सोमवार, 4 अगस्त 2014

पुलिस ने कब्र से निकलवाई लाश, कराया पोस्टमार्टम

अजमेर। शहर के समीपवर्ती सोमलपुर में युवती से छेड़छाड़ व दो गुटों में हुए झगड़े में घायल युवक की मृत्यु के बाद बगैर पोस्टमार्टम शव दफन करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। रामगंज थाना पुलिस ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी की मौजूदगी में परिजन व ग्रामीणों की सहमति पर पांच दिन बाद कब्र की खुदाई कराई। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव पुन: दफना दिया। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
police dig out dead body of man from grave for postmortem

उपखंड अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव व पुलिस उप अधीक्षक (दरगाह) वैभव शर्मा पुलिस बल के साथ सुबह 10 बजे सोमलपुर कब्रिस्तान पहुंचे। इससे पहले मृतक आजाद के परिजन सहित सोमलपुर के वरिष्ठजनों से पुलिस प्रशासन ने समझाइश की। उनकी रजामंदी के बाद कब्र की खुदाई शुरू की।

कब्र खोदने की खबर गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। प्रशासन ने तनाव के हालात देखते हुए पुलिस का भारी लवाजमा तैनात कर रखा था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पुन: दफनाया। आदर्शनगर एसएचओ लक्ष्मण राम चौधरी, रामगंज एसएचओ नानूराम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार गत 23 मई को सोमलपुर इस्लाम नगर में शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान युवती से छेड़छाड़ की घटना के बाद दो गुट में झगड़ा हो गया। झगड़े में युवती का रिश्तेदार आजाद पुत्र कुका उर्फ राजू गंभीर घायल हो गया और सिर में गंभीर चोट के चलते "कौमा" में चला गया। उसे 27 मई को जयपुर रेफर कर दिया गया। कुछ समय बाद चिकित्सकों ने जवाब दे दिया तो परिजन ने उसे अजमेर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां भी चिकित्सकों ने उम्मीद छोड़ दी और तिमारदारी करने की सलाह देकर घर लौटा दिया। आजाद की 29 जुलाई को घर में मृत्यु हो गई।

लापरवाही पर बरतने का आरोप

मृतक के चचेरे भाई व परिवादी आमीन ने मामले में रामगंज थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। आमीन का कहना है कि उसने पांच दिन पहले दोपहर डेढ़ बजे रामगंज थाने के एएसआई शंकरसिंह को मोबाइल पर सूचना दी थी हमले में घायल आजाद की मृत्यु हो चुकी है। शंकर सिंह ने कोई तवज्जो नहीं दी तो परिजन ने शव दफना दिया।

निपट चुके है एसएचओ

प्रकरण में तत्कालीन थाना प्रभारी मुकुन्द सिंह को पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी ने लाइन हाजिर कर दिया था। हुआ यूं कि युवती से छेड़छाड़ और झगड़े में युवक पर जानलेवा हमला होने के बावजूद एसएचओ मुकुन्द सिंह ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया। इस पर पीडित परिवार ने एसपी से शिकायत की थी। इसके बाद प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी भागचन्द ने युवती से छेड़छाड़ और युवक पर जानलेवा हमले की धारा जोड़ी। उधर दूसरे पक्ष ने भी युवती के परिजन के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। -  

बाड़मेर पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी विवाहिता का पुलिस थाना में हंगामा

बाड़मेर पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी विवाहिता का पुलिस थाना में हंगामा 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन थाना क्षेत्र से दस रोज पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता को पुलिस ने सोमवार को बस स्टेण्ड  दस्तयाब कर  हॉस्पिटल पुलिस चौकी लाया गया जहां पुलिस ने उसके दस्तयाब होने  उसके पति को भी दी। पति के चौकी पहुंचते ही विवाहिता ने हंगामा खड़ा कर दिया ,महिला के हंगामे के चलते चौकी पर सेकड़ो को तमाशबीन बन गए। 

विवाहिता को पति ने अपने साथ घर चलने को कहा तो विवाहिता ने पति के साथ जाने से मन कर दिया ,विवाहिता जोर जोर से चिल्ला पति को नपुंशक बता रही थी ,विवाहिता ने पुलिस को बताया की वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ गयी क्यूंकि उसका पति उसे पति सुख देने में नाकाम था। 


उलेखनीय हे कि जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के पोकरसर नेतराड गाँव में दस दिन पूर्व घर से भागी विवहिता अपने प्रेमी के साथ बाड़मेर के बस स्टेण्ड पर पकड़ी गई जिसके बाद आस पास के लोगो की भारी भीड़ उमड़ गई और अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने मोके पर पहुँच कर दोनों को हिरासत में लिया दर असल चोह्टन थाने में चौथाराम जाट ने दस दिन पूर्व मामला दर्ज करवाया की पोकरा सर नेतराड निवासी हनुमानराम पुत्र डालूराम मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर शादी की नियत से भगा ले गया.

पुलिस के सामने दुविधा कड़ी हो गयी की विवाहिता को किसके साथ भेजे ,पति से साथ वह जाना नहीं चाहती और प्रेमी के साथ कानूनन भेज नहीं सकते ,

बाड़मेर पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी विवाहिता का पुलिस थाना में हंगामा

बाड़मेर पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी विवाहिता का पुलिस थाना में हंगामा 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन थाना क्षेत्र से दस रोज पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता को पुलिस ने सोमवार को बस स्टेण्ड  दस्तयाब कर  हॉस्पिटल पुलिस चौकी लाया गया जहां पुलिस ने उसके दस्तयाब होने  उसके पति को भी दी। पति के चौकी पहुंचते ही विवाहिता ने हंगामा खड़ा कर दिया ,महिला के हंगामे के चलते चौकी पर सेकड़ो को तमाशबीन बन गए। 

विवाहिता को पति ने अपने साथ घर चलने को कहा तो विवाहिता ने पति के साथ जाने से मन कर दिया ,विवाहिता जोर जोर से चिल्ला पति को नपुंशक बता रही थी ,विवाहिता ने पुलिस को बताया की वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ गयी क्यूंकि उसका पति उसे पति सुख देने में नाकाम था। 


उलेखनीय हे कि जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के पोकरसर नेतराड गाँव में दस दिन पूर्व घर से भागी विवहिता अपने प्रेमी के साथ बाड़मेर के बस स्टेण्ड पर पकड़ी गई जिसके बाद आस पास के लोगो की भारी भीड़ उमड़ गई और अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने मोके पर पहुँच कर दोनों को हिरासत में लिया दर असल चोह्टन थाने में चौथाराम जाट ने दस दिन पूर्व मामला दर्ज करवाया की पोकरा सर नेतराड निवासी हनुमानराम पुत्र डालूराम मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर शादी की नियत से भगा ले गया.

पुलिस के सामने दुविधा कड़ी हो गयी की विवाहिता को किसके साथ भेजे ,पति से साथ वह जाना नहीं चाहती और प्रेमी के साथ कानूनन भेज नहीं सकते ,

बाड़मेर खाप का हुक्म पति से हो जुदा ,नहीं तो हुक्का पानी बंद

बाड़मेर खाप का हुक्म पति से हो जुदा ,नहीं तो हुक्का पानी बंद 
बाड़मेर आजादी के 67 साल बित जाने के बाद भी समाज मे खाप पंचायत के तुगलकी फरमान जारी है। कहने को तो इन बड़े खाप पंचायतो के फरमानो को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए गये है लेकिन इन कानूनो का खौफ समाज के जाति पंच पंचो मे भी नजर नही आता है जिसके चलते समाज के ठेकेदार प्रेमी जोड़ो या गरीब लोगो पर आये दिन जुर्म कर रहे है। ऐसी ही कहानी बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के कानासर गांव निवासी संगीता और उनके पति नारायणदास की है जहां पर खाप पंचायत ने संगीता को उनके पति से अलग करने को लेकर उनका हुक्का पानी बंद कर दिया है वो आज न्याय की आस लगाए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग से गुहार लगाई है।  

 

दर असल संगीता और उसकी बहिन दोनो की शादी आज से पांच साल पूर्व शिव क्षेत्र के कानासर गांव मे हुई। लेकिन संगीता की बहिन ने अपने पति को नपुंसक बताते हुए छोड़ दिया जिसके बाद समाज के पंचो ने बहिन की सजा देते हुए संगीता के पति नारायणदास पर संगीता को छोड़ने के लिए दबाव बनाया तो संगीता के पति नारायणदास ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो खाप पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए संगीता और उनके पति नारायणदास का हुक्का पानी बंद कर समाज से बहिस्कृत कर दिया। पीडि़ता संगीता ने बताया की बहिन की सजा हमे क्यो दी जा रही है और हमने खाप पंचायत के डर से कानासर गांव छोड़कर जोधपुर मे किराए के मकान मे शरण ली मगर फिर भी खाप पंचायत द्वारा जान से मारने की धमकियां मिलने लगी। थक हार कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

  

 -खाप पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद संगीता के पति नारायणदास से बात की तो उन्होने कहा की संगीता की बहिन की सजा मुझे और मेरी पत्नि संगीता को दे रहे है और समाज के पंच हमे संगीता से अलग करवाने चाहते है मेरे मना करने पर खाप पंचायत ने हुक्का पानी बंद कर समाज से बहिष्कृत कर दिया जिससे आज हम कही आ जा नही सकते है। पंचो ने 1 लाख रुपये की भी मांग की मगर हमारे पास पैसे नही होने के कारण दे नही पा रहे है। अभी भी समाज के पंचो द्वारा धमकियां दी जा रही है।
 

इस पूरे मामले के बाद एएसपी रघुनाथ गर्ग से बात करनी चाही तो उन्होने मिटिंग मे होने का हवाला देकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया जिससे संदेहस्पद स्थिति पैदा करता है की आखिर पुलिस अधिकारी मामले को दबाने मे क्यो लगे हुए है। अब सवाल ये उठता है की आखिर संगीता की बहिन की सजा संगीता और उसके पति को क्यो मिल रही है। लेकिन इसका किसी के पास जवाब नही है अब जरूरत है ऐसे समाज के पंचो के खिलाफ कार्रवाही करने की। अब देखने वाली बात ये होगी की पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर समाज के ठेकेदारो को सलाखो के पिछे भेजते है या नही ये आने वाला वक्त बताऐगा। या ऐसे ही संगीता और उसका पति नारायणदास दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर होगी।

foto..उज्जैन वसुंधरा राजे ने महाकालेश्वर महादेव और औकांरेश्वर में पूजा-अर्चना की




वसुंधरा राजे ने महाकालेश्वर महादेव और औकांरेश्वर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंतर््ी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को प्रातः मध्य प्रदेश उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा देश एवं प्रदेश की खुशहाली, सुख समृद्धि एवं अच्छी वर्षा की कामना की।
श्रीमती राजे का महाकालेश्वर मंदिर के नन्दी हॉल में उज्जैन जिले के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक डॉ. मोहन यादव एवं कलक्टर श्री बी.एम.शर्मा ने भगवान महाकाल का चितर््, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
मुख्यमंतर््ी ने माँ हरसिद्धि माता मंदिर, काल भैरव एवं मंगलनाथ के समीप श्री अंगारेश्वर मंदिर में भी विधि विधान के अनुसार पूजा-अर्चना की। श्रीमती राजे के साथ मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंतर््ी श्रीमती मायासिंह व उज्जैन के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय भी थे। इस अवसर पर मुख्यमंतर््ी ने कहा कि काल भैरव मंदिर की साज-सज्जा के लिये राजस्थान से लाल ग्रेनाइट पत्थर भिजवाया जायेगा।
श्रीमती राजे ने ओंकारेश्वर पहुंच कर भगवान ओंकार के दर्शन किये। उनके साथ मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंतर््ी कुंवर विजय शाह व महिला एवं बाल विकास मंतर््ी माया सिंह, विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता भी थे।
इससे पहले सोमवार प्रातः उज्जैन पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंतर््ी की उज्जैन के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंतर््ी मायासिंह, क्षेतर््ीय विधायकगण और जिला कलेक्टर श्री बी.एम. शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आदि ने अगवानी की।

जम्मू।जम्मू कश्मीर में 8 साल की बच्ची का सिर काटा, पिता हिरासत में -

8-year-old girl beheaded in J-K, father detained

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को एक चौकाने वाली घटना सामने आई। खबर है कि पारिवारिक झगड़े के चलते एक पिता ने अपनी 8 वर्षीय बच्ची का सिर काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पिता को हिरासत में लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शमशेर हुसैन ने बताया कि, रविवार देर शाम पुंछ जिले की मेंढर तहसील में स्थित घराने गांव में एक नाबालिंग लड़की मसरत नाज की हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि उनके पिता जाकिर हुसैन ने नाबालिग लड़की का सिर धड़ से अलग कर दिया। नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। जिसके बाद हत्या के मामले में जाकिर हुसैन को हिरासत में लिया गया है।

एसएसपी ने कहा, पूछताछ में सामने आया कि यह घटना पारिवारिक झगड़े के चलते हुई।

मुंबई ओवरटेक कर की गई मॉडल के साथ छेड़खानी


मुंबई एक मॉडल द्वारा डीआईजी सुनील पारसकर पर लगाया गया रेप का आरोप अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक दूसरी मॉडल सह एंकर ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। 24 वर्षीय मॉडल एक प्रख्यात एंटरटेनमेंट चैनल में एंकरिंग भी करती है।
model


पुलिस स्टेशन से जुड़े सूत्रों की मानें, तो शनिवार की रात जब मॉडल अपना काम खत्म कर ऑफिस से घर लौट रही थी, तभी नैचरल कॉफी सेंटर के पास सिद्धार्थ भारद्वाज (26) ने उसकी कार को ओवरटेक किया। मॉडल की कार जैसे ही रुकी, आरोपी सिद्धार्थ अपनी गाड़ी से उतरा और पीड़िता से बहस करने लगा।सिद्धार्थ पर आरोप है कि उसने मॉडल के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ भी करने की कोशिश की। घटना शनिवार रात करीब पौने एक बजे की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ जान से मारने की धमकी, मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़ और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी से मिलेगा सुराग
ओशिवरा पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें, तो इस मामले में पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल सकती है। पुलिस को उम्मीद है कि हादसे के वक्त आइसक्रीम पार्लर के पास कई लोग आइसक्रीम खाने आते हैं। पुलिस को उन लोगों से वारदात के बारे में कुछ सबूत मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा, ताकि घटना की पुख्ता जानकारी मिल सके।

बताया जा रहा है कि मारपीट और गाली-गलौज की घटना काफी देर तक चली थी, जिसके चलते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि, आरोपी की ओर से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मॉडल कम एंकर का बैकग्राउंड और आरोपी सिद्धार्थ के बीच के रिलेशन को भी निकालने में जुटी है। खबर लिखे जाने तक आरोपी फरार था, जिसकी तलाश में ओशिवरा पुलिस जुटी हुई थी।

ग्वालियर यौन उत्पीड़न के आरोप पर बोले जज, दोषी पाया गया तो फांसी को तैयार


ग्वालियर यौन उत्पीड़न के आरोप पर बोले जज, दोषी पाया गया तो फांसी को तैयार



यौन उत्पीड़न के आरोप पर बोले जज, दोषी पाया गया तो फांसी को तैयार
ग्वालियर
यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच के जज ने कहा कि दोषी पाए जाने पर वह फांसी की सजा के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर की महिला अडिशनल जज ने हाई कोर्ट के जज पर आइटम सॉन्ग पर डान्स करने के लिए घर बुलाने और इनकार करने पर ग्रामीण इलाके में उनका ट्रांसफर करवाने का आरोप लगाया था।

हाई कोर्ट के जज ने न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि उन्होंने इस मामले में मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस को लिख कर कहा कि वह किसी भी कमिटी द्वारा किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।अडिशनल जज ने 15 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस और केंद्रीय कानून मंत्री को शिकायत भेजी थी। चीफ जस्टिस आर. एम. लोढ़ा ने कहा कि वह इस मामले पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद वह उचित कार्रवाई करेंगे।

महिला जज का आरोप है कि शिकायत के लिए उन्होंने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से मुलाकात के लिए वक्त मांगा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

महिला जज की शिकायत के मुताबिक, हाई कोर्ट ऐडमिनिस्ट्रेटिव जज ने उनके मोबाइल पर मेसेज भेजकर अपने घर पर आइटम सॉन्ग पर डान्स करने के लिए बुलाया था और इनकार करने पर उन्हें परेशान किया जाने लगा।

अंग्रेजी के अंक नहीं जुडेंगे मेरिट में पर जारी रहेगा सीसैट, सरकार के इस बयान पर रास में हंगामा



नयी दिल्लीः सीसैट को लेकर चल रहे विवाद के बीच सरकार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए आज कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में अंग्रेजी भाषा वाले प्रश्न के अंकों को ग्रेडिंग या मेरिट में सम्मलित नहीं किया जायेगा. किन्तु सरकार ने यह भी कहा कि सीसैट प्रणाली में बदलाव करने का भी कोई प्रस्ताव नहीं है.
clip

सीसैट को लेकर लोकसभा में दिये गये बयान पर आज राज्य सभा में भी जोरदार हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टियों ने जितेंद्र सिंह के लोकसभा में दिये गये बयान पर सरकार को सफाई देने की मांग की. विपक्षी सदस्यों ने भाषा के आधार पर छात्रों के साथ हो रहे भेदभाव का मुद्दा उठाया.

लोकसभा में कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि हिन्दी भाषी छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुई सरकार ने यह तय किया है कि अंग्रेजी के मार्क्स को मेरिट या ग्रैडिंग में नहीं जोडा जाएगा. और सरकार ने यह भी साफ कर दिया कि मौजूदा सीसैट प्रणाली को चलने दिया जाय जैसा कि समिति ने सिफारिश किया है. सरकार ने यह भी कहा कि 2011 में सिविल सर्विस की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों को 2015 में भी बैठने का एक और मौका मिलेगा. हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक के बाद किया जाएगा.

वहीं विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि सरकार की ओर से जारी किये गये इस बयान में छात्रों के मूल समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया है. छात्रों ने कहा कि यह बयान सरकार की ओर से दिये गए 'लॉलीपॉप' सा है. मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के इस बयान के बाद छात्रों ने अपना विरोध जारी रखने का फैसला किया है.

यूपीएससी सीसैट और इस परीक्षा में अंग्रेजी को तवज्जो दिये जाने को लेकर छात्र पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. संसद के वर्तमान सत्र में भी यह विषय कई बार उठा था. सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले हिन्दी भाषी क्षेत्र के छात्र सीसैट का विरोध कर रहे हैं. उनका दावा है कि सीसैट की वजह से सभी छात्रों को समान अवसर नहीं मिल रहा है और यह कला, समाज विज्ञान और ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों के खिलाफ है.

छात्रों का दावा है कि सीसैट के एक सेट में 40 से 45 प्रश्न अंग्रेजी में पूछे जाते हैं. सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न में बदलाव को लेकर छात्रों के आंदोलन के बीच यूपीएससी ने 24 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी करना शुरु कर दिया था. इसके कारण आंदोलन ने उग्र रुप अख्तियार कर लिया था.

सरकार ने इस विषय पर विचार के लिए तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की थी जो सिविल सेवा एप्टीट्यूट परीक्षा (सीसैट) के पैटर्न को बदलने की परीक्षार्थियों की मांग पर अध्ययन कर रिपोर्ट पेश किया था. इस विषय पर कार्मिक राज्य मंत्री डा जितेन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी चर्चा हुई थी.

आज भी राज्यसभा में यूपीएससी सीसैट परीक्षा का मुद्दा उठा था और विपक्षी सदस्यों ने सी-सैट के मुद्दे पर सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस दिया.

लोकसभा में कार्मिक राज्य मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह के बयान के बाद सपा के धर्मेन्द्र यादव ने सरकार के बयान को आधा अधूरा बताते हुए यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या सीसैट को हटा दिया गया है. बीजद के भतृहरि माहताब ने भी जानना चाहा कि क्या सीसैट को हटा दिया गया है.

विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस में शामिल होंगी प्रियंका गांधी! -



नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में ऎतिहासिक हार के बाद से अंदरूनी गुटबाजी और विरोध का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी लगता है कि अब कायापलट के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा पर ही निर्भर हैं। अपनी डूबती नैया का बचाने के लिए कांग्रेस प्रियंका गांधी को अपना खेवनहार मान रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगामी विधानसभा चुनावों के बाद प्रियंका को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा।
Priyanka Gandhi set to join active politics after assembly election: report
गौरतलब है कि प्रियंका लम्बे समय से अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली और भाई राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में पार्टी के काम संभाल रही हैं। इस बार के आम चुनावों में भी प्रियंका ने अपने भाई और मां के लिए चुनाव प्रचार किया था। हालांकि वे आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्य नहीं हैं लेकिन वे कई बार पार्टी से जुड़ी बैठकों में भी शामिल रही हैं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि प्रियंका पार्टी में कौनसी भूमिका निभाएंगी। रिपोर्ट में एक कांग्रेस नेता ने बताया कि वह संगठन महासचिव का पद संभालेंगी। वर्तमान में यह पद जर्नादन द्विवेदी के पास है।

वहीं उन्हें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने की भी अटकलें हैं। पार्टी का मानना है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में अच्छा प्रदर्शन किए बिना पार्टी में सुधार नहीं हो सकता। हालांकि पार्टी नेताओं का मानना है कि प्रियंका के आने के बाद भी कांग्रेस में नेतृत्व ढांचे में बदलाव नहीं होगा और राहुल गांधी की सबसे बड़े नेता होंगे।

यहां पर यह बात भी ध्यान रखने योग्य है कि आम चुनावों में शिकस्त के बाद पार्टी के कई नेता राहुल के नेतृत्व पर सवाल उठा चुके हैं और बदलाव की मांग कर चुके हैं। लेकिन पार्टी राहुल के नेतृत्व को लेकर दृढ़ है। इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहाकि, मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि प्रियंकाजी को सक्रिय राजनीति में आना चाहिए, लेकिन इसका फैसला उन्हें ही करना है।

-  

दूध पीती मासूम को छोड़ दम्पती ने की खुदकुशी

कोटा। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को 5 माह की दूध पीती मासूम को छोड़ दम्पती ने खुदकुशी कर ली। हालांकि अभी तक खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन पुलिस प्रथम दृष्टया गृह कलह का मामला मान रही है।husband and wife suicide in kota rajasthan


सुमन बिहार निवासी मोहित राठौर(26) व उसकी पत्नी रितु(22) ने तो अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली लेकिन 5 माह की उस मासूम बालिका (जिया)का क्या कसूर जो अपने माता-पिता को सही ढंग से पहचान तक नहीं पाई थी।

इससे पहले ही दोनों उसे इस दुनिया में अकेला छोड़ गए। एक और जहां अचानक हुई इस घटना से परिवार के लोगों की आंखों से आंसू नहीन रूक रहे थे वहीं वह मासूम बालिका भी रोते हुए अपनी मां को तलाश रही थी।

लेकिन अब उसे उसकी मां कभी नहीं मिल पाएगी इसका उसे अहसास तक नहीं है। मृतक के पिता ने बताया कि दोनों की शादी मई 2013 में हुई थी। मृतक घर में ही किराने की दुकान संभालता था।

दादा की गोद में थी बालिका
मोहित के पिता महावीर प्रसाद ने बताया कि वह खाना खाने के बाद बालिका को लेकर छत पर घुमा रहे थे। मोहित व रितु कमरे में खाना खाने के लिए गए थे। करीब आधा घंटे बाद जब वह छत से नीचे उतरे तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था।

उन्होंने कुंडी बजाई लेकिन कोई आहत नहीन होने पर खिड़ी से झांककर देखा तो मोहित साड़ी का फंदा लगा पंखे पर लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो रितु पलंग पर मृत पड़ी हुई थी।

दोनों के शव को मोर्चरी में रखा गया और कमरे को सील कर दिया। थानाधिकारी राजेश सोनी ने बताया कि मोहित तो फंटे पर लटका हुआ मिला लेकिन रितु पलंग पर पड़ी हुई थी।

उसका शरीर नीला होने अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। शरीर पर किसी तरह की चोट के भी कोई निशान नहीं हैं। लेकिन यह पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।

पोस्ट मार्टम के लिए इंतजार
पुलिस ने बताया कि उनकी शादी को अभी 7 साल नहीं हुए हैं इसलिए उनका पोस्ट मार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया ा इससे पहले पोस्ट मार्टम के लिए काफई इंतजार करना पड़ा। एडीएम व एसडीएम के नहीं आने से पोस्ट मार्टम काफी देर से हुआ। - 

बाड़मेर !गाय के गड्डे में गिरने से हुई मौत गौ भक्तो ने सभापति का पुतला जलाया

बाड़मेर !गाय के गड्डे में गिरने से हुई मौत गौ भक्तो ने सभापति का पुतला जलाया


बाड़मेर ! एक गाय का गड्डे में गिरने से मौत का मामला गर्मा गया इसके विरोध में गौ भक्तो ने सड़क पर उतरकर सभापति उषा जैन हाय हाय के नारे लगाए और शव यात्रा निकालकर सभापति का पुतला फूंक जिलाधीश को चेतावनी भरा ज्ञापन सौपा मामला बाड़मेर शहर का है जहाँ कल एक गाय रॉय कॉलोनी स्थित जाजू भवन के पास रिलायन्स कम्पनी के गड्डे में गिर गयी थी और मोहल्ले के लोगो के नगर परिषद को इतला देने के बावजूद नगर परिषद का कोई क्रमिक और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे गाय की तड़प तड़पकर मौत हो गयी जिसके बाद लोगो ने इस घटना का विरोध शोशल मिडिया पर किया देखते ही देखते कई हिंदूवादी संघटन और हिन्दू धर्म के अनुयायी घटना के विरोध में सोमवार को सड़क पर उतर आये और घटना के विरोध में जमकर शोर मचाया हिन्दू युवाओ ने महावीर पार्क से कलेक्ट्रेट तक उषा जैन के पुतले की शव यात्रा निकली और कलेक्ट्रेट के गेट के सामने पुतले को जलाया इसके बाद गौ भक्तो के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश को ज्ञापन सौपा और रिलायंस कंम्पनी का काम बंद करने की मांग की और चेतावनी दी की तीन दिन में जिम्मेदार लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर निलबित किया जाये अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा इस पर्द्शन में लून सिंह महाबार ,रघुवीर सिंह तामलोर ,जगदीश राजपुरोहित


गोपाल सिंह बीदावत ,मोती सिंह भाटी ,धारा राम मेघवाल ,जालम सिंह ,योगेश पारीक सुरेश सिंह ,लोकेन्द्र सिंह गोरडिया ,राजू सिंह आकोड़ा सहित कई गौ भक्त मौजूद रहे

BARMER NEWS TRACK: संघ की प्रांतीय बैठक में किशोर से दुष्कृत्य!

BARMER NEWS TRACK: संघ की प्रांतीय बैठक में किशोर से दुष्कृत्य!: भिंड।भिंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)की प्रांतीय बैठक में आए नाबालिग ने एक स्वयंसेवक पर दुष्कृत्य का आरोप लगाया है। पीडित ने डाई प...

नैरोबी दुनिया भर में चर्चित हुई एक प्रेम कहानी

नैरोबी। यह कहानी किसी आम मुंबइया फिल्म के जैसी लगती तो है लेकिन है नहीं। पर्दे की रूमानी जिंदगी से परे सारिका पटेल और टिमोथी खमाला की जिंदगी का हर पल हकीकत है।

love story that s captivated Kenya

दौलत ही दौलत
एक नायाब से किस्सा है जिस पर सोशल मीडिया में इतनी चर्चा हो रही कि बस पूछिए मत। हर किसी का अपना नजरिया है। बात शुरू होती है मूल रूप से गुजरात के निवासी लेकिन लंबे समय से कीनिया में बस चुके भारतीय मूल के अरबपति व्यापारी छाबडिया पटेले से।

छाबडिया के चार बच्चे हैं और उनमें एक चांद सी बेटी है सारिका। बेशुमार दौलत और हाथों-हाथ ली जाने वाली सारिका भावुक किस्म की लेकिन बेहद समझदार लड़की है जो अब 24 साल की हो चुकी है।

एक दूजे के लिए
कहानी का दूसरा किरदार है 25 साल का टिमोथी खमाला जो, यहां के बेहद गरीब और मिट्टी के घरौंदे में रहने वाले आदिवासी समुदाय कुबुस का युवक है। टिमोथी, सारिका के घर के कारों को साफ करता था।

एक अलासायी सी सुबह में टिमोथी कार पर कपड़ा मार रहा था, एक अनजान लेकिन सुरीली आवाज ने उसे चौंका दिया। ये आवाज सारिका यानी उसकी मालकिन की थी जिसने उसके साथी को दूर जाने को कहा और फिर महीनों से दिल में छुपा रखी अपनी बात टिमोथी को बता दी।

पिक्चकर अभी बाकी है...दिलों का रिश्ता दुनिया से छुप न सका। सारिका अब महलों को छोड़कार मिट्टी के आशियाने को अपना चुकी है। टिमोथी का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और उसकी दुधमुंही बेटी सारिका को अपनी मां मानने लगी है।

सारिका के पिता अब भी बेरोजगार हो चुके टिमोथी को खरीदने के लिए बोली लगा रहे हैं, लेकिन टिमोथी और सारिका कहते हैं...इस जहां की कोई शै हमें जुद नहीं कर सकती। - 


जालोर खेत में मिली प्राचीन प्रतिमा

जालोर भंवरानी। कोराणा गांव में एक किसान को अपने खेत में बुवाई के दौरान प्राचीन प्रतिमा मिली। कोराणा निवासी प्रभुराम अपने खेत में अरण्डी की बुवाई कर रहा था। उस दौरान कृçष्ा यंत्र कल्टीवेटर से पत्थर टकराने की आवाज आई। उसने ट्रैक्टर को रोककर देखा तो वहां कुछ दिखाई नहीं दिया। इस पर शंका दूर करने के लिए उसने वहां खुदाई की तो कुछ नीचे संगमरमर की प्रतिमा मिली।
Ancient statue found in field

उसने इस बारे में ग्रामीणों को सूचना दी और उक्त प्रतिमा को शुद्ध पानी से धोकर एक पेड़ के नीचे बिराजित किया। कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोग प्रतिमा को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे। कोई इसे मंगल मूर्ति तो कोई विधाता बता रहा था। कुछ ने इसे लक्ष्मी व सरस्वती की प्रतिमा भी बताया।

अभिषेक कर प्रसादी चढ़ाई
संगमरमर की प्राचीन प्रतिमा को देख ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई। ग्रामीणों ने उस प्रतिमा का शुद्ध जल से अभिषेक किया और खेत के पास ही एक वृक्ष के नीचे प्रतिष्ठित कर दिया। ग्रामीणों ने उस प्रतिमा के आगे प्रसादी का भोग भी लगाया।

ऎसी है प्रतिमा
संगमरमर की बनी यह प्रतिमा किसी देवी की हैं। प्रतिमा के हाथों में वीणा और शास्त्र की पुस्तक है। मूर्ति के एक और एक महिला को हाथ जोड़े दिखाया गया है, वहीं दूसरी तरफ एक पक्षी या पशु का चित्र नजर आ रहा है। इससे विद्या की देवी सरस्वती लग रही है। कुछ इसे जैन धर्म से संबंधित प्रतिमा भी बता रहे हैं।

यहां बसा हुआ था गांव
गांव के प्रबुद्धजन बता रहे हैं वर्तमान कोराणा गांव करीब 150 वर्ष पहले अस्तित्व में आया। जहां से मूर्ति निकली, पहले वहां एक प्राचीन गांव बसा हुआ था। जहां काला जाति के चौधरी समाज के लोगों का बाहुल्य था। तत्कालीन समय में लोग उस स्थान पर 84 लड़कियों का सामूहिक विवाह होने की बात भी बता रहे हैं। इसके आसपास एक पौराणिक बावड़ी व मंदिर जैसे साक्ष्य भी मिल सकते हैं।

सांस्कृतिक धरोहर
कोराणा के युवा भरत कुमार दर्जी व डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि यह प्रतिमा गांव के ऎतिहासिक तथ्यों को बताने में सहायक साबित हो सकती हैं। प्रतिमा के परीक्षण से गांव से सम्बधित अन्य जानकारी भी जुटाई जा सकती है। यह प्रतिमा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।

ग्रामीणों के लिए शुभ संकेत
यह प्रतिमा ग्रामीणों के लिए शुभ संकेत दे रही हैं। यह हमारा भाग्य है कि हमें देवी की प्रतिमा प्राप्त हुई। यह पौराणिक मूर्ति है।
- भोपाजी लाखाराम कोराणा

मंगल मूर्ति है
मैंने मूर्ति को देखा है। ग्रामीणों के लिए शुभ है। यह मंगल मूर्ति है। मंदिर के भी अवशेष मिल सकते हैं। प्राचीन समय में यहां गांव बसा हुआ था।
-संत संतोष भारती, भाद्राजून

संरक्षण किया जाएगा
कोराणा गांव में प्राचीन मूर्ति मिली हैं। हम पुरातत्तव विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाकर इस प्राचीन धरोहर के संरक्षण के लिए प्रयास करेंगे।
-नेमाराम सुथार, ग्राम सचिव कोराणा