शनिवार, 15 फ़रवरी 2014

बाड़मेर पेशी पर आया कैदी फिल्मी अंदाज में भागा


बाड़मेर पेशी पर आया कैदी फिल्मी अंदाज में भागा

सिवाना. उप कारागृह बालोतरा से सिवाना स्थित सिविल न्यायिक कोर्ट में पेशी पर आए दो कैदियों में से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फिल्मी स्टाइल में मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर भाग छूटा। कैदी के भागते ही तुरंत बाद से पुलिस ने उसे पकडऩे को लेकर पीछा किया, लेकिन देर रात तक कैदी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।
कस्बे के बस स्टैंड पर हुए इस घटना क्रम से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई तथा चालानी गार्डों के हाथ पाव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में बस स्टैंड पर खड़े अन्य वाहनों से लिफ्ट लेकर कैदी का पीछा किया और घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी। सिवाना पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में नाकाबंदी करवाकर फरार कैदी को पकडऩे में जुट गई।
शुक्रवार सवेरे उप कारागृह बालोतरा से वाहन चोरी के आरोप में दो विचाराधीन कैदियों को चालानी गार्ड स्थानीय सिविल न्यायिक कोर्ट में पेशी पर लेकर आए। पेशी होने के बाद न्यायालय से महज दो सौ फीट दूरी पर बस स्टैंड से कैदी व चालानी गार्ड आपस में बातें कर रहे थे। कैदी तरूणपालसिंह निवासी कांकराला ने गार्डों को बातों में उलझाए रखा और अचानक तेजगति से एक मोटरसाइकिल उनके पास आकर रूकी तथा रुकते ही कैदी छलांग लगाकर मोटरसाइकिल के पीछे बैठ गया और वहां से भाग छूटा।

वाहन की टक्कर से बालिका की मौत


वाहन की टक्कर से बालिका की मौत




गडरारोड. मुनाबाव-बाड़मेर सड़क पर शुक्रवार शाम बूठिया सरहद पर करीब पांच बजे एक अज्ञात वाहन ने एक नाबालिग बच्ची को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। गडरारोड कार्यवाहक थानाधिकारी उमेदाराम ने बताया कि अज्ञात सफेद रंग की मारूति सुजुकी शिफ्ट कार के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए सड़क पार कर रही बूठिया निवासी रमेश की पुत्री निर्जला (5) को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए सीएचसी गडरारोड ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाड़मेर.रोमियो एक्ट के तहत दो युवक गिरफ्तार


बाड़मेर.रोमियो एक्ट के तहत दो युवक गिरफ्तार



बाड़मेर. सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं, बच्चों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले में चिह्नित स्थानों पर सादा वर्दी में पुलिस कांस्टेबलों को तैनात कर कार्यवाही की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार शर्मा के निर्देशानुसार सरकारी विद्यालय, कॉलेज सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर जहां पर भीड़भाड़ रहती ऐसे स्थानों पर सादा वस्त्रों में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसके तहत शुक्रवार को महिला कॉलेज के पास सादा वस्त्रों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों व पुलिसकर्मियों ने महिला कॉलेज के सामने दो व्यक्ति इंद्रोई निवासी जसवंतसिंह व तारातरामढ़ निवासी ओमसिंह राणा राजपूत को कॉलेज व विद्यालय आती-जाती बालिकाओं पर फब्तियां कर, गलत इशारे कर छेड़छाड़ करते पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर रोमियो को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि इस संबंध में आरोपी पूर्व में भी कई अन्य मामलों में भी लिप्त है।

बाड़मेर से नई ट्रेन शुरू करने के संकेत


रेलवे स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

बाड़मेर से नई ट्रेन शुरू करने के संकेत


बाड़मेर/ बालोतरा रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) आर.सी. अग्रवाल ने शुक्रवार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार के निर्देश देते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों के जुड़ाव के संकेत दिए। इस दौरान स्टेशन पर नवनिर्मित रेल कोच केयर का उद्घाटन किया गया। अग्रवाल ने रेलवे के अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ अव्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विचार विमर्श किया।

महाप्रबंधक अग्रवाल ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव पर बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने रेलवे स्टेशन पर कई स्थानों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया। साथ ही अनवरत सुधार की मंशा जाहिर की।


 बाड़मेर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर अब कोने-कोने पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। वर्तमान में प्लेटफॉर्म समेत भीतरी परिसर में कैमरे नहीं है। जल्द ही स्टेशन पर टिकट खिड़की से लगा कर प्लेटफॉर्म एवं पार्किंग स्टेंड लोकेशन पर भी कैमरे लगेंगे। शहर का रेलवे स्टेशन मॉडर्न स्टेशन की श्रेणी में आता है।
इसके तहत यहां रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ सुरक्षा की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में स्टेशन का महाप्रबंधक ने दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा। जिसमें सरहदी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हुए, लोगों ने महाप्रबंधक से मिलकर रेलवेस्टेशन की सुरक्षा की बात कही थी। ऐसे में अब पूरे स्टेशन परिसर को कैमरे की जद में करने की कवायद शुरू कर दी है। मॉडल स्टेशन के साथ ही सीमावर्ती इलाका होने के कारण जल्द ही कैमरों के इंस्टालेशन का कार्य रेलवे की ओर से शुरू हो जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन परिसर में कोने कोने पर सीसीटीवी कैमरे लगने से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी। आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम से स्टेशन की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। अपराधी एवं संदिग्ध लोग आसानी से पकड़े जाएंगे। यात्री भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।




जीएम के दौरे से उम्मीदों को पंख
रेलवे जीएम के बाड़मेर दौरे से थार में लंबी दूरी की ट्रेनें, मालाणी व अन्य ट्रेनों के फेरे बढऩे की आस जगी है। इससे मंडोर एक्सप्रेस, मरूधर, रानीखेत एक्सप्रेस, जोधपुर जयपुर इंटरसिटी, पुरी एक्सप्रेस, यशवंतपुरम सरीखी ट्रेनों की डिमांड है।

क्यूं है हमारा दावा मजबूत

थार में तेल,लिग्नाइट के अकूत भंडार मिलने से औद्योगिक विकास रफ्तार पकड़ रहा है। पॉवर प्लांट, रिफाइनरी सरीखे बड़े प्रोजेक्ट स्थापित है। सुरक्षा के लिहाज से सेना व वायुसेना तैनात है। वहीं पड़ोसी राज्य गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से व्यापारियों का जुड़ाव है। ऐसे में रेलों के विस्तार की दरकार महसूस की जा रही है।

बाड़मेर विधायक ने की मुलाकात

विधायक मेवाराम जैन ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर जीएम आर.सी अग्रवाल से मुलाकात कर मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर लाने, बाड़मेर से अहमदाबाद रेल सेवा शुरू करने, मालानी एक्सप्रेस में एक सामान्य कोच एवं एक एसी कोच बढ़ाने, एसी कोच में चार सीटें वीईपी रिजर्व हैड क्वारटर से होती है जिन्हें बाड़मेर से रिजर्व करने, आरक्षण खिड़की दो करने एवं स्टेशन परिसर में खाली पड़ी रेलवे की जमीन पर सुलभ कॉम्पलेक्स बनाने की अनुमति देने सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिन पर जीएम ने सुविधाओं के विस्तार पर विधायक को आश्वासन दिया।

कैमरे से अपराध पर लगेगा अंकुश
स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगने का फायदा आरपीएफ, रेलवे प्रशासन समेत जिला पुलिस को भी मिलेगा। दरअसल अक्सर ट्रेन में बाहरी क्षेत्र से आकर अपराधी गिरोह शहरी क्षेत्र में बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। फिर ट्रेन में सवार होकर फरार हो जाते हैं। ्टेशन परिसर में कैमरे लगे होने से वह इसकी जद में आने से नहीं बच सकेंगे। ऐसे में पुलिस को जांच में भी मदद मिल सकेगी।

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2014

आईआईटी के छात्र ने टीचर की नंगी फोटो इंटरनेट पर डाली

खड़गपुर। आईआईटी के छात्र द्वारा एक महिला की नग्न फोटो इंटरनेट पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय आरोपी सुरजीत कुमार जैन बिलासपुर का रहने वाला है। जैन आईआईटी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन के दूसरे साल का छात्र है। पुलिस के मुताबिक उसने एक महीने पहले इंटरनेट पर उसके जिले की एक महिला अध्यापिका की फोटो अपलोड कर दी थी। उसके बाद पीडिता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। आईआईटी के छात्र ने टीचर की नंगी फोटो इंटरनेट पर डाली
महिला की शिकायत के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने उस आईपी एड्रेस को खंगाला जो कि खड़गपुर आईआईटी कैम्पस का था। पुलिस उसके बाद कैम्पस में आरोपी सुरजीत कुमार जैन को ढूंढ़ने गई लेकिन आईआईटी खड़गपुर के डायरेक्टर ने बताया कि जैन पिछले दो महीने से गायब है।

खोये हुए लाल को मिलाने का जूनून बन रहा दूसरे के घर की खुशियाँ

इमरान जहीर की रिपोर्ट 

एक ऐसे इन्सान का जूनून जो खुद को नहीं दुसरे को खुशियाँ पहुचाता हो वो शख्स सच में काबिले तारीफ होगा | कितनी माँ ऐसे इंसान के लिए दिल से दुआ देती होंगी जो उनके खोये हुए लाल को ढूंढने का जिम्मा लिए आगे बढ़ रहा हो|
Displaying IMG_0327.JPG

हम बात कर रहे मुरादाबाद के वाणिज्य कर विभाग में कार्यरत डा० अजय पोरवाल की जिन्होंने जिम्मा लिया है खोये हुए बच्चो को उनके माँ बाप से मिलाने का | निःस्वार्थ भाव से इस सेवा में लगे डा० अजय पोरवाल के साथ उनकी पत्नी अरुणा पोरवाल भी इस मुहीम में साथ दे रही है

वर्ष २००१ के जून माह में इन्होने अख़बार में एक खबर देखी जिसमे एक बच्चे के ट्रेन से गिर कर घायल होने की जानकारी थी जिसमे बच्चे के घर का पता किसी को नहीं मालूम था | इसे देख कर इन्होने उस बच्चे की फोटो लेने के बाद कई अख़बार में विज्ञापन दे कर उसके परिवार को खोजने का काम शुरू किया |उनकी मुहीम रंग लाई और २० दिन के बाद दिल्ली में रह रहे उनके परिवार को अख़बार द्वारा उनके बच्चे के मुरादाबाद में होने की जानकारी मिली | और वो अपने जिगर के टुकड़े को लेने मुरादाबाद पहुच गए | डा० अजय पोरवाल ने इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उब्लाब्धि मान कर समाज सेवा के लिए इस रास्ते को चुनने का संकल्प ले लिया | पिछले १३ वर्ष से वो लगातार इस सेवा में लगे हुए है और खोये हुए बच्चो की फोटो को जगह जगह छपवाने के साथ अखबार में एक विज्ञापन भी देते है |

इन मानवीय सेवाओं का एक औलोकिक उदाहरण प्रस्तुत करने पर इनको वर्ष २००१ के तत्कालीन जिलाधिकारी, मुरादाबाद मनोज कुमार सिंह, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जी.के.गोस्वामी सहित कई प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया | इन्हें पुरस्कार राशि भी देने की पेशकश भी की गई लेकिन इन्होने उसे ठुकरा दिया और कहा की वो इस प्रकार की सेवा को निःस्वार्थ करते रहंगे |

वो इस सेवा को आजीवन करने का संकल्प भी ले चुके है | इस बदले हुए दौर में उन्होंने इस मुहीम को इन्टरनेट पर एक ब्लॉग के माध्यम से भी जारी कर दिया है जिससे देश के दूर दराज के लोगो की भी सेवा की जा सके | उनकी इस मुहीम को देख कर इनके द्वारा दिए जा रहे गुमशुदगी के विज्ञापन पर भी कई अख़बार ने भी विशेष छूट देने की पहल कर दी है |

सीएम पहुंची डांग क्षेत्र में, चखा मिड-डे मील

बाड़ी (धौलपुर)। सरकार आपके द्वार के तहत मुख्यमंत्री ने डांग क्षेत्र के उन इलाकों में दस्तक दी, जहां आजादी के बाद आज तक कोई नहीं पहुंचा।
चम्बल नदी के किनारे बसे गांव मुगलपुरा में सीएम ने करीब दो घंटे गुजारे। उन्होंने सरकारी योजनाओं का जायजा लिया। सीएम ने विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई की स्थिति देखी और उनके साथ बैठ कर मिड डे मील चखा। उन्होंने गांव वालों से बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

राजे यहां शिक्षा की बदतर हालत को देख कर उस समय चौंक गई जब बच्चे गिनती पहाड़े तक नहीं बता सके। स्कूल में रखा कम्प्यूटर बंद पड़ा था। ऎसा लग रहा था जैसे आज ही स्कूल में लाकर रखा गया है। मिड-डे मील का रिकॉर्ड संधारित नहीं था। मुख्यमंत्री ने इस स्थिति पर गहरा दुख व्यक्त किया।

उन्होंने स्कूल के बाद स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान गांव वालों ने मुख्यमंत्री को पेयजल सकंट के बारे में बताते हुए कहा कि होली के बाद उनके यहां पशुओं के लिए भी पानी खत्म हो जाएगा। इसकी वजह से गांव वाले पहले की ही भांति यहां से पलायन कर जाएंगे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की इस पीड़ा को गंभीरता से लिया।

पूर्व जिला प्रमुख दुर्ग सिंह अंदाना ने मुख्यमंत्री से भोला का पुरा की घटिया ग्रेवल सड़क को पक्की करा कर बाबू महाराज, वन बिहार, चचोखर तथा आठ मील को छोटे रास्ते से जोड़ने का आग्रह किया। इस पर सीएम ने इस मार्ग को देखा। इस मौके पर कुछ लोगों ने पुलिस की शिकायत की। मुगलपुरा से चल कर सीएम तालाबशाही पहुंची। जहां पूर्व सरपंच राजेश मीणा, दिलीप अंदाना ने सीएम का स्वागत किया। विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी सीएम से मुलाकात की तथा विकास कार्यो के लिए ज्ञापन दिया।

इधर राजस्थान के डेयरी पशुपालन एवं कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी शुक्रवार को राजाखेड़ा के क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे और राजकीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों को क्षमता संवर्दन कर राज्य के विकास के लिए अधिकाधिक कार्य करने का आह्वान किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के कृçष्ा सेवा केन्द्र के हमेशा बंद रहने की शिकायत की। इस पर मंत्री वहां पहुंचे और निरीक्षण किया।

केजरीवाल ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल बिल पेश करने की अपनी कोशिशों में असफल होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हुनमान रोड स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का ऎलान किया।

उन्होंने कहा कि हमारा सबसे बड़ा मुद्दा था कि जनलोकपाल बिल पास हो। कांग्रेस ने भी वादा किया था कि हम जनलोकपाल बिल का समर्थन करेंगे, लेकिन, जब हमने उसे पास कराना चाहा तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों मिल गए। इसलिए हमारी सरकार इस्तीफा दे रही है।

इस पहले राज्य विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पेश होने के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस के मतदान के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस बात के पर्याप्त संकेत दिए थे कि उनकी सरकार इस्तीफा दे सकती है।

जनलोकपाल विधेयक पेश होने के खिलाफ मतदान के बाद विधानसभा में अपने संक्षिप्त भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा अंतिम सत्र लगता है। यदि मुझे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री के पद को एक हजार बार भी कुर्बान करना पड़े और जान भी देनी पड़े, तो मैं खुद को भाग्यशाली मानूंगा।

विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद केजरीवाल ने राज्य सचिवालय में अपने कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक के बाद वह पार्टी दफ्तर के लिए रवाना हुए और वहां पार्टी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के बीच अपनी सरकार के इस्तीफे का ऎलान कर दिया।

लड़की ने फेसबुक ज्वाइन किया तो पत्थर मारकर की हत्या



दमिश्क। आज जहां हर कोई सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हैं। एक दूसरे से मिलने झुलने और बातचीत करने के लिए सोशल साइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं सीरिया में एक अनोखा केस देखने को मिला जहां पर एक लड़की की पत्थर मारकर इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया था। घटना सीरिया के रक्का शहर की है।
लड़की ने फेसबुक ज्वाइन किया तो पत्थर मारकर की हत्या
रक्का शहर की रहने वाली फातुम अल जस्सेम को अल रक्का धार्मिक कोर्ट ने पत्थरों से मारकर उसकी हत्या करने की सजा सुनाई। युवती को आईएसआईएल आतंकियों ने कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने कहा कि फेसबुक पर अकाउंट बनाना एक व्यभिचार के बराबर है जिसकी सजा मौत है। साथ ही फेसबुक ज्वाइन करने को कोरट् ने गुनाह करार दिया।







 

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

वरिष्ठ अध्यापक ग्रेडाा प्रतियोगी परीक्षा
निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से करवाने को पुख्ता प्रबन्ध

बाडमेर, 14 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेडाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 दिनांक 21 फरवरी को प्रात: 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर तथा 22 से 25 फरवरी तक प्रात: 9.00 से 11.30 बजे व दोपहर 3.00 बजे से 5.30 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित की जाएगी। जिले में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा को सुव्यवसिथत ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु अति. जिला कलक्टर अरूण पुरोहित को समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारमिभक शिक्षा) पृथ्वीराज दवे को सहायक समन्वयक नियुक्त किया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय बाडमेर पर 28 परीक्षा केन्द्रों पर 8550 तथा उपखण्ड मुख्यालय बालोेतरा पर 13 परीक्षा केन्द्रों में 2950 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु उपखण्ड अधिकारी बाडमेर राकेश कुमार शर्मा, भूमि अवापित अधिकारी (ओएनजीसीएल) नखतदान बारहट,, उपखण्ड अधिकारी शिव मोहनसिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी चौहटन राकेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी सुरेश कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी बायतु आलोक जैन, उपखण्ड अधिकारी सिवाना श्रीमती गोमती शर्मा एवं राउमावि बाछडाउ प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश व्यास को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए सात सतर्कता दल बनाए गए है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी समेत 3 अधिकारी तैनात रहेंगे।
उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 19 से 20 फरवरी तक प्रात: 9.30 से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथियों को प्रात: 7.00 से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।
-0-
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 17 को
बाडमेर, 14 फरवरी। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 17 फरवरी को प्रात: 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित कीे जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की वितीय एवं भौतिक प्रगति, मुख्यमंत्री बीपीएल ग्रामीण आवास योजना की प्रगति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति, सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रगति, सांसदविधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।


-2-
फोटो स्टेट एवं फैक्स की दुकानों को बन्द रखने के निर्देश
बाडमेर, 14 फरवरी। कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाश एटूरू द्वारा एक आदेश जारी कर 21 फरवरी को प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा तथा 22 से 25 फरवरी तक प्रात: 8.00 से सायं 6.00 बजे तक समस्त परीक्षा केन्द्रोंं एवं समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानों एवं सार्इबर कैफे पर फोटो स्टेट मशीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों (मशीनरी) को प्रतिबंधित करने के आदेश दिए है।
कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि जिले में वरिष्ठ अध्यापक ग्रेडाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 दिनांक 21 फरवरी को प्रात: 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर तथा 22 से 25 फरवरी तक प्रात: 9.00 से 11.30 बजे व दोपहर 3.00 बजे से 5.30 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित की जाएगी। उन्होने विशेष जांच दल में नियुक्त अधिकारियों को परीक्षा दिवसों को जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर सिथत समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट, फैक्स का कार्य करने वाली दुकानों एवं सार्इबर कैफे आदि का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। आदेश की अवहेलना करने पर दोषियों के विरूद्ध विधि अनुकूल कार्यवाही अमल में लार्इ जाएगी।
-0-
खिलाडियों को प्रोत्साहन हेतु आवेदन पत्र आमनित्रत

बाडमेर, 14 फरवरी। जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं व खेल संघों से वर्ष 2013-14 में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को राज्य सरकार द्वारा देय प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधाओं हेतु 19 फरवरी तक आवेदन पत्र जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर में जमा कराने के निर्देश दिए गए है।
प्रभारी खेल अधिकारी रामकरण विश्नोर्इ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खेल एवं खिलाडियों को प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधाएं मुहैया करार्इ जा रही है। उन्होने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्पद्र्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमश: 5.00 लाख, 3.00 लाख एवं 2.00 लाख, राष्ट्रीय स्पद्र्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमश: 2.50 लाख, 1.00 लाख एवं 50 हजार तथा राज्य स्तरीय स्पद्र्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमश: 1.00 लाख, 50 हजार एवं 20 हजार प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधाएं देय है। उन्होने बताया कि योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र हेतु जिला खेल अधिकारी कार्यालय आदर्श स्टेडियम बाडमेर से प्राप्त किए जा सकते है तथा मोबार्इल नम्बर 9413506048 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-
राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित
बाडमेर, 14 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 7 से 12 अप्रेल तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किये जाने के संबंध में विचार विमर्श हेतु शुक्रवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एम.आर. सुथार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर जिला कलक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूगनाथ गर्ग, बार एसोशियेशन के अध्यक्ष धनराज जोशी उपसिथत थे। इस अवसर पर सुथार ने 7 से 12 अप्रेल तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण हेतु विस्तृत रूप से प्रचार प्रसार करने तथा सभी का अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक लक्ष्य हासिल करने को कहा। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बार एसोशियेशन के अध्यक्ष धनराज जोशी ने अपने सुझाव रखें।
-0-

'चुप्पी तोड़ो, महिला हिंसा के खिलाफ बोलो रे बोलो''

'चुप्पी तोड़ो, महिला हिंसा के खिलाफ बोलो रे बोलो''


जैसलमेर महिलाओं ने ठाना है, अब हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना हैेे, चुप्पी तोडो महिला हिंसा के खिलाफ बोलो ने बोलो। उरमूल और एक्षनएड के सयुंक्त तत्वाधान में डाबला गांव में आयोजित ''घरेलु हिंसा के खिलाफ उमड़ते 100 करोड'' के तहत ग्रामिण महिलाओं ने अपनी आवाज मुखर की। कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र प्रभारी श्रीमति ललिता छंगाणी ने बताया कि यह कार्यक्रम समस्त दक्षिण एषिया में आज 14 फरवरी के दिन आयोजित किया जा रहा है। जिसका उददेष्य समाज को घरेलु हिंसा मुक्त बनाना है। उन्होने कहा कि दुनिया में 3 में से 1 महिला कभी न कभी जिंदगी में हिंसा, बलात्कार का षिकार होती हैं, इसका मतलब दुनियाभर में हिंसा से 100 करोड महिलाएं प्रभावित हुर्इ है।यह कार्यक्रम महिलाओं व लड़कियों के खिलाफ हिंसा का अब तक का सबसे बड़ा यु़द्व है और यह युद्व हमारे घरों, समुदायों में चल रहा है। हमारे अपने नज़दक के लोग, ज्यादा हिंसा करते है। कार्यक्रम के दौरान उरमूल की संकुल संमन्वयक सज्ज्न भाटी ने बताया कि भारत में लिंगानुपात लगातार गिर रहा है व यह गिरावट आर्थिक रूप सम्पन्न व षिक्षित परिवारों व राज्यों में खासतौर से देखने को मिलती है। दुनिया के हर देष में बलात्कार, घरेलू हिंसा व महिला-पुरूष में भेदभाव व्याप्त है।
उरमूल की सकुंल समन्वयक नीतू परिहार ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुये इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने परिवारों व समुदायों में न्याय की मांग करते है। हम स्कुलों, कालेजोंव कार्यालयों में न्याय की मांग ष्करते हैं। हम सड़कों व गलियों में न्याय की मांग करते है।
उरमूल के जिला समन्व्यक पंकज केवलिया ने बताया कि आज 14 फरवरी 2014 को 207 देषों में महिलाऐे ''बस! हिंसा अब और नहीं'' की हुंकार लगायेगी। दक्षिण एषिया के हर हिस्स में ग्रामिण-षहरी महिला पुरूष तथा बच्चे लडकिया हिंसा के खिलाफ इस विष्वव्यापी उत्सव में शामिल होंगी।
कार्यक्रम के दौरान डाबला ग्राम पंचायत की साथिन बबिता देवी, आषा सहयोगनी दाखा देवी, आंगनवाडी कार्यकर्ता कुंता देवी,एएनएम उषा ढाका ने अपने विचार व्यक्त कियें।

जालोर महोत्सव में अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित-

जालोर महोत्सव में अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित-

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारणं मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर एवं सिरोही इकार्इ दिनांक 15 से 17 फरवरी,2014 तक जालोर महोत्सव में सरकारी योजनाओंबेटी बचाओंसवच्छतावृक्षारोपणभारत निर्माण के विषयों पर प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। मेले में क्षेत्रीय पच्रार निदेशालय के नोडल अधिकारी नरेन्द कुमार ने बताया कि मेले के दौरान चलचित्र प्रदर्षन मौखिक वार्ताविचार गोष्ठीयाविभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मेलार्थियो का स्वच्छ मंनोरजन करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मेलार्थिष्यो को दी जायेगी।
म्ेाले में सिरोही क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी फूलचंद गहलोत द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

दक्षिण आर्मी कमाण्डर द्वारा आधुनिक चिकित्सा काम्प्लेक्स का उदघाटन


दक्षिण आर्मी कमाण्डर द्वारा आधुनिक चिकित्सा काम्प्लेक्स का उदघाटन

जोधपुर ले0 जनरल अषोक सिंह, जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ दक्षिण कमान ने आज एक चार भव्य मंजिल इमारत आधुनिक चिकित्सा काम्प्लेक्स का उदघाटन किया। इस इमारत में 291 अतिरिक्त अस्पताल बिस्तरों की क्षमता है। जिसमें प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक आपदा के दौरान सिविल सहायता हेतु उपलब्धता भी शामिल है।

आर्मी कमाण्डर ने इस मौके पर सेना चिकित्सा कोर की सराहना करते हुए कहा कि युद्ध के दौरान एवं शांतिकाल में कोर ने हमेषा सैनिकों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य एवं मनोबल का ध्यान रखा तथा नयी तकनीकियों का लाभ सभी को प्रदान किया। यह नर्इ इमारत भी इसी दिषा में एक कदम है, जो कि सैनिकों एवं उनके परिवारों को नवीन चिकित्सा प्रणाली प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। आर्मी कमाण्डर ने सभी इंजीनियरों तथा व्यकितयों जो इस आधुनिक चिकित्सा काम्प्लेक्स की इमारत बनाने में शामिल थे, उनकी सराहना की और कार्य पूर्ण करने पर बधार्इ दी। उन्होंने बिमारियों से बचाव के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि, बचाव हर स्तर पर हमेषा जरूरी है। साथ में उन्होंने विष्वास दिलाया कि सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा की सुविधायें सभी जवानों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को सदैव प्रदान की जायेगी।

फेसबुक ने दिया खुश होने का एक और मौका

कैलिफोर्निया। फेसबुक ने मेल और फीमेल के दायरे को खत्म करते हुए एक अलग तरह का जेंडर बनाया है।
फेसबुक ने एक ऎसा ऑप्शन जोड़ा है जिसमें आप मेल या फीमेल के अलावा 50 तरह के नए ऑप्शन अपने जेंडर में चयन कर सकेंगे।

नए ऑप्शन से लोग अपने आप को 50 भिन्न-भिन्न तरीके से खुद को परिभाषित कर सकते हैं। मतलब अब फेसबुक यूजर्स को दायरे में सीमित नहीं रहना पड़ेगा।

फिलहाल यह फीचर केवल यूजर्स को दिखाई देगा जिन्होंने फेसबुक पर रजिस्टर करते समय "यूएस इंग्लिश भाषा" का चयन किया है।

फेसबुक का कहना है कि इस ऑप्शन से लोगों के पास ज्यादा विकल्प होंगे कि कैसे वे खुद को व्यक्त करना चाहते हैं। इस ऑप्शन के लॉन्च के बाद काफी लोग इसे अपना रहे हैं।

इस इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए ये खास महत्व रखता है, क्योंकि ये अपना जेंडर ट्रांसफॉमेशन करवा रहे हैं। अब ब्रिली हैरिशन मेल से फीमेल होने वाली हैं। हैरिशन ने बताया कि वे फेसबुक पर अपना जेंडर फीमेल से ट्रांस वुमन करने वाली हैं।

इसी तरह जो लोग अपना जेंडर फेसबुक पर मेल या फीमेल नहीं रखना चाहते वे इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे लोगों का जेंडर स्पष्ट नहीं होगा। अभी फेसबुक के मासिक 1.15 अरब यूजर हैं। वो भी अपना जेंडर छुपाना चाहेंगे।

ये जेंडर चयन का ऑप्शन फेसबुक के लिए एक बड़े बदलाव साबित होगा। इस ऑप्शन के साथ फेसबुक लोकप्रियता के शिखर पर जाएगा। साथ ही फेसबुक अपने सभी ग्लोबल यूजर मैनेज करने में सक्षम होगा।

दिल्ली लाइव: नहीं पेश हो पाया जनलोकपाल बिल



नई दिल्ली। 4:58 कांग्रेस और भाजपा ने बिल पेश करने का विरोध किया। कुछ देर पहले कहा गया कि केजरीवाल ने बिल पेश कर दिया है लेकिन जब विपक्ष ने हंगामा शुरू किया तो सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। जब स्पीकर दोबारा आए तब बताया गया कि बिल तो पेश ही नहीं हुआ। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर बिल पेश करने के लिए मतदान कराया गया।

4:52 आप ने जनलोकपाल बिल पेश करने का समर्थन किया। बिल पेश करने के पक्ष में 27 और विरोध में 42 मत पडे। मतदान के आधार पर यह बिल पेश नहीं हो पाया।

4:45 कांग्रेस नेता लवली ने कहा कि स्पीकर को सदन की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। सदन की अनुमति से ही बिल को पेश किया जाना चाहिए।

4:37 सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई। केजरीवाल ने कहा कि बिल पेश करने के लिए उन्होंने अनुमति मांगी थी।

4:17 कांग्रेस नेता लवली ने कहा कि हम जनलोकपाल का विरोध नहीं कर रहे हैं। उनको आप सरकार के असंवैधानिक तरीके पर आपत्ति है।

4:15 सदन में भाजपा विधायक दल के नेता हर्षवर्घन ने कहा कि इस बिल को लाना असंवैधानिक है। हम सरकार से अपील करते हैं कि वह संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा करके इस बिल को सदन में लाए। हम उसका समर्थन करेंगे। संविधान का सम्मान करना सरकार और पूरे विपक्ष की जिम्मेदारी है।

4:10 मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे इस विधेयक पर मतदान और चर्चा के लिए तैयार हो सकते हैं।

4:05 कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि विपक्ष का चेहरा सामने आ गया है। हम संविधान का सम्मान करते हैं। दिल्ली के इतिहास में कई ऎसे मौके आए हैं जब कोई विधेयक बिना उपराज्यपाल को भेजे पेश किया गया है। यह बिल जनता के हित में है।

3:48 विपक्ष स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहा है।

3:50 कांग्रेस विधायक स्पीकर के आसन के पास पहुंचकर हंगामा करने लगे। बिल पर चर्चा की अनुमति देने पर हंगामा और तेज हो गया। सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है।

3:45 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन में जनलोकपाल बिल पेश किया। सरकार ने उपराज्यपाल की आपत्ति को नजरअंदाज करके बिल पेश किया।

3:40 उपराज्यपाल के पत्र पर सदन में हंगामा हो गया है। भाजपा विधायक पत्र पर मतदान और आप विधायक चर्चा कराने पर अडे हैं।

3:28 मनीष सिसोदिया ने स्पीकर से पत्र पर चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि विपक्ष पत्र पर चर्चा से क्यों भाग रहा है।

3:25 भाजपा ने उपराज्यपाल के पत्र पर मतदान कराने की मांग।

3:21 सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू। स्पीकर ने उपराज्यपाल का पत्र पढ़ा।

2:50 विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी है।

2:47 कांग्रेस विधायक जयकिशन ने कहा कि दिल्ली की सरकार दलित विरोधी है।

2:41 दिल्ली विधानसभा में फिर से हंगामा शुरू हो गया है। उपराज्यपाल के पत्र को विधानसभा में पेश करने की मांग को लेकर दोबारा हंगामा शुरू हुआ।

2:38 जेडीयू विधायक शोएब इकबाल ने कहा कि हम जनलोकपाल बिल के समर्थन में हैं। लेकिन जनलोकपाल बिल को आज लाना असंवैधानिक है। लोकपाल बिल को विधिवत तरीके सा लाया जाए।

2:30 कांग्रेस नेता हारून युसूफ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।

2:20 भाजपा नेता हर्षवर्घन ने कहा कि दिल्ली सरकार के एक मंत्री का आचरण अमर्यादित है। वह सदन में जब तक रहेंगे तब तक कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

2:15 रविदास जयंती पर भाजपा ने आज विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की। भाजपा ने कहा कि आज के दिन सदन बुलाकर गलती हुई है।

2:05 भाजपा ने कहा कि वह सोमनाथ भारती को बोलने नहीं देंगे। वह अश्लील मंत्री हैं।

2:00 दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। कांग्रेस नेता लवली ने कहा कि केजरीवाल को बाल हठ छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनलोकपाल बिल की कॉपी कई सदस्यों को नहीं दी गई।

1:45 विधानसभा में केजरीवाल के माता-पिता भी पहुंचे।

1:40 दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसी भी कीमत पर जनलोकपाल विधेयक पेश किया जाएगा।

12:00 कांग्रेस ने कहा है कि केजरीवाल के नीति और नीयत में खोट है। वह किसी भी असंवैधानिक बिल का समर्थन नहीं करेगी।

11:45 भाजपा नेता हर्षवर्घन ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं।

11:05 दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में तकरार बढ़ गई है। उपराज्यपाल ने कहा है कि बिना उनकी मंजूरी के जनलोकपाल विधेयक पास नहीं किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने स्पीकर को एक पत्र लिखा है।

10:50 भाजपा और कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हो रही है। कांग्रेस कानून मंत्री सोमनाथ के इस्तीफे की मांग करेगी।

10:40 आप का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस मिले हुए हैं। वह विधेयक पास नहीं होने देना चाहते हैं।

10:35 केजरीवाल ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि आप क्या करोगे।

10:30 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जनलोकपाल कानून को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

10:25 जनलोकपाल विधेयक पास नहीं हुआ तो केजरीवाल आज इस्तीफा दे सकते हैं।

10:20 दिल्ली विधानसभा में आप सरकार आज जनलोकपाल कानून पेश कराने की कोशिश करेगी।

10:10 दिल्ली विधानसभा में आज हंगामे के आसार हैं।