शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

आमजन के सुख-दुख में भागीदार रहा हूं : कर्नल

आमजन के सुख-दुख में भागीदार रहा हूं : कर्नल

बायतु. कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी ने कुंपलिया, लापुदंडा, रूपजी राजा बेरी, मेहराज की बेरी व परेऊ का दौरा कर सभा को संबोधित किया। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने हर क्षेत्र का विकास किया है। मैं हमेशा आमजन के सुख-दुख में साथ रहा हूं आगे भी सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि विपक्षी लोग आपसी मनमुटाव की अफवाह फैलाकर माहौल को अपने पक्ष में बनाने की फिराक में है। उन्होंने कहा बायतु विधायक कर्नल विकास पुरुष है जिन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिला परिषद सदस्य पूनमाराम घाट ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के सहयोग के लिए आमजन तत्पर है। ब्लॉक अध्यक्ष नवाराम मेघवाल ने बताया कि एससी एसटी के विकास के लिए बायतु विधायक ने जो कार्यकिए वो पिछले सौ वर्षों में नहीं हुए। इस दौरान जिला प्रमुख मदन कौर, सरपंच लक्ष्मणराम, रोशन अली छीपा, फादल खां, हनीफ खां लोलावा, आईदानसिंह गोदारा, राजूसिंह महेचा, बांकाराम तरड़, केसाराम, शेराराम सहित पार्टी कार्यकर्ता साथ थे।

चौहटन. पदमाराम चौधरी के समर्थन में कर्नल सोनाराम चौधरी ने लखारा फांटा नेहरों की नाडी में जनसभा को संबोधित किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव भोमाराम नेहरा, जीएसएस अध्यक्ष जुगताराम नेहरा, जेताराम नेहरा, बामणोर सरपंच गुलामशाह, सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मेघवाल को जिताने का आग्रह किया।

परिसीमन ने बदली जैसलमेर जिले की राजनीतिक तस्वीर

परिसीमन ने बदली जैसलमेर जिले की राजनीतिक तस्वीर
जैसलमेर क्षेत्र छोटा होने से जहां टिकट के इच्छुक प्रत्याशियों की संख्ना मे इजाफा हुआ है, वहीं बागी व असंतुष्ट नेताओं की फेहरिस्त भी लंबी हुई है.

परिसीमन से सिकुड़े क्षेत्र में हर जगह प्रत्याशी के पहुंच पाने की सुविधा व चुनाव प्रचार मे सहुलियत को देखते हुए कई नेताओं की महत्वकांक्षाएं भी सामने आ रही है.

वैसे, सरहदी जैसलमेर जिले मे क्षेत्रीय व जातिगत गणित के आधार पर विधानसभा चुनाव के परिणामों पर हमेशा बड़ा प्रभाव रहा है. यहां परिसीमन के बाद चुनावी गणित, जातिगत धारणाएं व क्षेत्रीय समीकरण, सभी में बदलाव आ गया.

नए जोड़-तोड़ के सिलसिले का असर इस चुनाव पर भी देखने को मिल रहा है. हकीकत यह है कि सरहदी जैसलमेर जिले को परिसीमन के बाद पोकरण के तौर पर नया विधानसभा क्षेत्र मिला .

परिसीमन के बाद जहां जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों का गणित बदल गया है, वहीं कई नेताओं के अरमानों पर भी पानी फिर गया. हालांकि लोकसभा की सीटें 25 और विधानसभा की सीटे 200 ही है.

इस तरह परिसीमन के बाद दोनों विधानसभा सीटों में पहले की तरह अटकलें लगाना सहज नहीं है, हकीकत यह है कि परिसीमन के बाद दोनों सीटों पर जीत का फामरूला पहेली बना हुआ है. यहां जातिगत समीकरण प्रभावी है ही,शांत दिखाई देने वाला रोष भी है.

जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ तहसील की 22 गाम पंचायते विधानसभा क्षेत्रों के नए परिसीमन के बाद जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र मे शामिल हो गई. गौरतलब है कि वर्ष 2008 मे परिसीमन से पहले तक उक्त पंचायतें बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र मे शामिल थी.

अब तक राजनीतिक व प्रशासनिक असमानताएं होने की ही वजह से इन गाम पंचायतों का विकास अब तक नहीं हो पाया था. बताया जाता है कि वर्ष 1964-65 तक फतेहगढ़ तहसील की सभी पंचायते जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा थी.

इसके बाद इन्हे शिव विधानसभा मे शामिल किया गया. करीब 43 वर्ष बाद ये फिर से जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ चुके हैं .

गुरुवार, 21 नवंबर 2013

हम जानते हैं भ्रष्टाचार से लड़ना: सोनिया



झाबुआ  । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भ्रष्टाचार से निपटने के मामलों में भाजपा को दोहरे चरित्र वाली पार्टी करार दिया है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ना हम जानते हैं। संप्रग सरकार में जब भी ऐसे मामले सामने आए, तत्काल कार्रवाई की गई। जबकि प्रदेश के कई मंत्री लोकायुक्त जांच का सामना कर रहे हैं पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
Madhya Pradesh Election
महज 12 मिनट के अपने भाषण में सोनिया गांधी ने सिर्फ स्थानीय मुद्दे उठाए। भाजपा की मंशा पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसके नेता हमेशा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं। पर ऐसे मामलों में वे स्वयं दोहरा रवैया अपनाते हैं। जैसे हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और होते हैं, वैसे ही चौहान सरकार जो कहती है, वह करके नहीं दिखाती। अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाती रहीं और हर काम के मामले में उसकी विफलता पर उपस्थित आदिवासियों से हामी भरवाती रहीं। झाबुआ के अलावा सोनिया ने थांदला और मेघनगर में भी सभाओं को संबोधित किया।

कांग्रेस, सपा के भ्रष्टाचारी मंत्रियों की चमड़ी मोटी है: मोदी



भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आगरा में आयोजित विशाल रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को विघटनकारी पार्टी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के पाप से ही सपा और बसपा पैदा हुईं।
Image Loading



उन्होंने कहा कि सपा और बसपा जैसी पार्टियों ने कांग्रेस के चरित्र को चुराया और उसमें अपना रंग भी भर दिया। हैरत की बात है कि अब इन तीनों में ही स्पर्द्धा चल रही है। मोदी ने आगरा की जनता को लुभाने के लिए यहां के बदहाल पर्यटन, एयरपोर्ट, पानी और आलू के मुद्दे को भी उठाया।



मोदी ने पानी और आलू पर गुजरात के मॉडल पेश किए। उन्होंने भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे उठाए और जनता से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के भ्रष्टाचारी मंत्रियों की चमड़ी मोटी हो गई है। उन्होंने सलमान खुर्शीद का नाम लिए बिना एनजीओ भ्रष्टाचार से जुड़े मामले का जिक्र किया।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक, जोड़तोड़ और विघटन की राजनीति की है। उनके अनुसार कांग्रेस आजादी के समय से ही बांटो और राज करो की नीति अपनाती आ रही है। मोदी ने अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में सपा प्रमुख के खासमखास लोगों के यहां 24 घंटे बिजली चल रही है, मगर आम जनता को यह नसीब नहीं।

मोदी ने कहा कि प्रदेश के बीस हजार मेगावाट से ज्यादा बिजली उत्पादन वाले कारखाने बंद पड़े हैं, क्योंकि उन्हें कोयला उपलब्ध नहीं है, क्योंकि कोयला सरकार खा गई है और सुप्रीम कोर्ट ने जब पूछा तो बताया गया कि फाइलें खो गई हैं।

मोदी ने कहा कि हमने गुजरात में पानी की इतनी बड़ी पाइप लाइन बनाई, जिसमें अखिलेश यादव परिवार समेत कार से यात्रा कर सकते हैं।



इससे पहले भाषण देते हुए भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि वास्तव में आजम खां को बर्खास्त करके जेल में डाल देना चाहिए। उधर, कल्याण सिंह ने कहा कि हम हफ्तेभर में ही दंगाइयों को तोड़ना जानते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगरा रैली के बाद भाजपा का भाग्योदय होगा और इसलिए परेशान कांग्रेसी ओछे हथकंडे अपना रहे हैं।



इससे पहले दोपहर ढाई बजे नरेंद्र मोदी चार्टर प्लेन से सिविल एयरपोर्ट पहुंचे, उनकी अगवानी के लिए तमाम बड़े भाजपा नेता वहां पर मौजूद थे। मोदी के आने से पहले ही कोठी मीना बाजार मैदान तकरीबन भर चुका है।



मोदी के मंच पर भाजपा विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सम्मानित किया। और तीसरे सम्मानित होने वाले डॉ.संजीव बालियान नहीं आ पाए थे, उनकी जगह मुजफ्फरनगर के दुर्जन सिंह को सम्मानित किया गया।

खबर यह भी है कि फतेहपुर सीकरी से रैली में हिस्सा लेने आ रहीं 40 से ज्यादा बसों के काफिले को पथौली नहर के पास पुलिस ने रोक लिया था।



आगर की इस चुनावी रैली में मंच पर अमित शाह, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, लालजी टंडन, रमापतिराम त्रिपाठी, राजनाथ सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, कल्याण सिंह, विनय कटियार, सूर्यप्रताप शाही समेत राज्य के सभी बड़े नेता मौजूद थे।



आगरा और अलीगढ़ मंडल के विभिन्न जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं की बसों का सुबह से ही आना शुरू हो गया था। शहर में यातायात व्यवस्था के लिए 11 जगह पार्किंग स्थल बनाए गए थे। दिल्ली, कानपुर और ग्वालियर हाइवे पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। शहरभर के स्कूलों की आज जल्दी छुट्टी कर दी गई थी, क्योंकि वैन, आटो और अन्य निजी वाहन नहीं चल रहे थे।



भाजपा द्वारा रैली में 40 विधानसभा क्षेत्रों और आठ लोकसभा क्षेत्रों से लोगों के रैली में शामिल होने का दावा किया जा रहा है। रैली के लिए तैयारियों को बुधवार देर रात तक अंतिम रूप दिया गया था। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी रात भर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देश देते रहे। उधर, रैली को देखते हुए दिल्ली और कानपुर से आने वाले वाहनों के लिए यातायात मार्ग में बदलाव किया गया था।



प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि रैली में बैठने के लिए मैदान को 16 ब्लॉक में बांटा गया था। हर ब्लॉक में सुरक्षाकर्मियों के साथ पार्टी कार्यकर्ता तैनात किए गए थे। भीड़ के लिए पेयजल का इंतजाम ब्लॉक के अंदर ही किया गया था।



प्रदेश अध्यक्ष ने इससे पहले कहा था कि पार्टी ने प्रशासन और पुलिस से अनुरोध किया है कि रैली में आने वालों को सुरक्षा के नाम पर न रोका जाए।

अब स्टिंग ऑपरेशन में फंसी आम आदमी पार्टी, कई नेताओं पर भ्रष्‍टाचार के आरोप



विवाद पर विवाद कुछ ऐसा ही हो रहा है आम आदमी पार्टी के साथ. ताजा विवाद एक स्टिंग ऑपरेशन से पैदा हुआ है जिसमें पार्टी की नेता शाजिया इल्मी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.

एक वेबसाइट मीडिया सरकार ने आम आदमी पार्टी के 9 बड़े और खास नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन किया. आपको बता दें कि इस स्टिंग ऑपरेशन से आज तक का कोई लेना देना नहीं है. मीडिया सरकार की टीम सबसे पहले पहुंची, आम आदमी पार्टी की बड़ी और दिग्गज नेता शाज़िया इल्मी के पास. उनकी रिपोर्टर ने शाजिया इल्मी से कंपनी की प्रतिनिधि बनकर राइवल कंपनी को सबक सिखाने के लिए मदद मांगी. शुरुआती बातचीत में शाज़िया ने कानूनी दस्तावेज़ों के बगैर बातचीत करने से मना कर दिया. लेकिन जैसी मीडिया सरकार की रिपोर्टर ने डोनेशन देने बात की, शाजिया के सुर बदल गए. मीडिया सरकार ने केजरीवाल के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले कुमार विश्वास का भी स्टिंग ऑपरेशन किया.

क्या है स्टिंग ऑपरेशन में....
जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ आरोप पर आरोप लगते जा रहे हैं. विवादों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. पहले फंडिग में गड़बड़ी, फिर अन्ना आंदोलन के दौरान जमा हुए चंदे का विवाद और अब पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप.

मीडिया सरकार डॉट कॉम नाम के पोर्टल ने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए ये आरोप लगाए हैं. स्टिंग ऑपरेशन में आम आदमी पार्टी की आरके पुरम से उम्मीदवार शाज़िया इल्मी की नीयत पर सवाल उठाए गए हैं. दरअसल पोर्टल के रिपोर्टर ने शाज़िया से एक कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन में चलने को कहा. शाजिया ने बिना किसी लीगल सबूत के प्रदर्शन में जाने से इनकार कर दिया. अब तक तो लग रहा था कि शाजिया कोई गलत काम करने को तैयार नहीं होंगी. लेकिन जब रिपोर्टर ने डोनेशन की बात शुरू की तो शाजिया बदली-बदली नज़र आईं.

आज तक इस स्टिंग ऑपरेशन में किए गए दावों या इसके कंटेंट को अप्रूव नहीं करता हालांकि स्टिंग के जरिए जो आरोप लगाए गए हैं वो बेहद गंभीर हैं. शाजिया इल्मी के इस स्टिंग आपरेशन में बैनामी पैसों को ठिकाने लगाने की भी बात है.

जब डोनेशन की बात हो गई तो रिपोर्टर ने एक बार फिर बिना सबूत प्रदर्शन में चलने को कहा. इस बार शाजिया तैयार हो गईं. इतना ही नहीं शाजिया के पीए ने भी बताया कि कैसे बेनामी पैसे को ठिकाने लगाया जाता है.

पोर्टल के स्टिंग में किसी को पैसा लेते-देते तो नहीं दिखाया गया है लेकिन जो बातचीत है उससे शजिया के इरादों और आम आदमी पार्टी के दावों पर ज़रूर सवाल उठते हैं.

इस स्टिंग ऑपरेशन की टाइमिंग बड़ी अहम है. केजरीवाल कह चुके हैं अगर उनका कोई भी उम्मीदवार दागी साबित होता है तो वो उसे चुनाव मैदान से हटा देंगे. जाहिर है चुनाव से चंद रोज पहले उनके लिए ऐसा करना बेहद मुश्किल होगा.

मतदीप प्रज्जवलित कर अधिक से अधिक मतदान की अपील - गुगरवाल


मतदीप प्रज्जवलित कर अधिक से अधिक मतदान की अपील - गुगरवाल

लोकतंत्र उत्सव के दौरान 21 से 27 नवम्बर के मध्य जागरूकता गतिविधियो के आयोजन के तहत गुरूवार को युवा आश्रम में स्वीप अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल0आर0 गुंंगरवाल ने मतदीप प्रज्जवलित कर 25 गांवो से आये नवयुवक मंडल के पदाधिकारियो को युवा नेतृत्व व समुदाय विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता लोकतंत्र की पहचान विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि 1 दिसम्बर लोकतंत्र का उत्सव है इसमें आप युवाओ की भागीदार से ही मतदान में बढोत्तरी संभव है ।

गुगरवाल ने कहा कि जिले में मतदान जागरूकता के कार्यक्रम लगातार गति पकड़ रहे है इसमें सभी की भागीदारी से निशिचत रूप से लोगो में मतदान के प्रति रूझान दिख रहा है। इस रूझान को 1 दिसम्बर तक बूथो पर लाकर मत दिलवाने का संकल्प लेकर जाने की अपील की। वही 25 गावो के युवाओ ने अपने घरो में मतदीप प्रज्जवलित कर लोकतत्र उत्सव में भागीदार बनने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व निर्वाचन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया कार्यक्रम मेंं युवाओ को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक अधिकारी बलदेव ंिसह ने युवाओ को उदासीन व बुर्जग,लाचार,निशक्तजनो से पूर्व में सम्पर्क कर उन्हें मतदाता दिवस 1 दिसम्बर कोे बूथ तक लाने के प्रयास करने की जरूरत बतार्इ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने युवाओ को कहा कि वे अपने में नेतृत्व की क्षमता का उपयोग करते हुऐ मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन करते हुए केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल सारणो का तला,सरली,मंगले की बेरी, छोटू, रोहिड़ी, सुन्दरा, काश्मीर, रामदेरिया, मोकलसर, सजन का पार, बामणोर भंवरशाह, दुधु, बामरला, दीपला, विशाला आगोर,के 50 युवा शिरकत कर रहे है।

इस अवसर पर हनुमान राम, र्इमदाद खा नोहड़ी, भोमाराम गोरसिया, किशन लाल, डुगरा राम प्रजापत,मेहराब खा,खीयाराम ने भी अपने विचार प्रकट किये। एन0वार्इ0सी0 दशरथ लाल व मेहरदीन ने युवाओ को युवा मंडलो की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इसी कड़ी में लोकतंत्र एक्सप्रेस के माध्यम से पीढीयो का तला,जूनापतरासर,लंगेरा,में मतदाता जागरूकता गतिविधियो के तहत लंगेरा माध्यमिक विधालय में अरूण कुमार शर्मा,प्रधानाध्यापक ने लोकतंत्र जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस से पूर्व मतदाता जागरूकता पर आयोजित विचार गोष्ठी को बूथ लेवल अधिकारी जीवाराम गढवीर,शारीरिक शिक्षक शंकर लाल भार्गव,अध्यापक चतुरंिसह राव ने भी अपने विचार प्रकट किये।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह की सभा शुक्रवार को बाड़मेर में

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह की सभा शुक्रवार को बाड़मेर में

बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह बाड़मेर में भाजपा प्रत्याषियों के समर्थन में चुनावी आम सभा को शुक्रवार को दोपहर 1 बजे बाड़मेर शहर के हायर सैकण्डरी स्कूल के पिछले मैदान में संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर के एडवोकेट अमृतलाल जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर विधानसभा की प्रत्याषी डा. प्रियंका चौधरी, षिव विधानसभा के प्रत्याषी कर्नल मानवेन्द्रसिंह, चौहटन विधानसभा के प्रत्याषी तरूणराय कागा, गुड़ामालानी विधानसभा के प्रत्याषी लादूराम विष्नोर्इ, बायतु विधानसभा के प्रत्याषी कैलाष चौधरी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह की चुनावी आम सभा बाड़मेर शहर के स्टेषन रोड सिथत हायर सैकण्डरी स्कूल के पिछले मैदान में शुक्रवार दोपहर एक बजे आयोजित की जाएगी। डा. प्रियंका चौधरी ने सभा को सफल बनाने के लिए मतदाताओं से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में आने का आहवान किया।

कांग्रेस ने गरीबों-किसानों का शोषण किया: डा. प्रियंका


कांग्रेस ने गरीबों-किसानों का शोषण किया: डा. प्रियंका

'कांग्रेस पार्टी ने हमेषा गरीबों व किसानों का शोषण किया। वोट बैंक की राजनीति के चलते इनको हमेषा गरीब रहने दिया। षिक्षा की गुणवत्ता को तो खत्म ही कर दिया। यह सरकार नहीं चाहती कि गरीबों व किसानों के बच्चे पढ़ लिखकर आगे आएं। पिछले दस वर्षों में यूपीए की सरकार ने तो गरीबों को और गरीब बना दिया। कांग्रेस गरीब व किसानों के स्वाभिमान को नहीं जानती है। ये लोग अब कांग्रेस की चाल को समझ गए है। इनको समझ में आ गया है कि सही मायने में गरीबों की हितेषी भाजपा पार्टी ही है।

यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी ने गुरूवार को भाडखा, खारिया तला, लाणी-काठा, नया भूरटिया, सउआें की ढाणी, मातासर में आयोजित जन सभा मेेंं कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं का भी शोषण किया। कांग्रेस के छह मंत्री जेल में है। महिलाएं इनके पास समस्याएं ले जाने से डरती है। वे अपनी आबरू को जानती है। भाजपा के घोषणा पत्र में 15 लाख युवाओं को राजस्थान में नौकरी देने का वादा वसुंधरा राजे ने किया है। वे वादा करती है कि बाड़मेर विधानसभा के युवाआें को अधिक से अधिक फायदा होगा। इन सभाओं में डा. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोर्इ खास कार्य नहीं हो पाए। बाड़मेर लिफट केनाल लाने का असली श्रेय वसुंधरा राजे को जाता है। जिनके कार्यकाल में केनाल के बजट का आबंटन किया गया, साथ ही बाड़मेर से जैसलमेर के बीच पाइप लाइन बिछार्इ गर्इ। कांग्रेस तो बनता काम देख वाहवाही लेने का प्रयास कर रही है। साथ ही आनन फानन में बिना फिल्टर किए पानी की सप्लार्इ की जा रही है। उन्होंने भाजपा सरकार आने पर नहरी पानी से ग्रामीण अंचलों को भी लाभांवित करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान गोविन्द भील, प्रतापाराम, सवार्इराम मेघवाल, एडवोकेट गणेषाराम मेघवाल, रामसिंह बोथिया, बालाराम मूढ़, खुमानाराम, मगनाराम, जीयाराम, जोगाराम, असरफ अली, देदाराम उपसिथत थे। संबोधित कर भाजपा को और अधिक मजबूती देने का आहवान किया।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण की: कवास में गुरूवार को सोनाराम पोटलिया कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भुरटिया, मोहनलाल प्रजापत, जगसिंह भुरटिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसी तरह मातासर भुरटिया में देदाराम मेघवाल, राउराम मेघवाल, सोनाराम मेघवाल, जोधाराम मेघवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। डा. प्रियंका चौधरी ने इनका भाजपा में स्वागत किया।

उधमी तनसिंह चौहान ने बैठक ली: समाजसेवी व उधमी तनसिंह चौहान ने गुरूवार को भाजपा के ग्रामीण कार्यालय में बैठक ली। बैठक में तनसिंह चौहान ने कहा कि छत्तीस कौम के लोग एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। उन्हाेंने आष्वासन दिया कि विकास में कोर्इ कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेषा फूट डालों और राज करो की राजनीति की। जबकि भाजपा भार्इचारा व एकता की बात कर सभी को एकजुट करती है। बैठक में कृपाराम मेघवाल, जोधाराम मेघवाल, भैराराम बेनीवाल, राजूराम कड़वासरा, बगताराम महाबार, अणदाराम सरली, सवार्इराम मेघवाल, राजूराम काकड़, गंगाराम कुर्जा, कलाराम, मोतीराम, मोटाराम, रामाराम, अचलसिंह, रूपसिंह लूणू, दीपाराम मेघवाल, तिलाराम मेघवाल, हाजी रहमतुल्ला खां, भवेन्द्रसिंह, माधोसिंह, गेमराराम भील, कालूराम बाघेला आदि हजारों लोग उपसिथत थे।


नर्मदा और इंदिरा गांधी नहर का संगम होगा शिव में। । जसवंत सिंह


नर्मदा और इंदिरा गांधी नहर का संगम होगा शिव में। । जसवंत सिंह


बाड़मेर भाजपा के स्टार प्रचारक पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि शिव क्षेत्र का विकास बाकी हें ,आज़ादी के बाद से क्षेत्र कि अनदेखी कि गई ,उन्होंने कहा कि आज भी शिव क्षेत्र में पीने के पानी कि समस्या जस कि तस हें ,जसवंत सिंह आज शिव भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह समर्थन में रामसर में जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से भाजपा जीतेगी और राज्य और केंद्र में सरकार बनाएगी उसी दिन नर्मदा और इंदिरा गांधी नहर का संगम शिव विधानसभा में होगा यह मेरा आपसे वादा हें उन्होंने कहा कि आप लोग मेरा परिवार हो इसीलिए कोई झूठी बात या घोषणा कि जरुरत नहीं यह काम कर के दिखाएंगे ,उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में थार एक्सप्रेस को पाकिस्तान तक चलने कि स्वकृति दिलाई ,अब इसे सप्ताह में तीन दिन चलाने के प्रयास किये जायेंगे उन्होंने कहा कि हमारा पाकिस्तान के साथ आज भी रोटी बेटी का रिश्ता कायम हें ,मगर पाकिस्तान से हमारी बेतिया एन एच पंद्रह के कानून के कारण अपने ही पीहर नहीं आ सकती उन्हें जोधपुर या अन्य स्थानो पर रुकना पड़ता हें ,अपने देश में आकर अपने परिवारो से दूर रहना मुझे अखरता हें। इन भाईयो के लिए इस कानून में संसोधन करना हें इसके लिए केंद्र में भाजपा कि सरकार चाहिए ,उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले का विकास मेरा अपना सपना हें ,इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत ,पूर्व विधायक हरी सिंह सोढा ,दशरथ मेघवाल ,तेजदान चरण ,मौलवी ताज मोहम्मद ,मोलवी अब्दुल करीम ,मौलवी नूर मोहमद ,स्वरुप सिंह राठोड सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओ ने भी सभा को सम्बोधित किया।

छतीस कौमों को साथ लेकर करेंगे विकास- मानवेन्द्रसिंह

छतीस कौमों को साथ लेकर करेंगे विकास- मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को फॊगरा ,तिबनियार ,जान सिंह कि बेरी ,दुधोडा ,सोलंकिया ,हरसाणी सहित दर्जन भर गाँवों का दौरा कर सभाओ को सम्बोधित कर भाजपा को क्षेत्र के विकास के लिए जितने कि बात कही
हरसानी क़स्बे में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह कहा कि भाजपा सामाजिक समरसता के साथ विकास में विश्वास रखती है और वर्तमान विधायक तो विकास के लिए मात्र अपनी ढाणी ही नजर आती है, मॉडर्न स्कूल हो या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सब कुछ अपनी ढाणी में ही होना चाहिए, जबकि वहा तक आवागमन के लिए कोई साधन ही उपलब्ध नही है। हरसानी कस्बे में भाजपा के शासनकाल में पेयजल के लिए पानी की टंकी का निर्माण हुआ लेकिन कांग्रेस राज में जानबूझ कर पानी की सप्लाई नही होने दी, डी एन पी से परेशान जनता की समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस राज ने कुछ नही किया । भाजपा सरकार बनते ही इस समस्या का समुचित निराकरण किया जायेगा। इस चुनावी सभा में हरसानी के 12 गाँव से सैकड़ों लोगों ने सिरकत कर भाजपा और जसोल परिवार में विश्वास व्यक्त किया।उनके साथ भाजपा के पदाधिकारी थे

शिव में कांग्रेस के लिए हरसाणी सभा ने दिए अशुभ संकेत


अमिन खान कि हरसाणी सभा बेहाल नहीं जुटे लोग

शिव में कांग्रेस के लिए हरसाणी सभा ने दिए अशुभ संकेत

सबल सिंह भाटी हरसाणी 

बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्यासी अमिन खान कि गुरूवार को हरसाणी सर्किल के बारह गाँवो कि सभा रखी गयी ,सभा कई दिनों से टलती आ रही थी ,गुरूवार को इस सभा का आयोजन हुआ ,राज्य मंत्री और कांग्रेस प्रत्यासी अमिन खान कि इस सभा में हरसाणी सर्किल से नाम मात्र लोग ही जुए जिसमे से आधे से अधिक लोग हरसाणी सर्किल से बाहर के थे। हरसाणी निवासी एक वयक्ति ने बताया कि साल भर पहले अमिन खान ने मीटिंग का आयोजन हरसाणी में किया था जिसका यहाँ के लोगो ने बहिष्कार किया था वो बहिष्कार आज भी जारी रहा ,गांव से मात्र दो चार व्यक्ति ही सभा में गए जो पार्टी से जुड़े थे। अमिन खान के सामने इस बार भाजपा ने पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह को मैदान में उतरा हें जो अमिन खान के परंपरागत मतों में बड़ी सेंध लगा चुके हें ,हरसाणी शिव विधानसभा का बड़ा सर्किल हें ,यहाँ वोटिंग भी अधिक होती हें ऐसे में अमिन सब कि यह सभा साफ़ साफ़ दिखा रही हें कि यहाँ कांग्रेस के सब कुछ ठीक नहीं।

मोदी को सिमी के "मानव बम" से खतरा!

रायपुर। प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया(सिमी) की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख उमर सिद्दकी और पटना बम धमाके के आरोपी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान उन्हें निशाना बनाने की फिराक में थे।
छत्तीसगढ के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने आज यह खुलासा करते हुए संवाददाताओं को बताया कि सिमी के सदस्य सिद्दकी को पिछले सप्ताह आतंकवाद निरोधक दस्ते ने यहां से गिरफ्तार किया था।

पुलिस महानिदेश के अनुसार सिद्दकी (35) ने स्वीकार किया है कि बोध गया में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड वही था और उसने पटना बम धमाकों के आरोपी हैदर अली, नुमान अंसारी, तौफीक अंसारी तथा अन्य को शरण दी थी।

मोदी की रैलियों का किया था मुआयना
सिद्दकी और उसके साथियों ने कानपुर, दिल्ली और अंबिकापुर मेंं श््री मोदी की रैली स्थल का मुआयना किया था और उसके स्केच भी तैयार किए थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण उनकी योजना विफल हो गई।

हैदराबाद धमाकों में भी शामिल
पटना बम धमाके के आरोपी हैदराबाद में हुए बम विस्फोट मामले में भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों ने मोदी को "मानवबम" के जरिए भी निशाना बनाने की योजना बनाई थी। इनकी योजना रैली स्थल में मंच के निकट तथा इर्द-गिर्द के स्थानोंं पर बम लगाने की भी थी। सिद्दकी के पास दर्शनशास्त्र की डिग्री है और पाकिस्तान तथा नेपाल के आतंकवादी संगठनों तक इसकी पहुंच है।

बीजेपी घोसणा पत्र में जुड़ी राजस्थानी मान्यता री बात

  बीजेपी घोसणा पत्र में जुड़ी राजस्थानी मान्यता री बात

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में राजस्थानी भाषा को मान्यता के मुद्दे को प्राथमिकता दी हें। 
वरिस्ठ बीजेपी नेता अर घोषणा पत्र समिति रा सदस्य श्री मान ओंकार सिंह लखावत साब बतायो' क-
1. राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति के संवर्धन के लिए स्थाई तंत्र विकसित किया जायेगा ।
2. राजस्थानी भाषा को संविधान की 8 वी अनुसूची में जोड़ने हेतु प्रयास किया जायेगा ।
3 . राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति के उन्नयन हेतु परिणामजनक कदम उठाएंगे ।
4 . राज्य के गोरवशाली इतिहास एवं समृद्ध ग्रामीण परम्पराओ के योगदान को संगृहीत कर प्रकाशित करने हेतु समयबद्ध कार्य किया जायेगा ।
5 . वंशावली सँरक्सन अकादमी बनायी जायेगी ।
इण तरै री बात बीजेपी रा घोसणा पत्र में आयी छै । आ बात ख़ुशी री ,संघर्ष री जीत अर आदरजोग वसुंधराजी ने धन्यवाद ।
अखबार में कठै आ बात दिखी कोनी ,पण लखावत साब रै मुजब साची बात ।  

बेटी की सहेली का यौन शोषण करने के बाद 'तहलका' के संपादक ने दिया इस्‍तीफा

नई दिल्ली. ‘तहलका’ पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल पर महिला पत्रकार ने यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। तेजपाल ने आरोप स्वीकार कर लिया है। मेल भेजकर घटना के लिए माफी मांगी है। साथ ही छह महीने के लिए तहलका के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया है।
बेटी की सहेली का यौन शोषण करने के बाद 'तहलका' के संपादक ने दिया इस्‍तीफा
मामले का खुलासा बुधवार देर रात हुआ। हालांकि घटना 8 से 10 नवंबर के बीच गोवा में हुई। उस वक्त वहां तहलका का ही कार्यक्रम ‘थिंक’ चल रहा था। तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी को लिखे पत्र में तेजपाल ने कहा- ‘बीते कुछ दिन बेहद मुश्किल रहे हैं। मैं इसका पूरा दोष खुद पर लेता हूं। गलत निर्णय और स्थिति को गलत तरीके से समझने की वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। यह उसके खिलाफ है, जिसके लिए हम लड़ते रहे हैं। मैं संबंधित पत्रकार से दुर्ब्‍यवहार के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं। मैं इसका प्रायश्चित भी करना चाहता हूं।’

चौधरी ने यह मेल मैग्जीन के स्टाफ को भी भेजा है। पीडि़त पत्रकार ने चिट्ठी में लिखा है- ‘तरुण तेजपाल ने दो बार यौन शोषण किया। मैंने बताने की कोशिश भी की लेकिन ऐसा कर नहीं सकी। उसी वक्त से मैं कॉल करना चाहती थी। मैं अपनी बात रखने का रास्ता तलाशती रही।’ बताया जाता है कि तेजपाल इस महिला के पिता के सहकर्मी रह चुके हैं। पीडि़त तेजपाल की बेटी की सहेली भी है।

बाड़मेर : भितरघात का खतरा जोधपुर : त्रिकोणीय मुकाबले में फंसीं अमरी, लीला व सूर्यकांता

जोधपुर : त्रिकोणीय मुकाबले में फंसीं अमरी, लीला व सूर्यकांता
शेरगढ़, सरदारपुरा, फलौदी, ओसियां, बिलाड़ा, लोहावट और भोपालगढ़ में भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। बागियों ने सूरसागर, जोधपुर शहर, ओसियां व लूणी में त्रिकोणीय स्थिति बना दी है। रा'य की सबसे हॉट सीट सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ भाजपा के शंभूसिंह खेतासर पूरा जोर लगा रहे हैं। लूणी से कांग्रेस की अमरी देवी के लिए उनकी पार्टी के बागी पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी चुनौती पेश कर रहे हैं। भाजपा के जोगाराम पटेल ने किशोर को अपने पक्ष में बैठाकर स्थिति मजबूत की है। ओसियां से कांग्रेस की लीला मदेरणा भी त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हैं। लीला को भितरघात से खतरा है। सूरसागर से भाजपा की सूर्यकांता व्यास व जोधपुर शहर से कैलाश भंसाली को बागियों से नुकसान हो सकता है। भंसाली का मुकाबला कांग्रेस के सुपारस भंडारी व व्यास का मुकाबला कांग्रेस के जैफू खान से है। लोहावट में भाजपा के गजेन्द्रसिंह खींवसर को कांग्रेसी मालाराम विश्नोई, शेरगढ़ से भाजपा के बाबूसिंह राठौड़ को कांग्रेसी उम्मेदसिंह राठौड़, भोपालगढ़ से भाजपा की कमसा को कांग्रेसी ओमाराम, बिलाड़ा से भाजपा के अर्जुनलाल गर्ग को कांग्रेस के हीरालाल मेघवाल व फलौदी से कांग्रेस के ओम जोशी को सीधे मुकाबले में भाजपा के पब्बाराम विश्नोई से चुनौती मिल रही है।
बाड़मेर : भितरघात का खतरा
गुड़ामालानी से कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को पहली बार भाजपा ने कड़ी चुनौती पेश की है। बायतु से कांग्रेस के कर्नल सोनाराम के सामने भाजपा को चुनौती पेश करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। बाड़मेर में भाजपा की प्रियंका चौधरी ने कांग्रेस के मेवाराम जैन को कड़ी चुनौती दे रखी है। हालांकि, प्रियंका को बागी मृदुरेखा चौधरी से खतरा है। सिवाना से भाजपा के हमीरसिंह के सामने कांग्रेस के महंत निर्मलदास मुकाबले में आते दिख रहे हैं। शिव से कांग्रेस के आमीन खां व भाजपा के मानवेन्द्रसिंह में टक्कर है। चौहटन से कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल के सामने भाजपा के तरुणराय कागा पहली बार कड़ी टक्कर में दिख रहे हैं। पचपदरा में मुकाबला कांग्रेस के मदन प्रजापत व भाजपा के अमराराम में है। कांग्रेस के बागी हाजी अब्दुल रहमान मोयला से प्रजापत की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।
जैसलमेर : दोनों सीटों पर सीधी जंग
जैसलमेर में भाजपा के छोटूसिंह को कांग्रेस के रूपाराम मेघवाल से कड़ी चुनौती मिल रही है। पोकरण से कांग्रेस विधायक सालेह मोहम्मद के सामने भाजपा के शैतानसिंह फिर मैदान में हंै। कांग्रेस को सीट बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।