बुधवार, 20 अगस्त 2014

वकीलों ने शुरू की राजस्थान बंद की तैयारियां



जयपुर। न्यायिक भष्ट्राचार व अवमानना कानून दुरूपयोग के विरोध में 42 वें दिन मंगलवार को भी वकीलों की हड़ताल जारी रही। अब वकालों ने 22 अगस्त को राजस्थान बंद को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी।

rajasthan bandh on august 22 by advocates


राजस्थान बंद को सफल बनाने के लिए वकीलों की गठित कमेटियां शहर के व्यापारी और सामाजिक संगठनों से समर्थन को सम्पर्क कर रही है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने एक रैली भी निकाली। वकीलों का दावा है कि 250 व्यापारी और सामाजिक संगठन ने राजस्थान बंद में समर्थन का आश्वासन दिया है।

दी बार एसोसिएशन जयुपर के महासचिव संजय व्यास ने बताया कि राजथान बंद का सफल बनाने को मोहल्ला स्तर पर भी कमेटियां बनाई हैं। जनता का समर्थन जुटाने को गठित कमेटियां अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से सम्पर्क कर रही हैं। 22 अगस्त को दोपहर दो बजे तक राजस्थान बंद का लोगों से आवाह्न किया है।

इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं और ट्रांसपोर्टरों से भी सम्पर्क किया जा रहा है। बंद को सफल बनाने के लिए मोहल्ला स्तर पर भी कमेटियां बनाई हैं। इसके साथ ही वकीलों ने 26 अगस्त को जयपुर और जोधपुर हाईकोर्ट में महा पड़ाव को लेकर भी तैयारियों शुरू हो गई हैं। अधिवक्ता वरिष्ठ साथियों से से भी समर्थन की मांग कर रहे हैं।


डीसीपी को सुरक्षा देने के दिए निर्देश

सेशन कोर्ट ने मंगलवार को फ्लैट पर कब्जे के मामले की सुनवाई में वकील भारत भूष्ाण पारीख के अलग-अगल सात प्रार्थना पत्रों को खारिज कर दिया। इसके साथ ही अदालत ने भारत भूषण पर 3 हजार रूपए का हर्जाना भी लगाया है। वहीं, अदालत ने डीसीपी पूर्व और गांधीनगर थानाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सेल अमीन को फ्लैट पर कब्जा कराने के लिए सुरक्षा मुहैया कराएं। -

बाड़मेर बीएसएफ ने आधे घंटे में लगाए छह हजार पौधे


बीएसएफ ने आधे घंटे में लगाए छह हजार पौधे


लिम्का बुक में रिकाॅर्ड दर्ज करने का सार्थक प्रयास, सेक्टर समेत सभी बटालियन मुख्यालय चौकियों में सघन पौधरोपण

बाड़मेर



सरहदकी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे बीएसएफ जवानों ने मंगलवार को वृहत स्तर पर पौधरोपण किया। लिम्का बुक में रिकार्ड दर्ज करवाने के लिए बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय, 107, 37, 99 एवं 171 वीं बटालियन मुख्यालयों पर जवानों ने करीब 6065 पौधे लगाए। सुबह 10.30 बजे एक साथ सभी मुख्यालयों पर पौधे लगाने का कार्य शुरू हुआ, महज कुछ ही घंटों में बीएसएफ परिसर में पौधों की हरितिमा छा गई।
सेक्टर मुख्यालय पर जिला प्रमुख मदन कौर, कमाण्डेंट एस.एस. सहरावत, कमांडेंट आर.के. मीणा, एम.के. यादव, ए.के. तिवारी, रविन्द्र ठाकुर, डीएफओ लक्ष्मण लाल, सेवानिवृत्त कमांडेंट कल्याणसिंह राठौड़ की मौजूदगी में पौधरोपण की शुरूआत की गई। बाद में बीएसएफ जवानों ने अलग अलग किस्म के पौधे लगाए। इसी तरह बीएसएफ की 99वीं बटालियन मुख्यालय जालीपा में कमांडेंट एस.एस. सहरावत, जे.डी मीणा के नेतृत्व में जवानों ने पौधरोपण किया।

मेरीधरती मेरा कर्त्तव्य है: रोहिताश

बीएसएफकी 107वीं वाहिनी जालीपा मगरा में मंगलवार सुबह 10 बजे पौधरोपण कार्यक्रम शुरू हुआ। महज आधे घंटे में जवानों ने 1400 पौधे लगाए। इस मौके पर कमांडेंट रोहिताश कुमार ने जवानों को एक एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई। हरियाली की मुहिम को आगे बढ़ाना है। पौधा लगाने के साथ पनपाने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाना होगा। कार्यवाहक द्वितीय कमान अधिकारी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीएसएफ के बटालियन मुख्यालय चौकियों में एक साथ पौधरोपण की अनूठी पहल रंग लाएगी। इस अभियान में सबकी भागीदारी जरूरी है। इस अवसर पर जी.एस. राठौड़, गुलशन कुमार समेत कई अधिकारी जवान मौजूद थे।
बाड़मेर. बीएसएफ की 107वीं वाहिनी में पौधरोपण करते जवान।

मंगलवार, 19 अगस्त 2014

नहारगढ़ रोड पर मिला बम, जयपुर में अलर्ट जारी

जयपुर । राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में स्थित उनियारों के रास्ते में मंगलवार सवेरे करीब साढ़े दस बजे बम की सूचना मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। Bomb found in jaipur, city on alert
डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि उनियारों का रास्ता में तीसरा चौराहे पर स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में सवेरे एक बॉलनुमा वस्तु मिली थी।
इसके चारों ओर एवं बीच में छर्रे और बारूद लगा था। बीच से ही कुछ वायर भी निकले हुए थे। साथ ही डेटोनेटर और टाइमर के लिए जगह भी थी। पुलिस टीम ने तुरंत डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया और मामले की पड़ताल की।

डॉग स्क्वायड टीम ने संदिग्ध वस्तु को निरीक्षण कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों और पशु चिकित्सालय को खाली कराया। बीडीएस टीम ने जांच के बाद बम कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस इसे रखने वाले की तलाश में जुटी है।

मौके पर मिले छर्रे ठीक उसी तरह के हैं जो 2008 में राजधानी में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में काम में लिए गए थे। इसी को आधार मानते हुए पुलिस इस प्रकरण में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। घटनास्थल के नजदीक ही मंदिर होने के कारण मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने पूरी राजधानी में अलर्ट घोषित कर दिया है और प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है और इस घटना के पीछे कौन लोग हैं इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है।

परिसर में जांच के दौरान एक बार हड़कंप का सा माहौल बन गया। लोगों में इस बात की दहशत फैल गई किबम निरोधक दस्ता यहां क्यों आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों को मौके से हटाया और स्थिति को सामान्य दर्शाने का प्रयास किया। -  

कल्याण सिंह होंगे राजस्थान के नए राज्यपाल, औपचारिक एलान बाकी -

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कल्याण सिंह राजस्थान के अगले राज्यपाल होंगे। इस बात की जानकारी खुद कल्याण सिंह ने सोमवार को अपने गृह नगर एटा में दी। Kalyan Singh reveals he is going to Rajasthan
एटा में कल्याण सिंह ने कहाकि, मुझे राजस्थान जाना है, इसलिए विदाई लेने आया हूं। पार्टी ने आदेश दिया है इसलिए जाना तय है। राजस्थान का महामहिम बनने में कोई बाधा नहीं है, सिर्फ औपचारिक आदेश आना बाकी है। इस दौरान कल्याण की आंखों से आंसू बह निकले । हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और कहाकि दूर जा रहा हूं लेकिन आपको दिल से दूर नहीं होने दूंगा।

हालांकि शुरूआत में कल्याण सिंह ने शुरूआत में राजस्थान जाने से इनकार किया था। गौरतलब है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के पास राजस्थान के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी मार्गरेट आल्वा के रिटायर होने के बाद दी गई थी। कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और उनके ही कार्यकाल के दौरान बाबरी विध्वंस हुआ था। -  

हनुमानगढ़: छात्रसंघ चुनाव में हिंसा, 2 छात्रों की मौत

संगरिया(हनुमानगढ़)। छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन मंगलवार दोपहर नामांकन दाखिल कर लौट रहे एक प्रत्याशी और उसके दो समर्थकों पर टिब्बी बस स्टैंड पर अन्य छात्र गुट की ओर से की गई गोलीबारी में दो जने गंभीर घायल हो गए, जिनकी बाद में जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।

छर्रे लगने से बस का इंतजार कर रहे एक छात्र सहित तीन यात्री भी घायल हो गए, जिन्हें कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। दिनदहाड़े इस वारदात के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और बाजार बंद हो गए।

कार में फरार हुए हमलावरों की तलाश में पुलिस दल हरियाणा क्षेत्र में दबिश दे रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। एहतियात के तौर पर पुलिस ने हरियाणा-पंजाब सीमा को सील कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया है।

पुलिस के अनुसार स्वामी केशवानंद महाविद्यालय (ग्रामोत्थान विद्यापीठ) में राजनीति विज्ञान एमए (पूर्वार्द्ध) में अध्ययनरत छात्र दिनेश बिश्नोई एवं एमए (उत्तरार्द्ध) के परमीत बिश्नोई के बीच छात्र संघ अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से रंजिश चल रही थी।

मंगलवार सुबह 11.15 बजे दिनेश बिश्नोई ने अपने समर्थकों के साथ शांतिपूर्वक ढंग नामांकन दाखिल किया और इसके बाद कार, मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे थे। करीब डेढ़ बजे जैसे ही इनका काफिला ओवरब्रिज पार करके टिब्बी बस स्टैंड की तरफ पहुंचा, वहां ट्रेफिक जाम का फायदा उठाकर पीछे से आई चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार युवकों ने कार में सवार दिनेश व उसके साथियों पर फायरिंग शुरू कर दी।

two die in election dispute in hanumangarh

गोली लगने से जंडवाला बिश्नोईयां (हरियाणा) निवासी अमनदीप उर्फ सोनू बिश्नोई (26) पुत्र रघुवीर एवं संदीप उर्फ पारूल उर्फ पेट्रोल (25) पुत्र रघुवीर बिश्नोई गंभीर घायल हो गए, जबकि दिनेश का बचाव हो गया।

इसी जगह बस का इंतजार कर रहे ढाबां निवासी निरंजन प्रजापत (35) पुत्र सरजीतसिंह, शेरगढ़ निवासी बाबरसिंह (61) पुत्र दलबारासिंह जट सिख व कालूवाणा (हरियाणा) निवासी आईटीआई चौटाला में अध्ययनरत छात्र नीरज (22) पुत्र कालूराम गोदारा छर्रे लगने से घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी हरियाणा सीमा की ओर फरार हो गए।

उपचार के दौरान मौत
गोली लगने से गंभीर घायल सोनू व पारूल को उनके समर्थक जिला अस्पताल ले गए, जहां ऑपरेशन के दौरान गोलियां निकालते समय उनकी मौत हो गई। इनके पांच गोलियां लगी थी।

मच गई अफरा तफरी
दिनदहाड़े गोलीबारी से बाजार में अफरा तफरी मच गई। अनेक लोग दुकानें बंद कर भाग गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

पुलिस ने मौके से जिंदा व चले हुए कारतूस बरामद किए। हमलावर कौन थे, फिलहाल इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। उनके हरियाणा सीमा की ओर से भागने की जानकारी मिलने पर अन्तराज्यीय सीमा सील कर पुलिस दल को हरियाणा क्षेत्र में भेजा गया, लेकिन शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लगा। -  

बुधवार, 13 अगस्त 2014

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जसवंत की कुशलक्षेम पूछने आये

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम  जसवंत की कुशलक्षेम पूछने आये 


बाड़मेर वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह की सेहत को लेकर सारा देश फिकरमंद लग रहा हैं। बुधवार को जसवंत सिंह की सेहत जानने कई बड़ी हसिया आर आर अस्पताल पहुंची। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी जसवंत सिंह की सेहत पूछने पहुंचे ,जहा मानवेन्द्र सिंह ने उनकी अगवानी की , कलम ने जसवंत सिंह के परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली ,कलम ने जसवंत के स्वास्थ्य की कामना की ,

दुआओं का असर, जसवंत सिंह की सेहत में सुधार

जैसलमेर। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की सेहत में मामूली सुधार हुआ है।Slight improvement in Jaswant Singh's condition
जसवंत सिंह कई दिनों से दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि वे कोमा में है ओर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की ओर से मंगलवार को कहा गया कि उनकी हालत में मामूली सुधार देखा गया है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार दोपहर दिल्ली के आर्मी अस्पताल पहुंच कर जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

गहलोत उनके पुत्र विधायक मानवेन्द्र सिंह से मिले और सिंह की कुशलक्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह और उनकी पत्नी हेमलता और उमा भारती मंगलवार को जसवंत सिंह का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचीं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित भाजपा के बड़े नेता और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे थे। - 

पाकिस्तान ने मोदी से कहा - अरोप लगाना बंद करें

Stop blame game: Pakistan`s response to PM Narendra Modi

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान को छद्म युद्ध छेड़ने के लिए लगाई गई लताड़ के बाद पाकिस्तान ने कड़ा जवाब भेजा है। पाकिस्तान सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में मोदी के आरोप को निराधार बताया गया है और यह भी कह गया है कि ब्लेम गेम में उलझने की बजाए दोनों देशों को सारे मामले पर बातचीत कर समाधान ढूंढने में ध्यान लगाया चाहिए। गौरतलब है कि मोदी ने मंगलवार को कशमीर में कहा था, "पाकिस्तान में भारत से युद्ध करने का दम नहीं, इसलिए वह आतंकवादियों की आड़ लेकर छद्म युद्ध छेड़े हुए है। इस छद्म युद्ध में जितने बेगुनाह लोगों और सैनिकों की जान गई है, वह परंपरागत युद्ध से कहीं ज्यादा है।"मोदी ने यह तेवर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे युद्ध विराम के उल्लंघन के बाद दिखाया। इससे पहले 26 मई को मोदी ने शपथ ग्रहण समारों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित कर पाकिस्तान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया था। मोदी ने कहा, "ऎसा छद्म युद्ध पूरी दुनिया में चल रहा है। बेगुनाहों की जान जा रही है।"



नवाज शरीफ सरकार को गिराने के लिए जुटे इमरान खान



इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को सरकार के खिलाफ लाहौर से इस्लामाबाद तक आजाद मार्च करेंगे। इस मार्च में इमरान खान लगभग 60 हजार लोगों के आने की उम्मीद कर रहे है। रैली का लेकर पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री ने दावा किया है कि नवाज शरीफ सरकार को गिराने के लिए खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व मुखिया इमरान खान की मदद कर रहे हैं। 
Imran Khan marching for revolt against Nawaz Sharif goverment with help of former ISI chief

उन्होंने आरोप लगाया कि लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के रणनीतिक सलाहकार हैं। इन प्रदर्शनों के चलते इस्लामाबाद में तनाव की स्थिति है। राजधानी के संवेदनशील इलाकों जैसे राष्ट्रीय संसद, राष्ट्रपति भवन के आसपास सैनिक तैनात कर दिए हैं ताकि प्रदर्शक इनमें प्रवेश न कर पाए। विपक्षी पार्टी तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को मार्च के दौरान 60 हजार लोगों के आने की उम्मीद है जबकि धार्मिक नेता तहिरूल कादरी के 50 हजार समर्थकों को भी बुलाया गया है। इमरान खान का दावा है कि 2013 के चुनावों में कम से कम 35 सीटों पर खुलेआम वोटों में गड़बड़ी की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अतिरिक्त मतपत्र छपवाए गए और इस षड़यंत्र में वरिष्ठ जज, अधिकारी और चुनाव अधिकारी शामिल थे। उन्होेने इन सीटों पर पुनर्मतगणना की मांग की थी लेकिन शरीफ ने केवल 10 सीटों पर ही ऎसा करने की अनुमति दी। इन चुनावों में शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग(एन) ने 86 सीटें जीती थी। माना जा रहा है कि इन विवादों पर इमरान खान से बातचीत के लिए शरीफ जल्द ही अंतिम कोशिश कर सकते हैं। हालांकि इमरान खान उनके प्रस्तावों को खारिज कर चुके हैं और गुरूवार को अपने मार्च से पहले किसी तरह की वार्ता नहीं करेंगे।



अशोक गहलोत पहुंचे जसवंत सिंह के हाल जानने ,पुछी कुशलक्षेम

  अशोक गहलोत पहुंचे जसवंत सिंह के हाल जानने ,पुछी कुशलक्षेम 


बाड़मेर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार दोपहर जसवंत सिंह के हाल जानने आर्मी अस्पताल पहुंचे ,गहलोत ने जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी उनके विधायक पुत्र मानवेन्द्र सिंह से ली ,अशोक गहलोत ने जसवंत सिंह की कुशलक्षेम पुछि ,उन्होंने जसवंत सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की ,गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके हैं ,

भंवरी देवी हत्याकांड: सुनवाई में आया नया मोड़

जोधपुर। बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या प्रकरण की सुनवाई मे नया मोड़ आया है। आरोपी परसराम विश्नोई ने अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर सीबीआई के अनुसंधान और अभियोजन की कार्रवाई पर फिर सवाल उठाए है। bhanwari devi case in hearing new twist
अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत ने इस पर सीबीआई से जवाब मांगा है।

मामले की सुनवाई अब 18 अगस्त को होगी। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि इस मामले में जो एफआईआर बिलाड़ा पुलिस थाने मे दर्ज हुई थी, उसका अनुसंधान सीबीआई को सौंपा जाना संविधान के शिड्यूल 7 सूची 2 के प्रावधानों के विपरीत है। पुलिस राज्य सूची का विषय है, जिसके सम्बन्ध में संघीय सरकार या संघीय एजेन्सियों को कई क्षेत्राधिकारी प्राप्त नहीं है।

अत: संविधान के प्रावधान के विपरीत प्रकरण संघीय सरकार को सौंपा जाना संविधान विरूद्ध होने के कारण प्रथम दिवस से ही शून्य है। उनका यह भी कहना है कि सीबीआई का गठन केवल केन्द्रशासित प्रदेशों मे घटित अपराधों के अनुसंधान के लिए किया गया है।

इस प्रकार सीबीआई को राज्यों में रजिस्टर्ड एफआईआर के अनुसंधान का कोई क्षेत्राधिकारी प्राप्त नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने भी राज्य मे घटित अपराध के सम्बन्ध में संघीय सरकार के क्षेत्राधिकार को वर्जित बताया है। परसराम के सात बिन्दुओं के सवाल उठाया। -  

युवती ने पोर्न साइट्स पर डाला "बॉयफ्रेंड" का मोबाइल नंबर -

लखनऊ। एक युवती ने अपने कथित बॉयफ्रेंड का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कई सारी उसकी नंगी तस्वीरें पोस्ट कर दी।

वह इतनी शातिर थी कि उसने युवक की तस्वीरों से छेड़छाड़ करके नंगी तस्वीरें बनाई थी।

इतना ही नहीं, उसने युवक का फोन नंबर और फर्जी फेसबुक अकाउंट पोर्न साइट्स पर डाल दिया। साथ ही उसे एक समलैंगिक भी बता दिया।

इसका सिर्फ एक कारण था कि वह उसकी डिमांड पूरी नहीं कर रहा था। वह लगातार उसको नजरअंदाज कर रहा था। बदला लेने के लिए उसने खुराफात कर दी। यह घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है।

पीडित युवक देवेश शर्मा पिछले महीने एक कॉमन फ्रेंड के जरीए उस युवती से मिला। उसकी उम्र करीब 20 साल थी।

देवेश ने बताया कि युवती के कहने पर उसने उसकी बड़ी बहन को अपने यहां टेली कॉलर की नौकरी पर रख लिया। इसके बाद युवती और वे दोनों दोस्त बन गए। उन्होंने बताया कि युवती शहर घुमना चाहती थी इसलिए उसने देवेश के साथ पार्टियों में चलने को कहा।

हजरतगंज स्थित साइबर सेल में देवेश ने बताया कि युवती ने कहा था कि स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद वह लखनऊ आई है। उनको नहीं पता कि ये बात सही है या नहीं।

धमकी
उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को एक पार्टी में जाने से पहले उस युवती ने उनसे एक हैंडबैग 4500 रूपए और एक मिनी स्कर्ट 9000 रूपए का खरीदने को क हा। लेकिन उन्होंने मना कर दिया और पार्टी में भी नहीं गए। उसके बाद वे उस युवती से कभी नहीं मिले।

दोनों में मोबाइल या फिर इंटरनेट पर चैटिंग होती थी। उसके महंगे डिमांड्स जब खत्म नहीं हुए तो देवेश ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। अगले दिन चार अगस्त को युवती ने 100 बार देवेश को कॉल किया और 50 से अधिक एसएमएस किए। उसने धमकी दी कि अगर तुमने डिमांड्स पूरी नहीं की तो इसके परिणाम बुरे होंगे।
girl posts boyfriend nude pictures on facebook in lucknow
पोर्न साइट्स पर डाली युवक का मोबाइल नंबर
देवेश ने बताया कि उसने उससे दो लाख रूपए मांगे लेकिन उसने बताया कि इतने रूपए वह नहीं दे सकता है। तब उसने एक खाते में 20 हजार जमा करने को कहा। उसने पुलिस को वह अकाउंट नंबर दे दिया।

उसके बाद से वह उस युवती के कॉल्स को भी पिक नहीं किया। इससे नाराज युवती ने देवेश के कुछ फोटो से छेड़छाड़ की और उसकी बनाई हुई नंगी तस्वीरों को उसके फर्जी फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर दिया। उसने पोर्न साइट से कुछ फोटो निकाल कर उस पर देवेश का चेहरा लगा दिया था।

इस बात का पता चलने पर देवेश ने 8 अगस्त को पुलिस से शिकायत की। उसने बताया कि युवती ने उसका मोबाइल नंबर और फर्जी फेसबुक प्रोफाइल का लि ंक पोर्न साइट्स पर डाल दिया। साथ ही लिख दिया कि वह एक समलैंगिक है। युवती के एक युवक को ब्लैकमेल करने की बात सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए।

पुलिस जांच में पता चला कि युवती मनकानगर की रहने वाली है। पुलिस ने बताया कि युवती ने फोन पर देवेश से माफी मांग ली है और उनका फर्जी प्रोफाइल भी हटा दी है। अगर पीडित मामला दर्ज कराते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
 

जयपुर में होटल में मना रहे थे रंगरेलियां, 7 अरेस्ट

जयपुर। राजधानी जयपुर अब देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है। जयपुर में सेक्स रैकेट चलाने वालों को शहर के फ्लैट, होटल और मसाज पार्लर अधिक रास आ रहे है। jaipur police sex racket budget in jaipur
पिछले दिनों ऎसी कई घटनाएं खुलासा हुआ है, जिसमे ऎसे धंधे के लिए पांच स्टार होटल, फ्लैट चुना गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने जयपुर की फाइव स्टार होटल में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया था।ऎसा ही एक मामला सामने आया है। राजधानी के जालूपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया है। वेश्यावृत्ति में लिप्त पांच महिलाओं सहित सात को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी उत्तर अशोक गुप्ता ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि जालूपुरा स्थित एक होटल में बंगाल, बिहार व गुड़गांव से कुछ लड़कियां यहां वेश्यावृत्ति का धंधा चला रही हैं। -पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर सौदा तय किया। इसके बाद टीम ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर राजेश ढाका ने बताया नेहा, पिंकी, मुर्सिबा सहित एक अन्य लड़की को वेश्यावृत्ति में पकड़ा है। वहीं बंगाल निवासी मो. गुलजार व रेहाना खातून को दलाली करते पकड़ा गया है। -  

जसवंत सिंह के स्वास्थ्य के लिए भारत के साथ पाकिस्तान में भी दुआएं और यज्ञ

बाड़मेर। जसवंत सिंह के स्वास्थ्य के लिए भारत के साथ पाकिस्तान में भी दुआएं और यज्ञ किए जा रहे हैं।

पाकिस्तान में सिंह के स्वास्थ्य की कामना को लेकर बलूचिस्तान स्थित माता हिंगलाज मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

पाकिस्तान से जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह के पास आए जसवंत सिंह समर्थकों और उनके रिश्तेदारों ने बताया कि हिंगलाज माता मंदिर दरबार में बुधवार प्रात: जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की कामना को लेकर यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिन्दू व मुस्लिम सिंह की सेहत को लेकर चिंतित हैं । हिन्दु और मुस्लिमों ने मिलकर यज्ञ का आयोजन किया जिसमें आहूतिया देकर जसवंत सिंह के शीघा्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही हैं।

इसके अलावा मौरपुर खास में धर्मनाथ जी के मठ में अनुष्ठान किया गया। अमरकोट में जसवंत सिंह के रिश्तेदारों ने भी उनके शीघा्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

पीर जो गौत के पीर पगारो ने मानवेन्द्र सिंह से फोन पर बात कर जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनके लिए दुआएं की। पीर पगारो सिंधी मुस्लिमों के धर्म गुरू हैं तथा उनके पिता जी जसवंत सिंह के अच्छे मित्र रहे हैं। -  

इस वर्ष किसी भी खिलाड़ी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नहीं नवाजा जाएगा

नई दिल्ली। इस वर्ष किसी भी खिलाड़ी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नहीं नवाजा जाएगा। वहीं अर्जुन अवॉर्ड के लिए इस बार 15 खिलाडियों के नाम की अनुशंसा की गई है। महान क्रिकेटर कपिल देव की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय चयन समिति के पास इस वर्ष के खेल रत्न पुरस्कार पर विचार करने के लिए सात नाम भेजे गए थे। लेकिन मंगलवार को हुई बैठक में समिति ने इनमें से किसी की भी अनुशंसा खेल रत्न के लिए नहीं की। खिलाडियों को दिए जाने वाले इस सर्वोच्च पुरस्कार के इतिहास में यह तीसरी बार है, जब किसी को भी खेल रत्न नहीं दिया जाएगा।No Khel Ratna this year, Ashwin nominated for Arjun award
इस बार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया व विकास गौड़ा, टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन, गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और पैराएथलीट देवेन्द्र झाझडिया के नाम छांटे गए थे। चयन समिति के एक सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इनमें से कोई भी खेल रत्न के मानदंडों पर खरा नहीं उतर पाया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चर्चा जीव मिल्खा सिंह के नाम पर हुई। लेकिन आखिरकार समिति ने इसे खारिज कर दिया। वहीं, टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को वर्ष 2011 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और समिति के कुछ सदस्यो का कहना था कि उसके बाद उनकी उपलब्घियां करिश्माई नहीं रही हैं। गौरतलब है कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए अनुशंसा किए गए नामों पर अंतिम फैसला करने का अधिकार खेल मंत्रालय का है। वह इनमें से कोई नाम हटा सकता है या इसमें अपनी तरफ से कोई नाम जोड़ भी सकता है।

इन्हें अर्जुन अवॉर्ड की अनुशंसा
आर अश्विन : क्रिकेटर
अखिलेश वर्मा : तीरंदाजी
टिंटू लूका : एथलेटिक्स
एचएन गिरिशा : पैरालिंपिक्स
वी दीजू : बैडमिंटन
गीतू एन्न जोश : बास्केटबॉल
जय भगवान : बॉक्सिंग
अनिर्बन लाहिड़ी : गोल्फ
ममता पुजारी : कबaी
साजी थॉमस : नौकायन
हिना सिधू : शूटिंग
अनाका अलंकामनी : स्क्वॉश
टॉम जोसफ : वॉलीबॉल
रेणुबाला चानू : वेट लिफ्टिंग
सुशील राणा : कुश्ती -