सोमवार, 10 फ़रवरी 2014

गंगानगर में अस्पताल में आग से 3 नवजात झुलसे

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में सोमवार को अस्पताल के वार्ड में आग लग जाने से तीन नवजात झुलस गए। तीनों नवजातों में से एक की हालत नाजुक है। उसे बीकानेर रैफर किया गया है। जबकि दो अन्य का गंगानगर में ही इलाज किया जा रहा है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है। गंगानगर में अस्पताल में आग से 3 नवजात झुलसे
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे जिला अस्पताल के नवजात वार्ड में इंक्यूबेटर मशीन में आग लग गई। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद नर्सिगकर्मी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इसके चलते वार्ड में भर्ती तीन नवजात शिशु झुलस गए। झुलसे शिशुओं में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर कर दिया गया। वहीं दो अन्य का गंगानगर में ही उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक नवजात आईसीयू में भर्ती है।

पूरा शिशु वार्ड जलकर खाक
आग से पूरा शिशु वार्ड जलकर खाक हो गया। इससे वार्ड में रखे पूरे उपकरण और मशीनें स्वाह हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

आसाराम रहेंगे जेल में, शिवा और शिल्पी को मिली जमानत

जोधपुर। नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में फंसे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने सोमवार को आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी। वहीं आसाराम के साथी और मामले में सह आरोपी शिवा और शिल्पी को जमानत मिल गई।आसाराम रहेंगे जेल में, शिवा और शिल्पी को मिली जमानत
दूसरी बार खारिज हुई याचिका
राजस्थान हाईकोर्ट में आसाराम की जमानत याचिका दूसरी बार खारिज हुई है। न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने अपने आदेश में कहाकि मामला दर्ज होने से लेकर परिस्थितियों में अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है। इसके साथ ही निचली अदालत में आरोप भी तय होने हैं। इसके चलते जमानत देना उचित नहीं होगा।

शिवा और शिल्पी को मिली जमानत
इसी मामले में आसाराम का सहयोग करने के मामले में सह आरोपी सेवादार शिवा और वार्डन शिल्पी को जमानत मिल गई। हाईकोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका मंजूर कर ली।


गौरतलब है कि जोधपुर स्थित आश्रम में अपने गुरूकुल की एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में आसाराम सहित पांच आरोपी जेल में है। इस मामले में निचली अदालत में चार्जशीट पेश होने के साथ ही चार्ज आदेश दे दिए गए हैं। इस पर 13 फरवरी को आरोप सुनाए जाएंगे।

14 मिनट में उड़ाया एटीएम, हाथ आए केवल 8 हजार

बीकानेर। राजस्थान में रविवार रात को एक और एटीएम मशीन चोरों की निगाहों में आ गई। बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ में चोर बैंक के बाहर लगी एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए। हालांकि मशीन में केवल आठ हजार रूपए थे। इसके चलते बड़ी रकम लुटने से बच गई। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। 14 मिनट में उड़ाया एटीएम, हाथ आए केवल 8 हजार
14 मिनट में कर दी कारस्तानी

पुलिस ने बताया कि डूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर(एसबीबीजे) के एटीएम में रात को चार नकाबपोश घुसे। ये बदमाश 1.24 बजे घुसे और केवल 14 मिनट में मशीन को उखाड़ ले गए। हालांकि इस दौरान बैंक के अंदर सुरक्षाकर्मी मौजूद था। लेकिन उसे घटना के बारे मे पता ही नहीं चला।

सुबह मामले की जानकारी मिलने पर बैंक अधिकारियों के अलावा पुलिस केे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार 14 मिनट में एटीएम उखाड़ ले जाने वाले चोर काफी शातिर है। साथ ही हो सकता है कि पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हो।

बाड़मेर जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह 16 को


बाड़मेर जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह 16 को

सिणधरी। प्रजापति जागृति संस्थान बालोतरा व कुमावत प्रजापत समाज सुधार संस्थान सिणधरी के संयुक्त तत्वावधान में 16 फरवरी रविवार के दिन प्रात: 10 बजे स्थानीय कुमावत प्रजापति समाज कल्याण संस्थान छात्रावास सिणधरी परिसर पर जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

षिव मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट सवार्इराम ने जानकारी देने हुए बताया कि महंत नारायणदास, श्रीयादे मनिदर चाड़ों कीढ़ाणी व जत्ती पे्रमगिरी आर्इमाता मनिदर चाड़ो की ढ़ाणी के सानिध्य में आयोजित हो रहे इस सम्मान समारोह में बाड़मेर जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि षिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह, पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, गुड़ामालानी विधायक लादूराम विषनोर्इ, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतु विधायक कैलाष चौधरी, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, व समाज की विभूतियों में जैतारण विधायक सुरेन्द्र गोयल, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, हरीयाणा राज्यसभा सांसद रणवीरसिंह गेदर, भाजयुमों प्रदेषाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा प्रदेषाध्यक्ष आर सी कुमावत, भाजपा प्रदेष महामंत्री सरोज प्रजापति, पूर्व विधायक पालनपुर गुजरात गोविन्द भार्इ, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धानेरा पन्नाभार्इ बालोदिया, पूर्व महापौर नगर निगम उदयपुर युधिश्ठर कुमावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बाड़मेर बलराम प्रजापत, उधोगपित मुम्बर्इ मोहनलाल भोभरिया, होषियारपुर पंजाब जसपालसिंह खींवा का सम्मान किया जाएगा।

इस समारोह को लेकर जिले के समस्त प्रजापत बंधुओं को निमंत्रण पत्रिका भिजवाने के साथ पीले चावल व पेम्पलेट बांटकर व व्यकितगत सम्पर्क कर समारोह में आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा हैं।

बाड़मेर जुआ खेलते 5 गिरफतार, 100650-रूपये बरामद

बाड़मेर जुआ खेलते 5 गिरफतार, 100650-रूपये बरामद

बाड़मेर सोमवार को मुखबीर की र्इत्तला पर श्री बालूसिह स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा कल्याणपुरा मार्ग न0 01, जैन मनिदर के सामने से मुलजिम अनिल कुमार पुत्र लूणचन्द जाति अग्रवाल निवासी महावीरनगर बाडमेर, कपिल पुत्र श्री मिश्रीमल जैन निवासी प्रतापजी की पोल बाडमेर व सुरेष कुमार पुत्र पाबूलाल जैन निवासी स्कूल नम्बर 04 की गली महाबार रोड बाडमेर के कब्जे से ताष के पते व 55850- रुपये रोकड बरामद कर तीनो के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

इसी क्रम मे मुखबीर की र्इतलानुसार श्री षंकरलाल स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा जैन छात्रावास के सामने, कल्याणपुरा बाडमेर मे मुलजिम संजय पुत्र श्री बाबूलाल जैन निवासी स्कूल नम्बर 04 की गली महाबार रोड बाडमेर, मुकेष कुमार पुत्र बाबूलाल जैन निवासी नाहटो की गली बाडमेर के कब्जे से ताष के पते व 44800- रुपये रोकड बरामद कर दोनो के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

बाड़मेर स्कूली बस पर गिरा विधुत पोल बड़ा हादसा टला

बाड़मेर स्कूली बस पर गिरा विधुत पोल बड़ा हादसा टला

 
बाड़मेर शहर के सेंट पोल स्कूल के पास स्कूली बच्चो से भरी बस पर विधुत पोल गिर गया जिससे स्कूल में अफरा तफरी मच गयी। स्कूल प्रशासन ने ततपरता दिखाते हुए तुरत विधुत विभाग को सूचित किया और विधुत तारो में दौड़ रहे करंट को बंद करवाया। विधुत पोल उस वक्त गिर गया जब स्कूल की छूटी का समय था लेकिन गनीमत यह रही की किसी भी बच्चे को चोट नही आई और बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चो को लेकर आर्मी की बस जा रही थी अचानक ऊपर से गुजर रहे विधुत तार उनकी चपेट में आ गये जिसके बाद विधुत विभाग के कर्मचारी मोके पर पहुंचे और पोल को सड़क मार्ग से हटा कर ठीक करने में जुट गये। वही विधुत पोल गिरने के बाद किसी तरह की हताहत नही होने से स्कूल प्रशासन ने भगवान का सुक्रिया अदा किया ।

बाड़मेर फरार कैदी कंवरराम पकड़ा गया

बाड़मेर  फरार कैदी कंवरराम पकड़ा गया


बाड़मेर विगत शनिवार को दिन दहाड़े पेशी पर लाये फरार हुआ हत्या के आरोपी कैदी कंवरराम को पुलिस ने पकड़ लिया। पिछले दो सप्ताह से इस कैदी कि तलाश में जुटी बाड़मेर कि पुलिस को बड़ी राहत। मिली पुलिस सूत्रो ने बताया कि गत शनिवार को पेशी पर फास्ट ट्रेक न्यायलय पर लाते वक्त हत्या के आरोपी कैदी कंवरराम को उसके साथियो ने पुलिस से छुड़ा फरार करा दिया था। तब से बाड़मेर पुलिस उसे दल बना जगह तलाश राजहि थी। बाड़मेर सिटी कोतवाली थानाअधिकारी कैलाश चन्द्र मीणा के नेतृत्व में एक दल ने जोधपुर के वीर तेजा होस्टल में छपा मार कर कंवराराम को सोमववार अलसुबह गिरफ्तार कर लिया। सूत्रानुसार कंवरराम जात पर मिठड़ा गाँव में हत्या का आरोप लगा था जिसके बाद से वो जैल में था। उसके साथियो ने उसे षड़यंत्र रच पुलिस से छुड़ा कर भगा दिया था। कंवरराम कि गिरफ़्तारी से बाड़मेर पुलिस ने राहत कि सांस ली हें

रविवार, 9 फ़रवरी 2014

अलगाववादी नेता यासीन मलिक श्रीनगर में गिरफ्तार



श्रीनगर : अलगाववादी नेता मुहम्मद यासीन मलिक को पुलिस ने रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया। मलिक अफजल गुरु की फांसी की पहली बरसी पर यहां एक जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे। 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के दोषी अफजल गुरु को 2013 में तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी। जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मलिक और उनके दर्जनों समर्थक मैसुमा स्थित कार्यालय से लाल चौक की तरफ जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे।

जेकेएलएफ अफजल गुरु के पार्थिव अवशेष उसके परिवार को सौंपने की मांग कर रहा है, और यह जुलूस इसी मांग के समर्थन में निकाला गया था। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने मैसुमा में ही जुलूस को रोक दिया और मलिक तथा उनके कुछ समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया।


मलिक ने घोषणा की थी कि वह रविवार के जुलूस का नेतृत्व करेंगे, और उसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गए थे। पुलिस ने दूसरे वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं को भी एहतियातन हिरासत में ले रखा है, जबकि शनिवार को प्रमुख अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के दिल्ली से श्रीनगर पहुंचने के बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने श्रीनगर और घाटी के दूसरे प्रमुख शहरों और कस्बों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लगा दी है।

केजरीवाल की धमकी के बाद निर्दलीय विधायक शौकीन का सरकार से समर्थन वापसी का एलान



नई दिल्ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर कांग्रेस जनलोकपाल बिल का समर्थन नहीं करती है तो वह इस्‍तीफा दे देंगे। इसके बाद नए चुनाव होंगे और 'आप' बहुमत से सत्‍ता में लौटेगी। वहीं निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन ने दिल्ली सरकार से समर्थन वापसी का एलान कर दिया है। उधर, केजरीवाल ने स्पष्ट किया है कि अन्ना हजारे भी दिल्ली जनलोकपाल बिल के समर्थन में हैं। अरविंद ने उन्हें खुद जनलोकपाल बिल की जानकारी दी थी। अन्ना हजारे ने भी कहा है कि जनलोकपाल बिल का विरोध करने से बीजेपी और कांग्रेस को नुकसान होगा।
केजरीवाल की धमकी के बाद निर्दलीय विधायक शौकीन का सरकार से समर्थन वापसी का एलान
बता दें केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि वह जनलोकपाल पारित करवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। हालांकि, उन्‍होंने स्‍पष्‍ट तौर पर इस्‍तीफे की बात नहीं कही थी। लेकिन, रविवार को दिल्‍ली लिटरेचर फेस्टिवल में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जनलोकपाल बिल पारित कराने में कांग्रेस ने साथ नहीं दिया, तो वे इस्‍तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वह कुछ करने के लिए सीएम बनने हैं सरकार चलाने के लिए नहीं। अब जनता ही कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

केजरीवाल द्वारा लाए जाने वाले जनलोकपाल बिल को कांग्रेस असंवैधानिक बता रही है और कह रही है कि वह असंवैधानिक काम में साथ नहीं देगी। कांग्रेस का कहना है कि बिल को विधानसभा में पेश करने से पहले केंद्र से मंजूर करवाना चाहिए, जबकि केजरीवाल इसकी जरूरत नहीं समझते। उन्‍होंने इस मुद्दे पर उपराज्‍यपाल को चिट्ठी लिखकर भी स्पष्ट कर दिया था।

जनलोकपाल मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल को कड़ी चिट्ठी लिखने वाले अरविंद केजरीवाल का दावा है कि उनके और नजीब जंग के रिश्तों में कोई कड़वाहट नहीं आई है और उनके बीच संबंध पहले जैसे हैं।
केजरीवाल ने कहा, "हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है। मैं नजीब जी का सम्मान करता हूं। वे बहुत अच्छे इंसान हैं। मेरे और उनके संबंध भी काफी अच्छे हैं। मुझे मालूम है कि हम दोनों के बीच भविष्य में भी कभी संबंध खराब नहीं होंगे।"

केजरीवाल ने यह बयान चिट्ठी लिखने के दो दिन बाद दिया है। चिट्ठी में केजरीवाल ने उपराज्यपाल से पूछा था कि बिल भेजे जाने से पहले ही आखिर क्यों सॉलिसिटर जनरल से राय ली गई। केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में उपराज्यपाल को बिल पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब भी दिए थे।

उपराज्यपाल को चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा था, "अब आप ये फैसला लीजिए कि आप दबाव के विरुद्ध खड़े होंगे या नहीं। आप ईमानदार इंसान हैं, लेकिन मैं आपसे विनम्र निवेदन करते हुए बताना चाहता हूं कि आपने संविधान की रक्षा की शपथ ली थी, न कि किसी पार्टी या गृह मंत्रालय के फायदों के रक्षा की।"

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष द्वारा उपराज्यपाल नजीब जंग को 'कांग्रेस एजेंट' कहकर संबोधित करने को केजरीवाल ने गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को अपनी भाषा का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "पार्टी के कुछ नेताओं के मन में तीव्र व्यथा हो सकती है, लेकिन उनकी व्यथा भाषा में नहीं झलकनी चाहिए।"

बाड़मेर बारातियों से भरी बोलेरो और बस में टक्कर। । दो की मौत आधा दर्जन घायल

बारातियों से भरी बोलेरो और बस में टक्कर। । दो की मौत आधा दर्जन घायल


बाड़मेर जिले के थाना क्षेत्र के माधासर गांव के समीप बारातियों से भरी बोलेरो और सामने से आ रही बस में भिडंत हो जाने से दो जनो
मौत हो गयी वाही आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। हादसे कि सूचना पर एम्बुलेंस 108 बाड़मेर तथा कवास से बुलाई जाकर घायलो को जोधपुर रेफर किया गया। पांच जनो कि हालत गम्भीर बताई जा रही हें। जबकि एक बाराती कि घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे कि उपचार के लिए ले जाते वक्त बीच रस्ते में मौत हो गयी। पुलिस दल घटनास्थल पर पहुँच मामले कि जांच कर रहा हें। एक बारगी घटना से हड़कम्प मच गया।

फिर एक नाबालिग से गैंग रेप

मारोठ (नागौर)। फिर से एक नाबालिग किशोरी गैंगरेप का शिकार हुई। पीडिता ने जब आप बीती पुलिस को बताई, तब इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस के मुताबिक नागौर जिले के मारोठ पुलिस थाने में रविवार को एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक विमल नेहरा ने बताया कि मारोठ थाना क्षेत्र के ग्राम चकडारा का बास निवासी पीडिता के पिता ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर रिपोर्ट प्रस्तुत की।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मारोठ थाना पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीडिता के पिता के अनुसार आरोपी उसकी चौदह वर्षीय पुत्री को गत 27 जनवरी को जबरन गाड़ी में डालकर जीणवार मार्ग पर ले गए और वहां दुष्कर्म किया।

पुलिस उपाधीक्षक ने रविवार को मौका मुआयना कर किशोरी का मेडिकल-मुआयना करवाया।

बाड़मेर लोक कलाकार पर पत्नी ने ठोका दहेज़ प्रताड़ना का मुक़दमा ,देवर पर बलात्कार का आरोप


लोक कलाकार पर पत्नी ने ठोका दहेज़ प्रताड़ना का मुक़दमा ,देवर पर बलात्कार का आरोप

बाड़मेर सरहदी जिला मुख्यालय बाड़मेर के महिला ठाणे में अंतराष्ट्रय लोक कलाकार स्वरुप पंवार और उसके भाई के खिलाफ स्वरुप पंवार कि पत्नी ने बलात्कार और दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया हें।


पुलिस सूत्रानुसार महिला थाना बाड़मेर में लोक कलाकार स्वरुप पंवार कि पत्नी ने अपने पति स्वरुप पंवार के खिलाफ दहेज़ के लिए उसे कमरे में बंद कर मारपीट करने तथा प्रतिदिन प्रताड़ित करने तथा उसके देवर बिहारी लाल पर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगा मामला दर्ज कराया हें। महिला थाना में मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी हें।मामले कि जांच महिला थाना प्रभारी अनिता रानी कर रही हें

सोनिया के खिलाफ सबूत लाओ,12 लाख रूपए ईनाम पाओ

न्यूयार्क। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ सबूत लाओ और 20 हजार डालर ईनाम पाओ, ये कोई जुमला या मजाक नहीं बल्कि हकीकत है। सिख विरोधी दंगों के लिए अमरीका की न्यूयार्क अदालत में केस लड़ रही संस्था सिख्स फॉर जस्टिस ने सोनिया के खिलाफ सबूत देने वाले को यह ईनाम देने की घोषणा की है। संस्था ने कुछ समाचार पत्रों में बाकायदा विज्ञापन छपवाया है। सूत्र बताते हैं कि कोर्ट में सोनिया के खिलाफ चल रहा मुकदमा खारिज हो सकता है क्योंकि संस्था अब तक यह साबित नहीं कर पा रही है कि उन्होंने सोनिया गांधी को कोर्ट समन भिजवा दिए थे।
संस्था के वकील गुरपतवंत पानुन का कहना है कि सोनिया के खिलाफ चल रहे केस में उनके इस दावे का महत्व है कयोंकि जब उनको समन दिए गए थे तब वह सितंबर माह में अमरीका में थीं ही नहीं। इसलिए हमने ईनाम की घोषणा की है। इस ईनाम के जरिए इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा कि सोनिया गांधी सितंबर में अमरीका में थी ही नहीं।

पानुन का कहना है कि हमने सोनिया के न्यूयार्क के एक अस्पताल में ईलाज के लिए आने की खबर भारतीय अखबारों में पढ़ी थी इसी आधार पर अस्पताल पहुंचे थे और समन भीतर पहुंचाया था। हमने उन्हें देखा नहीं था। संस्था ने न्यूयार्क के एक अखबार एएम न्यूयार्क में एक विज्ञापन दिया है। इस विज्ञापन में सोनिया गांधी की तस्वीर भी छपी है और नीचे लिखा गया है कि अगर आपने सोनिया गांधी को सितंबर 2, 2013 में और सितंबर 9, 2013 के बीच अमरीका में देखा है और आप अमरीकी अदालत में न्यायाधीश के सामने इस बात की गवाही दे दें तो 20 हजार डालर यानी 12 लाख रूपए ईनाम दिया जाएगा।

मालूम हो कि इस केस में सोनिया गांधी ने बीते साल 28 दिसंबर को अपनी पार्टी के लैटरपैड पर एक पत्र लिख कर अपने वकील के जरिए मामले के देख रहे जज को भेजा था। जिसमें कहा गया था कि मैं साल 2013 के सितंबर माह की 2 और 9 तारीख के बीच न्यूयार्क में मौजूद नहीं थी, मुझे किसी तरह का कोर्ट का समन नहीं दिया गया। इसी पत्र के आधार पर सोनिया गांधी ने के वकील ने बीते 2 जनवरी को कोर्ट से मामला खत्म किए जाने की अपील की थी। उधर, संस्था का कहना है कि महज एक पत्र लिख देने भर से यह साबित नहीं हो जाता कि वे अमरीका में नहीं थीं। सोनिया गांधी को कोर्ट में हलफिया बयान दर्ज कराना चाहिए।

मालूम हो कि अमरीकी कानून के तहत में केस दर्ज कराने वाले को संबंधित तक अदालती समन पहुंचाना होता है। यह केस संस्था और 1984 के दंगा पीडित मोहिंदर और जसबीर द्वारा दायर किया गया था।

अवैध संबंध के चलते महिला पर पति ने फेंका तेजाब

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक महिला पर उसके पति ने तेजाब फेंक दिया जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गई। प्रांतीय राजधानी लाहौर से 100 किलोमीटर दूर स्थित ओकरा जिले की निवासी बुशरा पर उसके पति मोहम्मद बशारत ने हमला किया। दरअसल, उसके पति को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से अवैध संबंध है।
पुलिस ने बताया कि बशारत ने उसके चेहरे और छाती पर उस वक्त तेजाब फेंक दिया, जब वह घर में सो रही थी। उसकी कुछ साल पहले बशारत से शादी हुई थी। बुशरा को ओकरा स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके रिश्तेदारों को उसे लाहौर के एक अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। अधिकारियों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए कहा है कि उसका चेहरा और शरीर झुलस गया है। इस बीच, बहावलपुर में एक आतंकवाद रोधी अदालत ने तेजाब हमले के एक आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। उस पर 20 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया है।

निकाह रचाने जा रहा MQM कार्यकर्ता गिरफ्तार

कराची: पाकिस्तान में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के एक कार्यकर्ता को हिंसक गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में पुलिस ने कल उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपना निकाह रचाने बारात के साथ-साथ निकला था।
जियो न्यूज में प्रसारित रिपोर्ट के मुताबिक, एमक्यूएम का एक प्रमुख कार्यकर्ता फहाद अजीज की बारात कराची के शाह फैसल कालोनी के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान रास्ते में पुलिस ने बारात को रोक लिया और अजीज को कार से बाहर निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया।

अजीज को निर्दोष बताते हुए उसके परिजनों और बारात में शामिल सभी लोगों ने पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में कराची प्रेस क्लब के सामने धरना दे दिया। इन परिजनों ने आरोप लगाया कि अजीज की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उनसे 20 लाख रूपयों की मांग की थी, लेकिन अंत में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अजीज को हत्या सहित विभिन्न हिंसक मामलों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दूसरी तरफ एमक्यूएम ने एक बयान में अजीज की गिरफ्तारी की तीव्र निंदा करते हुए इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। बयान में कहा गया कि अजीज स्थानीय निकायों के लिए होने वाले चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार है।