सोमवार, 14 अप्रैल 2014

foto..बाड़मेर की जनता का जसवंत को सलाम ,रोड शो में जसवंत सिंह के साथ उमड़ा जान सैलाब











foto..बाड़मेर की जनता का जसवंत को सलाम ,रोड शो में जसवंत सिंह के साथ उमड़ा जान सैलाब

बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के सोमवार शाम आयोजित रोड शो में उमड़े जन सैलाब ने जसवंत सिंह को सलाम किया। सोमवार शाम पांच बजे जसवंत सिंह ने अम्बेडकर चौराहा पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ा कर श्र्रदांजली अर्पित कर महावीर सर्किल पर रोड शो के लिए पहुंचे। महावीर सर्किल पर जसवंत सिंह के हज़ारो की संख्या में समर्थक पीत पताका लेकर स्वागत के लिए उमड़ पड़े। जसवंत सिंह के समर्थन में रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थको के चलते सडको पर पाँव रखने की जगह नहीं बची ,जसवंत सिंह ने महावीर सर्किल से अपना रोड शो बाड़मेर की पावन धरा को नमन कर शुरू किया ,जसवंत सिंह के समर्थक जोश के साथ नारे लगा पीत पताकाए फहरा रहे थे। जसवंत सिंह महावीर सर्किल पर जसवंत सिंह का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया ,जसवंत सिंह के लिए खास तोर से रथ तैयारकिया गया जिसमे होकर जसवंत सिंह आम जनता का अभिवादन कर वोट की अपील कर रहे थे ,मांगणियार लोक खान के गए लोक गीत जसवंत महिमा ने पुरे वातावरण को जसवंत मय कर दिया । बाड़मेर शहर में पहली बार ऐतिहासिक रोड शो ने विरोधियो के माथे पर चिंता की लकीरे पैदा कर दी। जसवंत सिंह के समर्थन में युवाओ का जोश और उत्साह देखते बनता था। युवा जोशीले नारे लगा रहे थे। जसवंत सिंह का बाड़मेर की जनता ने जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया ,जसवंत के स्वागत में बाड़मेर की जनता हाथो में मालाये लेकर जनता कतार बध खड़ी ,जनता ने जसवंत सिंह का भव्य स्वागत कर समर्थन दिया ,जसवंत सिंह रोड शो में भरी भीड़ देख गदगद हो रहे थे ,ग्रामीण अंचलो से शहरी क्षेत्र लोग हज़ारो की समर्थक उपस्थित थे। जसवंत का रोड शो ढाणी बाज़ार ,पीपली चौक ,लक्ष्मी बाज़ार ,सब्जी मंडी ,गांधी चौक ,अहिंसा चौरहा ,हॉस्पिटल रोड , राय कॉलोनी ,और तन सिंह सर्किल तक चला ,विभिन समाजो और व्यापर वर्ग के संघठनो ने जसवंत सिंह का भव्य स्वागत किया ,

जसवंत ने महरिया को दिया समर्थन, भाजपा की मुसीबतें बढ़ी -



रींगस। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान में मतदान से पहले भाजपा को जबरदस्त झटका लगा है। टिकट न मिलने पर पार्टी से बागी हुए दो पूर्व मंत्रियों जसवंत सिंह और सुभाष महरिया ने हाथ मिला लिए हैं। सीकर लोकसभा सीट से टिकट न मिलने पर बागी होकर निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरने वाले सुभाष महरिया को जसवंत सिंह ने अपना समर्थन दे दिया है।
Jaswant Singh gave support to Subhash Meharia
सीकर जिले के रींगस में सोमवार को स्वाभिमान रैली में महरिया ने जसवंत सिंह द्वारा समर्थन देने की घोषणा की। हालांकि जसवंत खुद नहीं आए लेकिन उन्होंने समर्थन का पत्र भेजा। महरिया ने यह पत्र सभा में पढ़कर सुनाया।

जसवंत के इस कदम से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है। इसके चलते सीकर में राजपूत वोट महरिया की तरफ झुक सकते हैं। वहीं बाड़मेर में जाट वोट जसंवत के पक्ष में झुक सकते हैं। हालांकि बाड़मेर सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के उम्मीदवार जाट होने से इसकी उम्मीद कम है।

बाड़मेर नरेंद्र मोदी के मंच पर हिस्ट्रीशीटर विधायक


बाड़मेर बाड़मेर जिले के बालोतरा में आयोजित बीजेपी की सभा में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मंच पर एक आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा विधायक मौजूद था। मोदी जिस वक्त चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर राजस्थान के गोपालगढ़ में हिस्ट्रीशीटर के साथ घूमने का आरोप लगा रहे थे, उस दौरान उनके मंच पर उनके साथ भी एक हिस्ट्रीशीटर विधायक मौजूद था।

बाड़मेर के बायतु विधानसभा से बीजेपी के विधायक कैलाश चौधरी के खिलाफ बाड़मेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल रखी है। मोदी ने ना सिर्फ कैलाश चौधरी के साथ बाड़मेर में मंच साझा किया, बल्कि भाषण पूरा होने के बाद उनके साथ फोटो भी खिंचवायी।

गौरतलब है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बाड़मेर के माजीवाला (बालोतरा) कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। अपने भाषण में मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल ने राजस्थान के गोपालगढ़ में दंगों के बाद एक मोटरसाइकिल पर गोपालगढ़ का दौरा किया था। मोदी ने आरोप लगाया था कि वह मोटर साइकिल चोरी की थी और मोटर साइकिल चलाने वाला एक हिस्ट्रीशीटर था। जिस वक्त मोदी यह आरोप लगा रहे थे, उस वक्त उसी मंच पर उनके साथ बाड़मेर के बायतु विधायक खड़े थे, जिनकी हिस्ट्रीशीट बाड़मेर के बालोतरा थाने ने 28 जनवरी 2003 को खोली गई थी।

बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने इस बात की पुष्टि की है। कैलाश चौधरी पर कुल 13 मामले दर्ज हैं। विधानसभा चुनावों के दौरान चौधरी ने अपने शपथ पत्र में इन मामलों की जानकारी भी चुनाव आयोग को दी थी। बाड़मेर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी में अब भी बालोतरा थाने के कैलाश चौधरी का नाम और फोटो दर्ज है।

कैलाश चौधरी ने हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी को करीब 15 हजार मतों से हराया था। कर्नल सोनाराम चौधरी इस बार बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। इस मामले में कैलाश चौधरी से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है। हालांकि चौधरी ने स्वयं के खिलाफ दर्ज मुकदमों की पुष्टि की और कहा कि उनके खिलाफ सारे मुकदमे राजनीति से प्रेरित हैं और यह एक षड्यंत्र है।

कैलाश चौधरी ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने कई जन आंदोलनों में भाग लिया था, जिसके कारण तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए थे। वहीं, दूसरी ओर अब कांग्रेस ने भी इस मामलेे में बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने कहा कि बीजेपी नेताओं को आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मोदी कांग्रेस उपाध्यक्ष पर आरोप लगा रहे थे, तब उनके मंच पर एक हिस्ट्रीशीटर मौजूद था। जोशी ने कहा कि यह बीजेपी नेताओं का दोहरा चरित्र है।

नरेंद्र मोदी के बयान से भाजपा में खलबली ,जसवंत समर्थको में नया जोश

नरेंद्र मोदी के बयान से भाजपा में खलबली ,जसवंत समर्थको में नया जोश


बाड़मेर एक निजी चैनल में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार और लोक प्रिय नरेंद्र मोदी को अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह के खेल और षड़यंत्र का सारा मामला समझ में आ गया। नरेंद्र मोदी ने जनता की अदालत में स्पष्ट कहा की जसवंत सिंह की टिकट काटने की मैं कैसे जुर्रत कर सकता हूँ ,लाल क्रिंष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह की अंगुली पकड़ कर मैंने राजनीती सीखी हैं ,जसवंत मेरे आदर्श हैं ,नरेंद्र मोदी के इस बयान ने भाजपा और वसुंधरा राजे की नींद उड़ा दी ,कल तक मोदी को प्रधानमंत्री बनाने वाले भाजपा कार्यकर्ता मोदी के इस सन्देश को समझ गए ,भाजपा के कांग्रेसी प्रत्यसि का साथ छोड़ जसवंत की राह में लौट आये ,जसवंत मई हुए बाड़मेर जैसलमेर के क्षेत्रो में नरेंद्र मोदी की बालोतरा सभा चर्चा में हैं ,इस सभा में पहली बार नरेंद्र मोदी ने अपने प्रत्यासी के लिए वोट नहीं मांगे। पहली बार नरेंद्र मोदी ने कहा की मुझ पर विशवास हो तो वोट देना नहीं तो मत देना। जब नरेंद्र मोदी को भी पता हैं की उनका प्रत्यासी भरोसे लायक नहीं हैं ,नरेंद्र मोदी जसवंत के गाँव के समीप सभा ले रहे थे मगर उन्होंने जसवंत के शब्द नहीं बोला। उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्यासी का नाम तक नहीं लिया उन्हें वोट देने की अपील करना तो दूर की बात थी। नरेंद्र मोदी की अनुभवी नज़रो ने कांग्रेसी भीड़ और थोड़े बहुत नरेंद्र मोदी भक्तो के बुझे चेहरों का भांप लिया।

रविवार, 13 अप्रैल 2014

foto...जसवंत के जैसलमेर रोड शो में ऐतिहासिक जन सैलाब




जसवंत के जैसलमेर रोड शो में ऐतिहासिक जन सैलाब

हाथी पर सवार होकर किया रोड शो


जैसलमेर वेटरन दिग्गज नेता जसवंत सिंह ने आज अपने कद के अनुरूप जैसलमेर में रोड शो करके विरोधियो को जाता दिया की वो आज भी जसवंत हैं। जैसलमेर में रविवार को निर्दलीय प्रत्यसि जसवंत सिंह का रोड शो रखा गया जिसमे जिस कदर जान सैलाब उमड़ा उससे उनके विरोधी सकते में आ गए रोड शो में हज़ारो की तादाद में उनके समर्थक पहुंचे ,गडसीसर चौराहे से रोड शो आरम्भ किया तो जैसलमेर के हर गली मोहले में जसवंत के समर्थको का रेला नज़र आया। जैसलमेर की तंग गलियो में पाँव रखने की जगह ना। मिली गड़ीसर चौराहे से हनुमान चौराहे तक जसवंत समर्थक हिन्दू मुस्लिमो की कतारे लगी ,-- जसवंत सिंह जिंदाबाद ,राजस्थान का एक ही सिंह जसवंत सिंह ,हर हर जसवंत घर घर जसवंत जैसे नारो से स्वर्ण नगरी गुंजायमान हो ,गयी ,जैसलमेर का यह पहला ऐतिहासिक रोड शो। था लोगो में जसवंत सिंह के प्रति दीवानगी में , जोश और जूनून साफ़ झलक रहा था उत्साह के साथ जसवंत सिंह का हौंसला बुलंद कर रहे थे ,हाथी पर सवार जसवंत सिंह विनम्रता से जनता का अभिवादन कर रहे थे।

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकली शोभायात्रा

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकली शोभायात्रा
Displaying IMG_5420.jpg

बाड़मेर :- समूचे विश्व में सत्य एवं अहिसा की ज्योति जलाने वाले, जैन धर्म के चैबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का 2613 वां रविवारजन्म कल्याणक महोत्सव चैत्र सुदी 13, रविवार को जैन धर्म के अनुयायी बड़ी धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।शोभायात्रा का जीनशासन के जयकारों के साथ आगाज किया गया।उक्त शौभायात्रा में बैनर, उट संवार नगाड़े बजाते, अष्व पर आसन होकर जैन ध्वजा लिये शहर का सुप्रसिद्ध बैण्ड अपनी स्वर लहरिया बिखेरता हुआ ठोल पार्टी हाथी, फुलों से सुसज्जित रथ उसमें विराजित परमात्मा महावीर स्वामी की प्रतिमा, सिर पर मगल कलश धारण किये महिलाओं, भगवान महावीर स्वामी की आकर्षक तस्वीर, परमात्मा का पारणा, भगवान महावीर के जीवन एवं संदेश उपदेश के बारे में लगभग 25 झांकिया, भजन मण्डली, सहित आकर्षक झांकिया, बालक-बालिकाएं के हाथों में जैन ध्वज एवं महावीर स्वामी के संदेश लिये पटिकाएं एवं पूज्य साधु साध्वीवर्या सहित हजारों की संख्या में पुरूष वर्ग साफो एवं सफेद पौषाक के साथ गले दुपट्टा एवं महिलाये लाल-चुनड़ी शोभायात्रा में धारण किये हुई थी। शौभायात्रा शहर के जैन न्याति नोहरे से करमूजी की गली, महाबार रोड़, चैहटन रेल्वे क्रांसिग के पास, मोक्ष मार्ग, विद्यापीठ सच्चियाय माता मंदिर रोड़, लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी बाजार, पीपली चैक, जवाहर चैक, पुरानी सब्जी मण्डी, चन्द्रप्रभु जिनालय, गांधी चैक, जैन छात्रावास, स्टेशन रोड़, रेल्वे स्टेशन, लक्ष्मी सिनेमा, सुभाष चैक, जगदम्बा माता मंदिर रोड़, रिखबदास जैन ठेकेदार मार्ग, शिवकर रोड़, होती हुई जिन कान्तीसागर सुरि आराधना भवन पहुंची जहां शौभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।

राणा राजपूत समाज के लोगो ने जसवंत के लिए वोट मांगे

राणा राजपूत समाज के लोगो ने जसवंत के लिए वोट मांगे


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में राणा राजपूत समाज के कार्यकर्ताओ ने विभिन गाँवों का दौर कर जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे ,प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया की दुर्जन सिंह गड़ीसर ,खेत सिंह म्याजलार ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,हट्ठे सिंह खारची ,भगवन सिंह ,भीम सिंह कनोड़ा सहित कई कार्यकर्ता गान गाँव जाकर जसवंत के लिए समर्थन जुटा रहे हैं ,

चित्रा सिंह के शहर में जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे

चित्रा सिंह के शहर में जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्र सिंह ने वार्ड संख्या एक ,सरदार पूरा और दरजी समाज पीपा मंदिर के पास आम सभा का अोजन कर समर्थन की अपील की ,वीर सिंह भाटी ,सुलतान सिंह देवड़ा ,भवानी सिंह मामा ,बद्री शारदा ,कैलाश मेहता ,खेतमल तातेड सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दलित वर्ग के हितो का पूरा ख्याल रखा जाएगा चित्रा सिंह


दरुडा में जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह की सभा


दलित वर्ग के हितो का पूरा ख्याल रखा जाएगा


बाड़मेर पूर्व वित्त और विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने मारुड़ी पंचायत के दरुडा में सभा का आयोजन कर जसवंत सिंह का ग्रामीणो द्वारा समर्थन करने पर आभार जताया। दरुडा में सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने बताया की परिवार में हम बुजुर्ग माता पिता का सम्मान करने के संस्कार बच्चो को देते हैं मगर भाजपा पार्टी जो संस्कारो की बात करती हैं अपने संस्कार भूल चुकी हैं। उन्होंने कहा की एक गलत व्यक्ति के लिए परिवार के मुखिया को बहार करना कष्टदायी होता हैं ,जसवंत सिंह के साथ यही हुआ मगर बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया उससे उन्हें काफी रहत मिली ,उन्होंने कहा की जसवंत सिंह विकास के मुद्दे पर अपने लोगो के बीच चुनाव लड़ने आये हैं ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जैसलमेर जिलो में एक बड़ा वर्ग दलित समाज का हैं ,दलित समाज के हितो की पूरी रक्षा की जायेगी ,उन्होंने कहा की दलित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के समुचित प्रयास होंगे ,इस अवसर पर पूर्व सरपंच चेतन राम मेघवाल ने कहा की मैं अपने जन्म से कांग्रेसी हूँ ,कभी कांग्रेस के अलावा किसी को वोट नहीं दिया मगर जसवंत सिंह का मान सम्मान बरकरार रहे मैं अपना वोट इस बार उन्हें दूंगा ,चेतन राम ने दलित समाज से एक जुट होकर जसवंत सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्रीमती आसियत ,नेनूराम मेघवाल ,हसन कुम्हार ,रिडमल सिंह दांता ,युसूफ खान ,मुबारक खान पूर्व सरपंच हरी सिंह सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे ,इससे पूर्व दलित समाज की और से श्रीमती घेवरी और छगनी देवी मेघवाल ने चित्रा सिंह को चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। डॉट समाज ने जसवंत सिंह को समर्थन की घोषणा की ,

जसवंत सिंह का रोड शो और आम सभा सोमवार को


जसवंत सिंह का रोड शो और आम सभा सोमवार को
बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह सोमवार को बाड़मेर शहर में रोड शो करेंगे। प्रवक्ता बद्री प्रसाद शारदा ने बताया की जसवंत सिंह सोमवार शाम चार बजे महावीर चौराहा गडरा रोड से रोड शो की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया की रोड शो में दस हज़ार से अधिक समर्थक उनके साथ रहेंगे जो जनता से जसवंत सिंह को वोट देने की अपील करेंगे ,उन्होंने बताया की शाम चार बजे महावीर चौराहे से शुरू कर ढाणी बाज़ार ,पीपली चौक ,इला बाज़ार ,सदर बाज़ार ,हनुमान मंदिर ,गांधी चौक ,अहिंसा चौराहा ,किसान छात्रावास ,विविकानन्द चौराहा ,राय कॉलोनी ,सरदार पूरा होते हुए तन सिंह चौराहे पर रोड शो का समापन किया जाएगा ,इससे पहले जसवंत सिंह अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शर्धांजलि देंगे। बाद में स्थानीय गांधी चौक में आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे जसवंत सिंह सहित कई वक्त आम सभा को सम्बोधित करेंगे

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह सोमवार को

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह सोमवार को

मानवेन्द्र सिंह होंगे मुख्य वक्ता


बाड़मेर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 123 वीं जयंती सोमवार को तिलक नगर में शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि कमला मेघवाल सरपंच बाड़मेर आगोर समारोह की अध्यक्षता करेंगे ,समारोह में श्री अभयनाथजी सैलानी ,और श्री पुंजा राम जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा

समारोह के संयोजक किशनाराम मंसूरिया ने बताया समारोह में भव्य आतिशबाज़ी और नमन कार्यक्रम के साथ भव्य रैली का आयोजन किया जाकर शोभा यात्रा निकाली जायेगी ,उन्होंने बताया की समारोह के दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमे साठ फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्रों को सम्मानित किया जाएगा ,

जसवंत सिंह की पनोधरी राय में आम सभा


जसवंत सिंह की पनोधरी राय में आम सभा Displaying unnamed (1).jpg

जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने कहा की क्षेत्र की जनता ने जो मान सम्मान और अपनापन दिया उसे जिंदगी भर नहीं भूल पाउँगा ,जसवंत सिंह शनिवार को पनोधरराय में माताजी के मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद आयोजित आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हर हाल में मुझे रोकना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने पूरी सरकारी मश्गिनरी लगा दी हैं ,उन्होंने कहा की मेरे साथ आये कार्यकर्ताओ पर दबाव बनाया जा रहा हैं डराया धमकाया जा रहा हैं ,उन्होंने कहा की भाजपा अपने सिद्धांतो से भटक गयी हैं। भाजपा के मूल कार्यकर्ताओ का अपमान सहन नहीं किया जाएगा ,उन्होंने आरोप लगाया की गन्दी राजनीती का खेल उनके परिवार के साथ खेला जा रहा हैं उनके पुत्र मानवेन्द्र सिंह को अकारण निलंबित किया ,उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता मेरे साथ हैं ,जनता की भावनाओ को कुचला नहीं जा सकता ,उन्होंने आरोप लगाया की वसुंधरा राजे भाजपा का नुक्सान करने में लगी हैं ,उन्हें जनता रोके नहीं तो देश किस दिशा में जाएगा पता नहीं ,सभा को खेमेन्द्र सिंह जाम ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथू सिंह दोहट ,तारेंद्र सिंह झींझनियाली ,गोपाल सिंह तेजपाला ,गोविन्द सिंह कुंडा सहित कई वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया ,इससे पहले जसवंत सिंह का पनोधर राय पहुँचाने पर भव्य स्वागत किया गया

सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतिक हे जसवंत मौलाना अब्दुल रशीद


नवोड़ा बेरा में मुस्लिम समाज की सभा

सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतिक हे जसवंत मौलाना अब्दुल रशीद


बाड़मेर पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के नवोड़ा बेरा में मुस्लिम समाज की अहम बैठक मौलाना अब्दुल रशीद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमे निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के पक्ष में मत का आह्वान किया गया। सभा में मुस्लिम समाज के मौजिज लोग मोहम्मद शेर मोहम्मद ,हनीफ पटौदी ,हाजी सखी ,अबु खान सरपंच ,अब्दुल रशीद सफी मोहम्मद ,मुबारक खान ,मौलवी हनीफ ,कारी हनीफ ,सल्लाउदीन ,सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे ,सभा को सम्बोधित करते हुए मौलाना अब्दुल रशीद ने कहा की जसवंत सिंह हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक हैं ,उनका अहसान हैं मुस्लिम समाज पर जो इस बार हमें उतारना हैं ,उन्होंने कहा की अंतराष्ट्रीय स्तर पर जसवंत सिंह एक मजबूत शख्शियत हैं ,क्षेत्र के विकास में उनका अहम योगदान रहेगा ,उन्होंने कहा की जसवंत के रहते हमारी कौम सुरक्षित हैं। अपने खर्चे से हमें जसवंत सिंह को बड़े बहुमत से जिताकर दिल्ली भेजना हैं ,सभा में नवोड़ा बेरा ,पटौदी ,नवातला सहित कई गाँवों के लोग मौजूद थे।

शनिवार, 12 अप्रैल 2014

इन तीन बागियों ने छीना पार्टियों का चैन


इन तीन बागियों ने छीना पार्टियों का चैन


जोधपुर। राजस्थान के मारवाड अंचल में आने वाले पांच संसदीय क्षेत्रों में से तीन पर निर्दलीय उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों का चुनावी गणित बिगाड़ने में जुटे हुए हैं तथा चुनावी मुकाबलों को त्रिकोणीय बना दिया है।
independent candidates spoil parties game in marwar
मारवाड में सात जिले जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर एवं नागौर शामिल है और इन जिलों में पांच संसदीय क्षेत्र आते हैं। इस बार चुनावों में इस अंचल की बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सब की नजर टिकी हुई है। क्योंंकि भाजपा ने इस क्षेत्र से कांग्रेसी नेता कर्नल सोनाराम को पार्टी में शामिल कर टिकट दिया जिसका काफी विरोध हुआ और इसी विरोध के चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया तथा कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी को हाशिए पर लाते हुए भाजपा के कर्नल सोनाराम को कड़ी टक्कर देकर दे रहे हैं।

इस संसदीय क्षेत्र में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें आम आदमी पार्टी के मांगीलाल गौड़ एवं बहुजन समाज पार्टी के भालम सिंह शामिल है। जालोर सिरोही सुरक्षित क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता बूटासिंह (निर्दलीय) भाजपा के देवजी पटेल एवं कांग्रेस के उदयलाल आंजना को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी को बाहरी माना जा रहा है और इसका लाभ बूटा सिंह के मिल रहा है।

सिंह इस क्षेत्र से सात बार चुनाव लड़ चुके हैं और निर्दलीय एवं कांग्रेस टिकट पर चार बार जीत दर्ज कर चुके हैं। वह इस बार आठवीं बार चुनाव मैदान में हैं। गत चुनावों में भी सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर धकेलने में कामयाब रहे थे और देवजी पटेल से करीब 44 हजार मतों से हारे थे। इस क्षेत्र से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और इनमें आप एवं बसपा सहित 9 निर्दलीय शामिल हैं।

इसी प्रकार नागौर संसदीय क्षेत्र से खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर दोनों ही दलों के प्रत्याशियों का चुनावी गणित बिगाड़ दिया है और चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रखा है। यहां भाजपा ने सी आर चौधरी एवं कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों के बीच इन्हीं की जाति के हनुमान बेनीवाल ने चुनावी मैदान में आकर जातिगत समीकरण बिगाड़ दिए हैं। -  

बाड़मेर के नौजवानों से मोदी की खास अपील

बालोतरा। भाजपा के पीए पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी शनिवार को बाड़मेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के समर्थन में प्रचार करने के लिए बालोतरा पहुंचे।narendra modi rally in balotra
उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि आप लोग कितनी मेहनत करते है लेकिन एक बार आपको पानी मिलेगा तो मिट्टी से सोना उगलेगा।

हम नदियों को जोड़ना चाहते हैं। जहां बाढ़ आती है उसे रोककर उसका उपयोग करना चाहते हैं। वे अटल जी के सपने को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अनुमान है कि यहां के गैस और पेट्रोलियम से देश को नई ताकत मिल सकती है। यहां जितने भी प्रयोग हुए हैं, अब तक सफल हुए है।

"भरोसा हो तो वोट देना"
मोदी ने कहा कि इस मरूभूमी का भी पूरा विकास किया जाएगा। उनकी बात से बाड़मेर के भाई-बहनों में एक उम्मीद जगेगी। जब गुजरात में भूकंप आया तो लोग मौत की चादर ओढ़कर सोए। वहां पीने का पानी नहीं था, लोग पलायन कर रहे थे लेकिन आज कच्छ हिंदुस्तान का सबसे तेज विकास करने वाली जगह बन गया है।

कच्छ में से आम दुनिया के बाजारों में एक्सपोर्ट होता है तो ऎसा राजस्थान के रेगिस्तान में क्यों नहीं हो सकता है? उन्होने कहा कि वे झूठे वादे नहीं करते। आपको भरोसा हो तो वोट देना, नहीं तो मत देना।

बाड़मेर के नौजवानों से अपील
मोदी ने कहा कि वह बाड़मेर के नौजवानों से कहना चाहते हैं कि जो पढ़ना चाहते हैं, वे गुजरात की पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी को इंटरनेट पर सर्च करें। यहां के छात्र इनमें प्रवेश लें। प्रवेश इसलिए लें, क्योंकि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां गैस और पेट्रोलियम के क्षेत्र में बहुत काम होना है। हम चाहते है कि यहीं के छात्र इस क्षेत्र में विद्वान बनें।
-