शनिवार, 9 नवंबर 2013

वाहन रैली से फोर्स देगा मतदान जागरुकता का संदेष ::

वाहन रैली से फोर्स देगा मतदान जागरुकता का संदेष ::

बाड़मेर 09.11.2013 :- श्री रावणा टार्इगर फोर्स बाड़मेर की आम बैठक शुक्रवार को जसदेर धाम में सांय 4.00 बजे गोविन्दसिंह गहलोत की अध्यक्षता में रखी गर्इ है।

श्री रावणा टार्इगर फोर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुऐ फोर्स अध्यक्ष गोविन्द सिंह गहलोत ने कहां की संगठन में शकित है सामाजिक विकास उत्थान एवं विकास के लिए सभी को एकजुठ होकर कार्य करने होगें। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि फोर्स जिले में सत प्रतिशत मतदान के लिए वाहन रैली निकाल कर मतदान जागरुकता का संदेश देगा। वहीं रक्त दान के लिए सभी सदस्यों की ब्लड ग्रुप की जांच करवा कर सुची बनाकर रक्त दान किया जाऐगा।

उपाध्यक्ष विजयसिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी समय में फोर्स को अत्यधिक मजबुती के लिए शीघ्र तहसील कार्यकारिणी गठित की जाऐगी। बैठक में अन्य सामाजिक मुददों शिक्षा, जागृति, नशा मुकित अभियान, के मुददों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में दिलीपसिंह दोहट, चन्द्रपालसिंह सोढ़ा, सुजानसिंह धांधू, अशोकसिंह चौहान, सवार्इसिंह परमार, दशरथसिंह सोंलकी, परमेश्वरसिंह दोहट,कल्याणसिंह दोहट, गणपतसिंह चावड़ा, हठेसिंह, खीमसिंह धांधू, सवार्इसिंह दर्इया, स्वरुपसिंह राठौड़, भूरसिंह भाटी, उम्मेदसिंह गोयल, भानु प्रतापसिंह पंवार समेत कर्इ सदस्य उपसिथत रहे।

कब्र से निकाला जाएगा जिया खान का शव !

मुंबई। सुसाइड और मर्डर के राज के साथ दफन हुआ फिल्म एक्ट्रेस जिया खान का शव जल्द ही कब्र खोदकर बाहर निकाला जा सकता है। दरअसल, फोरेंसिक रिपोर्ट में जिया के नाखून में इंसान के मांस के टुकड़े मिले हैं और इनरवीयर में भी खून के निशान हैं। ऎसें में जिया खान की मां राबिया खान ने फिर से जांच के लिए शव को बाहर निकालने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि जिया खान की मौत के 4 महीने बाद राबिया खान ने आरोप लगाए थे कि जिया ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसका मर्डर हुआ है। तभी राबिया की ओर से मामले की जांच सीबीाअई से कराए जाने की मांग भी की थी।

जिया के होंठों पर मिले 10-15 निशान

राबिया खान और अन्य परिजनों ने जिया की हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ होने की आशंका जताई है। परिवार ने केस की जांच कर रही पुलिस पर भी तथ्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उनके पास 150 के करीब फोटोज है, जो जिया के मरने से पहले और बाद के हैं। इनमें उसके शरीर पर लगी चोटों को साफ देखा जा सकता है। उसके होंठों पर ही 10 से 15 चोटों के निशान हैं।

हाईकोर्ट के निर्देश पर दुबारा जांच

मर्डर को सुसाइड का नाम दिए जाने के जिया के परिजनों के आरोपों के बाद हाईकोर्ट ने मामले की दुबारा जांच के आदेश दिए। यह आदेश बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26 अक्टूबर को जारी किए गए थे। इसी दिन जिया की मां राबिया खान के पुलिस बनया दर्ज हुए थे। इन बयानों में ही राबिया ने किसी करीब के हाथों बेटी की हत्या की आशंका जताई गई थी। यहां अज्ञात व्यक्ति के नाम पर उसका इशारा सूरज पंचोली की ओर था।

धोखेबाज पत्नी को गुजारा भत्ते की अधिकार नहीं: कोर्ट

मुंबई। एक स्थानीय कोर्ट ने दक्षिणी मुंबई की एक महिला (38) की अगल रह रहे अपने पति से गुजारा भत्ते की अर्जी खारिज कर दी। यह साबित होने पर कि महिला के अनैतिक संबंध हैं कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज की।धोखेबाज पत्नी को गुजारा भत्ते की अधिकार नहीं: कोर्ट

कोर्ट ने कहा, पत्नी जिसके किसी दूसरे पुरूष के साथ संबंध हैं क्षतिपूर्ति का दावा नहीं कर सकती। उसे खुद की गलती से लाभ नहीं उठाने दिया जा सकता। कोर्ट ने 40 साल के इस महिला के पति की अर्जी पर फैसला सुनाते हुए यह बात कही। इसके पति ने क्रूरता व व्यभिचार के आधार पर तलाक के लिए अर्जी दी थी। इनका विवाह 1999 में हुआ था। इनके 12 साल का एक बेटा भी है।


पति नाना चौक पर अपना कारोबार चलाता है। वह रात 10 बजे बाद घर लौटता था। अपनी अर्जी में उसने आरोप लगाया कि नवंबर 2005 में घर जल्दी लौटने पर उसने अपने बेटे को घर में अकेला पाया। फोन पर कई बार प्रयास करने पर भी पत्नी से मुलाकात नहीं हुई। फोन स्विच ऑफ था। वह शाम 7.45 बजे घर लौटी। उसने किसी महिला दोस्त से मिलने की कहानी सुनाई। जब उसकी सहेली से पूछा तो उसने इससे इनकार किया।


पति ने दावा किया कि अगले दिन पत्नी ने कहा कि वह अपने पड़ोसी के साथ एक होटल में गई थी। पता करने पर जानकारी मिली कि वह व्यक्ति उसकी अनुपस्थिति में घर भी आता था। इस पर पति ने दिसंबर 2005 में तलाक की अर्जी दाखिल की। उधर महिला व उसके मित्र ने किसी प्रकार के संबंधों से इनकार किया तथा अपना बयान जबरन लिखवाने का आरोप लगाया। उसने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न तथा घर छोड़ने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।


कोर्ट ने कहा कि अगर ऎसा था तो महिला पुलिस व अपने माता-पिता को इस बारे में बताती। इन शिकायतों के अभाव में उसकी बात नहीं मानी जा सकती। पति ने अपने दावे के समर्थन में अपनी पत्नी की उसके लवर के साथ एक फोटो भी पेश की जो शहर के बाहर खींची गई थी। इस फोटो में उनका बेटा भी साथ था। कोर्ट ने कहा कि उनका बेटा इस फोटो में काफी सहज लग रहा है जिससे पता चलता है कियह संबंध काफी लंबे समय से चल रहा था।

बायतु दो उम्मीदवारों ने पर्चे किये दाखिल

दो उम्मीदवारों ने पर्चे किये दाखिल 

दलपत धतरवाल 

बायतु-बायतु विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के घोषित उम्मीदवार शिवाराम मेघवाल ने अपने समर्थको सहित रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन दाखिल किया,वहीं युवा शक्ति पार्टी से रहमतुलाह खान ने अपने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल किया।कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चौधरी 11 को अपना नामांकन दाखिल करेंगे,वहीं भाजपा के उम्मीदवार कैलाश चौधरी 12 को अपना नामांकन दाखिल करेंगे,तो जागो पार्टी से उम्मीदवार नारायण राम ने बताया अभी तक नामांकन का कोई दिन तय नही किया हैं।

भाजपा कार्यकर्त्ता हुए पार्टी हित में एकजुट,मंडल कार्यकारिणी सदस्यों ने लिये इस्तीफे वापस


भाजपा कार्यकर्त्ता हुए पार्टी हित में एकजुट,मंडल कार्यकारिणी सदस्यों ने लिये इस्तीफे वापस

 दलपत धतरवाल 

बायतु-भाजपा ने मंगलवार को अपने 176 उम्मीदवारो की घोषणा तो कि लेकिन बायतु में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बालाराम मूंढ को टिकट नही मिलने से नाराज कई भाजपा कार्यकर्ताओ सहित भाजपा मंडल कार्यकारिणी के अध्यक्ष सहित सदस्यो ने इस्तीफे दे दिये। साथ मंडल महामंत्री पर्बत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।जिससे बागी तेवर दिखने लगे।लेकिन पिछले दो दिनों में चले मान-मनोव्वल के दौर में भाजपा मंडल कार्यकारिणी के अध्यक्ष हेराजराम सहित सभी सदस्यो ने पार्टी हित को देखते हुए अपने इस्तीफे वापस ले लिये हैं। साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पर्बत सिंह ने भी चुनाव नही लड़ने की बात कही।पर्बत सिंह ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा वापस ले लिया हैं।

खजराना से अगवा कर हरियाणा में रेप

इंदौर। एक दरिंदे ने दो बदमाशों की मदद से शादीशुदा युवती को मजबूर कर उसके साथ बलात्कार किया। डरी-सहमी युवती ने करीब दो महीने बाद पुलिस की शरण ली तब जाकर बदमाशों की खोज शुरू की गई।
खजराना टीआई सीबी सिंह के अनुसार धार के सादलपुर थाने से शून्य पर की गई रिपोर्ट के आधार पर कल रात एहसान पिता अकबर पटेल, रफीक पटेल व इस्लाम पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी मूल रूप से धार के निवासी हैं व इन दिनों खजराना में आकर रहने लगे हैं।

धोखे से फंसाया जाल में

धार के बायड़ा निवासी 27 साल की शादीशुदा युवती साना (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को बताया कि विगत 11 अगस्त की दोपहर 2 बजे आरोपी एहसान ने उसे खजराना के दरगाह मैदान पर किसी बहाने से मिलने बुलाया था। वहां उसे चाय में कुछ ऎसा नशीला पदार्थ पिलाया गया कि कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गई थी। तब एहसान उसके दो साथियों रफीक व इस्लाम की सहायता किसी गाड़ी में डालकर रेलवे स्टेशन ले गया था।

जहां से उसे ट्रेन में बैठाकर हरियाणा गांव नगीना में ले जाकर एक मकान में बंद कर रखा गया। वहां एहसान ने उसे यह कहते हुए धमकाया कि उस दरिंदे की बात नहीं मानी तो इंदौर में उसके पति व दो बच्चों की हत्या कर दी जाएगी। बदमाश कई दिनों तक इसी तरह धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। हाल ही में जब युवती किसी तरह अपने गांव बायड़ा (धार) पहुंची तब उसने सादलपुर पुलिस की शरण ली।

पत्नी द्वारा बनाया सुहागरात का वीडियो हुआ वायरल

रियाद। एक दुल्हन द्वारा अपनी सुहागरात का वीडियो बनाना उस इतना भारी पड़ गया कि दूल्हे ने उसें तलाक तक दे दिया। पति द्वारा पत्नी को तलाक देने की वजह वीडियो बनाना नहीं था बल्कि उसका ऑनलाइन वायरल हो जाना था। अपनी सुहागरात का वीडियो बनाने वाले यह दुल्हन रियाद की रहने वाली है।पत्नी द्वारा बनाया सुहागरात का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल अपनी सुहागरात का वीडियो इस महिला ने बिना अपने पति को बताए बनाया था। दोनों सुहागरात मनाने के लिए एक होटल में रूक हुए थे। जिसमें पत्नी ने पहले से ही कैमरा लगा दिया था। करीब एक घंटे का वीडियो बना जिसमें सारी घटना शूट हो चुकी थी।

लेकिन गलती यहां हो गई कि दूसरे दिन सवेरे जाते वक्त दुल्हन छुपाया हुआ कैमरा साथ ले जाना भूल गई और यह होटल के एक कर्मचारी के हाथ लग गया। होटल कर्मचारी ने यह वीडियो देखने के बाद ऑनलाइन पोस्ट कर दिया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।

इस घटना से व्यथीत पति ने अपनी पत्नी को यह कहते हुए तलाक दे दिया कि पत्नी ने उसकी प्राइवेसी का हनन किया है।

भाजपा ने काट दिया प्रियंका का टिकट

जयपुर। भाजपा ने अनूपगढ़ से प्रत्याशी प्रियंका बैलाण का टिकट काट दिया है। उनकी उम्र को लेकर स्पष्ट स्थिति नहीं बन पा रही थी। वहीं पार्टी में टिकट वितरण को लेकर असंतोष्ा के स्वर आज भी मुखर हो रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट ने बताया कि अनूपगढ़ से प्रत्याशी घोषित की गई प्रियंका बैलाण का टिकट आज सुबह वापस लेने का निर्णय किया है। पार्टी की ओर से अब तक घोçष्ात 176 सीटों में से 132 प्रत्याशियों को सिंबल दे दिया गया है।
अब भी जारी है विरोध

प्रदेश कार्यालय में आज भी विरोध जारी है। इसमें मुख्य रूप से शहर की चार सीटों सिविल लाइंस, आमेर, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर और हवामहल में टिकट को लेकर सबसे ज्यादा विरोधी मुखर हो रहे हैं।

इसके अलावा फुलेरा सीट को लेकर वर्तमान विधायक निर्मल कुमावत और भाजयुमो अध्यक्ष डीडी कुमावत के बीच खींचतान चल रही है। ग्रामीण में चाकसू सीट पर लक्ष्मीनारायण बैरवा और बगरू से कैलाश वर्मा को लेकर भी विरोध चल रहा है।

चाकसू से विधायक प्रोमिला कुंडेर अपना टिकट जाने से खासी खफा हैं और उनके समर्थक प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर, शाहपुरा से राव राजेन्द्र सिंह के खिलाफ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष्ा यादव के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि टिकट के विरोध में पिछले कई दिनों से प्रदेश भाजपा कार्यालय में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं।

जयपुर में"डकैती",4 करोड़ का सोना लूटा

जयपुर। विद्याधर नगर थाना स्थित गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में आज दिनदहाड़े डकैती की घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। करीब आधा दर्जन नकाबपोश डकैत कार्यालय के खुलने के साथ ही अंदर आए।

डकैतों ने कार्यालय के कर्मचारियों को पिस्टल व रिवॉल्वर के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया। विरोध करने पर दो कर्मचारियों के साथ डकैतों ने जमकर मारपीट भी की। 20 से 25 मिनट के बीच डकैत सोने के जेवरात बटोर के फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। शहर भर में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन पुलिस को अभी तक डकैतों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

पुलिस से जानकारी मिली है कि सेंट्रल स्पाइन स्थित सिटी स्टार के पास स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन कार्यालय में सुबह करीब 10 बजे नकाबपोश डकैत घुसे। उन्होंने कर्मचारियों को बंधक बनया और सेफ में रखे सोने के जेवर ले भागे।

इंडिका गाड़ी से आए थे

पुलिस सूत्रों के अनुसार कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि डकैत इंडिका कार में आए थे। डकैती करने के बाद डकैत इसी गाड़ी में सोना लेकर फरार हो गए। डकैतों की बातचीत का लहजा यूपी का लग रहा था।

हाथों में पहने थे दस्ताने

कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों की संख्या पांच थी और सभी की उम्र 20 से 30 वष्ाü के बीच थी। उन्होंने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था। डकैत पेशेवर बताए गए हैं, उन्होंने हाथों में दस्ताने भी पहन रखे थे और वारदात के दौरान ज्यादा बातचीत भी नहीं की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चार से पांच करोड़ रूपए का सोना लूटा गया है। हालांकि अभी लोन कंपनी की ओर से अधिकृत रूप से लूट में गए सोने की कीमत नहीं बताई गई है।

पहले भी हो चुकी है डकैती

जयपुर पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र दक का कहना है कि विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में ही मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में भी डकैती की वारदात हुई थी। इस डकैती के मामले में भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।करीब दस बजे वारदात की सूचना है। हम हालात का जायजा ले रहे हैं, जिले में नाकाबंदी करवा दी गई है। डकैतों को जल्द पकड़ने के प्रयास जारी है।

अमिन खान ने किया नामांकन दाखिल भाजपा के साथ गए मुस्लमान गद्दार और चोर अमिन खान

शिव से कांग्रेस उम्मीदवार अमिन खान ने किया नामांकन दाखिल 


भाजपा के साथ गए मुस्लमान गद्दार और चोर अमिन खान

बाड़मेर जिले कि शिव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्यासी अमिन खान ने अपना परचा शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी शिव के समक्ष पेश किया। उन्होंने शनिवार प्रातः करीब ग्यारह बजे अपने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद चुनावी सभा का आयोजन भी किया गया जिसमे जिला प्रमुख मदन कौर ,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ,जिला अध्यक्ष फ़तेह खान सही कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। सभा को सम्बोधित करते हुए अमिन खान ने कहा कि कांग्रेस विकास के दम पर वापस सता में आएगी ,लोग भाजपा के भुलावे में नहीं आयेंगे ,उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जो मुस्लिम लोग घूम तस्कर ,चोर और राष्ट्रद्रोही हें। उन्होंने भाजपा के साथ गए मुस्लिम नेताओ को गद्दार करार देते हुए कहा कि वो भाजपा के हाथो बिक गए हें ,उन्होंने कहा कि वो शिव क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हें ,क्षेत्र कि जनता के हितो का हमेशा ख्याल रखा हें आगे भी रखता रहूंगा ,उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्र में अफवाहे फैलाकर लोगो को भर्मित करने का प्रयास कर रही हें ,उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा छतीस कौम का समरथन मिलता रहा इस बार भी मिलेगा। देश के विकास में कांग्रेस के योगदान को भुला नहीं सकते ,सभा को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि जिले में रिफायनरी कि स्थापना के साथ कांग्रेस सरकार ने विकास कि गंगा बहा दी हें इस बार भी आप लोगो के सहयोग से कांग्रेस सता में आएगी ,उन्होंने कहा कि अमिन खान ने शिव के विकास के लिए कई कार्य किये। 


अपेक्षकृत भीड़ नहीं जुटी। ऽमिन खान के समर्थन में आयोजित सभा के लिए अपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुट पाने से कांग्रेस नेताओ के चेहरो पर चिंता कि लकीरे थी खासकर अनुसूचित जाती ,राजपूत ,रवाना राजपूत ,चरण पुरोहित मतदाता सभा से नदारद थे मुस्लिम और जाट भी अपेक्षाकृत बहुत कम आये।

स्कूली गर्ल्स को फांसता था सेक्स रैकेट

कोझिकोड। केरल के कोझिकौड जिले में पुलिस ने शुक्रवार रात एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया। इस रैकेट से जुडे लोग स्कूली छात्राओं को अपना निशाना बना रहे थे, जिसकी वजह से कुछ दिन पहले दसवीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने बताया कि परूवन्नमुझी के पास पदन्नाक्कादवु हाईस्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा सफला की कथित आत्महत्या की जांच के दौरान इस सेक्स रैकेट का पता चला। जांच के दौरान पता चला कि यौन शोषण के कारण उक्त छात्रा को आत्महत्या करनी पड़ी।

सफला के स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा अस्मिना ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसे और सफला को आठ लोगों का एक गिरोह शारीरिक रूप से प्रताडित कर रहा था। इस गिरोह में उसका रिश्ते का एक भाई भी शामिल है। उसने बताया कि आरोपियों ने यह दुष्कर्म एक रिश्तेदार के घर में और कोझिकोड तट पर स्थित एक होटल में किया था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

पीएम की पत्नी महिला सुरक्षा पाने वाली पहली वीवीआईपी बनीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी एसपीजी की महिला कमांडोज की सुरक्षा पाने वाली पहली वीवीआईपी बन गई हैं। दिल्ली में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पीएम की पत्नी गुरशरण कौर की सुरक्षा में बीएसएफ की दो महिला कमांडोज तैनात थीं।पीएम की पत्नी महिला सुरक्षा पाने वाली पहली वीवीआईपी बनीं

अब प्रियंका की सुरक्षा में तैनात होंगी महिला कमांडो -

कमांडोज नेवी ब्लू सफारी सूट पहने हुए थीं। उनके कानों में वायरलैस यंत्र लगे हुए थे। अन्य सुरक्षा घेरे में पुरूष कमांडोज थे। एक अखबार के अनुसार ऎसा पहली बार है जब स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने सुरक्षा पाने वाली महिलाओं के लिए महिला कमांडोज तैनात की हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एसपीजी की अब प्रियंका वाड्रा की सुरक्षा में महिला कमांडो तैनात करने की योजना है। हालांकि अधिकारियों ने इस पर कुछ नहीं कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सुरक्षा में भी महिला कमांडो तैनात की जाएंगी।


पीएम प पूर्व पीएम तथा करीबी रिश्तेदारों को सुरक्षा देती है एसपीजी -


पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एसपीजी का गठन किया गया था। एसपीजी वर्तमान व पूर्व प्रधानमंत्रियों तथा उनके करीबी रिश्तेदारों को सुरक्षा प्रदान करती है। ये महिला कमांडोज केंद्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से हैं तथा इन्हें एसपीजी ने प्रशिक्षण दिया है।


माया व जया ने किया था इनकार -

नेशनल सीक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित 16 वीवीआईपीज को सुरक्षा प्रदान करती है। एनएसजी ने बसपा अध्यक्ष मायावती व अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता को सुरक्षा देने का प्रस्ताव दिया था लेकिन दोनों ने ही इसे स्वीकार नहीं किया।

कुरजां को रास आया रोहट का मैदानी इलाका


कुरजां को रास आया रोहट का मैदानी इलाका 


 रोहट क्षेत्र के आसपास गूंजने लगा कुरजां का कलरव 

इको सिस्टम में आए बदलाव से रोहट क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में आए कुरजां पक्षी, वन विभाग ने किया सर्वे 


पाली मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र के पारिस्थितिक तंत्र में पिछले कुछ महीनों से बदलाव आने के बाद यहां की धरा को देशी व विदेशी प्रवासी पक्षी पसंद कर रहे हैं। यह बदलाव आने वाले समय में इस क्षेत्र के लिए अलग ही पहचान बना रहा है। पाली व जोधपुर जिले से सटे मैदानी इलाके रोहट व उसके आस-पास क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कुरजां पक्षियों ने डेरा डाल दिया है। इन पक्षियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा कर इसे सुखद माना है। इनका मानना है कि इस क्षेत्र में आगामी कुछ दिनों में कुरजां के साथ ही अन्य प्रजाति के पक्षी भी आ सकते हैं। 

हर समय सतर्कता और नेतृत्व की भावना रखता है कुरजां

कुरजां पक्षी स्वभाव से यह पक्षी शर्मीला स्वभाव का माना जाता है। मनुष्य के पास आते ही यह अपना स्थान छोड़ देता है। इतना ही नहीं इनमें अपने झुंड का नेतृत्व करने की भी क्षमता होती है। खेतों में इन पक्षियों का झुंड दाना चुगता है तो इनमें से एक पक्षी इस झुंड की निगरानी रखता है। इसके लिए वह चारों तरफ देखता हुआ इनकी निगरानी रखता है। जैसे ही खतरे की आशंका होती है तो यह अपनी आवाज से दूसरे पक्षियों को चेतावनी देता है जिससे सारे पक्षी स्थान छोड़ कर उड़ जाते हैं। इनका मुख्यत भोजन इनका मुख्य भोजन मोथ घास की जड़, खेतों में मूंग व बाजरा के दाने होते हैं। यह रात को पानी के आसपास खुले में विश्राम करता है, जिससे की किसी भी तरह के अन्य शिकारी जानवरों जैसे कुत्ता, सियार, लोमड़ी इत्यादि के आक्रमण से बच सके। कई बार यह एक पैर पर एक आंख बंद करके विश्राम करते हुए भी देखा जा सकता है।

वन विभाग कर रहा पक्षियों की मॉनिटरिंग

जिस तरह से क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों का आकर्षण क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, उसको देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने भी अपने स्तर पर इनके लिए प्लानिंग शुरू कर दी है। दो दिन पूर्व विभागीय अधिकारियों ने रोहट व उसके आस-पास क्षेत्र का सर्वे किया था, लेकिन इनकी संख्या ओर ज्यादा होने की संभावना के चलते विभाग इसके लिए तीन से चार कर्मचारियों की टीम का गठन कर इसके लिए मॉनिटरिंग की व्यवस्था करेगा। यह टीम आस-पास के ओर क्षेत्रों पर निगरानी रखेगी। इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों को भी चिह्नित करेगी जहां इन पक्षियों की उपस्थिति पाई गई है।

रेगिस्तान से सटे मैदानी इलाके में बना रहे अपना आसरा

कुरजां पक्षी जिले के रोहट सहित भवसागर, निंबली, लालकी, खारा बेरा, निंबला सहित आस-पास क्षेत्रों में यह माइग्रेट कर यहां अपना आश्रय स्थल बना रहे हैं। यहां तालाब, घास के मैदान व भरपूर मात्रा में पानी होने की वजह से यह स्थान इन कुरजां प्रवासी पक्षियों को काफी रास आ रहा है। अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ सालों में मारवाड़-गोड़वाड़ के पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव आया है। नतीजतन यहां का वातावरण इन पक्षियों के हैबिटॉट के अनुसार होने पर यह पक्षी ज्यादा संख्या में डेरा डाले हुए हैं। वहीं विभाग व क्षेत्र के आस-पास के लोग यह भी दावा कर रहे हैं। इस बार जोधपुर के खींचन और बाड़मेर के पचपदरा से ज्यादा जिले के रोहट क्षेत्र में इनकी तादाद ज्यादा है।

एक माह से हुई कुरजां पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी

॥पिछले एक माह में कुरजां पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पंद्रह दिन के बाद यह अपना स्थान छोड़कर अन्य स्थान चले जाते हैं। दो दिन पूर्व विभाग की ओर से सर्वे कराया गया था। जिस तरह से यहां प्रवासी पक्षियों की तादाद बढ़ती जा रही है उसके मुताबिक यहां आने वाले समय में नया डेस्टिनेशन बन सकता है। जोधपुर जिला सटा होने से इसका हमको काफी फायदा मिलेगा। विभाग की ओर से टीम का भी गठन किया गा है, जो इनकी मॉनिटरिंग करेगी। -ओम प्रकाश शर्मा, उप वन संरक्षक, पाली

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जोधपुर जिले से सटे होने की वजह से यहां पर्यावरण प्रेमियों के लिए एक नया डेस्टिनेशन पॉइंट बन सकता है। खींचन में जिस तरह से पर्यटक वहां इन पक्षियों को देखने के लिए जाते हैं। यहां भी संभव है। माउंट, अहमदाबाद आदि पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए अधिकतर पर्यटक इसी राह से गुजरते हैं। वहीं जोधपुर में भी काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में यदि विभाग अपने स्तर पर प्रयास करें तो यहां बर्ड वाचिंग सेंटर का अच्छा स्थान बन सकता है। ताकि जिले को एक नई पहचान मिलेगी और पर्यटन क्षेत्र में यह आगे भी बढ़ेगा।

नेचुरल डिस्टरबेंस नहीं होने से सुरक्षित महसूस कर रहा कुरजां

सामान्यत: प्रवासी पक्षी और अन्य पक्षियों को जब उनके हैबिटॉट जहां उनके संरक्षण के साथ उनकी सुरक्षा और उनके रहने व खाने पीने के पुख्ता इंतजाम हो वहां अक्सर इतनी तादाद में पक्षी देखने को मिलते हैं। जिले के कई क्षेत्र में भी पारिस्थितिक तंत्र में हुए बदलाव से यह क्षेत्र इनको आकर्षित कर रहा है। यहां इन पक्षियों के लिए तालाब, घास के मैदान और खेतों के साथ खारस वाली भूमि होने की वजह से यह यहां अपना आश्रय स्थल बना चुके हैं। इतना ही नहीं यहां किसी भी प्रकार का नेचुरल डिस्टरबेंस नहीं होने की वजह से यह अपने आप को यहां सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

ठंडे प्रदेश में बर्फबारी के कारण हजारों मील का सफर तय कर आते हैं

यह पक्षी बर्फीले व ठंडे प्रदेशों में अधिक संख्या में पाए जाते हैं, लेकिन ठंडे प्रदेशों में इस समय बर्फबारी ज्यादा होने से यह मैदानी व ज्यादा घास वाले मैदानी इलाकों की ओर रुख करते हैं। कुरजां पक्षी पूर्वी एशिया कजाकिस्तान, मध्य एशिया, उक्रेन, कालमाक्या और मंगोलिया में पाया जाता है। इन क्षेत्रों में बर्फ पडऩे लगती है या फिर ठंड ज्यादा होने पर यह पक्षी हजारों किमी की उड़ान भरकर हमारे यहां आते हैं। माइग्रेट के दौरान यह पक्षी सितंबर में आना शुरू कर देता है। जैसे ही इनके मूल स्थान पर फरवरी माह में बर्फ गिरना बंद हो जाती है तो यह माह के अंत तक फिर अपने मूल स्थान पर लौट जाते हैं।

> मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र में पिछले कुछ महीनों से बदलाव के कारण देशी व विदेशी प्रवासी पक्षी यहां डेरा डाले हुए हैं। पाली व जोधपुर जिले से सटे रोहट क्षेत्र व उसके आस-पास इन दिनों कुरजां पक्षियों के समूह बहुतायत में देखे जा सकते हैं।

ट्रक ने बाइक पर जा रहे मासूम समेत तीन को कुचला, दो अन्य घायल


ट्रक ने बाइक पर जा रहे मासूम समेत तीन को कुचला, दो अन्य घायल 
टेवाली-खैरवा मार्ग पर हुआ हादसा, दो की मौके पर ही मौत, एक ने पाली में दम तोड़ा, घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार, घटना के करीब दो घंटे बाद पुलिस के पहुंचने को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष, सड़क पर कांटे व पत्थर डालकर जाम लगाकर प्रदर्शन, पुलिस ने ट्रक की तलाश में नाकाबंदी कराई, देर रात तक नहीं मिला सुराग

 पाली
गुड़ा कंदला थाना क्षेत्र के टेवाली-खैरवा मार्ग पर शुक्रवार दोपहर ट्रक ने बाइक पर जा रहे एक मासूम समेत चार जनों को कुचल दिया, जिससे बालक तथा एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य ने बांगड़ अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल की हात अभी तक चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए जिलेभर में नाकाबंदी कराई, मगर देर शाम तक उसके बारे में पता नहीं लग पाया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद वे जाम हटाने के बाद राजी हुए। पुलिस के अनुसार बूसी निवासी नारायणलाल (45)पुत्र गजाराम मेघवाल निवासी बूसी तथा भंवरलाल (9) पुत्र भीकाराम मेघवाल,नगाराम पुत्र नरसिंहराम मेघवाल निवासी भांगेसर तथा बोमादड़ा निवासी बुधाराम पुत्र जीवाराम मेघवाल शुक्रवार को करीब 2 बजे बाइक पर बैठकर खैरवा से टेवाली की तरफ आ रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक को चपेट में लेकर इन चारों को कुचल दिया। यह दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रक के साथ ही यह चारों लोग काफी दूर तक घसीटते रहे। घटना में बालक भंवरलाल, नारायणलाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की मदद से घायलों को उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल में लाया गया। यहां पर हालत गंभीर होने पर उनको जोधपुर के लिए रेफर किया, लेकिन बुधाराम ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी चालक तेज गति से ट्रक को भगाकर ले जाने में कामयाब हो गया। बताया जाता है कि घटना में मौत का शिकार बने मासूम अन्य मृतक नारायणलाल के साले का पुत्र है। 

राजे 11 को भरेंगी नामांकन

कोटा। झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वसुंधरा राजे 11 नवम्बर को नामांकन दाखिल करेंगी। जिला महामंत्री संजय जैन ने बताया कि राजे 11 नवम्बर को सुबह साढ़े दस बजे जयपुर से सीधे झालावाड़ आकर राधारमण मांगलिक भवन पहुंचेंगी। यहां से 11 बजे रैली के रूप में नामांकन भरने जाएंगी। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा ने बताया कि राजे शनिवार सुबह दिल्ली से कोटा आएंगी।राजे 11 को भरेंगी नामांकन
वे कोटा उत्तर से प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल और अंता में विधायक प्रभुलाल सैनी का नामांकन दाखिल करवाएंगी। दोपहर बाद उनका जयपुर जाने का कार्यक्रम भी है। कोटा में राजे दोपहर एक बजे पहुंचेंगी और सर्किट हाउस के पास भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद गुंजल के नांमाकन भरने में शामिल होंगी।