बीजिंग। चीन के युन्नान प्रांत में रविवार को आए 6.5 तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 150 व्यक्तियों की मौत हो गई, 80 अन्य घायल हो गए। अमरीकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई।
चीन की सरकारी मीडिया ने बताया पड़ोसी प्रांत गुइझोउ और सिचुआन की तुलना में युन्नान में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय टेलीविजन ने अपने माइक्रो ब्लॉग में बताया कि भूकम्प का केन्द्र युन्नान प्रांत की लुडियान काउंटी में स्थित था और यहीं इसका असर सबसे ज्यादा महसूस किया गया। यहीं से लोगों की मौत की सूचना मिली।
भूंकप से लगभग 80 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। भूकम्प से संचार सम्पर्क गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। बचाव दल के कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें