शिव कांग्रेस प्रत्यासी के दामाद से अफीम व शराब बरामद
बाड़मेर राजस्थान विधानसभा चुनाव के कुछ घटे पहले शनिवार की रात को बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के बिजराड थाना क्षेत्र के नवातला पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के पास से 175 ग्राम अफीम व 12 बोतल अवैध शराब एक गाड़ी से बरामद किया हें।
मिली जानकारी के मुताबिक बिजराड सर्किल के नवातला गाँव में रात्रि को मतदाताओ को बांटने के लिए कांग्रेस के प्रत्यासी शिव के समर्थको और उसके दामाद ने अफीम और शराब के कार्टून लेकर नवातला पहुंचे जहा पुलिस ने उनकी गाड़ी रुकवाई तो उसमे सवार कांग्रेस समर्थक और कांग्रेस प्रत्यासी के दामाद जो पुलिस विभाग में कार्यरत हें मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया हें.
जब दो वाहन देर रात को साथ मे थे तो कांग्रेस के उम्मीदवार के दामाद और इसके समथर्क इस गांव मे क्या करने पहुंचे थे लेकिन पुलिस इस पूरे मामले मे जांच मे जुटी हुई है। साथ ही एसपी स्वंय इस बात को स्वीकार कर रहे है। की मंत्री के दामाद साथ मे थे लेकिन वह दूसरे वाहन मे थे पुलिस पुर मामले की जांच मे जुटी हुई है।