नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी टैंपो चालक गिरफ्तार
देर रात पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नावां सिटी नौवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक टैंपो चालक के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कर देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शहर के रैगर मोहल्ला निवासी व नौवीं में पढऩे वाली छात्रा के दादा ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा कि मोहल्ले का ही टैंपो चालक सुरेश उर्फ कालू पुत्र भंवर रैगर करीब 10-15 दिन पहले उसकी पोती को बहला फुसला कर कुचामन ले गया था। वहां शाकंभरी माता के मंदिर में ले जाकर उसकी पोती की कुछ फोटो खींची। उसके बाद वह उसे लेकर नावां आ गया। यहां वह उस पर मिलने के लिए दबाव डालने लगा। उसे आए दिन परेशान करने लगा।
दीपावली से चार-पांच दिन पहले वह घर पर आया और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसकी पोती छत पर ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद दो-तीन दिन तक लगातार उसने ऐसा किया। दीपावली की रात में भी उसने दुष्कर्म किया तो तंग आकर लड़की ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। थानाधिकारी महावीर चौधरी ने बताया कि छात्रा का मेडिकल करवा लिया है। आरोपी सुरेश उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कुचामन सीओ विमल नेहरा कर रहे हैं।