: वाहन रैली से फोर्स देगा मतदान जागरुकता का संदेष ::
बाड़मेर 09.11.2013 :- श्री रावणा टार्इगर फोर्स बाड़मेर की आम बैठक शुक्रवार को जसदेर धाम में सांय 4.00 बजे गोविन्दसिंह गहलोत की अध्यक्षता में रखी गर्इ है।
श्री रावणा टार्इगर फोर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुऐ फोर्स अध्यक्ष गोविन्द सिंह गहलोत ने कहां की संगठन में शकित है सामाजिक विकास उत्थान एवं विकास के लिए सभी को एकजुठ होकर कार्य करने होगें। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि फोर्स जिले में सत प्रतिशत मतदान के लिए वाहन रैली निकाल कर मतदान जागरुकता का संदेश देगा। वहीं रक्त दान के लिए सभी सदस्यों की ब्लड ग्रुप की जांच करवा कर सुची बनाकर रक्त दान किया जाऐगा।
उपाध्यक्ष विजयसिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी समय में फोर्स को अत्यधिक मजबुती के लिए शीघ्र तहसील कार्यकारिणी गठित की जाऐगी। बैठक में अन्य सामाजिक मुददों शिक्षा, जागृति, नशा मुकित अभियान, के मुददों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में दिलीपसिंह दोहट, चन्द्रपालसिंह सोढ़ा, सुजानसिंह धांधू, अशोकसिंह चौहान, सवार्इसिंह परमार, दशरथसिंह सोंलकी, परमेश्वरसिंह दोहट,कल्याणसिंह दोहट, गणपतसिंह चावड़ा, हठेसिंह, खीमसिंह धांधू, सवार्इसिंह दर्इया, स्वरुपसिंह राठौड़, भूरसिंह भाटी, उम्मेदसिंह गोयल, भानु प्रतापसिंह पंवार समेत कर्इ सदस्य उपसिथत रहे।
बाड़मेर 09.11.2013 :- श्री रावणा टार्इगर फोर्स बाड़मेर की आम बैठक शुक्रवार को जसदेर धाम में सांय 4.00 बजे गोविन्दसिंह गहलोत की अध्यक्षता में रखी गर्इ है।
श्री रावणा टार्इगर फोर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुऐ फोर्स अध्यक्ष गोविन्द सिंह गहलोत ने कहां की संगठन में शकित है सामाजिक विकास उत्थान एवं विकास के लिए सभी को एकजुठ होकर कार्य करने होगें। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि फोर्स जिले में सत प्रतिशत मतदान के लिए वाहन रैली निकाल कर मतदान जागरुकता का संदेश देगा। वहीं रक्त दान के लिए सभी सदस्यों की ब्लड ग्रुप की जांच करवा कर सुची बनाकर रक्त दान किया जाऐगा।
उपाध्यक्ष विजयसिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी समय में फोर्स को अत्यधिक मजबुती के लिए शीघ्र तहसील कार्यकारिणी गठित की जाऐगी। बैठक में अन्य सामाजिक मुददों शिक्षा, जागृति, नशा मुकित अभियान, के मुददों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में दिलीपसिंह दोहट, चन्द्रपालसिंह सोढ़ा, सुजानसिंह धांधू, अशोकसिंह चौहान, सवार्इसिंह परमार, दशरथसिंह सोंलकी, परमेश्वरसिंह दोहट,कल्याणसिंह दोहट, गणपतसिंह चावड़ा, हठेसिंह, खीमसिंह धांधू, सवार्इसिंह दर्इया, स्वरुपसिंह राठौड़, भूरसिंह भाटी, उम्मेदसिंह गोयल, भानु प्रतापसिंह पंवार समेत कर्इ सदस्य उपसिथत रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें