रविवार, 5 जनवरी 2014

रुखमा बाई के साथ बाड़मेर के सिद्ध पुरुषो के नाम से होंगे पुरस्कार ,भव्य होगा सम्मान समारोह

राजस्थानी भाषा समिति कि बैठक सम्पन

रुखमा बाई के साथ बाड़मेर के सिद्ध पुरुषो के नाम से होंगे पुरस्कार ,भव्य होगा सम्मान समारोह


बाड़मेर अखिल राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जिला कार्यकारिणी कि बैठक रविवार को डाक बंगलो में डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी के मुख्य आतिथ्य ,प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी कि अध्यक्षता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्दर प्रकाश पुरोहित और महामंत्री भंवर के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित कि गयी। बैठक में समिति द्वारा मांड गायिका स्वर्गीय रुखमा बाई के नाम पर पुरस्कार कि घोषणा पर चर्चा कि गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि बाड़मेर जिले कि विभिन क्षेत्रो कि विभूतियों के नाम से भी कुछ पुरस्कार घोषित किये जाए ,बैठक को सम्बोधित करते हुए इन्दर प्रकाश पुरोहित ने कहा कि समिति का बेहतर प्रयास हें कि विश्व कि एक मात्र मांगणियार महिला मांड गायिका रुखमा बाई के नाम पर पुरस्कार शुरू किये जा रहे हें उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में कई सिद्ध पुरुष हुए जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य किये उन लोगो के नाम से भी पुरस्कार घोषित होने चाहिए ,भंवर लाल जेलिया ने कहा कि राजस्थानी भाषा कि मान्यता कि मांग के साथ साथ राजस्थानी भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार पर भी काम करने कि जरुरत हें ,उन्होंने कहा कि समिति का लक्ष्य निर्धारित हें समिति में वरिष्ठ लोगो कि भागीदारी इसे पूरा करने में सहयोग करेगी। डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि राजस्थानी भाषा को प्राथमिक शिक्षा स्तर से लागू करना जरुरी हें ,इसके लिए सतत प[रायसो कि जररत हें। चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियो को विधानसभा ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा ,राजस्थानी भाषा कि बात विधासभा के सदन तक पहुँचाना जरुरी हें ,दुर्भाग्यपूर्ण स्थति हें कि आज़ादी के पेंसठ साल बाद भी राजस्थान का विधायक राजस्थानी में शपथ नहीं ले सकता ,उन्होंने कहा कि समिति का लक्ष्य हें कि सभी विधायक राजस्थानी भाषा में शपथ लेने कि जिद करे।साहित्यकार गोर्धन सिंह जहरीला ने कहा कि विद्यक्लायो में पारम्परिक राजस्थानी कि शिक्षा को अनदेखी करने के कारन ही हैम अपनी भाषा से पिछड़ते जा रहे हें उन्होंने जोर दिया कि समिति के प्रति आम जन में आस्था बड़ी हें,इस समिति में साहित्यकारो को भी जोड़ने के प्रयास होने चाहिए। डॉ हरपल राव ने कहा कि समिति साहित्यकारो के हस्त लिखित ग्रंथो के प्रकाशन का जिम्मा ले। इस अवसर पर आईदान सिंह इंदा ,अशरफ अली खिलजी ,एडवोकेट रमेश गौड़ जीतेन्द्र छंगाणी ,अनिल सुखानी ,मदन बारुपाल ,भोम सिंह बलाई ने भी विचार रखे , बैठक में नरेश देव सारण ,सुलतान सिंह रेडाणा ,मोटियार परिषद् के जिला पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ,प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इंदा ,दिग्विजय सिंह चुली ,बाबू भाई शेख ,बसंत खत्री ,मुबारक खान ,जीतेन्द्र फुलवरिया,आवड सिंह सोढा ,सवाई चावड़ा ,प्रेम सेन ,महावीर सिंह कोलू ,लोकेन्द्र सिंह ढीमा ,पुष्कर शर्मा,मुकेश दैया ,नेतु जायपाल ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ,बैठक में सबसे पहले समिति के राष्ट्रिय प्रचारक ओम पुरोहित कागद कि माताजी के देहवासन पर उन्हें शर्धांजलि अर्पित कि गयी ,बैठक में तय किया गया कि समिति द्वारा जनवरी माह में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह का आयोजन भव्य स्तर पर किया जायेगा ,इसके लिए अलग समितिया बनाई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें