गुरुवार, 15 मई 2014

कल खुलेगी किस्मत उम्मीदवारों की

कल खुलेगी किस्मत उम्मीदवारों की
Lok Sabha election 2014: result to be declares on Friday 16वीं लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की 25 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। इन सीटों के लिए पिछले महीने दो चरणों में 17 और 24 अप्रैल को प्रदेश में मतदान हुआ था। निर्वाचन विभाग के अनुसार, इन पच्चीस सीटों पर तीन सौ से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। मतदान के पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान हुआ था। इसके लिए प्रदेश के 4.28 करोड़ मतदाताओं में से 2.70 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान में पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी के चलते माना जा रहा है कि प्रदेश में इस बार परिणाम अलग होंगे। पिछले चुनाव में पच्चीस सीटों में 20 पर कांग्रेस और चार पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी रहे थे। एक सीट निर्दलीय के खाते में आई थी। वर्तमान चुनाव में करीब आधा दर्जन से अधिक सीटों पर त्रिकोणीय संघष्ाü के चलते दोनों दलों को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा असर दौसा, बाड़मेर, सीकर, नागौर, जालौर की सीटों पर देखने को मिल रहा है।

यहां होगी मतगणना
निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए मुख्य रूप से जिला मुख्यालय में व्यवस्था की है। गंगानगर में एसजीएन खालसा कॉलेज, बीकानेर में गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, चूरू में लोहिया कॉलेज, झुंझुनूं में सेठ मोतीलाल कॉलेज, सीकर में एसके गवर्नमेंट कॉलेज, जयपुर ग्रामीण में राजस्थान कॉलेज, जयपुर शहर में कॉमर्स कॉलेज, अलवर में बाबूशोभा राम सरकारी महाविद्यालय, भरतपुर में महारानी जया कॉलेज, करौली-धौलपुर में सरकारी कॉलेज, दौसा में पीजी कॉलेज, टोंक-सवाईमाधोपुर में सरकारी पीजी कॉलेज, अजमेर में पॉलीटेक्निक कॉलेज, नागौर में माडीदेवी महिला कॉलेज, पाली में बंगुर कॉलेज, जोधपुर में पॉलिटेक्टिनिक कॉलेज, बाड़मेर में पीजी कॉलेज, जालौर में पीजी कॉलेज, उदयपुर में मीरा गल्र्स कॉलेज, बांसवाड़ा में गोविंद गुरू कॉलेज, चित्तौड़गढ़ में शहीद मेजर नटवर सिंह शेखावत सी सै स्कूल, राजसमंद में बालकृष्ण विद्या भवन हायर सैकंडरी स्कूल, भीलवाड़ा में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोटा में जेडीबी कॉलेज और झालावाड़-बारां में गल्र्स पीजी कॉलेज में मतगणना होगी। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें