लखनऊ। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने 88 वर्ष की उम्र में गुरूवार को अपनी पूर्व प्रेयसी और बेटे रोहित शेखर की मां 62 वर्षीया उज्ज्वला शर्मा से शादी रचा ली। यहां मॉल एवेन्यू स्थित अपने सरकारी आवास पर गुपचुप ढंग से रचाई गई शादी के समय उनके नजदीकी लोग ही शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश के तीन बार और उत्तराखंड के एक बार मुख्यमंत्री रह चुके तिवाड़ी की पहली शादी 1954 में सुशीला तिवारी से हुई थी, जिनकी कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी।
तिवाड़ी 2007 से 2009 तक आन्ध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे, लेकिन एक सेक्स स्कैन्डल के कारण उन्हे उनके पद से हटा दिया गया था। केन्द्रीय वित्त एवं उद्योग मंत्री भी रह चुके कांग्रेसी नेता की मुश्किल सन् 2008 में उस समय बढ़ गई, जब रोहित शेखर ने उनका पुत्र होने का दावा करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी।
तमाम कानूनी दांवपेंचों के बाद डीएनए टेस्ट के आधार पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 27 जुलाई 2012 को रोहित शेखर को तिवारी का पुत्र घोषित कर दिया। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया, लेकिन हाई कोर्ट का फैसला बरकरार रहा।
कोर्ट के आदेश को अन्तत: बुजुर्ग कांग्रेसी नेता को स्वीकारना पड़ा और उन्होंने सार्वजनिक रूप से रोहित शेखर को अपना पुत्र और उज्ज्वला को आज अपनी पत्नी मान लिया।
तिवाड़ी की शादी के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह टीवी एंकर अमृता राय से कब विवाह रचाएंगे। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें