गुरुवार, 14 नवंबर 2013

कांग्रेस के प्रदेश सचिव भाजपा में शामिल

बीकानेर। एक चौंकाने वाली घटना के साथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजमेर के प्रभारी सलीम भाटी गुरूवार को कांग्रेस के चार पदाधिकरियों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।

पिछले करीब तीस वर्षो से कांग्रेस से जुड़े भाटी ने सुबह भाजपा के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी के घर पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर सलीम ने बताया कि उनके साथ कांग्रेस जिला देहात कमेटी के प्रवक्ता श्याम तंवर, राजस्थान प्रदेश सेवादल के पदाधिकारी कैलाश गोयल, राजस्थान कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अमित सोलंकी और पार्टी के कच्ची बस्ती जिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी नारायण जैन ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर आरोप लगाया कि राज्य में पार्टी का ढर्रा बिगड़ गया हैं।

भाटी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए इस क्षेत्र में एक सीट मांगी गई थी जिसे पार्टी ने नकार दिया। इस वजह से यह निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि पार्टी में राहुल गांधी के बनाए मापदंडों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही हैं।

एक सवाल के जवाब में भाटी ने कहा कि उन्होंने कभी भाजपा को साम्प्रदायिक नहीं कहा । उन्होंने भाजपा केप्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रवादी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी जाति और धर्म की बात नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें