सोमवार, 4 अगस्त 2014

बाड़मेर !गाय के गड्डे में गिरने से हुई मौत गौ भक्तो ने सभापति का पुतला जलाया

बाड़मेर !गाय के गड्डे में गिरने से हुई मौत गौ भक्तो ने सभापति का पुतला जलाया


बाड़मेर ! एक गाय का गड्डे में गिरने से मौत का मामला गर्मा गया इसके विरोध में गौ भक्तो ने सड़क पर उतरकर सभापति उषा जैन हाय हाय के नारे लगाए और शव यात्रा निकालकर सभापति का पुतला फूंक जिलाधीश को चेतावनी भरा ज्ञापन सौपा मामला बाड़मेर शहर का है जहाँ कल एक गाय रॉय कॉलोनी स्थित जाजू भवन के पास रिलायन्स कम्पनी के गड्डे में गिर गयी थी और मोहल्ले के लोगो के नगर परिषद को इतला देने के बावजूद नगर परिषद का कोई क्रमिक और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे गाय की तड़प तड़पकर मौत हो गयी जिसके बाद लोगो ने इस घटना का विरोध शोशल मिडिया पर किया देखते ही देखते कई हिंदूवादी संघटन और हिन्दू धर्म के अनुयायी घटना के विरोध में सोमवार को सड़क पर उतर आये और घटना के विरोध में जमकर शोर मचाया हिन्दू युवाओ ने महावीर पार्क से कलेक्ट्रेट तक उषा जैन के पुतले की शव यात्रा निकली और कलेक्ट्रेट के गेट के सामने पुतले को जलाया इसके बाद गौ भक्तो के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश को ज्ञापन सौपा और रिलायंस कंम्पनी का काम बंद करने की मांग की और चेतावनी दी की तीन दिन में जिम्मेदार लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर निलबित किया जाये अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा इस पर्द्शन में लून सिंह महाबार ,रघुवीर सिंह तामलोर ,जगदीश राजपुरोहित


गोपाल सिंह बीदावत ,मोती सिंह भाटी ,धारा राम मेघवाल ,जालम सिंह ,योगेश पारीक सुरेश सिंह ,लोकेन्द्र सिंह गोरडिया ,राजू सिंह आकोड़ा सहित कई गौ भक्त मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें