रेलवे स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
बाड़मेर से नई ट्रेन शुरू करने के संकेत बाड़मेर/ बालोतरा रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) आर.सी. अग्रवाल ने शुक्रवार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार के निर्देश देते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों के जुड़ाव के संकेत दिए। इस दौरान स्टेशन पर नवनिर्मित रेल कोच केयर का उद्घाटन किया गया। अग्रवाल ने रेलवे के अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ अव्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विचार विमर्श किया।
महाप्रबंधक अग्रवाल ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव पर बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने रेलवे स्टेशन पर कई स्थानों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया। साथ ही अनवरत सुधार की मंशा जाहिर की। बाड़मेर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर अब कोने-कोने पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। वर्तमान में प्लेटफॉर्म समेत भीतरी परिसर में कैमरे नहीं है। जल्द ही स्टेशन पर टिकट खिड़की से लगा कर प्लेटफॉर्म एवं पार्किंग स्टेंड लोकेशन पर भी कैमरे लगेंगे। शहर का रेलवे स्टेशन मॉडर्न स्टेशन की श्रेणी में आता है। इसके तहत यहां रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ सुरक्षा की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में स्टेशन का महाप्रबंधक ने दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा। जिसमें सरहदी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हुए, लोगों ने महाप्रबंधक से मिलकर रेलवेस्टेशन की सुरक्षा की बात कही थी। ऐसे में अब पूरे स्टेशन परिसर को कैमरे की जद में करने की कवायद शुरू कर दी है। मॉडल स्टेशन के साथ ही सीमावर्ती इलाका होने के कारण जल्द ही कैमरों के इंस्टालेशन का कार्य रेलवे की ओर से शुरू हो जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन परिसर में कोने कोने पर सीसीटीवी कैमरे लगने से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी। आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम से स्टेशन की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। अपराधी एवं संदिग्ध लोग आसानी से पकड़े जाएंगे। यात्री भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। जीएम के दौरे से उम्मीदों को पंख
रेलवे जीएम के बाड़मेर दौरे से थार में लंबी दूरी की ट्रेनें, मालाणी व अन्य ट्रेनों के फेरे बढऩे की आस जगी है। इससे मंडोर एक्सप्रेस, मरूधर, रानीखेत एक्सप्रेस, जोधपुर जयपुर इंटरसिटी, पुरी एक्सप्रेस, यशवंतपुरम सरीखी ट्रेनों की डिमांड है।
क्यूं है हमारा दावा मजबूत
थार में तेल,लिग्नाइट के अकूत भंडार मिलने से औद्योगिक विकास रफ्तार पकड़ रहा है। पॉवर प्लांट, रिफाइनरी सरीखे बड़े प्रोजेक्ट स्थापित है। सुरक्षा के लिहाज से सेना व वायुसेना तैनात है। वहीं पड़ोसी राज्य गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से व्यापारियों का जुड़ाव है। ऐसे में रेलों के विस्तार की दरकार महसूस की जा रही है।
बाड़मेर विधायक ने की मुलाकात
विधायक मेवाराम जैन ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर जीएम आर.सी अग्रवाल से मुलाकात कर मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर लाने, बाड़मेर से अहमदाबाद रेल सेवा शुरू करने, मालानी एक्सप्रेस में एक सामान्य कोच एवं एक एसी कोच बढ़ाने, एसी कोच में चार सीटें वीईपी रिजर्व हैड क्वारटर से होती है जिन्हें बाड़मेर से रिजर्व करने, आरक्षण खिड़की दो करने एवं स्टेशन परिसर में खाली पड़ी रेलवे की जमीन पर सुलभ कॉम्पलेक्स बनाने की अनुमति देने सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिन पर जीएम ने सुविधाओं के विस्तार पर विधायक को आश्वासन दिया।
कैमरे से अपराध पर लगेगा अंकुश
स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगने का फायदा आरपीएफ, रेलवे प्रशासन समेत जिला पुलिस को भी मिलेगा। दरअसल अक्सर ट्रेन में बाहरी क्षेत्र से आकर अपराधी गिरोह शहरी क्षेत्र में बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। फिर ट्रेन में सवार होकर फरार हो जाते हैं। ्टेशन परिसर में कैमरे लगे होने से वह इसकी जद में आने से नहीं बच सकेंगे। ऐसे में पुलिस को जांच में भी मदद मिल सकेगी।
: