शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014

106 साल के बुजुर्ग ने रचाया ब्याह

गोड्डा। प्यार न उम्र देखता है, न जाति। यहां एक काफी बड़ी उम्र में शादी करने का मामला सामने आया है।a strange marriage of an old person aged 106 years
झारखंड के गोड्डा जिले में 106 साल के बुजुर्ग तारा टुडू ने अपनी 45 साल की प्रेमिका बहामुनी मुर्मू से बुधवार को शादी कर इसे साबित कर दिया।

मामला सिजुआ गांव का है। तांत्रिक तारा और बहामुनी के बीच करीब 20 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बहामुनी अपने घर को छोड़ तारा के साथ ही रहती थी। इस दौरान उनके चार बच्चे हुए। तारा के घर में पहले से ही कई पोते और पड़पोते हैं। दोनों की शादी की खबर से गांव में मेला सा दृश्य उपस्थित हो गया। आस-पास के ग्रामीण भारी संख्या में इस शादी को देखने के लिए जमा हो गए।

पंचायत के मुखिया मीरा टुडू ने बताया कि शादी करने के लिए दोनों ने पंचायत में गुहार लगाई थी। ग्राम प्रधान वीर सिंह मरांडी, सामाजिक कार्यकर्ता सियाराम सोरेन, पारिवारिक सदस्यों के अलावा आस-पास के सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दोनों एक-दूजे के हो गए।  

बाड़मेर में मोदी मुद्दा गायब, जसवंत को हराने के लिए वसुंधरा ने झोंकी पूरी ताकत

बाड़मेर में मोदी मुद्दा गायब, जसवंत को हराने के लिए वसुंधरा ने झोंकी पूरी ताकत



बाड़मेर. बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रमुख स्तंभ रहे और केंद्र में वित्त, विदेश, भूतल परिवहन मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके जसवंत सिंह के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर जाने से यह हॉट सीट बन गई है। मोदी लहर के बावजूद यहां बने त्रिकोणीय संघर्ष में जसवंत सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस सीट को भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है।

भाजपा के कर्नल सोनाराम और कांग्रेस के हरीश चौधरी सहित 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा सीट में आने वाले आठ विधानसभाओं में से सात में भाजपा और एक पर कांग्रेस विधायक चुने गए थे। इसी के चलते भाजपा आश्वस्त है। वहीं जसवंत सिंह के बागी होने के कारण भाजपा मतों में बंटवारे के तर्क के साथ कांग्रेस अपनी स्थिति को मजबूत मान रही हैं। दूसरी तरफ जसवंत सिंह भाजपा और कांग्रेस दोनों से जाट प्रत्याशी होने से अपने समाज के मतों के कारण आश्वस्त नजर आते हैं। जसवंत सिंह की स्थिति उनकी सभाओं में आने वाली भीड़ ही बयां कर देती है, जिनको बुलावे या मैनेज करने की जरूरत नहीं बताई जाती।

भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
वसुंधरा राजे ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए इस सीट को हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। वे स्वयं यहां तीन बार दौरा कर चुकी है। नामांकन के दिन सभा को संबोधित किया, दूसरी बार जसवंत सिंह के मूल गांव जसोल में जाकर पांचों प्रमुख मंदिरों में पूजा अर्चना की और लोगों से मिलीं। तीसरी बार जैसलमेर में सभा को संबोधित किया। इतना ही नहीं, सभी जातियों को प्रभावित करने के लिए इन जातियों के विधायकों और अन्य नेताओं के लगातार दौरे करवाए जा रहे हैं।

मोदी लहर का असर
भाजपा के तेज प्रचार के कारण यहां नरेंद्र मोदी की लहर बन रही है। इसका प्रमाण है कि विधानसभा की आठ में से सात सीटें भाजपा ने जीती। लोकसभा चुनाव में यह फैक्टर कितना काम करेगा, उसी पर परिणाम निर्भर करेगा।

कुल मतदाता- 16,78,686

पुरुष- 8,95,834

महिला- 7,82,852

इस बार प्रत्याशी - 11

भाजपा-कांग्रेस के चार उम्मीदवार दागी

जयपुर। प्रदेश में पहले चरण की 20 लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों में से चार उम्मीदवार दागी हैं। कुल उम्मीदवारों में से 14 पर मामले दर्ज हैं। राजस्थान इलेक्शन वॉच की ओर से राज्य की बीस सीटों पर खड़े 239 उम्मीदवारों में से 238 के शपथ पत्रों का विश्लेष्ाण गुरूवार को जारी किया गया। BJP and Congress four candidate tainted
इलेक्शन वॉच की सदस्य रेणुका पामेचा और कमल टांक ने पत्रकारों को बताया कि कुल 14 उम्मीदवारों पर विभिन्न मामले दर्ज हैं। इनमें से पांच प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें लोकसेवकों को काम नहीं करने देना और महिला उत्पीड़न के मामले भी दर्ज हैं।

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवारों का रिकॉर्ड आपराधिक है। आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी और छह निर्दलीयों पर भी केस दर्ज हैं। श्रीगंगानगर से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार पर महिला उत्पीड़न का मामला चल रहा है।

इन पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
राजकुमार शर्मा (झुंझुनूं), कुंभाराम (श्रीगंगानगर ), सुरेन्द्र कुमार फुलवारिया (सीकर), ओम बिड़ला (कोटा), हनुमान बेनीवाल (नागौर), ओमप्रकाश झारोड़ा (झुंझुनूं), कर्नल सोनाराम (बाड़मेर), खीमाराम सालवी (राजसमंद), वेलाराम (उदयपुर), गौतमलाल मीणा (उदयपुर), गिरिजा व्यास (चित्तौड़गढ़), अशोक चांदना (भीलवाड़ा), पवन सिंह शेखावत (जयपुर) व तौरूराम मेघवाल (चूरू)।

41-50 की उम्र वाले सबसे ज्यादा
इस चुनाव में सबसे अधिक प्रत्याशी 41 से 50 साल की उम्र के हैं। आकड़ों के मुताबिक इस उम्र के 65 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके अलावा 51 से 60 उम्र के 59, 31 से 40 उम्र के 44, 25 से 30 उम्र के 20, 61 से 70 उम्र के 37, 71 से 80 आयु के 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। एक उम्मीदवार की उम्र को 81 साल से भी अधिक है।

47 प्रतिशत ने नहीं दिया आयकर ब्यौरा
238 प्रत्याशियों में से 112 ऎसे हैं, जिन्होंने आयकर ब्यौरा नहीं दिया है।
11 प्रत्याशी ऎसे हैं, जिन्होंने पचास लाख रूपए से अधिक की आय बताई, लेकिन आयकर का ब्यौरा नहीं दिया।
29 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपना पेन नम्बर नहीं दिया। सबसे अधिक आय कांगे्रस के कोटा से प्रत्याशी इज्यराज सिंह ने 2.71 करोड़ रूपए बताई है।

ये भी हैं खास
पहले चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 2.66 करोड़ रूपए है।
भाजपा प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 8.50 करोड़ तो कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 13.39 करोड़ रूपए है।
11 प्रत्याशियों के पास 15 करोड़ रूपए से अधिक की सम्पत्ति है।
कांग्रेस के उदयलाल आंजना, ज्योति मिर्घा और सपा टिकट पर जयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे धीरज गुर्जर सबसे अधिक सम्पत्ति वाले हैं। बीकानेर से चुनाव लड़ रहे गोपाल वाल्मीकि और भीलवाड़ा से चुनाव लड़ रहे रतनलाल धोबी की सम्पत्ति एक हजार रू. दर्शाई गई है।

30 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति
जारी आकड़ों के मुताबिक 238 प्रत्याशियों में से 71 (30 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें से 18 भाजपा, 18 कांग्रेस के और 12 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के करोड़पति हैं। बसपा के चार और सपा का एक उम्मीदवार करोड़पति है।  

प्रेमी युगल को खंभे से बांधा

जोधपुर।शहर के निकटवर्ती माणकलाव गांव स्थित एक फार्म हाउस में परिजनों ने प्रेमी युगल को खंभे से बांध दिया। ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने गुरूवार दोपहर दोनों को मुक्त कराया। देर शाम करवड़ थाने में युवक सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Lovers couple of poles fastened
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) रजनीश पूनिया ने बताया कि अजमेर जिले में जवाजा निवासी पन्द्रह वर्षीय किशोरी अपने तीन भाई व पिता के साथ माणकलाव स्थित तुलसी फार्म हाउस पर मजदूरी करती है। फार्म हाउस पर निर्माण कार्य चल रहा है। पश्चिम बंगाल में कोलकाता निवासी मोहम्मद जहांगीर शेख (25) भी यहां काम करता था, लेकिन दस-पन्द्रह दिन पहले ही उसने काम छोड़ दिया और चौहाबो के प्रथम पुलिया क्षेत्र में काम करने लग गया।



फार्म हाउस पर काम करने के दौरान किशोरी व जहांगीर प्रेम करने लगे। बुधवार को जहांगीर ने किशोरी को फोन किया और घर से भागने की योजना बनाई। किशोरी भी तैयार हो गई और बुधवार दोपहर पावटा जा पहुंची। यहां माणकलाव निवासी मोहम्मद समद ने किशोरी को पहचान लिया।


कारण पूछने पर किशोरी ने कहा कि वह अपने भाइयों के साथ यहां आई है, लेकिन भाई उसके साथ नहीं मिले। ऎसे में वह किशोरी को लेकर फार्म हाउस आ गया, जहां से फार्म हाउस संचालक कैलाश राठी के कहने पर उसने मोहम्मद जहांगीर को फोन लगाया और काम के बकाया बीस हजार रूपए लेने के लिए फार्म हाउस बुलाया। -


बंधक बनाने के समय को लेकर विरोधाभास



किशोरी के पिता व भाइयों का कहना है कि युवक व किशोरी को गुरूवार सुबह रस्सी से बंधक बनाया गया। बाद में पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि युवक को बुधवार रात से ही बंधक बनाकर रखा गया था।



उधर, फार्म हाउस के मालिक कैलाश राठी का कहना है कि किशोरी के परिजनों ने ही उसे बंधक बनाया, ताकि वह युवक के साथ भाग न सके। वहीं भुगतान लेने के बहाने युवक को वहां बुलाया और उसे भी बंधक बना लिया।

लग गई लोगों की भीड़


गुरूवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने युवक को आरसीसी के पोल व किशोरी को झोंपड़ी के पोल से बंधा देखा। कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई। पड़ोसी खेत के मालिक व पूर्व उप सरपंच हुक्माराम मेघवाल की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों को रस्सी के बंधन से मुक्त करवाकर थाने ले आई।



एसीपी रजनीश पूनिया व थानाधिकारी जोगेन्दर सिंह ने परिजनों को बुलाया तथा मामले की जानकारी ली। फिर किशोरी के भाई की शिकायत पर फार्म हाउस मालिक कैलाश राठी, मुनीम मोड़सिंह व युवक के मामा मोहम्मद मुस्लिम खान के खिलाफ बंधक बनाने तथा युवक मोहम्मद जहांगीर शेख पुत्र मून्टु शेख के खिलाफ किशोरी को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज किया गया।

सबक सिखाने के लिए बंधक बनाया


थानाधिकाारी जोगेन्दर सिंह ने बताया कि जहांगीर के मामा मोहम्मद मुस्लिम व अन्य ने उसे बंधक बना लिया। पुलिस को आशंका है कि किशोरी के भाइयों ने अपनी बहन को भी बंधक बना लिया। उसके पिता कुछ दिन पहले ही गांव गए थे, जो देर रात फार्म हाउस पहुंचे। इसके बाद मोहम्मद मुस्लिम ने युवक के पिता को बुलाया। युवक ने कोई शिकायत नहीं दी है।


गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

मानवेन्द्र भाजपा से निलंबित

मानवेन्द्र भाजपा  से निलंबित 
bjp suspended Manvendra Singh from the primary membership of the party
जयपुर। बीजेपी ने बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र एवं शिव से विधायक मानवेन्द्र सिंह को गुरूवार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मानवेन्द्र को उनके पिता जसवंतसिंह का चुनाव प्रचार करने के मामले में पार्टी ने निलंबित करने के साथ उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

उन्होंने बताया कि मानवेन्द्रराष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य है जिनका निष्कासन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कर दिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

इस पर परनामी ने मानवेन्द्र को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर में टिकट नहीं देने से नाराज होकर पूर्ववित्त मंत्री जसवंत सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए तथा उनके पुत्र मानवेन्द्र भी उनका साथ दे रहे थे। इस पर पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

 

बाड़मेर महिला के साथ गैग रैप कर बनाया अश्लील विडियो

बाड़मेर महिला के साथ गैग रैप कर बनाया अश्लील विडियो

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर शहर के रामनगर में घर मे घुस कर एक महिला के साथ गैग रैप कर अश्लील विडियो बनाया।

महिलां ने गुरवार की रोज महिला थाना में चार लोगो का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया की घर में घुसकर लोगो ने गैग रैप किया और अश्लील विडियो बनाया। पुलिस ने मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।

जसवंत ने घोषणा पत्र जारी कर उड़ाई भाजपा की नींद

जसवंत ने घोषणा पत्र जारी कर उड़ाई भाजपा की नींद

बाड़मेर। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय के रूप में ताल ठोकने वाले जसवंत सिंह ने गुरूवार को अपना घोष्ाणा पत्र जारी किया। इसमें जसवंत सिंह ने 21 घोषणाएं की है। बाड़मेर लोकसभा सीट पर संभवतया पहली बार किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने लोकसभा क्षेत्र से संबंधित घोषणा पत्र जारी किया है।


जसवंत ने बाड़मेर में प्रेस कांफेंस कर अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में क्षेत्र के स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है। इसमें जहां एक ओर पाक विस्थापितों, थार एक्सप्रेस जैसे बड़े मुद्दे को जगह दी गई है वहीं डोडा पोस्त की उपलब्धता को भी शामिल किया गया है। जसवंत सिंह द्वारा घोषणा पत्र जारी करने के बाद भाजपा के पेशानियों पर बल पड़ने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि जसवंत ने चुनाव लड़ने की घोषणा के वक्त कहा था कि ये असली-नकली भाजपा की लड़ाई।


मानवेन्द्र पर कार्रवाई को भाजपा आजाद
भाजपा की ओर से शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात पर जसवंत ने कहा कि पिता-पुत्र का रिश्ता संवेदनाओं से जुड़ा होता है। इस पर सवाल उठाना गलत है। जहां तक मानवेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई का प्रश्न है इसके लिए भाजपा स्वतंत्र है।

घोषणाएं इस प्रकार है:

सामाजिक समरसता
निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता।
उच्च शिक्षा केन्द्र।
थार एक्सप्रेस का प्रतिदिन संचालन और बाड़मेर में ठहराव।
राजमार्ग 15 की पाबंदी पर पुनर्विचार।
जोधपुर में वीजा केन्द्र।
पाक विस्थापितों की समस्या का समाधान।
पेयजल व सिंचाई के लिए पानी।
जिले में महिला व शिशु चिकित्सकों की नियुक्ति।
उत्तरलाई से व्यवसायिक उड़ान।
लंबी दूरी की रेलों का बाड़मेर से संचालन।
मरूगोचर व डेयरी विकास।
डीएनपी की समस्याओं का समाधान।
हैण्डीक्राफ्ट व नमक उद्योग की स्थापना।
पशुधन की सुविधा।
डोडा पोस्त की उपलब्धता।
पर्यटन विकास।
धार्मिक स्थलों पर सुविधाएं करना।
कपड़ा व ग्वार गम उद्योग को प्रोत्साहन।
इंदिरा गांधी नहर पर भूमिहीनों को जमीन आवंटन।
प्लास्टिक थैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध।

जातिगत राजनीती से विकास अवरुद्ध होता हैं। ।जसवंत सिंह


जातिगत राजनीती से विकास अवरुद्ध होता हैं। ।जसवंत सिंह



बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने कहा की यह चुनाव लोकतंत्र की मजबूती के लिए अहम हैं ,इन चुनावो में देश की नई तकदीर लिखी जनि हैं जिसमे बाड़मेर जिले की भागीदारी होना जरुरी हैं। जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास जटिया समाज आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की राजनीती का चेहरा बदलने के लिए युवाओ को आगे आना होगा ,राजनीती में जातिवाद को कोई स्थान नहीं होना चाहिए ,उन्होंने कहा की राजनीती सिद्धांतो के साथ होनी चाहिए ,सिद्धांतो के साथ समझौता कर हम अपने स्वाभिमान को नहीं मार सकते। उन्होंने कहा की बाड़मेर जैसलमेर जिलो में विकास की असीम संभनाए हैं ,इन सम्भावनाओ को अमली जाम पहनने का पूरा प्रयास होगा ,उन्होंने कहा की दलित वर्ग के लिए कुछ ख़ास करने के प्रयास होंगे ,जसवंत सिंह ने कहा की युवाओ का जोश हैं आप इस जोश और सिंह ने कहा की भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओ पर भरोसा करने की बजाय कांग्रेस के एक ऐसे नेता पर भरोसा किया जो पिछले बीस सालो से आपके खिलाफ चुनाव लड़ रहा था ,उन्होंने कहा की गत विधानसभा चुनावो में जनता ने उन्हें नकार दिया तो भाजपा में आ गए ,। कार्यकर्ताओ की भावनाओ की कद्र पार्टी को करनी चाहिए क्यूंकि पार्टी की जान कार्यकर्ता ही होते हैं ,भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओ की भावनो को कुचल कर अच्छा नन्ही किया इसका जवाब आपको देना हैं ,सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की वसुंधरा राजे अच्छा नहीं कर रही ,वसुंधरा को सबक सिखाना होगा , .सभा को ,रमेश मोसलपुरिया ,कैलाश मेहता ,हब्बिरहमान रब्बानी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया ,सभा के दौरान जटिया समाज के सेकड़ो लोगो ने हाथ खड़े कर जसवंत सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया। सभा में बड़ी तादाद में जटिया समाज सहित शहर के लोग उपस्थित थे

धुंधलनाथ जी महाराज का दो दिवशीय मेला मारुड़ी में

धुंधलनाथ जी महाराज का दो दिवशीय मेला मारुड़ी में



बाड़मेर सिद्ध श्री योगिराज धोरमनाथ जी का दो दिवसीय सत्संग मेला शुक्रवार से आरम्भ होगा। श्री प्रगनाथ जान कल्याण संस्थान के अध्यक्ष अभयनाथ ने बताया की धुंधलनाथजी महाराज के धूणे मारुड़ी में शुक्रवार और शनिवार को दो दिवसीय सत्संग मेला का आयोजन रखा गया हैं जिसमे क्षेत्र के हज़ारो की तादाद में धर्म प्रेमी बंधू शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया की इस अवसर पर श्री चंचल प्रगमठ के महंत शम्भुनाथजी सैलानी और कई संत महापुरुष ,महंत ,विद्वान भाग लेंगे उन्होंने बताया की शुक्रवार रात्रि जागरण का आयोजन रखा गया हैं

सेना पर नेताओ के बयान सही नहीं ,सेना धर्म जाती से युद्ध नहीं जीतती। । जसवंत

सेना पर नेताओ के बयान सही नहीं ,सेना धर्म जाती से युद्ध नहीं जीतती। । जसवंत 

बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह की पत्रकार वार्ता गुरूवार को बाड़मेर में आयोजित हुई। वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि राज्य में आपात काल जैसे हालात की याद आ रही हैं और वसुंधरा डरा धमका कर और परेशान कर सत्ता चला रही हैं। अपने विधायक पुत्र मानवेन्द्र सिंह की जमीन पर सेना के द्वारा कब्जा करने के मामले में जसवंत सिंह ने कहा कि यह राज्य सरकार की शह से किया गया हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के विकास के लिए वे चुनाव मैदान में हैं। वहीँ सपा नेता आज़म खान के कारगिल युद्ध के बयान पर बोलते हुए जसवंत सिंह ने कहा कि किसी एक धर्म जाति या मजहब के सैनिको के युद्ध जिताने का बयान सही नही और उन्हें दुःख हैं कि राजनेता राजनीती के लिए इस तरह से बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना पर राजनीती ठीक नही हैं और कारगिल युद्ध में सैनिको के अदम्य साहस को इस तरह से राजनीती में नहीं डालना चाहिए। 

जसवंत सिंह ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा की नरेंद्र मोदी बाड़मेर आ रहे हैं लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सभी को अधिकार हे ,उन्होंने कहा की गरनमी हैं छाया पानी की व्यवस्था करा ले। जसवंत सिंह ने कहा की उनके पुत्र के निर्माणधिन माकन पर सेना के कब्जे के मामले में मुख्यमंत्री ही सही जवाब दे सकती हैं ,उन्होंने कहा की मानवेन्द्र सिंह को पार्टी से बहार करने की साज़िश रची जा रही हैं उन्होंने वसुंधरा राजे पर आरोप लगाया की वो मेरे खानदान के पीछे पड़ी हैं। 

इस दौरान जसवंत सिंह ने अपना घोषणा पत्र भी जारी किया ,घोषणा पत्र में बाड़मेर जैसलमेर जिलो के इक्कीस सूत्री  कार्यक्रम शामिल किये गए हैं। 

इन दिनों जसवंत सिंह का चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा हैं और स्थनीय लोक कलाकारो ने जसवंत का बखान करते लोक गीत तैयार कर लिए हैं जो क्षेत्र में प्रसिद्ध हो गये हैं।

"मोदी-यशोदाबेन की शादी" बना चुनावी मुद्दा

वडोदरा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तथा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के "शादीशुदा" होने का खुलासा होते लोकसभा चुनाव के घमासान में मुख्य विपक्षी कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों को "मुद्दा" मिल गया है। brother somabhi damodardas issues clarification on narendra modis marriage
इस बीच गुरूवार को उनके परिजनों ने इस मुद्दे पर विस्तृत सफाई दी है। ज्ञातव्य है कि जनवरी 2001 में भी राजकोट दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत के बाद मोदी के मुख्यमंत्री बनने पर कांग्रेस ने उनके विवाह को मुद्दा बनाते हुए पर्चे वितरित किए थे।

मोदी के बड़े भाई सोमभाई मोदी ने गुरूवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी देश सेवा में लगे हैं और आज भी परिवार से अलिप्त है। चालीस-पचास साल पूर्व हुई उनकी शादी मात्र औपचारिकता बन कर रह गई थी क्योंकि उन्हीं दिनों उन्होंने देश सेवा के लिए सांसारिक भोग विलास को छोड़ते हुए गृहत्याग कर दिया था। उन्होंने यह कहते हुए मोदी का बचाव किया कि उन्होंने इनकार ही कब करा कि वे शादीशुदा नहीं है।

उन्होंने कहा है कि उनके माता पिता भी कम पढ़े लिखे और गरीब थे। उन्होंने तत्कालीन रूढियों के अनुरूप बर्ताव करते थे इसलिए छोटी सी उम्र में मोदी की शादी करा दी गई। सोमभाई मोदी ने कहा कि उनका पूरा परिवार देशवासियों से हाथ जोड़ कर विनती करता है कि मोदी के बचपन की इस घटना को आज की उनकी पद प्रतिष्ठा के आधार पर मूल्यांकित ना करें।

उन्होंने इस मामले में विरोधियों की टीका-टिप्पणी को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि इस घटना को एक गरीब और रूढिवादी परिवार की तत्कालीन परिस्थितियों के संदर्भ में देखा जाए।

वडोदरा लोकसभा सीट पर नामांकन के साथ दिए हलफनामे में पहली बार खुद के शादीशुदा होने की बात स्वीकार करने से राजनीतिक गलियारों में तूफान मच गया और महिलाओं की सहानुभूति बटोरने के लिए विरोधी मोदी की स्वीकारोक्ति को एक चुनावी मुद्दा बनाने के लिए विरोधी जुट गए हैं।

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे मोदी (63) ने अपने नामांकन दस्तावेजों में बुधवार को पत्नी के स्थान पर जशोदाबेन का नाम लिखा। अब से पहले 2001, 2002, 2007 और 2012 में चार बार विधानसभा चुनावों के नामांकन में उन्होंने अपने वैवाहिक स्थिति के कॉलम को रिक्त छोड़ दिया था।

उनके नामांकन पत्रों में वैवाहिक स्थिति के कॉलम को रिक्त छोड़ने को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका को गत नवंबर में खारिज करते हुए उच्चतम न्यायालय ने ऎसे मामलों को आयोग के क्षेत्राधिकार की बात करार दिया था। आयोग ने इस बार नामांकन पत्र के सभी कॉलम को भरने की ताकीद की थी। बताया जाता है कि मोदी ने इसी वजह से विस्तृत कानूनी सलाह के बाद हलफनामे में अपने विवाहित होेने का उल्लेख किया है।

ज्ञातव्य है कि लगभग 19 साल की उम्र में जशोदाबेन से शादी के बाद से ही मोदी का कथित तौर पर उनसे कोई नाता नहीं रहा है। उनके गृहनगर वडनगर से लगभग 35 किमी दूर ब्राह्मणवाड़ा गांव की जशोदाबेन अब एक सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं। पहली बार मोदी ने खुद के शादीशुदा होने की बात औपचारिक तौर पर स्वीकार की है।

बंगाल से लाए लड़कियां और शुरू कर दी वेश्यावृत्ति



जयपुर। जयपुर पुलिस ने बुधवार रात को विद्याधर नगर इलाके में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां पर एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार के अड्डे से एक वृद्धा और दो युवतियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो युवक मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से एक लग्जरी कार, मोबाइल व अन्य सामान भी जब्त किया है।
Jaipur police busts sex racket in Vidhyadhar Nagar area
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराना विद्याधर नगर में रहने वाले कुछ लोगों ने देह व्यापार के बारे में शिकायत की थी। इस पर विद्याधर नगर थाना प्रभारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात को फ्लैट पर दबिश दी। यहां पुलिस ने सुनीता उर्फ नानकी देवी ( 55) को गिरफ्तार किया, जबकि यहीं एक अन्य कमरे से बंगाल के चंदनपुर जिला निवासी सोनाली ( 28) व नीलम (25) को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के दौरान कमरे में मौजूद शक्ति सिंह व कालू दीवार भाग निकले। पुलिस ने कार, मोबाइल व अन्य सामान जब्त कर वृद्धा व दोनों युवतियों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

बड़े खुलासे की उम्मीद
युवतियों से पूछताछ में सामने आया है कि शक्ति सिंह और कालू उन्हें देह व्यापार के लिए बंगाल से जयपुर लेकर आए थे। यहां उन्हें नानकी देवी उर्फ आंटी के घर पर रखवाया गया था। आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

बड़ा खतरा: जल्द चेंज कर लें जीमेल, फेसबुक के पासवर्ड -



नई दिल्ली। अगर आपने जल्द ही अपना जीमेल, फेसबुक, याहू, अमेजन, ऑनलाइन बैंक अकाउंट पासवर्ड नहीं बदला तो आपकी गोपनीय जानकारी गलत हाथों में जा सकती है। और आपके कांटेक्ट्स, बैंक में जमा पैसे, गुप्त दस्तावेजों को गलत इस्तेमाल हो सकता है।
Hurry up, change your Gmail, Facebook, bank account password
यह खतरा बड़ा है हाल ही में सामने आए "हार्टब्लीड" वायरस से। हार्टब्लीड वायरस इतना खतरनाक है कि यह ना तो आपको अटैक करते समय जानकारी देगा और ना ही इसके बाद। मतलब आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब, कैसे और कौन आपको लूट कर चला गया।

इस वायरस की सबसे खास बात यह है कि यह सबसे सुरक्षित माने जाने वाले एसएसएल कोड को भी तोड़ कर गोपनीय फाइलों में घुस जाता है।

हालांकि इस वायरस अटैक से बचने के लिए कई दिग्गज कम्पनियों ने सुरक्षा चाक-चौबंद की है, लेकिन यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपना पासवर्ड बदल लें। ऎसा इसलिए कहा जा रहा है कि हो सकता है कुछ यूजर्स का पासवर्ड पहले ही हैक हो चुका हो।

बताया जाता है कि हार्टब्लीड के चक्रव्यूह में गूगल, फेसबुक, याहू, एमेजॉन जैसी दिग्गज साइट्स भी फंस सकती हैं।

11 की उम्र में शादी, 17 की उम्र में 5 बच्चों की मां -



जयपुर। जननी सुरक्षा के तमाम दावों के बीच आज भी सड़कों और फुटपाथों पर माएं बच्चों को जन्म दे रही हैं। यह किसी गांव-ढाणी की नहीं सुविधाओं से लैस राजधानी जयपुर की हकीकत है। न कोई डॉक्टर, न कोई नर्स और न ही दवाइयां, बस एक-दूसरे का साथ, जिसकी बदौलत फुटपाथ पर रहने वाली ये जननियां मिलकर नन्हीं जिंदगी को इस दुनिया में लाती हैं। इनमें से कुछ फरिश्ते वक्त के थपेड़े सह लेते हैं, तो कुछ आते ही दुनिया को अलविदा कह देते हैं। बच्चे को जन्म दिलाने का प्रशिक्षण इन्हें किसी डॉक्टर ने नहीं वक्त ने सिखाया है।

छोटी उम्र, बड़ी जिम्मेदारी
राजधानी की टोंक रोड के फुटपाथ पर रहने वाली तारा अपनी गोद में एक माह के नन्हें बेटे को लिए घूम रही थी। बच्चा आधा गोद में तो आधा हवा में झूल रहा था। हालांकि तारा उसे बार-बार प्यार से संभालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन हर बार नाकाम रहती। उसकी बड़ी-बड़ी आंखों में चमक थी और चेहरे पर मुस्कान। उसने बताया मेरी उम्र 17 साल है। यह पहला बच्चा नहीं है, इससे पहले भी चार बच्चे हुए, उनमें से तीन कुछ दिन बाद ही मर गए।
Girl married in age of 11 and become 5 children`s mother
अब दो बच्चे हैं बेटी साढ़े पांच साल और बेटा एक माह का है। कुछ देर बाद खुशी से बोली हम डिलीवरी के लिए अस्पताल में नहीं जाते, वहां सब मुफ्त है, लेकिन फिर भी कुछ पैसा तो लगता ही है, उतना भी कहां से लाएं। यहां दो वक्त की रोटी मुश्किल से मिलती है। सब बच्चे फुटपाथ की महिलाओं ने ही करवाए। हम सब एक-दूसरे की ऎसे ही मदद करते हैं। जब सब सही हुआ तो बच्चे जी गए, नहीं तो सांसें ही नहीं चलीं। मानों फुटपाथ पर रहते-रहते उसकी भावनाएं भी कठोर हो गई।

शादी को हो गए छह साल
तारा ने बताया कि उसकी शादी को छह साल हो गए हैं। शादी के समय उसकी उम्र 11 साल थी। पिता राजसमंद से मजदूरी करने जयपुर आ गए और फिर हम यहीं फुटपाथी बनकर रह गए, गांव में भी करने को कुछ था नहीं, तो फुटपाथ को घर बनाना मजबूरी था। लड़की थी, बोझ थी उनपर तो 11साल की होने पर ही रिक्शा चलाने वाले से शादी कर दी। एक साल बाद ही मैंने एक बेटी को जन्म दिया। उस समय मैं 12 साल की थी। पहले तो समझ ही नहीं आया, बच्चा संभालूं कैसे?, लेकिन वक्त ने सब सिखा दिया। फिर हर साल बच्चे हुए, लेकिन जी नहीं पाए। अब कुछ दिन पहले ही एक बेटा हुआ है। लेकिन दुख एक ही बात का है कि ये भी यूं ही फुटपाथ पर जिंदगी काट देंगे।

किरोड़ी ने किया टि्वट "विस्फोट", मोदी को देंगे समर्थन -



जयपुर। दौसा से प्रत्याशी और लालसोट से राजपा विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को अपने टि्वट से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। किरोड़ी ने टि्वट में बताया कि अगर वे चुनाव जीत जाएंगे तो भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का समर्थन करेंगे।
Kirodi Meena tweets, if I win, will support NDA
टि्वट में लिखा कि," केन्द्र में मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनती है तो मैं मोदी जी के साथ हूं।" इस टि्वट के बाद दौसा सीट पर भाजपा कार्यकर्ताओं में असमंजस का माहौल है। वहीं राजनीतिक जानकारों के अनुसार मीणा ने अपने पक्ष में माहौल करने के लिए ये पैंतरा आजमाया है।

गौरतलब है कि किरोड़ी मीणा लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित होने से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों के सम्पर्क में थे। कांग्रेस ने तो उनके भाई जगमोहन को दौसा से टिकट देने का फैसला भी कर लिया था। लेकिन ऎन मौके पर फैसला टाल दिया गया। इसके अलावा उनके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलेन की खबर भी आई थी।

इसकी पुष्टि करते हुए किरोड़ी मीणा ने टि्वट कर आरोप लगाया कि,"मुझे और जगमोहन के लिए मोदी जी और राजनाथ जी ने दौसा और टोंक-सवाई माधोपुर से भाजपा टिकट ऑफर किया था।" एक अन्य टि्वट में किरोड़ी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर उनकी भाजपा में वापसी रोकने का आरोप लगाया। इसमें कहा गया कि वसुंधरा के इस्तीफे के चलते उनकी भाजपा में वापसी नहीं हो पाई।

-