सोमवार, 4 अगस्त 2014

संघ की प्रांतीय बैठक में किशोर से दुष्कृत्य!



भिंड।भिंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)की प्रांतीय बैठक में आए नाबालिग ने एक स्वयंसेवक पर दुष्कृत्य का आरोप लगाया है। पीडित ने डाई पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह जिला अस्पताल में किशोर ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपना ब्ायान दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Provincial meeting of union malfeasance by teens!

पीडित परिवार का कहना है कि मुंह न खोलने के लिए उसको धमकियां दी जा रही हैं। आरोपी सोनू गर्ग घटना के बाद से गायब है। मालूम हो कि आरएसएस की छह दिवसीय बैठक 23 से 28 जुलाई तक शहर के विद्यावती कॉलेज मे आयोजित की गई थी। इसमें संघ के सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल पिंपलेकर सहित प्रदेशभर के तमाम जिला प्रचारक मौजूद रहे थे।


पीडित के मुताबिक शहर के विद्यावती कॉलेज में आरएसएस की बैठक के दौरान उसकी ड्यूटी व्यवस्था के लिए लगाई गई थी। उसके साथ सोनू गर्ग की भी ड्यूटी लगी थी। 23 जुलाई की रात को सोनू गर्ग उसे सोने के लिए कॉलेज की छत पर ले गया, जहां उसके साथ जबरन दुष्कृत्य किया।


बदनामी के भय से किशोर ने घटना का जिक्र किसी से नहीं किया। लेकिन पीड़ा होने पर डॉ.डीके शर्मा से उपचार कराया। इसके बाद भी दर्द नहीं रूका तो रविवार सुबह डाई पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।


तबीयत बिगड़ने पर पिता व अन्य लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसके साथ दुष्कृत्य की बात कही। पीडित स्वयंसेवक ने भी अस्पताल में देहात थाना के निरीक्षक सीबीएस रघुवंशी को लिखित आवेदन देकर अपना बयान दर्ज कराया।



-युवक डाई पीकर अस्पताल में भर्ती हुआ है। मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे,देखकर कार्रवाई की जाएगी।

 

ऐसा लचीला बदन जो कहीं भी मुड़ जाए (देखें तस्वीरें)

नई दिल्ली: आमतौर पर आपने जिमनास्टिक्स वालों का ही लचीला बदन देखा होगा, लेकिन इस लड़की को देखकर आप हैरान हो जाएंगे। जी हां आपको बता दें कि ये लड़की अपना शरीर किसी भी ऐंगल में मोड़ सकती हैं।
डेली मेल के मुताबिक 26 साल की जेनिफर कीथ जिसे पिक्सी ली नॉट के भी नाम से जाना जाता है। वह ब्रिटेन के लंदन में रहने वाली पिक्सी का शरीर इतना लचीली है कि वो इसे किसी भी ऐंगल में मोड़ लेती है। पिक्सी ने बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि उन्हें इतना लचीला फिगर कहां से मिला। पिक्सी कहती है कि ऐसे फिगर को बरकरार रखने के लिए वो घंटों मेहनत करती हैं। पिक्सी अपने इस टैलेंट के दम पर कई बड़े ईवेन्ट्स का हिस्सा बन चुकीं हैं।

पिक्सी के आम लोगों से लेकर कई नामी सेलिब्रिटीज भी उसके दीवाने हैं। पिक्सी अपनी काबिलियत को बचपन से ही जानती थी। इसलिए स्कूल में होने वाले डांस और जिमनास्टिक्स की कोई भी प्रतियोगिता बड़े आराम से जीत जाती थी। इसके अलावा पिक्सी कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आती रहती हैं। कंपनीज उन्हें एड के लिए भी साइन करते रहते हैं।

मौत के लिए आरक्षित है यह स्थान

काशी शहर जिसकी जड़ें खुद इतिहास भी नहीं समेट सकता, जो परंपराओं से भी प्राचीन है। ज़ो महागाथाओं से भी परे है, जटाधारी बाबा शिव की इस नगरी काशी के एक बेहद भीड़भाड़ भरे इलाके में एक कोने में एक अनोखी इमारत है जिसके कमरे ‘‘मौत के लिए आरक्षित’’ हैं ।मौत के लिए आरक्षित है यह स्थान
इस दो मंजिला इमारत ‘‘काशी लाभ मुक्ति भवन’’ में ऐेसे बुजुर्ग डेरा डाले हुए हैं जो आध्यात्मिक मुक्ति की तलाश में अपनी जिंदगी के अंतिम दिन यहां बिताना चाहते हैं।
इस मंदिरनुमा इमारत के दस कमरों में से एक कमरे में 85 वर्षीय शांति देवी एक चादर में लिपटी लेटी हुई हैं । उनके कोने वाले कमरे में अगरबत्तियों की खुशबू महक रही है। यह कमरा इसी परिसर के भीतर एक छोटे से मंदिर के पास है जहां सुबह और शाम के समय चहल-पहल कुछ अधिक बढ़ जाती है ।

बिहार के नेवादा से यहां लाई गई देवी अपने कमरे की खिड़की के समीप लेटी अधिकतर समय मंत्रों का जाप करती रहती हैं । यहां हर मरीज के साथ एक पुजारी है । देवी का पुजारी भी नियमित रूप से उनका हालचाल जानने उनके पास आता रहता है ।

देवी के मुंह में दांत नहीं बचे हैं और वह मुश्किल से ही बोल पाती हैं । वह कहती हैं, ‘‘ हर घड़ी बीतने के साथ मैं बेचैन होती जाती हूं । मुझे मोक्ष हासिल करने में मदद की खातिर मेरे परिवार के लोग यहां हैं और मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहती। मुझे पता है कि काशी नगरी मुझे शांति से अपने अंदर समाहित कर लेगी।’’

गुजरात का गौरव है रानी की वाव

रानी की वाव गुजरात का गौरव है। इतिहास गवाह है बहुत से राजा महाराजाओं ने अपनी रानियों की स्मृति में यादगार स्थलों का निर्माण करवाया है लेकिन रानी की वाव स्थल कुछ हट कर है। मान्यता है कि इसे रानी उदयमति ने अपने पति सोलंकी वंश के संस्थापक भीमदेव-1 की याद में बनवाया था। इस तथ्य की पुष्टी 304 एडी में मेरुंग सूरी द्वारा रचित 'प्रबंध चिंतामणि' में भीमदेव-1 की याद में उदयमति द्वारा बनाए गए स्थलों के विस्तरित वर्णन से होती है। गुजरात का गौरव है रानी की वाव
रानी की वाव 11वीं सदी में बनी एक ऐसी सीढ़ीदार बावली है जो काफी विकसित और विस्तृत होने के साथ-साथ प्राचीन भारतीय शिल्प के सौंदर्य का भी एक अनुपम उदाहरण है। यह भारत में बावलियों के सर्वोच्च विकास का एक सुन्दर नमूना है। 'रानी की वाव' देश की सबसे अच्छी वाव में से एक होने के साथ एक प्राचीन राजधानी की प्रख्यात धरोहर भी है। गुजरात की वाव सिर्फ पानी के संग्रह या सामाजिक व्यवस्था के लिए नहीं है किन्तु साथ ही आध्यात्मिक महत्व भी रखती थी।

रानी की वाव 64 मीटर लंबी, 20 मीटर चौड़ी तथा 27 मीटर गहरी है। असल दस्तावेजों से ज्ञात होता है की इसे सात मंजिला बनाया गया था लेकिन वर्तमान समय में यह पांच मंजिला ही है। यह इमारत मारु-गुर्जर शैली की वास्तुकाल में निर्मित है। बहुधा मूर्तिकलाओं में विष्णु भक्ति दशावतार रुप में दिखती है। जिनमें भगवान के वराह, नृसिंह, राम तथा कलकी के खूबसूरत श्री रूप हैं। इसके अतिरिक्त मां दुर्गा को राक्षस महिषासुर का संहार करते हुए प्रर्दशित किया गया है। खूबसूरत अप्सरा के चित्र में 16 तरह के श्रृंगार दिखाए गए हैं। जल स्तर के समीप ही भगवान श्री हरि विष्णु का भी चित्रण हैं।

2001 तक तो यहां आने वाने सैलानी रानी की वाव में नीचे जल तक जा कर इसकी खूबसूरती का आनंद ले सकते थे मगर भुज में आए भूकंप के बाद इसका ढ़ांचा कमजोर हो गया। सैलानीयों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सैलानीयों के घुमने के लिए एक परिसीमा निश्चिच की है।

11वीं शताब्दी के सीढ़ीदार कुएं ‘रानी की वाव’ को 22 जून 2014 को यूनैस्को की विरासत सूची में शामिल किया गया है। यह भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। अगली बार आप गुजरात की यात्रा करें तो रानी की वाव’ अवश्य जाएं। वह हमारी महान कला और संस्कृति का शानदार प्रतीक है। यूनैस्को ने इसे भूजल संसाधनों के इस्तेमाल में प्रौद्योगिकीय विकास का बेजोड़ नमूना बताया है।

गुजरात से यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल होने वाली रानी की वाव दूसरी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व का स्थल है। इससे पहले वर्ष 2004 में पंचमहाल जिले में स्थित चांपानेर-पावागढ़ किले को भी यूनेस्को विश्व विरासत सूची में शामिल कर चुका है। गत वर्ष अक्टूबर में यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज समिति के सदस्यों ने विशेषज्ञों के साथ रानी की वाव का दौरा किया था। इस दौरान यूनेस्को के विशेषज्ञों ने इस वाव की भूमिगत जल के स्त्रोत के उपयोग व जल प्रबंधन प्रणाली के रूप में काफी सराहा था।

शिव और शंकर में अन्तर

बहुत से लोग शिव और शंकर को एक ही मानते है, परन्तु वास्तव में इन दोनों में भिन्नता है | आप देखते है कि दोनों की प्रतिमाएं भी अलग-अलग आकार वाली होती है | शिव की प्रतिमा अण्डाकार अथवा अंगुष्ठाकार होती है जबकि महादेव शंकर की प्रतिमा शारारिक आकार वाली होती है | यहाँ उन दोनों का अलग-अलग परिचय, जो कि परमपिता परमात्मा शिव ने अब स्वयं हमे समझाया है तथा अनुभव कराया है स्पष्ट किया जा रह है :-
alt

महादेव शंकर१. यह ब्रह्मा और विष्णु की तरह सूक्ष्म शरीरधारी है | इन्हें ‘महादेव’ कहा जाता है परन्तु इन्हें ‘परमात्मा’ नहीं कहा जा सकता |२. यह ब्रह्मा देवता तथा विष्णु देवता की रथ सूक्ष्म लोक में, शंकरपुरी में वास करते है |३. ब्रह्मा देवता तथा विष्णु देवता की तरह यह भी परमात्मा शिव की रचना है |४. यह केवल महाविनाश का कार्य करते है, स्थापना और पालना के कर्तव्य इनके कर्तव्य नहीं है |परमपिता परमात्मा शिव१. यह चेतन ज्योति-बिन्दु है और इनका अपना कोई स्थूल या सूक्ष्म शरीर नहीं है, यह परमात्मा है |२. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर के लोक, अर्थात सूक्ष्म देव लोक से भी परे ‘ब्रह्मलोक’ (मुक्तिधाम) में वास करते है |३. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर के भी रचियता अर्थात ‘त्रिमूर्ति’ है |४. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर द्वारा महाविनाश और विष्णु द्वारा विश्व का पालन कराके विश्व का कल्याण करते है |शिव का जन्मोत्सव रात्रि में क्यों ?‘रात्रि’ वास्तव में अज्ञान, तमोगुण अथवा पापाचार की निशानी है | अत: द्वापरयुग और कलियुग के समय को ‘रात्रि’ कहा जाता है | कलियुग के अन्त में जबकि साधू, सन्यासी, गुरु, आचार्य इत्यादि सभी मनुष्य पतित तथा दुखी होते है और अज्ञान-निंद्रा में सोये पड़े होते है, जब धर्म की ग्लानी होती है और जब यह भरत विषय-विकारों के कर्ण वेश्यालय बन जाता है, तब पतित-पावन परमपिता परमात्मा शिव इस सृष्टि में दिव्य-जन्म लेते है | इसलिए अन्य सबका जन्मोत्सव तो ‘जन्म दिन’ के रूप में मनाया जाता है परन्तु परमात्मा शिव के जन्म-दिन को ‘शिवरात्रि’ (Birth-night) ही कहा जाता है | अत: यहाँ चित्र में जो कालिमा अथवा अन्धकार दिखाया गया है वह अज्ञानान्धकार अथवा विषय-विकारों की रात्रि का घोतक है |ज्ञान-सूर्य शिव के प्रकट होने से सृष्टि से अज्ञानान्धकार तथा विकारों का नाशजब इस प्रकार अवतरित होकर ज्ञान-सूर्य परमपिता परमात्मा शिव ज्ञान-प्रकाश देते है तो कुछ ही समय में ज्ञान का प्रभाव सारे विश्व में फ़ैल जाता है और कलियुग तथा तमोगुण के स्थान पर संसार में सतयुग और सतोगुण कि स्थापना हो जाती है और अज्ञान-अन्धकार का तथा विकारों का विनाश हो जाता है | सारे कल्प में परमपिता परमात्मा शिव के एक अलौकिक जन्म से थोड़े ही समय में यह सृष्टि वेश्यालय से बदल कर शिवालय बन जाती है और नर को श्री नारायण पद तथा नारी को श्री लक्ष्मी पद का प्राप्ति हो जाती है | इसलिए शिवरात्रि हीरे तुल्य है |

रविवार, 3 अगस्त 2014

दक्षिण पश्चिम चीन में भूकंप, 150 लोगों की मौत



बीजिंग। चीन के युन्नान प्रांत में रविवार को आए 6.5 तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 150 व्यक्तियों की मौत हो गई, 80 अन्य घायल हो गए। अमरीकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई।
Deadly earthquake strikes China, 150 feared killed
चीन की सरकारी मीडिया ने बताया पड़ोसी प्रांत गुइझोउ और सिचुआन की तुलना में युन्नान में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय टेलीविजन ने अपने माइक्रो ब्लॉग में बताया कि भूकम्प का केन्द्र युन्नान प्रांत की लुडियान काउंटी में स्थित था और यहीं इसका असर सबसे ज्यादा महसूस किया गया। यहीं से लोगों की मौत की सूचना मिली।

भूंकप से लगभग 80 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। भूकम्प से संचार सम्पर्क गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। बचाव दल के कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।

-

यूपी:कांग्रेस नेता के बेटे ने 21 वर्षीय महिला से किया बलात्कार -



मेरठ। यूपी के मेरठ में 21 वर्षीय महिला से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पीडिता ने स्थानीय कांग्रेसी नेता के बेटे पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पीडिता गौतम बुद्ध नगर की रहने वाली है।
UP Congress leader`s son raped woman in Meeruth
डीआईजी सत्यनारायण ने बताया कि पीडिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे 28 जुलाई को स्थानीय कांग्रेस नेता के पुत्र ने नोएडा के सेक्टर 29 से अगवा किया गया। वह उसे मेरठ लेकर गया। इसके बाद एक होटल में उससे बलात्कार किया। घटना के बाद पीडिता शिकायत दर्ज कराने सदर पुलिस स्टेशन गई लेकिन पुलिस ने मामले को लेने से इनकार कर दिया। पीडिता ने मेरठ के डीआईजी को शिकायत की। डीआईजी ने संबंधित पुलिस थाने को मामले की जांच का आदेश दिया।

नाबालिग से गैंगरेप

यूपी के ही फलवाडा गांव में 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक बलात्कार की घटना भी सामने आई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीडिता को पहले अगवा किया गया। बाद में तीन युवकों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। घटना गत शुक्रवार की है जब पीडिता घर पर अकेली थी। फलवाडा पुलिस थाने के एसएचओ आजाद सिंह ने बताया कि तीन युवक पीडिता के घर में घुसे। उसे कुछ नशीली चीज सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी पीडिता को अपने घर ले गए। वहां उससे गैंगरेप किया।

जब पीडिता की तबयीत बिगड़ गई तो आरोपी उसे शनिवार को उसके घर के नजदीक फेंक कर चले गए। आरोपियों ने पीडिता को धमकी भी दी कि अगर पुलिस को कुछ बताया तो उसे बदनाम कर देंगे। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी का नाम गुड्डू है,जो पीडिता के गांव का रहने वाला है। गुड्डू और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।

-  

गोल्ड मेडल जीतने वाली अपूर्वी को इनाम देगी राजे सरकार -

जयपुर। ग्लासगो में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली जयपुर की अपूर्वी चंदेला को राजस्थान सरकार ने 15 लाख रूपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।rajasthan government give 15 lakh to apurvi chandela

आत्मविश्वास से लबरेज अपूर्वी ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक पर ही निशाना साधा। अपूर्वी चंदेला ने, महिलाओं की 10 मी. एयर राइफल स्पर्धा में गेम्स रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपूर्वी को बधाई देते हुए कहा था कि अपूर्वी चंदेला ने अपनी इस जीत से तिरंगे की शान को बुलंद करते हुए खेल जगत में राजस्थान के लिए एक नया अध्याय जोड़ा है। अपूर्वी के इस प्रदर्शन के बाद राज्य के युवाओं एवं खिलाडियों को नई ऊंचाईयां छूने की प्रेरणा मिलेगी।

पिंकसिटी की रहने वाली अपूर्वी बीजिंग ओलंपिक और ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरूषों की 10 मी. एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीत इतिहास रचने वाले अभिनव बिंद्रा को अपना आदर्श मानती हैं।

बीजिंग में जब बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीता तो अपूर्वी को भी निशानेबाजी का चस्का लगा और उन्होंने इसकी ट्रेनिंग लेनी शुरू की। अपूर्वी के सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता कुलदीप सिंह चंदेला ने घर के बेसमेंट में शूटिंग रेंज खोल डाली।

उदयपुर।रोडवेज बस पलटी, 2 की मौत, 12 घायल

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र में रविवार को राजस्थान परिवहन निगम की एक बस के एक कार से टक्कर होने के बाद पलटने से परिचालक सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा एक दर्जन यात्री घायल हो गए। 2 killed as roadways bus and car accident in udaipur


पुलिस के अनुसार भीण्डर नगर पालिका कार्यालय के सामने उदयपुर की ओर से आ रही निगम की बस अचानक सामने से आ रही एक कार से टक्कर हो जाने के बाद पलट गई। जिससे बस की फाटक पर खड़े बस परिचालक ओम प्रकाश एवं एक महिला यात्री की बस के नीचे दबने से मौत हो गई।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं जबकि शेष को भीण्डर के सामुदायिक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई हैं। घायलों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। 

बीकानेर।अपने दो बच्चों को जहर देकर मां ने मार डाला!

बीकानेर। चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में रविवार को जहरीले पदार्थ के सेवन से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि उनकी मां की हालत गंभीर है। 

two kids dies as poisons, mother condition serious at bikaner



पुलिस सूत्रों के अनुसार कस्बे में जेठदास स्वामी अपने घर आया तो उसने पुत्री रेखा (11) और पुत्र कन्हैया लाल (8) को उल्टियां करते और तड़पते देखा तो वह उन्हें तुरंत अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक उसी दौरान उसे पता चला कि पत्नी राधा (40) भी घर में बेहोश है। उसे भी तुरंत अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भेज दिया।

पुलिस के अनुसार संभवत: राधा ने दोनों बच्चों को जहर खिलाकर खुद खा लिया। जेठदास ने पुलिस को बताया कि उसका तीसरा बच्चा भी है जो कुशल है। पुलिस आगे जांच कर रही हैं। - 

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया 

पंचायतो के पुनर्गठन में निष्पक्षता बाराती जाएगी ,फसल बीमा की तारीख बढ़ेगी 


बाड़मेर शिव भाजपा  विधायक मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को शिव विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा कर आम जान की समस्याए सुन उनका हाथो हाथ निराकरण किया ,सिंह ने आज रामसर ,गडरारोड ,रांण  सिंह की ढाणी ,खुदनी ,करीम का पार ,हरसाणी ,और शिव मुख्याले पर जान सुनवाई के ग्रामीणो की समस्याओ का समाधान किया ,वाही मानवेन्द्र सिंह ने कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया ,

मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को ठाकुर रतन सिंह रामसर के निधन पर उनको शर्धांजलि देने उनके निवास पहुंचे ,उसके पश्चात उन्होंने रामसर में लोगो की समस्याओ को सुना ,ग्रामीणो ने ग्राम पंचायतो के पुनर गठन में पक्षपात और द्वेष पूर्ण कार्यवाही का अंदेशा जताया जिस पर मानवेन्द्र सिंह ने स्पशय किया की पंचायतो का पुनर्गठन बिलकुल निष्पक्ष और पारदर्शिता से होगा इसमे को भेदभाव नहीं होगा ,ग्रामीणो ने फसल बीमा योजना की अवधि ख़त्म होने पर नाराजगी जाहिर की जिस पर मानवेन्द्र सिंह ने ग्रामीणो को आश्वास्य किया की बीमा की अवधि बढ़ने के लिए राज्य सरकार से बात हो चुकी हैं ,अवधि बढ़ने के आदेश आ जाएंगे ,मानवेन्द्र सिंह के समक्ष पेयजल ,बिजली ,सड़क जैसी मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करने की मान भी ग्रामीणो ने राखी। मानवेन्द्र सिंह ने आम जान को आश्वस्त किया की वकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी 

जयपुर।आसाराम के आश्रम के पास मिला युवती का नग्न शव



जयपुर। राजधानी में स्थित आसाराम आश्रम एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार आश्रम के समीप एक गर्भवती युवती का नग्न शव मिला है। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

naked body young woman found near asaram ashram in jaipur

युवती के शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। आशंका है कि युवती राजस्थान के दूर-दराज इलाके की या राजस्थान से सटे इलाके की भी हो सकती है।




शव मिलने के बाद खो-नागोरिया थाना इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। शव की जानकारी मिलते ही वक्त बिताए बिना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।




पुलिस के अनुसार युवती की करीब 25 साल की रही होगी। शुरूआती जांच में यह सामने आ गया है कि युवती की हत्या कहीं और की गई है। हत्या को अंजाम देने के बाद उसका शव आश्रम के समीप ठिकाने लगाया गया है।




संबंधित थाने के एसआई रघुवीर सिंह ने बताया है कि युवती का शव चार-पांच दिन पुराना है। शव से बदबू भी आने लगी थी।




स्थानीय लोगों ने बताया कि आश्रम के पीछे से दोपहर बदबू आने के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे युवती का नग्न शव वहां पड़ा था।




पुलिस के अनुसार युवती लाल रंग का कुर्ता व मटमैली रंग की सलवार पहने थी। युवती के कपड़े शव के पास बिखरे पड़े थे। युवती गर्भवती थी। इससे पुलिस को अंदेशा है कि हो न हो वो शादीशुदा रही होगी।




युवती की हत्या में एक पहलू और भी सामने आ रहा है। यह भी हो सकता है कि युवती की हत्या प्रेम प्रपंच के चलते की गई हो। वैसे पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। -  

फेसबुक पर लोगों को महिला से रेप के लिए उकसाने वाला लेखक गिरफ्तार -



बेंगलूरू। 29 जुलाई को महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली कार्यकर्ता ने कनार्टक के एक दैनिक समाचार पत्र के स्तम्भ लेखक वीआर भट के खिलाफ शिकायत की थी। उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
FB post of a columnist provokes men to rape Bangalore activist
भट के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा सकता है। भट ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट के जरिए पुरूषों को सामाजिक कार्यकर्ता से रेप के लिए उकसाया था। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि भट के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया जाएगा। कुमार ने कहा कि भट की धमकी साइबर आतंकवाद के स्तर और लोगों को महिला से रेप के लिए भड़काने जैसी है।

चंद्रा लेआउट पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में एक्टिविस्ट एन प्रभा ने कहा कि राज्य की भारत विज्ञान समिति की सचिव के रूप में वह अंधविश्वास को खत्म करने और लोगों के बीच वैज्ञानिक मिजाज के निर्माण के लिए सबसे आगे रहकर काम करती है। रविवार दोपहर उन्होंने अंधविश्वास के चलन के खिलाफ वैज्ञानिक दृष्टिकोण की जरूरत को लेकर फेसबुक पर कमेंट पोस्ट किए थे।

भट ने पोस्ट पर अपमानजक तरीके से प्रतिक्रिया दी। भट ने लिखा कि मुझ जैसी महिलाओं को बालों से पकड़ना चाहिए। उनका चेहरा जला देना चाहिए और उनके साथ बलात्कार करना चाहिए। प्रभा ने बताया कि कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने भट के आपत्तिजनक बहाव के खिलाफ प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रभा ने पुलिस को बताया कि जब वह और उसकी साथी कार्यकर्ता रेप की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी तब भट की प्रतिक्रिया ने अपना विकार दिखा दिया।

रेप की धमकी देना भी महिला के खिलाफ अपराध है। प्रभा ने पुलिस से भट के खिलाफ केस दर्ज करने का अनुरोध किया। कड़ी प्रतिक्रिया के बाद भट ने प्रभा के फेसबुक अकाउंट पर माफी मांग ली लेकिन पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 और आईपीसी की धारा 504,506,109 और 353-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आईटी एक्ट की धारा के तहत अपराधी की तुरंत गिरफ्तारी होती है। पुलिस ने दावा किया कि भट के खिलाफ इसी तरह का केस बसावनगुडी पुलिस थाने में भी दर्ज हो चुका है। इससे पता चलता है कि वह आदतन अपराधी है।

-  

फेसबुक ने छीनी जिंदगी, पत्नी को गंगा में फेंका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर मे फेसबुक के चलते पति ने सरेआम लेागों के सामने पत्नी को गंगा में फेंक दिया। husband throw wife in ganga river
गंगा में डूबने से महिला की मौत हो गई। पत्नी का दोष था कि पति के मना करने के बावजूद पत्नी फोन और फेसबुक पर लड़कों से दोस्ती करती थी।

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर के एलानगंज के रहने वाले रवि और राखी एक दूसरे से प्यार करते थे और बाद में उन्होंने शादी कर ली।

लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच मन मुटाव चलने लगा। रवि एक सिक्योरिटी कंपनी मे सुपरवाइजर है और उसकी पत्नी भी वहीं काम करती थी।

रवि का आरोप है कि राखी फेसबुक पर लड़कों से दोस्ती करती थी और दिन-रात उनसे चैटिंग करती रहती थी।

कई बार मना करने के बावजूद राखी नहीं मानीं।

रवि ने बताया कि वो राखी को शनिवार को गंगा बैराज घुमाने ले गया और चैटिंग ना करने के लिए समझाने लगा।

लेकिन राखी उससे लड़ने लग गई। जिससे गुस्साए रवि ने अपनी पत्नी को लोगों के सामने गंगा की तेज धारा में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। - 

राजस्थान में बीपीएल परिवार की बेटियों को सरकार का तोहफा

जोधपुर। अगर आपकी बेटी शादी योग्य हो गई है और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो उसकी शादी के खर्च लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं। समाज कल्याण विभाग आपकी कुछ मदद कर सकता है।bpl families daughters wedding will be some help
विभाग की सहयोग योजना के अंतर्गत किसी भी जाति की बीपीएल युवती की शादी का अनुदान अब सीधे उनके खाते में जमा होगा। इसके लिए आवेदकों को आवेदन से पहले बैंक खाता खुलवाना आवश्यक होगा।

यही नहीं, यह स्कीम भी ऑनलाइन कर दी गई है। अब आवेदक ई मित्र पर 20 रूपए में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे प्रदेश के लाखों बीपीएल परिवार लाभान्वित होंगे। सन् 2002 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान मेंतकरीबन 22 लाख 16 हजार बीपीएल परिवार हैं।

इसके बाद सन 2011 में हुई जनगणना के आधार पर बीपीएल परिवारों की सूची अब तक जारी नहीं की गई है। योजना के तहत अब तक सहयोग राशि के चेक मिलते थे। सरकार का मानना है कि चेक में पारदर्शिता कम हो जाती थी।

ध्यान रहे कि राज्य सरकार ने यह योजना 2003-04 में शुरू की थी। योजना के तहत पहले केवल अनुसूचित जाति की युवतियों को ही 5 हजार रूपए मिलते थे। सरकार ने सन् 2006 में यह राशि बढ़ा कर 10 हजार रूपए कर दी थी।

जोधपुर की स्थिति
जोधपुर में लगभग एक लाख 27 हजार बीपीएल परिवार हैं। जोधपुर में हर साल करीब 400-450 बीपीएल युवतियों की शादी के लिए अनुदान दिया जाता है। इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व सामान्य वर्ग की युवतियां भी शामिल हैं।

तीन स्तर पर मिलता हैं अनुदान
अ-निरक्षर से दसवीं कक्षा फेल युवती को 10,000 रूपए
ब-दसवीं कक्षा उत्तीर्ण युवती को 15000 रूपए
स-स्नातक युवती को-20000 रूपए -