आमजन के सुख-दुख में भागीदार रहा हूं : कर्नल
बायतु. कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी ने कुंपलिया, लापुदंडा, रूपजी राजा बेरी, मेहराज की बेरी व परेऊ का दौरा कर सभा को संबोधित किया। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने हर क्षेत्र का विकास किया है। मैं हमेशा आमजन के सुख-दुख में साथ रहा हूं आगे भी सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि विपक्षी लोग आपसी मनमुटाव की अफवाह फैलाकर माहौल को अपने पक्ष में बनाने की फिराक में है। उन्होंने कहा बायतु विधायक कर्नल विकास पुरुष है जिन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिला परिषद सदस्य पूनमाराम घाट ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के सहयोग के लिए आमजन तत्पर है। ब्लॉक अध्यक्ष नवाराम मेघवाल ने बताया कि एससी एसटी के विकास के लिए बायतु विधायक ने जो कार्यकिए वो पिछले सौ वर्षों में नहीं हुए। इस दौरान जिला प्रमुख मदन कौर, सरपंच लक्ष्मणराम, रोशन अली छीपा, फादल खां, हनीफ खां लोलावा, आईदानसिंह गोदारा, राजूसिंह महेचा, बांकाराम तरड़, केसाराम, शेराराम सहित पार्टी कार्यकर्ता साथ थे।
चौहटन. पदमाराम चौधरी के समर्थन में कर्नल सोनाराम चौधरी ने लखारा फांटा नेहरों की नाडी में जनसभा को संबोधित किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव भोमाराम नेहरा, जीएसएस अध्यक्ष जुगताराम नेहरा, जेताराम नेहरा, बामणोर सरपंच गुलामशाह, सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मेघवाल को जिताने का आग्रह किया।
बायतु. कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी ने कुंपलिया, लापुदंडा, रूपजी राजा बेरी, मेहराज की बेरी व परेऊ का दौरा कर सभा को संबोधित किया। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने हर क्षेत्र का विकास किया है। मैं हमेशा आमजन के सुख-दुख में साथ रहा हूं आगे भी सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि विपक्षी लोग आपसी मनमुटाव की अफवाह फैलाकर माहौल को अपने पक्ष में बनाने की फिराक में है। उन्होंने कहा बायतु विधायक कर्नल विकास पुरुष है जिन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिला परिषद सदस्य पूनमाराम घाट ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के सहयोग के लिए आमजन तत्पर है। ब्लॉक अध्यक्ष नवाराम मेघवाल ने बताया कि एससी एसटी के विकास के लिए बायतु विधायक ने जो कार्यकिए वो पिछले सौ वर्षों में नहीं हुए। इस दौरान जिला प्रमुख मदन कौर, सरपंच लक्ष्मणराम, रोशन अली छीपा, फादल खां, हनीफ खां लोलावा, आईदानसिंह गोदारा, राजूसिंह महेचा, बांकाराम तरड़, केसाराम, शेराराम सहित पार्टी कार्यकर्ता साथ थे।
चौहटन. पदमाराम चौधरी के समर्थन में कर्नल सोनाराम चौधरी ने लखारा फांटा नेहरों की नाडी में जनसभा को संबोधित किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव भोमाराम नेहरा, जीएसएस अध्यक्ष जुगताराम नेहरा, जेताराम नेहरा, बामणोर सरपंच गुलामशाह, सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मेघवाल को जिताने का आग्रह किया।