शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी टैंपो चालक गिरफ्तार


नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी टैंपो चालक गिरफ्तार

देर रात पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 


  नावां सिटी नौवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक टैंपो चालक के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कर देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शहर के रैगर मोहल्ला निवासी व नौवीं में पढऩे वाली छात्रा के दादा ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा कि मोहल्ले का ही टैंपो चालक सुरेश उर्फ कालू पुत्र भंवर रैगर करीब 10-15 दिन पहले उसकी पोती को बहला फुसला कर कुचामन ले गया था। वहां शाकंभरी माता के मंदिर में ले जाकर उसकी पोती की कुछ फोटो खींची। उसके बाद वह उसे लेकर नावां आ गया। यहां वह उस पर मिलने के लिए दबाव डालने लगा। उसे आए दिन परेशान करने लगा। 

दीपावली से चार-पांच दिन पहले वह घर पर आया और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसकी पोती छत पर ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद दो-तीन दिन तक लगातार उसने ऐसा किया। दीपावली की रात में भी उसने दुष्कर्म किया तो तंग आकर लड़की ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। थानाधिकारी महावीर चौधरी ने बताया कि छात्रा का मेडिकल करवा लिया है। आरोपी सुरेश उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कुचामन सीओ विमल नेहरा कर रहे हैं।

आहोर/साधु की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में दर्ज

साधु की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में दर्ज 




 साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद भाई ने बरलूट थाने में दर्ज करवाया हत्या का मामला, मेघवाल समाज ने जताया रोष

 आहोर/ हरजी उपखंड क्षेत्र के हरजी गांव की सिरोही जिले की सीमा पर स्थित मीठी बेरी में बाबा रामदेव मंदिर के साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में साधु के मेडा उपरला निवासी सांसारिक भाई पकाराम ने बरलूट थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जानकारी उस समय लगी जब एक अन्य संत मीठी बेरी संत डूंगरदास से मिलने गुरुवार सवेरे पहुंचे। इस दौरान उन्हें साधु का शव खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया। 

घटना की सूचना मिलते ही हरजी गांव के मेघवाल समाज के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं हरजी गांव के साथ सिरोही जिले के जुबलीगंज, मनादर, मेडा उपरला, कैलाश नगर गांव के मेघवाल समाज के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बरलूट पुलिस थाने को भी घटना की सूचना दी। जिस पर बरलूट थानाधिकारी सवाईसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद मेघवाल समाज के लोगों ने साधु की हत्या का संदेह जताते हुए घटनास्थल से शव नहीं उठाने दिया। साथ ही घटना स्थल की जांच डॉग स्कवायर्ड टीम से करवाने व आरोपियों के गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। जांच के बाद घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाने की भी मांग की गई। जिस पर सिरोही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक हिम्मतसिंह, कालन्द्री थानाधिकारी जस्साराम बोस, पालड़ी एम थानाधिकारी कैलाशदान बाहरठ ने मेघवाल समाज के लोगों से समझाइश कर निष्पक्ष जांच करने के साथ शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिस पर सिरोही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व पुलिस आला अधिकारियों द्वारा गुरुवार शाम को जोधपुर से डॉग स्कवायर्ड टीम व सिरोही से मेडिकल टीम को बुलाया गया, लेकिन शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

मृतक के भाई ने करवाया हत्या की दी रिपोर्ट

जालोर-सिरोही जिले की सीमा पर मीठी बेरी स्थित बाबा रामदेव मंदिर के साधु डूंगरदास महाराज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद साधु के सांसारिक भाई जालोर जिले के मेडा उपरला गांव निवासी पकाराम मेघवाल पुत्र जोपाराम ने बरलूट थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया। साथ ही पकाराम मेघवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से साधु डूंगरदास महाराज मीठी बेरी स्थित रामदेव मंदिर में अकेले ही रहते थे।

॥जालोर सिरोही सीमा पर स्थित रामदेव मंदिर के साधु की संदिग्ध मौत के बाद उसके सांसारिक भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच के लिए डॉग स्कवायर्ड टीम बुलाई गई है। साथ ही मौके से फिंगर प्रिंट व फूट स्टेप ले लिए है। - सवाईसिंह, थानाधिकारी, बरलूट (सिरोही)

॥हम मामले की जांच कर रहे हैं। मौके पर ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और शीघ्र जांच की मांग की है। जिसके कारण उन्होंने शाम तक शव नहीं उठाया। - संजय कुमार गुप्ता, एएसपी, सिरोही

बाड़मेर हादसों में दो की मौत, एक घायल


हादसों में दो की मौत, एक घायल 

बाड़मेर. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के निकट दो जगह अलग-अलग हुए हादसों में दो जनों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जिसमें एक हादसा सनावड़ा के नजदीक मलाणियों की ढाणी के पास हुआ वहीं दूसरा हादसा हरसाणी फांटे के निकट हुआ।

सदर पुलिस के अनुसार चीमाराम पत्र ताजा राम जाट निवासी सनावड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके भतीज मुकेश पुत्र घमाराम जाट व अमराराम पुत्र वीरमाराम जाट निवासी सारणों का तला (जाखड़ों की ढाणी) पैदल ही सड़क मार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान बाड़मेर की तरफ आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि अमराराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया। इसी तरह सदर ग्रामीण थानांतर्गत नवाब खां ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई धने खां पुत्र जानू खां मुसलमान निवासी लाखेटाली हरसाणी फांटे पर दुकान चलाता है। बुधवार रात्रि में दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। इस दौरान सड़क मार्ग पर पशु आने से मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और धने खां ने दम तोड़ दिया।

लक्ष्मीनाथजी को धराया छप्पन भोग

लक्ष्मीनाथजी को धराया छप्पन भोग 

जैसलमेर. नगर अराध्य लक्ष्मीनाथ मंदिर में गुरुवार को लाभ पंचमी के अवसर पर भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष होने वाले छप्पन भोग महोत्सव के दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शाम को 6.30 बजे महाआरती के पश्चात छप्पन भोग के दर्शन खोले गए। दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। मंदिर परिसर को भव्य लाइटिंग के साथ सजाया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए दर्शनों के लिए भी बेरीकेडिंग लगाए गए।

उमड़े श्रद्धालु, लगी कतारें :गुरुवार को आयोजित छप्पन भोग महोत्सव के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े। लक्ष्मीनाथजी शहर के अराध्य देव है। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी की गई। मंदिर में फूलों का भव्य शृंगार किया गया।

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

जलाए राहुल के पोस्टर, फाड़े बैनर

भादरा(हनुमानगढ़)। भादरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से जयदीप डूडी को टिकट दिए जाने के खिलाफ कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। कस्बे में ब्लाक कांगे्रस कार्यालय के बाहर गुरूवार को टिकट नहीं मिलने के विरोध में पीसीसी सदस्य संदीप ढुकिया के समर्थकों ने राहुल गांधी व अन्य नेताओं के पोस्टर जलाए तथा नारेबाजी की।
नाराज ढुकिया समर्थकों ने कार्यालय में लगे कांगे्रस के पोस्टर भी फाड़ डाले। डूडी को टिकट दिए जाने के खिलाफ संदीप ढुकिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य से त्यागपत्र देने तथा निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनके समर्थन में ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनजीत बैनीवाल ने भी पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

जेईएन एक लाख की घूस लेते पकड़ा

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सड़क निर्माण कार्य के 68 लाख रूपए का भुगतान करने की एवज में एक लाख रूपए की घूस लेते सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार व सहायक अभियंता को गुरूवार को जालोर के भीनमाल में गिरफ्तार किया। आरोपी अभियंता के जोधपुर स्थित घर की तलाशी भी शुरू की गई है।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक संजीब कुमार नार्जारी के अनुसार जालोर जिले में रानीवाड़ा तहसील के चार गांव निवासी बाबूलाल पुत्र देवाराम पटेल पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार है। उसने क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य करवाया। जिसके बदले 68 लाख रूपए का भुगतान होना है। इस राशि के भुगतान के बदले पीडब्ल्यूडी भीनमाल के सहायक अभियंता सुदेश सिंह ने दो प्रतिशत के हिसाब से 1.40 लाख रूपए की मांग की। जिसमें से 30 हजार रूपए बाबूलाल ने उसे दे भी दिए।

शेष राशि की और मांग करने पर बाबूलाल ने जालोर स्थित एसीबी के उपाधीक्षक से लिखित में शिकायत की। गोपनीय सत्यापन के दौरान सहायक अभियंता ने एक लाख रूपए और लेने की पुष्टि हुई। जिस पर गुरूवार को बाबूलाल पटेल एक लाख रूपए लेकर भीनमाल स्थित विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय गया, जहां सहायक अभियंता अपने कक्ष में नहीं मिले। अभियंता के गिरफ्त में आते ही ब्यूरो ने भीनमाल व जोधपुर में झालामण्ड चौराहे के पास पृथ्वीराज नगर स्थित मकान की तलाशी शुरू की, जो रात तक चल रही थी।

पचपदरा में कांग्रेस दो फाड़। . प्रत्यासी के खिलाफ उतरेंगे बागी

पचपदरा में कांग्रेस दो फाड़। . प्रत्यासी के खिलाफ उतरेंगे बागी
बाड़मेर विधानसभा चुनावो में कांग्रेस द्वारा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओ के विरोध को नज़र अंदाज कर वर्त्तमान विधायक मदन प्रजापत को टिकट देना कांग्रेस को भरी पद सकता हें ,विधायक को प्रत्यासी बनाये जेन के विरोध में पचपदरा कांग्रेस दो फाड़ हो गयी ,पचपदरा में आज हुई बागियों कि बैठक में कुंपाराम पंवार, शारदा चोधरी, पार्षद नरसिंग प्रजापत, भूराराम जांणी, गोपाराम पालीवाल, अब्बु रहमान भाई सहित सेकड़ो लोगो ने भाग लिया। अंतिम निर्णय लिया कि अब्दुल रहमान को बागी के तौर पर चुनाव लड़ाया जाये ,अब वर्त्तमान विधायक को अपनी ही पार्ट्री के साथ दो दो हाथ करने पड़ेंगे।

सिवाना में महंत निर्मलदास का विरोध जारी

सिवाना।कांग्रेस की ओर से विधानसभा सिवाना क्षेत्र के लिए बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को आचार्य जाव में कांग्रेस सिवाना व पादरू ब्लॉक संगठन की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उमड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी महंत निर्मलदास का विरोध किया। स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने की मांग को लेकर चर्चा की।

आचार्य जाव में आयोजित बैठक में पूर्वजिला प्रमुख बालाराम चौधरी ने कहा कि संगठन को कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देना चाहिए। चौधरी ने कहा कि सांसद हरीश चौधरी ने 10 नवम्बर तक कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। पादरू ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमसिंह राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हaी है। कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट नहीं देने से रोष है।


सिवाना ब्लॉक अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल, उपाध्यक्ष भगाराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौड़, प्रधान मालाराम भील, जिला परिषद सदस्य आम्बसिंह मिठौड़ा, पंचायत समिति सदस्य विशनाराम देवासी, राजेन्द्रसिंह, पुरूषोतम सोनी, करीम खां समदड़ी, रूघनाथराम चौधरी राखी, सरपंच वगताराम मेली, जूना मीठा खेड़ा सरपंच धूड़ाराम ने कांग्रेस प्रत्याशी महंत निर्मलदास को बाहरी बताते हुए विरोध प्रकट किया।

स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग की। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव उत्तम राठौड़, पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य, विजयसिंह गुड़ानाल, भवानीसिंह मिठौड़ा, बाबूलाल समदड़ी, सफी मोहम्मद समदड़ी, जाकिर पठान समदड़ी, पूर्व सरपंच करनाराम चौधरी, रानीदेशीपुरा सरपंच मोतीराम चौधरी, पूर्व युवा ब्लॉक अध्यक्ष भरत कानूंगो सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

फीमेल कंडोम से मेल कंडोम ज्यादा पॉपुलर, जानिए वजह

मचिंजी। मेल कंडोम की तुलना में फीमेल कंडोम बहुत कम इस्तेमाल किए जाते हैं। साथ ही फीमेल कंडोम की बिक्री भी मेल कंडोम से कम है। इसकी वजह से फीमेल कंडोम इस्तेमाल करने से पहले ही एक्सपायर हो जाते हैं। साउथ अफ्रिका के मालवा देश में स्वास्थय विभाग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। यह मामला स्वास्थय विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है कि कैसे महिलाएं ज्यादा से ज्यादा फीमेल कंडोम का इस्तेमाल करेंगी।
स्वास्थय विभाग का कहना है कि महिलाएं फीमेल कंडोम को पसंद नहीं करती। वे मेल कंडोम को ही तवज्जों देती हैं। स्वास्थय अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए यह जरूरी है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा फीमेल कंडोम के बारे जागरूक किया जाना चाहिए। विभाग का कहना है कि ना केवल शादीशुदा महिलाएं बल्की प्रोफेशनल सेक्स वर्कर भी इसका इस्तेमाल नहीं करती। इसके लिए विभाग ने कई प्रोग्राम भी शुरू किए हैं। ऎसे ही एक प्रोग्राम में सेक्स वर्कर्स को जागरूक करने के लिए एक सेक्स वर्कर नहीं बताया कि वे लोग मेल कंडोम को तवज्जों देती हैं क्योंकि फीमेल कंडोम को इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है। साथ ही उसने बताया कि हो सकता है कि यह दिक्कत शादीशुदा महिलाओं के साथ भी हो लेकिन फीमेल कंडोम को योनी के अंदर डालने में दिक्कत होती है। फीमेल कंडोम कम इस्तेमाल करने की एक दूसरी वजह यह भी है कि फीमेल कंडोम मेल कंडोम से महंगे होते हैं। फीमेल कंडोम से सेक्स के वक्त आवाज पैदा होती है। फीमेल कंडोम के फटने और लीक करने के मेल कंडोम से ज्यादा संभावना होती है।

स्वास्थय विभाग का कहना है कि अभी कई तरह के प्रोग्राम शुरू करने के बाद स्थिती में थोड़ा सुधार आया है। विभाग ट्रक ड्राइवर और सेक्स वर्करों को इसके इस्तेमाल के लिए जागरूक कर रही है।

पेड़ न्यूज़ पर कड़ी नज़र

पेड़ न्यूज़ पर कड़ी नज़र 

बाड़मेर मे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खबरो पर पैनी नजर रखने के लिए अब तीन पारियो मे 24 घंटो तक निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त कार्मिक पैनी नजर रखेगें बाड़मेर जिला सूचना केन्द्र मे सभी न्यूज चैनलो पर बाड़मेर जिले के उम्मीदावारौ से सम्बधित हर खबर को बाकायदा रिकॉर्ड भी किया जा रहा है की खबर की आड़ मे किसी फायदा पहुंचाने के लिए कोई न्यूज विज्ञापन तो साबित नही हो रही है आठ -आठ घन्टे की शिफ्ट मे होने वाले मिनिटरिग के इस कार्य को सम्पादित कर रहे है यहां पर तीन एलसीडी मय डिजिटल केबल कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए है यहां पर नियुक्त किए गये मिडिया मोनिटरिग टीम के सदस्य विकास चौधरी के अनुसार टीम के द्वारा गंभीरता से हर खबर पर पैनी नजर रखी जा रही है

धारीवाल ने नामांकन दाखिल किया भाकपा

-धारीवाल ने नामांकन दाखिल किया भाकपा 

बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावो के नामाकंन के तीसरे दिन बाड़मेर मे आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी नानकदास धारीवाल ने अपना नामाकंन दाखिल किया। इस मौके पर नानकदास ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए मजदूर,किसान,गरीबो की आवाज उठाने वाली पार्टी है। और जनता का इस बार भाजपा व कांग्रेस दोनो पार्टीयो से विश्वास उठ चुका है। इसलिए पार्टी ने मुझे मौका दिया है और इस बार जनता मुझ पर विश्वास कर मुझे जिताएगी। धारीवाल पहले भी दो बार चुनावो मे भाग्य आजमा चुके है।


कार्यकर्ताओ के दबाव के आगे झुके हेमाराम चौधरी। 9 को भरेंगे नामांकन

कार्यकर्ताओ के दबाव के आगे झुके हेमाराम चौधरी। 9 को भरेंगे नामांकन 

बाड़मेर आगामी विधानसभा मे कांग्रेस पार्टी द्वारा गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा नही करने से राजनितिक हलको मे भुचाल मच गया था की राजस्थान के कद्दावर जाट नेता व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी को टिकट नही मिलने से कांग्रेस पार्टी के लिए परेशानियो का कारण बनता जा रहा है। बाड़मेर जिले की सातो विधानसभा क्षेत्र मे जाट बहुल्य है और वह भाजपा की तरफ मुड़ सकते है। वही राजनितिक हल्को से यह बात भी निकल कर सामने आ रही थी की गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से हेमाराम चौधरी को कुछ अप्रिय परिणाम की आशंका के चलते चुनाव नही लड़ने के संकेत दिए थे। जिसके कारण पार्टी असंमजय की स्थिति मे पड़ गई थी। लेकिन आज हेमाराम को मनाने के लिए बड़ी संख्या मे गुड़ामालानी क्षेत्र के कार्यकर्ताओ व नेताओ ने चुनाव लड़ने के लिए राजी कर लिया है। और हेमाराम चौधरी ने भी चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए है।
हेमाराम चौधरी शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे 

दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग

दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग
दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग

जयपुर।दृष्टिहीन मतदाता भी अब चुनावों में अपने अधिकार का उपयोग कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बाद दृष्टिहीन मतदाता ब्रेललिपि के माध्यम से अपना मत डाल सकेंगे। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी टी. रविकांत के अनुसार निर्वाचन विभाग ने बैलेट यूनिट पर लगाये जाने वाले न्यूमैरिक स्टिकर उपलब्ध करवा दिए हैं। इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होने के बाद डमी बैलेट शीट का मुद्रण किया जाएगा।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी 16 नवम्बर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के तुरंत बाद उम्मीदवारों की सूची राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ जयपुर के अधीन कार्यरत प्रिटिंग प्रेस को भेजेंगे। यह प्रेस मतदान केन्द्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुये डमी बैलेट शीट मुद्रित कर उपलब्ध करवाएगी। बैलेट यूनिट पर न्यूमरिक स्टीकर लगाने के संबंध में रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी को पूरी जानकारी दी जा चुकी है।
इसी प्रकार मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई संबंधी तथा अन्य निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी द्वारा दृष्टिहीन मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों का लेखा निश्चित प्रपत्र में संबंधित रिटर्निग अधिकारी को मतदान के बाद जमा कराई जाने वाली अन्य सामग्री के साथ प्रेषित किया जाएगा।
संबंधित रिटर्निग अधिकारी चुनाव की घोषणा करने के बाद यह सूचना उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करेंगे। दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए तैयार की जाने वाली डमी बैलेटशीट का मुद्रण ब्रेललिपि में किया जाएगा। इस पर ऊपर की ओर हिन्दी भाषा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नम्बर व नाम का भी अंकन किया जाएगा जो रबड़ की मुहर लगाकर सम्बंधित रिटर्निग अधिकारी के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा बैलेट शीट के मुद्रण के बाद किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी टी. रविकांत के अनुसार यह डमी बैलेटशीट केवल हिन्दी भाषा में होगी। इस पर शब्द हिन्दी साधारण लिपि में ऊपर लिखा जाएगा।

प्रियंका चौधरी को भारी मतों जिताने के लिए तैयार होगी रणनीति, बैठक शुक्रवार को

प्रियंका चौधरी को भारी मतों जिताने के लिए तैयार होगी रणनीति, बैठक शुक्रवार को 


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाड़मेर शहर के कार्यकर्ताओं का दिपावली स्नेह मिलन स्थानीय गोपीकृष्ण गेस्ट हाउस में दिनंाक 08.11.2013 को दोपहर 1 बजे नगर अध्यक्ष कैलाष मेहता की अध्यक्षता में रखा गया है। कार्यक्रम में शहर के सभी भाजपा कार्यकर्ता शामिल होगें। तथा आगामी चुनाव में भाजपा उम्मीदवार श्रीमति प्रियंका चैधरी को भारी मतों से विजय श्री दिलाने हेतु रणनीति बनाई जायेगी। उक्त कार्यक्रम में शहर भाजपा कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य, पार्षद, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, वार्ड कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न मोर्चो एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगें।

क्षेत्रीय विकास के लिए भाजपा को जिताए। मानवेन्द्र सिंह

क्षेत्रीय विकास के लिए भाजपा को जिताए। मानवेन्द्र सिंह




बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल ने शिव विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गावो का दौरा कर आम जन से समपार किया। इस दौरान मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए भाजपा का जितना जरुरी हें ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में आम आदमी को मुलभुत सुविधाए भी नहीं मिल पाई ,उन्होंने कहा कि वर्त्तमान में आम जनता महंगाई और भरष्टाचार से ट्रस्ट हें ,जनता कांग्रेस शासन से उब चुकी हें ,उन्होंने कहा कि पुरे देश में बदलाव कि बयार चल रही हें ,बाड़मेर जिले में भी जनता इस बदलाव में सक्रीय भागीदारी निभाकर कांग्रेस शासन को जड़ से उखाड़ दे ,इस दौरान नवल किशोर गोदारा ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सतत विकास के लिए भाजपा कि जिताए ,मुराद अली मेहर ने कहा कि आम जनता में मतदान के प्रति अभितपूर्व उत्साह हें यह उत्साह कांग्रेस को उखाड़ फेंकने तक बनाये रखे भाजपा को विकास के लिए चुने। मानवेन्द्र सिंह ने आज कानासर ,भियान्ड मौखाब ,काश्मीर आदी गाँवो का दौरा कर जनसम्पर किया ,मानवेन्द्र सिंह के साथ बलराम प्रजापत ,रणजीत चौधरी ,हेमंत गोदारा डॉ वीरमाराम ,नवल किशोर गोदारा ,हाज़ी सार्डिन ,वकील मलार खान सहित कई कार्यकर्ता थे ,मानवेन्द्र सिंह ने जनसम्पर्क के दैरान भाजपा के लिए वोट कि अपील कि।