हजार पौधे


बीएसएफ ने आधे घंटे में लगाए छह हजार पौधे


लिम्का बुक में रिकाॅर्ड दर्ज करने का सार्थक प्रयास, सेक्टर समेत सभी बटालियन मुख्यालय चौकियों में सघन पौधरोपण

बाड़मेर



सरहदकी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे बीएसएफ जवानों ने मंगलवार को वृहत स्तर पर पौधरोपण किया। लिम्का बुक में रिकार्ड दर्ज करवाने के लिए बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय, 107, 37, 99 एवं 171 वीं बटालियन मुख्यालयों पर जवानों ने करीब 6065 पौधे लगाए। सुबह 10.30 बजे एक साथ सभी मुख्यालयों पर पौधे लगाने का कार्य शुरू हुआ, महज कुछ ही घंटों में बीएसएफ परिसर में पौधों की हरितिमा छा गई।
सेक्टर मुख्यालय पर जिला प्रमुख मदन कौर, कमाण्डेंट एस.एस. सहरावत, कमांडेंट आर.के. मीणा, एम.के. यादव, ए.के. तिवारी, रविन्द्र ठाकुर, डीएफओ लक्ष्मण लाल, सेवानिवृत्त कमांडेंट कल्याणसिंह राठौड़ की मौजूदगी में पौधरोपण की शुरूआत की गई। बाद में बीएसएफ जवानों ने अलग अलग किस्म के पौधे लगाए। इसी तरह बीएसएफ की 99वीं बटालियन मुख्यालय जालीपा में कमांडेंट एस.एस. सहरावत, जे.डी मीणा के नेतृत्व में जवानों ने पौधरोपण किया।

मेरीधरती मेरा कर्त्तव्य है: रोहिताश

बीएसएफकी 107वीं वाहिनी जालीपा मगरा में मंगलवार सुबह 10 बजे पौधरोपण कार्यक्रम शुरू हुआ। महज आधे घंटे में जवानों ने 1400 पौधे लगाए। इस मौके पर कमांडेंट रोहिताश कुमार ने जवानों को एक एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई। हरियाली की मुहिम को आगे बढ़ाना है। पौधा लगाने के साथ पनपाने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाना होगा। कार्यवाहक द्वितीय कमान अधिकारी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीएसएफ के बटालियन मुख्यालय चौकियों में एक साथ पौधरोपण की अनूठी पहल रंग लाएगी। इस अभियान में सबकी भागीदारी जरूरी है। इस अवसर पर जी.एस. राठौड़, गुलशन कुमार समेत कई अधिकारी जवान मौजूद थे।
बाड़मेर. बीएसएफ की 107वीं वाहिनी में पौधरोपण करते जवान।

मंगलवार, 19 अगस्त 2014

नहारगढ़ रोड पर मिला बम, जयपुर में अलर्ट जारी

जयपुर । राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में स्थित उनियारों के रास्ते में मंगलवार सवेरे करीब साढ़े दस बजे बम की सूचना मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। Bomb found in jaipur, city on alert
डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि उनियारों का रास्ता में तीसरा चौराहे पर स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में सवेरे एक बॉलनुमा वस्तु मिली थी।
इसके चारों ओर एवं बीच में छर्रे और बारूद लगा था। बीच से ही कुछ वायर भी निकले हुए थे। साथ ही डेटोनेटर और टाइमर के लिए जगह भी थी। पुलिस टीम ने तुरंत डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया और मामले की पड़ताल की।

डॉग स्क्वायड टीम ने संदिग्ध वस्तु को निरीक्षण कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों और पशु चिकित्सालय को खाली कराया। बीडीएस टीम ने जांच के बाद बम कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस इसे रखने वाले की तलाश में जुटी है।

मौके पर मिले छर्रे ठीक उसी तरह के हैं जो 2008 में राजधानी में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में काम में लिए गए थे। इसी को आधार मानते हुए पुलिस इस प्रकरण में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। घटनास्थल के नजदीक ही मंदिर होने के कारण मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने पूरी राजधानी में अलर्ट घोषित कर दिया है और प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है और इस घटना के पीछे कौन लोग हैं इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है।

परिसर में जांच के दौरान एक बार हड़कंप का सा माहौल बन गया। लोगों में इस बात की दहशत फैल गई किबम निरोधक दस्ता यहां क्यों आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों को मौके से हटाया और स्थिति को सामान्य दर्शाने का प्रयास किया। -  

कल्याण सिंह होंगे राजस्थान के नए राज्यपाल, औपचारिक एलान बाकी -

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कल्याण सिंह राजस्थान के अगले राज्यपाल होंगे। इस बात की जानकारी खुद कल्याण सिंह ने सोमवार को अपने गृह नगर एटा में दी। Kalyan Singh reveals he is going to Rajasthan
एटा में कल्याण सिंह ने कहाकि, मुझे राजस्थान जाना है, इसलिए विदाई लेने आया हूं। पार्टी ने आदेश दिया है इसलिए जाना तय है। राजस्थान का महामहिम बनने में कोई बाधा नहीं है, सिर्फ औपचारिक आदेश आना बाकी है। इस दौरान कल्याण की आंखों से आंसू बह निकले । हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और कहाकि दूर जा रहा हूं लेकिन आपको दिल से दूर नहीं होने दूंगा।

हालांकि शुरूआत में कल्याण सिंह ने शुरूआत में राजस्थान जाने से इनकार किया था। गौरतलब है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के पास राजस्थान के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी मार्गरेट आल्वा के रिटायर होने के बाद दी गई थी। कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और उनके ही कार्यकाल के दौरान बाबरी विध्वंस हुआ था। -  

हनुमानगढ़: छात्रसंघ चुनाव में हिंसा, 2 छात्रों की मौत

संगरिया(हनुमानगढ़)। छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन मंगलवार दोपहर नामांकन दाखिल कर लौट रहे एक प्रत्याशी और उसके दो समर्थकों पर टिब्बी बस स्टैंड पर अन्य छात्र गुट की ओर से की गई गोलीबारी में दो जने गंभीर घायल हो गए, जिनकी बाद में जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।

छर्रे लगने से बस का इंतजार कर रहे एक छात्र सहित तीन यात्री भी घायल हो गए, जिन्हें कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। दिनदहाड़े इस वारदात के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और बाजार बंद हो गए।

कार में फरार हुए हमलावरों की तलाश में पुलिस दल हरियाणा क्षेत्र में दबिश दे रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। एहतियात के तौर पर पुलिस ने हरियाणा-पंजाब सीमा को सील कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया है।

पुलिस के अनुसार स्वामी केशवानंद महाविद्यालय (ग्रामोत्थान विद्यापीठ) में राजनीति विज्ञान एमए (पूर्वार्द्ध) में अध्ययनरत छात्र दिनेश बिश्नोई एवं एमए (उत्तरार्द्ध) के परमीत बिश्नोई के बीच छात्र संघ अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से रंजिश चल रही थी।

मंगलवार सुबह 11.15 बजे दिनेश बिश्नोई ने अपने समर्थकों के साथ शांतिपूर्वक ढंग नामांकन दाखिल किया और इसके बाद कार, मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे थे। करीब डेढ़ बजे जैसे ही इनका काफिला ओवरब्रिज पार करके टिब्बी बस स्टैंड की तरफ पहुंचा, वहां ट्रेफिक जाम का फायदा उठाकर पीछे से आई चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार युवकों ने कार में सवार दिनेश व उसके साथियों पर फायरिंग शुरू कर दी।

two die in election dispute in hanumangarh

गोली लगने से जंडवाला बिश्नोईयां (हरियाणा) निवासी अमनदीप उर्फ सोनू बिश्नोई (26) पुत्र रघुवीर एवं संदीप उर्फ पारूल उर्फ पेट्रोल (25) पुत्र रघुवीर बिश्नोई गंभीर घायल हो गए, जबकि दिनेश का बचाव हो गया।

इसी जगह बस का इंतजार कर रहे ढाबां निवासी निरंजन प्रजापत (35) पुत्र सरजीतसिंह, शेरगढ़ निवासी बाबरसिंह (61) पुत्र दलबारासिंह जट सिख व कालूवाणा (हरियाणा) निवासी आईटीआई चौटाला में अध्ययनरत छात्र नीरज (22) पुत्र कालूराम गोदारा छर्रे लगने से घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी हरियाणा सीमा की ओर फरार हो गए।

उपचार के दौरान मौत
गोली लगने से गंभीर घायल सोनू व पारूल को उनके समर्थक जिला अस्पताल ले गए, जहां ऑपरेशन के दौरान गोलियां निकालते समय उनकी मौत हो गई। इनके पांच गोलियां लगी थी।

मच गई अफरा तफरी
दिनदहाड़े गोलीबारी से बाजार में अफरा तफरी मच गई। अनेक लोग दुकानें बंद कर भाग गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

पुलिस ने मौके से जिंदा व चले हुए कारतूस बरामद किए। हमलावर कौन थे, फिलहाल इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। उनके हरियाणा सीमा की ओर से भागने की जानकारी मिलने पर अन्तराज्यीय सीमा सील कर पुलिस दल को हरियाणा क्षेत्र में भेजा गया, लेकिन शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लगा। -  

बुधवार, 13 अगस्त 2014

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जसवंत की कुशलक्षेम पूछने आये

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम  जसवंत की कुशलक्षेम पूछने आये 


बाड़मेर वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह की सेहत को लेकर सारा देश फिकरमंद लग रहा हैं। बुधवार को जसवंत सिंह की सेहत जानने कई बड़ी हसिया आर आर अस्पताल पहुंची। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी जसवंत सिंह की सेहत पूछने पहुंचे ,जहा मानवेन्द्र सिंह ने उनकी अगवानी की , कलम ने जसवंत सिंह के परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली ,कलम ने जसवंत के स्वास्थ्य की कामना की ,

दुआओं का असर, जसवंत सिंह की सेहत में सुधार

जैसलमेर। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की सेहत में मामूली सुधार हुआ है।Slight improvement in Jaswant Singh's condition
जसवंत सिंह कई दिनों से दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि वे कोमा में है ओर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की ओर से मंगलवार को कहा गया कि उनकी हालत में मामूली सुधार देखा गया है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार दोपहर दिल्ली के आर्मी अस्पताल पहुंच कर जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

गहलोत उनके पुत्र विधायक मानवेन्द्र सिंह से मिले और सिंह की कुशलक्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह और उनकी पत्नी हेमलता और उमा भारती मंगलवार को जसवंत सिंह का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचीं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित भाजपा के बड़े नेता और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे थे। - 

पाकिस्तान ने मोदी से कहा - अरोप लगाना बंद करें

Stop blame game: Pakistan`s response to PM Narendra Modi

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान को छद्म युद्ध छेड़ने के लिए लगाई गई लताड़ के बाद पाकिस्तान ने कड़ा जवाब भेजा है। पाकिस्तान सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में मोदी के आरोप को निराधार बताया गया है और यह भी कह गया है कि ब्लेम गेम में उलझने की बजाए दोनों देशों को सारे मामले पर बातचीत कर समाधान ढूंढने में ध्यान लगाया चाहिए। गौरतलब है कि मोदी ने मंगलवार को कशमीर में कहा था, "पाकिस्तान में भारत से युद्ध करने का दम नहीं, इसलिए वह आतंकवादियों की आड़ लेकर छद्म युद्ध छेड़े हुए है। इस छद्म युद्ध में जितने बेगुनाह लोगों और सैनिकों की जान गई है, वह परंपरागत युद्ध से कहीं ज्यादा है।"मोदी ने यह तेवर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे युद्ध विराम के उल्लंघन के बाद दिखाया। इससे पहले 26 मई को मोदी ने शपथ ग्रहण समारों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित कर पाकिस्तान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया था। मोदी ने कहा, "ऎसा छद्म युद्ध पूरी दुनिया में चल रहा है। बेगुनाहों की जान जा रही है।"