रविवार, 5 जनवरी 2014

अधिकारी करेंगे नियमित रूप से आकसिमक निरीक्षण



परिवार कल्याण के लक्ष्य हासिल करने के निर्देष

अधिकारी करेंगे नियमित रूप से आकसिमक निरीक्षण


बाड़मेर। परिवार कल्याण लक्ष्यों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिष्नोर्इ ने सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को सख्त निर्देष जारी किए गए हैं। साथ ही आदेषित किया है कि यदि कोर्इ भी परिवार कल्याण कार्यक्रम में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ अनुषासनात्मक कार्रवार्इ की जााएगी। उन्होंने धोरीमन्ना ब्लाक में विषेष बैठक लेकर कार्मिकों को विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और लक्ष्यों की समीक्षा की। इस दौरान बीसीएमओ डा. चंद्रषेखर गजराज सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

सीएमएचओ डा. फूसाराम बिष्नोर्इ ने बताया कि आगामी दिनों में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न लक्ष्यों को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिनमें मुख्यत: जिलास्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों का क्षेत्र में आकसिमक निरीक्षण जारी रहेगा ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवार्इ जाए। उन्होंने बताया कि यदि निरीक्षण के दौरान अब कोर्इ कार्मिक अनुपसिथत मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवार्इ अमल में लार्इ जाएगी। डा. बिष्नोर्इ ने बताया कि विभागीय गतिविधियों को तेज करने के लिए नियमित रूप से मासिक बैठकों का आयोजन जिलास्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा ताकि कार्मिकों को विभिन्न गार्इडलाइन आदि के बारे में विस्तार से बताया जा सके। यही नहीं राज्यस्तर से प्राप्त दिषा-निर्देषों को भी निचलेस्तर के कार्मिकों को पहुंचाने के लिए जिलास्तरीय अधिकारी ब्लाक बैठकों में मौजूद रहेंगे। इसी तरह पीएचसी स्तर की बैठकों में ब्लाकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएमएचओ डा. बिष्नोर्इ ने परिवार कल्याण कार्यक्रम पर जोर देते हुए सभी कार्मिकों को चेतावनी दी कि इस मामले में गंभीरता से कार्य करें अन्यथा लापरवाही पर सख्त कार्रवार्इ होगी। बैठक में मौसमी बीमारियों की तैयारी को लेकर चर्चा की गर्इ और अन्य गतिविधियों की समीक्षा की गर्इ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें