शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014

जसवंत सिंह ने कहा जनता के साथ खड़ा रहूँगा सुख दुःख में





जसवंत सिंह ने कहा जनता के साथ खड़ा रहूँगा सुख दुःख में

विशाला में उमड़ा जन सैलाब ,

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्यासी पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने कहा की बाड़मेर की जनता का मैं ऋणी हो गया हूँ आपने जो मान सम्मान और इज़्ज़त बक्शी आपका तहे दिल से शुक्र गुजार हूँ। जसवंत सिंह बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के गंवाई कसबे विशाला में बड़ी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। जसवंत सिंह को को सुनाने उनके समर्थक हज़ारों की तादाद में विशाला पहुंचे। सभा में पहुंचे लोग उत्साह से लबरेज थे ,जसवंत सिंह के विशाला पहुँचाने पर जसवंत सिंह का लोगो ने इक्यावन किलो के पुष्पहार पहना कर स्वागत किया ,विशाला की और से सरपंच बलवंत सिंह भाटी ने साफा पहनकर इस्तकबाल किया। जसवंत सिंह सभा में समर्थको की उपस्थिति देखा काफी खुश लग रहे थे। जसवंत सिंह ने भादरेश और चुली में भी सभाओं को सम्बोधित किया
सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की पार्टी ने मेरा दमन जरूर छोड़ा मगर मेरे लोगो ने जिस तरह मेरा साथ दिया मैं नतमस्तक हूँ। उन्होंने कहा की राज्य की मुखिया महारानी अब मेरे परिवार के पीछे पड़ी हैं ,मेरे कार्यकर्ताओ को परेशान किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा की संकट की घडी हैं हिम्मत मत हराना। आपका उत्साह मेरा हौंसला बढ़ता हैं। यह उत्साह सतरह अप्रैल तक बने रखे। उन्होंने कहा की मैं आपके सुख दुःख का भागिदार हूँ। आपकी सेवा में खड़ा रहूंगा। जसवंत सिंह अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए ,उन्होंने स्पष्ट कहा की आप मुझे दिल्ली जीता कर भेज दो बाकी मैं कर लूंगा। जसवंत सिंह ने कहा की आपकी समस्याओं से मैं वाकिफ हूँ ,क्षेत्र के विकास का वादा करता हूँ। उन्होंने कहा की भाजपा ने जो किया आपको पता हैं ,उनके द्वारा किये अपमान का चुकारा करणा जरुरी हैं। जसवंत सिंह ने कहा की यह मेरा इस क्षेत्र से पहला और अंतिम चुनाव हैं। आपके विशवास का कायल हूँ। आप मेरे पर भरोसा रखे। सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरुप सिंह राठोड ने कहा की भाजपा की नीति और नियत में फर्क आ गया हैं ,उन्होंने कहा की जिस व्यक्ति ने अपनी पूरी उम्र भाजपा को उसके साथ सही नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया की सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हो रहा वाही कार्यकर्ताओ पर दबाव बनाया जा रहा हैं ,उन्होंने कहा की सरकार ने जसवंत सिंह के लिए पूरी सरकार यही बिठा दी हैं। मगर वो जनता को कैसे रोकेंगे जिनके दिलो में जसवंत सिंह बस्ते हैं। सभा को युसूफ खान शेर अली ,बलराम प्रजापत ,राम सिंह बोथिया ,रिडमल सिंह दांता ,अशरफ अली ,तेजदां चारण,सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मौलवी हनीफ गड़ीसर ,दुरजन सिंह ,हत्थे सिंह ,हिन्दू सिंह ,गौतम चंद जैन ,मोहिब खान ,हाजी रहमतुल्लाह ,अर्जुन प्रजापत सहित सेकड़ो जसवंत समर्थक उपस्थित थे।

जसवंत सिंह के प्रचार में महिला सेना उतरी

जसवंत सिंह के प्रचार में महिला सेना उतरी

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी पूर्व विदेश मंत्री के समर्थन में शुक्रवार को महिला समर्थको ने प्रचार की संभाल ली ,करनी महिला मंडल , इंद्रा कोलानी के नेतृत्व में महिलाओ ने जसवंत सिह के समर्थन में प्रचार रैली निकाल आम जन से जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा। किया ।जसवंत सिंह के समर्थन में इंदिरा कॉलोनी ,पुलिस लाइन ,स्टेशन रोड ,विवेकानंद चौराहा ,गांधी चौराहा ,सहित विभिन मार्गो से रैली निकाल जसवंत के समर्थन में नारे लगा वोट देने की अपील की।

उनके साथ महिला मडल अध्यक्ष सायर कंवर चारण ,छात्रा सघ अध्य्क्ष सोनु सिंह राठोड चुली , बबरी देवी ,पूनम बचिया ,शांति देवी ,जिमा देवी ,उगम कंवर ,हवा देवी ,पेमी देवी ,रानी देवी ,समदा देवी ,सुमन बचिया ,चेन कंवर भाटी सहित सेकड़ो महिला समर्थक रैली में उपस्थित थे।

राजस्थान में एक और "भंवरी" कांड?

जयपुर। 12 साल पहले जयपुर की भजन गायिका से रेप हुआ। विधायक, तात्कालीन एसपी समेत तीन लोगों ने उससे रेप किया। कोर्ट में मामला चल रहा है लेकिन आज तक उस पीडिता का कुछ पता नहीं चला।jaipur court issues arrest warrant against mla jaswant yadav and br gwala in rape case
राजधानी की अधीनस्थ अदालत ने इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, अलवर के तत्कालीन एसपी बी.आर. ग्वाला और जयपुर निवासी सुमित राय को 12 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

जयपुर महानगर की अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-12 कोर्ट ने दुष्कर्म पीडिता के परिवाद पर यह आदेश दिया। पीडिता तीन साल से कोर्ट नहीं आ रही। इस पर कोर्ट ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उसे दूसरी भंवरी देवी तो नहीं बना दिया। उसे आसमान खा गया या जमीन निगल गई।

एसीपी स्तर की महिला अनुसंधान अधिकारी पर टिप्पणी की कि उसका कार्य तो हैड कांस्टेबल से बेकार है, पुलिस महानिदेशक उस पर क ार्रवाई करें।

इन आरोपों में प्रसंज्ञान
जसवंत यादव : सितम्बर 2002 में काशीनाथ व डॉ. गोपाल बाबू सक्सेना के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता व उसके बच्चों को मारने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 376 (1)(2)(छ), 506।

बी.आर. ग्वाला : एसपी रहते दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 376 (1)(2)(छ), 506।

सुमित राय : चाकू दिखाकर अपहरण, जयपुर स्थित क्लिनिक में दुष्कर्म, सिगरेट से दागा। आईपीसी की धारा 366, 376 (1)(2)(छ), 323,324।

पीडिता को दो माह में ढूंढ़ो: कोर्ट
इस मामले की एफआईआर 2002 में वैशाली नगर थाने में दर्ज हुई। शुरूआत में पुलिस ने एफआर लगा दी, लेकिन कोर्ट ने इसे नामंजूर कर मानसरोवर एसीपी सरिता बडगूजर को जांच दी।

सुनवाई के दौरान सामने आया कि नेता और अफसरों ने विधायक व तत्कालीन एसपी ग्वाला को बचाने का प्रयास किया। आशंका है कि दोनों पीडिता को कोर्ट नहीं पहुंचने देंगे। तीनों अभियुक्त हाजिर नहीं हुए तो गलत संदेश जाएगा।

कोर्ट ने कहा कि दो माह में पीडिता को नहीं खोजा, तो आरोपियों के खिलाफ हत्या व सबूत नष्ट करने के आरोप जोड़े जाएं और पीडिता की तलाश एडीजी एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल से कराई जाए।

कोर्ट के सवाल
एसीपी बडगूजर का काम अनुसंधान अधिकारी जैसा नहीं।

एसीपी ने पीडिता को ब्ल्ौकमेलर ठहराने का काम किया।

एसीपी ने आरोपी यादव के पास जाए बिना ही फोन पर निर्दोष्ा बताने को अटल सत्य मान लिया।

एसीपी ने पुलिस अधिकारी ग्वाला से तो बात ही नहीं की

पुलिस पीडिता को तो अपमान की नजरों से देखती है, इस मामले में एसीपी मौके पर ही नहीं गई।

पीडिता ष्ाड्यंत्र का शिकार तो नहीं हो गई, इसका जयपुर व अलवर पुलिस के पास जवाब नहीं है। 

जसवंत सिंह को ऊंठ पर बिठाकर सभा तक ले गए समर्थक

जसवंत सिंह को क्षेत्र की जनता ने लाड लड़ाया ,विशाला में उम्दा अपर जन समूह 

जसवंत सिंह को ऊंठ पर बिठाकर सभा तक ले गए समर्थक 


बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को बाड़मेर की जनता का अपार समर्थन मिल रहा हैं ,बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के देहाती कसबे विशाला में शुक्रवार को जसवंत सिंह के समर्थन में राखी आम सभा में उमड़ी अपार जान समूह ने लाड़ कोड से जसवंत सिंह का स्वागत किया ,अपर जान समूह ने जसवंत सिंह को रेगिस्तान के जहाज ऊँठ पर बिठाकर उन्हें ससम्मान सभा स्थल तक ले आये ,इसी बीच जसवंत सिंह के समर्थन में नारे गुंजायमान हो गए। लोगो ने जोश और उत्साह के साथ जसवंत सिंह का इस्तकबाल किया। सभा में बड़ी तादाद में हिन्दू मुस्लिम लोग आये थे जिन्होंने जसवंत सिंह को पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया। 

लोक गीतों में गूंजी जसवंत महिमा

लोक कलाकारों द्वारा गाई जसवंत महिमा की प्रचार में धूम

लोक गीतों में गूंजी जसवंत महिमा


बाड़मेर सरहदी धोरो की महकती सुबह को लोक गायको ने जसवंत महिमा से गुंजायमान कर जान जान को जसवंत के पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही हैं। भारत पाकिस्तान की सरहद पर बेस सरहदी बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र को दुनिआ भर में चर्चा में ले आये पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह। जसवंत को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय ताल ठोंक दी। जसवंत सिंह मालानी के ख्यातिनाम शख्शियत हैं जिन्होंने राजस्थान को नयी पहचान देश विदेश में दिलाई ,जसवंत सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के साथ स्थानीय जनता उनके पक्ष में खुल कर आ रही हैं ,खास कर उनकी टिकट काटने के बाद उनके प्रति क्षेत्र की जनता में मान सम्मान और बढ़ा हैं ,स्थानीय अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार गायक मांगनियारो ने जसवंत सिंह की जीवनी को वो महाराणा प्रताप कठे की तर्ज पर वो मालानी रो सपूत कठे। .... लोक गीत की रचना कर आम जान को प्रभावित कर दिया। गेहूं गाँव के मांगणियार लोक गायक जामत खान ने ओ मालानी रो सपूत कठे ,जसवंत सिंह जसोल जठै गाकर जसवंत सिंह के व्यक्तित्व को नई उंचाईंया दी। इस गीत ने पश्चिमी राजस्थान में धूम मचा दी हैं। आज बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर पाली सहित हर जिले के गाँव गाँव ढाणी ढाणी ,गली गली गीत गूंज रहा हैं वाही सड़क पर चलने वाला प्रत्येक वाहन में जसवंत महिमा बज रही हैं।लोक गायक जामत खान ने बताया की जसवंत सिंह मालानी की धरती के सपूत हैं लोगो के दिलो में बस्ते हैं ,उन्हें जब से भाजपा से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी तभी हमने इस गीत की रचना की तयारी कर दी थी ,जब उनका टिकट कटा को दिल को बहुत पीड़ा हुई ,हमारे गाँव में जब जसवंत सिंह की पुत्र वधु चित्रा सिंह जी की आन सभा हुई तब हमने इसको पहली बार लोगो के बीच अपने ह्रदय की अंतरात्मा की गहराईयो से गाया। सभा में आये जसवंत समर्थको ने इसे मोबाइल रिकॉर्डिंग कर फेसबुक और वाट्स अप में दाल दिया ,यह गीत रातो रात प्रसिद्धि पा गया। बाद में इसकी जोधपुर में विधिवत रिकॉर्डिंग कराई जिसे जसवंत सिंह ने खुद जनता को समर्पित की। उन्होंने कहा की इस गीत ने मुझे नै उंचाईयां दे दी

जसवंत सिंह ने थ्री डी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया

जसवंत सिंह ने थ्री डी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया 


बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने अपने हाई टेक प्रचार थ्री डी के रथ को बाड़मेर रेल वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण इलाको के लिए रवाना किया। जसवंत युवा आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित थे। जसवंत सिंह ने शुक्रवार प्रातः ग्यारह बजे अपने हाई टेक प्रचार का आगाज़ किया। इस थ्री डी प्रचार में जसवंत सिंह के राजनैतिक,शैक्षणिक ,सामाजिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया हैं वाही अंतराष्ट्रीय स्तर के नेताओ द्वारा जसवंत सिंह के सन्दर्भ में दिए बयानों को प्रमुखता से उल्लेखित किया हैं ,इसमें जसवंत सिंह के राजनितिक कद को प्रमुखता से उभार हैं। जसवंत सिंह ने  मार्मिक अपील अपने मतदाताओ से की हैं। जसवंत सिंह का यह प्रचार रथ बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में प्रचार करेगा। इस वसर पर आवड सिंह सोढा ,इस्लाम खान बासनपीर ,नेपाल सिंह ,भाटी कैलाश मेहता ,लोकेन्द्र सिंह धीमा ,रोहित बोथरा ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे 
 पढ़िए जसवंत सिंह का बाड़मेर जैसलमेर के विकास के इक्क्सी सूत्री घोषणा पत्र

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षैत्र की उन्नती के लिए 21 सूत्री कार्यक्रम


1. सामाजिक प्रष्न: ये क्षैत्र सबसे शांत सीमान्त ईलाका है, इस ईलाके में जाति व धर्म के नाम पर सामाजिक समरसता और मेलजोल सदैव बना रहे विद्वेष व टकराव की राजनीति का जहर यहां ना घुले यह मेरी प्रथम व सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।

2. आर्थिक प्रष्न: लिग्नाइट व तेल इस धरती का धन है जो हम निकाल कर बेचने में लगे है। निकालने व बेचने के तरीकों में स्थानीय जनहित प्राथमिकता से तय हो इन्हीं के कारण बाड़मेर में बाहर के तत्वों का आना-जाना बढेगा, बाहर के लोगों की मौजूदगी में स्थानीय लोगों के गुण और उनके आर्थिक अवसर गौण न हो व उनको हर तरह से विषेष प्राथमिकता मिले।

3. शैक्षणिक प्रष्न: बाड़मेर-जैसलमेर क्षैत्र विषाल भौगोलिक विस्तार में है यहां के विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना विषेष रूप से व्यवसायिक षिक्षा के केन्द्र की स्थापना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

4. थार एक्सप्रेस सप्ताह के बजाय प्रतिदिन चले व उसका ठहराव बाड़मेर स्टेषन पर हो जिससे सीमा पार से आने वाले हजारों हिन्दु-मुस्लिम परिवारों के रिष्तेदारों का आपसी मिलन सहजता से हो सके। बंटवारे से पैदा हुए इस दर्द को ऐसा करके हम कुछ कम कर सकेगें।

5. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 की पाबंदी पर गहराई से पुर्नविचार किया जावे।

6. विषेष वीजा आॅफिस बाड़मेर में न खोल सके तो जोधपुर में अवष्य खोला जाय ताकि यहां के लोगों को दिल्ली के दरवाजे ना खटखटाने पड़े।

7. पाक विस्थापित शरणार्थियों की नागरिकता व पुर्नवास को पूरी प्राथमिकता के साथ निपटाया जायेगा। 2004 के पश्चात नागरिकता से वंचित लोगों को तुरंत नागरिकता व नागरिकता का अधिकार जिला कलेक्टर स्तर पर दिया जावे और एक स्वायत्तषाषी निकाय इनकी षिक्षा, स्वास्थ्य व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का काम करें इसका प्रयास मेरी ओर से होगा।

8. पेयजल एवं सिंचाई: अगर हम दो पाईप लाईन से राजस्थान नहर का पानी विभिन्न व्यवसायिक इकाईयों को दे सकते है तो क्यों नहीं राजस्थान एवं नर्मदा नहर का पानी बाड़मेर-जैसलमेर के सूखे रेगिस्तानी क्षैत्र में पेयजल एवं सिंचाई के लिए उपलब्ध हो सकता यह विषय भी मेरी चुनावी प्राथमिकता में शामिल हैं।

9. स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिकता: बाड़मेर व जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित चिकित्सा केन्द्रो में अत्याधुनिक जांच एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना एवं प्रत्येक ग्रामीण मुख्यालय पर महिलाओं व बच्चों के लिए विषेष ईलाज के लिए डिस्पेन्सरीयां बने यह मेरा प्रयास रहेगा।

10. उत्तरलाई हवाई अड्डे से कम से कम एक कमर्षियल फ्लाईट जो जयपुर, दिल्ली को बाड़मेर से जोड़ सके यह मेरी मंषा रहेगी।

11. रेलवे संबंधी प्राथमिकताएं: जैसलमेर-बाड़मेर का सम्पर्क सीधा गुजरात व दक्षिण भारत से जुड़ सके इसके लिए इस रूट की स्थापना के लिए मैं पूर्ण रूप से कटिबद्ध हूं तथा जो रेलें जोधपुर तक आती है उनका आगे बाड़मेर व जैसलमेर तक आना संभव हो तो इसके लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा।

12. पशुपालन संबंधी प्राथमिकताएं: यहां की गांयो के लिए विषेष मरूगोचर योजना एवं सीमावर्ती क्षेत्र में डेयरी व्यवसाय की स्थापना का विषेष प्रयास। रेगिस्तान के जहाज ऊंट की लुप्त होती नस्ल के संरक्षण हेतु बीकानेर की तर्ज पर यहां पर भी ऊंट अनुसंधान केन्द्र की स्थापना करना।

13. बाड़मेर व जैसलमेर के सीमावर्ती क्षैत्र के करीबन 75 गांव जो डेजर्ट नेषनल पार्क (डी एन पी) की वजह से सारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वहां पर सारी मूलभूत सुविधाएं बहाल हो और पार्क की वजह से जो समस्याएं पैदा हो रही है उसका निराकरण करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

14. परम्परागत हस्तषिल्प उद्योग (हैण्डीक्राफ्ट) के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बिक्री केन्द्र की स्थापना करना एवं चैहटन व गडरारोड़ जैसे स्थानों पर हस्तषिल्प के प्रोत्साहन की विषेष समयबद्ध योजना एवं बाखासर के रण क्षैत्र में नमक उद्योग की संभावना पर कार्य करना।

15. भेड़-बकरी जैसे पशु जिन पर यहां की अधिकांष आबादी की आर्थिक निर्भरता है उनके संवद्र्वन के लिए आधुनिक अनुसंधान केन्द्र व इन पशुओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छी चिकित्सा व्यवस्था का प्रबन्ध मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।

16. डोडा पोष्त की जो ठेकेदारी व्यवस्था है जिसकी वजह से यहां के डोडा पोष्त लेने वालों को काफी दुष्वारियां झेलनी पड़ती है उसको खत्म करके सीधा परमिटधारकों तक राषन व्यवस्था के माध्यम से पहुंचे।

17. पर्यटन:- जैसलमेर क्षेत्र में पर्यटन का इस तरह से विकास व प्रोत्साहन करना जिससे वहां के सांस्कृतिक वातावरण में कोई विरोधाभास न हो तथा क्षेत्र के लोगों को पर्यटन व्यवसाय से आर्थिक संबल मिले।

18. जैसलमेर व बाड़मेर के प्रमुख धर्मस्थलों के प्रबन्ध (सफाई-षुचिता) में सुधार ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

19. बाड़मेर क्षैत्र के कपड़ा उद्योग की समस्याओं को दूर करना एवं पर्यावरण की आवष्यकताओं का पूरा ध्यान रखते हुए इस उद्योग की उन्नती का प्रयास साथ ही इस क्षेत्र में ग्वार-गम उद्योग को प्रोत्साहन देना।

20. इन्दिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में स्थानीय भूमिहीन किसानों को प्राथमिकता से भूमि आवंटन एवं स्थानीय किसानों का हर तरह से संरक्षण हो यह मेरी मंषा रहेगी।

21. पर्यावरण सम्बन्धी:- एक निष्चित समयावधि में समूचे बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र से धीरे-धीरे प्लास्टिक थैलियों के उपयोग व दुरूपयोग बन्द हो इस दिषा में उचित कदम उठाय जायेंगें।




मेरे इस अंतिम चुनाव में मेरी जन्मभूमि के लिए इस 21 सूत्री कार्यक्रम व इसके अतिरिक्त भी अन्य जनहित व राष्ट्रहित के मुद्दे मेरी प्राथमिकताओं में सदैव की तरह रहेगें।




जसवंतसिंह



प्रत्याषी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र

जैसलमेर पवन ऊर्जा संयत्र पर फायरिंग एक की मौत

जैसलमेर पवन ऊर्जा संयत्र पर फायरिंग एक की मौत 

जैसलमेर जैसलमेर के सांगण्ा के पास लगे पवन संयंत्र में तार चोरी करने आये एक ग्रामीण पर वहा नियुक्त होमहार्ड की चौकीदार ने फायर कर घायल कर दिया जिसकी बाद में मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रंमीं प्रदर्श कर रहे हैं। घटना की विस्तृत जानकारी आना शेष हैं 

106 साल के बुजुर्ग ने रचाया ब्याह

गोड्डा। प्यार न उम्र देखता है, न जाति। यहां एक काफी बड़ी उम्र में शादी करने का मामला सामने आया है।a strange marriage of an old person aged 106 years
झारखंड के गोड्डा जिले में 106 साल के बुजुर्ग तारा टुडू ने अपनी 45 साल की प्रेमिका बहामुनी मुर्मू से बुधवार को शादी कर इसे साबित कर दिया।

मामला सिजुआ गांव का है। तांत्रिक तारा और बहामुनी के बीच करीब 20 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बहामुनी अपने घर को छोड़ तारा के साथ ही रहती थी। इस दौरान उनके चार बच्चे हुए। तारा के घर में पहले से ही कई पोते और पड़पोते हैं। दोनों की शादी की खबर से गांव में मेला सा दृश्य उपस्थित हो गया। आस-पास के ग्रामीण भारी संख्या में इस शादी को देखने के लिए जमा हो गए।

पंचायत के मुखिया मीरा टुडू ने बताया कि शादी करने के लिए दोनों ने पंचायत में गुहार लगाई थी। ग्राम प्रधान वीर सिंह मरांडी, सामाजिक कार्यकर्ता सियाराम सोरेन, पारिवारिक सदस्यों के अलावा आस-पास के सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दोनों एक-दूजे के हो गए।  

बाड़मेर में मोदी मुद्दा गायब, जसवंत को हराने के लिए वसुंधरा ने झोंकी पूरी ताकत

बाड़मेर में मोदी मुद्दा गायब, जसवंत को हराने के लिए वसुंधरा ने झोंकी पूरी ताकत



बाड़मेर. बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रमुख स्तंभ रहे और केंद्र में वित्त, विदेश, भूतल परिवहन मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके जसवंत सिंह के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर जाने से यह हॉट सीट बन गई है। मोदी लहर के बावजूद यहां बने त्रिकोणीय संघर्ष में जसवंत सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस सीट को भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है।

भाजपा के कर्नल सोनाराम और कांग्रेस के हरीश चौधरी सहित 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा सीट में आने वाले आठ विधानसभाओं में से सात में भाजपा और एक पर कांग्रेस विधायक चुने गए थे। इसी के चलते भाजपा आश्वस्त है। वहीं जसवंत सिंह के बागी होने के कारण भाजपा मतों में बंटवारे के तर्क के साथ कांग्रेस अपनी स्थिति को मजबूत मान रही हैं। दूसरी तरफ जसवंत सिंह भाजपा और कांग्रेस दोनों से जाट प्रत्याशी होने से अपने समाज के मतों के कारण आश्वस्त नजर आते हैं। जसवंत सिंह की स्थिति उनकी सभाओं में आने वाली भीड़ ही बयां कर देती है, जिनको बुलावे या मैनेज करने की जरूरत नहीं बताई जाती।

भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
वसुंधरा राजे ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए इस सीट को हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। वे स्वयं यहां तीन बार दौरा कर चुकी है। नामांकन के दिन सभा को संबोधित किया, दूसरी बार जसवंत सिंह के मूल गांव जसोल में जाकर पांचों प्रमुख मंदिरों में पूजा अर्चना की और लोगों से मिलीं। तीसरी बार जैसलमेर में सभा को संबोधित किया। इतना ही नहीं, सभी जातियों को प्रभावित करने के लिए इन जातियों के विधायकों और अन्य नेताओं के लगातार दौरे करवाए जा रहे हैं।

मोदी लहर का असर
भाजपा के तेज प्रचार के कारण यहां नरेंद्र मोदी की लहर बन रही है। इसका प्रमाण है कि विधानसभा की आठ में से सात सीटें भाजपा ने जीती। लोकसभा चुनाव में यह फैक्टर कितना काम करेगा, उसी पर परिणाम निर्भर करेगा।

कुल मतदाता- 16,78,686

पुरुष- 8,95,834

महिला- 7,82,852

इस बार प्रत्याशी - 11

भाजपा-कांग्रेस के चार उम्मीदवार दागी

जयपुर। प्रदेश में पहले चरण की 20 लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों में से चार उम्मीदवार दागी हैं। कुल उम्मीदवारों में से 14 पर मामले दर्ज हैं। राजस्थान इलेक्शन वॉच की ओर से राज्य की बीस सीटों पर खड़े 239 उम्मीदवारों में से 238 के शपथ पत्रों का विश्लेष्ाण गुरूवार को जारी किया गया। BJP and Congress four candidate tainted
इलेक्शन वॉच की सदस्य रेणुका पामेचा और कमल टांक ने पत्रकारों को बताया कि कुल 14 उम्मीदवारों पर विभिन्न मामले दर्ज हैं। इनमें से पांच प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें लोकसेवकों को काम नहीं करने देना और महिला उत्पीड़न के मामले भी दर्ज हैं।

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवारों का रिकॉर्ड आपराधिक है। आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी और छह निर्दलीयों पर भी केस दर्ज हैं। श्रीगंगानगर से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार पर महिला उत्पीड़न का मामला चल रहा है।

इन पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
राजकुमार शर्मा (झुंझुनूं), कुंभाराम (श्रीगंगानगर ), सुरेन्द्र कुमार फुलवारिया (सीकर), ओम बिड़ला (कोटा), हनुमान बेनीवाल (नागौर), ओमप्रकाश झारोड़ा (झुंझुनूं), कर्नल सोनाराम (बाड़मेर), खीमाराम सालवी (राजसमंद), वेलाराम (उदयपुर), गौतमलाल मीणा (उदयपुर), गिरिजा व्यास (चित्तौड़गढ़), अशोक चांदना (भीलवाड़ा), पवन सिंह शेखावत (जयपुर) व तौरूराम मेघवाल (चूरू)।

41-50 की उम्र वाले सबसे ज्यादा
इस चुनाव में सबसे अधिक प्रत्याशी 41 से 50 साल की उम्र के हैं। आकड़ों के मुताबिक इस उम्र के 65 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके अलावा 51 से 60 उम्र के 59, 31 से 40 उम्र के 44, 25 से 30 उम्र के 20, 61 से 70 उम्र के 37, 71 से 80 आयु के 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। एक उम्मीदवार की उम्र को 81 साल से भी अधिक है।

47 प्रतिशत ने नहीं दिया आयकर ब्यौरा
238 प्रत्याशियों में से 112 ऎसे हैं, जिन्होंने आयकर ब्यौरा नहीं दिया है।
11 प्रत्याशी ऎसे हैं, जिन्होंने पचास लाख रूपए से अधिक की आय बताई, लेकिन आयकर का ब्यौरा नहीं दिया।
29 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपना पेन नम्बर नहीं दिया। सबसे अधिक आय कांगे्रस के कोटा से प्रत्याशी इज्यराज सिंह ने 2.71 करोड़ रूपए बताई है।

ये भी हैं खास
पहले चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 2.66 करोड़ रूपए है।
भाजपा प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 8.50 करोड़ तो कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 13.39 करोड़ रूपए है।
11 प्रत्याशियों के पास 15 करोड़ रूपए से अधिक की सम्पत्ति है।
कांग्रेस के उदयलाल आंजना, ज्योति मिर्घा और सपा टिकट पर जयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे धीरज गुर्जर सबसे अधिक सम्पत्ति वाले हैं। बीकानेर से चुनाव लड़ रहे गोपाल वाल्मीकि और भीलवाड़ा से चुनाव लड़ रहे रतनलाल धोबी की सम्पत्ति एक हजार रू. दर्शाई गई है।

30 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति
जारी आकड़ों के मुताबिक 238 प्रत्याशियों में से 71 (30 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें से 18 भाजपा, 18 कांग्रेस के और 12 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के करोड़पति हैं। बसपा के चार और सपा का एक उम्मीदवार करोड़पति है।  

प्रेमी युगल को खंभे से बांधा

जोधपुर।शहर के निकटवर्ती माणकलाव गांव स्थित एक फार्म हाउस में परिजनों ने प्रेमी युगल को खंभे से बांध दिया। ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने गुरूवार दोपहर दोनों को मुक्त कराया। देर शाम करवड़ थाने में युवक सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Lovers couple of poles fastened
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) रजनीश पूनिया ने बताया कि अजमेर जिले में जवाजा निवासी पन्द्रह वर्षीय किशोरी अपने तीन भाई व पिता के साथ माणकलाव स्थित तुलसी फार्म हाउस पर मजदूरी करती है। फार्म हाउस पर निर्माण कार्य चल रहा है। पश्चिम बंगाल में कोलकाता निवासी मोहम्मद जहांगीर शेख (25) भी यहां काम करता था, लेकिन दस-पन्द्रह दिन पहले ही उसने काम छोड़ दिया और चौहाबो के प्रथम पुलिया क्षेत्र में काम करने लग गया।



फार्म हाउस पर काम करने के दौरान किशोरी व जहांगीर प्रेम करने लगे। बुधवार को जहांगीर ने किशोरी को फोन किया और घर से भागने की योजना बनाई। किशोरी भी तैयार हो गई और बुधवार दोपहर पावटा जा पहुंची। यहां माणकलाव निवासी मोहम्मद समद ने किशोरी को पहचान लिया।


कारण पूछने पर किशोरी ने कहा कि वह अपने भाइयों के साथ यहां आई है, लेकिन भाई उसके साथ नहीं मिले। ऎसे में वह किशोरी को लेकर फार्म हाउस आ गया, जहां से फार्म हाउस संचालक कैलाश राठी के कहने पर उसने मोहम्मद जहांगीर को फोन लगाया और काम के बकाया बीस हजार रूपए लेने के लिए फार्म हाउस बुलाया। -


बंधक बनाने के समय को लेकर विरोधाभास



किशोरी के पिता व भाइयों का कहना है कि युवक व किशोरी को गुरूवार सुबह रस्सी से बंधक बनाया गया। बाद में पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि युवक को बुधवार रात से ही बंधक बनाकर रखा गया था।



उधर, फार्म हाउस के मालिक कैलाश राठी का कहना है कि किशोरी के परिजनों ने ही उसे बंधक बनाया, ताकि वह युवक के साथ भाग न सके। वहीं भुगतान लेने के बहाने युवक को वहां बुलाया और उसे भी बंधक बना लिया।

लग गई लोगों की भीड़


गुरूवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने युवक को आरसीसी के पोल व किशोरी को झोंपड़ी के पोल से बंधा देखा। कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई। पड़ोसी खेत के मालिक व पूर्व उप सरपंच हुक्माराम मेघवाल की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों को रस्सी के बंधन से मुक्त करवाकर थाने ले आई।



एसीपी रजनीश पूनिया व थानाधिकारी जोगेन्दर सिंह ने परिजनों को बुलाया तथा मामले की जानकारी ली। फिर किशोरी के भाई की शिकायत पर फार्म हाउस मालिक कैलाश राठी, मुनीम मोड़सिंह व युवक के मामा मोहम्मद मुस्लिम खान के खिलाफ बंधक बनाने तथा युवक मोहम्मद जहांगीर शेख पुत्र मून्टु शेख के खिलाफ किशोरी को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज किया गया।

सबक सिखाने के लिए बंधक बनाया


थानाधिकाारी जोगेन्दर सिंह ने बताया कि जहांगीर के मामा मोहम्मद मुस्लिम व अन्य ने उसे बंधक बना लिया। पुलिस को आशंका है कि किशोरी के भाइयों ने अपनी बहन को भी बंधक बना लिया। उसके पिता कुछ दिन पहले ही गांव गए थे, जो देर रात फार्म हाउस पहुंचे। इसके बाद मोहम्मद मुस्लिम ने युवक के पिता को बुलाया। युवक ने कोई शिकायत नहीं दी है।


गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

मानवेन्द्र भाजपा से निलंबित

मानवेन्द्र भाजपा  से निलंबित 
bjp suspended Manvendra Singh from the primary membership of the party
जयपुर। बीजेपी ने बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र एवं शिव से विधायक मानवेन्द्र सिंह को गुरूवार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मानवेन्द्र को उनके पिता जसवंतसिंह का चुनाव प्रचार करने के मामले में पार्टी ने निलंबित करने के साथ उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

उन्होंने बताया कि मानवेन्द्रराष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य है जिनका निष्कासन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कर दिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

इस पर परनामी ने मानवेन्द्र को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर में टिकट नहीं देने से नाराज होकर पूर्ववित्त मंत्री जसवंत सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए तथा उनके पुत्र मानवेन्द्र भी उनका साथ दे रहे थे। इस पर पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

 

बाड़मेर महिला के साथ गैग रैप कर बनाया अश्लील विडियो

बाड़मेर महिला के साथ गैग रैप कर बनाया अश्लील विडियो

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर शहर के रामनगर में घर मे घुस कर एक महिला के साथ गैग रैप कर अश्लील विडियो बनाया।

महिलां ने गुरवार की रोज महिला थाना में चार लोगो का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया की घर में घुसकर लोगो ने गैग रैप किया और अश्लील विडियो बनाया। पुलिस ने मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।

जसवंत ने घोषणा पत्र जारी कर उड़ाई भाजपा की नींद

जसवंत ने घोषणा पत्र जारी कर उड़ाई भाजपा की नींद

बाड़मेर। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय के रूप में ताल ठोकने वाले जसवंत सिंह ने गुरूवार को अपना घोष्ाणा पत्र जारी किया। इसमें जसवंत सिंह ने 21 घोषणाएं की है। बाड़मेर लोकसभा सीट पर संभवतया पहली बार किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने लोकसभा क्षेत्र से संबंधित घोषणा पत्र जारी किया है।


जसवंत ने बाड़मेर में प्रेस कांफेंस कर अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में क्षेत्र के स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है। इसमें जहां एक ओर पाक विस्थापितों, थार एक्सप्रेस जैसे बड़े मुद्दे को जगह दी गई है वहीं डोडा पोस्त की उपलब्धता को भी शामिल किया गया है। जसवंत सिंह द्वारा घोषणा पत्र जारी करने के बाद भाजपा के पेशानियों पर बल पड़ने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि जसवंत ने चुनाव लड़ने की घोषणा के वक्त कहा था कि ये असली-नकली भाजपा की लड़ाई।


मानवेन्द्र पर कार्रवाई को भाजपा आजाद
भाजपा की ओर से शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात पर जसवंत ने कहा कि पिता-पुत्र का रिश्ता संवेदनाओं से जुड़ा होता है। इस पर सवाल उठाना गलत है। जहां तक मानवेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई का प्रश्न है इसके लिए भाजपा स्वतंत्र है।

घोषणाएं इस प्रकार है:

सामाजिक समरसता
निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता।
उच्च शिक्षा केन्द्र।
थार एक्सप्रेस का प्रतिदिन संचालन और बाड़मेर में ठहराव।
राजमार्ग 15 की पाबंदी पर पुनर्विचार।
जोधपुर में वीजा केन्द्र।
पाक विस्थापितों की समस्या का समाधान।
पेयजल व सिंचाई के लिए पानी।
जिले में महिला व शिशु चिकित्सकों की नियुक्ति।
उत्तरलाई से व्यवसायिक उड़ान।
लंबी दूरी की रेलों का बाड़मेर से संचालन।
मरूगोचर व डेयरी विकास।
डीएनपी की समस्याओं का समाधान।
हैण्डीक्राफ्ट व नमक उद्योग की स्थापना।
पशुधन की सुविधा।
डोडा पोस्त की उपलब्धता।
पर्यटन विकास।
धार्मिक स्थलों पर सुविधाएं करना।
कपड़ा व ग्वार गम उद्योग को प्रोत्साहन।
इंदिरा गांधी नहर पर भूमिहीनों को जमीन आवंटन।
प्लास्टिक थैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध।