गुरुवार, 21 नवंबर 2013

नर्मदा और इंदिरा गांधी नहर का संगम होगा शिव में। । जसवंत सिंह


नर्मदा और इंदिरा गांधी नहर का संगम होगा शिव में। । जसवंत सिंह


बाड़मेर भाजपा के स्टार प्रचारक पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि शिव क्षेत्र का विकास बाकी हें ,आज़ादी के बाद से क्षेत्र कि अनदेखी कि गई ,उन्होंने कहा कि आज भी शिव क्षेत्र में पीने के पानी कि समस्या जस कि तस हें ,जसवंत सिंह आज शिव भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह समर्थन में रामसर में जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से भाजपा जीतेगी और राज्य और केंद्र में सरकार बनाएगी उसी दिन नर्मदा और इंदिरा गांधी नहर का संगम शिव विधानसभा में होगा यह मेरा आपसे वादा हें उन्होंने कहा कि आप लोग मेरा परिवार हो इसीलिए कोई झूठी बात या घोषणा कि जरुरत नहीं यह काम कर के दिखाएंगे ,उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में थार एक्सप्रेस को पाकिस्तान तक चलने कि स्वकृति दिलाई ,अब इसे सप्ताह में तीन दिन चलाने के प्रयास किये जायेंगे उन्होंने कहा कि हमारा पाकिस्तान के साथ आज भी रोटी बेटी का रिश्ता कायम हें ,मगर पाकिस्तान से हमारी बेतिया एन एच पंद्रह के कानून के कारण अपने ही पीहर नहीं आ सकती उन्हें जोधपुर या अन्य स्थानो पर रुकना पड़ता हें ,अपने देश में आकर अपने परिवारो से दूर रहना मुझे अखरता हें। इन भाईयो के लिए इस कानून में संसोधन करना हें इसके लिए केंद्र में भाजपा कि सरकार चाहिए ,उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले का विकास मेरा अपना सपना हें ,इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत ,पूर्व विधायक हरी सिंह सोढा ,दशरथ मेघवाल ,तेजदान चरण ,मौलवी ताज मोहम्मद ,मोलवी अब्दुल करीम ,मौलवी नूर मोहमद ,स्वरुप सिंह राठोड सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओ ने भी सभा को सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें