मतदीप प्रज्जवलित कर अधिक से अधिक मतदान की अपील - गुगरवाल
लोकतंत्र उत्सव के दौरान 21 से 27 नवम्बर के मध्य जागरूकता गतिविधियो के आयोजन के तहत गुरूवार को युवा आश्रम में स्वीप अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल0आर0 गुंंगरवाल ने मतदीप प्रज्जवलित कर 25 गांवो से आये नवयुवक मंडल के पदाधिकारियो को युवा नेतृत्व व समुदाय विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता लोकतंत्र की पहचान विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि 1 दिसम्बर लोकतंत्र का उत्सव है इसमें आप युवाओ की भागीदार से ही मतदान में बढोत्तरी संभव है ।
गुगरवाल ने कहा कि जिले में मतदान जागरूकता के कार्यक्रम लगातार गति पकड़ रहे है इसमें सभी की भागीदारी से निशिचत रूप से लोगो में मतदान के प्रति रूझान दिख रहा है। इस रूझान को 1 दिसम्बर तक बूथो पर लाकर मत दिलवाने का संकल्प लेकर जाने की अपील की। वही 25 गावो के युवाओ ने अपने घरो में मतदीप प्रज्जवलित कर लोकतत्र उत्सव में भागीदार बनने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व निर्वाचन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया कार्यक्रम मेंं युवाओ को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक अधिकारी बलदेव ंिसह ने युवाओ को उदासीन व बुर्जग,लाचार,निशक्तजनो से पूर्व में सम्पर्क कर उन्हें मतदाता दिवस 1 दिसम्बर कोे बूथ तक लाने के प्रयास करने की जरूरत बतार्इ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने युवाओ को कहा कि वे अपने में नेतृत्व की क्षमता का उपयोग करते हुऐ मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन करते हुए केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल सारणो का तला,सरली,मंगले की बेरी, छोटू, रोहिड़ी, सुन्दरा, काश्मीर, रामदेरिया, मोकलसर, सजन का पार, बामणोर भंवरशाह, दुधु, बामरला, दीपला, विशाला आगोर,के 50 युवा शिरकत कर रहे है।
इस अवसर पर हनुमान राम, र्इमदाद खा नोहड़ी, भोमाराम गोरसिया, किशन लाल, डुगरा राम प्रजापत,मेहराब खा,खीयाराम ने भी अपने विचार प्रकट किये। एन0वार्इ0सी0 दशरथ लाल व मेहरदीन ने युवाओ को युवा मंडलो की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसी कड़ी में लोकतंत्र एक्सप्रेस के माध्यम से पीढीयो का तला,जूनापतरासर,लंगेरा,में मतदाता जागरूकता गतिविधियो के तहत लंगेरा माध्यमिक विधालय में अरूण कुमार शर्मा,प्रधानाध्यापक ने लोकतंत्र जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस से पूर्व मतदाता जागरूकता पर आयोजित विचार गोष्ठी को बूथ लेवल अधिकारी जीवाराम गढवीर,शारीरिक शिक्षक शंकर लाल भार्गव,अध्यापक चतुरंिसह राव ने भी अपने विचार प्रकट किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें