रविवार, 1 दिसंबर 2013

बाड़मेर गुड़ा मालानी में सर्वाधिक 85.26 फीसदी मतदान


बाड़मेर गुड़ा मालानी में सर्वाधिक 85.26 फीसदी मतदान

बाड़मेर बाड़मेर में रविवार को सम्पन हुए सात विधानसभा सीट के लिए चुनावो में सर्वाधिक मतदान गुड़ा मलानी में हुआ। यहाँ 85.26फीसदी मतदान हुआ जबकि बायतु में 78.65फीसदी चौहटन में 79.15 ,पचपदरा 74.50 सिवाना71.15फीसदी और बाड़मेर में 76 फीसदी मतदान हुआ ,शिव विधानसभा के अंतिम आंकड़े आना शेष हें

छेड़छाड़ के आरोप में फंसे डीआरडीई के सीनियर साइंटिस्ट

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान व विकास स्थापना (डीआरडीई) के सीनियर साइंटिस्ट प्रभात गर्ग पर एक रिसर्चर ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।छेड़छाड़ के आरोप में फंसे डीआरडीई के सीनियर साइंटिस्ट
डीआरडीई रक्षा शोध व विकास संगठन संगठन (डीआरडीओ) की एक लैब है, जिसका गठन डीआरडीओ के जीवन विज्ञान निदेशालय के तहत किया गया है। डीआरडीई जहरीले रसायन और जैविक एजेंट पर शोध करती है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक विवाहित युवती ने शनिवार की रात को अपने परिजनों के साथ यूनिवर्सिटी थाना पहुंचकर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कहा गया है कि वह साल 2010-11 में डीआरडीई में रिसर्चर के तौर पर काम करने आई थी। तब प्रभात गर्ग ने उससे कई बार छेड़छाड़ की थी।

शिकायत में आगे कहा गया है कि उसकी कर्नाटक में शादी हुई और वह वहां चली गई। इसके बावजूद गर्ग ने उसे फोन किए और ब्लैकमेल करने की धमकी दी। इसके बाद उसने अपने परिजनों को यह बात बताई और उनके साथ ग्वालियर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर गर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। गर्ग फिलहाल ग्वालियर में नहीं हैं। पुलिस उनकी तलाशी कर रही है।

वोट डालने जा रही महिला की हत्या

श्रीगंगानगर। श्रीगंगागनर से 15 किलोमीटर दूर गांव 23 जैड की रोही में रविवार सुबह एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला 21 जैड ढाणी से वोट डालने के लिए 23 जैड जा रही थी।
गांव के बाहर की तरफ उसका रक्तरंजित शव पड़ा मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या का कारण चुनावी रंजिश होने से इनकार करते हुए पारिवारिक विवाद में हत्या की होने की आशंका जताई है।

जानकारी के अनुसार 21 जैड के पास ढाणी में रहने वाली पचास वर्षीय नरेन्द्र कौर उर्फ निशान कौर सुबह 8 बजे घर से वोट डालने के लिए 23 जैड गांव के लिए रवाना हुई। गांव के बाहर की तरफ सुबह 9 बजे कुल्हाड़ी से सिर व गले पर वार कर हत्या कर दी गई।

करीब 9 बजे एक ग्रामीण ने शव पड़ा देखकर मटिलीराठान थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।

झूठी शान के लिए हत्या की आशंका
पुलिस का कहना है कि निशान कौर अविवाहित थी और उसने भतीजे को गोद ले रखा था। मृतका के भतीजे ने कुछ दिन पूर्व गांव 20 जैड की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। इससे युवती के परिवार के सदस्य नाराज थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि इसी के चलते महिला की गला रेतकर हत्या की गई है।

इसें दिन में चार बार चाहिए वियाग्रा!

ग्लासगो। सेक्स के शौकीन लोग भी अपनी सेक्स पावर बढ़ाने के लिए वियाग्रा का एक दिन में सिर्फ एक या दो बार ही डोज लेते हैं, लेकिन इस दुनिया में 5 महीने का एक बच्चा है जो एक दिन में चार बार यह सेक्स पावर बढ़ाने वाली गोली खाता है।
एक दिन में वियाग्रा की 4 गोलियां खाने वाले इस 5 महीने के रियूबेन पैक्टॉन नाम के इस बच्चे के लिए यह संजीवनी बूटी बन चुकी है। यह इसके बिना जिंदा ही नहीं रह सकता।

दरअसल वियाग्रा की इतनी गोलिया खाने वाला यह बच्चा जन्म से ही एक ऎसी बीमारी से पीडित है जिसमें उसका पेट, आंते और लीवर का एक हिस्सा उसकी छाती के अंदर था। जिसकी वजह से उसके फेफेड़ों का विकास नहीं पाया।

यही नहीं बल्कि रियूबैन के दिल में छेद भी है तथा इसके फेफड़ों में ब्लड सर्कुलेशन भी सही तरह से नहीं होता। आखिरकार इतनी सारी बीमारियों से जूझ रहे इस बच्चे का ऑपरेशन कर उसके अंगों को सही जगह पर रखा गया।

जिसके बाद इस बच्चे ने तीन महीने अस्पताल में ही गुजारे और ठीक होकर घर वापस आया, लेकिन आज भी इसके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को ठीक तरह से चलाने के लिए वियाग्रा की 4 गोलियां खिलाई जाती है। इसके अलावा उसें एक आयरन सप्लीमेंट तथा दो अन्य प्रकार की दवाइयां दी जाती है।

जैसलमेर पोकरण में रिकार्ड असी फीसदी मतदान

जैसलमेर पोकरण में रिकार्ड असी फीसदी मतदान


जैसलमेर जैसलमेर जिले कि जैसलमेर और पोकरण में असि फीसदी मतदान कि खबर हें ,ज़ैसल्मेर में रविवार सुबह आठ बजे से मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ कि कटारे लगनी शुरू हो गई ,दिन ढलते ढलते मतदान का ग्राफ लगातार बढता जा रहा था ,जैसलमेर में असि फीसदी और पोकरण में भी करीब ब्यासी फीसदी मतदान कि खबर हें। लोगो ने जैम कर मतदान किया। जैसलमेर में भाजपा के छोटू सिंह और कांग्रेस के रूपाराम मेघवाल और पोकरण में कांग्रेस के साले मोहम्मद और भाजपा के शैतान सिंह के बीच मुकाबला हें ,

बाड़मेर सभी प्रत्यासियो के भाग्य ई वी एम् में बंद

सभी प्रत्यासियो के भाग्य ई वी एम् में बंद


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि सात विधानसभा सीटो पर रविवार को शाम पञ्च बजे मतदान समाप्त होने के साथ सभी प्रत्यासियो का भाग्य ई वी एम् में बंद हो गया ,बाड़मेर जिले के पूर्व वित् मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह ,राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमिन खान जैसे दिग्गजों को अब आठ दिसंबर का इंतज़ार रहेगा ,बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी और विधायक मेवाराम जैन के बीच मुकाबला हें वाही शिव विधानसभा क्षेत्र से जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह और अल्प संखयक मामलात मंत्री अमिन खान के बीच प्रतिष्ठा का मुकाबला हें। गुड़ा में भाजपा के लादूराम विश्नोई और राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के बीच सीढ़ी टक्कर हें ,पचपदरा से भाजपा के अमराराम और कांग्रेस कके मदन प्रजापत ,सिवाना में कांग्रेस के महंत निर्मल दस और भाजपा के हमीर सीन ,बायतु में कांग्रेस के कर्नल सोनाराम और भाजपा के कैलाश चौधरी तथा चौहटन से भाजपा के तरुण कागा और कांग्रेस के पदमाराम के बीच कडा मुकाबला हें।

राजस्थान ने रचा इतिहास,74.38 फीसदी वोटिंग

जयपुर। राजस्थान में संपन्न हुए चुनावों में राज्य की जनता ने भारी संख्या में मतदान कर एक बार फिर राजनितिक पार्टियों के अनुमानों को ध्वस्त कर दिया। प्रदेश में औसतन 74.38 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान 5 बजे खत्म हो गया। मतदान खत्म होने के साथ ही 2096 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इनके भाग्य का फैसला वोटों की गिनते के साथ 8 दिसंबर को होगा।

कुछ घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा है। साल 2008 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुल 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ था और कांग्रेस सत्ता में आई थी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया, भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया और विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह सबसे पहले मतदान करने वाले मतदाताओं में शामिल रहे।

कुछ मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीनों के खराब होने की खबरें आई, लेकिन उन्हें तत्काल बदला गया या ठीक किया गया।

चुरू विधानसभा सीट के लिए 13 दिसंबर को वोट पड़ेंगे। बसपा उम्मीदवार की मौत की वजह से चुरू में वोटिंग की तारीख बढ़ाई गई है।

दो प्रमुख पार्टियों के बीच मुकाबला
प्रदेश की अधिकांश सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं करीब दो दर्जन सीटों पर निर्दलीय, अन्य दल व पार्टी के बागियों की स्थिति मजबूत दिख रही है।

पिछली बार कांग्रेस को 96, भाजपा को 78 और निर्दलीय व अन्य दलों को 26 सीटें मिली थी। अन्य और बसपा से जीते विधायकों से कांग्रेस की सरकार बनी थी।

प्रदेश की करीब एक चौथाई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को त्रिकोणीय संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है और यही सीटें सत्ता की चाबी बनेंगी।

जसवंत सिंह ने परिवार सहित गांव में किया मतदान

जसवंत सिंह ने परिवार सहित गांव में किया मतदान


बाड़मेर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रिय मंत्री जसवंतसिंह जसोल ने अपने पुस्तैनी ढाणी के समीप मेवानगर के मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया। जसवंतसिंह अल सुबह ही हैलीकॉप्टर से जसोल पहुंचे। बाद में सपरिवार मेवानगर स्थित बालिका विद्यालय में मतदान किया। मतदान के बाद जसवंतसिंह ने मेवानगर के ग्रामीणों से भी बातचीत की। मेवानगर में जसवंतसिंह और शिव से प्रत्याशी उनके पुत्र मानवेंद्रसिंह का ग्रामीणों ने भावभीना स्वागत व अभिवादन किया। मताधिकार के उपयोग के बाद जसवंतसिंह ने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन की लहर है तो निश्चित रूप से सरकार में भी परिवर्तन होगा। उन्होंने शिव विधानसभा से प्रत्याशी उनके पुत्र मानवेंद्रसिंह के प्रश्र पर कहा कि शिव से भी भाजपा जीत हासिल करेगी।

बाड़मेर शिव विधानसभा। । हमीरानी में फर्जी मतदान के खिलाफ ग्रामीण बेठे धरने

बाड़मेर शिव विधानसभा। । हमीरानी में फर्जी मतदान के खिलाफ ग्रामीण बेठे धरने


बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के हमीरनी गाँव के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा कब्ज़ा कर फर्जी पोलिंग करने के आरोप लगते हुए ग्रामीण धरने पर बेठ गए ,ग्रामीणो ने बताया कि गाँव में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था इसी बीच कांग्रेस प्रत्यासी समर्थन आये मतदान केंद्र में घुस कर फर्जी मतदान करना शुरू किया जिसका ग्रामीणो ने विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए ,इसी बीच सूचना मिलने पर शिव से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने हमीरनी पहुँच ग्रामीणो से बातचीत कि। मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि हमीरानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा बूथ पर कब्ज़ा कर फर्जी वोटिंग कि जिसका ग्रामीणो ने विरोध किया। ग्रामीण धरने पर बेठ गए हें। शिव विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी मोहन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हमीरनी कि शिकायत मिली थी मौके पर तहसीलदार और थाना अधिकारी को मौके पर भेजा था ,उन्होंने बताया कि मामला कि जाँच कर जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट पेश करेंगे।
--

दिल खोल के किया मतदान। ।बाड़मेर जिले में लगभग सत्तर फीसदी मतदान


दिल खोल के किया मतदान। ।बाड़मेर जिले में लगभग सत्तर फीसदी मतदान

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में रविवार को लोकतंत्र पर्व पर लोगो ने दिल खोलकर मतदान किया। जिले कि सभी सातो सीटो पर करीब अड़सठ से सत्तर फीसदी मतदान कि सम्भावना हें।


बाड़मेर जिले में 12 बजे तक 36. 92 फीसदी मतदान हुआ जिसमे शिव विधानसभा में 34.5 बाड़मेर में 37 ,बायतु में 35 चौहटन 36 पचपदरा 38 और गुडा मलानी ३९ फीसदी मतदान हुआ था। आज सुबह से ही मतदान केंन्द्रो पर लम्बी कतरे लगनी शुरू हो गयी ,थार के लोगो ने उत्साह के साथ मतदान किया।


दोपहर दो बजे तक जिले का मतदान लगभग बावन फीसदी तक पहुंचा जिसमे बाड़मेर पचास फीसदी ,बायतु इक्यावन। शिव छपन चौहटन तिरेपन सिवाना बयालीस फीसदी और गुडा सत्तावन फीसदी मतदान हुआ ,शाम तीन बजे तक जिले में साठ फीसदी मतदान हुआ जिसमे चौहटन साठ शिव पेंसठ फीसदी ,गुड़ा पेंसठ ,सिवाना अठावन फीसदी ,पचपदरा सड़सठ ,बायतु छपन और बाड़मेर में उनसाथ फीसदी नमतदान हुआ।

शिव कांग्रेस प्रत्यासी के दामाद से अफीम व शराब बरामद



शिव कांग्रेस प्रत्यासी के दामाद से अफीम व शराब बरामद


बाड़मेर राजस्थान विधानसभा चुनाव के कुछ घटे पहले शनिवार की रात को बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के बिजराड थाना क्षेत्र के नवातला पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के पास से 175 ग्राम अफीम व 12 बोतल अवैध शराब एक गाड़ी से बरामद किया हें।


मिली जानकारी के मुताबिक बिजराड सर्किल के नवातला गाँव में रात्रि को मतदाताओ को बांटने के लिए कांग्रेस के प्रत्यासी शिव के समर्थको और उसके दामाद ने अफीम और शराब के कार्टून लेकर नवातला पहुंचे जहा पुलिस ने उनकी गाड़ी रुकवाई तो उसमे सवार कांग्रेस समर्थक और कांग्रेस प्रत्यासी के दामाद जो पुलिस विभाग में कार्यरत हें मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया हें.


जब दो वाहन देर रात को साथ मे थे तो कांग्रेस के उम्मीदवार के दामाद और इसके समथर्क इस गांव मे क्या करने पहुंचे थे लेकिन पुलिस इस पूरे मामले मे जांच मे जुटी हुई है। साथ ही एसपी स्वंय इस बात को स्वीकार कर रहे है। की मंत्री के दामाद साथ मे थे लेकिन वह दूसरे वाहन मे थे पुलिस पुर मामले की जांच मे जुटी हुई है। 


बाड़मेर दो मतदान केन्द्रो पर ई वी एम् खराब । ।कुछ देर मतदान रुका

बाड़मेर दो मतदान केन्द्रो पर ई वी एम् खराब । ।कुछ देर मतदान रुका


बाड़मेर बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के गांधी चौक और बालिका विद्यालय में रविवार प्रातः वोटिंग मशीने ख़राब होने से कुछ देर तक मतदान रुका रहा। बासद में तकनीतिक खराबी कि वजह से मशीनो को बदला गया तथा मतदान शुरू हुआ। शहरी क्षेत्र के गांधी चौक और बालिका विद्यालय में ई वी एम् कि खराबी से एक बारगी केंद्र पर हड़कम्प मच गया था।

शराब-खाने के कूपन बांटने की शिकायत पर कई जगह छापे

होटल, पेट्रोल पंप व धर्मशाला में तलाशी, होटल से खाने के कूपन जब्त, कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा 

बालोतरा
मतदान से चंदे घंटे पहले प्रत्याशियों की ओर से खाने के कूपन, शराब बांटने, फ्री में पेट्रोल भरवाने और प्रत्याशियों के कार्यालय में लाखों रुपए होने व बांटे जाने की शिकायत पर शनिवार देर रात रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम अयूब खां व तहसीलदार विवेक व्यास ने पुलिस जाब्ते के साथ कई जगह तलाशी ली। इस दौरान कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक-दूजे की शिकायत करते हुए खूब हंगामा भी किया। कार्रवाई में खाने की एक होटल से कई कूपन जब्त किए, हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि ये कूपन किसकी ओर से दिए गए। वहीं, पेट्रोल पंप पर भी जांच की। 

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामा करने पर कांग्रेस कार्यालय के सामने स्थित होटल में कांग्रेस पार्टी की ओर किराए लिए गए कथित कमरों के ताले तोड़कर तलाशी ली गई।
रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम अयूब खां ने बताया कि शिकायत मिली थी कि वोटरों को बांटने के लिए अवैध शराब से भरे दो ट्रक बाईपास पर खड़े हैं। इस पर तहसीलदार विवेक व्यास, डीएसपी अमृत जीनगर, सीआई सुखाराम विश्नोई मय जाब्ते मौके पर पहुंचे लेकिन वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा। इसके बाद शिकायत मिली कि भाजपा की ओर से पुराना बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल पर मुफ्त खाने के कूपन जारी किए गए हैं। दल वहां पहुंचा तो कूपन मिले, मगर यह पता नहीं चल सका कि किस प्रत्याशी की ओर से दिए गए हैं। इसके बाद पेट्रोल पंप पर तलाशी ली गई। 

यहां भी रिकॉर्ड से यह पता नहीं चल पाया कि पेट्रोल के कूपन किसकी ओर से दिए गए। इतने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया कि जैन धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से रुपए बांटे जा रहे हैं और लाखों रुपए की नगदी पड़ी है। टीम ने वहां संदिग्ध कमरों के ताले तोड़ जांच की लेकिन यहां एक कमरे में एक व्यक्ति से दो पव्वे मिले। उसने पूछताछ में बताया कि वह तो किराए पर ठहरा है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।










 

बाड़मेर सभी विधानसभाओ में मतदान शुरू

बाड़मेर सभी विधानसभाओ में मतदान शुरू




बाड़मेर जिले कि सभी सातों विधानसभा क्षेत्रो के रविवार सुबह आठ बजे मतदान कि प्रक्रिया शुरू हो गयी। बाड़मेर सहित सभी बुथो पर उत्साहित मतदाता अपने वोट डालने पहुँचाने शुरू हो गए। बाड़मेर के शहरी बुथो पर सुबह ही वोट डालने के लिए कतारें लग गयी हें।

शिव कांग्रेस प्रत्यासी के समर्थको से अफीम शराब बरामद

शिव कांग्रेस प्रत्यासी के समर्थको से अफीम शराब बरामद


बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के बिजराड थाना क्षेत्र के नवातला पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब और अफीम बरामद किया हें। पुलिस सुित्रानुसार बिजराड सर्किल के नवातला गाँव में रात्रि को मतदाताओ को बांटने के लिए कांग्रेस के प्रत्यासी शिव के समर्थको ने अफीम और शराब के कार्टून लेकर नवातला पहुंचे जहा पुलिस ने उनकी गाड़ी रुकवाई तो उसमे सवार कांग्रेस समर्थक और कांग्रेस प्रत्यासी के दामाद जो पुलिस विभाग में कार्यरत हें मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शिरु कर दिया हें.भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा से मुलाक़ात कर इस मामले के आरोपी शौकत खान और रहमान नोहडी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करने कि मांग कि