रविवार, 5 जनवरी 2014

तंवर को प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य बनाया

तंवर को प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य बनाया 

पोकरण़ अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का 49वां प्रदेश अधिवेशन 3से5 जनवरी को बांरा में समाप्त हुआ। जैसलमेर के सह जिला संयोजक कवराज सिंह तंवर ने बताया कि 49वें प्रदेश अधिवेशन में राणीदान सिंह तंवर को प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य बनाया गया। राणीदान सिंह पोकरण़ के रामदेवरा कस्बे के निवासी है तथा पिछले चार वर्षो से एबीवीपी के सकि्रयता कार्यकर्ता है। सह जिला संयोजक कवराज सिंह ने बताया कि राणीदान सिंह तंवर के 6 जनवरी पोकरण नगर के प्रथम आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा।

बाड़मेर के शेर मोहम्मद बने राज्य के मुफ्ती आजम



बाड़मेर के शेर मोहम्मद बने राज्य के मुफ्ती आजम

-इलोलिया गांव में जन्मे है शेर मोहम्मद

-उदर्ू व हिन्दी के तेज वक्ता है

बाड़मेर

बाड़मेर के छोटे से गांव इलोलिया में जन्मे शेर मोहम्मद को राजस्थान राज्य के मुफ्ती आजम के खिताब से नवाजने के बाद बाड़मेर में खुषी की लहर दौड़ पड़ी है। शेर मौहम्मद के बाड़मेर आने पर मुसिलम समुदाय ने उनका गर्मजोषी के साथ स्वागत किया। इलोलिया में बचपन में मवैषी चराने का काम करने वाले शेर मोहम्मद की शुरूआती तालिम मौलाना मुरीद अली की देखरेख में विषाला मदरसें में हुर्इ। 1965 में तत्कालीन मुफित आजम अषफाक हुसैन ने इनके जजबे को देखते हुए इन्हे जोधपुर दारूल उलूम र्इषाकिया दाखिला देकर सिन्धी, उदर्ू और फारसी की तालिम दी और 1968 में महज 16 साल की उम्र में इन्हे मौलाना की पदवी दी। 1968 से अब तक इन्होने हदीस का पाठ और सेखूल हदीस के पाठको आम अवाम के सामने रखा। बीते 15 अक्टूबर को मुफ्ती आजम राजस्थान अषफाक हुसैन के इंतकाल के बाद मुल्क भर के मुफ्तीयों, उलमाओं और धार्मिक गुरूओं ने 17 नवम्बर 2013 को इन्हे राजस्थान का मुफ्ती आजम बना दिया। शेर मोहम्मद का का काम मुसिलम समाज के अगुवार्इकर्ता के रूप में राज्यभर में रहेगा। इस्लामिक कानून के फतवे इन्ही के द्वारा दिये पार्इगें साथ ही राज्य भर में मदरसों और मसिजदों में वर्तमान में कार्य कर रहे मौलाना इनके शार्गिद है साथ ही इनकी छवी राज्य के सबसे तेज तर्रार हिन्दी व उदर्ू वक्ता के तौर पर है। शेर मौहम्मद के बाड़मेर प्रयास पर मुसिलम समुदाय ने स्थानीय जामा मसिजद में इनका इस्तकबाल किया गया इनके इस्तकबाल के लिए आयोजित जलसे में शेरकाजी मौलाना हासम ने कहा कि यह हमारी खुषकिस्मती है बाड़मेर के जन्मे मुफ्ती शेर मौहम्मद ने अपनी मेहनत से मुसिलम कौम के राजस्थान के प्रमुख बने। उन्होने कहा कि जो अल्लाह के मखलुक की खिदमत करता है रब उसे ऊची बुलंदी फरमाता है। इस मौके पर मुफ्ती शेर मौहम्मद ने कहा यह मेरा कमाल नही है यह रब की मेहरबानी और इस माटी ने मुझे ताकत दी जिससे जिससे मै इस बुकाम पर पहुचा मै इस माटी को कभी नही भुलुगा जिसने मुझे इतनी बड़ी र्इज्जत दी। इस मौके पर शहर काजी मौलाना मौहम्मद हासम, पार्षद हादी दीन मौहम्मद हाजी हकीम हाजी गफूर खातेली मुसिलम इंतजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली खिलजी, मौलाना आदम कौनरार्इ, हाजी गुलाम हैदर, हाजी गुलाम नबी, हाजी मुस्ताक, शौकत चड़वा, मौहम्मद उमर, असकर अली, अब्दुल रहमान, अली शेर राठौड़, पीर बक्ष, हाजी फारूक, हाजी नजीर सहित कर्इ गणमान्य लोगो ने षिरकत की।

अधिकारी करेंगे नियमित रूप से आकसिमक निरीक्षण



परिवार कल्याण के लक्ष्य हासिल करने के निर्देष

अधिकारी करेंगे नियमित रूप से आकसिमक निरीक्षण


बाड़मेर। परिवार कल्याण लक्ष्यों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिष्नोर्इ ने सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को सख्त निर्देष जारी किए गए हैं। साथ ही आदेषित किया है कि यदि कोर्इ भी परिवार कल्याण कार्यक्रम में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ अनुषासनात्मक कार्रवार्इ की जााएगी। उन्होंने धोरीमन्ना ब्लाक में विषेष बैठक लेकर कार्मिकों को विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और लक्ष्यों की समीक्षा की। इस दौरान बीसीएमओ डा. चंद्रषेखर गजराज सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

सीएमएचओ डा. फूसाराम बिष्नोर्इ ने बताया कि आगामी दिनों में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न लक्ष्यों को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिनमें मुख्यत: जिलास्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों का क्षेत्र में आकसिमक निरीक्षण जारी रहेगा ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवार्इ जाए। उन्होंने बताया कि यदि निरीक्षण के दौरान अब कोर्इ कार्मिक अनुपसिथत मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवार्इ अमल में लार्इ जाएगी। डा. बिष्नोर्इ ने बताया कि विभागीय गतिविधियों को तेज करने के लिए नियमित रूप से मासिक बैठकों का आयोजन जिलास्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा ताकि कार्मिकों को विभिन्न गार्इडलाइन आदि के बारे में विस्तार से बताया जा सके। यही नहीं राज्यस्तर से प्राप्त दिषा-निर्देषों को भी निचलेस्तर के कार्मिकों को पहुंचाने के लिए जिलास्तरीय अधिकारी ब्लाक बैठकों में मौजूद रहेंगे। इसी तरह पीएचसी स्तर की बैठकों में ब्लाकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएमएचओ डा. बिष्नोर्इ ने परिवार कल्याण कार्यक्रम पर जोर देते हुए सभी कार्मिकों को चेतावनी दी कि इस मामले में गंभीरता से कार्य करें अन्यथा लापरवाही पर सख्त कार्रवार्इ होगी। बैठक में मौसमी बीमारियों की तैयारी को लेकर चर्चा की गर्इ और अन्य गतिविधियों की समीक्षा की गर्इ।

"मोटरसाइकिल"के चक्कर में पत्नी की हत्या

मधुबनी। बिहार में मधुबनी जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पति ने पत्नी की जहर खिलाकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पकटकी गांव निवासी पति नरेशप्रसाद ने दहेज के रूप में मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण पत्नी रूबी कुमारी (23) को खाने में जहर खिला दिया।

खाना खाते ही रूबी कुमारी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी जिसे देखकर उसके परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि रूबी के परिजनों ने पति नरेश कुमार समेत चार लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में अभी तक किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

रुखमा बाई के साथ बाड़मेर के सिद्ध पुरुषो के नाम से होंगे पुरस्कार ,भव्य होगा सम्मान समारोह

राजस्थानी भाषा समिति कि बैठक सम्पन

रुखमा बाई के साथ बाड़मेर के सिद्ध पुरुषो के नाम से होंगे पुरस्कार ,भव्य होगा सम्मान समारोह


बाड़मेर अखिल राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जिला कार्यकारिणी कि बैठक रविवार को डाक बंगलो में डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी के मुख्य आतिथ्य ,प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी कि अध्यक्षता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्दर प्रकाश पुरोहित और महामंत्री भंवर के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित कि गयी। बैठक में समिति द्वारा मांड गायिका स्वर्गीय रुखमा बाई के नाम पर पुरस्कार कि घोषणा पर चर्चा कि गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि बाड़मेर जिले कि विभिन क्षेत्रो कि विभूतियों के नाम से भी कुछ पुरस्कार घोषित किये जाए ,बैठक को सम्बोधित करते हुए इन्दर प्रकाश पुरोहित ने कहा कि समिति का बेहतर प्रयास हें कि विश्व कि एक मात्र मांगणियार महिला मांड गायिका रुखमा बाई के नाम पर पुरस्कार शुरू किये जा रहे हें उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में कई सिद्ध पुरुष हुए जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य किये उन लोगो के नाम से भी पुरस्कार घोषित होने चाहिए ,भंवर लाल जेलिया ने कहा कि राजस्थानी भाषा कि मान्यता कि मांग के साथ साथ राजस्थानी भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार पर भी काम करने कि जरुरत हें ,उन्होंने कहा कि समिति का लक्ष्य निर्धारित हें समिति में वरिष्ठ लोगो कि भागीदारी इसे पूरा करने में सहयोग करेगी। डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि राजस्थानी भाषा को प्राथमिक शिक्षा स्तर से लागू करना जरुरी हें ,इसके लिए सतत प[रायसो कि जररत हें। चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियो को विधानसभा ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा ,राजस्थानी भाषा कि बात विधासभा के सदन तक पहुँचाना जरुरी हें ,दुर्भाग्यपूर्ण स्थति हें कि आज़ादी के पेंसठ साल बाद भी राजस्थान का विधायक राजस्थानी में शपथ नहीं ले सकता ,उन्होंने कहा कि समिति का लक्ष्य हें कि सभी विधायक राजस्थानी भाषा में शपथ लेने कि जिद करे।साहित्यकार गोर्धन सिंह जहरीला ने कहा कि विद्यक्लायो में पारम्परिक राजस्थानी कि शिक्षा को अनदेखी करने के कारन ही हैम अपनी भाषा से पिछड़ते जा रहे हें उन्होंने जोर दिया कि समिति के प्रति आम जन में आस्था बड़ी हें,इस समिति में साहित्यकारो को भी जोड़ने के प्रयास होने चाहिए। डॉ हरपल राव ने कहा कि समिति साहित्यकारो के हस्त लिखित ग्रंथो के प्रकाशन का जिम्मा ले। इस अवसर पर आईदान सिंह इंदा ,अशरफ अली खिलजी ,एडवोकेट रमेश गौड़ जीतेन्द्र छंगाणी ,अनिल सुखानी ,मदन बारुपाल ,भोम सिंह बलाई ने भी विचार रखे , बैठक में नरेश देव सारण ,सुलतान सिंह रेडाणा ,मोटियार परिषद् के जिला पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ,प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इंदा ,दिग्विजय सिंह चुली ,बाबू भाई शेख ,बसंत खत्री ,मुबारक खान ,जीतेन्द्र फुलवरिया,आवड सिंह सोढा ,सवाई चावड़ा ,प्रेम सेन ,महावीर सिंह कोलू ,लोकेन्द्र सिंह ढीमा ,पुष्कर शर्मा,मुकेश दैया ,नेतु जायपाल ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ,बैठक में सबसे पहले समिति के राष्ट्रिय प्रचारक ओम पुरोहित कागद कि माताजी के देहवासन पर उन्हें शर्धांजलि अर्पित कि गयी ,बैठक में तय किया गया कि समिति द्वारा जनवरी माह में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह का आयोजन भव्य स्तर पर किया जायेगा ,इसके लिए अलग समितिया बनाई जायेगी।

बाप से करा दी बेटी की शादी!

मेरठ। क्या कोई बाप अपनी बेटी से भी शादी कर सकता है, लेकिन यह सच है। बाप द्वारा अपनी ही बेटी को अपनी दुल्हन बनाने की यह घटना हाल ही में मेरठ में हुई है जिसके बारे में सुनने वाला हर शख्स हैरान है।
दरअसल यह घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट की है जहां पर बाप ने अपनी बेटी से रेप करके उसें प्रेगनेंट कर दिया था तथा पता चलने पर मौहल्ले वालों ने पंचायत बैठाकर इन दोनों एक दूसरे से शादी करा दी। साथ ही मोहल्ला छोड़कर जाने का आदेश भी दे डाला।

बताया गया है कि अपनी ही बेटी से शादी करने वाले इस शख्स की पत्नी की मौत 3 साल पहले हो गई थी। इसके तीन बच्चे थे जिनमें से पत्नी की मौद के बाद दो बच्चों को तो उनके ननिहाल खुशहाल नगर रहने के लिए भेज दिया, जबकि बड़ी बेटी को अपने साथ ही रख लिया।

इसके बाद यह लड़की घर में ही रहती थी, लेकिन पिता के किसी काम कारण घर से बाहर जाने के बाद यह घर से बाहर निकली तो लोगों ने देखा की यह प्रेगनेंट थी। लोगों ने जब यह देखकर लड़की से पूछा तो उसने अपने पिता की हैवानियत की दास्तां बयां कर दी।

पिता के वापस घर लौटने पर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करके वहां से भगा दिया। लेकिन जब बात लड़की के नाना नानी के पास पहुंची तो उन्होने पंचायत बैठाई जिसमें शरीयत के मुताबिक इन दोनों का बाप-बेटी का रिश्ता खत्म मानते हुए शादी का फरमान सुनाया दिया। इसके अलावा पंचायत ने इन दोनों को मौहल्ला छोड़कर जाने का भी आदेश दे डाला

मायड भाषा समिति सिवाना की बैठक सम्पन्न

भायल संरक्षक, परिहार नगर अध्यक्ष बने

मायड भाषा समिति 
सिवाना की बैठक सम्पन्न
सिवाना। अखिल भारतीय मायड भाषा राजस्थानी मान्यता संघर्ष समिति घटक सिवाना की ब्लॉक स्तरीय बैठक रविवार को मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड की अध्यक्षता और महामंत्री प्रकाश सोनी के निर्देशन में सम्पन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मती से सुरेन्द्रसिंह भायल पादरडी को संगठन का संरक्षक चुना गया। वहीं महेंद्र परिहार को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
Displaying IMG-20140105-WA0041.jpg
बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जांगिड ने कहा कि मायड भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलवाने के लिए क्षेत्र में निरंतर गतिविधिया संचालित होती रही है। अब आन्दोलन को और तीव्र करने की आवश्यकता है। महामंत्री प्रकाश सोनी ने कहा कि राजस्थानी भाषा हमारी मातृभाषा है और इसे मान्यता न मिलना हर राजस्थानी वासी के लिए शर्म की बात है। हर सतारूढ़ पार्टी द्वारा इस सम्बन्ध में कार्य न करना उनकी उदासीनता को दर्शाता है।

बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी का सर्वसम्मती से पुनर्गठन किया गया है जिसमे सुधीर शर्मा, अशोक चौधरी चिरडिया, शौकत अली और इंद्रजीत सैन को उपाध्यक्ष, मीठालाल मेघवाल को कोषाध्यक्ष, अमित शर्मा को महासचिव, विकाश सोनी को सचिव और विष्णु वैष्णव को प्रवक्ता बनाया गया है।

इसी तरह नगर कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमे नवीन शर्मा, ओमप्रकाश प्रजापत और पियूष श्रीमाली को उपाध्यक्ष, मनीष सैन को महामंत्री, सुरेन्द्र वैष्णव को कोषाध्यक्ष, रज्जाक ज़ोया को महासचिव, मोहम्मद खान को संगठन सचिव, नितेश शर्मा और एम् हुसैन पठान को सचिव और देवेन्द्रपाल सिंह को मंत्री मनोनीत किया गया है।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए विशेष अभियान चलाने और आन्दोलन को गति देने का ऐलान किया। वहीं क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में संगठन को समर्थन देने का आह्वान किया गया।

लिफ्ट के बहाने विदेशी महिला से रेप


नई दिल्ली। मथुरा से दिल्ली आने के दौरान पोलैंड की महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कार चालक ने लिफ्ट देने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पीडित को निजामुद्दीन इलाके में फेंक दिया। महिला ने पहाड़गंज थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है।

पहाड़गंज थाना पुलिस शनिवार सुबह पीडित महिला को लेकर मथुरा के लिए रवाना हो गई है। जहां दिल्ली पुलिस मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आगे की कार्रवाई के लिए एफआईआर की कॉपी सौंपेगी। पुलिस के अनुसार पोलैंड की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने शुक्रवार रात पहाड़गंज थाने पहुंचकर दुष्कर्म की शिकायत की।

अपनी शिकायत में उसने बताया कि वह मथुरा में तीन साल से किराए के मकान में रहती है। वह भगवान कृष्ण की भक्त है। 2 जनवरी की रात दस बजे वह अपनी दो साल की बेटी के साथ अपने घर से रिक्शा पर सवार होकर हाईवे पर आई।

शीतलहर प्रभावित किसानों को जल्‍द राहत दी जाएगी : मानवेन्‍द्र

शीतलहर प्रभावित किसानों को जल्‍द राहत दी जाएगी : मानवेन्‍द्र

बाड़मेर। बीते एक सप्‍ताह के दौरान शीतलहर से प्रभावित हुए किसानों को जल्‍द से जल्‍द राहत दी जाएगी। शिव विधायक मानवेन्‍द्र सिंह ने बताया कि इस संबध में उनकी मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे से वार्ता हो गयी है और जल्‍द ही शीतलहर प्रभावित इलाकों का सर्वे करवाया जाएगा।



सिंह ने बताया कि मुख्‍यमंत्री से वार्ता के बाद आपदा राहत विभाग के अधिकारियों से भी इस संबध में चर्चा की जा चुकी है और जल्‍द ही सर्वे शुरू होगा। उन्‍होनें कहा कि सर्वे रिपोर्ट आते ही तत्‍काल प्रभाव से प्रभावित किसानों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। मानवेन्‍द्र ने कहा कि प्रभावित किसान थोड़ा से धैर्य रखें, सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है और किसी भी प्रभावित व्‍यक्ति को निराश नहीं होने दिया जाएगा।

जॉन की पत्नी शादी से पहले प्रेगनेंट थी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अपनी गर्लफेंड प्रिया रूचाल अचानक शादी के बाद अब चौकाने वाली खबर सामने आई है। खुलासा हुआ है कि जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया रूचाल शादी से पहले से प्रेगनेंट थी।
बॉलीवुड न्यूज की एक वेबसाइट के मुताबिक प्रिया रूचाल शादी से पहले प्रेगनेंट थी शायद इसी वजह से ही जॉन अब्राहम को अपनी शादी की घोषणा अचानक करनी पड़ी।

जॉन अब्राहम और प्रिया रूचाल चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके घर नया मेहमान आए। खबरों की माने तो प्रिया रूचाल और जॉन अब्राहम ने 2011 में ही शादी कर ली थी लेकिन तब उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया था।

जब प्रिया प्रेगनेंट हो गई तब उसने जॉन पर दबाव डाला कि वह दुनिया को बताएं कि उनकी शादी हो चुकी है। इसके बाद जॉन अब्राहम ने अपने टि्वटर पेज पर पोस्ट किया था कि वह शादीशुदा हैं।

जॉन और प्रिया की मुलाकात 2010 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इससे पहले जॉन बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु को डेट कर रहे थे।

एमपी पुलिस को राज. विधायक की तलाश



धौलपुर/ ग्वालियर। धौलपुर (राजस्थान) से बसपा विधायक एवं ग्वालियर से फरार चिटफंडी बनवारीलाल कुशवाह की तलाश में ग्वालियर पुलिस ने शनिवार को धौलपुर में उसके ठिकानों पर दबिश दी। चिटफंडी बनवारीलाल कुशवाह पुलिस को नहीं मिला।



दबिश की खबर लीक होने से बनवारीलाल पुलिस के पहुंचने से पहले ही भूमिगत हो गया। कुशवाह की तलाश में पुलिस की टीम एएसपी वीरेन्द्र जैन की अगुवाई में सुबह तड़के धौलपुर में घुसी और नेशनल हाई-वे स्थित गरिमा डेयरी के दफ्तर और मनियां स्थित बनवारीलाल के घर पर छापा मारा। यहां के बाद पुलिस ने बनवारीलाल के गांव जमालपुर में दबिश दी।

पुलिस ने गरिमा डेयरी के दफ्तर से तीन संदेहियों को भी उठाया। इनसे सरायछोला थाने में बनवारीलाला कुशवाह का पता ठिकाना पूछा गया, लेकिन पुलिस के शिकंजे में आए लोगों ने ठोस सुराग नहीं दिया तो तीनों को छोड़ दिया। ग्वालियर के थाटीपुर थाने की पुलिस ने बनवारीलाल कुशवाह के खिलाफ दर्ज मामले और चिटफंड संबंधि तहरीर धौलपुर की पुलिस को मुहैया करा दी है।

धौलपुर पुलिस भी इसके बाद फरार बनवारीलाल, बालकिशन सहित शिवराम कुशवाह की तलाश में जुट गई है। इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने पहली बार चिटफंडी बनवारीलाल की तलाश में शनिवार को धौलपुर जाकर छापामारा है।


मिली है अहम जानकारी

एएसपी पूर्व वीरेन्द्र जैन ने बताया फरार चिटफंडी का धंधा चला चुके विधायक कुशवाह के बारे में अहम जानकारी मिली है। बनवारीलाल के साथ धोखाधड़ी के मामले में बालकिशन एवं शिवराम भी शामिल हैं। पुलिस इन तीनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।


ये है मामला

था टीपुर थाने में करीब 2 साल 9 महीने पहले गरिमा रीयल एस्टेट के संचालक बनवारीलाल कुशवाह पुत्र माधव सिंह कुशवाह उसके भाई बालकिशन सहित शिवराम कुशवाह पर धोखाधड़ी और मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का सरंक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
बनवारीलाल कुशवाह, मप्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री एवं वर्तमान ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विधायक नारायण सिंह कुशवाह के दामाद बालकिशन का बड़ा भाई है। बालकिशन और शिवराम पर मप्र पुलिस ने दो-दो हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है।तियां गठित नहीं हो पाईं। हो पाईं।
नियमानुसार होगी कार्रवाई

ग्वालियर पुलिस की ओर से दिए गए मुकदमे में बनवारी को आरोपी बताया गया है। हम मामले की पड़ताल कर रहे हैं और इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक धौलपुर




तलाश जारी

पुलिस ने धौलपुर में दबिश देकर बनवारीलाल कुशवाह सहित बालकिशन एवं शिवराम की तलाश की लेकिन तीनों नहीं मिले। आरोपियों की तलाश जारी है। धौलपुर के कई थानों को घटना से अवगत कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

आर्दश कटियार, आईजी ग्वालियर रेंज

अगर दहेज मांगा तो नहीं होगा निकाह



पटना। बिहार के एक जिले में मौलवियों ने कहा है कि वे दहेज लेने या देने वाले लोगों का निकाह नहीं पढ़ाएंगे। मुस्लिमों के बीच दहेज लेने-देने की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए बिहार के नालंदा जिले में इमामों की संस्था ने शनिवार की शाम हुई एक बैठक में इस आशय का फैसला लिया।

नालंदा जिले में बिहारशरीफ के इमारत-ए-शरिया के प्रमुख काजी मौलाना मंसूर आलम ने कहा, ""हमने जिले में उन लोगों का निकाह नहीं कराने का फैसला लिया है जो दहेज लेते या देते हैं।""

उन्होंने कहा, ""दहेज को हतोत्साह करने और जागरूकता पैदा करने का यह ऎतिहासिक कदम है। यह दहेज लेने वालों का सामाजिक बहिष्कार का एक तरीका है।""

आलम ने कहा कि नालंदा जिले में इस फैसले के सफल रहने के बाद वे लोग बिहार के अन्य जिलों के इमामों से इसी तरह की कार्रवाई अमल में लाने का अनुरोध करेंगे।

मुस्लिम समुदाय ने दहेज के खिलाफ इस कदम का स्वागत किया है।

अंतरिक्ष में बड़ी सफलता,जीएसएलवी-डी 5 लांच

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारी उपग्रहों के प्रक्षेपण की तकनीक जीएसएलवी-डी 5 (क्रायोजेनिक इंजन) को लांच कर दिया गया है। वर्ष 2010 में इसरो का पहला प्रयास असफल रहा था। जीएसएलवी-डी5 प्रक्षेपण यान की उल्टी गिनती शनिवार की सुबह 11.18 पर शुरू हो गई थी और अपराह्न 4.18 बजे इस यान का चेन्नई से 80 किलोमीटर दूर स्थित प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपण किया गया। यह यान कक्षा संचार उपग्रह जीसैट-14 को लेकर रवाना हुआ है।
इसरो के अध्यक्ष ने शनिवार को ही कह दिया था कि परीक्षण यदि सफल रहता है तो न सिर्फ यह स्वदेश निर्मित क्रायोजेनिक इंजन की सफलता होगी बल्कि इससे अंतरिक्ष अनुसंधान में भारी बचत भी होगा। अब साबित हो गया है कि देश में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन ठीक तरह से काम कर रहा है। इतना ही नहीं यह देश में प्रौद्योगिकी के विकास का बहुत अहम पड़ाव होगा।

इस अभियान के सफल होने से इसरो द्वारा संचार उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए दूसरे देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों को अदा की जाने वाली कीमत में भारी बचत होगा। बल्कि इस प्रक्षेपण यान के जरिए ट्रांसपोर्डर क्षमता बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संचार उपग्रह प्रक्षेपित कर अधिक राजस्व भी इकट्ठा किया जा सकता है।

इससे पहले भारत को 3.5 टन के संचार उपग्रह को प्रक्षेपित करने के लिए लगभग 500 करोड़ रूपए अदा करने पड़ते रहे हैं, जबकि जीएसएलवी प्रक्षेपण यान द्वारा इसकी लागत 220 करोड़ रूपए ही आएगी। रविवार को प्रक्षेपित किए गए उपग्रह जीसैट-14 के प्रक्षेपण पर 145 करोड़ रूपए की लागत आई है।

इसरो अध्यक्ष राधाकृष्णन ने बताया कि इसरो वर्तमान जीएसएलवी प्रक्षेपण यान के जरिए कई संचार उपग्रह लांच करने की योजना पर काम कर रहा है। राधाकृष्णन ने बताया कि हम जीसैट-6, 7ए, 9 संचार उपग्रह को जीएसएलवी प्रक्षेपण यान के जरिए लांच करने वाले हैं। हम अपने दूसरे चंद्रयान के लिए तथा जीसैट उपग्रह के लिए भी इसी प्रक्षेपण यान का उपयोग करने वाले हैं।

शनिवार, 4 जनवरी 2014

विधुत पोल गिरने से एक की मोत

विधुत पोल गिरने से एक की मोत

छगन सिंह द्वारा 
chhagan singh's profile photo
बाड़मेर में शनिवार शाम हिंगलाज मन्दिर के पास विधुत पोल गिरने से एक मजदुर की मोत हो गई ! मिली जानकारी अनुसार शनिवार शाम हिंगलाज मंदिर के पास एक सीमेंट से भार ट्रक विधुत पोल से टकरा गया जिस से विधुत पोल गिर गया !विधुत पोल की चपेट में आने से एक युवक की मोत हो गयी ! ट्रक चालक मोके से फरार हो गया

गोवा में इमारत गिरी, 14 श्रमिकों की मौत

पणजी। गोवा की राजधानी से 60 किलोमीटर दूर कानाकोना कस्बे में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस हादसे में कम से कम 14 श्रमिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
पुलिस के मुताबिक, कानाकोना कस्बे के चावड़ी वार्ड में स्थित रूबी रेजीडेंसी में तीन मंजिली एक इमारत बन रही थी, जिसका एक हिस्सा गिर गया। निर्माण-स्थल पर 50 से अधिक लोग काम कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मलबे से आठ श्रमिकों के शव निकाल लिए गए हैं। हादसे के वक्त निर्माण-स्थल पर 25 से अधिक लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के मुताबिक, राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि 11 शव निकाल लिए गए हैं। 13 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। मलबे में अभी भी एक दर्जन या उससे अधिक लोग दबे हो सकते हैं। निर्माण कार्य नवी मुंबई की रीयल एस्टेट डेवलपमेंट फर्म "भारत डेवलपर्स एंड रीयल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड" करवा रही थी।

बचाव कार्य की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री पर्रिकर ने कहा कि बचाव कार्य चल रहा है, पुलिस को उन्हें पकड़ने के लिए कहा गया है जो प्रथम दृष्टया इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं। बिल्डर, ठेकेदार और नगरपालिका के प्रभारी इंजीनियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हम किसी को बख्शेंगे नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे को देखते हुए आस-पास के इलाकों में राज्य सरकार की ओर से आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।