बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया
पंचायतो के पुनर्गठन में निष्पक्षता बाराती जाएगी ,फसल बीमा की तारीख बढ़ेगी
बाड़मेर शिव भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को शिव विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा कर आम जान की समस्याए सुन उनका हाथो हाथ निराकरण किया ,सिंह ने आज रामसर ,गडरारोड ,रांण सिंह की ढाणी ,खुदनी ,करीम का पार ,हरसाणी ,और शिव मुख्याले पर जान सुनवाई के ग्रामीणो की समस्याओ का समाधान किया ,वाही मानवेन्द्र सिंह ने कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया ,
मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को ठाकुर रतन सिंह रामसर के निधन पर उनको शर्धांजलि देने उनके निवास पहुंचे ,उसके पश्चात उन्होंने रामसर में लोगो की समस्याओ को सुना ,ग्रामीणो ने ग्राम पंचायतो के पुनर गठन में पक्षपात और द्वेष पूर्ण कार्यवाही का अंदेशा जताया जिस पर मानवेन्द्र सिंह ने स्पशय किया की पंचायतो का पुनर्गठन बिलकुल निष्पक्ष और पारदर्शिता से होगा इसमे को भेदभाव नहीं होगा ,ग्रामीणो ने फसल बीमा योजना की अवधि ख़त्म होने पर नाराजगी जाहिर की जिस पर मानवेन्द्र सिंह ने ग्रामीणो को आश्वास्य किया की बीमा की अवधि बढ़ने के लिए राज्य सरकार से बात हो चुकी हैं ,अवधि बढ़ने के आदेश आ जाएंगे ,मानवेन्द्र सिंह के समक्ष पेयजल ,बिजली ,सड़क जैसी मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करने की मान भी ग्रामीणो ने राखी। मानवेन्द्र सिंह ने आम जान को आश्वस्त किया की वकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
पंचायतो के पुनर्गठन में निष्पक्षता बाराती जाएगी ,फसल बीमा की तारीख बढ़ेगी
बाड़मेर शिव भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को शिव विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा कर आम जान की समस्याए सुन उनका हाथो हाथ निराकरण किया ,सिंह ने आज रामसर ,गडरारोड ,रांण सिंह की ढाणी ,खुदनी ,करीम का पार ,हरसाणी ,और शिव मुख्याले पर जान सुनवाई के ग्रामीणो की समस्याओ का समाधान किया ,वाही मानवेन्द्र सिंह ने कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया ,
मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को ठाकुर रतन सिंह रामसर के निधन पर उनको शर्धांजलि देने उनके निवास पहुंचे ,उसके पश्चात उन्होंने रामसर में लोगो की समस्याओ को सुना ,ग्रामीणो ने ग्राम पंचायतो के पुनर गठन में पक्षपात और द्वेष पूर्ण कार्यवाही का अंदेशा जताया जिस पर मानवेन्द्र सिंह ने स्पशय किया की पंचायतो का पुनर्गठन बिलकुल निष्पक्ष और पारदर्शिता से होगा इसमे को भेदभाव नहीं होगा ,ग्रामीणो ने फसल बीमा योजना की अवधि ख़त्म होने पर नाराजगी जाहिर की जिस पर मानवेन्द्र सिंह ने ग्रामीणो को आश्वास्य किया की बीमा की अवधि बढ़ने के लिए राज्य सरकार से बात हो चुकी हैं ,अवधि बढ़ने के आदेश आ जाएंगे ,मानवेन्द्र सिंह के समक्ष पेयजल ,बिजली ,सड़क जैसी मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करने की मान भी ग्रामीणो ने राखी। मानवेन्द्र सिंह ने आम जान को आश्वस्त किया की वकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें