शनिवार, 12 अप्रैल 2014

वोट बैंक की राजनीति के चलते बाड़मेर विकास में पीछे रह गया

Narendra Modi attacks Congress and Rahul Gandhi in Barmer rally

बालोतरा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में रैली के दौरान पानी, तेल, विकास और पाक विस्थापितों के पुनर्वास के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। मोदी ने कहाकि वोट बैंक की राजनीति के चलते बाड़मेर विकास में पीछे रह गया। आज भी यहां पर लोग पानी और शिक्षा के लिए तरस रहे हैं। बाड़मेर में किसानों की जमीन लूट ली गई और भूमाफिया सक्रिय हो गया। इस दौरान मोदी ने सांसद हरीश चौधरी  नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहाकि लोग पांच साल तक मुंडी नहीं दिखाते और चुनाव में सामने आते है।
narendra modi rally in balotra
धूम-3 वाले बयान पर पलटवार

इस दौरान मोदी ने राहुल गांधी के धूम-3 फिल्म वाले बयान पर पलटवार किया। मोदी ने कहाकि धूम फिल्म में मोटर साइकिल और चोरी की कहानी है। राजस्थान के गोपालगढ़ में जब दंगे हुए तो राहुल गांधी तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अंधेरे में रखकर यहां आए। वे जिस मोटर साइकिल पर आए वह चोरी की थी। जिस आदमी के साथ वह बैठे वह हिस्ट्रीशीटर था। राहुल गांधी अपनी मां के साथ मिलकर अब धूम और धूम-2 बना चुके लेकिन धूम-3 नहीं बना पाएंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में कहाकि था कि भाजपा धूम फिल्म की तरह प्रचार कर रही है।

मोदी को रोकने के लिए नाक रगड़ रही कांग्रेस
मोदी ने कहाकि कांग्रेस ने कई बार उन्हें जेल में रखने की कोशिश की। देश की अदालतों में झूठे केस दर्ज कराए लेकिन एक दिन भी मुझे जेल में नहीं रख पाए। कांग्रेस मोदी को रोकने के लिए नाक रगड़ रही, हाथ जोड़ रही है। कांग्रेस सबसे कह रही है कि मोदी को रोको। उन्होंने कहाकि इस तरह का चुनाव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। देश के कई राज्यों मे कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा और राजस्थान भी उन राज्यों में से एक है। इसके अलावा कई राज्यों में कांग्रेस दहाई तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

नदियों को जोड़ने की जरूरत
रैली के दौरान मोदी ने कहाकि हम नदियों को जोड़ना चाहते है। इससे पानी की समस्या से जूझते रेगिस्तान के लोगों को राहत मिलेगी साथ ही बाढ़ की समस्या भी दूर होगी। नदियों को जोड़ने का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था और उन्होंने इसके लिए विशेष प्रयास किए थे। लेकिन यूपीए सरकार ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

बाड़मेर के फीडबैक से बढ़ा वसुंधरा का तनाव

जोधपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे अगली बार जोधपुर आएं तो यहां भाजपा का सांसद होना चाहिए। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बुधवार को कुड़ी भगतासनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद अजीत भवन पहुंचीं वसुंधरा गुरुवार सुबह तक वहीं रहीं।

जोधपुर में करीब 18 घंटे प्रवास के दौरान 12 घंटे तो वे जोधपुर, पाली और बाड़मेर सीट का फीडबैक ही लेती रहीं। अजीत भवन में वे गुरुवार सुबह 8 बजे से ही जोधपुर, पाली व बाड़मेर का फीडबैक लेने में व्यस्त हो गईं। बाड़मेर से मिले फीडबैक ने उनका तनाव बढ़ा दिया। इस दौरान पाली से पार्टी प्रत्याशी पीपी चौधरी, चक्रवर्ती सिंह जोजावर और रामनारायण डूडी ने पाली सीट का फीडबैक दिया तो तनाव थोड़ा कम हुआ।

इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य बरकत अली बाड़मेर सीमा से पाकिस्तान में घुसने की थी योजना



इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के राजस्थान मॉड्यूल का सदस्य बरकत अली बाड़मेर में सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहा था। इस काम के लिए शाकिब अंसारी के साथ घुसपैठ के लिए उचित मार्ग तलाशने बाड़मेर भी गया था। स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद शाकिब अंसारी ने यह खुलासा किया है।

जांच अधिकारियों के अनुसार, बरकत को पाकिस्तान में बैठा आइएम आतंकी अफीफ उर्फ अता अपने पास बुलाना चाहता था। सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में शाकिब ने बताया है कि बरकत की जेहाद में दिलचस्पी के विषय में उसने अता को बताया था। जिसके बाद अता ने कई बार बरकत से बात की। आइएम संस्थापक रियाज भटकल से भी उसकी बात करवाई गई। बरकत की बातों से प्रभावित अता ने उसे अफगानिस्तान में जेहाद के लिए जंग लड़ने के लिए आमंत्रित किया था।

जामा मस्जिद, लालकिला की थी रेकी
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शाकिब अंसारी के साथ बरकत अली 8 मार्च, 2013 को दिल्ली भी आया था। अता के निर्देश पर दोनों ने पालिका बाजार, जामा मस्जिद, लालकिला समेत निजामुद्दीन इलाके की रेकी की थी। उन्होंने फोटो भी खींचे थे। जिसके बाद दोनों बाड़मेर गए। अता ने बताया था कि एक बार सीमापार करने के बाद बरकत को कोई दिक्कत नहीं होगी। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से बरकत को कराची में बैठे अता के पास तक पहुंचा दिया जाता।

आइएम होने के बाद भी एकदूसरे से थे अपरिचित

जांच में सामने आया है कि जोधपुर निवासी शाकिब अंसारी को वकार अजहर के आइएम से जुड़े होने की काफी समय तक जानकारी ही नहीं थी। दोनों मिलते तो थे, लेकिन बातचीत में एकदूसरे के सामने कभी असलियत बयान नहीं करते थे। जयपुर के इंजीनियरिंग छात्र महरूफ से मुलाकात के करीब दो महीने बाद शाकिब की मुलाकात एक आफिस में वकार से हुई थी। उस समय वहां महरूफ भी मौजूद था। वकार से उसकी दूसरी मुलाकात जयपुर में हुई। एक बार वकार जोधपुर भी आया था। लेकिन शाकिब ने उससे खास बातचीत नहीं की। बाद में जब महरूफ ने बताया कि वकार भी आइएम का सदस्य है, तब शाकिब ने उससे मेलजोल बढ़ाया था।

आइडी के जरिए होती थी बातचीत
शाकिब ने वकार को मोबाइल फोन व सिमकार्ड भी मुहैया कराया था। स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार, शाकिब फ्री मैसेजिंग एप्लीकेशन निंबज पर 'रेजी' नाम से बनाई गई आइडी से चैट करता था। इसी आइडी के जरिए रियाज भटकल व अता से उसकी बातचीत होती थी।

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014

इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह पर जसवंत सिंह ने की जियारत

इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह पर जसवंत सिंह ने की जियारत 


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने शुक्रवार को रोहिली स्थित इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह की जियारत करने पहुंचे। उन्होंने कहा की इब्राहिम फ़क़ीर सांप्रदायिक सद्भावना के प्रतिक थे ,उनकी दरगाह पर हिन्दू मुस्लिम सामान रूप से जियारत करने आते हैं ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जैसलमेर के लोग विष भर मैं सद्भाव के प्रतिक हैं ,जसवंत सिंह का रोहिली पहुँचाने पर मुस्लिम समाज की और से स्वागत किया गया। 

महात्मा ईसरदास और नागणेचिया माता के धोक लगाई जसवंत सिंह ने

महात्मा ईसरदास और नागणेचिया माता के धोक लगाई जसवंत सिंह ने 


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने अपने आराध्य संत महात्मा इसरदास केभादरेश स्थित  मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना कर धोक लगाई और जीत की कामना की वहीँ चली में माता नागणेचिया के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इससे पहले जसवंत सिंह का चली में ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया। 

फल से तौला जसवंत सिंह को

फल से तौला जसवंत सिंह को


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को विशाल गांव की पंचायत ने फ्रूट से तोल अपना समर्थन दिया। विशाला सरपंच बलवंत सिंह ने जसवंत सिंह को खुला समर्थन देते हुए उन्हें फल से तौला।

जसवंत सिंह ने तोड़ी चुपी कहा अटल जी थे बहुत दुखी ,

कांग्रेस ने वाजपेयी के बहाने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना पर जसवंत सिंह ने तोड़ी चुपी कहा अटल जी थे बहुत दुखी ,

बाड़मेर अटल जी के इस्तीपे जसवंत सिंह ने कहा ऐसे कई बातो का मै गवाह हु लेकिन इस बात का खुलास करने का यह सही समय नहीं है
चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की सराहना करते हुए सवाल किया कि भाजपा के सबसे दिग्गज नेता गुजरात दंगों के परिप्रेक्ष्य में जिस व्यक्ति को हटाना चाहते थे, वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कैसे हो सकता है।वाजपेयी ने उस समय मनाली में कहा था कि कुछ लोग उन्हें (मोदी को) हटाना चाहते हैं और मैं भी वही राय रखता हूं। कांग्रेस ने कहा कि जसवंत सिंह ने इसकी पुष्टि की जो राजग सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। सिंह ने कहा था कि वाजपेयी ने यहां तक धमकी दे डाली थी कि भाजपा यदि मोदी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वह इस्तीफा दे देंगे। इस पुरे मामले के आज सामने आने के बाद भाजपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता ने जसवंत सिंह ने सनसनी खेज बयान देते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि अटल जी गुजरात देंगे में मोदी की भूमिका को लेकर से बहुत दुखी थे इस बात का जिक्र अटल जी ने मुझसे कई बार किया था लेकिन उस समय पार्टी का मिजाज कुछ और था जहा तक अटल जी के इस्तीफे की बात है तो ऐसे कई बातो का मै गवाह हु लेकिन इस बात का खुलास करने का यह सही समय नहीं है
बाईट ,… जसवंत सिंह ,भाजपा के वरिष्ठ निष्काषित नेता

जसवंत सिंह ने कहा जनता के साथ खड़ा रहूँगा सुख दुःख में





जसवंत सिंह ने कहा जनता के साथ खड़ा रहूँगा सुख दुःख में

विशाला में उमड़ा जन सैलाब ,

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्यासी पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने कहा की बाड़मेर की जनता का मैं ऋणी हो गया हूँ आपने जो मान सम्मान और इज़्ज़त बक्शी आपका तहे दिल से शुक्र गुजार हूँ। जसवंत सिंह बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के गंवाई कसबे विशाला में बड़ी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। जसवंत सिंह को को सुनाने उनके समर्थक हज़ारों की तादाद में विशाला पहुंचे। सभा में पहुंचे लोग उत्साह से लबरेज थे ,जसवंत सिंह के विशाला पहुँचाने पर जसवंत सिंह का लोगो ने इक्यावन किलो के पुष्पहार पहना कर स्वागत किया ,विशाला की और से सरपंच बलवंत सिंह भाटी ने साफा पहनकर इस्तकबाल किया। जसवंत सिंह सभा में समर्थको की उपस्थिति देखा काफी खुश लग रहे थे। जसवंत सिंह ने भादरेश और चुली में भी सभाओं को सम्बोधित किया
सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की पार्टी ने मेरा दमन जरूर छोड़ा मगर मेरे लोगो ने जिस तरह मेरा साथ दिया मैं नतमस्तक हूँ। उन्होंने कहा की राज्य की मुखिया महारानी अब मेरे परिवार के पीछे पड़ी हैं ,मेरे कार्यकर्ताओ को परेशान किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा की संकट की घडी हैं हिम्मत मत हराना। आपका उत्साह मेरा हौंसला बढ़ता हैं। यह उत्साह सतरह अप्रैल तक बने रखे। उन्होंने कहा की मैं आपके सुख दुःख का भागिदार हूँ। आपकी सेवा में खड़ा रहूंगा। जसवंत सिंह अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए ,उन्होंने स्पष्ट कहा की आप मुझे दिल्ली जीता कर भेज दो बाकी मैं कर लूंगा। जसवंत सिंह ने कहा की आपकी समस्याओं से मैं वाकिफ हूँ ,क्षेत्र के विकास का वादा करता हूँ। उन्होंने कहा की भाजपा ने जो किया आपको पता हैं ,उनके द्वारा किये अपमान का चुकारा करणा जरुरी हैं। जसवंत सिंह ने कहा की यह मेरा इस क्षेत्र से पहला और अंतिम चुनाव हैं। आपके विशवास का कायल हूँ। आप मेरे पर भरोसा रखे। सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरुप सिंह राठोड ने कहा की भाजपा की नीति और नियत में फर्क आ गया हैं ,उन्होंने कहा की जिस व्यक्ति ने अपनी पूरी उम्र भाजपा को उसके साथ सही नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया की सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हो रहा वाही कार्यकर्ताओ पर दबाव बनाया जा रहा हैं ,उन्होंने कहा की सरकार ने जसवंत सिंह के लिए पूरी सरकार यही बिठा दी हैं। मगर वो जनता को कैसे रोकेंगे जिनके दिलो में जसवंत सिंह बस्ते हैं। सभा को युसूफ खान शेर अली ,बलराम प्रजापत ,राम सिंह बोथिया ,रिडमल सिंह दांता ,अशरफ अली ,तेजदां चारण,सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मौलवी हनीफ गड़ीसर ,दुरजन सिंह ,हत्थे सिंह ,हिन्दू सिंह ,गौतम चंद जैन ,मोहिब खान ,हाजी रहमतुल्लाह ,अर्जुन प्रजापत सहित सेकड़ो जसवंत समर्थक उपस्थित थे।

जसवंत सिंह के प्रचार में महिला सेना उतरी

जसवंत सिंह के प्रचार में महिला सेना उतरी

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी पूर्व विदेश मंत्री के समर्थन में शुक्रवार को महिला समर्थको ने प्रचार की संभाल ली ,करनी महिला मंडल , इंद्रा कोलानी के नेतृत्व में महिलाओ ने जसवंत सिह के समर्थन में प्रचार रैली निकाल आम जन से जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा। किया ।जसवंत सिंह के समर्थन में इंदिरा कॉलोनी ,पुलिस लाइन ,स्टेशन रोड ,विवेकानंद चौराहा ,गांधी चौराहा ,सहित विभिन मार्गो से रैली निकाल जसवंत के समर्थन में नारे लगा वोट देने की अपील की।

उनके साथ महिला मडल अध्यक्ष सायर कंवर चारण ,छात्रा सघ अध्य्क्ष सोनु सिंह राठोड चुली , बबरी देवी ,पूनम बचिया ,शांति देवी ,जिमा देवी ,उगम कंवर ,हवा देवी ,पेमी देवी ,रानी देवी ,समदा देवी ,सुमन बचिया ,चेन कंवर भाटी सहित सेकड़ो महिला समर्थक रैली में उपस्थित थे।

राजस्थान में एक और "भंवरी" कांड?

जयपुर। 12 साल पहले जयपुर की भजन गायिका से रेप हुआ। विधायक, तात्कालीन एसपी समेत तीन लोगों ने उससे रेप किया। कोर्ट में मामला चल रहा है लेकिन आज तक उस पीडिता का कुछ पता नहीं चला।jaipur court issues arrest warrant against mla jaswant yadav and br gwala in rape case
राजधानी की अधीनस्थ अदालत ने इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, अलवर के तत्कालीन एसपी बी.आर. ग्वाला और जयपुर निवासी सुमित राय को 12 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

जयपुर महानगर की अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-12 कोर्ट ने दुष्कर्म पीडिता के परिवाद पर यह आदेश दिया। पीडिता तीन साल से कोर्ट नहीं आ रही। इस पर कोर्ट ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उसे दूसरी भंवरी देवी तो नहीं बना दिया। उसे आसमान खा गया या जमीन निगल गई।

एसीपी स्तर की महिला अनुसंधान अधिकारी पर टिप्पणी की कि उसका कार्य तो हैड कांस्टेबल से बेकार है, पुलिस महानिदेशक उस पर क ार्रवाई करें।

इन आरोपों में प्रसंज्ञान
जसवंत यादव : सितम्बर 2002 में काशीनाथ व डॉ. गोपाल बाबू सक्सेना के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता व उसके बच्चों को मारने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 376 (1)(2)(छ), 506।

बी.आर. ग्वाला : एसपी रहते दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 376 (1)(2)(छ), 506।

सुमित राय : चाकू दिखाकर अपहरण, जयपुर स्थित क्लिनिक में दुष्कर्म, सिगरेट से दागा। आईपीसी की धारा 366, 376 (1)(2)(छ), 323,324।

पीडिता को दो माह में ढूंढ़ो: कोर्ट
इस मामले की एफआईआर 2002 में वैशाली नगर थाने में दर्ज हुई। शुरूआत में पुलिस ने एफआर लगा दी, लेकिन कोर्ट ने इसे नामंजूर कर मानसरोवर एसीपी सरिता बडगूजर को जांच दी।

सुनवाई के दौरान सामने आया कि नेता और अफसरों ने विधायक व तत्कालीन एसपी ग्वाला को बचाने का प्रयास किया। आशंका है कि दोनों पीडिता को कोर्ट नहीं पहुंचने देंगे। तीनों अभियुक्त हाजिर नहीं हुए तो गलत संदेश जाएगा।

कोर्ट ने कहा कि दो माह में पीडिता को नहीं खोजा, तो आरोपियों के खिलाफ हत्या व सबूत नष्ट करने के आरोप जोड़े जाएं और पीडिता की तलाश एडीजी एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल से कराई जाए।

कोर्ट के सवाल
एसीपी बडगूजर का काम अनुसंधान अधिकारी जैसा नहीं।

एसीपी ने पीडिता को ब्ल्ौकमेलर ठहराने का काम किया।

एसीपी ने आरोपी यादव के पास जाए बिना ही फोन पर निर्दोष्ा बताने को अटल सत्य मान लिया।

एसीपी ने पुलिस अधिकारी ग्वाला से तो बात ही नहीं की

पुलिस पीडिता को तो अपमान की नजरों से देखती है, इस मामले में एसीपी मौके पर ही नहीं गई।

पीडिता ष्ाड्यंत्र का शिकार तो नहीं हो गई, इसका जयपुर व अलवर पुलिस के पास जवाब नहीं है। 

जसवंत सिंह को ऊंठ पर बिठाकर सभा तक ले गए समर्थक

जसवंत सिंह को क्षेत्र की जनता ने लाड लड़ाया ,विशाला में उम्दा अपर जन समूह 

जसवंत सिंह को ऊंठ पर बिठाकर सभा तक ले गए समर्थक 


बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को बाड़मेर की जनता का अपार समर्थन मिल रहा हैं ,बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के देहाती कसबे विशाला में शुक्रवार को जसवंत सिंह के समर्थन में राखी आम सभा में उमड़ी अपार जान समूह ने लाड़ कोड से जसवंत सिंह का स्वागत किया ,अपर जान समूह ने जसवंत सिंह को रेगिस्तान के जहाज ऊँठ पर बिठाकर उन्हें ससम्मान सभा स्थल तक ले आये ,इसी बीच जसवंत सिंह के समर्थन में नारे गुंजायमान हो गए। लोगो ने जोश और उत्साह के साथ जसवंत सिंह का इस्तकबाल किया। सभा में बड़ी तादाद में हिन्दू मुस्लिम लोग आये थे जिन्होंने जसवंत सिंह को पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया। 

लोक गीतों में गूंजी जसवंत महिमा

लोक कलाकारों द्वारा गाई जसवंत महिमा की प्रचार में धूम

लोक गीतों में गूंजी जसवंत महिमा


बाड़मेर सरहदी धोरो की महकती सुबह को लोक गायको ने जसवंत महिमा से गुंजायमान कर जान जान को जसवंत के पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही हैं। भारत पाकिस्तान की सरहद पर बेस सरहदी बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र को दुनिआ भर में चर्चा में ले आये पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह। जसवंत को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय ताल ठोंक दी। जसवंत सिंह मालानी के ख्यातिनाम शख्शियत हैं जिन्होंने राजस्थान को नयी पहचान देश विदेश में दिलाई ,जसवंत सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के साथ स्थानीय जनता उनके पक्ष में खुल कर आ रही हैं ,खास कर उनकी टिकट काटने के बाद उनके प्रति क्षेत्र की जनता में मान सम्मान और बढ़ा हैं ,स्थानीय अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार गायक मांगनियारो ने जसवंत सिंह की जीवनी को वो महाराणा प्रताप कठे की तर्ज पर वो मालानी रो सपूत कठे। .... लोक गीत की रचना कर आम जान को प्रभावित कर दिया। गेहूं गाँव के मांगणियार लोक गायक जामत खान ने ओ मालानी रो सपूत कठे ,जसवंत सिंह जसोल जठै गाकर जसवंत सिंह के व्यक्तित्व को नई उंचाईंया दी। इस गीत ने पश्चिमी राजस्थान में धूम मचा दी हैं। आज बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर पाली सहित हर जिले के गाँव गाँव ढाणी ढाणी ,गली गली गीत गूंज रहा हैं वाही सड़क पर चलने वाला प्रत्येक वाहन में जसवंत महिमा बज रही हैं।लोक गायक जामत खान ने बताया की जसवंत सिंह मालानी की धरती के सपूत हैं लोगो के दिलो में बस्ते हैं ,उन्हें जब से भाजपा से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी तभी हमने इस गीत की रचना की तयारी कर दी थी ,जब उनका टिकट कटा को दिल को बहुत पीड़ा हुई ,हमारे गाँव में जब जसवंत सिंह की पुत्र वधु चित्रा सिंह जी की आन सभा हुई तब हमने इसको पहली बार लोगो के बीच अपने ह्रदय की अंतरात्मा की गहराईयो से गाया। सभा में आये जसवंत समर्थको ने इसे मोबाइल रिकॉर्डिंग कर फेसबुक और वाट्स अप में दाल दिया ,यह गीत रातो रात प्रसिद्धि पा गया। बाद में इसकी जोधपुर में विधिवत रिकॉर्डिंग कराई जिसे जसवंत सिंह ने खुद जनता को समर्पित की। उन्होंने कहा की इस गीत ने मुझे नै उंचाईयां दे दी

जसवंत सिंह ने थ्री डी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया

जसवंत सिंह ने थ्री डी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया 


बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने अपने हाई टेक प्रचार थ्री डी के रथ को बाड़मेर रेल वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण इलाको के लिए रवाना किया। जसवंत युवा आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित थे। जसवंत सिंह ने शुक्रवार प्रातः ग्यारह बजे अपने हाई टेक प्रचार का आगाज़ किया। इस थ्री डी प्रचार में जसवंत सिंह के राजनैतिक,शैक्षणिक ,सामाजिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया हैं वाही अंतराष्ट्रीय स्तर के नेताओ द्वारा जसवंत सिंह के सन्दर्भ में दिए बयानों को प्रमुखता से उल्लेखित किया हैं ,इसमें जसवंत सिंह के राजनितिक कद को प्रमुखता से उभार हैं। जसवंत सिंह ने  मार्मिक अपील अपने मतदाताओ से की हैं। जसवंत सिंह का यह प्रचार रथ बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में प्रचार करेगा। इस वसर पर आवड सिंह सोढा ,इस्लाम खान बासनपीर ,नेपाल सिंह ,भाटी कैलाश मेहता ,लोकेन्द्र सिंह धीमा ,रोहित बोथरा ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे 
 पढ़िए जसवंत सिंह का बाड़मेर जैसलमेर के विकास के इक्क्सी सूत्री घोषणा पत्र

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षैत्र की उन्नती के लिए 21 सूत्री कार्यक्रम


1. सामाजिक प्रष्न: ये क्षैत्र सबसे शांत सीमान्त ईलाका है, इस ईलाके में जाति व धर्म के नाम पर सामाजिक समरसता और मेलजोल सदैव बना रहे विद्वेष व टकराव की राजनीति का जहर यहां ना घुले यह मेरी प्रथम व सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।

2. आर्थिक प्रष्न: लिग्नाइट व तेल इस धरती का धन है जो हम निकाल कर बेचने में लगे है। निकालने व बेचने के तरीकों में स्थानीय जनहित प्राथमिकता से तय हो इन्हीं के कारण बाड़मेर में बाहर के तत्वों का आना-जाना बढेगा, बाहर के लोगों की मौजूदगी में स्थानीय लोगों के गुण और उनके आर्थिक अवसर गौण न हो व उनको हर तरह से विषेष प्राथमिकता मिले।

3. शैक्षणिक प्रष्न: बाड़मेर-जैसलमेर क्षैत्र विषाल भौगोलिक विस्तार में है यहां के विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना विषेष रूप से व्यवसायिक षिक्षा के केन्द्र की स्थापना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

4. थार एक्सप्रेस सप्ताह के बजाय प्रतिदिन चले व उसका ठहराव बाड़मेर स्टेषन पर हो जिससे सीमा पार से आने वाले हजारों हिन्दु-मुस्लिम परिवारों के रिष्तेदारों का आपसी मिलन सहजता से हो सके। बंटवारे से पैदा हुए इस दर्द को ऐसा करके हम कुछ कम कर सकेगें।

5. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 की पाबंदी पर गहराई से पुर्नविचार किया जावे।

6. विषेष वीजा आॅफिस बाड़मेर में न खोल सके तो जोधपुर में अवष्य खोला जाय ताकि यहां के लोगों को दिल्ली के दरवाजे ना खटखटाने पड़े।

7. पाक विस्थापित शरणार्थियों की नागरिकता व पुर्नवास को पूरी प्राथमिकता के साथ निपटाया जायेगा। 2004 के पश्चात नागरिकता से वंचित लोगों को तुरंत नागरिकता व नागरिकता का अधिकार जिला कलेक्टर स्तर पर दिया जावे और एक स्वायत्तषाषी निकाय इनकी षिक्षा, स्वास्थ्य व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का काम करें इसका प्रयास मेरी ओर से होगा।

8. पेयजल एवं सिंचाई: अगर हम दो पाईप लाईन से राजस्थान नहर का पानी विभिन्न व्यवसायिक इकाईयों को दे सकते है तो क्यों नहीं राजस्थान एवं नर्मदा नहर का पानी बाड़मेर-जैसलमेर के सूखे रेगिस्तानी क्षैत्र में पेयजल एवं सिंचाई के लिए उपलब्ध हो सकता यह विषय भी मेरी चुनावी प्राथमिकता में शामिल हैं।

9. स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिकता: बाड़मेर व जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित चिकित्सा केन्द्रो में अत्याधुनिक जांच एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना एवं प्रत्येक ग्रामीण मुख्यालय पर महिलाओं व बच्चों के लिए विषेष ईलाज के लिए डिस्पेन्सरीयां बने यह मेरा प्रयास रहेगा।

10. उत्तरलाई हवाई अड्डे से कम से कम एक कमर्षियल फ्लाईट जो जयपुर, दिल्ली को बाड़मेर से जोड़ सके यह मेरी मंषा रहेगी।

11. रेलवे संबंधी प्राथमिकताएं: जैसलमेर-बाड़मेर का सम्पर्क सीधा गुजरात व दक्षिण भारत से जुड़ सके इसके लिए इस रूट की स्थापना के लिए मैं पूर्ण रूप से कटिबद्ध हूं तथा जो रेलें जोधपुर तक आती है उनका आगे बाड़मेर व जैसलमेर तक आना संभव हो तो इसके लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा।

12. पशुपालन संबंधी प्राथमिकताएं: यहां की गांयो के लिए विषेष मरूगोचर योजना एवं सीमावर्ती क्षेत्र में डेयरी व्यवसाय की स्थापना का विषेष प्रयास। रेगिस्तान के जहाज ऊंट की लुप्त होती नस्ल के संरक्षण हेतु बीकानेर की तर्ज पर यहां पर भी ऊंट अनुसंधान केन्द्र की स्थापना करना।

13. बाड़मेर व जैसलमेर के सीमावर्ती क्षैत्र के करीबन 75 गांव जो डेजर्ट नेषनल पार्क (डी एन पी) की वजह से सारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वहां पर सारी मूलभूत सुविधाएं बहाल हो और पार्क की वजह से जो समस्याएं पैदा हो रही है उसका निराकरण करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

14. परम्परागत हस्तषिल्प उद्योग (हैण्डीक्राफ्ट) के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बिक्री केन्द्र की स्थापना करना एवं चैहटन व गडरारोड़ जैसे स्थानों पर हस्तषिल्प के प्रोत्साहन की विषेष समयबद्ध योजना एवं बाखासर के रण क्षैत्र में नमक उद्योग की संभावना पर कार्य करना।

15. भेड़-बकरी जैसे पशु जिन पर यहां की अधिकांष आबादी की आर्थिक निर्भरता है उनके संवद्र्वन के लिए आधुनिक अनुसंधान केन्द्र व इन पशुओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छी चिकित्सा व्यवस्था का प्रबन्ध मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।

16. डोडा पोष्त की जो ठेकेदारी व्यवस्था है जिसकी वजह से यहां के डोडा पोष्त लेने वालों को काफी दुष्वारियां झेलनी पड़ती है उसको खत्म करके सीधा परमिटधारकों तक राषन व्यवस्था के माध्यम से पहुंचे।

17. पर्यटन:- जैसलमेर क्षेत्र में पर्यटन का इस तरह से विकास व प्रोत्साहन करना जिससे वहां के सांस्कृतिक वातावरण में कोई विरोधाभास न हो तथा क्षेत्र के लोगों को पर्यटन व्यवसाय से आर्थिक संबल मिले।

18. जैसलमेर व बाड़मेर के प्रमुख धर्मस्थलों के प्रबन्ध (सफाई-षुचिता) में सुधार ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

19. बाड़मेर क्षैत्र के कपड़ा उद्योग की समस्याओं को दूर करना एवं पर्यावरण की आवष्यकताओं का पूरा ध्यान रखते हुए इस उद्योग की उन्नती का प्रयास साथ ही इस क्षेत्र में ग्वार-गम उद्योग को प्रोत्साहन देना।

20. इन्दिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में स्थानीय भूमिहीन किसानों को प्राथमिकता से भूमि आवंटन एवं स्थानीय किसानों का हर तरह से संरक्षण हो यह मेरी मंषा रहेगी।

21. पर्यावरण सम्बन्धी:- एक निष्चित समयावधि में समूचे बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र से धीरे-धीरे प्लास्टिक थैलियों के उपयोग व दुरूपयोग बन्द हो इस दिषा में उचित कदम उठाय जायेंगें।




मेरे इस अंतिम चुनाव में मेरी जन्मभूमि के लिए इस 21 सूत्री कार्यक्रम व इसके अतिरिक्त भी अन्य जनहित व राष्ट्रहित के मुद्दे मेरी प्राथमिकताओं में सदैव की तरह रहेगें।




जसवंतसिंह



प्रत्याषी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र

जैसलमेर पवन ऊर्जा संयत्र पर फायरिंग एक की मौत

जैसलमेर पवन ऊर्जा संयत्र पर फायरिंग एक की मौत 

जैसलमेर जैसलमेर के सांगण्ा के पास लगे पवन संयंत्र में तार चोरी करने आये एक ग्रामीण पर वहा नियुक्त होमहार्ड की चौकीदार ने फायर कर घायल कर दिया जिसकी बाद में मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रंमीं प्रदर्श कर रहे हैं। घटना की विस्तृत जानकारी आना शेष हैं