शुक्रवार, 4 अप्रैल 2014

बीजेपी उम्‍मीदवार ने वसुंधरा से कर डाली अफीम की मांग



जसवंत सिंह के बदले जिस उम्मीदवार के भरोसे बीजेपी बाड़मेर फतह की सोच रही है उसी कर्नल सोनाराम को चुनाव में जीत के लिए डोडा-पोस्त यानी अफीम पर श्रद्धा है. पार्टी की एक मीटिंग में चुनावी रणनीति बनाने जुटे कार्यकर्ताओं की सभा में सोनाराम ने वसुंधरा राजे से अफीम की मांग कर दी.
वसुंधरा राजे
पश्चिम राजस्थान में अफीम पिलाकर वोट मांगने का मामला आम है. शायद यही वजह थी कि सोनाराम की मांग पर वसुंधरा ने ना तो फटकार लगाई ना ही कोई चेतावनी दी. यानी अफीम की मांग का समर्थन किया वसुंधरा राजे ने भी. हालांकि 10 साल पहले वसुंधरा राजे के ही शासनकाल में जब जसवंत सिंह ने अपने घर पर रियाण यानी अफीम पंचायत बैठाई थी, तो सीएम साहिबा ने नार्कोटिक्स विभाग में मुकदमा दर्ज करा दिया था.

दरअसल पश्चिमी राजस्थान में रियाण यानी अफीम पंचायतें तय करती हैं कि वोट किसको डलेगा. समाज के बड़े-बुजुर्ग जब वोट तय करने के लिए एक साथ बैठते हैं तो उस वक्त अफीम घोलकर पिलाया जाता है और जब एक बार किसी पार्टी की तरफ से अफीम पी ली गई, तो फिर वोट भी उसी को देना पड़ता है. रियाण में शामिल हर शख्स उस अफीम का घूंट पीता है. चनाव में गांव-गांव में रियाण चलता है. जिसे अफीम पंचायत भी कहते हैं. इसी रिवाज का हवाला देते हुए बीजेपी के बाड़मेर उम्मीदवार ने डोडा-पोस्त की मांग की, जिसपर जमकर तालियां भी बजी.



कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सोनाराम की इस करतूत की आड़ में कांग्रेस सोनाराम के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है. कांग्रेस की प्रवक्ता अर्चना शर्मा का कहना है कि पार्टी इस बारे में शिकायत करेंगी. उन्होंने कहा, 'ये बेहद निंदनीय है कि वसुंधरा की मौजूदगी में उम्मीद्वार नशे की मांग कर रहे हैं और बढ़ावा दे रहे हैं, ये बीजेपी के दोहरे चरित्र को दर्शाता है'.


 

मंदिर मुद्दे पर मुरली मनोहर जोशी और मोदी में मतभेद ,घोषणा पत्र जारी नहीं

नई दिल्ली। बाबरी विध्वंस मामले को लेकर किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन से भाजपा में "खलबली" मच गई है। bjp complains to ec to stop telecast of babri demolition sting
भाजपा ने चुनाव आयोग से इस स्टिंग ऑपरेशन के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है।

कांग्रेस पर देश का माहौल खराब करने का आरोप
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने स्टिंग के समय पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह स्टिंग राजनीतिक उद्देश्य के तहत किया गया है। यह एक रणनीति के तहत चुनाव में मतों के धु्रवीकरण के लिए किया गया है।

उन्होंने कांग्रेस पर चुनाव से पहले देश के माहौल को खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने आयोग से इसके स्टिंग के प्रसारण और प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग की।

स्टिंग ऑपरेशन
गौरतलब है कि कोबरापोस्ट ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि आरएसएस के तहत आने वाले कई संगठनों ने बाबरी विध्वंस क ी साजिश रची थी, जिसे बाद में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने अंजाम दिया था।

कोबरापोस्ट ने राम मंदिर आंदोलन में शामिल 23 प्रमुख लोगों से बात कर दावा किया है कि उन लोगोे के बयान के आधार पर ऎसा लगता है कि लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह और तात्कालीन पीएम नरसिंह राव को बाबरी विध्वंस साजिश की जानकारी थी।

भाजपा को इस बात का डर सता रहा है कि अगर यह स्टिंग ऑपरेशन टीवी पर प्रसारित होता है तो फिर मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है। नरेंद्र मोदी भी इस बार के पार्टी के घोषणा पत्र में राम मंदिर मुद्दे को उठाने के पक्ष में नहीं हैं।

ऎसी खबरें हैं कि मंदिर मुद्दे पर मुरली मनोहर जोशी और मोदी में मतभेद होने पर ही भाजपा ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। -  

"जसवंत के लिए पाक से जारी हो रहे फतवे"

बाड़मेर। पार्टी के बागी जसवंत सिंह पर भाजपा के हमले बहुत तीखे हो गए हैं। जसवंत सिंह के साथ बलूचिस्तान में हिंगलाज दर्शन यात्रा में साथी रहे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पाकिस्तान से जसवंत के समर्थन में पीर पगारो के फतवे जारी होने की सूचना आ रही है।onkar singh lakhawat target jaswant singh in barmer
यह भारत पाकिस्तान का चुनाव बनता जा रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि जिन्ना की पैरवी करने वाले जसवंत कब राममंदिर के पक्ष में होंगे?

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी की यात्रा तैयारियों को लेकर बाड़मेर पहुंचे लखावत ने कहा कि ऎसे प्रमाण मिले हैं कि सीमावर्तीक्षेत्र में पाकिस्तान से फतवे जारी हो रहे हैं कि वोट किसके पक्ष में करना है? इसकी जांच करवा रहे हंै। लखावत ने मांग की कि चुनाव आयोग और गुप्तचर व सुरक्षा एजेंसियां इस पर ध्यान दें।

हिंगलाज दर्शन करने गए जब ओंकारसिंह से पूछा गया कि आप भी तो जसवंत सिंह के साथ पाकिस्तान गए थे, तब जसवंत सिंह भले कैसे थे। तब उन्होंने कहा कि मैं तो हिंगलाज माता के दर्शन करने गया था। पीर पगारो और जिन्ना की मजार पर नहीं गया।

जसवंत ने कब की पैरवी
लखावत ने कहा कि जसवंतसिंह ने कार्यकर्ता की कभी पैरवी नहीं की।केन्द्रीय मंत्री, राज्यसभा सदस्य,नेता प्रतिपक्ष और सांसद, विधायक के लिए जब भी कोईअवसर आया खुद के लिए या बेटे के लिए पद मांगा।इस बार नहीं दिया तो पार्टी के खिलाफ हो गए।

राजनीति किसी एक जाति, धर्म के आधार पर नहीं हो सकती

बाड़मेर. राजनीति किसी एक जाति, धर्म के आधार पर नहीं हो सकती है। मैं जाट हूं और जाट मेरे साथ है या जाट इतने लाख है। इस तरह की बातें कुछ लोग गुमराह करने के लिए बना रहे हैं। 


राजनीति में विश्वास व विकास का स्थान होना चाहिए, जाति का नहीं। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने गुरूवार को मेघवाल व भील समाज की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि मैंने सांसद रहते हुए जाति धर्म से ऊपर हर वर्ग के विकास की सोच के साथ कार्य करने का प्रयास किया है। जनता के भरपूर समर्थन का मुझे अहसास हो रहा है। विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जिले में पिछले पांच वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विकास का कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया है। जिला प्रवक्ता गोविंद थोरी ने कहा कि आज हम क जाजम पर बैठे है, ये समानता का अधिकार कांग्रेस की देन है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोरधन सिंह, भील समाज अध्यक्ष भूरा राम भील, जिला परिषद सदस्य बस्ता राम, युवा नेता सोना राम टाक, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम, फूसाराम, जैसा राम, केशाराम, खरथाराम समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
पूर्व मंत्री अमीन खां ने दौरा किया : पूर्व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने शिव विधानसभा क्षेत्र के पराडिया, चाडार, शेरे का तला, सलारिया, कलारिया, हिंडिया, माणके की ढाणी समेत कई गांवों का दौरा किया। इसी तरह जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खां, शिव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बच्चू खां, सरपंच नगाराम ने शिव, नेगरड़ा, भीयाड़, कानासर, काश्मीर, मौखाब समेत कई गांवों का दौरा किया।
शिव प्रधान ने दौरा किया : प्रधान गंगासिंह राठौड़ ने गुरूवार को कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में विभिन्न गांवों का दौरा किया। सिंह क्षेत्र के धोलकिया, जुणेजो की बस्ती, आकली, सरगिला, तालो का गांव, जसे का गांव समेत कई गांवों में लोगों से मिले। उनके साथ देरावरसिंह, कमल सिंह राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य गंगाराम प्रजापत मौजूद थे।

कसौटी पर खरे उतरेंगे हम: वसुंधरा

डीडवाना। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान की जनता ने पहले राजस्थान को बदला, अब यही जनता हिन्दुस्तान को भी बदलेगी। देश में परिवर्तन की लहर है। जनता नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश की बागडोर सौंपने को आतुर है। अब देश से भी कांग्रेस की विदाई लगभग तय है।vasundhara raje addresses public rally in didwana
मुख्यमंत्री गुरूवार को नागौर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सी. आर. चौधरी के समर्थन में डीडवाना के मिर्घा स्टेडियम में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रदेश से तो कांग्रेस की विदाई कर दी है, अब यही जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश से भी कांग्रेस की सरकार को हटाएगी।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी में सशक्त और मजबूत नेतृत्व देखा है। उन्होंने जिस तरह से गुजरात का चहुंमुखी विकास किया, निश्चित ही वे प्रधानमंत्री बनकर नया हिंदुस्तान बनाएंगे। वसुंधरा ने कहा कि इस चुनाव पर देश के साथ ही दुनिया की भी नजर है। खाड़ी देश व चीन भी मोदी की ही जीत को पक्का मान रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने देश के विकास का पैमाना ही बदल दिया। देश में चारों और सड़कों का जाल बिछाया। उसी तर्ज पर राजस्थान में भी हम ईस्ट-कोस्ट कोरिडोर बनाएंगे। इस पर काम चालू है। गांवों में गौरवपथ बनाए जाएंगे। सिंचाई-पानी की किल्लत दूर करने के लिए नहरों-नदियों को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है।

रोजगार के लिए टेट की समीक्षा की जा रही है। इसके अलावा अधिक रोजगारों का सृजन हो, इसके लिए नया बोर्ड बनाएंगे। डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने के लिए योजना बनाई जा रही है। किसानों को 6.30 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके अलावा बिजली की शीट भरने के 9 हजार प्रकरणों में पैसे भी किसानों को पुन: लौटाएंगे।

वसुन्धरा ने कहा कि हमारी सरकार ने नागौर जिले को हिमालय का मीठा पानी पिलाने की जो योजना बनाई थी, उसका दूसरा चरण प्रारम्भ हो चुका है। इससे समूचे जिले के सभी कस्बों और गांवों को मीठा पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम दुराग्रह की भावना से काम नहीं करते।

पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं की नए सिरे से समीक्षा कर उनकी खामियों को दूर किया जा रहा है, ताकि जनता को उनका लाभ मिलता रहे। भामाशाह योजना भी जल्द ही प्रारम्भ की जाएगी।

उन्होंने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि सत्ता से बेदखल होते ही कांग्रेस कुप्रचार में जुट गई है। देश में भी कांग्रेस की गलत नीतियों से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, हिंसा सहित अनेक समस्याएं खड़ी हैं। -  

सीकर में उलझे "सियासत" के समीकरण

सीकर। सीकर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के बागी के कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। जाट बहुल सीट होने के बावजूद समीकरण पूरी तरह उलझे हुए हैं। वहीं, माकपा के अमराराम मुकाबले को चतुष्कोणीय बनाने की कोशिश में हैं। "आम आदमी पार्टी" भी अपने उम्मीदवार मेजर सुरेंद्र के जरिए उपस्थिति दर्ज कराने को बेताब दिख रही है। sikar lok sabha seat become triangular
भाजपा ने सुमेधानंद को टिकट दिया है। लोग इन्हें बाबा पुकारते हैं। मूलत: हरियाणा का होने के कारण विपक्षी इन्हें बाहरी बताकर प्रचार कर रहे हैं। इनकी उम्मीदवारी का भाजपा के बड़े गुट ने विरोध किया था।

जिलाध्यक्ष हरिराम रणवां भी विरोध में थे। सुमेधानंद को टिकट के विरोध में यहां से पूर्व सांसद सुभाष महरिया तो बगावत कर खुद ही मैदान में कूद पड़े। महरिया को वसुंधरा राजे का नजदीकी माना जाता है। सुमेधानंद के नामांकन के समय हुई सभा में राजे ने एक बार भी महरिया का न तो नाम लिया और ना उनकी बगावत पर कोई बात की। इसे लेकर भी सीकर कई चर्चाएं हैं।

इस बार मोदी साब
क्षेत्र मं मतदाताओं की नब्ज टटोलने मंगलवार सुबह ही निकला। सामोद की पहाड़ी के नजदीक एक होटल पर चाय पी। दुकानदार मनोज से बात हुई, तो उसने सीधे शब्दों में कहा, इस बार मोदी साब। सबको परख लिया, अब बस मोदी साब से कुछ उम्मीद है। आगे अजीतगढ़ रोड पर बढ़ा। यहां राजेद्र नामक युवक ने कहा, भाजपा के बाबा को अपने दम पर नहीं, बल्कि मोदी के नाम पर वोट मिलेंगे।

अब मैं कल्याणपुरा पहुंच चुका था। यह इलाका श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां एक दुकान पर दो युवक बैठे थे। एक प्रदीप राजपूत और प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत जितेन्द्र। प्रदीप ने कहा, राहुल गांधी का सिक्का चलेगा, जितेन्द्र ने काटा और कहा, गांधी धरा रह जाएगा मोदी के आगे। देश को कांग्रेस ने महंगाई व भ्रष्टाचार के अलावा दिया क्या है।

अटल जी के समय पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे क्या? अब हर महीने बढ़ रहे हैं। प्रदीप से रहा नहीं गया और कहा, कर्मचारियों की तनख्वाह भी तो बढ़ रही है। महंगाई कोई मुद्दा नहीं है। भ्रष्टाचार तो सभी कर रहे हैं। जाटों के वोट तीनों जाट उम्मीदवारों में बंट जाएंगे। फिर अल्पसंख्यक व दलितों के वोट के दम पर कांग्रेस जीतेगी।

अच्छे हाथों में हो नेतृत्व
इसके बाद कांवट होते हुए नीम का थाना पहुंचा। किराना की दुकान पर बैठे बुजुर्ग रतनलाल पंसारी ने कहा, कोई जीते-हारे हमें क्या? चुनावी मुद्दे की बात पर उनका दर्द उभर आया और बोले, महंगाई व भ्रष्टाचार। नेतृत्व अच्छे हाथों में हो तो ही देश का भला हो सकेगा। यहां तो वसुंधरा व नरेंद्र मोदी का ही असर है। हम यह नहीं कह रहे कि राहुल गांधी में नेतृत्व की कमी है, लेकिन उन्हें अगली बार परखेंगे।

नए को मौके की चाहत
अगला पड़ाव था खण्डेला। यह पूर्व मंत्री महादेव सिंह खण्डेला का गांव है। यहां मेरी मुलाकात अजीत कुमार शर्मा से हुई। दुकान पर उनका बेटा भी साथ था। अजीत बताते हैं कि रोज करीब 100 ग्राहक आते हैं। लोगों में महिलाओं की सुरक्षा नहीं होने को लेकर जबरदस्त आक्रोष है।

दिल्ली गैगरेप की घटन के बाद भी हालात वैसे ही हैं। लोगों का सरकारों पर से विश्वास उठ गया। अब नए नेता को परखना चाहते हैं। यहां से रींगस पलसाना होते हुए सीकर पहुंच गया। सीकर, धोंद, दातारामगढ़ में हर तबके के लोगों से बात हुई। सबने खुलकर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन वे चाहते थे कि देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में हो। - 

गुरुवार, 3 अप्रैल 2014

जसवंत सिंह ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा


जसवंत सिंह ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा

सरहदी इलाको में स्वागत से हुए अभिभूत

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में बड़ी सभाए कर आम जन से विकास का वादा किया। जसवंत सिंह सिंह का कई गाँवों में भव्य स्वागत किया गया जनता ने उन्हें विशवास दिलाया कि पार्टी ने अन्याय किया लेकिन जीत सच्चाई कि होगी ,जसवंत सिंह ने चौहटन के कई धार्मिक स्थलो पर पहुँच दर्शन किये। चौहटन बस स्टेंड पर आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संकट कि इस घड़ी में मेरे अपनों ने जो अपणायत दिखाई हें उससे में अभिभूत हूँ ,उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरा अपमान किया मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई महज इसीलिए कि मैं अपने घर से चुनाव लड़ना चाहता था ,उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओ कि इच्छाओ को भाजपा ने कुचल दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता को भी अगर टिकट दे दिया होता तो मैं उसके साथ खड़ा रह कर जिताता मगर वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह ने मेरे साथ और पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ गद्दारी कर एक ऐसे कांग्रेस नेता को अचानक टिकट दिया जो भाजपा को बीस साल से गालिया दे रहे थे ,उन्होंने कहा कि पार्टी अपने सिद्धांतो से भटक गयी हें अब अटलजी ,आडवाणी वाली भाजपा नहीं रही उन्होंने कहा कि पार्टी किसी व्यक्ति विशेष के कारन नहीं होती आज पार्टी में व्यक्तिवाद हावी हो गया हें। उन्होंने कहा कि भाजपा का कॉंग्रेस्सिकरण हो रहा हें जिससे भाजपा के मूल कार्यकर्ता दुखी हें ,उन्होंने कहा कि अब वक्त आज्ञा हें कि असली भाजपा और नकली भाजपा में जनता भेद करे। उन्होंने आह्वान किया कि सत्रह तारीख को टॉर्च बेटरी के निशान पर मशीन का बटन दबाकर सहयोग करे। जसवंत सिंह के साथ स्वरुप सिंह ,राठोड केपन हीर सिंह भाटी ,अशरफ अली ,रतन सिंह बाखासर ,पदम् सिंह बावड़ी ,साले मोहम्मद ,मौलाना ताज मोहम्मद सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने सभाओ को सम्बोधित कर जसवंत सिंह के अपमान का बदला वोट कि चोट के साथ लेने का आह्वान किया।

चित्रा सिंह ने बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा ,जगह जगह चुनड़ी ओढ़ाकर किया स्वागत


चित्रा सिंह ने बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा ,जगह जगह चुनड़ी ओढ़ाकर किया स्वागत


बाड़मेर के समग्र विकास के लिए जसवंत सिंह को जिताए

बाड़मेर बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने गुरूवार को चुली ,लुणु ,त्रिसिंगाड़ी ,धनोड़ा ,विशाला ,विशाल आगोर ,भादरेश ,सुरा ,कनौड़ा ,दुदा बेरी ,सम्मो कि ढाणी ,मलवा ,सहित कई गाँवो का दौरा कर जसवंत सिंह के समर्थन में सभाओं का आयोजन किया। इस दौरान जगह जगह चित्र सिंह का चुन्दडी ओढ़ाकर स्वागत किया गया ,उनके साथ अशरफ अली ,रिडमल सिंह दांता ,युसूफ खान ,रघुवीर सिंह तामलोर ,छुग सिंह गिराब ,सुरेन्द्र सिंह ,दुरजन सिंह ,शेषकरण चारण ,गौतम जैन ,शायम खान ,कालू खान ,सादिक खान ,मौलवी शौकत ,मौलवी लतीफ़ ,काज़ी खान ,मोइब खान ,भीखदान चारण ,हाज़ी जान ,सहित जंसवत सिंह के कई समर्थक थे।

चित्रा सिंह कि सभाओ में उमड़ी भारी भीड़ ने दोनों हाथ खड़े कर जसवंत सिंह को समर्थन का भरोसा दिया , सभा को सम्बोधित चित्रा सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह का टिकट काट कर भाजपा ने कार्यकर्ताओ का अपमान किया हें। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह अपना आखिरी चुनाव गृह जिले से इसीलिए थे कि बाड़मेर जैसलमेर में कई विकास के काम बाकी थे जो करने थे। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह को जानबूझ कर टिकट से वंचित रख वसुंधरा राजे ने कांग्रेस नेता को टिकट दे ले आये। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर के विकास कि प्राथमिकताए तय कर ली हें। आप उन्हें भारी बहुमत से जिताए बाकी काम वो खुद कर लेंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए अशरफ अली ने कहा कि जसवंत देश कि शान हें ,उनका अपमान कर भाजपा ने अच्छा नहीं किया ,उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के मुसलमान भाजपा से जसवंत सिंह के कारन जुड़े थे उनके कारण भाजपा को भी छोड़ दिया ,मुस्लिम दिल से जसवंत सिंह के साथ हें ,सभाओ को कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया।

बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन जसवंत सिंह शुक्रवार को करेंगे


बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन जसवंत सिंह शुक्रवार को करेंगे


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन जसवंत सिंह शुक्रवार प्रातः दस बजे करेंगे।

शहर प्रभारी कैलाश मेहता ने बताया कि जसवंत सिंह शुक्रवार को प्रातः दस बजे प्रतापजी कि प्रोल में बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने जसवंत सिंह के समर्थको से बड़ी संख्या में पहुँचाने का आह्वान किया।

जसवंत ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा। घोषणा पत्र जारी

जसवंत ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा। घोषणा पत्र जारी


बाड़मेर बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर कि जनता से विकास का वादा किया हें। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में बाड़मेर जैसलमेर जिलो के विकास को लेकर कई घोषणाए कि

जसवंत सिंह ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के विकास के लिए ही वो अपना अंतिम चुनाव घर से लड़ना चाहता था ,उन्होंने बताया कि कई काम विकास के बाकी हे जो पहले हो जेन चाहिए थे मगर नहीं हुए ,उन्होंने कहा कि वो इन कामो को प्राथमिकता से करेंगे। जसवंत सिंह ने घोषणा पत्र में सरहदी जिलो बाड़मेर जैसलमेर में सामाजिक समरसता बरकरार रखने ,आपसी सौहारदपूर्ण वातावरण को कायम रखने को प्राथमिकता देने कि बात कही ,उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में खनिज समपदा यथा लिग्नाइट और तेल का दोहन किया जा रहा हें। खनिज बेचने और निकलने के तरीके में क्षेत्र के हित को प्राथमिकता दिलाना। साथ ही बाहरी लोगो कि बजाय स्थानीय लोगो को इसका अधिक फायदा मिले इसके यथासम्भव प्रयास किये जायेंगे ,जसवंत सिंह ने अपने घोषणा पत्र में थार एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने और नेशनल हाई वे पंद्रह कि पाबंदी विदेशी नागरिक के लिए समाप्त कि जाए। उन्होंने बाड़मेर में थार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ बाड़मेर में कस्टम कार्यालय कि सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास होंगे ,उन्होंने बताया कि बाड़मेर या जोधपुर में वीजा कार्यालय खुलवाने के वतहासंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया मरुष्ठलीय क्षीर में गौ सरंक्षण के लिए चारागाह का निर्माण के साथ मरू गोचर योजना को करने के प्रयास किये जायेंगे ताकि आम पशुपालक को इसका सीधा फायदा मिले। जसवंत सिंह ने बीकानेर कि तर्ज पर बाड़मेर में ऊँठ अनुसन्धान केंद्र स्थापित करने का वादा किया हें। उन्होंने बाड़मेर से व्यवसायिक वायु सेवा महानगरो के लिए आरम्भ करने के प्रयास किये जायेंगे ,जसवंत सिंह के अनुसार बाड़मेर जिले कि जनता के पेयजल कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए नरमदा नहर और राजस्थान नहर का पानी लाने का प्रथम चरण का कम हो गया हें इस योजना को प्राथमिकता से पूरा करा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर जिला मुख्यालयो पर अत्याधुनिक असपताल खुलवाने के साथ ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर भी आधुनिक सुविधायुक्त स्वास्थ्य केन्द्रो कि स्थापना जहा विशेषकर महिलाओं और बच्च्चों के उपचार कि समस्त सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास होंगे। जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर जिले में शिक्षा के शिक्षा हब कि स्थापना के प्रयासो पर चर्चा करते हुए इन स्थानो पर तकनिकी शिक्षः केंद्र स्थापित किये जायेंगे। जसवंत सिंह ने शिव क्षेत्र के राष्ट्रिय मरू उद्यान योजना से प्रभाविक गाँवों में विकास के समग्र प्रयास और स्थायी समाधान का वादा किया हें।

बुधवार, 2 अप्रैल 2014

वसुंधरा राजे कि प्रतिस्ठा का सवाल बनी बाड़मेर सीट

वसुंधरा राजे कि प्रतिस्ठा का सवाल बनी बाड़मेर सीट

एक एक को फोन पर कर्नल के लिए मांग रही समर्थन वसुंधरा राजे


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि बहुचर्चित लोकसभा सीट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी हें। निर्दलीय के तौर पर लड़ रहे भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह को हारने के लिए आज़माईश कि जा रही हें। बाड़मेर शहर में आये दिन वसुंधरा राजे फोन के जरिये सीधे लोगो से बात कर भाजपा के प्रत्यासी कर्नल सोनाराम को समर्थन कि अपील कर रही हें , वसुंधरा राजे ने जसवंत सिंह कि टिकट कटवा कांग्रेस नेता सोनाराम चौधरी को जिताऊ उम्मीदवार बता कर उन्हें भाजपा में शामिल कर टिकर दिलाई मगर कर्नल कि उम्मीदवारी के साथ बाड़मेर जैसलमेर कि भाजपा जसवंत सिंह के साथ चले गए जसवंत सिंह के प्रति आम जन में जबर्दस्त उत्साह समर्थन से वसुंधरा राजे और कर्णक खेमे में घबराहट हो गयी हें ,कर्नल को भाजपा संघठन से ज्यादा उम्मीद नहीं हें इसीलिए वो अपने व्यक्तिगत समर्थको को झोंक रहे हें ,बताया जा रहा हें वसुंधरा राजे ने कर्नल सोनाराम को स्पष्ट कहा कि स्थानीय संगठन के भरोसे चुनाव मत लड़ना। कर्नल सोनाराम को भाजपा कार्यकर्ताओ कि न इष्टा पर भी संदेह हें कि कार्यकर्ता उनके साथ रह कर भी वोट नहीं दिला पाएंगे ,वसुंधरा राजे ने भाजपा के समस्त पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ को कर्नल का साथ देने का व्यक्तिगत रूप से कह दिया इसके बावजूद भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जसवंत खेमे में हें।

वसुंधरा राजे सहित प्रदेश चुनाव समिति और भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के लिए बाड़मेर सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी हें, जिस उम्मीदवार को एक तरफ़जिताऊ बता कर जसवंत कि टिकट काट कर दी गयी उसके लिए वसुंधरा राजे को पूरी ताकत झोंकनी पद रही हें साथ ही यह भी कह रही हें कि इस बार वोट आप मेरे को दो। कर्नल के नाम को दरकिनार कर वसुंधरा राजे द्वारा अपने नाम पर वोट मांग इस सीट कि गम्भीरता को दर्शाती हें। बाड़मेर में जसवंत समर्थको के नाम फोन नंबर मांगा उनसे संपर्क कर कर्नल को समर्थन का कह रही हें , भाजपा बाड़मेर में टक्कर में नहीं आ पारी हें कर्नल सोनाराम को जाट वोट भाजपा में ध्रुवीकरण करने तो सफलता हासिल हो रही मगर भाजपा के साथ जुडू परंपरागत जातिगत मतदाता जसवंत सिंह के पक्ष में लामबंद हो रहे हें ,बाड़मेर में भाजपा के असली नकली के बीच रोमांचक टक्कर हें ,बाड़मेर कि सीट जित कर जसवंत सिंह वसुंधरा और राजनाथ सिंह को करारा जवाब देने के मूड में हें वाही वसुंधरा राजे कस्वांत कि जीत को रोकने के व्यक्तिगत प्रयास तक कर रही हें।

जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल जसवंत सिंह से मिला

जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल जसवंत सिंह से मिला


बाड़मेर युवा जैन समाज बाड़मेर के प्रतिनिधि मंडल में बुधवार को निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह से मिला ,जैन युवा समाज का प्रतिनिधि मंडल में गौतम जैन विशाला ,करण कानासर ,सम्पत लूणिआ पारस नाहटा ,करण बोहरा ,भूर चंद संखलेचा ,केवल चंद छाजेड़ के नेतृत्वमे मिले ,जैन समाज कि और से प्रतिनिधि मंडल ने जसवंत सिंह को पूर्ण समर्थन का विशवास दिलाया। तथा जैन समाज के खुले समर्थन कि सहमति दी। जैन समाज के युवाओ ने जसवंत सिंह के साथ पार्टी द्वारा किये व्यव्हार कि निंदा कि ,साथ ही युवाओ ने गाँव गाँव जाकर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाने कि बात कही

जसवंत युवा आर्मी कार्यकारिणी का विस्तार

जसवंत युवा आर्मी कार्यकारिणी का विस्तार




बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थक जसवंत युवा आर्मी ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया ,जिलाअध्यक्ष इस्लाम खान बासनपीर ने बताया कि कार्यकारिणी में जीतेन्द्र फुलवरिया , छगन सिंह चौहान ,को महासचिव राजू वडेरा को सुरेश तिवारी को कोषाअध्यक्ष ,मगाराम माली को सचिव ,सतपाल चारण को कार्यालय मंत्री ,चेतनराम मेघवाल ग्रामीण बाड़मेर अध्यक्ष ,इब्राहिम रहमा को गागरिया ,प्रेम सिंह राजपुरोहित को चौहटन हिमां खान को धनाऊ ,सुरेश वाघेला को सेड़वा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया

चित्रा सिंह ने धोरीमना में जसवंत सिंह के लिए माँगा समर्थन

चित्रा सिंह ने धोरीमना में जसवंत सिंह के लिए माँगा समर्थन


बाड़मेर बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्र सिंह ने धोरीमना क्षेत्र के दर्जन भर गाँवो का दौरा कर जसवंत सिंह के लिए जन समर्थन माँगा ,चिंत्र सिंह ने बामदला ,गोडा ,धोरीमना सहित दर्जन भर गाँवो में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जसवंत सिंह के साथ भाजपा ने दग्गाबाजी कि जिसका खामियाजा पार्टी भुगतना पडेगा ,उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे ने हठधर्मिता के चलते जसवंत सिंह का टिकट काट कर कांग्रेसी नेता को दिया ,जिस नेता को जनता ने दो माह पहले ठुकरा दिया उन्हें टिकर देकर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी ने , उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी कि जान होते हें ,उनकी अनदेखी पार्टी को भारी पड़ेगी। चित्रा सिंह ने आह्वान किया कि जसवंत सिंह के अपमान का बदला आप लोगो को उन्हें भारी बहुमत से जीता कर लेना हें। सभा को बलराम प्रजापत ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,रघुवीर सिंह तामलोर ,छुंग सिंह राठोड ,सुशीला मेहता ,सहित कई नेताओ ने सम्बोधित किया। इधर मौलाना ताज़ मोहम्मद ,मौलाना हब्बिउराहमण। मिट्ठन शाह ,ने हरपालिया ,जानपालिया ,मीठे का तला ,ईटादा आदि गाँवों का दौरा कर जसवंत सिंह के पक्ष में समर्थन माँगा

जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में सभाओ को सम्बोधित करेंगे

जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में सभाओ को सम्बोधित करेंगे

बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे ,


जसवंत युवा आर्मी के जिला अध्यक्ष इस्लाम खान बासनपीर ने बताया कि जसवंत सिंह गुरूवार को दस बजे चौहटन और ग्यारह बजे सेड़वा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे ,उन्होंने बताया कि कल शाम धोरीमन्ना में होने वाली आम सभा स्थगित कर दी गयी हें। अब धोरीमना में पांच अप्रेल को ग्यारह बजे आम सभा का आयोजन किया जायेगा