सोमवार, 21 अप्रैल 2014

सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा की बच्चियों का देह शोषण



पाली।प्रदेश में एक सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा की मासूम बच्चियों के देह शोषण की शर्मनाक करतूत सामने आई है। घटना में दो अध्यापकों और प्रधानाध्यापक पर लिप्त होने का आरोप है। यह तब सामने आया जब बçच्चयों ने डर के मारे स्कूल जाना ही छोड़ दिया।
Young girls in the second grade of public school sex abuse

मामला पाली से 75 किमी दूर सोजत के बगड़ी गांव में देवासियों की ढाणी का है। चार परिजनों ने रविवार रात दो अध्यापकों नरेंद्र गर्ग व संजय कुमार और प्रधानाध्यापक जगदीश चंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया। रिपोर्ट के मुताबिक राउप्रा विद्यालय का शिक्षक नरेंद्र लंबे समय से मासूम बçच्चयों से अनैतिक कर्म करता था। परिजनों के अनुसार स्कूल में अन्य छात्राओं के साथ भी यह दुष्कृत्य हो रहा है व उनसे अध्यापक अपने घरों में भी काम करवाते थे।


परिजनों को भगाया


परिजन जब जगदीश के पास गए, उसने अध्यापकों का पक्ष लेते हुए परिजनों को भगा दिया। अध्यापकों ने बçच्चयों को किसी को बताने पर मारने की धमकी भी दी थी।


ऎसे खुला मामला


करीब 15 दिनों से बçच्चयां गुमसुम थीं। 10 दिन पहले उन्होंने स्कूल जाने से भी मना किया, पर परिजन समझ नहीं पाए। हफ्तेभर पहले परिजनों को उन्होंने आपबीती सुना कभी स्कूल न जाने की बात कही तो मामला सामने आया। एक बच्ची ने तो दूसरे स्कूल में प्रवेश ले लिया, पर तीन छात्राएं स्कूल नहीं जा रही हैं।


इन धाराओं में केस


तीनों के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्शुएल अफेंस एक्ट और आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 342 (किसी व्यक्ति को जबरन रोक कर रखना) और 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मोदी को बिस्मिलाह खान परिवार की ना

 मोदी को बिस्मिलाह खान परिवार की ना 


वाराणसी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को बनारस के इस परिवार का सहयोग मिला होता तो, बेशक उनका वोट बैंक बढ़ा होता। लेकिन, परिवार ने नरेंद्र मोदी को ना कह दिया है।bismillah khans family says no to become proposer of  narendra modi
हम बात कर रहे हैं पूरे विश्व में मशहूर शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के परिवार की। बीजेपी ने वाराणसी से नरेंद्र मोदी के संभावित प्रस्‍तावकों की लिस्‍ट तैयार की है।

इस क्रम में मोदी चाहते थे कि बिस्मिल्लाह खां के परिवार के सदस्य भी उनके प्रस्तावक बनें। संभावित प्रस्तावकों की फेहरिस्त में बिस्मिल्लाह खां के बेटे का भी नाम था। लेकिन, बिस्मिल्लाह खां के बेटे ने मोदी का प्रस्तावर बनने से इनकार कर दिया है।

बिस्मिल्लाह खां के बेटे ने कहा है कि वे मोदी के समर्थक जरूर हैं लेकिन, प्रस्तावक नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिता बिस्मिल्लाह खां राजनैतिक व्यक्ति नहीं थे। उनकी दुनिया संगीत से शुरू होती थी और संगीत पर ही खत्म। इसलिए वे किसी नेता के प्रस्तावक नहीं बनेंगे।

इससे इतर आपको बता दें कि बनारस के मशहूर पप्पू चाय वाले मोदी के प्रस्तावक बने हैं। प्रस्तावकों की लिस्ट में और भी कई नाम हैं। मोदी के प्रस्‍तावकों में एक नाविक भी है जो निषाद समुदाय है। बुनकर, हिंदू और एक मुसलमान भी हैं।

बिस्मिल्लाह खां के परिवार की मोदी को इनकार को विरोधी नेता भजाने में लगे हैं। विरोधियों का कहना है कि यह मोदी को बनारस में एक बड़ा झटका है। 

रविवार, 20 अप्रैल 2014

बाड़मेर चरवाहे को गोली मारी, और दम तोडा

बाड़मेर चरवाहे  को गोली मारी, और दम तोडा

बाड़मेर :- बाड़मेर ज़िले के समदड़ी थाना अंतर्गत चिरडिया गाव में चारवाहा को गोली मार कर वो भाग गया। चारवाहा को अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रोज चारवाहा चिरडिया गाव में पशुओं को चरा रहा था तब अज्ञात ने गोली मार के भाग गया और तब ग्रामीणो ने उसे समदड़ी अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान चरवाहे ने दम तोड़ दिया। समदड़ी अस्पताल के लोगो का जमावड़ा लग गया और पुलिस ने चारो तरफ नाकेबंदी कर दी और समाचार लिखे जाने तक हमलवार गिरफतार नहीं हुआ। बाकि समाचार आने है।

बाड़मेर हरीश चौधरी को जमानत बचाने के लिए दिलाए वोट


बाड़मेर हरीश चौधरी को जमानत बचाने के लिए दिलाए वोट

कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी को कांग्रेस के परंपरागत मतदाताओ ने उतने ही वोट किये जिससे उनकी जमानत बच जाये ,कांग्रेस के दिग्गज नेताओ ने हरीश चौधरी की पहले ही हर मन ली थी। कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम को किसी भी सूरत में रोकना चाहते थे। इसीलिए हरीश चौधरी को मुकाबले में बनाये रखा ताकि जाट वोट बंट जाये तथा कुछ कांग्रेस के परंपरागत वोट भी मिले। यही हुआ।

कांग्रेस और भाजपा के वोटो का ध्रुवीकरण होने से समीकरण गड़बड़ा गए ,जसवंत सिंह को हराने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने विश्वश्नबीय मंत्रियो और जातिवार विधायको की पूरी फौज बाड़मेर जैसलमेर लगा राखी थी यहाँ की की सरकारी सेवा में काम कर रहे बाड़मेर जैसलमेर के अधिकारियो और कर्मचारियों को अवकाश देकर भेजा गया ताकि वो भाजपा उम्मीदवार की मदद कर सके। वसुंधरा राजे ने जितना जोर जसवंत के खिलाफ भरा जसवंत समर्थक और अधिक मजबूत होकरडटे रहे जसवंत दिन बी दिन मजबूत होते गए ,हरीश चौधरी को कई मुश्किलो का सामना करना पड़ा। नामांकन से पहले चर्चा दिल्ली से सार्वजनिक हो गयी की कांग्रेस जसवंत सिंह को समर्थन दे सकती हे इसीलिए अपने उम्मीदवार को नामांकन से रोका गया ,हालांकि बाद में उन्होंने नामांकन भरा भी ,बाद में राहुल गांधी की बाड़मेर सभा एकाएक निरस्त कर दी जिससे इस चर्चा को बल मिला की राहुल गांधी जसवंत सिंह की मदद कर रहे ,हैं राहुल की सभा निरस्त होने के साथ कांग्रेसी जसवंत के साथ आ गए।


जाट मतदाताओ का भाजपा के पक्ष में ध्रुवीकरण

बाड़मेर जैसलमेर के तीन लाख जाट मतदाता हैं ,भाजपा ने नए नवेले कर्नल सोनाराम में शुरुआत में यही माहौल बनाया की जाट मतदाता भाजपा के साथ एक तरफा हैं जिसके चलते मुस्लिम मेघवाल मतदाता हरीश चौधरी से छिटक गए ,कॉंगेस्स कार्यकर्ता जसवंत खेमे में दिखाई देने लगे। हरीश चौधरी ने दम भरा मगर कामयाब नहीं हो पाये। उन्हें अपने नेताओ का साथ नहीं मिला ,अशोक गहलोत की जाती के माली मतदाता भी जसवंत के समर्थन में आ गए जिससे स्पष्ट होगया की राहुल और अशोक गहलोत कांग्रेस में नई खिचड़ी पका रहे हैं।

जाट मतदाताओ के कर्नल  सोनाराम के पक्ष में एक जुट होने की खबरों से अन्य जातियों के मतदाता भाजपा के खिलाफ होते गए। जिसका विपरीत असर पड़ा। हरीश चौधरी को जाट बाहुल्य क्षेत्रो के आलावा मुस्लिम ,मेघवाल और कांग्रेस के परंपरागत मतदाताओ का साथ मिला।



फेसबुक की प्रेमिका निकली अधेड़ महिला, धोखा खाए युवक ने हत्या कर खुदकुशी की



जबलपुर: फेसबुक के जरिये एक महिला के प्यार में ढाई साल से पागल एक युवक को जब पता चला कि उसकी प्रेमिका कमसिन एवं खूबसूरत युवती की बजाय तीन बच्चों की मां एक अधेड़ उम्र की महिला है, तो उसने पहले महिला के सीने में नजदीक से गोली मारकर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद को उसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।



जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उपेंद्र जैन ने बताया कि प्रेमिका के बुलाने पर मुजफ्फरनगर से जबलपुर आए युवक ने शुक्रवार शाम को शहर के पर्यटनस्थल भेड़ाघाट में इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने ने बताया कि दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।

उन्होंने कहा कि महिला ने फेसबुक में अपनी फोटो की जगह एक खूबसूरत लड़की की फोटो डाली थी, जिसे देखकर उक्त युवक उसका दीवाना हो गया। पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर ही दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। जैन ने बताया कि प्रेमिका के बुलावे पर युवक घर में नौकरी की तलाश में दिल्ली जाने का बहाना कर जबलपुर शहर आया और यहां अपनी इस प्रेमिका से मिलने शुक्रवार शाम पांच बजे निर्धारित स्थान भेड़ाघाट पहुंच गया।

महिला ने युवक को कैंटीन के पीछे बुलाया और उसने जब अपनी प्रेमिका को देखा, तो वह अधेड़ और तीन बच्चों की मां निकली, जिसकी उसने कल्पना नहीं थी।

डीआईजी ने बताया कि फेसबुक पर कथित कमसिन और खूबसूरत प्रेमिका के प्यार में पागल इस युवक ने हकीकत से सामना होने के बाद आवेश में आकर पहले तो महिला के सीने में नजदीक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फिर खुद के सीने में भी पिस्तौल से गोली मार ली। उन्होंने कहा कि युवक को खून में लथपथ देख लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई।

पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना, 27 की मौत



पाकिस्तान के दक्षिणी सुक्कुर जिले में रविवार को एक बस की ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसमें पांच महिलाओं और दो बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हादसा देश के दक्षिणी सिंध प्रांत स्थित सुक्कुर जिले में पानो अकिल शहर के करीब उस समय हुआ, जब बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई.

टक्कर की वजह से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर लोग फंस गए. बचावकर्ताओं ने वाहन की खिड़कियां तोड़कर और इसे कई जगह से काटकर लोगों को बाहर निकाला.

मोटरवे पुलिस के सुप्रीटेंडेंट फैजल अब्दुल्लाह ने बताया कि हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ, जिसने ट्रेलर को गलत दिशा से ओवरटेक करने की कोशिश में उसमें टक्कर मार दी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान सबसे जानलेवा सड़क हादसे वाले देशों में शामिल है. यहां ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं खस्ताहाल सड़कों, ड्राइविंग कौशल की कमी, वाहनों की खराब स्थिति और यातायात नियमों के उल्लंघन की वजह से होती हैं.



 

जसवंत, आडवाणी की तरह वाजपेयी को भी किनारे कर देते नरेंद्र मोदी : राहुल गांधी



करौली (राजस्थान): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनिंदा उद्योगपतियों का चौकीदार बताते हुए कहा कि उन्होंने (मोदी) अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता (आडवाणी) को बाहर कर एक बड़े उद्योगपति अडानी को अपने साथ कर लिया है।
Modi would have ousted Vajpayee just like Jaswant, Advani: Rahul Gandhi

गांधी ने कहा कि जिस तरह से मोदी ने वरिष्ठ नेताओं को किनारे किया है, उससे लगता है कि यदि आज बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी भी राजनीति में सक्रिय होते, तो उनका भी यही हश्र होता जैसा कि लालकृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह का हुआ है।

एक आमसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, मोदी गुजरात में विकास की बात करतें है, लेकिन एक व्यक्ति के कारण गुजरात नहीं बदला है। गुजरात के विकास में मजदूरों और किसानों की भागीदारी है। उन्होंने कहा कि मोदी चाहते है कि उन्हें देश का चौकीदार बनाकर देश की चाबी उन्हें सौंप दी जाएं, लेकिन गुजरात में क्या हुआ, गुजरात के लोगो ने उन्हें चाबी दी और वे अडानी को लेकर आ गए।

उन्होंने कहा, एक सिख किसानों के समूह ने उन्हें बताया कि उनके पूर्वज पाकिस्तान से गुजरात आए और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यहां की जमीन को उपजाऊ बनाया और अब सरकार उन्हें इस जमीन को यह कहकर छोड़ने के लिए कह रही है, कि वे (किसान) लोग बाहर से आए हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह का बर्ताव बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह के साथ हुआ है। उनसे कहा गया है कि आप बाहर के लोग हो, इसलिए यहां से जाओ। उन्होंने कहा यदि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में सक्रिय होते, तो उनके साथ भी इसी तरह का बर्ताव किया जाता।

मोदी ने बोला झूठ? 22 मार्च को गिलानी से मिले थे दो कश्मीर पंडित -



नई दिल्ली। दो कश्मीर पण्डित जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता और ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी से मिले थे। समाचार पत्र द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक 22 मार्च को दो कश्मीरी पण्डित गिलानी से मिले थे।
Modi-lied : Two Kashmiri pandits met Gilani on 22 march
इनके नाम हैं संजय सर्राफ और एमएल मट्टू। समाचार पत्र ने जम्मू कश्मीर के खुफिया सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। संजय सर्राफ रामविलास पासवान की पार्टी (लोकजनशक्ति पार्टी)से जुड़े हुए हैं। सर्राफ लोजपा की यूथ विंग के अध्यक्ष हैं। एमएल मट्टू पूर्व विधायक हैं। मट्टू कश्मीर पण्डितों की राजनीति में सक्रिय हैं।

गिलानी ने शुक्रवार को दावा किया था उनसे मोदी के दो दूत मिले थे। दोनों कश्मीरी पण्डित थे। गिलानी ने दोनों की पहचान बताने से इनकार कर दिया था। गिलानी ने कहा था कि मुलाकात गोपनीयता का आश्वासन दिए जाने के बाद 22 मार्च को हुई थी। भाजपा ने गिलानी के दावे को खारिज किया था। समाचार पत्र के मुताबिक सर्राफ ने कबूल किया है कि चार हफ्ते पहले वह श्रीनगर में गिलानी से मिले थे।

हालांकि सर्राफ ने कहा,मुलाकात गिलानी के तेजी से गिरते स्वास्थ्य को लेकर जताई गई चिंता के चलते हुई थी। सर्राफ ने कहा,हालांकि हमारी पार्टी(लोकजनशक्ति पार्टी)एनडीए का हिस्सा है। बकौल सर्राफ मैं भाजपा की ओर से कोई संदेश लेकर नहीं गया था और न ही कभी ऎसा करूंगा। मैं गिलानी से एक बार नहीं बल्कि दर्जन बार मिल चुका हूं।


पासवान को भी गिलानी से बात करने के लिए ले गया था। मेरा इरादा था कि गिलानी उन नामों का खुलासा करे जो उनसे मिले थे। मैंने गिलानी से मेरा नाम क्लीयर करने को कहा था। सर्राफ लंबे वक्त तक गिलानी के सहयोगी रहे हैं। सर्राफ सार्वजनिक सभाओं में गिलानी के साथ मंच साझा कर चुके हैं।

सर्राफ ने गिलानी के कट्टपंथ सहयोगी मुश्ताक अहमद बट्ट की रिहाई के लिए पिछले साल प्रचार भी किया था। मुश्ताक अहमद कश्मीर में हिंसक भीड़ को एकत्रित करने के आरोप में जेल में हैं। 2010 में कश्मीर में हिंसा हुई थी। गिलानी से जुड़े राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक सर्राफ ने गिलानी से समर्थन मांगा था। सर्राफ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान श्रीनगर से चुनाव लड़ना चाहते हैं,इसलिए उन्होंने गिलानी से समर्थन मांगा था। हालांकि सर्राफ ने इससे इनकार किया है।

2.05 करोड़ में बदनामी वाली सीडी



जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व निजी कॉलेज के संचालक को कथित सीडी बनाकर ब्लैकमेल कर रही महिला और बिचौलिए को दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह 40 लाख रूपए लेते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को अशोक मार्ग पर केशव पथ स्थित बिचौलिए की जवाहरात गद्दी में पकड़ा। महिला ने सीडी के बदले कॉलेज संचालक से 2 करोड़ 5 लाख रूपए में सौदा तय किया था और 15 लाख रूपए पहले ही ले चुकी थी।
At 2.05 million defamation CD
गिरफ्तार महिला सोढाला स्थित हवा सड़क निवासी है, जबकि बिचौलिया अरूण कोठारी जवाहर नगर सेक्टर-दो में रहता है। महिला के खिलाफ मूलत: भरतपुर व हाल दिल्ली निवासी जितेन्द्र फौजदार ने इसी साल जनवरी में ब्लैकमेल करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। जितेन्द्र निजी कॉलेज चलाते हैं और भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। उनके मुताबिक, महिला ने कथित सीडी के बदले 10 करोड़ रूपए मांगे। सौदा 2 करोड़ 5 लाख में तय हुआ। फौजदार उसे 15 लाख पहले ही दे चुके थे और 40 लाख की दूसरी किस्त देने बुलाया था। इसके अलावा महिला ने एडवांस में एक करोड़ 90 लाख रूपए का चेक लिया था।

फंसा रही थी महिला

छेड़छाड़ और दुष्कर्म पर सख्त कानून बनाना अच्छा है, लेकिन इसकी आड़ में ब्लैकमेलिंग भी हो रही है। महिला कुछ लोगों के इशारे पर मुझे कथित सीडी के जरिए फंसा रही थी। पहले भी साजिश के तहत गबन का मामला दर्ज कराया गया था। जितेन्द्र फौजदार, भाजपा नेता

तब चली गई थी थाने से

सोढाला थाना पुलिस ने बताया कि महिला दो महीने पहले थाने में फौजदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने पहुंची थी। पुलिस ने फर्द रिपोर्ट बनाकर हस्ताक्षर करने को कहा, तभी उसने मोबाइल पर किसी से बात की और पांच मिनट में आने की कहकर गई, लेकिन वापस नहीं आई।

साथ आया था पति, पुलिस को देख कार से भागा

महिला ने फौजदार को अशोक मार्ग पर केशव पथ स्थित सिल्वर प्लेनेट्स में अरूण की जवाहरात गद्दी पर बुलाया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि फौजदार सुबह साढ़े दस बजे 5-5 लाख रूपए के आठ बंडल लेकर पहुंचे। महिला अपने पति के साथ कार से पहुंची। पति कार में बैठा रहा और उसने गद्दी पर आकर रूपए लिए। तभी दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर जोरावर सिंह, सब-इंस्पेक्टर रीता और हेड कांस्टेबल गोवर्घन व पुष्पा ने उसे और बिचौैलिए अरूण को दबोच लिया।

यह देखकर महिला का पति कार से रफूचक्कर हो गया। दिल्ली पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड के लिए दोनों को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट भारत भूष्ाण गुप्ता से समक्ष पेश किया, लेकिन दिल्ली की दूरी कम होने के कारण ट्रांजिट रिमांड नहीं मिली। बाद में पुलिस दोनों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई और गद्दी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी साथ ले गई, जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद है।

जाट व राजपूत समाज ने दिया सौहार्द का संदेश

 जाट व राजपूत समाज ने दिया सौहार्द का संदेश 
बाड़मेर



लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान हुई छिटपुट घटनाओं से जाट- राजपूत समाज के बीच फैल रही जातीय वैमनस्यता से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की पहल पर दोनों समाज के मौजिज लोगों की शनिवार को कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू व एसपी हेमंत शर्मा की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान दोनों पक्षों से समझाइश करते हुए सौहार्द का माहौल बनाए रखने का आह्वान किया गया। इस पर समुदाय के लोगों ने राजनैतिक मतभेद भुलाकर अमन चैन कायम करने पर सहमति जाहिर की।
मतदान के दिन गुरूवार को पुलिस थाना गिड़ा के कानोड़ में जाट व राजपूत जाति के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद 18 अप्रेल को कानोड़ बंद रहा। इससे दोनों समुदाय के बीच उपजे विवाद से कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के चलते प्रशासन ने पहल करते हुए दोनों पक्षों से समझाइश के लिए बैठक रखी गई। कांफ्रेंस हॉल में शनिवार को कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोगों के बीच सौहार्द कायम करने के लिए विचार विमर्श किया गया। एसपी हेमंत शर्माने बताया कि बैठक में जाट समुदाय से बायतु विधायक कैलाश चौधरी,पूर्व प्रधान सिमरथाराम, बालाराम चौधरी समेत 20 लोग एवं राजपूत समुदाय से एडवोकेट स्वरूपसिंह, हीरसिंह व राजेन्द्रसिंह भियाड़ समेत 13 लोग शामिल हुए। एसपी शर्मा ने दोनों समुदायों को मतदान के दौरान दर्ज हुए प्रकरणों के संबंध में पुलिस की ओर से निष्पक्ष अनुसंधान का विश्वास दिलाते हुए सही कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही दोनों समुदायों को अब तक का मतभेद एवं विवाद भुलाते हुए शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की गई। दोनों समुदायों की उक्त शांति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई । मौजीज लोगों ने जिले में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उसको जातीय वैमनस्यता का रूप नहीं दिये जाने एवं एक दूसरे से परस्पर व्यक्तिगत थवा दूरभाष से वार्ता कर उसकी तहकीकात करने व किसी भी प्रकार की जातीय विद्वेष नहीं फैलाने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर डीएसपी ओमप्रकाश गौतम समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
प्रशासन की पहलत्न कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से समझाइश, गिला


685 केन्द्रों पर 80 फीसदी मतदान

बाड़मेर। लोकसभा चुनाव में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में छह सौपिचासी मतदान केन्द्रों पर अस्सी फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है। इसमे सर्वाधिक शिव विधानसभा क्षेत्र के 186 मतदान केन्द्र हैं। दूसरे स्थान पर बायतु विधान सभा क्षेत्र रहा है। इस क्षेत्र के 157 मतदान केन्द्रों पर अस्सी फीसदी मतदान हुआ है। सर्वाधिक कम का आंकड़ा सिवाना में 14 मतदान केन्द्रों का है।

सौ फीसदी मतदान
शिव विधानसभा क्षेत्र के फतेह नाडा में मतदान केन्द्र 72, डाबली में में मतदान केन्द्र 180 और कंटल का पार में मतदान केन्द्र 184 पर शत प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के हाथीतला स्टेशन परमतदान केन्द्र 240 में 99.10 फीसदी, जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के खारिया में मतदान केन्द्र 231 पर 98.95,बायतु विधानसभा क्षेत्र के धोला डेर में मतदान केन्द्र 155 पर 98.87,गुड़ामालानी के पनवाली गांव में मतदान केन्द्र 190 पर 98.40,चौहटन क्षेत्र के हुडो की ढाणी में मतदान केन्द्र 53 पर 96.84,सिवाना क्षेत्र के सरेली की ढाणी में मतदान केन्द्र 2 पर 92.38, पचपदरा क्षेत्र के गोपड़ी गांव में मतदान केन्द्र 117 पर 89.41फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

यहां हुआ अस्सी फीसदी
जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 42 मतदान केन्द्रों, शिव में 186,बाड़मेर में 110,बायतु में 157,पचपदरा में 15,सिवाना में 14,गुड़ामालानी में 69 एवं चौहटन में 92 मतदान केन्द्रों पर अस्सी फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।

ये सबसे फिसड्डी
संसदीय क्षेत्र में सबसे कम मतदान वाले मतदान केन्द्र भी चिन्हित किए हैं। सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में मतदान केन्द्र 103 पर सबसे कम 39.48 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद चौहटन क्षेत्र के पंडरवाली गांव के मतदान केन्द्र 235 पर 40.99,पचपदरा क्षेत्र के जसोल गांव में मतदान केन्द्र 61 पर 44.91,बायतु क्षेत्र के सिमरखिया गांव में मतदान केन्द्र 301 पर 48.73, बाड़मेर के मतदान केन्द्र 100 पर 53.94, गुड़ामालानी के के डाबड़ गांव में मतदान केन्द्र 220 पर 54.30 , शिव क्षेत्र के सुथारों की बस्ती में मतदान केन्द्र 325 पर 55.02 व जैसलमेर के आरसीपी कॉलोनी भी कम मतदान की सूची में शामिल हुई है।

तीन मतदान केन्द्रों पर होगा 21 को पुनर्मतदान
लोकसभा चुनाव में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्रों पर 21 अप्रेल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान कराया जाएगा। इसकी सूचना शनिवार को जारी कर दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। शिव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 171 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुंजराज का पार, जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 96 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भागू का गांव व बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 226 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांकासर पर सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान होगा। संबंधित मतदान केन्द्रों के समस्त मतदाताओं को वोटर पर्ची का वितरण बीएलओ करेंगे।

इसलिए पुनर्मतदान
इन तीन में से दो केन्द्रों पर फर्जी मतदान और बूथ केप्चरिंग की शिकायते मिली थीं। शिकायतों की जांच के दौरान पुष्टि के बाद निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय किया और एक अन्य केन्द्र पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदाता मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाए थे।


निषेधाज्ञा जारी
इन मतदान केन्द्रों में पुनर्मतदान शांन्तिपूर्वक, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष, सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने व कमजोर वर्ग के मतदाता बिना किसी आतंक व भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके लिए जिला मजिस्टे्रेट भानु प्रकाश एटूरू द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है।

सूखा दिवस घोषित
इन मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में व इन मतदान क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती 3 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्रों में भी 19 अप्रेल से 21 अप्रेल, को शाम 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार से शराब अथवा मादक पदार्थ का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णत: निषेध होगा। -  

शनिवार, 19 अप्रैल 2014

बीजेपी उम्‍मीदवार ने कहा- चुनाव के बाद मोदी के आलोचकों को पाकिस्‍तान जाना होगा

गोड्डा. बिहार की नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार गिरिराज सिंह ने झारखंड के गोड्डा में विवादास्‍पद बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने एक चुनावी रैली में कहा है कि जो लोग उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं, उन्हें आम चुनाव परिणामों के बाद भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए भारत में रहने के लिए कोई स्‍थान नहीं होगा और उन्‍हें पाकिस्‍तान में शरण लेनी होगी। गिरिराज सिंह ने यह बयान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की मौजूदगी में दिया। गिरिराज सिंह बिहार की नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, प्रदेश कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्र ने भाजपा नेता के बयान के विरुद्ध चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और मोदी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। शनिवार को एक तरफ मोदी ने जहां बिहार के कटिहार में गांधी परिवार पर निशाना साधा, वहीं राहुल ने पश्चिम बंगाल में मोदी और बीजेपी पर देश को अंग्रेजों की तरह बांटने और राज करने का आरोप लगाया।
बीजेपी उम्‍मीदवार ने कहा- चुनाव के बाद मोदी के आलोचकों को पाकिस्‍तान जाना होगा
नीतीश कुमार पर भी बोला हमला

पत्रकारों के साथ बातचीत में गिरिराज ने कहा कि मोदी के विरोध का फैशन हो गया है। जिसे जो मन हो, बोल सकता है। देश की जनता मोदी के सिवाय कुछ नहीं चाहती। गिरिराज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद उन्हें पता चल जाएगा कि उनकी जमीन खिसक चुकी है।

पाकिस्तान में जियो न्यूज के संपादक हामिद मीर को गोली मारी -



कराची। पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल के संपादक हामिद मीर पर गोली मारकर हमला किया गया है। हमला उस वक्त किया गया जब मीर कराची एयरपोर्ट से दफ्तर जा रहे थे। हमलावर मीर का एयरपोर्ट से ही पीछा कर रहे थे। हमलावर दो बाइक और एक गाड़ी पर सवार थे। हमलावरों की संख्या चार बताई गई है। मीर जब दफ्तर आ रहे थे तभी उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया गया। मीर की गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की गई है। हमले से वे जख्मी हो गए। हमले के बाद मीर के ड्राइवर उनकी गाड़ी को सीधे अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है। जियो टीवी के मुताबिक अभी वे खतरे से बाहर हैं। मीर को शरीर के निचले हिस्से में दो गोलियां लगी हैं।
Attack on Pakistan tv Journalist Hamid mir
पाकिस्तान में आए दिन पत्रकारों पर हमले होते रहे हैं। हामिद मीर को भी हमले के लिए पहले निशाना बनाया गया था। नवंबर 2012 में इस्लामाबाद में उनकी गाड़ी के नीचे विस्फोटक पाया गया था। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था। दस्ते ने करीब आधा किलो विस्फोटक को निष्कर्य किया था।

हामिद मीर पाकिस्तान के जाने माने टीवी पत्रकार हैं। इन्हें न केवल पाक में ही पसंद किया जाता है बल्की इन्हें भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। जियो टीवी पर इनका शो केपिटल टॉक काफी मशहूर शो है। मीर आतंकी ओसामा बिन लादेन का साक्षात्कार भी कर चुके हैं।

 

सुहागन बनने से पहले विधवा हो गई दुल्हन

वलसाड। खुशी का मौका पल भर में ही मातम में बदल गया। शहनाइयों की गूंज की जगह चीत्कार सुनाई पड़ने लगी। truck moves down 8 members of marriage party
दुल्हन के घर बारात का इंतजार हो रहा था, उधर रास्ते में बारात पर ट्रक चढ़ गया। एक-एक कर आठ लाशें बिछ गई।

एक अन्य हादसा मध्यप्रदेश के भिंड में हुआ जहां बारातियों से लदी बस में करंट दौड़ने के बाद आग लग गई और छह जिंदा जल गए। गुजरात के वलसाड में भी सगाई कर लौट रहे 5 लोग ट्रक पलटने से मारे गए।

दुल्हन के घर पहुंचने से पहले आ गई मौत
सुहागन बनने से पहले ही एक दुल्हन ने न सिर्फ पति खो दिया बल्कि कई बारातियों की भी मौत हो गई। बारात पर ट्रक चढ़ने की घटना धनबाद से करीब 45 किलोमीटर दूर मुगमा की है।

यहां जीटी रोड पर शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे तेजी से जा रहे ट्रक ने बारात को कुचल डाला। मौके पर ही 4 बारातियों की मौत हो गई तथा 4 का अस्पताल में दम टूट गया।

छह अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए। काल बनकर आया यह ट्रक निरसा में एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार कर भाग रहा था। इसी दौरान ड्राइवर आपा खो बैठा और ट्रक बारात पर चढ़ गया।

यह हादसा ठीक उस समय पर हुआ जब बारात दुल्हन के घर पहुंचने ही वाली थी। इस हादसे में घायल दूल्हे और उसके पिता की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

बारात जमशेदपुर के बारीडीह से निरसा में मनमनडीह कोलियारी कॉलोनी जा रही थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए तथा ट्रक को फूंक डाला। ट्रक चालक मौके से भाग छूटा तथा पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

खुशी पर हादसा : 5 की मौत, 30 घायल
गुजरात के सुदूर दक्षिणी जिले वलसाड के धर्मपुर तहसील के मांडबखड़ग गांव के निकट शुक्रवार को एक ट्रक के पलट जाने से वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे पांच लोगों की मौत हो गई तथा 30 से अधिक घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक निपूर्णा तोरावड़ी ने बताया कि एक डंपरनुमाट्रक में सवार होकर 60 से अधिक लोग सगाई की रस्म के बाद सादरबेड़ा से लौट रहे थे। इसी दौरान मांडबखड़ग के निकट ट्रक के असंतुलित होकर पलट जाने से एक महिला समेत पांच की मौत हो गई।

मृतकों में से तीन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घायलों को धर्मपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में करंट से लगी आग, जिंदा जले पांच
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक बस के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद उसमें आग लगने के कारण तीन बच्चों समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई।

उनके शव बुरी तरह झुलस गए। शेष्ा लगभग 30 से अधिक यात्रियों ने बस से किसी तरह कूदकर स्वयं को बचाया। यह लोमहर्षक घटना गांव में शादी वाले घर से मुश्किल से 50 कदम के फासले पर हुई।

अटेर थाना क्षेत्र के एक गांव से उदय सिंह गुर्जर के पुत्र की बारात भिंड के पास स्थित एक गांव से लौट रही थी। दहेज में एक बड़ा ट्रंक मिला था जिसे बस की छत पर बांधकर रखा गया था। लगभग छह फीट ऊंचा यह ट्रंक अटेर थाना क्षेत्र में रात लगभग 8.15 बजे जब बस हरीशंकरपुरा के निकट उच्च दाब लागन के संपर्क में आ गया और इस वजह से बस में आग लग गई। देखते-देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। - 

फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारी -

जबलपुर। ढाई साल पहले फेसबुक पर हुई फ्रेंडशिप की कीमत प्रेमी और प्रेमिका को जान देकर चुकाना पड़ी।

पुलिस के मुताबिक मुजफ्फर नगर (यूपी) बचंदा कालन में रहने वाले राजपाल सिंह के बेटे विनीत सिंह (25) की मुलाकात ढाई साल पूर्व फेसबुक पर ज्योति कोरी से हुई।

दोनों के बीच रोजाना बातें होने लगीं। विनीत ने ज्योति से मिलने की इच्छा जाहिर की, तो ज्योति ने उसे जबलपुर आने को कहा।

महिला के कहने पर विनीत सुबह जबलपुर और फिर भेड़ाघाट पहुंचा। दोनों धुआंधार में बातचीत कर रहे थे। सीएसपी हरिओम शर्मा के अनुसार दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने कट्टा निकाला और महिला के सीने में रखकर चला दिया।

गोली महिला के सीने को चीरते हुए पीठ से बाहर निकल गई। फिर युवक ने अपने सीने में भी कट्टा रखकर फायर कर दिया। गोली लगते ही दोनों खून से लथपथ हो गए। दोनों जमीन पर गिर गए। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं युवक जैसे-तैसे भीड़ के पास पहुंच गया।
A sad but true love story
108 से लाया गया अस्पताल
अज्ञात व्यक्ति ने 108 एंबुलेंस को फोन कर विनित के घायल होने की सूचना दी। एंबुलेंस वहां पहुंची और विनीत को लेकर सीधे मेडिकल अस्पताल पहुंची। जहां उसे भर्ती कर लिया गया। बाद में इलाज के दौरान विनीत ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

झाडियों के पास पड़ी थी लाश
पुलिस ने विनीत के बयान लिए, तो वह बार-बार ज्योति की लाश धुआंधार के पास पड़े होने की बात कर रहा था। यह पता चलते ही पुलिस का दूसरा दल वहां पहुंचा, तो देखा कि ज्योति मृत अवस्था में वहां पड़ी थी।

जानकारी लगते ही एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र, एएसपी महेशचन्द्र जैन, सीएसपी हरिओम शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद लाश को मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मौके पर काफी देर तक छानबीन की, लेकिन कट्टा या अन्य कोई फायर आम्र्स वहां नही मिला, जिस कारण मामला और पेचीदा हो गया।

घर से दिल्ली के लिए निकला था
भेड़ाघाट थाना प्रभारी सुष्मिता नियोगी के अनुसार विनित के मोबाइल से मिले एक नंबर पर फोन लगाया, तो पता चला कि वह दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था। जहां वह नौकरी तलाशने वाला था। युवक के पास ट्रेन का अनारक्षित टिकट भी मिला है, जो दिल्ली में गुरूवार को खरीदा गया था।