शुक्रवार, 11 जुलाई 2014

गजब! 25 साल की शादी में 21 बच्चों को दिया जन्म

दांतारामगढ़। नारायणी, मेहनी, कानी, जीवण, ग्यारसीलाल, पप्पू, भंवर, भगवानी, सन्तोषी, मनोज, कैलाश, झाबर, मुन्नी...और बहुत से नाम। कुल 21 बच्चों के नाम। age 38 and 21 child
ये किसी मोहल्ले के बच्चों के नाम नहीं, बल्कि मंगलराम और सामरी की संतानें हैं। 25 साल के विवाहित जीवन में दोनों ने 21 बच्चों को जन्म दिया है।

आज के युग में जहां दो संतानों की परवरिश भी किसी भी दम्पती पर भारी हो जाती है। ऎसे में मंगलाराम और सामरी बच्चे पैदा करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं।

यहां से करीब दस किलोमीटर दूर पहाड़ी पर रहने वाले बावरिया जाति के इस दम्पती के यहां बच्चे पैदा होने का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं। पांच साल पहले प्रतिवर्ष प्रसव होता था, लेकिन बीते पांच साल में दो ही बच्चे हुए हैं।

सीकर जिले में दांतारामगढ़ उपखण्ड के भारीजा ग्राम पंचायत के गौरियां गांव के पास पहाड़ी पर बसे बावरिया परिवार में मंगलाराम बावरिया की उम्र करीब चालीस बरस की है।

पच्चीस बरस पहले उसकी शादी सामरी से हुुई थी जिसकी उम्र अभी करीब 38 बरस की है। सामरी शादी के वक्त तेरह साल की थी। पच्चीस बरस में उसने 21 बच्चों को जन्म दिया है।

दो क्रिकेट टीम
मंगला व सामरी के लड़के व लड़कियों की दो अलग अलग क्रिकेट टीम खड़ी की जा सकती हैं। लड़कों की संख्या 11 है तो दस लड़कियां हैं उनमें से छ: लड़कियों व तीन लड़कों की शादी भी कर दी है। लड़कियां ससुराल में हैं, तो तीन बड़े लड़के अन्यत्र पेट पालने चले गए।

पांच किलो घी, खरगोश और मुर्गा है खुराक
सामरी का पति मंगलाराम बताता है कि सामरी को हर प्रसव के बाद पांच किलो देशी घी के अलावा तीतर, हरियल तोता, खरगोश, मुर्गा खिलाता है ।

यह परिवार खेतों में रखवाली कर या मांग कर अपना गुजर बसर कर रहा है। 23 सदस्यों के इस परिवार के पास फटे तिरपाल से बने एक छप्पर के सिवा कुछ भी नहीं है। - 

मृत चिंकारे के साथ पांच युवक गिरफ्तार

पोकरण।कस्बे से 10 किमी दूर जैसलमेर-पोकरण मार्ग पर रेलवे फाटक के पास बुधवार की मध्यरात्रि वन विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार से चिंकारे का शव बरामद कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया। Dead Gazelle arrested five young men

क्षेत्रीय वन अधिकारी छायण श्रीराम सैनी ने बताया कि बुधवार रात खेतोलाई निवासी कंवरूराम, मांगीलाल, सरताज, अशोक, जितेन्द्र विश्नोई ने उन्हें रात्रि साढे 12 बजे दूरभाष पर सूचना दी कि कुछ युवक चांधन से खेतोलाई के बीच रास्ते में कहीं हरिण का शिकार कर उसका शव लेकर जा रहे हैं।


सूचना मिलने पर वे क्षेत्रीय वन अधिकारी पोकरण प्रवीण चारण, क्षेत्रीय वन अधिकारी लाठी जगमालसिंह राठौड़ मय जाब्ता करीब एक बजे सेलवी गांव के पास रेलवे फाटक पहुंचे। इसी दौरान सूचना मिलने पर थानाधिकारी प्रेमदान रतनू भी मय जाब्ता यहां पहुंचे। पुलिस व वन विभाग की टीम ने कार की तलाशी ली, तो उसमें एक नर चिंकारा हरिण, जिसकी उम्र करीब चार वर्ष है, का शव बरामद किया। हरिण के गले व आगे के पांवों के बीच किसी धारदार हथियार से गंभीर घाव किए हुए थे।


वन अधिकारियों ने हरिण के शिकार के आरोप में कार में सवार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर निवासी विशाल व गौरव पुत्र दत्तात्रेय मिश्रा, यूआईटी कॉलोनी मसूरिया जोधपुर निवासी ललितकुमार पुत्र भंवरलाल बलाई, चौरडिया जोधपुर निवासी मनोहरलाल पुत्र रूगाराम दमामी, मथानिया निवासी जयदेव पुत्र सवाईसिंह चारण को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/39, 50 व 51 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम

क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि कार से बरामद नर चिंकारे के शव का स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं होने के कारण मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए हरिण के शव को जैसलमेर भिजवाया गया है। कासं


रेलवे फाटक बंद होने से पकड़े गए आरोपी



जानकारी के अनुसार हरिण शिकार के पांचों आरोपी हरिण के शव को कार में डाल कर जैसलमेर से पोकरण की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान रात्रि साढे 12 बजे सेलवी गांव के पास रेलवे फाटक बंद था तथा कार सड़क पर आगे खड़ी एक गाड़ी से टकरा गई। इससे उनकी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और दुबारा चालू नहीं हो पाई। कार में बैठे युवकों व पूर्व में आगे खड़ी कार में बैठे यात्रियों के बीच दुर्घटना को लेकर झगड़ा व विवाद हो गया। इसी दौरान रेलवे फाटक पर खड़े एक व्यक्ति ने इसकी सूचना खेतोलाई निवासी कंवरूराम विश्नोई को दी। बुधवार रात खेतोलाई में रात्रि चौपाल होने के कारण ग्रामीण पंचायतघर में उपस्थित थे। सूचना मिलते ही खेतोलाई से बड़ी संख्या में युवक सेलवी फाटक पहुंचे। युवकों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग व पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हरिण के शव व कार को जब्त कर पांचों युवकों को गिरफ्तार किया। -  

चिटफंड धोखाधड़ी के लिए नया कानून

नई दिल्ली। जाली धन जुटाने वाली योजनाओं से निवेशकों को बचाने के लिए सरकार ने आज एक विधायी पहल का प्रस्ताव किया ताकि चिटफंउ और धन संग्रहण योजनाओं से जुड़ी कंपनियों का नियमन किया जा सके।The new law for chit fund fraud
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने बजट (2014-15) पेश करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, वित्तीय क्षेत्र सुधारों के तहत विधायी पहलों के तहत प्राइज चिट्स एंड मनी सकरूलेशन स्कीम (बेनिंग) एक्ट 1978 के तहत नियामकीय अंतर को पाटने का प्रस्ताव करता हूं।

उन्होंने कहा कि इन कदमों से उन कंपनियों व फर्मो के नियमन में मदद मिलेगी जो देश में बड़ी संख्या में निवेशकों को चूना लगाया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सारदा चिट फंड घोटाले में बड़ी संख्या में छोटे निवेशकों को चूना लगाया गया।

भंवरी के भंवर में फंसा युवक, फिर की हैवानियत

लाडनूं। निम्बी जोधा के युवक के अपहरण के पीछे सोशल साइट के माध्यम से दिया गया नौकरी का झांसा कारण बना। युवक का सोश्यल साइट पर भंवरी नामक एक महिला से संपर्क हुआ और वह झांसे में आ गया। bhanwari name woman kidnapped man in Nagaur rajasthan
अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने युवक को बंधक बनाकर यातनाएं दी। युवक को तीन दिन तक ना तो पानी दिया और ना ही खाना खिलाया। अपहरणकर्ता प्रत्येक तीन-चार घंटे के बाद युवक को पीटा करते थे।

अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छूटे निम्बी जोधा निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि सोश्यल साइट के माध्यम से कुछ दिनों पहले वह कथित भंवरी चौधरी नामक महिला के सम्पर्क में आया।

धीरे-धीरे मोबाइल पर दोनों में बातचीत शुरू हो गई। करीब एक पखवाडे पूर्व महिला ने उसे सोश्यल साइट पर एक मैसेज भेजकर बाडमेर स्थित रिफाइनरी में अपनी अच्छी पहचान होने का झांसा देकर नौकरी लगाने की बात कही।

युवक महिला के झांसे में आ गया। एक सप्ताह पहले महिला ने युवक को फोन कर उसे लेने के लिए आदमियों को भेजने की बात कही। इस पर मिलने का स्थान तय हो गया।

पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिंधरी बाड़मेर से अपहरणकर्ता बाड़मेर जिले के निमली पाना निवासी गिरधारी जाट (26) रानेरी निवासी सांवलाराम (20), धन्ने की ढाणी बाड़मेर निवासी नारायण जाट (21), सिन्धरी के लुम्बाराम उर्फ लुम्बिया (22), बाड़मेर के निमली पाना निवासी चिमी (28 ) एवं सिंधरी के तरूण कुमार जाट को गिरफ्तार कर अशोक को छुड़ाया।

बेरोजगार युवकों से करती थी ठगी
सीआई हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी एक संगठित गिरोह के तौर पर एक करते थे। इनका निशाना बेरोजगार युवक रहते थे।

सोशल साइट के माध्यम से कथित भंवरी बेरोजगार युवकों को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से फंसाने का काम करती थी। बाद में बंधक बनाकर परिजनों पर दबाव डालकर रूपए ऎंठे जाते थे। परिजनों के रूपए देने में आनाकानी करने पर ब्लू फिल्म बनाकर सोशल साइट पर डालकर उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी जाती थी।

डोडा-पोस्त की किल्लत

समदड़ी। डोडा-पोस्त की जबरदस्त किल्लत से नशेडियों की परेशानी बढ़ गई है।अधिकृत दुकान पर जरूरत के मुताबिक डोडा नहीं मिलने से कालाबाजारी बढ़ रही है।यहां सप्ताह में दो दिन डोडा-पोस्त वितरण किया जा रहा है।रविवार व गुरूवार के दिन डोडा वितरण के दौरान यहां पहुंचने वाले अधिकांश लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। Doda - poppy shortage
वितरण के लिए निर्घारित वार को सुबह 7 बजते ही दुकान के आगे कतारें लग जाती हैं। महिलाएं भी घरेलू कामकाज छोड़कर कतारों में खड़ी नजर आती हैं। कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के पहरे में डोडा वितरण करना पड़ता है।यहां पर प्रति व्यक्ति 200 ग्राम से अधिक डोडा नहीं दिया जाता। वितरण व्यवस्था सही नहीं होने व पक्षपात के चलते घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी कई लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। ऎसे में उन्हें समय व धन की बर्बादी झेलनी पड़ती है। डोडा-पोस्त की किल्लत ने कालाबाजारी बढ़ा दी है।कालाबाजारी में डोडा-पोस्त की कीमत 2 से 3 हजार रूपए प्रति किलो है।

होटल में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, बाहों में तोड़ा दम


इंदौर। एक माह पहले खंडवा से भागकर इंदौर आए प्रेमी जोड़े ने होटल में जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव एक-दूसरे को बांहों में मिले। कमरे में 20 पन्नों में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें घरवालों से माफी के साथ उनकी प्रेम कहानी लिखी हुई है। दोनों मौसेरे भाई-बहन थे और युवती उम्र में 6 साल बड़ी थी।
घटना रेडिसन होटल के सामने स्कीम 94 में स्काई होटल के कमरा नंबर 202 में हुई। होटल संचालक दर्शन पारिख ने बताया, मंगलवार रात एक बजे दोनों होटल में आए। युवती मीनाक्षी ने कहा, रोहित उसका छोटा भाई है और उसे परीक्षा दिलाने यहां आई है।
In addition, the couple ate poison, die broke up in arms
बुधवार रात 10.30 बजे उन्होंने बाहर से खाना मंगाया, तब दोनों को आखिरी बार देखा था। गुरूवार दोपहर को सफाई के लिए कमरा नहीं खुलने पर कर्मचारी ने संचालक को बताया। उन्होंने कमरे के फोन पर कॉल किया। दरवाजा नहीं खुला तो खजराना पुलिस को सूचना दी। टीआई सीबी सिंह ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खुलवाया तो दोनों के शव जमीन पर मिले। कमरे में केक, मिठाई, कोल्ड ड्रिंक के साथ सफेद पावडर मिला है। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सुधीर शर्मा ने जांच की। आशंका है, लेबोरेटरी में काम आने वाले जहरीले पावडर को खाने में मिलाकर खाया है।

रिश्तेदार की शादी में मिले, फोन पर बढ़ी बात
टीआई सीबी सिंह ने बताया, दोनों की पहचान सूरगांव बंजारी (खंडवा) की मीनाक्षी उर्फ मीनू (25) पिता महेंद्र वर्मा और चरूआ लावडिया, खिरकिया के रोहित (19) पिता सोहनसिंह राजपूत के रूप में हुई है। रोहित ने हाल ही में 12वीं पास की थी। मीनू बीए की पढ़ाई कर रही थी। दोनों सालभर पहले देवास में रिश्तेदार की शादी में मिले थे। दोस्ती के बाद दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। एसएमएस और बातचीत के बाद 24 अक्टूबर को मूंदी और अलग-अलग स्थानों पर मिलते रहे। दोनों को पता था, रिश्ते और उम्र के अंतर के कारण घरवाले शादी के लिए नहीं मानेंगे। 15 जून को रोहित मीनू के गांव गया और दोनों इंदौर आ गए। यहां राजनगर में किराए का कमरा लिया।

पकड़कर पुलिस को सौंपा था : 24 जून को रोहित गृहस्थी चलाने के लिए बर्तन व पैसे लेने के लिए गांव जा रहा था। रास्ते में उसे मीनू के भाई व अन्य परिजन मिले। वे पकड़कर उसे थाने ले गए, क्योंकि दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहां से उसे मूंदी और फिर इंदौर लेकर आए। वह पुलिस व परिजन को राजनगर ले गया, जहां से दोनों उन्हें चकमा देकर फिर भाग खड़े हुए और होटल बदल-बदलकर रूकने लगे। बाद में होटल स्काई पहुंचे और आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

300 रूपए ही बचे थे
कमरे में दोनों के पास तीन सौ रूपए ही मिले। होटल संचालक पारिख ने बताया, रोज उनसे कमरे के पैसे ले रहे थे। सुबह 500 रूपए लेना थे। सुसाइड नोट में उन्होंने ये पैसे (300 रू.) आधे-आधे कर रोहित की भांजी और मीनू के भतीजे को देने की बात लिखी है। दोनों ने अपने कपड़े व अन्य सामान भाई-बहन को देने को लिखा है।

होटल में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, बाहों में तोड़ा दम


इंदौर। एक माह पहले खंडवा से भागकर इंदौर आए प्रेमी जोड़े ने होटल में जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव एक-दूसरे को बांहों में मिले। कमरे में 20 पन्नों में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें घरवालों से माफी के साथ उनकी प्रेम कहानी लिखी हुई है। दोनों मौसेरे भाई-बहन थे और युवती उम्र में 6 साल बड़ी थी।
घटना रेडिसन होटल के सामने स्कीम 94 में स्काई होटल के कमरा नंबर 202 में हुई। होटल संचालक दर्शन पारिख ने बताया, मंगलवार रात एक बजे दोनों होटल में आए। युवती मीनाक्षी ने कहा, रोहित उसका छोटा भाई है और उसे परीक्षा दिलाने यहां आई है।
In addition, the couple ate poison, die broke up in arms
बुधवार रात 10.30 बजे उन्होंने बाहर से खाना मंगाया, तब दोनों को आखिरी बार देखा था। गुरूवार दोपहर को सफाई के लिए कमरा नहीं खुलने पर कर्मचारी ने संचालक को बताया। उन्होंने कमरे के फोन पर कॉल किया। दरवाजा नहीं खुला तो खजराना पुलिस को सूचना दी। टीआई सीबी सिंह ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खुलवाया तो दोनों के शव जमीन पर मिले। कमरे में केक, मिठाई, कोल्ड ड्रिंक के साथ सफेद पावडर मिला है। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सुधीर शर्मा ने जांच की। आशंका है, लेबोरेटरी में काम आने वाले जहरीले पावडर को खाने में मिलाकर खाया है।

रिश्तेदार की शादी में मिले, फोन पर बढ़ी बात
टीआई सीबी सिंह ने बताया, दोनों की पहचान सूरगांव बंजारी (खंडवा) की मीनाक्षी उर्फ मीनू (25) पिता महेंद्र वर्मा और चरूआ लावडिया, खिरकिया के रोहित (19) पिता सोहनसिंह राजपूत के रूप में हुई है। रोहित ने हाल ही में 12वीं पास की थी। मीनू बीए की पढ़ाई कर रही थी। दोनों सालभर पहले देवास में रिश्तेदार की शादी में मिले थे। दोस्ती के बाद दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। एसएमएस और बातचीत के बाद 24 अक्टूबर को मूंदी और अलग-अलग स्थानों पर मिलते रहे। दोनों को पता था, रिश्ते और उम्र के अंतर के कारण घरवाले शादी के लिए नहीं मानेंगे। 15 जून को रोहित मीनू के गांव गया और दोनों इंदौर आ गए। यहां राजनगर में किराए का कमरा लिया।

पकड़कर पुलिस को सौंपा था : 24 जून को रोहित गृहस्थी चलाने के लिए बर्तन व पैसे लेने के लिए गांव जा रहा था। रास्ते में उसे मीनू के भाई व अन्य परिजन मिले। वे पकड़कर उसे थाने ले गए, क्योंकि दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहां से उसे मूंदी और फिर इंदौर लेकर आए। वह पुलिस व परिजन को राजनगर ले गया, जहां से दोनों उन्हें चकमा देकर फिर भाग खड़े हुए और होटल बदल-बदलकर रूकने लगे। बाद में होटल स्काई पहुंचे और आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

300 रूपए ही बचे थे
कमरे में दोनों के पास तीन सौ रूपए ही मिले। होटल संचालक पारिख ने बताया, रोज उनसे कमरे के पैसे ले रहे थे। सुबह 500 रूपए लेना थे। सुसाइड नोट में उन्होंने ये पैसे (300 रू.) आधे-आधे कर रोहित की भांजी और मीनू के भतीजे को देने की बात लिखी है। दोनों ने अपने कपड़े व अन्य सामान भाई-बहन को देने को लिखा है।

"सांई "वैश्या पुत्र" उनके भक्त हैं बीमार"

नई दिल्ली। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर साई बाबा के खिलाफ विवादित बयान दिया है। शंकराचार्य ने साई बाबा को वैश्या पुत्र बताते हुए कहा कि उन्होंने वैश्या की संतान के रूप में जन्म लिया।Shankaracharya again gives disputed statement on Sai baba
शंकराचार्य ने कहा, इंटरनेट में यह बताया गया है कि पिंडारी बहरूद्दीन, जो अफगानिस्तान का रहने वाला था, वह अहमदनगर आया और एक वेश्या के यहां रहा। वहीं ये चांद मियां पैदा हुए, जो शिरडी का साई बाबा है।

शंकराचार्य यहीं नहीं रूके। उन्होंने तो साई बाबा के बढ़ते भक्तों को संक्रामक बीमारी की तरह बताया, `हिंदू तो हिंदू रहेगा, चाहे वो किसी का भी भक्त हो, आखिर वो दिखाएगा कि वो हिंदू है।

हम लोग जो बात कह रहे हैं, वो दूसरी दृष्टि से कह रहे हैं। उदाहरण के लिए समझिए, जैसे बंगला रोग होता है, आंख लाल हो जाती है, लोग कहते हैं ना कि ये संक्रामक रोग है, दूर रहो। वैसे ही ये संक्रामक रोग जैसा फैल रहा है।

जब शंकराचार्य से पूछा गया कि कहीं उन्हें ईष्र्या तो नहीं हो रही है, जो वो अचानक साई बाबा के खि‍लाफ लगातार बोल रहे हैं, तो शंकराचार्य ने कहा कि साई के भक्त हिंदू धर्म के अनुयायियों को ठग रहे हैं, जो आपत्तिजनक है।

शंकराचार्य ने कहा, हमको उनसे ईष्र्या तो नहीं हो रही है, लेकिन आपत्ति है। आज उनके जो अनुयायी हैं, वो साई को विराट रूप में दिख रहे हैं। बंसी बजाते दिखा रहे हैं, शेषनाग के रूप में दिखा रहे हैं, कहीं अवतार के रूप में दिखा रहे हैं।

नहीं रहीं मशहूर अदाकारा जोहरा सहगल, 102 साल की उम्र में हुआ निधन, PM ने ट्वीट कर जताया दुख



बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जोहरा सहगल का निधन हो गया है. वह 102 वर्ष की थीं. 1912 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मी जोहरा सहगल ने डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद बॉलीवुड में अपने लिए अनोखा मकाम हासिल किया.


जोहरा सहगल ने दिल्‍ली के मैक्स अस्पताल में शाम करीब 4:30 बजे अंतिम सांस ली. उनकी बेटी किरण ने बताया, ‘दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वे पिछले तीन-चार दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं.’ उनके निधन पर प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है.

गुरुवार, 10 जुलाई 2014

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरएएस प्री परीक्षा निरस्त

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।rpsc cancelled ras pre exam 2013
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।

सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।

एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।