गुरुवार, 15 मई 2014

88 वर्षीय एनडी तिवारी ने रचाई दूसरी शादी, दिग्गी का नंबर कब आएगा -



लखनऊ। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने 88 वर्ष की उम्र में गुरूवार को अपनी पूर्व प्रेयसी और बेटे रोहित शेखर की मां 62 वर्षीया उज्ज्वला शर्मा से शादी रचा ली। यहां मॉल एवेन्यू स्थित अपने सरकारी आवास पर गुपचुप ढंग से रचाई गई शादी के समय उनके नजदीकी लोग ही शामिल हुए।

Just married : ND Tiwari marries Ujjwala Sharma at 88उत्तर प्रदेश के तीन बार और उत्तराखंड के एक बार मुख्यमंत्री रह चुके तिवाड़ी की पहली शादी 1954 में सुशीला तिवारी से हुई थी, जिनकी कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी।

तिवाड़ी 2007 से 2009 तक आन्ध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे, लेकिन एक सेक्स स्कैन्डल के कारण उन्हे उनके पद से हटा दिया गया था। केन्द्रीय वित्त एवं उद्योग मंत्री भी रह चुके कांग्रेसी नेता की मुश्किल सन् 2008 में उस समय बढ़ गई, जब रोहित शेखर ने उनका पुत्र होने का दावा करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी।

तमाम कानूनी दांवपेंचों के बाद डीएनए टेस्ट के आधार पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 27 जुलाई 2012 को रोहित शेखर को तिवारी का पुत्र घोषित कर दिया। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया, लेकिन हाई कोर्ट का फैसला बरकरार रहा।

कोर्ट के आदेश को अन्तत: बुजुर्ग कांग्रेसी नेता को स्वीकारना पड़ा और उन्होंने सार्वजनिक रूप से रोहित शेखर को अपना पुत्र और उज्ज्वला को आज अपनी पत्नी मान लिया।

तिवाड़ी की शादी के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह टीवी एंकर अमृता राय से कब विवाह रचाएंगे। -

ज्योतिष के अनुसार मोदी को बहुमत नहीं। ।पढ़िये विश्लेषण

 
 ज्योतिष के अनुसार मोदी को बहुमत नहीं। ।पढ़िये  विश्लेषण 
 Counting tomorrow, nearly 8000 candidates for 543 LS seats
नमस्कार मित्रों..फ्रेंड्स ...
गुड आफ्टरनून..शुभ दोपहर .

आप सभी जानते हैं की कल (शुक्रवार) ,16  मई,2014  को 16  वीं लोकसभा चुनाव 2014  के परिणाम /रिजल्ट घोषित होने वाले हैं..

मेने अपने अनुभव,(इष्ट साधना शक्त और अंतर्मन की वाणी) से विभिन्न पार्टियों एवं चुनाव लड़ने वाले मुख्य मुख्य नेताओ की उपलब्ध जन्म कुंडलियों का अवलोकन एवं विवेचन करने का प्रयास किया हैं..
उन सभी का विश्लेषण-फलित एवं गणित का निष्कर्ष निन्म आ रहा हैं...

===संभावित चुनाव परिणाम--
==मुख्य रूप से आगामी लोकसभा का स्वरूप त्रिशंकु रहने की प्रबल संभावना बनती हैं...
==इन चुनाओं में निर्दलीय एवं क्षेत्रीय पार्टियां बहुत बड़ी भूमिका निभएंगे..
==भारतीय जनता पार्टी को लगभग 210  सीटों से अधिक या आसपास पर विजय प्राप्ति की सम्भावना बनती   हैं..
==कांग्रेस को लगभग 165  सीट से अधिक या आसपास पर विजय मिलाने की संभावना हैं..
==आम आदमी पार्टी को लगभग 20  सीटों पर विजय प्राप्ति को सम्भावना हैं..
== शिव सेना लगभग 10  स्थानो पर विजयी रहेगी..
==अकाली दाल को लगभग 08  स्थानो पर विजय प्राप्त कर संतोष करना पद सकता हैं..
==इनके अलावा निर्दलीय एवं अन्य क्षेत्रीय दल लगभा 140  से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में विजय का परचम लहर सकते हैं...
=================================================
---राजस्थान  में इन मुख्य दलों की स्थति--
=====भारतीय जनता पार्टी को लगभग 17 सीटों से अधिक या आसपास पर विजय प्राप्ति की सम्भावना बनती   हैं..
==कांग्रेस को लगभग 06 सीट से अधिक या आसपास पर विजय मिलाने की संभावना हैं..
===============================================
--मध्य प्रदेश का चुनावी परिदृश्य कुछ ऐसा हो सकत हैं---
==भारतीय जनता पार्टी को लगभग 22  सीटों से अधिक या आसपास पर विजय प्राप्ति की सम्भावना बनाई हैं..
==कांग्रेस को लगभग 05 सीट से अधिक या आसपास पर विजय मिलाने की संभावना हैं..
===============================================
उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव का समीकरण किछ ऐसा हो सकता हैं---
==भारतीय जनता पार्टी को लगभग 35  सीटों से अधिक या आसपास पर विजय प्राप्ति की सम्भावना बनाई हैं..
==कांग्रेस को लगभग 10  सीट से अधिक या आसपास पर विजय मिलाने की संभावना हैं..
===बहुजन समाजपार्टी(मायावती) को लगभग 32  सीटो पर विजय मिल सकती हैं...
===मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी को लगभग 16  सीटों पर विजय मिल सकती हैं..
========================================================
दक्षिण भारत का चुनावी गणित कुछ ऐसा हो सकता हैं--
====भारतीय जनता पार्टी को लगभग 90  सीटों से अधिक या आसपास पर विजय प्राप्ति की सम्भावना बनाई हैं..अनेक नए स्थानो खाता पर खुलेगा...पार्टी का प्रभाव एवं वर्चस्व बढ़ेगा.
==कांग्रेस को लगभग 35 सीट से अधिक या आसपास पर विजय मिलाने की संभावना हैं..

===कल्याण हो..शुभम भवतु...
गणित एवं फलितकर्ता---
==पंडित "विशाल" दयानंद शास्त्री (ज्योतिष-वास्तु एवं हस्तरेखा सलाहकार)
मोब.--09669290067  एवं 09024390067

जसवन्त सिंह ने कहा मोदी प्रधानमंत्री बनते है या नही यह तो समय बताएगा

जसवन्त सिंह ने कहा मोदी  प्रधानमंत्री बनते है या नही यह तो समय बताएगा
 

आडवाणी भूमिका तय क़रने के मामाले मे कटाक्ष करते हुए कहाँ कि भाजपा के नेताओ को भगवान सद्बुधि दे
एग्जिट पोल का इतिहास अच्छा नही


बाड़मेर एग्जिट पोल में बढ़त मिलती देख बीजेपी में सियासी हलचल तेज हो गई है। लगातार बैठकों और मुलाकातों का दौर जारी है। इस बीच ही भाजपा से टिकट ने मिलने से खफा होने के बाद ही भाजपा से निष्कासित नेता जसवन्त सिंह ने ऐग्जिट पोल पर मिडिया से बात करते हुए कहते हे की मोदी के प्रधानमन्त्री बनने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहाँ है कि मोदी पी एम  बनते है या नही यह तो समय बताएगा साथ आडवाणी भूमिका तय क़रने के मामाले मे कटाक्ष करते हुए कहाँ कि भाजपा के नेताओ को भगवान सद्बुधि दे एग्जिट पोल का इतिहास अच्छा नही रहा है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्द्बाजी होगी मे अह्कार मे नही डुब्ता हु अगर मेरी जीत होती है तो मे देश की परिस्थियो ओर मुदो पर अपना समर्थन दुगा भाजपा के साथ नही जउगा ,मेने कभी भी पद की लालसा नही रखी है इसलिए भाजपा छोड्ने का कोइ अफसोस नही है

कल खुलेगी किस्मत उम्मीदवारों की

कल खुलेगी किस्मत उम्मीदवारों की
Lok Sabha election 2014: result to be declares on Friday 16वीं लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की 25 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। इन सीटों के लिए पिछले महीने दो चरणों में 17 और 24 अप्रैल को प्रदेश में मतदान हुआ था। निर्वाचन विभाग के अनुसार, इन पच्चीस सीटों पर तीन सौ से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। मतदान के पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान हुआ था। इसके लिए प्रदेश के 4.28 करोड़ मतदाताओं में से 2.70 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान में पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी के चलते माना जा रहा है कि प्रदेश में इस बार परिणाम अलग होंगे। पिछले चुनाव में पच्चीस सीटों में 20 पर कांग्रेस और चार पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी रहे थे। एक सीट निर्दलीय के खाते में आई थी। वर्तमान चुनाव में करीब आधा दर्जन से अधिक सीटों पर त्रिकोणीय संघष्ाü के चलते दोनों दलों को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा असर दौसा, बाड़मेर, सीकर, नागौर, जालौर की सीटों पर देखने को मिल रहा है।

यहां होगी मतगणना
निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए मुख्य रूप से जिला मुख्यालय में व्यवस्था की है। गंगानगर में एसजीएन खालसा कॉलेज, बीकानेर में गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, चूरू में लोहिया कॉलेज, झुंझुनूं में सेठ मोतीलाल कॉलेज, सीकर में एसके गवर्नमेंट कॉलेज, जयपुर ग्रामीण में राजस्थान कॉलेज, जयपुर शहर में कॉमर्स कॉलेज, अलवर में बाबूशोभा राम सरकारी महाविद्यालय, भरतपुर में महारानी जया कॉलेज, करौली-धौलपुर में सरकारी कॉलेज, दौसा में पीजी कॉलेज, टोंक-सवाईमाधोपुर में सरकारी पीजी कॉलेज, अजमेर में पॉलीटेक्निक कॉलेज, नागौर में माडीदेवी महिला कॉलेज, पाली में बंगुर कॉलेज, जोधपुर में पॉलिटेक्टिनिक कॉलेज, बाड़मेर में पीजी कॉलेज, जालौर में पीजी कॉलेज, उदयपुर में मीरा गल्र्स कॉलेज, बांसवाड़ा में गोविंद गुरू कॉलेज, चित्तौड़गढ़ में शहीद मेजर नटवर सिंह शेखावत सी सै स्कूल, राजसमंद में बालकृष्ण विद्या भवन हायर सैकंडरी स्कूल, भीलवाड़ा में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोटा में जेडीबी कॉलेज और झालावाड़-बारां में गल्र्स पीजी कॉलेज में मतगणना होगी। -

बुधवार, 14 मई 2014

बाड़मेर बेरी खुदाई के दौरान एक घायल।

बाड़मेर बेरी खुदाई के दौरान एक घायल।
 

बाड़मेर रामसर तहसील के सरहदी इलाके चंदे का पार में आज दिन को गाव की सरहद में एक बेरी खुदाई का हाथो से खोस्नेका काम चल रहा था इसी दरमियाँ खुदाई के दौरान बेरी के धँस जाने से उसके अन्दर खुदाई कर रहे चांदे का पार निवासी- हाकम खान/खामेशा खान 45 मुस्लमान दब गया।घटना के बाद पास में खड़े लोगो की मदद से काफी मश्कत के बाद बाहर निकल कर स्वस्थ्य केन्द्र गागरिया ले आये। पर गले की नस और अन्य जगह पर चोट के कारन बाड़मेर के लिए रेफेर किया जिसे 108 एम्बुलेंस के ई एम टी रमेश कुमार और पायलट  अबन खान ने घायल को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।

दुष्कर्म कर बनाई अश्लील क्लिपिंग



अजीतगढ़। राजस्थान के राजसमंद जिले में विवाहिता से बलात्कार का मामला सामने आया है।

अजीतगढ़ इलाके के आसपुरा के पीला जोहड़ा में एक युवक ने विवाहिता से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली।

rape of a girl made mms 
आरोप है कि क्लिपिंग सर्वजनिक करने की धमकी देकर युवक विवाहिता से छह माह से दुष्कर्म कर रहा है।

इस संबंध में विवाहिता ने युवक के खिलाफ अजीतगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता का मेडिकल करवाया है।

थानाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया की आसपूरा के पीला जोहड़ा निवासी एक 30 वर्षीय विवाहिता अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है। उसका पति ट्रक चलाता है। करीब छह माह पहले गांव का हरलाल उर्फ पप्पू घर पर आया।

आरोप है कि पप्पू विवाहिता को जबरन उठाकर कमरे में ले गया, यहां पर दुष्कर्म कर मोबाइल पर अश्लील क्लिपिंग बना ली। बाद में युवक क्लिीपिंग को सार्वजनिक करने की धकमी देकर विवाहिता से दुष्कर्म करता रहा।

खाकी पर लगा दाग, एसआई से दुष्कर्म



जयपुर। आमजन में विश्वास अपराधियों में डर के ध्येय पर काम करने वाली खाकी ही अगर दागदार होने लगे तो आमजन कैसे सुरक्षा की उम्मीद पुलिस से कर सकता है।

women sub inspector raped by collegoue  
एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी ही साथी महिला एसआई से दुष्कर्म कर डाला। पीडित महिला सब इंस्पेक्टर ने साथी पुलिसकर्मी के खिलाफ राजधानी के महिला थाना पश्चिम में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी समयदीन खान ने बताया कि जयपुर डीसीपी ऑफिस में कार्यरत महिला सब इंस्पेक्टर ने गंगानगर के एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सीकर निवासी पीडित महिला सब इंस्पेक्टर जयपुर वेस्ट थाने में तैनात है।

आइओ ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग के दौरान महिला एसआई की मुलाकात महावीर प्रसाद विश्नोई से हुई और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। ट्रेनिंग के बाद महिला की पोस्टिंग जयपुर वेस्ट थाने में हो गई और आरोपी महावीर प्रसाद की पोस्टिंग गंगानगर में हो गई।

आरोपी एसआई 12 दिसंबर 2013 को महिला एसआई से मिलने उसके निवारू रोड स्थित आवास पर आया और नशीला पेय पिलाकर महिला से दुष्कर्म किया। आरोपी पीडिता को ब्लैकमेल कर कई दफा अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। पीडिता की रिपोर्ट दर्ज कर महिला थाना पुलिस पश्चिम मामले की जांच में जुट गई है।

संघ के एग्जिट पोल ने उड़ाए बीजेपी के होश

नई दिल्ली। मीडिया या अन्य एजेंसियों के चुनाव नतीजों पर एग्जिट पोल में भले ही बीजेपी की सरकार बनना और सीटों का आंकड़ा 275 से 300 पार तक बताया जा रहा हो पर संघ ने बीजेपी को आईना दिखा दिया है। इससे पहले चुनाव के बाद रविवार को जारी हुए विभिन्न एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही जा रही है।
after election rss prepare their own exit poll
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलना बताया जा रहा है। तथा वह बहुमत से 13 सीट दूर है। संघ बीजेपी को सिर्फ 226 सीटें मिलना बता रहा है, संघ की माने तो एनडीए में बीजेपी के सहयोगी दलों समेत सीटों का यह आंकड़ा 259 तक पहुंच सकता है।

रिडिफ डॉट कॉम पर संघ के हवाले से जारी इस एग्जिट पोल से हालांकि संघ पदाधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया है। संघ ने कहा कि वह कभी अधिकारिक रूप कभी किसी तरह का एग्जिट पोल तैयार नहीं करता है। संघ की इस चुनाव में महज इतनी भूमिका थी कि देश का मतदाता घर से निकले और वोट डालने पहुंचे, इसके लिए जागृति अभियान चलाया गया था।

इस बीच चुनाव नतीजे भले ही 16 मई को आएंगे, लेकिन दिल्ली में राजनीतिक फिजां बदलने लगी है। इसका असर पार्टी मुख्यालयों के साथ सरकार में भी है। भाजपा मुख्यालय में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं कांग्रेस में निराशा का माहौल है।


कई दिग्गजों पर हार का खतरा

कुछ एग्जिट पोल में बड़े नेताओं के बारे में भी अनुमान लगाया गया है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह की सीट खतरे में बतायाई जा रही है साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली की अमृतसर से जीत नामुमकिन कही जा रही है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल चांदनी चौक से नहीं जीत पाएंगे। सिंधिया और राजबब्बर की हार बताई जा रही है। बसपा सुप्रीमों मायावती और जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव की जीत पर भी संदेह जताया जा रहा है।


वाराणसी में भी जीतेंगे नरेन्द्र मोदी

एग्जिट पोल में मोदी की वाराणसी से जीत तय मानी जा रही है। उनके सामने दम ठोंकने उतरने अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को झटका लगेगा। मोदी गुजरात की वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़े हैं। लखनऊ से राजनाथ जीतेंगे तथा कांग्रेस की रीता बहुगुना दूसरे नंबर पर रहेंगी। गुजरात के गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी की जीत होना बताई जा रही है। अमेठी में राहुल गांधी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, वहां बीजेपी की स्मृति ईरानी को झटका लगेगा। - 

मंगलवार, 13 मई 2014

देखें महा एग्जिट पोल...देश की 32 VIP सीटों पर कौन जीतेगा और कौन हारेगा

नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ पर देखें महा एग्जिट पोल में 32 वीआईपी सीटों पर कौन हार रहा है और कौन जीत रहा है. देश के 31 वीआईपी उम्मीदवारों की सीट का हाल देश की 32  VIP सीटों पर कौन जीतेगा और कौन हारेगा
बाड़मेर सीट 
बाड़मेर से जसवंत सिंह जीत रहे हैं। 
भाजपा के कर्नल सोनाराम कि सीट। 

 कांग्रेस के हरीश चौधरी तीसरे नम्बर पर
 
लखनऊ सीट:





# इस सीट से राजनाथ सिंह जीत रहे हैं

# रीता जोशी और जावेद जाफरी हार रहे हैं



कानपुर सीट:





# कानपुर सीट से मुरली मनोहर जोशी जीत रहे हैं

# इस सीट से श्रीप्रकाश जायसवाल हारते हुए दिख रहे हैं



मधेपुरा:





# इस सीट से शरद यादव पर हार का खतरा

# पप्पू यादव इस सीट से आगे चल रहे हैं



सारण सीट:





# इस सीट से राबड़ी पर हार का खतरा

# बीजेपी के राजीव प्रताप रूड़ी दे रहे हैं टक्कर



पाटलिपुत्र सीट:





# इस सीट से हाल ही में बीजेपी में आए रामपाल यादव जीत रहे हैं

# मीसा भारती की जीत पर खतरा नज़र आ रहा हैं



गाजियाबाद:





# इस सीट से बीजेपी के जनरल वी.के. सिंह आगे नज़र आ रहे हैं

# दूसरे नंबर पर कांग्रेस के राज बब्बर है

# जबकि आप तीसरे नंबर पर हैं.



अमृतसर सीट:





# कैप्टन अमरिंदर सीट जीतते हुए नज़र आ रहे हैं

# खतरें मे हैं अरूण जेटली के लिए ये सीट



बागपत सीट:





# हारते हुए दिख रहे हैं अजित सिंह



मथुरा सीट:





# मथुरा सीट से जीतती दिख रही हैं हेमा मालिनी

# हार रहे हैं जयंत चौधरी



आज़मगढ़ सीट:





# आज़मगढ़ सीट से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की सीट खतरे में है



अमेठी सीट:





# अमेठी सीट जीत रहे हैं राहुल गांधी

# दूसरे नंबर पर नज़र आ रही हैं स्मृती ईरानी

# तीसरे नंबर पर नज़र आ रहे हैं कुमार विश्वास



वाराणसी सीट:





# वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी जीत रहे हैं

# अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर

# अजय राय हार रहे हैं



शिवगंगा सीट:

# कार्ति चिदंबरम सीट से हारते हुए नज़र आ रहे हैं.

# डीएमके के सैंथिलनाथन जीतते दिख रहे हैं



शिमोगा सीट:





# बी एस येदुरप्पा जीतते हुए नज़र आ रहे हैं.

# गीता शिवराज कुमार हारते हुए नज़र आ रही हैं.



बैंग्लौर साउथ





# अनंत कुमार ये सीट जीतते हुए नज़र आ रहे हैं

# नंदन निलेकणी हारते हुए नज़र आ रहे हैं



नागपुर सीट:






बीजेपी नेता नीतिन गड़करी

# नितिन गडकरी नागपुर सीट जीतते हुए नज़र आ रहे है

# विलास मुत्तेमवार और अंजली दमानिया हार रहे हैं.



विदिशा सीट:





# सुष्मा स्वराज जीतती हुई नज़र आ रही है.

# कांग्रस उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह हारते हुए नज़र आ रहे है



छिंदवाड़ा सीट:





# कमलनाथ इस सीट से जीतते हुए नज़र आ रहे हैं

# बीजेपी के चौ. चंद्रभान हारते हुए नज़र आ रहे हैं.



गुना सीट:





# ज्योदीरादित्य सिंध्या हार रहे हैं

# बीजेपी के जयभगान पवैया जीत रहे हैं



मुबई नॉर्थ सेंट्रल सीट:





# कांग्रेस की प्रिया दत्त यहां से जीतती नज़र आ रही हैं

# पूनम महाजन यहां हार रही है



मुंबई नॉर्थ-सीट:





# संजय दीना पाटिल हार रही है

# बीजेपी के किरीट सुमैया जीत रहे है

# आप से मेधा पाटकर हार रही हैं.



मुंबई साउथ:





# कांग्रेस से मिलिंद देवड़ा हार रहे है

# अरविंद सावंत शिव सेना से जीतते हुए नज़र आ रहे है.

# शिव सेना और आप में मुकाबला.



नई दिल्ली:





# टूट गया अजय माकन का दिल

# हार रहे है नई दिल्ली सीट

# आशीष खेतान जीत रहे हैं



चांदनी चौक:





# कपिल सिब्बल अपनी सीट से हार रहे है

# डॉ हर्षवर्धन और आशुतोष के बीच मुकाबला

# इस सीट पर डॉ हर्षवर्धन आगे चल रहे है.














बेटियां बन गई मां, नहीं आई मदद!

बेटियां बन गई मां, नहीं आई मदद!

बाड़मेर।मजदूरों की बेटियां विवाह पश्चात ससुराल गई। ससुराल जाने के बाद मां भी बन गईं। मां बनने पर उन्हें जननी सुरक्षा योजना का लाभ भी मिल गया, लेकिन इन बेटियों के विवाह के समय मजदूर पिता को जो सरकारी सहायता मिलनी चाहिए थी, वह अभी तक नहीं मिल पाई है।

Daughters became a mother, did not help!
भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड राजस्थान की ओर से पंजीकृत मजदूरों की पुत्रियों के विवाह पर मजदूर पुत्री विवाह सहायता योजना के तहत इक्यावन हजार रूपए सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। विवाह सहायता योजना के तहत बाड़मेर जिले के 395 मजदूर पिताओं ने पिछले एक वर्ष में आवेदन किए, जो लम्बित हैं।

तारातरा निवासी हेमाराम मेघवाल एवं आकल निवासी मोडसिंह व सवाईसिंह की पुत्रियों का विवाह करीब एक वर्ष पहले हुआ था। इन्होंने विवाह से एक माह पहले विवाह सहायता योजना में आवेदन किया। विवाह पश्चात विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र भी जमा कर दिया। सभी आवेदकों ने इसी प्रक्रिया को अपनाया। जिला स्तर पर इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे श्रम विभाग ने पिछले एक वर्ष में किसी भी आवेदक को इस योजना का लाभ नहीं दिया है। योजना का लाभ मिलने में इस हद तक देरी हो गई है कि आवेदन करने वाले मजदूर नाना बन गए हैं, लेकिन श्रम विभाग की नींद नहीं खुल रही है।

बजट की कमी नहीं


जानकारी के अनुसार विवाह सहायता योजना में बजट की कोई कमी नहीं है। श्रम विभाग में कोईअधिकारी नहीं होने के कारण कामकाज लिपिक स्तर के एकमात्र कार्मिक के भरोसे हैं। भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण व श्रम विभाग के बीच तालमेल की कमी है। इसका खामियाजा इस योजना से लाभान्वित होने की पात्रता रखने वाले भुगत रहे हैं।

मिल चुका है लाभ


मजदूरों की आर्थिक सहायता के उद्देश्य से संचालित विवाह सहायता योजना से अधिकांश मजदूर अनभिज्ञ हंै। बाड़मेर में कमठा मजदूर यूनियन बनी हुई है। यूनियन का दायित्व संभालने वाले पदाधिकारी मजदूरों से जुड़ी इन योजनाओं को मजदूरों तक पहुंचा रहे हैं और योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बाड़मेर निवासी लिखमाराम, बस्तीसिंह, मुरादखां सहित कई मजदूर इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। इन्हें पिछले वर्ष सहायता राशि के चेक मिले थे।

बेवजह लाभ से वंचित


मजदूरों को बेवजह विवाह योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है। श्रम विभाग व अधिकारी वर्ग के स्तर पर ढिलाई होने के कारण राशि उपलब्ध होने के बावजूद मजदूरों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। यह एक प्रकार से मजदूरों का शोषण है। लम्बित आवेदनों का तत्काल निस्तारण कर मजदूरों को सहायता राशि दी जानी चाहिए।
-लक्ष्मण बडेरा,जिलाध्यक्ष कमठा मजूदर यूनियन बाड़मेर - 

क्या पहले पोर्न मूवी में काम करती थी कैटरीना कैफ?



मुंबई। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कैटरीना के लिए धड़कने वाले देश के लाखों दिलों के लिए यह खबर दिल तोड़ने वाली हो सकती है। बूम मूवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली कैटरीना के अतीत के बारे में अब सवाल उठने लगे हैं। कैटरीना के अतीत के बारे में कोई भी नहीं जानता, वह हमेशा इस बारे में चुप्पी साधी रहती हैं। उनके अतीत के बारे में यह सवाल तब पैदा हुआ, जब एक पोर्न मूवी मेकर के साथ उनकी एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई। जिसमें कैटरीना अपनी बहन इसाबेल के साथ पोर्न मूवी मेकर टेर्री स्फेन्स के साथ दिखाई दे रही हैं। हालांकि फोटो से देखकर साफ पता लग रहा है कि यह फोटो उसकी बॉलीवुड में एंट्री से पहले की है। स्टेफन्स पहले अश्लील मूवी की सीडी बेचते थे उसके बाद वे पोर्नी मूवी के प्रोडयूसर बन गए।

Photos of Katrina Kaif with porn filmaker leakedफोटो में उसकी बहन इसाबेल भी पोर्न मूवी मेकर के साथ पोज देते हुए दिख रही है। फोटो में स्टेफन्स ने इसाबेल को कसकर झप्पी डाल रखी है और उसके पीछे हाथ रखा हुआ है। इससे पहले भी इसाबेल तब मीडिया की सुर्खियां बनी थी जब उनकी तरह दिखने वाली एक लड़की का अज्ञात युवक के साथ सेक्स करते हुए एमएमएस इंटरनेट पर लीक हुआ था। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि वीडियो में इसाबेल थी या कोई और।
Photos of Katrina Kaif with porn filmaker leaked 
अब देखने वाला यह होगा कि जब कैटरीना के इस अतीत के बारे में उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को पता लगेगा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होंगी। उनके अतीत की बात करें तो अभी तक यही पता था कि बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले वे लंदन में मॉडल थी। 

फेसबुक ने बताया "डायन", पीट-पीटकर हत्या



लंदन। एक स्थानीय समाचार पत्र द्वारा अपने फेसबुक पेज पर एक ब्राजीलियाई महिला पर "डायन" होने का संदेह जताए जाने के बाद भीड़ द्वारा उसे पीट-पीटकर मार डालने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

people killed women after facebook post saying witch 
महिला ने पिछले सप्ताह साओ पाउलो के निकट गुआरूजा शहर में दम तोड़ा।

देश के सर्वाधिक बिकने वाले समाचार पत्र फोल्हा डे साओ पाउलो ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि लोगों के एक समूह ने ती मई को गृहणी फैबिअन मारिया डे जीसस (33) से मारपीट की, जिसकी वजह से पांच मई को उसकी मौत हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि इस बेकायदा मारपीट के लिए उस शंका ने उकसाया जिसके अनुसार, फैबिअन क्षेत्र में होने वाले बच्चों के उन अपहरण से जुड़ी हुई है, जिसका संबंध जादू-टोने के लिए होने वाले कर्म-कांडों से है।

हालांकि, सैन्य पुलिस के मुताबिक, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि महिला ने ऎसे अपराध को अंजाम दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समाचार पत्र ने अपने फेसबुक पेज पर चेतावनी के साथ एक महिला का स्केच जारी किया था और वह पीडिता से मिलता-जुलता था।

हालांकि, फेसबुक पेज के प्रशासकों ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने हमले की जिम्मेदारी लेने से इंकार किया है।

अपने आप ठीक होगी मोबाइल की टूटी स्क्रीन!

वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने एक ऎसे नए प्लास्टिक तैयार किया है जो अपनी टूट-फूट की खुद ही मरम्मत कर लेगा यानी अगर आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन टूट जाए या फिर आपका टेनिस रैकेट टूट जाए, तो वह अपनी मरम्मत खुद ही कर लेगा।
कैसे होगा संभव

self healing plastic mimics blood clotting 
यह पॉलीमर तीन सेमी चौड़ी दरारों के खुद ही भर देगा, यह खोज खून के जमने की प्रक्रिया से प्रेरित है। इसमें सूक्ष्म नलिकाओं यानी कोशिकाओं का एक जाल होता है, जो दरार वाली जगह को भरने के लिए जरूरी रसायन पहुंचाता है।

इसे तैयार किया है यूनिवर्सिटी आफ इलिनॉय के इंजीनियरों ने। वैज्ञानिक पिछले कई दशकों से ऎसे प्लास्टिक की कल्पना कर रहे हैं, जो इंसानी त्वचा की तरह अपने घाव खुद भर सके।

ये होगा फायदा
इससे पानी की पाइप और कार की बोनट में आई दरार अपने आप बंद हो जाएगी। सैटेलाइट अपने नुकसान की खुद मरम्मत कर सकेंगे। लैपटॉप और मोबाइल फोन की टूटी हुई इलेक्ट्रॉनिक चिप अपनी समस्याएं अपने आप सुलझा लेंगी।

पहली बड़ी सफलता यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय को 2001 में मिली थी। प्रोफेसर स्कॉट व्हाइट और उनके साथियों ने एक पॉलीमर में सूक्ष्म कैप्सूलों को मिलाया। इन कैप्सूलों में मरम्मत में काम आने वाला द्रव भरा हुआ था।

जब भी इस पदार्थ में दरार आती थी तो रसायन का स्त्राव होता था और दरारें भर जाती थी। हालांकि इस तरह के प्लास्टिक या पॉलीमर भी केवल छोटी-मोटी दरारों को ही ठीक कर सकते हैं।

प्रोफेसर व्हाइट कहते हैं, यह छोटे-मोटे नुकसान को अपने आप ठीक करने में सक्षम है लेकिन बड़े नुकसान के मामले में अलग दृष्टिकोण की जरूरत है। यही वजह है कि बड़ी टूट-फूट को ठीक करने के लिए प्रोफेसर व्हाइट और उनकी टीम ने इंसानी शिराओं और धमनियों से प्रेरित एक नए तरह का नलिका तंत्र डिजाइन किया है।

ऎसे होता काम
इसमें टूट-फूट वाली जगह पर सूक्ष्म नलिकाओं का एक नेटवर्क मरम्मत करने वाले रसायन ले जाता है। इसमें रसायन दो अलग-अलग धाराओं से आते हैं।
यह रसायन दो चरणों में दरारों को भरता है। इसके तहत पहले दरार में गाढ़ा तरल पदार्थ भरा जाता हैं।

यही पदार्थ बाद में सख्त होकर सूख जाता है और मजबूत संरचना बनाता है। अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि 35 मिलीमीटर से अधिक मोटी दरार को 20 मिनट में भरा जा सकता है और तीन घंटे के अंदर प्रभावित मशीन को फिर से काम में लाया जा सकता है।

परीक्षणों से पता चला है कि टूटी हुई वस्तु को 62 फीसदी तक दुरूस्त किया जा सकता है। इस नए पदार्थ के निर्माण से भविष्य के उन पॉलीमरों का रास्ता साफ होगा, जो बंदूक की गोली, बम या रॉकेट से हुई क्षति की मरम्मत खुद कर सकें। -

भाजपा में नाराजगी के सुर, राजवी का समिति से इस्तीफा -



जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विद्याधर नगर से विधायक नरपत सिंह राजवी ने विधानसभा की प्राक्कलन (ख) समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। राजवी ने मंगलवार को अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के नाम सौंप दिया। हालांकि समिति से इस्तीफा देने के पीछे कारण समिति में काम करने के लिए समयाभाव होना बताया है।

Narpat Singh Rajvi resigns from assembly`s committee 
लेकिन सूत्रों के अनुसार इस्तीफे के पीछे कारण इस समिति का अध्यक्ष विधायक अनिता भदेल का होना है। भदेल राजनीति व संसदीय कार्यक्षेत्र की दृष्टि से राजवी की तुलना में जूनियर विधायक हैं। वहीं राजवी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गुट से अलग माने जाते हैं।

इसी तरह से पार्टी के एक और दिग्गज विधायक के भी प्राक्कलन समिति (क) से बतौर सदस्य इस्तीफा देने की चर्चा राजनीतिक हलकों में गर्म है। वे भी जिस समिति में हैं, उसकी अध्यक्ष उनसे जूनियर हैं। इससे बेहतर स्थिति में तो वे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में थे, जब उन्हें एक महत्वपूर्ण समिति का अध्यक्ष बनाया हुआ था।

सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ विधायकों में अपनी इस स्थिति को लेकर एक वरिष्ठ मंत्री के प्रति नाराजगी का भाव है। क्योंकि समितियों के गठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि समितियों के गठन का अंतिम अधिकार स्पीकर के पास ही होता है। - 

बाड़मेर शराब लूट मे शामिल वाहन कर्नल सोनाराम के घर के आगे बरामद

 बाड़मेर शराब लूट मे शामिल वाहन कर्नल सोनाराम के घर के आगे बरामद 


बाड़मेर शराब लूट मामले में एक संदिग्ध स्कोर्पियो गाड़ी बीजेपी के प्रत्याशी कर्नल सोना राम के उत्तरलाई रोड़ स्थित निवास/कार्यालय के आगे बरामद की गई हैं।
 

बताया जा रहा हैं कि पुलिस इस वाहन का लगातार पीछा कर रही थी इस दौरान गाड़ी सवार संदिग्ध लोगो ने इस स्कार्पियो गाड़ी को उत्तरलाई रोड स्थित कर्नल सोना राम के निवास के आगे छोड़ा और भवन में घुस गये उसके बाद पुलिस ने इनकी खोज पड़ताल की लेकिन अज्ञात लोग तब तक गायब हो चुके थे !!