जोधपुर। बहला-फुसलाकर अपहरण व दुष्कर्म करने की एक प्राथमिकी झूठी साबित होने पर महानगर मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करवाने वाली महिला को एक दिन कोर्ट में खड़ी रहने व सौ रूपए अर्थ दंड की सजा सुनाई। आदेश के तहत महिला दिनभर कोर्ट परिसर में खड़ी रही। जोधपुर में दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट लिखाने पर यह संभवत: पहली कार्रवाई है।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) नाजिम अली के अनुसार मूलत: जालोर में आहोर थानान्तर्गत देवावास हाल केके कॉलोनी जोधपुर निवासी एक महिला को महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-1 ने बतौर सजा कोर्ट परिसर में ही दिनभर खड़ा रखा। शाम पांच बजे कोर्ट के उठने तक महिला खड़ी रही। केबीएचबी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष महिला ने झूठा मामला दर्ज करवाना स्वीकार भी कर लिया।
दरअसल, महिला ने बहला-फुसलाकर खुद का अपहरण व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। उसने भागकर प्रेम विवाह किया था, लेकिन उसका पिता पहले से तय युवक से शादी कराना चाहता था। जिससे शादी तय की गई थी उन्हें रिपोर्ट में आरोपी बनाया गया था। आरोपी के पिता पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप था। जांच में महिला के आरोप झूठे निकले।
ऎसे में पुलिस ने प्राथमिकी को झूठी मानते हुए कोर्ट में एफआर के लिए पेश की। जिसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया। पुलिस मुख्यालय व पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार पुलिस ने झूठा मामला दर्ज करवाने वाले के खिलाफ कोर्ट में आईपीसी की धारा 182/211 के तहत इस्तागासा पेश किया था। जिसमें किसी आरोपी पर झूठा मामला दर्ज कराने तथा पुलिस का समय व संसाधन का दुरूपयोग का आरोप लगाया गया। इस इस्तगासे पर महिला कोर्ट में पेश हुई थी।
कोटा। आरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने सोमवार को अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
न्यायालय में पेश कर मंगलवार को उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। सीओ सीताराम माहिच ने बताया कि पीडिता ने 25 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराई थी।
इसमें बताया था कि अभियुक्त जावेद हुसैन ने उसे झांसे में लेकर उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली। इसके बाद ब्लैकमेल कर लगातार देहशोषण करता रहा।
इस संबंध में रेलवे कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। अभियुक्त जावेद को गिरफ्तार कर लिया। उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है।
धौलपुर। गांव मछरिया में जनसुनवाई में ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के कामकाज को लेकर नाराजगी जताई और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
इस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने ग्रामीणों से कहा कि विद्युत निगम में कोई भ्रष्टाचार करे तो उन्हें पेड़ से बांध दो और मुझे फोन करों। मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि अब शासन बदल गया है, तुम भी बदल जाओ।
कासिमपुर में सुनवाई करते हुए मंत्री राठौड़ ने विद्युत निगम के एसई को निर्देश दिए कि 13 फरवरी तक विद्युत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो एईएन व एक्सईएन को निलंबित कर दिया जाएगा।
सीएम ने किया शहर का भ्रमण
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को शहर का भ्रमण किया। छितरिया ताल में सीएम को बोटिंग कराने के लिए चंबल नदी से वन विभाग की बोट मंगाई गई और बोट को अच्छी तरह सजाया गया लेकिन सीएम नहीं बैठ पाई।
छितरिया ताल पर एक भाजपाई के बीच में बोलने पर मुख्यमंत्री ने उसे फटकार लगाकर चुप रहने के लिए कहा। कॉलेज के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री अंधेरा होने के कारण गाड़ी से नहीं उतरीं और वापस आ गई।
सीएम ने मचकुण्ड स्थित रानी गुरू मन्दिर के दर्शन कर महिलाओं के घाट की जानकारी ली। उन्होंने मचकुण्ड की साफ-सफाई कराने तथा महिलाओं के लिए अलग से घाट बनाने के लिए कहा। उन्होंने मचकुण्ड रोड पर पहाड़ वाले बाबा के दर्शन भी किए।
नई दिल्ली। लोकसभा में आज वर्ष 2014-15 का अंतरिम रेल बजट पेश किया जाएगा। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 12 फरवरी को प्रश्नकाल के तुरंत बाद अंतरिम रेल बजट पेश किया जाएगा।
अंतरिम सामान्य बजट और वित्त विधेयक अगले सप्ताह 17 फरवरी को पेश किया जाएगा। अंतरिम सामान्य बजट सुबह 11 बजे पेश होगा। 15वीं लोकसभा का यह संसद का अंतिम सत्र है। आम चुनाव करीब होने के कारण इस बार फरवरी में संसद का बजट सत्र आयोजित नहीं हो रहा है।
इसकी बजाय शीतकालीन सत्र की इस विस्तारित बैठक में ही पूर्ण रेल और सामान्य बजट की बजाय अंतरिम रेल और अंतरिम सामान्य बजट पेश होंगे। लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार पूर्ण रेल बजट और आम बजट पेश करेगी।
मानव स्वास्थ्य और जन चेतना शिविर का आयोजन
बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर द्वारा श्री कृष्णा संस्था के सहयोग से रामदेव मंदिर जोगियो कि दाड़ी पर एक दिवसीय मानव स्वास्थ्य और जन चेतना शिविरो का आयोजन स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत आयोजित किउआ गया ,शिविर प्रभारी रमेश सिंह इंदा ने बताया कि चिकित्सा शिविर में करीब चालीस मरीजो के स्वास्थ्य कि जांच कर उन्हें दवाईया उपलब्ध कराई गयी। जन चेतना शिविर में आम जन को राज्य सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओ कि जानकारी देने के साथ उन्हें सरकारी जमीनो पर अतिक्रमण नहीं करने ,घरो के बाहर कचरा न करने ,पोलिथिन का उपयोग नहीं करने कि जानकारिया उपलब्ध कराई।
वाशिंगटन। दुनिया से चले जाने के बाद अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों से वीडियो चैट कर पाना अब संभव हो सकता है। हाल ही में लांच हुई एक नई वेबसाइट लोगों को एक ऐसी सुविधा प्रदान कर रही है जिसके जरिए किसी मृत व्यक्ति की आभासी छवि तैयार की जा सकती है।
मेसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा तैयार की गई 'इटर्नीडॉटमी' नाम की यह वेबसाइट डिजिटल दुनिया में एक बड़ा कदम है। एमआइटी के उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत कुछ इंजीनियरों, डिजाइनरों और कारोबारियों द्वारा इसे मिलकर तैयार किया गया है। इस टीम ने दावा किया है इस वेबसाइट के जरिये किसी व्यक्ति को उसकी मौत के बाद आभासी दुनिया में जिंदा रखा जा सकता है।
सीएनईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति मरने के बाद अपने परिजनों से संपर्क में रहना चाहता है तो पहले उसे इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद अपनी चैट हिस्ट्री , सोशल नेटवर्किग की जानकारी, फोटो और ईमेल आदि की जानकारी दी जाती है। इनके इस्तेमाल से उस व्यक्ति की यादों, शैली और व्यवहार को नए सिरे से संगठित कर आभासी छवि तैयार की जाती है।
वेबसाइट के मुताबिक, जानकारियों के इस्तेमाल से तैयार वर्चुअल छवि आपके व्यक्तित्व से काफी हद तक मेल खाने वाली होगी। यह आपके दुनिया से चले जाने के बाद आपके करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों से बातचीत कर सकेगी, उन्हें सलाह दे सकेगी। यह अपने अतीत से नए सिरे से बातचीत करने जैसा अनुभव होगा।' 24 घंटे के भीतर इस वेबसाइट को 36 हजार लोग देख चुके हैं और 1300 से अधिक अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
इससे पहले वैज्ञानिक 'सैकेंड लाइफ' नाम से एक पूरी आभासी दुनिया का निर्माण कर चुके हैं। 23 जून, 2003 को लिंडेन लैब कंपनी द्वारा साइबर में एक आभासी दुनिया सृजित की गई। जहां आप उसी तरह आभासी जीवन जी सकते हैं, जैसे पृथ्वी पर। हजारों लोग यहां अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
केरल के मलाप्पुरम जिले के निलामबुर में एक महिला की रेप के बाद हत्या करने के आरोप में सोमवार को एक मंत्री के निजी सहायक सहित कांग्रेस के दो स्थानीय नेताओं को पार्टी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. पीडिता कार्यालय में सफाईकर्मी के तौर पर काम करती है.
मंगलवार सुबह आई पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि पीडिता के साथ बेरहमी से रेप किया गया. उसके गुप्तांगों पर चोटों के गंभीर निशान हैं. रेप के आरोप में ऊर्जा मंत्री आर्यदान मुहम्मद के निजी सहायक बीजू नायर (38) और के शमसूदीन को गिरफ्तार किया गया है.
रेप और हत्या का मामला कांग्रेस हाई कमान द्वारा वीएम सुधीरन को केरल कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाने के बाद सामने आया है. पुलिस ने बताया कि पीडिता पांच फरवरी से लापता थी. उसके भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. सोमवार शाम तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है
पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी की शव एक तालाब में मिला है. पुलिस के अनुसार, हत्या फरवरी में की गई जब पीडिता कार्यालय में सफाई करने के लिए आई थी. उसका शव एक बोरे मे बंद करके ऑटोरिक्शा मे ले जाया गया था.
-
नई दिल्ली। करावल नगर के अंबिका विहार में युवती की गला रेतकर हत्या करने वाले युवक राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे देर रात लोनी के बेहटा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
शादी करने से रोकने पर राहुल ने 19 नवंबर को अंबिका विहार के मकान में प्रेमिका खुशबू की हत्या कर शव को प्लास्टिक में लपेट बोरे में भरकर बड़े से बैग में रख दिया था। वारदात के बाद वह कमरे के बाहर ताला जड़ अपने गांव चला गया था। इसके अगले ही दिन 20 नवंबर को उसने बुलंदशहर की रहने वाली युवती से शादी कर ली थी।
उत्तर-पूर्वी जिला के डीसीपी वीवी चौधरी के मुताबिक खुशबू व राहुल दोनों बेहटा के रहने वाले हैं। राहुल का घर बेहटा रेलवे स्टेशन के पास है। वहीं पर उसने पंडित प्रॉपर्टी नाम से ऑफिस भी खोल रखा है। कई साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव में विरोध के कारण राहुल खुशबू को दिल्ली ले आया था। यहां पहले दो हफ्ते वे लोग किसी अन्य मकान में किराए पर रहे फिर सात महीने से अंबिका विहार में राजकुमार के मकान में रहने लगे थे। यह मकान राहुल ने किसी परिचित के माध्यम से किराए पर लिया था। मकान लेने के दौरान राहुल ने मकान मालिक से खुशबू को अपनी पत्नी बताया था। इस बीच राहुल के परिजनों ने बुलंदशहर में उसकी शादी तय कर दी। शादी के लिए घर जाने की बात कहने पर खुशबू उसे मना करती थी। इस पर 19 नवंबर की सुबह राहुल ने खुशबू के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। उसी दिन वह अपने घर बेहटा आ गया था। अगले दिन शादी करने के बाद से वह अपने घर पर ही रह रहा था।
शुक्रवार शाम अंबिका विहार स्थित घर के अंदर से तेज बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी तो दरवाजा खोलने पर खुशबू का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में ही पुलिस अधिकारियों ने खुशबू की हत्या के पीछे उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रहने वाले राहुल पर शक जताया था। उसने पकड़े जाने पर सारा राज उगल दिया।
इधर, रविवार को खुशबू के शव का गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
लखनऊ। 'प्यार मुझसे और शादी किसी और से। ऐसा हो उससे पहले जेल की हवा खिला दूंगी।' यह किसी फिल्म की सीन नहीं बल्कि आगरा के अछनेरा के एक गांव में कल पंचायत का दृश्य है। प्रेमिका के दूसरी जाति का होने के कारण प्रेमी के घरवाले ने उसकी कहीं और शादी तय कर दी। इस पर वहां पहुंची प्रेमिका ने पंचायत में एलान करके फिल्मी अंदाज में सगाई की रस्म रुकवा दी। इसके बाद दूल्हे को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गई।
प्रेम की ये गजब कहानी गांव कचोरा की है। गांव का एक युवक मथुरा की दूसरी जाति की युवती के साथ वृंदावन स्थित अक्षयपात्र योजना में काम करता है। दोनों के बीच चार वर्ष से प्रेम संबंध थे। इस बीच युवती कई बार युवक के गांव भी आई। दोनों की जाति अलग होने के कारण युवक के परिवारवालों ने रिश्ता स्वीकार नहीं किया। पिछले दिनों युवक का रिश्ता कहीं और तय कर दिया।
युवक ने प्रेमिका को भी शादी का आमंत्रण भेजा। कल को सगाई की रस्म की तैयारी चल रही थी। घर पर रिश्तेदार और परिचित भी मौजूद थे। इसी बीच पिता और दो अन्य युवकों के साथ दो बाइकों पर आई प्रेमिका ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। प्रेमिका का कहना था कि प्रेमी ने उसके साथ शादी करने का वादा किया था। उसने सगाई रोकने को कहा, परिवारवालों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। आखिर मामले को लेकर अछनेरा के एक मंदिर पर दोनों पक्षों की पंचायत बैठी। प्रेमी के घरवालों ने प्रेमिका की जाति का हवाला देते हुए शादी करने से इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि शादी के कार्ड बंट चुके हैं, शाम को सगाई की रस्म होनी है। तभी कड़े तेवर दिखाते हुए युवती धमकी भरे फिल्मी अंदाज में बोली कि प्यार मुझसे और शादी किसी और के साथ। तू किसी और का हो, इससे पहले जेल की हवा खिला दूंगी। प्रेमिका के यह कहते ही युवक साथ चल दिया। प्रेमी को अपने साथ बाइक पर बैठा कर साथ ले गई। पुलिस ने बताया कि मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है।
खून भी नहीं गिरा सका जाति की दीवार
प्रेमी के कुछ दिन पहले बीमार होने पर प्रेमिका ने खून दिया था। यह भी प्रेमी के परिवारवालों का मन नहीं बदल सका था। परिवारीजन जाति बंधन की वजह से विवाह के लिए तैयार नहीं थे। प्रेमिका ने अपना खून देने का भी हवाला दिया, लेकिन प्रेमी के परिजन जाति की दीवार को गिराने के लिए तैयार नहीं हुए।
नई दिल्ली। केंद्र में सत्तारूढ़ यूपीए सरकार लोकसभा चुनावों से पहले मुफ्त मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की अपनी योजना को लागू करने की तैयारी में है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल इस मसले पर जल्द ही अंतिम फैसला ले सकता है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 2.5 करोड़ मोबाइल फोन सब्सिडी के जरिए बांटे जा सकेंगे। इसी तरह 90 लाख टैबलेट मुफ्त में देश भर के सरकारी स्कूलों में 11 वीं और 12 वीं के छात्रों को देना संभव हो सकेगा।
सूत्रों के अनुसार सरकार चुनावों की आचार संहिता लागू होने से पहले इस योजना की घोषणा करना चाहती है। ऎसे में अगले 10-15 दिनों में केंद्रीय मंत्रिमंडल टेलीकॉम मंत्रालय के प्रस्ताव को हरी झंडी दे सकता है।
इस योजना का प्रारूप 10 हजार करोड़ होने का अनुमान है। फ्री मोबाइल योजना से मनरेगा में शामिल 2.5 करोड़ ग्रामीण लोगों को फायदा पहुंचेगा वहीं फ्री टेबलेट से सरकारी स्कूलों की 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र लाभान्वित होंगे।
फ्री मोबाइल योजना में दो साल तक 360 रूपए प्रति वर्ष का फ्री रिचार्ज देने के साथ 30 मिनट का टॉक टाइम ,30 एसएमएस और 30 एमबी का इंटरनेट यूसेज भी दिया जाएगा।
फ्री टेबलेट में एक मुफ्त सिम देने के अलावा 500 एमबी तक का मुफ्त इंटरनेट यूसेज, 75 रूपए का मुफ्त टॉक टाइम , 75 एसएमएस भी निश्चित समयावधि के लिए दिए जाएंगे।
बाड़मेर भागवत कथा का आयोजन बाड़मेर षहर में 23 फरवरी 2014 से भव्य भागवत कथा का आयोजन षिव कुटिया के सामने, सुमेर गौषाला मैदान में होने जा रहा हैं जिसमें मरूधर पीठाधीष्वर महामण्डलेष्वर 1008 श्री राम किषोराचार्य जी महाराज द्वारा भावगत कथा का वाचन किया जावेगा।स्व. चतुर्भज जी पारीक की स्मृति में इस भागवत कथा का षुभारम्भ दिनांक 23 फरवरी 2014 को प्रात: कलष यात्रा से होगा तथा प्रति दिन दोपहर 1 से 5 बजे तक कथा का आयोजन होगा।
बालिका विधालयों, स्कूल, कालेज व शैक्षिक संस्थानों में शिकायत पेटिका की स्थापनाजैसलमेर जिले में सार्वजनिक व लोक स्थानों पर समाज से जुड़े अपराधों को रोकने एवं महिला बच्चों तथा अन्य पीडि़तों की समस्याओं एवं स्त्री प्रताड़ना व स्त्री उत्पीड़न से सम्बनिधत, बच्चों से सम्बनिधत, सम्बनिधत अपराधों के रोकने तथा बालिकाओं, स्कूल व कालेज जाने वाली युवतियों तथा संस्थानों में काम करने वाली औरतों एवं पीडि़ताओं की सहायता हेतु उच्चाधिकारियों के आदेशनुसार पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के निर्देशानुसार कल दिनांक 10.02.2014 को वेदप्रकाश शर्मा आरपीएस शहर कोतवाल के नेतृत्व में शहर जैसलमेर में सिथत बालिका विधालयों, स्कूल, कालेज व शैक्षिक संस्थानों, पुलिस थानो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वृतधिकारी कार्यालयों में शिकायत पेटिका की स्थापना की गर्इ। जिसमें कोर्इ भी पीडि़त बालिका एवं महिला अपनी शिकायत पुलिस तक आसानी से पहुचा सकती है। शिकायत कर्ता का नाम एवं पता गुप्त रखा जायेगा। उक्त शिकायत पेटी से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु। भंवरंिसंह हैड कानिस्टेबल को नोडल अधिकारी लगाया गया है। जिनकी सहायता एक कम्प्यूटर आपरेटर एवं वाहन चालक भी लगाया है। जो शिकायत पेटियों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधी थाने पर भिजवार्इ जायेगी। इसके अलावा शिकायत पेटी के कंट्रोल रूम नम्बर 9530438710 एवं 02992-252100 तथा र्इ-मेल आर्इ.डी. चबतरंपेंसउमतहउंपसण्बवउ भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। कंट्रोल रूम पर 24 घण्टे शिकायत दर्ज कर सकते है।
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट ने अपनी कनाडाई मंगेतर को 15वीं मंजिल से फेंकने वाले सिमन गिरनी को 26 साल के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने इसे अमानवीय अपराध बताया और यह सजा सुनाई। इस सजा में 18 साल तक पेरोल नहीं मिलेगा।
न्यू साउथ वाल्स सुप्रीम की न्यायाधीश लुसी मैक्कुलम ने मंगलवार को जब यह सजा सुनाई तो सिमन के परिजनों ने अदालत कक्ष में खूब हंगामा खड़ा कर दिया। सजा सुनाए जाने के समय परिजन न्यायालय कक्ष में ही मौजूद थे।
सिमन पर आरोप है कि उसने 30 जुलाई 2011 को अपने 15 वीं मंजिल के घर की बालकानी से अपनी कनाडा की मंगेतर लीसा हरनम को फें क दिया था। मौत से पहले जिन्होंने लीसा को देखा उन्होंने बताया कि वह आतंकित और परेशान थी।
सिडनी। आस्ट्रेलिया में एक काजी पर 26 वर्षीय व्यक्ति और 12 वर्षीया लड़की के बीच अवैध विवाह कराने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद लेबनान के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर बाल यौन शोषण का आरोप लगा है।
पुलिस के अनुसार पाकिस्तान में जन्मे इमाम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा विवाह कराने का उस पर आरोप है।
पुलिस ने बताया कि लेबनान से छात्र वीसा पर आए युवक की मुलाकात सिडनी के उत्तर हंटर सेल में एक लड़की से हुई। उनके बीच यौन संबंध स्थापित हो गए। दोनों फिर सिडनी पहुंचे और उनके बीच संबंध कायम रहे।
उन्होंने बताया कि उनका विवाह इस्लामी रीति रिवाज से हो चुका है। आस्ट्रलिया में विवाह की आयु 18 साल है। पति के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। मामले की अगली सुनवाई 2 अप्रेल को होगी।
बीजिंग। सोशल मीडिया में देह व्यापार को लेकर लचर रवैया अपनाने के कारण आलोचना के घेरे में आई चीन सरकार के इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक व्यापक अभियान छेड़ा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकारी टेलीविजन पर दक्षिणी चीन में देह व्यापार के चरम पर होने संबंधी खबरों के आधार पर दोंगगुआन पुलिस ने इसके खिलाफ कई स्थानों पर छापे मारे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 67 सेक्स वर्करों को गिरफ्तार किए।
सरकार ने मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स सेवाएं देने वाली करीब 12 व्यावसायिक संस्थानों को बंद करवाया। सूत्रों के मुताबिक शराब बारों और मसाज पार्लरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये इस तरह की सेवाएं देने का खुलासा हुआ है।
ऎसे अपराधों पर रोकथाम के लिए विफल रहने के मामले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मानवाधिकार समूहों और अन्य गैरसरकारी संगठनों ने भी सरकार से इसकी शिकायतें की थी।