शनिवार, 9 नवंबर 2013

ट्रक ने बाइक पर जा रहे मासूम समेत तीन को कुचला, दो अन्य घायल


ट्रक ने बाइक पर जा रहे मासूम समेत तीन को कुचला, दो अन्य घायल 
टेवाली-खैरवा मार्ग पर हुआ हादसा, दो की मौके पर ही मौत, एक ने पाली में दम तोड़ा, घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार, घटना के करीब दो घंटे बाद पुलिस के पहुंचने को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष, सड़क पर कांटे व पत्थर डालकर जाम लगाकर प्रदर्शन, पुलिस ने ट्रक की तलाश में नाकाबंदी कराई, देर रात तक नहीं मिला सुराग

 पाली
गुड़ा कंदला थाना क्षेत्र के टेवाली-खैरवा मार्ग पर शुक्रवार दोपहर ट्रक ने बाइक पर जा रहे एक मासूम समेत चार जनों को कुचल दिया, जिससे बालक तथा एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य ने बांगड़ अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल की हात अभी तक चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए जिलेभर में नाकाबंदी कराई, मगर देर शाम तक उसके बारे में पता नहीं लग पाया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद वे जाम हटाने के बाद राजी हुए। पुलिस के अनुसार बूसी निवासी नारायणलाल (45)पुत्र गजाराम मेघवाल निवासी बूसी तथा भंवरलाल (9) पुत्र भीकाराम मेघवाल,नगाराम पुत्र नरसिंहराम मेघवाल निवासी भांगेसर तथा बोमादड़ा निवासी बुधाराम पुत्र जीवाराम मेघवाल शुक्रवार को करीब 2 बजे बाइक पर बैठकर खैरवा से टेवाली की तरफ आ रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक को चपेट में लेकर इन चारों को कुचल दिया। यह दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रक के साथ ही यह चारों लोग काफी दूर तक घसीटते रहे। घटना में बालक भंवरलाल, नारायणलाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की मदद से घायलों को उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल में लाया गया। यहां पर हालत गंभीर होने पर उनको जोधपुर के लिए रेफर किया, लेकिन बुधाराम ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी चालक तेज गति से ट्रक को भगाकर ले जाने में कामयाब हो गया। बताया जाता है कि घटना में मौत का शिकार बने मासूम अन्य मृतक नारायणलाल के साले का पुत्र है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें