बुधवार, 6 अगस्त 2014

राजे सरकार ने करे 11 आईएएस के तबादले

राजे सरकार ने करे 11 आईएएस के तबादले

जयपुर। राजस्थान की राजे सरकार ने बुधवार रात एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले कर दिए।

राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर लगे ए. मुखोपाध्याय को निदेशक हरीशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान एवं पदेन अतिरिक्त मुख्य सचिव जयपुर के पद पर लगाया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक राज्यपाल के प्रमुख सचिव अब गिरिराज सिंह होंगे।

सुदर्शन सेठी - प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सामाजिक सुरक्षा एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास जयपुर

मधुकर गुप्ता - अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर मंडल
rajasthan government transferred 11 IAS officers


मंजीत सिंह - संभागीय आयुक्त जयपुर

भास्कर ए. सावंत - अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम

नवीन महाजन - आयुक्त निवेश संवर्घन ब्यूरो

वैभव गालरिया - प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड उदयपुर

पृथ्वीराज - निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग

सुवालाल - निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव नि:शक्तजन

रघुवीर सिंह मीणा - निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

वैभव गालरिया- अपने नए पद के साथ संभागीय आयुक्त एवं पदेन आयुक्त टीएडी उदयपुर का कार्यभार भी अगले आदेशों तक संभालेंगे।

लंदन। हजारों लोगों ने ट्रेन को धक्का मारा, वीडियो वायरल

लंदन। चाहे दुनिया में कहीं भी चले जाइए लेकिन सुबह सवेरे ऑफिस टाइम में रेल या बस का सफर आपाधापी भरा होता है। इस दौरान सफर में अक्सर सीट के लिए मारामारी रहती है। ऎसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई अपनी सीट किसी और को दे दे चाहे सामने वाला कितना भी जरूरतमंद क्यों न हो।
hundreds of people push train here

लेकिन हाल ही घटी इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि एकता में कितनी शक्ति होती है और अगर सभी मिल जाएं तो बड़ी से बड़ी मुसीबत पर भी आसानी से पार पाया जा सकता है।

लेकिन हम आपको ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में इसी व्यस्त समय के दौरान घटी एक ऎसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इंसानियत की नई जीती जागती मिसाल पेश की है।

सुबह का समय था। सभी ऑफिस जाने की जल्दी में अपने रूट की ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जल्दी जल्दी मेंट्रेन के डिब्बे में चढ़ रहा एक यात्री मुसीबत का शिकार हो गया। उसका बांया पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के डिब्बे के बीच फंस गया।

काफी कोशिशों के बाद भी वह बदनसीब यात्री अपना पैर वापस बाहर निकालने में नाकामयाब रहा।

इतने में कुछ यात्री ट्रेन को धक्का मारने की असंभव कोशिश करने लगे। वह ट्रेन को दूसरी तरफ झुकाना चाह रहे थे ताकि फंसा पैर निकाला जा सके।

तभी उनकी देखादेखी प्लेटफॉर्म पर जमा लोगों की भीड़ उस ट्रेन को धक्का मारने लगी। देखते ही देखते धक्का मारने वाले लोगों की तादाद हजारों में जा पहुंची।

लंदन प्रेमी बुजुर्ग दंपति को मौत भी जुदा न कर पाई

लंदन। दोनों अपनी मौत से पहले भी हाथ थामे थे। दोनों की मौत में केवल चार घंटे का फासला रहा।
ven death could not seperate the elderly couple


प्यार में जोड़े एक साथ जीने मरने की कसमें तो बहुत खाते हैं लेकिन इन कसमों को विरले ही निभा पाते हैं। लेकिन एक बुजुर्ग दंपति की इस कहानी को सुनकर शायद किसी की भी आंखें भर आएं।

इनकी जिंदगी एकदम किसी हॉलीवुड फिल्म की कहानी की तरह रही।

डॉन और मैक्सिन सिंपसन नाम का यह जोड़ा 1950 में किसी बॉलिंग एली पर मिला। दोनों को एक दूसरे का साथ इतना भाया कि साथ-साथ पूरी दुनिया घूमते हुए 62 साल बिता दिए।

कुछ ही समय पहले दो छोटे लड़कों को गोद दोनों केलिफॉर्निया के बास्करफील्ड में सैटल हो गए। डॉन एक सिविल इंजीनियर थे और दोनों ही रोटरी और वाईएमसीए के कामों में व्यस्त रहा करते थे।

मैक्सिन कई सालों से कैंसर जैसे असाध्य रोग से पीडित थी लेकिन जब डॉन को उनके अपने ही घर में घटे एक हादसे के बाद अस्पताल ले जाया गया तो मैक्सिन की बीमारी अचानक बढ़ गई।

जब डॉन की भी हालत खराब हो गई और ऎसा प्रतीत हुआ कि उनका आखिरी समय नजदीक है तब इस जोड़े को घर में उनकी पोती के कमरे में एकसाथ शिफ्ट कर दिया गया।

दोनों के बैड्स साथ-साथ लगा दिए गए। दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ लिया।

जोधपुर।जोधपुर में सेना के जेसीओ ने 108वीं बार करा रक्तदान

जोधपुर। भारतीय सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी जेसीओ नायब सूबेदार सुरेश सैनी ने बुधवार को 108वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने भारतीय सेना में 1986 में शमिल होने पर रकतदान शुरू किया था। इसके बाद से वह लगातार रक्तदान करते आए हैं। jodhpur army man suresh saini donate blood 108th time

रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए वह सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रमों में भी शिरकत करते रहे हैं। रक्तदान की मुहिम के लिए सूबेदार सुरेश को सेना एवं सरकार ने कई बार सम्मानित भी किया है।

इसी कड़ी में इसी वर्ष के प्रारभ में सेना दिवस के अवसर पर उन्हें उप थलसेनाध्यक्ष के प्रशस्ति पत्र से भी अलंकृत किया गया। सूबेदार सैनी सभी के लिए प्रेरणा हैं और सेना को उन पर गर्व है।

जयपुर के युवक को फेसबुक से 12 लाख का रिवार्ड

जयपुर। सोशल मीडिया में बड़ा नाम फेस बुक ने मूलत टोंक जिले के निवाई और वर्तमान में जयपुर में निवास कर रहे 22 वष्ाü के जितेन्द्र जायसवाल को 20 हजार डालर (12 लाख रूपए) के रिवार्ड से नवाजा है। उन्हें यह सम्मान फेसबुक सिंगल शॉट बग हंटिंग क लिए दिया गया है। जितेन्द्र को यह बग फेस बुक क पार्स पोर्टल पर मिला है। वेबसाइट बग हंटिंग के लिए इस तरह की रकम दी जाती है। इनमे फेसबुक, गूग, माइक्रोसॉफ्ट, पेपल आदि कंपनियां शामिल है।jaipur youth gets a reward of Rs 12 lakh from facebook

जितेन्द्र ने बताया कि 21 जुलाई को फेस बुक एक्विजिशन वेबसाइट पार्स पर उन्होने विजिट की तो उन्हें वहां कुछ बग समस्या महसूस हुई। यहीं से उन्होंने उन्होने अगले 48 घंटों में ऎसा बग ढूंढा, जिस पर खुद उन्हें भी विश्वास नहीं हो रहा।

इसके बाद वे इस बग को फेसबुक को रिपोर्ट करने की तैयारी में जुट गए और अगले 12 घंटे में ही रिपोर्ट तैयार कर फेस बुक को मेल भी कर दिया। 23 जुलाई को देर रात फेसबुक से बग स्वीकार करने का मेल भी मिल गया। 31 जुलाई को फेसबुक की ओर से जीत को इस बग के लिए रिवार्ड दिए जाने की सूचना दी गई। जितेन्द्र का दावा है कि उन्हें मिला अवार्ड अब तक के सभी रिवार्ड्स में सबसे बड़ी रकम वाला है। इस अवार्ड को फेसबुक की रिवार्ड लिस्ट में टॉप-5 में रखा जाएगा।

ये उपलब्घियां भी

जितेन्द्र के अनुसार उन्होने गूगल के लिए भी दो बार बग ढूंढी है, इसके लिए गूगल ने उन्हें एक बार हॉल ऑफ फेम और एक बार रिवार्ड हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। 2013 में दो बार बग ढूंढने में उन्हे फेस बुक 2 हजार यूएस डालर का रिवार्ड दे चुका है। माइक्रोसॉफ्ट के लिए भी वे आधा दर्जन बग ढूंढ चुके हैं। इतनी ही बार कंपनी की ओर से उन्हें हाल ऑफ फेम की सूची में शामिल किया गया है। नोकिया के लिए आधा दर्जन से अधिक बग ढूंढने के बाद उन्हें कंपनी ने स्मार्ट फेान भ गिफ्ट किया है। इंटरनेट और सोशल मीडिया के लिए वे अब तक 40 से अधिक कंपनियों में बग ढूंढने का काम कर चुके हैं।

 

बाड़मेर भारत व पाकिस्तान के टिड्डी विभाग के अधिकारियों की द्विपक्षीय बैठक मुनाबाव क्षेत्र में आयोजित



बाड़मेर वर्षाती मौसम में अफगानिस्तान होते हुवे पाकिस्तान की सीमा से भारतीय सीमा में टिड्डियों के झुण्ड आने की संभावना को देखते हुवे भारत व पाकिस्तान के टिड्डी विभाग के अधिकारियों की द्विपक्षीय बैठक बुधवार को राजस्थान के मुनाबाव क्षेत्र में आयोजित हुई बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व असिसटेन्ट डायरेक्टर जोधपुर श्री ए.एन.राव ने किया जबकि पाकिस्तान की तरफ से डेलिगेशन का नेतृत्व मीरपुर खास क्षेत्र के टिड्डी विभाग के असिसटेन्ट डायरेक्टर अब्दुल सतार ने किया।


अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्षाती मौसम में टिड्डियों के विचरण करने व आने जाने की सूचनाओं के आदान प्रदान व इस क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिये भारत व पाकिस्तान के टिड्डी विभाग के अधिकारियों की द्विपक्षीय अधिकारिक बैठक बुधवार को मुनाबाव में हुई। बैठक में पाकिस्तान की तरफ सिन्ध क्षत्र में मीरपुर खास के असिसटेन्ट डायरेक्टर सहित 4 अधिकारी व पाक रेन्जर डेलीगेशन में शामिल थे जबकि भारत से भी 4 अधिकारी व बी.एस.एफ के उच्चधिकारी इस बैठक में सम्मिलित हुवे थे।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय डेलीगेशन को आश्वासन दिया कि उनके किसी क्षेत्र में टिड्डियां पायी या दिखाए जाने पर वे इनकी सूचना तुरन्त भारत को देंगे। दोनो पक्षों ने टिड्डियों के सबंध में सूचनाओं के आदान प्रदान पर आपसी सहमति प्रदान की।

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, 39 जिलाध्यक्ष भी बने -

जयपुर। भाजपा ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी। प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने बुधवार को इसे जारी किया। प्रदेश कार्यकारिणी में युवाओं व महिलाओं को तरजीह दी गई है। कार्यकारिणी में 5 सांसदों व सात विधायकों को भी शामिल किया गया है। इनमें चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी को युवा मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। कुछ वर्तमान जिलाध्यक्षों को भी इस टीम में शामिल किया गया है। उधर, जिलाध्यक्षों की कार्यकारिणी में पांच विधायकों को शामिल किया गया है। इस टीम में भी ज्यादातर जगहों पर युवाओं को ही प्राथमिकता दी गई है। हालांकि इसमें किसी महिला कार्यकर्ता को जगह नहीं मिली है।
president ashok parnami announces new bjp team for rajasthan


जैन और कुमावत को जयपुर की कमान

जयपुर शहर और जयपुर देहात जिलाध्यक्ष के पदों पर क्रमश: संजय जैन और दीनदयाल कुमावत को नियुक्त किया गया है। जैन पार्टी में शहर महामंत्री के पद पर कार्यरत थे और पूर्व में पार्षद भी रह चुके हैं। दूसरी ओर कुमावत युवा मोर्चा के वर्तमान में प्रदेशाध्यक्ष थे और पूर्व में राजस्थान विवि में छात्रनेता रहे हैं।

दीया कुमारी का बढ़ा कद

सवाईमाधोपुर से विधायक दीया कुमारी का कद पार्टी में बढ़ गया है। उन्हें हाल ही राज्य सरकार ने बेटी बचाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया था और अब उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में मंत्री बनाया गया है। उनके अलावा किशनपोल से विधायक मोहनलाल गुप्ता को उपाध्यक्ष, जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को प्रवक्ता, अशोक लाहोटी, मुकेश दाधीच को मंत्री और नवदीप सिंह को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

ये बने प्रदेश पदाधिकारी

प्रदेश उपाध्यक्ष - रामकिशोर मीणा, संतोष अहलावत, चुन्नीलाल गरासिया, अनीता भदेल, नंदकिशोर सोलंकी, भजनलाल शर्मा, मोहनलाल गुप्ता, महेन्द्र बोहरा।

महामंत्री - नारायण पंचारिया, हरिओम सिंह राठौड़, बाबूलाल वर्मा, कुलदीप धनकड़।

मंत्री- अशोक लाहोटी, मुकेश दाधीच, सुरेश यादव, बीरमदेव सिंह, कैलाश मेघवाल, जगमोहन बघेल, दीया कुमारी, सरोज प्रजापत।

प्रवक्ता - कैलाश भट्ट, अल्का सिंह गुर्जर, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, प्रियंका चौधरी।

मीडिया प्रभारी - नवदीप सिंह।

प्रदेश कार्यालय प्रभारी- मुकेश पारीक, सोहन लाल ताम्बी।

इन्हें बनाया प्रदेशाध्यक्ष

युवा मोर्चा- सी.पी.जोशी

अनुसूचित जनजाति मोर्चा- हेमराज मीणा

महिला मोर्चा- विनीता सेठ

अनुसूचित जाति- गोरधन वर्मा

अल्पसंख्यक मोर्चा- अमीन पठान। (इन्हें लगातार तीसरी बार अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है)

किसान मोर्चा- कैलाश चौधरी

39 जिलाध्यक्ष बनाए

जयपुर शहर - संजय जैन, जयपुर देहात - डीडी कुमावत, सीकर - झावर सिंह खर्रा (विधायक), झुंझुनूं - राजीव सिंह, दौसा - घनश्याम शर्मा, अलवर - इंद्रजीत सिंह, भरतपुर - भानू प्रताप सिंह, करौली - प्रहलाद सिंहल, सवाई माधोपुर -मानसिंह गुर्जर (विधायक), धौलपुर - बहादुर सिंह त्यागी, कोटा शहर - हेमंत विजयवर्गीय, कोटा देहात - जयवीर सिंह राठौड़ सांगोद वाले, बूंदी - शौकीन राठौड़, बारां - नरेश सिकरवाल, झालावाड़ - नरेन्द्र नागर (विधायक), उदयपुर शहर - दिनेश भट्ट, उदयपुर देहात - तख्तसिंह शेखावत, राजसमंद - भंवरलाल शर्मा, बांसवाड़ा - मनोहर पटेल, डूंगरपुर -हरीश पाटीदार, चित्तौड़गढ़ - रतनलाल गाड़री, प्रतापगढ़ - धनराज शर्मा, अजमेर शहर - अरविंद यादव, अजमेर देहात -भगवती प्रसाद सारस्वत, टोंक - सत्यनारायण चौधरी, भीलवाड़ा - शिवजीराम मीणा, नागौर - रामचंद्र ऊता, जोधपुर शहर - देवेन्द्र जोशी, जोधपुर देहात - पब्बाराम विश्नोई (विधायक), पाली - मदन राठौड़ (विधायक), जालौर - अमीचंद जैन, सिरोही - लूम्बाराम चौधरी, बाड़मेर -जालम सिंह, जैसलमेर - स्वरूप सिंह राठौड़, बीकानेर शहर - विजय आचार्य, बीकानेर देहात - रामगोपाल सुथार, श्रीगंगानगर -अशोक नागपाल, हनुमानगढ़ -प्रदीप बेनीवाल, चूरू -गौरीशंकर गुप्ता। -  r- 

रींगस।छेड़छाड़ का विरोध करने पर विवाहिता पर फेंका तेजाब

रींगस। छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक विजयपाल ने विवाहिता पर तेजाब फेंक दिया। हालांकि तेजाब से विवाहिता तो बच गई, लेकिन उसके दो बच्चे चपेट में आ गए। इनमें एक की पीठ और दूसरे की अंगुलियां झुलस गई। मामला रींगस का है। महिला के पड़ोस में रहने वाले युवक विजयपाल ने सोमवार रात को खिड़की से विवाहिता पर तेजाब फेंका। मंगलवार सुबह पीडिता के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया। आरोपित फरार है। Acid attack on married woman in Sikar
खिड़की से फेंका था तेजाब
पुलिस ने बताया कि विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ खेती का काम करती है। वह और उसके दोनों बच्चे सोमवार रात को घर पर अकेले थे। महिला का पति निजी बस चालक है। रात को वह बस लेकर गया हुआ था। करीब साढ़े 11 बजे पड़ोसी युवक विजयपाल घर पर आया। उसने पहले दरवाजा खटखटाया।

दरवाजा नहीं खोलने पर उसने कमरे की खिड़की से महिला व उसके दो बच्चे अंकित (6) व हितेश (7) पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से अंकित की पीठ व हितेश की अंगुलियां झुलस गई। बच्चों के चिल्लाने पर महिला व सास-ससुर जग गए। परिवार के अन्य लोगों को देखकर विजयपाल वहां से भाग गया। तेजाब से बच्चों के कपड़े, चद्दर भी जल गई। बच्चों को अस्पताल ले जाया गया।

परेशान करता था
महिला के ससुर ने आरोप लगाया है कि विजयपाल महिला को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। वह फोन पर भी महिला को धमकी देता था। महिला के खेत में आने जाने के दौरान भी रास्ते में रोकने का प्रयास करता थ - 

जयपुर। शादी का झांसा देकर मुम्बई की युवती से जयपुर में दुष्कर्म -

जयपुर। मुंबई निवासी एक युवती से फोन पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर जयपुर में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
mumbai girl raped in jaipur


ब्रह्मपुरी थाना इंस्पेक्टर बालाराम चौधरी ने बताया कि मुंबई बांद्रा निवासी 21 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दी है।

पीडिता के अनुसार चार-पांच महीने पहले जयपुर निवासी असलम से फोन पर दोस्ती हुई थी।

आरोपी कई बार पीडिता से मुम्बई जाकर मिला। तीन अगस्त को आरोपी ने उसे जयपुर बुलाया।

आरोपी मुंबई भी घूमने आया। पिछले दिनों युवती जयपुर आई थी। आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया। -

लंदन प्रेमी के सामने 12 साल के बेटे संग मां ने बनाए यौन संबंध

लंदन। वासना मिटाने के लिए लोगों की अजीब से अजीब चौंका देने वाली घिनौनी हरकतें सामने आती रहती है। लेकिन, इस बार तो हद ही हो गई, एक मां ने अपने बेटे के साथ सेक्स किया।

woman of bristol england did sex with his 12 year old son in front of webcam


हमेशा बेटे से करती रहती थी सेक्स की बात
आप विश्वास नहीं करेंगे कि वहशी हुई इस महिला ने अपने महज 12 साल के बेटे को वो सब करने के लिए मजबूर किया जो उसे इस उम्र में कतई नहीं करना चाहिए था।

घटना इंग्लैंड के ब्रिस्टल क्षेत्र की है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ही नहीं ब्रिस्टल समेत इंगलैंड के लोग भी चौंक गए थे। सभी ने इस कलियुगी मां की जमकर आलोचना की।

महिला को किए पर अफसोस नहीं
मामले में पुलिस ने देरी न करते हुए पीडित नाबालिग बेटे की शिकायत पर आरोपी मां के खिलाफ कार्रवाई की और उसे जेल का रास्ता दिखाया है। अब आरोपी महिला को तीन साल जेल में बिताने होंगे।

बताते चलें कि आरोपी महिला पर्सनॉलिटी डिसऑर्डर से ग्रसित है। घटना वाले दिन महिला अपने बेटे के साथ घर में अकेली थी।

बेटे के साथ सेक्स करने के लिए महिला को उकसाने में उसके प्रेमी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। गौर करने वाली बात यह कि जब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया तो उसके चेहरे पर शर्मिदगी का जरा भी भाव नहीं था।

वेबकैम पर देख रहा था मां-बेटे का शारीरिक संबंध
बेशर्मी की इंतहा तब हो गई जब आरोपी महिला ने प्रेमी के कहने पर 12 साल के बेटे के सारे कपड़े उतार दिए। 12 साल का मासूम मां की गंदी हरकतों को समझ तो रहा था लेकिन वो कुछ कर सकने की स्थिति में नहीं था।

आरोपी महिला बेटे से सेक्स करने से पहले अपने प्रेमी के साथ ऑनलाइन बात कर रही थी। वेबकैम पर प्रेमी महिला की हर पल की गतिविधि देख रहा था।

प्रेमी ने महिला को अपनी बातों से इस कदर मदहोश कर दिया कि वो बेटे के साथ सेक्स करने लगी। महिला को जरा भी होश नहीं रहा कि उसका प्रेमी वेबकैम पर सबकुछ देख रहा था।

इतना ही नहीं वेबकैम पर महिला की हर गतिविधि देख रहा प्रेमी उसे निर्देश भी दे रहा था।

आरोपी पुलिस की जद से दूर
इस गंदी हरकत को प्लान करने वाला आरोपी महिला का प्रेमी पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। दरअसल आरोपी दूसरे देश का है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को उस देश के संबंधित विभाग या अधिकारी से संपर्क करना होगा।

इस प्रकरण से वाकिफ होने के बाद लोग चाहते हैं कि आरोपी की गिरफ्तारी की जाए तभी मासूम बच्चे के साथ न्याय हो सकेगा।

सीकर।टीचर ने की छात्रा से गंदी हरकत, ग्रामीणों ने जमकर पीटा -

सीकर। राजस्थान से सीकर जिले में गुरू-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। यहां एक टीचर ने अपनी स्कूल की एक छात्रा से छेड़छाड़ कर दी।girls allege molestation by school teacher in sikar rajasthan
घटना की जानकारी मिलने पर आग बबूला हुए ग्रामीणों ने शिक्षक को जमकर पीटा।

जानकारी के अनुसार जिले के मूंडवाड़ा गांव में 24 अप्रैल को सरकारी स्कूल के अध्यापक भारत शर्मा ने 11वीं की छात्रा को अपने लेब में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने 25 अप्रैल को प्रधानध्यापक को आपबीती बताई।

प्रधानध्यापक ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग को पत्र के माध्यम से दी। शिकायत पर विभाग ने जांच कमेटी बनाई। बुधवार को आरोपी अध्यापक से पूछताछ के लिए जांच कमेटी स्कूल पहुंची तो इस घटना की भनक गांव वालों को लगी।

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी अध्यापक की जमकर धुनाई कर दी। घायल टीचर को सीकर के अस्पताल में भर्ती करया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जयपुर और बीकानेर में भी शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ और यौन शोषण करने का मामला सामने आया था।

ताजमहल को उड़ाने की धमकी, मची अफरातफरी

आगरा। दुनिया के सात अजूबों में एक ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

Letter Threatens to Blow Up Taj Mahal
धमकी किसी शख्स ने फोन पर दी थी, जिसके बाद यहां अफरातफरी मच गई।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि मंगलवार शाम आए एक फोन ने यहां हड़कंप मचा दिया था।

पुलिस ने फोन पर ये खबर सुनते ही पूरे इलाके की छानबीन की, लेकिन कुछ भी नहीं मिला।

पुलिस की सांस में सांस तब आई जब छानबीन के बाद यह सूचना अफवाह निकली।

आनन फानन फोन करने वाले के कॉल डिटेल खंगाले गए उस शख्स का नाम रामवीर पता चला है। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण का निधन

नई दिल्ली। बच्चों के सबसे चहेते कार्टून कैरेक्टर "चाचा चौधरी" और "साबू" को रचने वाले मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा का निधन हो गया है।
cartoonist pran passes away in gurgaon


प्राण का गुड़गांव के एक अस्पताल में बुधवार तड़के निधन हो गया। वह काफी समय से कैंसर से पीडित थे। उन्होंने 75 वर्ष की उम्र में अपने जीवन की अंतिम सांस ली।

जीवन सफर
प्राण ने 1960 में दिल्ली के अखबार मिलाप में बतौर कार्टूनिस्ट अपना करियर शुरू किया था। 1960 में उन्होंने अपना पहला कार्टून बनाया। वह उस अखबार में कॉमिक स्ट्रिप "दाबु" बनाया करते थे।

उन्होंने बच्चों के दिलों पर राज करने वाले चहेते कार्टून कैरेक्टर "चाचा चौधरी" को 1969 में रचा था। ये कॉमिक कैरेक्ट उस दौर में काफी मशहूर हुआ। उन्होेंने यह कैरेक्ट हिंदी पत्रिका "लोटपोट" के लिए बनाया था। इस कार्टून कैरेक्टर से प्राण भी मशहूर हो गए।

देश में कॉमिक्स को लोकप्रिय बनाने के लिए उनको 1995 में "पीपल ऑफ द ईयर" का खिताब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से दिया गया।

उनके शानदार सफर को देखते हुए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कार्टूनिस्ट ने उनको लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।

सऊदी अरब की बहू नहीं बन सकेंगी पाकिस्तानी युवतियां

रियाद। सऊदी अरब में पुरूषों के लिए एक सख्त फरमान जारी कर दिया गया है। इस फरमान में साफ कहा गया है कि सऊदी अरब के पुरूष पाकिस्तानी युवती या महिला से शादी या निकाह नहीं कर सकते।

Saudi arabia bans its men from marrying Pakistani women\\


ऎसा करने पर उन्हें बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बांग्लादेश, चाड और म्यांमार की लड़कियां भी पाकिस्तान में अब शादी नहीं कर सकतीं।

यह जानकारी वहां के पुलिस अधिकारी असफ अल-कुरैशी ने दी है। उन्होंने कहा कि खाड़ी के देश नहीं चाहते कि यहां के युवक किसी प्रवासी लड़की से शादी करें।

यह फरमान इसलिए ही जारी किया गया। पुरूषों के लिए जारी किए गए इस फरमान के सामने आने के बाद वहां विवाद छिड़ा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग इस तुगलती फरमान का विरोध भी कर रहे हैं।

लेकिन गल्फ देशों के किसी भी नागरिक या समूह का विरोध अभी तक खुलकर सामने नहीं आ सका है।

खास बात यह कि जिन देशों की युवतियों से शादी करने पर प्रतिबंध लगाया गया है वहां की लगभग पांच लाख महिलाएं सऊदी अरब में रहती हैं।

डान ऑनलाइन के मुताबिक विदेशियों से शादी की अनुमति संबंधी जानकारी जारी करने से पहले अतिरिक्त औपचारिकताओं के बारे में भी वहां के लोगों को सूचित कर दिया गया है।

विदेशी लड़की से शादी करने के लिए सऊदी अरब में विशेष नियम भी जारी कर दिए गए हैं।

नियमों में शामिल है कि "यदि आवेदक पहले से शादी-शुदा है, तो उसे अस्पताल की एक रिपोर्ट सौंपनी होगी, जिसमें उसे सिद्ध करना होगा कि उसकी पत्नी विकलांग है या किसी गंभीर बीमारी से पीडित है या वह बांझ है।"

गौर करने वाली बात यह भी है कि सऊदी अरब की सरकार ने ऎसे किसी फरमान के बारे में अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

आपको बता दें कि सऊदी अरब में 90 लाख प्रवासी कामगार रहते हैं। प्रवासियों की यह संख्या सऊदी अरब के कुल आबादी की 30 प्रतिशत जनसंख्या है।

अलीगढ़: प्रेमिका संग कर रहा था रोमांस कि तभी आ पहुंची पत्नी और फिर..

अलीगढ़: अलीगढ़ की सड़कों पर एक अधेड़ उम्र के आशिक की प्रेमिका की जमकर धुनाई की गई। दरअसल, यह आशिक मिजाज शख्स अपनी प्रेमिका के साथ सड़क पर घूम रहा था, कि तभी उस शख्स की पत्नी ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया, पति तो किसी तरह से भाग निकला लेकिन उसकी प्रेमिका को पत्नी ने सड़क पर ही जमकर पीटा।
पिटाई करने वाली महिला का आरोप था कि उसका पति सारी कमाई अपनी प्रेमिका पर ही उड़ा देता है। पति, पत्नी और वो का ड्रामा काफी देर तक सड़कों पर चलता रहा। पत्नी कभी रोती तो कभी गाली देती। इस दौरान अपने पति की प्रेमिका को सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटती। किसी तरह से कुछ लोगों ने प्रेमिका को छुड़ाया और वो भी अपनी जान बचा के भागी। पत्नी भी रोती हुई अपने घर चली गई।