गुरुवार, 14 नवंबर 2013

भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी ने जनसम्पर्क किया। लोगो में उत्साह

भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका  चौधरी ने जनसम्पर्क किया। लोगो में उत्साह 


बाडमेर : भाजपा उम्मीदवार डा- प्रियंका चौधरी ने गु:वार को सनावड , हाथीतला, दूगेंरों का तला आदि ग्रामी.ा क्षेत्रों में कार्;कर्ताओं ,वं प्रमुख लोगों के साथ आमजन से जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा। उपसिथत ग्रामी.ा जनों ने भरपूर सह;ोग ,वं समर्थन का वादा किया। इस अवसर पर डा- प्रि;ंका चौधरी ने कहा कि मैं आप लोगों के विष्वास पर खरी उतर कर क्षेत्र में भरपूर विकास कार्; करवाऊंगी। इससे पूर्व डा- चौधरी गु:वार प्रात: चंचलनाथ मठ में धोक देकर महंत शंभूनाथ सैलानी से आषीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर इनके साथ सवार्इराम मे?ावाल, ग.ोषाराम ,डवोकेट, ष्षंकरलाल गर्ग आदि मेगवाल समाज के मौजीज लोग मौजूद थें


भाजपा प्रत्यासी के आवास परकार्यकर्ताओ की उमड़ी भीड


बाडमेर : भाजपा प्रत्यासी के आवास पर गु:वार को विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों के कार्;कर्ताओं ,वं मौजीज लोगों की दिनभर भीड+ रही। आज सम्पर्क करने वालों में बिषाला, दूदाबेरी, नांद, भादरेष, चूली, लू.ाू, गेंहू, बोला, मा:ड+ी, दांता, बालेरा, रड+वा, रानीगांव, उ.डखा, लंगेरा, मूढ+ों की ढा.ाी, भाडखा, जालीपा, कवास, षिवकर, हाथीतला, गरल, सनावड+ा, कुड+ला, खुडासा, कगाऊ, नोख, सर.ाू, भूरटि;ा, चवा, रावतसर, सरली, सांजटा से हजारों कार्;कर्ता उत्साह के साथ पहुंचे। सभी कार्;कर्ताओं से :ब: होते हु, भाजपा प्रत्;ाषी डा-प्रियंका चौधरी ने धन्यवाद देते हु, कहा कि प्रचार में जुटकर भारी मतों विज;ी बना,ंं।




भाजपा प्रत्;ाषी करेंगी इन गांवों का दौरा
बाड मेर : भाजपा प्रवक्ता रणवीर सिंह भादू ने बताया कि भाजपाप्रत्यासी डा-प्रियंका चौधरी शुक्रवार को गेंहू, लुणु , तिरसिंगदी , बोला, गड़ीसर ,असाड की बेरी, दांता,दरूद ,वं मारूड़ी आदि गांवों का दौरा कर जन सम्पर्क करेंगी। इस दौरान इनके साथ भाजपा जिला अध्;क्ष मेजर पर्बतसिंह, पूर्व विधा;क हरिसिंह सोढ+ा आदि नेताग.ा साथ रहेंगे।

डॉ जालम सिंह को शिव विधानसभा चुनाव का संयोजक मनोनीत

डॉ जालम सिंह को शिव विधानसभा चुनाव का संयोजक मनोनीत



बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के चुनाव समिति के संयोजक पद पर जालम सिंह रावलोत को मनोनीत कर शिव क्षेत्र कि जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी हें। शिव भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष गिरधर सिंह कोटडिया ने बताया कि शिव विधानसभा क्षीर चुनाव अभियान कि कमान जलम सिंह को सुपुर्द कर दी हें ,डॉ जालम सिंह ने मनोनय के बाद पत्रकारो को बताया कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई उसे पूर्ण निष्ठा के साथ ,निभाऊंगा उन्होंने कहा कि शिव में कांग्रेस प्रत्यासी अमिन खान कि वैसे ही इस बार हार कि बारी हें ,मानवेन्द्र सिंह सांसद के लिए तीन बार चुनाव लड़े तीनो बार शिव विधानसभा से , उन्होंने कहा कि मानवेन्द्र सिंह को शिव विधानसभा से रिकार्ड तयासी हज़ार की लीड मिली थी ,इस बार भी रिकार्ड मतों से जीता कर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले कि सभी सातों सीटो पर भाजपा आ रही हें ,जालम सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक तैयारियो में जुट जाए ,

जालम सिंह रावलोत ने नामांकन लिया वापस ,शिव कार्यालय का किया उद्घाटन

जालम सिंह रावलोत ने नामांकन लिया वापस ,शिव कार्यालय का  किया उद्घाटन


मानवेन्द्र सिंह को जिताने का लक्ष्य जालम सिंह

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कि ताकत नहीं मिलाने से नाराज डॉ जालम सिंह ने निर्दलीय पर्चा गुरूवार को वापस ले लिया। गुरूवार प्रातः ग्यारह बजे भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के साथ उप खंड अधिकारी कार्यालय जाकर पर्चा वापस लिया। पर्चा वापसी के बाद डॉ जालम सिंह ने भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के शिव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। मानवेन्द्र सिंह और जालम सिंह ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी। इस अवसर पर हेमाराम मेघवाल कि अध्यक्षता में आयोजित आम सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ जालम सिंह ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओ के दबाव में भावनाओं में बहकर नामांकन दाखिल किया था ,नामांकन दाखिल करने के साथ ही कार्यकर्ताओ को साफ़ कहा था कि में मैं नामांकन वापस लूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे कद दिया ,मैं पार्टी के खिलाफ नहीं जा सकता ,मेरे साथ आये सभी कार्यकर्ता आज भी पार्टी के साथ हें। उन्होंने कहा कि अब जब मैंने नामांकन वापस एक एक क्षण से जिताने में लगाऊंगा। उन्होंने कहा कि में दिल से भाजपा को बड़ी जीत दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत बूथ लेवल तक करूँगा ,उन्होंने कहा कि किसी के मन में शक सुबह न हो कि जालम सिंह दिल से काम नहीं करेगा उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ के साथ मिल कर शिव के किले को भेदेंगे। उन्होंने कहा कि मानवेन्द्र सिंह राष्ट्रिय स्तर के नेता हें उन्हें पार्टी ने सोच समझ कर रणनीति के तहत टिकट दिया हें। हमारा लक्ष्य मानवेन्द्र सिंह को बड़ी जीत से विधानसभा भेज मंत्री बनाना हें। इस अवसर पर भाजपा के प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि जालम सिंह शिव के लोकप्रिय नेता हें। भाजपा को जालम सिंह जैसे नेता पर नाज़ हें ,.उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य अमिन खान को हराना हें ,इसके लिए कार्यकर्ताओ ने कमर कस ली हें। मानवेन्द्र ने कहा कि राज्य में वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री और केंद्र में नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने जनता का मन बन गया हें। गाँव गाँव तक मोदी जी के नाम का असर हें। इस अवसर पर कोटड़ा महंत कैलाशगिरी ,ब्लॉक अध्यक्ष गिरधर सिंह कोटडिया ,शक्तिदान ,मुराद अली मेहर ,वीर सिंह भाटी ,पुरोषोत्तम खत्री ,बलराम प्रजापत ,हेमंत गोदारा ,भूरा ,राम ,हेमाराम मेघवाल ,पुराराम ,चौधरी , ,पूर्ण सिंह ब्रिज मोहन कुमावत ,सोनाराम भील ,किस्तूरा राम चौधरी ,भूर चंद जैन ,खुमानाराम दरजी ,पंचायत समिति सदस्य खुमान सिंह ,देवी सिंह बलाई ,उसे खान ,जमालुदीन ,उम्मेदगिरी ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। जालम सिंह और मानवेन्द्र सिंह ने एक दूसरे के गले मिल कर स्वागत किया।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव भाजपा में शामिल

बीकानेर। एक चौंकाने वाली घटना के साथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजमेर के प्रभारी सलीम भाटी गुरूवार को कांग्रेस के चार पदाधिकरियों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।

पिछले करीब तीस वर्षो से कांग्रेस से जुड़े भाटी ने सुबह भाजपा के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी के घर पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर सलीम ने बताया कि उनके साथ कांग्रेस जिला देहात कमेटी के प्रवक्ता श्याम तंवर, राजस्थान प्रदेश सेवादल के पदाधिकारी कैलाश गोयल, राजस्थान कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अमित सोलंकी और पार्टी के कच्ची बस्ती जिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी नारायण जैन ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर आरोप लगाया कि राज्य में पार्टी का ढर्रा बिगड़ गया हैं।

भाटी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए इस क्षेत्र में एक सीट मांगी गई थी जिसे पार्टी ने नकार दिया। इस वजह से यह निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि पार्टी में राहुल गांधी के बनाए मापदंडों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही हैं।

एक सवाल के जवाब में भाटी ने कहा कि उन्होंने कभी भाजपा को साम्प्रदायिक नहीं कहा । उन्होंने भाजपा केप्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रवादी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी जाति और धर्म की बात नहीं की।

बाड़मेर प्रत्याशियों की जीत के लिए पाक में दुआ

बाड़मेर। सरहद के उस पार पाकिस्तान में भी विधानसभा चुनावों में थार के प्रत्याशियों के जीत की दुआएं की जा रही हैं। उम्मीदें बांधे हैं कि अपनों के जीत की खबर आए। पहली बार ऎसा अवसर हैकि जिले के तीन प्रत्याशियों की रिश्तेदारियां पाकिस्तान में है।
चौहटन के भाजपा प्रत्याशी तरूणराय कागा 1971 में पाकिस्तान का छाछरो क्षेत्र के भाडासिद्धा गांव से परिवार सहित आ गए और फिर यहीं के होकर रह गए। पाक विस्थापित कागा पहले व्यक्ति हंैजो बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

उनके अन्य रिश्तेदार जो पाकिस्तान में रह गए हैं वे यही दुआ कर रहे हैं कि उनकी जीत हो। शिव क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खां का ससुराल पाकिस्तान के गोगासर गांव में है जो अमरकोटके निकट है। यहां अमीन की बेटी भी ब्याही हुई है। अमीन खां स्वयं सालभर पहले पाकिस्तान होकर आए हैं। सरहद पार से उनके लिए भी दुआओं का दौर जारी है।

इसी तरह शिव से ही भाजपा के प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह की रिश्तेदारियां भी पाकिस्तान में हैं। मानवेन्द्र के ससुराल पक्ष में राणा हमीरसिंह हैं, जो उनके बुआ ससुर हैं। साली की शादी पाकिस्तान में हुई है। इसके अलावा उनके भाई रिश्तेदारों की शादियां पाकिस्तान में हुई है। मानवेन्द्र कहते हंै कि रिश्तेदारी से जुड़े होने से बेसब्री से सारे लोग उनकी चुनावी स्थिति पर ध्यान रखे हुए हैं।

प्रार्थना
जसवंतसिंह बतौर देश के केबिनेट मंत्री रहते हुए जत्थे के साथ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंगलाज मंदिर दर्शन करने गए थे। उस समय मानवेन्द्र भी साथ थे। अल्पसंख्यकों में पीर पगारो का स्थान भी पाकिस्तान में है जिसकी दुआ यहां बैठे मुरीद अकसर करते है।

मत भी है
चौहटन, बाड़मेर शहर, रामसर, शिव क्षेत्र में पाक विस्थापितों के पचास हजार के करीब मत हैं। ऎसे में पाक विस्थापित और पाकिस्तान से रोटी बेटी का नाता रखने वाले परिवार भी इन तीनों प्रत्याशियों के चुनाव से गहरा ताल्लुक रख रहे हैं।

मांगें जुड़ी हैं
पाकिस्तान विस्थापितों की मांग भी चुनाव से जुड़ी है। थार एक्सप्रेस का बाड़मेर मेें ठहराव, पाकिस्तान से आने वाले रिश्तेदारों को बाड़मेर आने की अनुमति, वीजा में सरलीकरण, शरणार्थी का दर्जा सहित पाक विस्थापितों की मांगें भी हैं जिनको लेकर उन्हें राज्य स्तर पर भी पैरवी की दरकार है।

लोग बेसब्र हैं
थार की राजनीति की सिंध में हमेशा जानकारी रहती है। इस बार प्रत्याशियों का ताल्लुक होने से बेसब्री बढ़ी है। जानकारी लेते रहते हैकि किसकी क्या स्थिति है।
- तेजदान चारण, पाक विस्थापित

उम्मीदें बढ़ी लेकिन मांग पर गौर
सीधा विस्थापितों से ताल्लुक रखने वाले प्रत्याशी होने से खुशी हैलेकिन हमने इस बार तय किया कि पार्टीघोषणा-पत्र में पाक विस्थापितों की मांग को जो प्राथमिकता देगा उसी को समर्थन देंगे। नहीं तो "नोटा" (नन ऑफ द अबूव) का इस्तेमाल करेंगे।
- हिन्दूसिंह सोढ़ा, अध्यक्ष सीमांत लोक संगठन

बुधवार, 13 नवंबर 2013

9 साल की उम्र में बन गई सेक्स वर्कर

ब्रासीलिया। अमरीका के सबसे बड़े देश ब्राजील में चाइल्ड प्रोस्टीट्यूशन की चौंकाने वाली सच्चाई को दुनिया के सामने रखा है। यहां कम उम्र लड़कियों को सेक्स के लिए बेचा जा रहा है। अगर आंकड़ों पर यकीन किया जाए तो ब्राजील में 250,000 बच्चियो वेश्यावृत्ति कराया जाता है।
इसी को लेकर ब्रिटिश जर्नलिस्ट मैट रोपर लैटिन ने छानबीन के सिलसिले में मिट ने रिडो डे जेनेरियो और फोर्टालेजा को जोड़ने वाले 2,700 मील लंबे हाईवे पर सफर किया।

एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मैट ने बताया कि एक लड़की जो रात के 1.30 बजे ग्राहक का इंतजार कर रही थी, उसका दर्द और परेशानियां आप समझ सकते हैं।

अंधेरी रात में मखमली बिस्तर में सोने के बजाय उसने यह रास्ता क्यों चुना। वह मात्र 11 साल की है और ट्रक ड्राइवरों को अपना जिस्म बेचती है।

मैट से बातचीत के दौरान लिली ने कहा कि सेक्स करते ही वे मुझे गाड़ी से बाहर फेंक देते हैं। कई बार वे मुझे आराम से जाने देते हैं, कई बार पथरीली सड़क पर धक्का दे देते हैं।

लेकिन मैं खुद को कम कीमत पर नहीं बेचती। मैं उनसे एक बार के 10 पाउंड वसूलती हूं। लिली ने बताया कि उसके कोहनी के जख्म और खंरोचे भी दिखाई, जो उसे गाडियों से नीचे फेंके जाने के दौरान लगी थीं।

लिली उन हजारों लड़कियों में से एक है, जो वेश्यावृत्ति कर रही हैं। हाईवे बीआर-116 पर वेश्यावृत्ति करने वाली लड़कियों में कुछ की उम्र मात्र 9 साल है। मैट के अनुसार इस हाईवे पर हर दस मील की दूरी पर एक चाइल्ड प्रोस्टीट्यूट खड़ी दिख जाएगी।

इनकी न्यूनतम फीस 8 पाउंड है। ब्राजील सरकार की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हाईवे बीआर-116 पर 262 स्थानों पर नाबालिग लड़कियां अपना जिस्म बेचती हैं।

चाइल्ड काउंसलिंग के दौरान मैट की मुलाकात 16 साल की मारा से हुई, जो सेरिन्हा में अपनी मां और दो भाइयों के साथ रहती है। 11 साल की उम्र में मारा के मकान मालिक जोन्स ने उससे वेश्यावृत्ति करवानी शुरू की। जब मारा की मां काम पर चली जाती तो जोन्स उसे ग्राहकों को बेचते।

मारा ने बताया कि चाचा ने मेरे साथ रेप भी किया और मैं गर्भवती हो गई थी। उन्होंने कोट हैंगर के जरिए मेरा अबॉर्शन भी किया। इसके कई दिनों बाद तक मेरे गुप्तांग से खून बहता रहा और मुझे असहनीय दर्द होती थी। मारा अब ड्रग्स का सेवन करती है और लोकल गैंग्सटर्स के बीच वेश्यावृत्ति करती है।

इसी तरह की एक लड़की है 13 वर्षीय मरीना। उसकी मां जबरन उससे वेश्यावृत्ति करवाती है। कई बार उसकी मां हाईवे तक खुद उसके साथ जाती है और ग्राहकों से सौदेबाजी करती है। अगर किसी दिन मरीन के पास ग्राहकों नहीं आते तो घर में उसकी पिटाई की जाती है।

गौरतलब है कि ब्राजील में अगले वर्ल्ड कप और ओलंपिक (2016) का आयोजन किया जाना है, जिसकी वजह से स्थानीय सरकार पर चाइल्ड प्रोस्टीट्यूशन बंद करने का काफी दबाव है।

ब्राजीलियन कानून के मुताबिक अगर कोई वयस्क किसी नाबालिग से वेश्यावृत्ति करवाता है तो उसे चार से दस साल की सजा दिए जाने और जुर्माने का प्रावधान है। लेकिन मैट और लड़कियों की बातचीत में कई ऎसे मामले सामने आए, जिनमें आरोपियों को सजा नहीं दी गई।

ऑफिस है "रोमांस" के लिए सबसे पसंदीदा

लंदन। इंगलैंड में 2000 मर्द-औरतों पर हुए एक सर्वेक्षण के नतीजों को अगर मानें तो ऑफिस को रोमांस करने और नए जीवनसाथी की तलाश के लिए सबसे मुफीद जगह माना गया है।
आश्चर्यजनक रूप से ऎसा इसलिए होता है क्योंकि ऑफिस में सब कुछ पहले से ही जाना पहचाना होता है और आपको अपने पार्टनर को जानने की कोई जरूरत नहीं होती।

जबकि जब आप किसी और जगह जाकर अपने लिए नए पार्टनर की तलाश करते हैं तो काफी समय तो आपको एक दूसरे को जानने में ही लग जाता है तब कहीं जाकर बात आगे बढ़ती है। यह शर्मा-शरमी का दौर सर्वेक्षण में शामिल लोगों के मुताबिक काफी उबाऊ और पशोपेश से भरा होता है जिसे दोनों में से कोई भी पसंद नहीं करता है।

इसका मतलब यह नहीं है कि वे अपने हर किसी सहयोगी के साथ ही डेट पर जाना पसंद करेंगे। क्योंकि इस सर्वे के हवाले से यह बताया गया है कि

-73 प्रतिशत महिलाओं ने अपने से सीनियर को ही डेट करने के काबिल मानकर उन के साथ ही जोड़ा बनाने की ख्वाहिश जताई है।

-61 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि उन्हें शानदार पर्सनेलिटी वाले खिलंदड़ मर्द ज्यादा पसंद आते हैं।

-इसके उलट शत-प्रतिशत मर्दों ने बताया कि ऑफिस में उन्हें अपने से छोटी उम्र की जूनियर सहयोगी महिलाएं ज्यादा पसंद आती हैं।

-80 प्रतिशत मर्द अपनी महिला सहयोगी को ऑफिस में "सेक्सी" कपडे पहने देखना बेहद पसंद करते हैं। यह और बात है कि इन सभी ने माना कि यह एक तरह से उनका ध्यान भटकाने का काम करता है।

- सभी लोग जिनमें मर्द और महिलाएं हैं का कहना है कि वे अपना ऑफिस के रोमांस को तब तक सीक्रेट रखना चाहेंगे जब तक कि यह तय नहीं हो जाए कि वह एक सीरीयस अफेयर है।

- 62 प्रतिशत ने माना कि रोमांस के लिए वे ऑफिस पार्टी को बेहद खराब जगह मानते हैं क्योंकि वहां पर और लोग उनकी सब हरकतों को नोटिस कर रहे होते हैं।

इस सर्वे को करने का उद्देश्य यह था कि लोग अपनी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण और बड़ा हिस्सा ऑफिस में बिताते हैं इसलिए यह जानना काफी दिलचस्प रहा कि ऑफिस में ये लोग अपने विपरीत सेक्स की तरफ आकर्षित होने के बारे में क्या सोचते हैं।

इस सर्वे का निष्कर्श यह निकाला गया कि ऑफिस में काम करने के दौरान ज्यादातर लोग कभी न कभी किसी विपरीत सेक्स सहयोगी के बारे में सोचते रहे हैं। सबसे मजेदार बात यह रही कि इन में से काफी लोगों ने असल में इस बारे में पहल करते हुए रोमांटिक संबंध भी बनाए।

सीएम गहलोत के नामांकन में त्रुटियां!

जोधपुर। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच के दौरान बुधवार को जिले के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र व ओसियां में खूब हंगामा हुआ।
सरदारपुरा में भाजपा प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री अशोल गहलोत के नामांकन पत्र को लेकर सवाल खड़े किए तो ओसियां में कांग्रेस प्रत्याशी लीला मदेरणा ने भाजपा प्रत्याशी पर कई आरोप लगाते हुए उनका नामांकन खारिज करने की मांग की। हालांकि यह दोनों ही आपत्तियां संबंधित रिटर्निग अधिकारी ने खारिज कर दी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन पत्र में कमियों के चलते उनका नामांकन खारिज करने की मांग को लेकर गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी ने आपत्ति दर्ज कराई, वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने हंगामा किया।

बाद में गहलोत के वकील की ओर से नामांकन की कमियों को पूरा किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक से भी अन्य प्रत्याशियों ने शिकायत की। पर्यवेक्षक ने जांच का भरोसा दिया।

भाजपा प्रत्याशी की आपत्तियां
भाजपा प्रत्याशी ने आपत्ति दर्ज कराई की गहलोत ने झूठा शपथ पत्र पेश किया है। इसलिए शपथ पत्र के आधार पर नामांकन खारिज किया जाए। उन्होंने लिखित में तीन आपत्तियां दर्ज कराई कि प्रोपर्टी की कीमत डीएलसी रेट पर नहीं है। अपराध की श्रेणी का कॉलम खाली छोड़ दिया गया है और गहलोत के पार्टी सिम्बल में तारीख दर्ज नहीं है।

लिखित में दिया जवाब
भाजपा प्रत्याशी की ओर से आपत्तियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एडवोकेट महेन्द्र सिंधवी ने लिखित में आपत्तियों का जवाब दिया। इसके बाद रिटर्निग अधिकारी ने आपत्तियों को खारिज कर दिया।

निर्दलीयों ने किया हंगामा
रिटर्निग अधिकारी ने शपथ पत्रों में कमियों के चलते दो निर्दलीय सहित चार जनों के नामांकन रद्द कर दिए। इससे निर्दलीयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने जिला कलक्टर से भी मुलाकात की। इसे लेकर कलक्ट्रेट में नारेबाजी भी की। इधर, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद इकबाल ने आरोप लगाया कि रिटर्निग अधिकारी ने उसे बेवजह कार्यालय में बिठाया और उसका नामांकन बिना पक्ष सुने ही खारिज कर दिया।

कमियां पूरी हो गई
भाजपा की ओर से प्रत्याशी अशोक गहलोत के नामांकन में शपथ पत्र में त्रुटियों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद गहलोत के वकील ने उन आपत्तियों का लिखित में निस्तारण कर दिया है। इसके अलावा तीन अन्य प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किए गए हैं। इनमें से एक ने तो शपथ पत्र ही नहीं भरा था तो दो ने शपथ पत्र अधूरे छोड़ दिए थे। इन तीनों प्रत्याशियों को शपथ पत्र की कमियों को पूरा करने के लिए समय भी दिया था, लेकिन ये समय पर उपस्थित नहीं हो सके। इस कारण नामांकन निरस्त करने पड़े हैं।
भागचंद बधाल, रिटर्निग अधिकारी, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र

डॉ जालम सिंह रावलोत गुरूवार को अपना नामांकन वापस लेंगे कार्यकर्ताओ में ख़ुशी कि लहर

डॉ जालम सिंह रावलोत गुरूवार को अपना नामांकन वापस लेंगे कार्यकर्ताओ में ख़ुशी कि लहर

बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलाने से नाराज डॉ जलम सिंह रावलोत को आज पार्टी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो ने नामांकन वापसी के लिए मन लिया। डॉ जालम सिंह गुरूवार को अप[ना नामांकन वापस लेकर मानवेन्द्र सिंह के साथ प्रचार में उतरेंगे ,जलम सिंह के इस कार्यकर्ताओ में नया जोश भर गया ,उत्साहित कार्यकर्ताओ में ख़ुशी कि लहर ह्वेन।

कांग्रेस सांसद के निवास पर सरकारी कारिंदो को चुनावी प्रशिक्षण



कांग्रेस सांसद के निवास पर सरकारी कारिंदो को चुनावी प्रशिक्षण



चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर कोंग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस के के राष्ट्रिय सचिव और सासद हरीश चौधरी का कार्यालय और सिनेमा में प्रशाशन ने दस हजार कार्मिक प्रशिक्षण कराने पर बड़ा विवाद



राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बाड़मेर में प्रशिक्षण के स्थल पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत कि है कि बाड़मेर प्रशाशन ने इस बार कोंग्रेस के बड़े नेता AICC के सचिव और सासद हरीश चौधरी का कार्यालय और उनका सिनेमा निर्वाचन विभाग का प्रशिक्षण स्थल बनाया गया हैं और प्रशिक्षण एक या दो सौ नहीं बल्कि दस हजार कार्मिक प्राप्त कर रहे हैं। शिकायत के बाद बाड़मेर से लेकर जयपुर तक हड़कम्प मच गया है चुनाव आयोग ने 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किस कोई भी कारवाही नहीं की है अब सबसे बड़ा सवाल है कि जहां सांसद का कार्यालय हैं जहां सांसद का बाड़मेर निवास हैं उसी को क्यों जिला प्रशासन ने चुना गया गौरतलब है कि राजस्थान में इस समय कोंग्रेस की ही सरकार है। इस आशय कि शिकायत बुधवार को फिर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्येवेक्षक को भी कि।

राजस्थान के बाड़मेर में चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही हैं मानो कोई नियम क़ानून कायदे यहाँ की फ़िज़ा में आने के बाद फ़ना हो जाते हो। मजे कि बात यह हैं कि क़ानून कि पालना करवाने वाले सरकारी नुमाइंदे खुद आदर्श कही जाने वाली आचार संहिता का उल्लंघन करवाने का बीड़ा उठाये हुए हैं। जिला प्रशासन जानकार होते हुए भी अनजान बना हुआ हैं लेकिन असल बात यह हैं कि प्रशासन को बाड़मेर में ऐसी कोई जगह नही मिली कि यही सिनेमा उन्हें सबसे सार्थक स्थान लगा। ऐसे में बीजेपी के द्वारा भी इसकी शिकायत कि जानी लाज़मी ही थी तो बीजेपी ने चुनावो में सांसद के सिनेमा को प्रशिक्षण स्थल बनाने पर सवाल खड़े करते हुए निर्वाचन विभाग कि कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किये हैं। भाजपा के शहर के महामंत्री रमेश गोड का कहना है कि सासद हरीश चौधरी का कार्यालय और उनका सिनेमा निर्वाचन विभाग का प्रशिक्षण स्थल बनाया गया हैं इससे कोंग्रेस को फायदा मिल सकता है इस तरह कोंग्रेस के सासद के सिनेमा को लेना ही अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है इसलिए इस मामले में चुनाव आयोग को बड़ी कारवाही करते हुए पहले तो बाड़मेर के जिला हटाकर प्रशिक्षण स्थल को बदलना चाहिए ताकि चुनाव निष्पक्षता से हो सके

इस पुरे मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह का कहना है कि इस तरह से कोंग्रेस के सांसद के यह प्रशिक्षण करना कई सवाल खड़े करता है इस मामले में चुनाव आयोग को बड़ी कारवाही करनी चाहिए


सवाल कई हैं लेकिन प्रशासन का उत्तर बड़ा घिसा पिटा हैं बाड़मेर के अतरिक्त जिला कलेक्टर अरुण परोहित का कहना है कि हमने तो नियमो के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठान को अधिग्रहण किया हैं दस हजार कर्मचारियो का प्रशिक्षण चल रहा है इसके बाद 20 तारीख के आस -पास इसी जगह पर फिर से इतने ही कर्मचारियो का प्रशिक्षण होगा इस मामले में हमें भाजपा कि और से शिकायत मिली है कि सांसद का कार्यालय चल रहा हैं और उनका निवास स्थान भी हैं तो इसकी जांच करवाई जायेगी।

दरसल भाजपा का एक हद सही भी नजर आता है कि बाड़मेर जिले इससे पहले भी होते है तो प्रशाशन यह प्रशिक्षण टाउन हॉल या कोलेज में करता है सबसे बड़ा सवाल यह हैं कि इसके आलावा भी बाड़मेर के शहर में भी एक सिनेमा है उसे क्यों नहीं अधिगृहण किया गया ? दूसरा सवाल यह हैं कि सांसद के समर्थको भी तो यह आते जाते रहते है तो चुनाव सम्पादित करवाने वाले अधिकारीयों और कार्मिको पर इसका क्या गलत प्रभाव नही पड़ेगा ? क्या सांसद कार्यालय में चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी यहाँ पर नहीं आते ? और सबसे बड़ा सवाल कि चुनाव प्रशिक्षण में पारदर्शिता कि बाते यहाँ पर हवा नही हो रही हैं. जांच अब जिला कलेकटर और जिला निर्वाचन अधिकारी किस तरह करवाएंगे और जांच कैसी होगी सभी बड़ी अच्छी तरह से जान सकते हैं। ख़ैर बीजेपी के द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद प्रशासन के खेमे में हड़बड़ी मची हुई हैं और जांच के दावे किये जा रहे हैं लेकिन असल में इस मामले की लीपापोती हो रही हैं और प्रशिक्षण बदस्तूर जारी हैं।

भील समाज ने दिया मानवेन्द्र को समर्थन

कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके। ।मानवेन्द्र सिंह
भील समाज ने दिया मानवेन्द्र को समर्थन 


बाड़मेर शिव क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने आज शिव विधानसभा क्षेत्र के बिजराड क्षेत्र के दर्जन भर गाँवो का दौरा कर भाजपा के लिए मत मांगे
भील समाज चौहटन ने बैठक मानवेन्द्र सिंह को समर्थन धर्म गुरु वादराम और संयोजक चन्दाराम वाघेला कि उपस्थिति में दिया। चन्दाराम ने कहा कि मानवेन्द्र सिंह के शिव क्षेत्र से चुनाव लड़ने से क्षेत्र का विकास होगा। मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि एक दिसंबर को कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंके ,उन्होंने कहा कि राज्य में नहीं पुरे देश में बदलाव कि लहर हें लोग केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमन्त्री और राज्य में वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हें उन्होंने क्षेत्र का विकास का वादा करते हुए कहा कि वे विकास के लिए पूरी लगन और निष्ठा से काम करेंगे। इस अवसर पर पूनम चंद चौधरी ,रंजीत चौधरी ,गेन सिंह ,टीकमाराम लेघा ,उगराराम ,हरचंदराम ,सिमरथाराम ,मलुकाराम ,रूप सिंह म,सचु मेघवाल हमीर सिंह केलनोर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,मानवेन्द्र सिंह ने धारासार ,रतसर ,घोङिा। शोभला ,बिजराड ,भोजारिया ,देदूसर सहित कई गाँवो का दौरा कर जन संपर्क किया।

मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में सरहदी गाँवो में प्रचार में जुटे कार्यकर्ता

मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में सरहदी गाँवो में प्रचार में जुटे कार्यकर्ता

बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में बुधवार को पूर्व जिला परिषद् सदस्य छगन लाल माहेश्वरी ,पूर्व सरपंच गेमर लाल , गंगा सिंह इंदा ,चेनाराम सुथार ,चंचलपुरी ,भगवन सिंह चौहान ,रमेश इंदा ,शैतान सिंह रावतसर ,लील सिंह रावतसर ,सगत सिंह ने जैसिंधर ,शरणार्थी बस्ती ,सुथार पाड़ा ,गर्ग पड़ा नैथाणी ,भूरे कि बस्ती। सोना सिंधा ,जैसिंधर स्टेशन का दौर कर जन संपर्क कर आम जन को भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को जिताने कि अपील कि।तथा राजस्थान में भाजपा कि सरकार बने इसके लिए सभी को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया

भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के रामसर कार्यालय का उद्घाटन

भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के रामसर कार्यालय का उद्घाटन

कार्यकर्ता क्षेत्र में जुट जाये कांग्रेस को हारने में।हरी सिंह सोढा 


शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक हरी सिंह सोढ़ा ने किया। इस मौके पर सेकड़ो समर्थक उपस्थित थे। समर्थको को सम्बोधित करते हुए हरी सिंह सोढा ने कहा कि शिव विधानसभा लम्बा क्षेत्र हें कार्यकर्ता जी जान से जुट जाए ,उन्होंने कहा कि हर मतदाता तक कार्यकर्ता पहुँचाने का प्रयास करे भाजपा कि नीतियो को प्रचार करे उन्होंने कहा राजस्थान में सुराज कि स्थापना हमारा लक्ष्य हें इस लक्ष्य को कार्यकर्ताओ कि मेहनत से ही भेजा जा सकेगा ,उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं देखना कि हमारे सामने कौन हें उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हराना प्रथम और अंतिम लक्ष्य हें। उन्होंने कहा कि चुनावो में सारा दारोमदार कार्यकर्ताओ पर हें। दिन रात जुट कर हमें लक्ष्य हासिल कर वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाना हें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह सिंह ,स्वरुप सिंह राठोड मुराद अली मेहर ,श्याम सिंह राठोड , गेम सिंह पोटलिया ,कृष्णपाल सिंह लेघा ,अम्बा लाल अलबेला ,रहमान जायडू ,बाबूसिंह राजपुरोहित ,राणाराम सेंवर ,मंगल सिंह राठोड ,किशनाराम जाखड़ ,डुंगरा राम मेघवाल ,रतनाराम मेघवाल ,राणे खान ,गफूर खान ,रहीम खान सहित कई सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

मंगलवार, 12 नवंबर 2013

पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी से की प्रमुख लोगों ने मुलाकात



पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी से की प्रमुख लोगों ने मुलाकात

- चौधरी के स्वास्थ्य के हालचाल जाने


बाड़मेर विधानसभा की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी के दादा पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी से मंगलवार को शहर व ग्रामीण अंचलों से प्रमुख लोगों ने मुलाकात कर बाड़मेर जिले की भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चौधरी की जीत के प्रति आष्वस्त किया। साथ ही लोगों ने चौधरी के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाने।

पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी से मंगलवार को मुलाकात करने वालों में षिव के पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, समाजसेवी तनसिंह चौहान, ठा. फतेहसिंह, हरचंदराम सांर्इ, सिमरथाराम जाखड़, भैराराम बेनीवाल, रामाराम गोदारा, गुमनाराम, रतनसिंह बाखासर, गाजी खां, हेमसिंह राजपुरोहित, बालाराम पूर्व सरपंच, पदमाराम पोटलिया, मोडाराम , रूघनाथराम, करणसिंह, रेखाराम, रूखमणाराम बेनीवाल, पूनमचंद कड़वासरा, टीकमाराम, मगाराम जाणी, केहनाराम सारण, जालूराम बेनीवाल, मोबताराम जाणी, चिमाराम बेनीवाल, कंवरसी खां, दाउलाल प्रजापत, कानाराम मेघवाल, केसाराम मेघवाल, गिरीराज जोषी, कृपाराम मेघवाल, चेनाराम नामा, अक्षयदान बारहठ, असरफ अली आदि प्रमुख लोगों ने मुलाकात कर चौधरी की कुषलक्षेम पूछी।

कांग्रेस की फूट डालो और राज करो की रणनीति नहीं चलेगी: डा. प्रियंका

कांग्रेस की फूट डालो और राज करो की रणनीति नहीं चलेगी: डा. प्रियंका

बाड़मेर विधानसभा की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी ने मंगलवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों व राजस्व गांवों में दौरा किया। जन संपर्क के दौरान डा. प्रियंका चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की हमेषा राजनीति के चलते फूट डालो और राज करो की रणनीति रही है, जबकि भाजपा हमेषा सभी समाजों को जोड़ एक साथ लेकर विकास का कार्य करती है। उन्होंने बाड़मेर विधानसभा की छत्तीस कौमों को एकजुट रहकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आहवान किया।

डा. प्रियंका ने मंगलवार को मारूड़ी, जसार्इ, आटी आदि ग्राम पंचायतों व शहर के कर्इ इलाकों का दौरा किया। उन्होंने जन सपंर्क के दौरान लोगाें से कहा कि कांग्रेस ने महंगार्इ व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। भाजपा के सत्ता में आने पर आम जन को इन समस्याओं से निजात मिलेगी। कांग्रेस शासन में साढ़े चार वर्ष तक किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ। चुनाव नजदीक आने पर लोक लुभावनी योजनाओं के द्वारा जनता को ठगने का प्रयास किया जा रहा है, परन्तु जनता इस बात को अच्छी तरह समझ चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाड़मेर लिफट केनाल का बजट जारी किया था व जैसलमेर से बाड़मेर तक नहरी पानी की लाइन बिछवाने के लिए पाइप डलवाने का कार्य पूर्ण किया था, कांग्रेस द्वारा बनता काम देख वाहवाही लेने का प्रयास किया जा रहा है। इनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह, षिव के पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, जवाहरलाल नेहरू, एडवोकेट गणेष कुमार मेघवाल रहे।