महज़ 5 पैसे के भ्रष्टाचार का एक मामला को 4 दशक से खींच रहा है.
कुछ ऐसा ही एक मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है, जिसमें 41 साल पहले एक कंडक्टर ने गलती से एक महिला को 15 पैसे की बजाय 10 पैसे का टिकट दे दिया था.
टिकट चेकर ने कंडक्टर की इस लापरवाही को पकड़ लिया और उसे इस मामले में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. कंडक्टर ने अपनी नौकरी पाने के लिए अदालत का सहारा लिया.
श्रम अदालत व हाईकोर्ट एक बार इस कंडक्टर के पक्ष में फैसला दे चुकी हैं, परंतु डी.टी.सी. ने फिर से न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर कर दी है, जिसके कारण मामला खींचता चला जा रहा है.
हालात ये हो चुके हैं कि अब अदालत चाहे तो भी इस कंडक्टर को नौकरी पर नहीं रखवा पाएगी क्योंकि उसकी वह रिटायरमेंट की उम्र को पार कर चुका है.
अब इस कंडक्टर ने कहा है कि कम से कम उसका मामला जब तक निपटे तब तक उसे पेंशन की सुविधा तो दे ही दी जाए. इसी मांग पर अपना जवाब दायर करते हुए डी.टी.सी. ने कहा है कि वह इस मामले के निपटने तक याचिकाकर्ता को नौकरी से जुड़ा कोई लाभ नहीं देंगे.
न ही उसे पेंशन दी जा सकती है क्योंकि जिस समय पेंशन की योजना शुरू की गई थी, उस समय वह नौकरी पर नहीं था. ऐसे में उसे पैंशन की सुविधा भी नहीं दी जा सकती है.
डी.टी.सी. के मायापुरी डिपो के रीजनल मैनेजर ने अपना यह जवाब अधिवक्ता सुमित पुष्करणा के जरिए न्यायमूर्ति हिमा कोहली की अदालत में दायर किया है. न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई के लिए अब 12 अगस्त की तारीख तय की है.
क्या है ये पूरा मामला
यह मामला रणवीर सिंह यादव नामक डी.टी.सी. कंडक्टर से जुड़ा है. एक अगस्त 1973 को वह मायापुरी इलाके में चल रही एक बस पर तैनात था. इसी दौरान उसने एक महिला को 10 पैसे का टिकट दिया, जबकि दूरी के हिसाब से 15 पैसे का टिकट बनता था.
इसी दौरान बस में टिकट चैकर चढ़े और महिला का टिकट चैक किया तो यह गलती पकड़ी गई. पाया गया कि कंडक्टर की गलती से डी.टी.सी. को 5 पैसे का नुक्सान हुआ है, जिसके बाद यादव को निलंबित कर दिया गया.
विभागीय जांच के बाद यादव को 15 जुलाई 1976 को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. यादव ने इस फैसले को श्रम अदालत में चुनौती दी तो श्रम अदालत ने 6 जुलाई 1982 को उसके पक्ष में फैसला देते हुए उसे नौकरी पर रखने का आदेश दिया.
इस आदेश को डी.टी.सी. ने उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी. 25 अप्रैल 2007 को न्यायालय ने डी.टी.सी. की याचिका को खारिज कर दिया. वर्ष 2008 में डी.टी.सी. ने दोबारा से पुनर्विचार याचिका दायर कर दी और यह मामला अभी तक विचाराधीन है.
अब यादव ने कहा था कि जब तक मामले का निपटारा नहीं हो जाता है, तब तक उसे पेंशन दी जाए.
असंगठित और निजी क्षेत्र में काम करने वाले सेवानिवृत लोगों को हर महीने 5000 रुपये की पेंशन सुनिश्चित कराने के लिए पेश किए गए एक निजी बिल को सभी पार्टी के सदस्यों ने समर्थन दिया है।
शुक्रवार को इसे भाजपा के निशिकांत दुबे ने पेश किया, जिसे सांसदों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर समर्थन दिया। निशिकांत दुबे की ओर से पेश नेशनल मिनिमम पेंशन (गारंटी) बिल, 2014 में असंगठित और निजी सेक्टर के कर्मचारियों को हर महीने न्यूनतम 5000 रुपये पेंशन मुहैया कराने के लिए एक राष्ट्रीय पेंशन बोर्ड के गठन का प्रावधान है।
बोर्ड पर इस सेक्टर के सेवानिवृत और इस प्रस्तावित कानून के तहत पेंशन न हासिल करने वालों के रिकार्ड रखने की जिम्मेदारी होगी।बिल पर बहस की शुरुआत करते हुए दुबे ने कहा कि गरीब बुजुर्गों को दो वक्त के भोजन की गारंटी देने के लिए यूनिवर्सल पेंशन स्कीम काफी कारगर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां सिर्फ युवाओं के लिए नहीं बुजुर्गों के लिए भी होनी चाहिए। इस तरह की स्कीमों से असंगठित और निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा हासिल होगी।
बिल में 50,000 करोड़ रुपये से नेशनल पेंशन फंड बनाने की बात कही गई है। बिल का समर्थन करते हुए बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब ने कहा कि मेडिकल सुविधाओं में सुधार होना चाहिए क्योंकि लोगों की औसत उम्र बढ़ती जा रही है। इसलिए ऐसे बोर्ड की जरूरत है, जिससे गैर संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों, किसानों और दबे-कुचले लोगों की देखभाल हो सके।
सहारनपुर में दो पक्षों के बीच धार्मिकस्थल की जमीन को लेकर झड़प हो गई।
उग्र भीड़ ने कई वाहनों और दुकानों को आग लगा दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को रबर की गोलियां चलानी पड़ी। हालात बेकाबू होते देख शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रशासन ने एहितियातन सेना को बुलाया है। सेना ने शहर के कई इलाकों में फ्लैगमार्च किया।
झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
अहमादाबाद। एक युवती के कामकाजी मां-बाप एक दिन समय से पहले ही घर लौट आए। उनको आता देखकर युवती के होश उड़ गए, उसने तत्काल अपने कमरे की आलमारी बंद कर दी और उनके पास चली गई।
लगभग डेढ़ घंटे बाद जब आलमारी खुली तो उसके मां-बाप हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस से संपर्क किया। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो उनके जवान बेटी का राज भी खुल गया। उस आलमारी में उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड को बंद कर रखा था।
जब युवती के घरवालों उसके प्रेमी को थाने लेकर गए तो दोनों ने अपने मोहब्ब्त की बात कबूल की। घटना गुजरात के अहमदाबाद की है।
मां-बाप के सामने आई बेटी की प्रेम कहानी
गुजरात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्मिता के मां-बाप नौकरी करते हैं। उसका भाई भी पढ़ाई के लिए सुबह ही घर से निकल जाता है और शाम को घर लौटता है।
स्मिता शहर के अच्छे कॉलेज में पढ़ती है। वह दोपहर में घर आती है और अक्सर फोन करके अपने प्रेमी को घर बुला लेती थी। फिर दोनों शाम तक साथ रहते थे। जब तक उसके मां-बाप घर आते तब तक उसका प्रेमी राहुल वहां से चला जाता था।
एक दिन उसके मां-बाप अचानक जल्दी घर आ गए। दरवाजे पर मां-बाप को आता देखकर स्मिता ने राहुल को अपने आलमारी में बंद कर दिया। काफी देर बाद राहुल ने स्मिता को एसएमएस किया कि उसे कितनी देर आलमारी में रहना होगा।
लगभग डेढ़ घंटे बाद जब सांस लेने में परेशानी होने लगी तो राहुल आलमारी से बाहर आ गया। लड़के को आलमारी से निकलते देखकर स्मिता के पिता गुस्से में आ गए। वे राहुल को पकड़कर थाने ले गए और उस पर बेटी के शोषण का आरोप लगाया।
ुपुलिस अधिकारियोे ने बताया कि उन लोगोें ने मामले को गंभीरता से लिया और राहुल से पूछताछ की। जैसे ही उन्होंने राहुल से पूछा कि वह घर में क्यों घुसा, इस पर स्मिता परेशान होने लगी। तब उनको लगा कि कुछ गड़बड़ है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्मिता से पूछताछ में पता चला कि उसने ही राहुल को फोन कर घर पर बुलाया था। दोनों पुलिस के सामने सच बोल दिए और प्यार क ी बात बताई।
यह बात जब स्मिता के परिजनों को पता चली तो पहले वे नाराज हुए लेकिन बाद में मसले को थाने के बाहर सुलझा लिया।
जयपुर। राजधानी जयपुर में कुछ दिनों पहले एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर नौकरानी की हत्या का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया।
करीब एक माह पहले बजाज नगर थाना क्षेत्र में रिटायर्ड आईएएस के घर हुई नौकरानी की हत्या की वारदात को उसके पूर्व प्रेमी ने ही अंजाम दिया था।
पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी बाबू राय को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी जयपुर में ऑटो चलाता था। डीसीपी ईस्ट अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है और हथिया बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
गौरतलब है कि क रीब एक माह पहले बजाज नगर थाना क्षेत्र स्थित महावीर नगर में रिटायर्ड आईएएस राजेन्द्र जैन की नौकरानी साधना दास का कमरे में लहुलुहान हालत में शव पड़ा मिला था।
मृतका व आरोपी पति-पत्नी की तरह रहते थे लेकिन अनबन होने के बाद दोनों अलग हो गए थे। -
बीकानेर। बीकानेर में शिक्षा के पवित्र पेशे को बदनाम करते हुए एक शिक्षक ने बच्चों के साथ अप्राकृतिक दुराचार किया।
मामले का खुलासा होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने शिक्षक की जमकर पिटाई कर डाली।
शिक्षा के पवित्र मंदिर मे शिक्षक ये गंदा काम पिछले कई महीनों से कर रहा था लेकिन मामले की भनक किसी को नहीं लगी।
मामले के उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
बीकानेर के गजनेर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक संजय शर्मा पिछले 4-5 माह से कई बच्चों को शिकार बना चुका है।
जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक संजय शर्मा ने सात दिन पहले कुछ बच्चों से डरा-धमकाकर कुकर्म किया था।
शिक्षक ने बुधवार को फिर से एक बच्चे को अप्राकृतिक दुराचार का शिकार बनाया, जिसके बाद घबराए बच्चे ने गुरूवार को ये बात अपने परिजनों को बता दी।
आक्रोशित परिजनों ने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर डाली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पीबीएम अस्पताल मे भर्ती क रवाया है।
मामले के खुलासे के बाद शिक्षा निदेशक रवि जैन ने आरोपी शिक्षक संजय शर्मा को निलंबित कर दिया है।
7 बच्चों के परिजनों ने पुलिस थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
वहीं जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांगी है।
जयपुर। बीकानेर में हुए गैंगवार के बाद तलाशी और जांच अभियान के लिए जयपुर जिला कलेक्टर कृष्ण कुणाल शनिवार सुबह जयपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। उन्होंने करीब बीस मिनट तक जेल का निरीक्षण किया। बैरक नंबर तेरह और दस का हाल देखते ही कलेक्टर दंग रह गए।दोनों ही बैरकों में कैदियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। जेल उप अधीक्षक ने उनको बताया कि दोनों ही जेल में बंद कैदियों को जल्द अन्य बैरकों में शिफ्ट किया जाना है।कलेक्टर ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था और उपकरणों की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद विजिटर डायरी में डीएम ने कैदियों को ठसा-ठसाकर भरे होने के बारे में नोट भी डाला।आश्रम जैसी महिला जेलइससे पहले डीएम महिला जेल में पहुंचे। वहां महिला बंदियों से बातचीत की और खाने और मेडिकल सुविधा का हाल जाना। पूरी जेल का निरीक्षण किया। विजिटर डायरी में उन्होंने लिखा कि महिला जेल का माहौल आश्रम जैसा है। वहीं आनंद पाल और नेमीचंद को जयपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है। दोनों की सुरक्षा में तीस से भी ज्यादा कर्मी लगाए गए हैं।
मुंबई के 26/11 हमले के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान सरकार ने क्लीन चिट दी है. मुंबई हमले पर पाक ने जो चार्जशीट तैयार की है, उस लिस्ट में आतंकी हाफिज सईद का नाम नहीं है.
अंग्रेजी अखबार मेल टुडे की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से दायर चार्जशीट में लश्कर-ए- तैयबा के संस्थापक और जमात-उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद का नाम तक नही है. जबकि भारत की जांच एजेंसियों ने हाफिज को मुंबई हमले का मास्टर माइंड बताया है.
पाकिस्तानी चार्जशीट में लश्कर के कमांडर जकीउर रहमान लखवी को हमले का मास्टरमाइंड माना गया है. लखवी ने दूसरे आतंकियों के साथ मिलकर कराची और थट्टा में ट्रेनिंग कैंप बनाए जहां अजमल कसाब को भी ट्रेनिंग मिली.
पाक चार्जशीट के मुताबिक, जमीन अहमद और यूनुस अंजुम ने मुंबई हमले की फंडिंग के लिए 39 लाख 40 हजार रुपए बैंक से निकाले. मजहर इकबाल और अब्दुल वाजिद VOIP कनेक्शन से मुंबई हमलावरों को निर्देश दे रहे थे. जबकि भारतीय चार्जशीट में कहा गया है कि सईद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु हमजा उर्फ अबु जुंदाल कराची से मुंबई हमलावरों को निर्देश दे रहा था.
भारत की चार्जशीट में सईद के साथ लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड हेडली और पाक सेना के दो अफसर मेजर इकबाल और मेजर समीर अली को हमले का मास्टरमाइंड बताया गया था. 11 हजार 280 पेज की चार्जशीट में दो भारतीय नागरिक फहीम अंसारी और सबाहुद्दीन अहमद को भी आरोपी बनाया गया है.
पाक की इस नापाक हरकत से ये साफ हो गया है कि वो हाफिज सईद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता. भारत ने मुंबई हमले के सारे सबूत पाकिस्तान सरकार को दिए थे. मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान से एक दल भी भारत आ चुका है. लेकिन पाक 166 बेगुनाहों की मौत के मास्टरमाइंड पर मुकदमा भी चलाने को तैयार नहीं है.
द्रास: पाकिस्तान को हराकर करगिल की पहाड़ियों पर विजय पताका लहराने के 15 साल पूरे होने के मौके पर आज द्रास और नई दिल्ली में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। रक्षा मंत्री अरुण जेटली और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
1999 में पाकिस्तान की आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए दुश्मन को खदेड़ दिया था और 26 जुलाई, 1999 को करगिल की लड़ाई में जीत हासिल की थी। इस दिन को करगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
विजय दिवस के मौके पर आज द्रास के वॉर मेमोरियल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां सेना के जवान और शहीदों के परिजन मौजूद रहेंगे।
राष्ट्र ने जिस दिन करगिल युद्ध में विजय पताका लहराई, वह दिन देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद जवानों के परिजनों के लिए गर्व के साथ साथ आंखें नम करने वाला होता है। देश करगिल युद्ध में जीत के 15 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।
शहीद जवानों के परिजन विजय दिवस के मौके पर हर साल यहां युद्ध स्मारक का दौरा करके शहीदों को याद करते हैं। वे अपने प्रियजनों को गर्व के साथ याद करते हैं, लेकिन इस दौरान उनकी आंखें नम हो जाती हैं।
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस के एक कांस्टेबल ने शुक्रवार को सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट अस्पताल में अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी। इस दौरान गोली लगने से एक अन्य महिला भी घायल हो गई। कांस्टेबल अनंत कुमार ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया। गोली उसके कंधे पर लगी लेकिन इस दौरान वहां मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी ने उसे दबोच लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि लगभग 11.30 बजे अनंतकुमार की अपनी पत्नी डिम्पल के साथ पहले अस्पताल की नई ओपीडी के सामने लगभग 15 मिनट तक कहासुनी होती रही। इसके बाद अचानक उसने अपनी नौ एमएम सर्विस पिस्तौल निकाली और डिम्पल पर चार गोलियां दागीं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डिम्पल इसी अस्पताल में कार्यरत थी। अनंत ने इसके बाद दो फायर अपने पर किए जिनमें से एक गोली उसके कंधे में लगी जबकि दूसरी गोली पास से गुजरती एक महिला सावित्री देवी को लगी।
इससे पहले की हमलावर कांस्टेबल कोई और फायर करता वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसे काबू कर लिया। अनंत कुमार और सावित्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
नई दिल्ली। पाकिस्तानी बहू बताए जाने से टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा बेहद दुखी और आहत है। शुक्रवार को एक अंग्रेजी टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान सानिया अपना दर्द नहीं रोक पाई और उनके आंसू झलक पड़े। इस दौरान सानिया ने कहा, यह अन्यायपूर्ण है कि देश का इतनी बार नाम रोशन करने के बाद भी उन्हें अपनी भारतीयता साबित करनी पड़ती है। गौरतलब है कि सानिया को तेलंगाना का ब्रांड एम्बेसेडर बनाये जाने पर भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने उन्हें पाकिस्तानी बहू बताया और इस फैसले का विरोध किया था।
सानिया ने इंटरव्यू के दौरान अपने आंसुओं पर काबू पाते हुए कहा,"मुझे गुरूवार को बेहद दुख हुआ। मुझे नहीं लगता कि दूसरे देशों में भी ऎसा होता है। मुझे नहीं पता कि कितनी बार मुझे अपनी भारतीयता और देशभक्ति साबित करनी होगी। यह बेहद दुखदायी है। क्या यह इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं एक महिला हूं या फिर मैंने किसी दूसरे देश के व्यक्ति से शादी की है? मुझे निशाना क्यों बनाया जा रहा है? मैंने शादी के बाद भी भारत के लिए कई पदक जीते हैं। जब भी मैं खेलती हूं तेलंगाना और भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं। मैं जिंदगी भर भारतीय रहंूगी। अगर कोई मेरे परिवार या मेरी जड़ों पर सवाल उठाएगा तो मैं ऎसा होने नहीं दूंगी।"
आखिर क्या था मामला
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने मंगलवार को सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया था। इस दौरान सानिया को 1 करोड़ रूपये का चैक भी दिया गया था। इस पर विरोध जताते हुए तेलंगाना भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने विधानसभा में सानिया को पाकिस्तानी बहू कह दिया। इसके बाद सानिया ने एक बयान जारी कर इस बयान की निंदा की थी। इस मामले में संसद में हंगामा हुआ था।
-
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में संशोधन करने की तैयारी कर ली है। अब संगीन अपराध करने वाले 16 साल की उम्र वाले बालिग होंगे। शुक्रवार को कानून मंत्रालय ने जुवेलाइन जस्टिस एक्ट संशोधन ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने केबिनेट की स्वीकृति के लिए सभी मंत्रालयों में ड्राफ्ट को भेज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मंगलवार को संशोधन के साथ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट ड्राफ्ट को कानून मंत्री के पास भेजा था। सूत्रों की माने तो कानून मंत्रालय ने ड्राफ्ट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। मेनका गांधी ने जुलाई में भी इस एक्ट में बदलाव पर बल दिया था। गांधी ने सुझाव दिया था कि संगीन अपराध करने वाले नाबालिगो के साथ बालिगों की तरह पेश आना चाहिए। उन्होंने कहा था कि पुलिस के मुताबिक 50 फीस यौन शोषण के अपराध करने वाले 16 साल की उम्र के होते हैं, वे जुवेनाइल एक्ट के बारे में जानते हैं इसलिए वे ऎसा करते है। उन्होंने कहा था कि वे कानून में बदलाव करेंगी और प्रक्रिया को व्यक्तिगत रूप से उनके द्वारा मॉनिटर किया जाएगा।
मेनका गांधी के बयान के तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट ने मजबूत जुवेनााइल एक्ट के लिए कहा था। कोर्ट ने सरकार से कहा था कि इस कानून पर दोबारा से चर्चा करके उसमें आवश्यक बदलाव किए जाएं।
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में शुक्रवार शाम वायुसेना के हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोगों की मृत्यु हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश सिंह ने बताया कि बरेली से इलाहाबाद जा रहा वायुसेना का हेलीकाप्टर एएलएच 370 तकनीकी खराबी आ जाने से गजोधरपुर गांव निवासी रमेश चन्द्र अवस्थी के खेत में गिर गया। हेलीकाप्टर के गिरते ही उसमें आग लग गई। हेलीकाप्टर में सवार अन्य लोगों के साथ ही पायलट और सहपायलट की मृत्यु हो गई।
सिंह ने बताया कि दुर्घटना से थोड़ी देर पहले हेलीकाप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से सम्पर्क टूट गया था। पायलट ने सम्पर्क टूटने की सूचना एटीसी को दे दी थी।
सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए और आग बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ते को बुला लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलीकाप्टर के गिरते ही उसमें से आग के गोले निकलते दिखायी दिये और हेलीकाप्टर में शव जलते हुए देखेगए।
कोटा। राजस्थान के कोटा की एक अदालत में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भारतीय पुलिस सेवा के निलंबित अधिकारी सत्यवीर सिंह और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सत्यवीर सिंह को जयपुर कारागार से जबकि उनके लिए बिचौलिए का काम करने वाले दम्पती निसार तंवर और उसकी पत्नी फरहीन को विशिष्ठ न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण) में पेश किया। ब्यूरो ने सत्यवीर सिंह सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ तीन हजार पृष्ठों से भी अधिक का विस्तृत चालान पेश किया।
राज्य सरकार ने इसी सप्ताह ब्यूरो को इन तीनों आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने की अनुमति दी थी। उल्लेखनीय है कि जयपुर से आई ब्यूरों की विशेष टीम ने भूमिविवाद के मामलें में दो लाख रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में गत 27 मई को कोटा शहर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह और उनके लिए दलाली करने वाले निसार तंवर और फरहीन को गिरफ्तार किया था।
सत्यवीर को इस मामले के जांच अधिकारी ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी जयपुर जेल से कोटा लाए थे। सत्यवीर को सुरक्षा घेरे में न्यायालय में लाया गया था। -
जैसलमेर के साथ पूरे राजस्थान वासियों के लिए अत्यंत सम्मान व गौरव की बात हैं कि जलदाय विभाग स्पेषल प्रोजेक्ट के पूर्व चीफ इंजीनीयर व समाज सेवी श्री रुपाराम धनदेव को लंदन में 23 जुलाई को संसद हाऊस कामन्स में एक भव्य व गौरवमई समारौह में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय भारत गौरव अवार्ड से नवाजा गया हैं।
संस्कृति युवा संस्थान नई दिल्ली द्वारा देष विदेष के जानी मानी हस्तियों को उनकी विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिए दिए जाने इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड में राजस्थान से रुपाराम जी को उनकी पेयजल के क्षेत्र में शानदार सराहनीय सेवाऐं, खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन व बढ़ावा देने साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया हैं। लंदन के हाऊस कामन्स में 23 जुलाई को आयोजित इस गौरवमई समारोह में मुख्य अतिथि ब्रिटेन की पर्यावरण मंत्री श्रीमती सेन्डी वर्मा ने ये पुरस्कार प्रदान किया, उनके अलावा इस कार्यक्रम में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त डाॅ वीरेन्द्र कुमार पाल तथा मंेबर आॅफ हाउस आॅफ कामन्स श्री विमल शर्मा मौजूद थे।
श्री रुपाराम जी के साथ देष विदेष की कुल 22 हस्यिों में इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजस्थान से उनके अलावा जार्डन आश्रम के महाराज श्री महेरवानंद जी भी इस पुरस्कार को पाने में सम्मिलित थे। रुपाराम जी लंदन से आज सुबह पुरस्कार ग्रहण कर भारत पहुंच गए हैं, उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ हैं।