श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में सोमवार को अस्पताल के वार्ड में आग लग जाने से तीन नवजात झुलस गए। तीनों नवजातों में से एक की हालत नाजुक है। उसे बीकानेर रैफर किया गया है। जबकि दो अन्य का गंगानगर में ही इलाज किया जा रहा है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे जिला अस्पताल के नवजात वार्ड में इंक्यूबेटर मशीन में आग लग गई। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद नर्सिगकर्मी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इसके चलते वार्ड में भर्ती तीन नवजात शिशु झुलस गए। झुलसे शिशुओं में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर कर दिया गया। वहीं दो अन्य का गंगानगर में ही उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक नवजात आईसीयू में भर्ती है।
पूरा शिशु वार्ड जलकर खाक
आग से पूरा शिशु वार्ड जलकर खाक हो गया। इससे वार्ड में रखे पूरे उपकरण और मशीनें स्वाह हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे जिला अस्पताल के नवजात वार्ड में इंक्यूबेटर मशीन में आग लग गई। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद नर्सिगकर्मी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इसके चलते वार्ड में भर्ती तीन नवजात शिशु झुलस गए। झुलसे शिशुओं में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर कर दिया गया। वहीं दो अन्य का गंगानगर में ही उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक नवजात आईसीयू में भर्ती है।
पूरा शिशु वार्ड जलकर खाक
आग से पूरा शिशु वार्ड जलकर खाक हो गया। इससे वार्ड में रखे पूरे उपकरण और मशीनें स्वाह हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।