सोमवार, 10 फ़रवरी 2014

14 मिनट में उड़ाया एटीएम, हाथ आए केवल 8 हजार

बीकानेर। राजस्थान में रविवार रात को एक और एटीएम मशीन चोरों की निगाहों में आ गई। बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ में चोर बैंक के बाहर लगी एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए। हालांकि मशीन में केवल आठ हजार रूपए थे। इसके चलते बड़ी रकम लुटने से बच गई। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। 14 मिनट में उड़ाया एटीएम, हाथ आए केवल 8 हजार
14 मिनट में कर दी कारस्तानी

पुलिस ने बताया कि डूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर(एसबीबीजे) के एटीएम में रात को चार नकाबपोश घुसे। ये बदमाश 1.24 बजे घुसे और केवल 14 मिनट में मशीन को उखाड़ ले गए। हालांकि इस दौरान बैंक के अंदर सुरक्षाकर्मी मौजूद था। लेकिन उसे घटना के बारे मे पता ही नहीं चला।

सुबह मामले की जानकारी मिलने पर बैंक अधिकारियों के अलावा पुलिस केे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार 14 मिनट में एटीएम उखाड़ ले जाने वाले चोर काफी शातिर है। साथ ही हो सकता है कि पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें