दक्षिण आर्मी कमाण्डर द्वारा आधुनिक चिकित्सा काम्प्लेक्स का उदघाटन
जोधपुर ले0 जनरल अषोक सिंह, जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ दक्षिण कमान ने आज एक चार भव्य मंजिल इमारत आधुनिक चिकित्सा काम्प्लेक्स का उदघाटन किया। इस इमारत में 291 अतिरिक्त अस्पताल बिस्तरों की क्षमता है। जिसमें प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक आपदा के दौरान सिविल सहायता हेतु उपलब्धता भी शामिल है।
आर्मी कमाण्डर ने इस मौके पर सेना चिकित्सा कोर की सराहना करते हुए कहा कि युद्ध के दौरान एवं शांतिकाल में कोर ने हमेषा सैनिकों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य एवं मनोबल का ध्यान रखा तथा नयी तकनीकियों का लाभ सभी को प्रदान किया। यह नर्इ इमारत भी इसी दिषा में एक कदम है, जो कि सैनिकों एवं उनके परिवारों को नवीन चिकित्सा प्रणाली प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। आर्मी कमाण्डर ने सभी इंजीनियरों तथा व्यकितयों जो इस आधुनिक चिकित्सा काम्प्लेक्स की इमारत बनाने में शामिल थे, उनकी सराहना की और कार्य पूर्ण करने पर बधार्इ दी। उन्होंने बिमारियों से बचाव के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि, बचाव हर स्तर पर हमेषा जरूरी है। साथ में उन्होंने विष्वास दिलाया कि सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा की सुविधायें सभी जवानों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को सदैव प्रदान की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें