गुरुवार, 7 नवंबर 2013

बाड़मेर विधायक का फिर चुनाव आयोग को धत्ता आचार संहिता कि उड़ाई धजिया

बाड़मेर विधायक का फिर चुनाव आयोग को धत्ता आचार संहिता कि उड़ाई धजिया 


बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वर्त्तमान विधायक द्वारा गुरूवार को फिर जाती विशेष का सम्मलेन आयोजित कर उनके लिए भोज कि व्यवस्था कि गई जबकि चुनाव आयोग फिर आँखे मुंड कर बेठा रहा। बिना प्रशासनिक स्वीकृति के आयोजित इस सभा का आयोजन होटल न्यूज़ रिसोर्ट के सामने एक कांग्रेस कार्यकर्ता के भवन में किया गया जिसमे जैसलमेर यु आई टी चैयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ,विधायक और कांग्रेस प्रत्यासी मेवाराम जैन ,बाड़मेर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोर्धन सिंह सहित कई लोगो ने शिरकत कर कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने कि अपील कि। करीब तीन घंटे के इंतज़ार के जूट करीब सौ लोगो कि इस सभा में रवाना राजपूत समाज सम्मलेन का नाम दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस प्रत्यासी के लिए वोट जुटाना था। इधर रिटर्निंग अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाड़मेर विधायक द्वारा पूर्व में दो मर्तबा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा चुका हें जिसकी शिकायते चुनाव अधिकारी को प्राप्प्त हुई थी। इस बार फिर उनके द्वारा चुनाव आचार संहिता कि धज्जिया उड़ाई गयी।


--

बाड़मेर जैसलमेर जम गयी चुनावी चौसर चुनावी योद्धा तैयार चुनावी रणभूमि में

बाड़मेर जम गयी चुनावी चौसर चुनावी योद्धा तैयार चुनावी रणभूमि में

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि पांच विधानसभा कशेत्रो और जैसलमेर कि एक विधानसभा कश्र्रो के चुनावी योद्धा रणभूमि में मुकाबले के लिए तैयार हें ,जबकि बाड़मेर कि गुड़ा मालानी से कांग्रेस और शिव से भाजपा ने अधिकृत प्रत्यासियो कि घोषणा नहीं कि मगर अनुमान हे कि गुड़ा से ताजाराम चौधरी या हेमाराम चौधरी और शिव से मानवेन्द्र सिंह चुनाव लड़ेंगे तो जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी के सामने कांग्रेस ने सुनीता भाटी ,और रूपाराम धन्दे का विकल्प खुला रखा हें।




बाड़मेर जिले कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मेवाराम जैन और भाजपा कि डॉ प्रियंका चौधरी आमने सामने होंगे तो बायतु से पुराने प्रतिद्वंदी भाजपा के कैलाश चौधरी और कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी आमने सामने ताल ठोकेंगे वाही चौहटन से भाजपा के तरुण कागा और कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल मैदान में हें ,पचपदरा से पुराने उम्मीदवार कांग्रेस से मदन प्रजापत और भाजपा के अमराराम चौधरी के बीच भिडंत ,होगी सिवाना से भाजपा ने वर्त्तमान विधायक कान सिंह कोटड़ी कि टिकट काट कर नए चहरे हमीर सिंह भायल को मैदान में उतरा हें। उनके सामने कांग्रेस ने महंत निर्मलदास को उतरा हें। गुदा मलानी से भाजपा ने फिर लादूराम विश्नोई पर विश्वास जताया हें जबकि कांग्रेस यहाँ से दूसरी सूचि में भी नाम तय नहीं कर पाई। सम्भावना हे हेमाराम चौधरी कि जगह उनके पसंद के उम्मीदवार ताजाराम चौधरी ही लड़ेंगे ,शिव विधान सभा से कांग्रेस ने अमिन खान को उतरा हें तो भाजपा ने घोषणा नहीं कि मगर यहाँ से पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के नाम कि घोषणा कि सम्भावना हें।


जैसलमेर पोकरण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के साले मोहम्मद और भाजपा के शैतान सिंह राठोड फिर आमने सामने हें ,जैसलमेर से भाजपा ने वर्त्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी को फिर आजमाया हें वाही कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर मस्कट कर रही हें। सुनीता भाटी और रूपाराम धनदे में से किसी को उतारेगी। चुनावी चौसर बिछ गयी हें ,मैदान मारने कि तैयारियो में प्रत्यासी जुट गए हें

बाड़मेर हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने का मन नहीं ,गुड़ा मालानी से ताजाराम चौधरी होंगे उम्मीदवार कांग्रेस से ?

बाड़मेर हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने का मन नहीं ,गुड़ा मालानी से ताजाराम चौधरी होंगे उम्मीदवार कांग्रेस से ?


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिले कि जाट बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र गुड़ा मलानी में कांग्रेस के समक्ष प्रत्यासी उतरने को लेकर उहापोह कि स्थति हो गयी हें। राजनितिक सूत्रानुसार गुड़ा विधायक और राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से पार्टी के समकलश अनिच्छा जाहिर कि हें ,पार्टी ने गुड़ा से अब तक प्रत्यासी कि घोषणा नहीं कि ,हेमाराम चौधरी के पसंद के प्रत्यासी को कांग्रेस यहाँ से चुनाव में उतरने कि तयारी में हें। सूत्रानुसार हेमाराम चौधरी ने धोरीमना के प्रधान ताजाराम चौधरी को प्रत्यासी बनाने कि सिफारिश कि हें। सूत्रानुसार ताजाराम के नाम पर कांग्रेस एक दो दिन में मोहर लगा देगी। सिणधरी प्रधान सोहनलाल भाम्भू भी क़तर में हे मगर पार्टी का अंतिम निर्णय ताजाराम के नाम पर आने कि उम्मीद हें।


--

बुधवार, 6 नवंबर 2013

जैसलमेर बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, चार घायल

पोकरण। जोधपुर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 114 पर देचू गांव के पास बुधवार शाम एक स्विफ्ट कार के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से एक वृद्ध व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक सात वर्षीय मासूम सहित चार जने घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।

बुधवार शाम करीब चार बजे स्विफ्ट कार से गुजरात के बनासकांठा जिलांतर्गत धानेरा के मालोतरा निवासी राणाभाई पुत्र गणेशभाई पटेल व उसके परिवार के अन्य सदस्य रामदेवरा दर्शन करने के बाद जोधपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान देचू गांव से आठ किमी पूर्व गुमानपुरा फांटे के पास कार का संतुलन बिगड़ जाने से वह सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिससे उसमें सवार एक वृद्ध व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। मृतकों की देर शाम तक भी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। दुर्घटना के तत्काल बाद सभी घायलों को स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।

यहां घायल राणा पटेल (40), उनके पुत्र महेन्द्र (7), पुत्री चंद्रिका (12) व भाणजी रमिलाबहन (14) पुत्री मोहनभाई को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से जोधपुर रैफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर देचू थानाधिकारी लालाराम घटनास्थल पर पहुंचे तथा शवों को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि कार में एक वृद्ध व महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिनके नाम पतों की देर शाम तक भी जानकारी नहीं हो सकी थी।

जैसलमेर और जोधपुर को दहलाने की फिराक में था इंडियन मुजाहिद्दीन

जैसलमेर। कुख्यात आतंकी संगठन इंडियन मुजाहीद्दीन त्योहारी एवं पर्यटन सीजन में देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट करने की फिराक में था। इनमें राजस्थान के पश्चिमी भाग का प्रमुख पर्यटक स्थल जैसलमेर भी शामिल था। यहां पर विस्फोट कर आतंकी विदेशी सैलानियों को निशाना बनाना चाहते थे। इस जानकारी का खुलासा खुफिया सूत्रों ने किया है। जैसलमेर और जोधपुर को दहलाने की फिराक में था इंडियन मुजाहिद्दीन
तीन आतंकियों ने की थी रैकी
खुफिया सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले आईएम के तीन आतंकवादियों ने पश्चिमी राजस्थान के एक प्रमुख पर्यटन स्थल की रैकी कर वहां आने वाले विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाने की साजिश रची थी। सूत्रों ने बताया कि बिहार में नेपाल सीमा के निकट पकड़े गए आईएम के आतंकवादी यासीन भटकल और असुदल्ला इलियास हैदी ने इस बात का खुलासा किया था।

खुफिया सूत्रों ने बताया कि आतंकी तसीन अख्तर और बकर इलियाद जवोद मोहम्मद को जैसलमेर, जोधपुर और जयपुर में हमला करने का काम सौंपा गया था।इसी साजिश को अंजाम देने के लिये ये आतंकवादी कुछ समय पहले जोधपुर भी आये थे और यहां उन्होंने संपर्क करने के लिये सिम कार्ड भी खरीदे। इसके अलावा कुछ स्थानीय लोगों के साथ संपर्क बढ़ाने की कोशिश भी की गई।

सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ाई
सूत्रों ने बताया कि इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गयी थीं। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने बताया कि सूचनाओं के बाद रेलवे स्टेशन, बस अaों तथा होटलों में चौकसी बढ़ा दी गयी है।

राजस्थान कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इसमें लगभग 42 नाम है। कांग्रेस ने पहली सूची में 63 नामों की घोषणा की थी। इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार की कमान महासचिव सीपी जोशी को सौंप दी है। राजस्थान कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी
प्रत्याशियों की सूची निम्न प्रकार हैं -
सरदारशहर - भंवरलाल शर्मा
कोटपूतली - राजेन्द्र यादव
मालवीय नगर - अर्चना शर्मा
बस्सी - लक्ष्मण मीणा
किशनगढ़ - दीपचंद खेरिया
कठूमर - रमेश खींची
बाड़ी - गिर्राज सिंह
गंगापुर - रामकेश मीणा
टोंक - जकिया
मारवाड़ जंक्शन - खुशबीर सिंह जोजावर
डग - मदनलाल वर्मा
सवाईमाधोपुर - दानिश अबरार
मालपुरा - रामविलास चौधरी
वल्लभनगर - गजेन्द्र सिंह शक्तावत
डूंगरपुर - लालशंकर घाटिया
नोखा - रामेश्वर डूडी
बगरू - प्रहलाद बगरू
अलवर ग्रामीण - टीकाराम जूलीवाल
पीपलदा - प्रेमचंद नागर
बारां/अटरू - पानाचन्द मेघवाल
सरदारशहर - भंवर लाल शर्मा
धरियावाद - नगराज मीणा
बयाना - निर्भय लाल नागर
मावली - पुष्करलाल डांगी
निम्बाहेड़ा - उदयलाल आंजना
राजसमंद - हरिसिंह राठौड
निवाई - प्रशांत बैरवा
मेड़ता - राम मेघवाल
परबतसर - लच्छाराम
बाली - रतनलाल जामा
अहोर - सियाराम पटेल
घाटोल - नानालाल
चित्तौडगढ़ - सुरेन्द्र सिंह
बयाना - टीकाराम जाटव
छाबड़ा - प्रहलाद चंद
भादरा - जयदीप डूडी
रायसिंहनगर - सोहन नायक
गंगापुरसिटी - रामकेश मीणा

इससे पूर्व दिनभर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों की नजरें दिल्ली में चल रही आलाकमान की मीटिंग पर टिकी रही। मीटिंग के बाद दूसरी सूची जारी करने के कयासों के बीच सूची में हिंडौली से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को प्रत्याशी के रूप में पेश किया जाने की खबरें भी आई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में कांगे्रस की चुनाव समिति की बैठक में पार्टी की बकाया 137 सीटों पर अंतिम निर्णय लगभग पूरा हो चुका है। इसमें मुख्य रूप से मेवाड़ क्षेत्र में राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और भीलवाड़ा की सीटों पर निर्णय होगा। इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के दबाव के चलते निर्णय नहीं हो पाया था। माना जा रहा है कि सांसदों को टिकट नहीं दिए जाने की सूचनाओं के बीच कुछ सीटों पर पार्टी आलाकमान अलग से निर्णय कर सकती है। चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व अन्य प्रदेश कांग्रेस के नेता बुधवार को भी दिल्ली में रूके रहे।

जोशी को कमान सौंप पलड़ा बराबरी का प्रयास
कांग्रेस महासचिव डॉ.सीपी जोशी को राजस्थान चुनाव प्रचार समिति की कमान सौंपकर सामंजस्य बनाने का प्रयास किया गया है। चुनावों में विजयी होने पर मुख्यमंत्री पद के दावेदार निर्विवाद रूप से अशोक गहलोत होंगे। इसलिए जोशी को प्रचार समिति की कमान सौंप दोनों धड़ों को खुश रखा जाएगा।


वैभव को टिकट पर निर्णय

वैभव गहलोत के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पिछले काफी समय से कयास लग रहे थे। उनका नाम बूंदी की हिंडौली से प्रस्तावित भी किया गया। इस सीट से पिछले चुनाव में भाजपा के प्रभुलाल सैनी प्रत्याशी थे। इस बार भाजपा ने महीपत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। नए प्रत्याशी के समक्ष कांग्रेस वैभव को चुनाव लड़ाने का मानस बना सकती है।

शहर की सीटों पर भी निर्णय

कांग्रेस में राजधानी की किशनपोल सीट से डीसीसी अध्यक्ष सलीम कागजी के पुत्र अमीन कागजी का दावा मजबूत माना जा रहा है। आदर्श नगर में एक बार फिर पार्टी अल्पसंख्यक नेता पर दांव खेल सकती है। सांगानेर और मालवीय नगर में पार्टी वैश्य और ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट देने का मानस बना रही है। आमेर, विद्याधर नगर व झोटवाड़ा में पार्टी जाट, राजपूत और ब्राह्मण पर दांव खेलने की तैयारी में है।

शिव से मानवेन्द्र सिंह होंगे उम्मीदवार ?

शिव से मानवेन्द्र सिंह होंगे उम्मीदवार ?


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी सीट शिव से पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्यासी होंगे। उच्च स्तरीय राजनितिक सूत्रो के अनुसार मानवेन्द्र सिंह के नाम कि घोषणा एक दो रोज में हो जायेगी।मंगलवार को भाजपा द्वारा घोषित 176 कि सूचि में शिव का नाम नहीं था जिससे लोगो में चर्चा छिड़ गयी। भाजपा के उच्च पदस्त सूत्रो ने बताया कि शिव से मानवेन्द्र सिंह उम्मीदवार होंगे 

कांग्रेस की दूसरी सूची अटकी

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस की दूसरी सूची लगभग तैयार है लेकिन कुछ नामों पर फंसे पेच के चलते बुधवार को सूची जारी होने की संभावना कम है।
इसी बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार की कमान सीपी जोशी को सौंपे जाने की खबर है।

इससे पूर्व दिनभर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों की नजरें दिल्ली में चल रही आलाकमान की मीटिंग पर टिकी रही।

मीटिंग के बाद दूसरी सूची जारी करने के कयासों के बीच सूची में हिंडौली से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को प्रत्याशी के रूप में पेश किया जाने की खबरें भी आई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में कांगे्रस की चुनाव समिति की बैठक में पार्टी की बकाया 137 सीटों पर अंतिम निर्णय लगभग पूरा हो चुका है।

इसमें मुख्य रूप से मेवाड़ क्षेत्र में राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और भीलवाड़ा की सीटों पर निर्णय होगा। इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के दबाव के चलते निर्णय नहीं हो पाया था।

माना जा रहा है कि सांसदों को टिकट नहीं दिए जाने की सूचनाओं के बीच कुछ सीटों पर पार्टी आलाकमान अलग से निर्णय कर सकती है।

चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व अन्य प्रदेश कांग्रेस के नेता बुधवार को भी दिल्ली में रूके रहे।

वैभव को टिकट पर निर्णय
वैभव गहलोत के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पिछले काफी समय से कयास लग रहे थे। उनका नाम बूंदी की हिंडौली से प्रस्तावित भी किया गया। इस सीट से पिछले चुनाव में भाजपा के प्रभुलाल सैनी प्रत्याशी थे।

इस बार भाजपा ने महीपत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। नए प्रत्याशी के समक्ष कांग्रेस वैभव को चुनाव लड़ाने का मानस बना सकती है।

शहर की सीटों पर भी निर्णय
कांग्रेस में राजधानी की किशनपोल सीट से डीसीसी अध्यक्ष सलीम कागजी के पुत्र अमीन कागजी का दावा मजबूत माना जा रहा है। आदर्श नगर में एक बार फिर पार्टी अल्पसंख्यक नेता पर दांव खेल सकती है।

सांगानेर और मालवीय नगर में पार्टी वैश्य और ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट देने का मानस बना रही है। आमेर, विद्याधर नगर व झोटवाड़ा में पार्टी जाट, राजपूत और ब्राह्मण पर दांव खेलने की तैयारी में है।

"शक"में की पत्नी की गला दबाकर हत्या

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के बहेडी क्षेत्र में एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे के साथ अवैध शारीरिक संबंध बने हुए हैं। भैया दूज मनाकर मायके से लौटी पत्नी को बीती रात पति ने हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।
पुलिस के अनुसार देवरनियां क्षेत्र में मुडिया जागीर गांव के निवासी भगवान स्वरू प की शादी करीब डेढ़ साल पहले बहेडी क्षेत्र के ग्वारी गौटिया हर प्रसाद की बेटी ममता से हुई थी। भगवान स्वरू प को शक था कि ममता के अपने गांव के एक लड़के से संबंध थे। भैयादूज पर ममता मंगलवार को अपने मायके गई थी जहां से भगवान स्वरू प रात में ही उसे लेकर वापस अपने घर को चल दिया।

भगवान स्वरू प ने थाने पहुंचकर बताया कि गुडवारे की पुलिया पर बदमाशों ने उसे मारा पीटा और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने शक के आधार पर भगवान स्वरू प को पकड़कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया।

"पत्नी से सेक्स ना करना अत्याचार के बराबर"

मुबंई। पत्नी से सेक्स ना करना और उससे चरित्र पर शक करना अत्याचार के बराबर है। यह टिप्पणी मुंबई की स्थानीय कोर्ट ने 27 वर्षीय महिला को पति से तलाक लेने की अनुमति देते हुए की। अदालत ने कहा कि प्रतिवादी को कोई अधिकार नहीं है कि वह याचिकाकर्ता को शारीरिक संबंध बनाने से वंचित रखे या उसके चरित्र पर शक करे। ऎसा व्यवहार अत्याचार कहलाए जाने के काबिल है।
कोर्ट ने पाया कि दोनों शादी से पहले प्यार करते थे लेकिन शादी के बाद यह प्यार खत्म हो गया, कोर्ट ने कहा कि चरित्र किसी के लिए, खास तौर से महिलाओं के लिए सबसे अहम होता है, बिना वजह किसी के चरित्र पर शक किया जाए तो कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।

अदालत ने 33 वर्षीय शख्स को महिला को 3 लाख रूपए बतौर गुजारा भत्ता दें। दोनों की फरवरी 2009 में शादी हुई थी। शादी से पहले दोनों दो साल तक रिलेशनशिप में थे।

फरवरी 2012 में महिला ने तलाक के लिए याचिका डाली। महिला ने आरोप लगाया कि शादी पूरी होने के बाद उसके पिता ने उनके लिए जिस कमरे का इंतजाम किया था, उस पर ससुराल वालों ने कब्जा कर लिया। इस कमरे की व्यवस्था उसके पिता ने सुहागरात के लिए की थी।

महिला ने याचिका में कहा था कि उसके पति ने शादी को स्वीकार करने से ही मना कर दिया। नौकरी जाने की वजह से वह तनाव मे में चला गया और अक्टूबर 2009 तक बेरोजगार ही रहा। पीडित महिला ने कहा कि मार्च 2010 तक हालात ऎसे ही रहे।

महिला ने अपनी सास पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गाली गलौज करने और बार-बार घर छोड़ने का दबाव बनाती थी। दिन-ब-दिन लेकिन हालात तब बदतर हो गए जब उसके पति ने उसके चरित्र पर शक
जाहिर किया।

मौलवी ने नाबालिग बच्चे से करा कुकर्म!

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बिसाऊ कस्बे में स्थित एक मदरसे के मौलवी पर सौलह साल के नाबालिग बच्चे ने कुकर्म करने का आरोप लगाया है। मामला तब उजागर हुआ जब बच्चा उसके चंगुल से बचकर किसी तरह अपने घर पहुंचा और आपबीती सुनाई।
पुलिस अधीक्षक के सामने मामला आने पर उन्होंने पीडित बच्चे का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में मेडिकल कराया। हालांकि मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है। पीडित ने मौलवी पर गत 22 अक्टूबर से उसके साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया है।

चनाना गांव के निजामपुर का यह बच्चा बिसाऊ कस्बे में संचालित मदरसे में पिछले 14 माह से रहता था। वह मंगलवार को मौलवी के चंगुल से भागकर परिजनों के पास पहंुचा तथा आप बीती सुनाई। इसके बाद परिजन पुलिस अधीक्षक के पास गए।

बायतु से परेउ सरपंच पर्वत सिंह लड़ेंगे चुनाव , , मेरे इस्तीफे कि बात गलत बालाराम


बायतु से परेउ सरपंच पर्वत सिंह लड़ेंगे चुनाव , ,
मेरे इस्तीफे कि बात गलत बालाराम 

बाड़मेर बायतु विधान सभा क्षेत्र से बायतु भाजपा ब्लॉक कार्यकारिणी सहित विभिन मोर्चो के पदाधिकारयों ने अपने पदो से इस्तीफे दे दिए ,ब्लॉक मंत्री पर्वत सिंह ने भाजपा कि सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने कि घोषणा कि हें। सूत्रानुसार बायतु से बालाराम मूंढ को टिकट नहीं देने के विरोधमे भाजपा के समस्त पदाधिकारियो ने इस्फे भेज दिए ,इधर बालाराम मुंध ने कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया ,मेरे इस्तीफा देने कि बात गलत हें ,इधर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने कैलाश चौधरी को टिकट देने से नाराजगी जताई हें।

सांग सिंह भाटी लड़ेंगे निर्दलिये भाजपा में बगावत शुरू

सांग सिंह भाटी लड़ेंगे निर्दलिये भाजपा में बगावत शुरू 


बाड़मेर भाजपा द्वारा मंगलवार को प्रत्यासियो कि घोषणा के साथ बगावती सुर शुरू हो गए ,जैसलमेर से टिकट नहीं मिलाने से नाराज पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी ने आज अपने समर्थको के साथ अहम् बैठक कि तथा लम्बे विचार विमर्श के बाद सांग सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने कि घोषणा कि। गौरतलब हे जैसलमेर से वर्त्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी को टिकट दिया हें ,सांग सिंह को टिकट मिलने कि आस थी आठ नवम्बर को वो अपना नामांकन भरेंगे
--

मृदुरेखा चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ेगी, आठ को करेगी नामांकन दाखिल

मृदुरेखा चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ेगी, आठ को करेगी नामांकन दाखिल 


बाड़मेर एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव में मगलवार कि रोज बीजेपी ने एक साथ 176 उम्मीदवारो के घोषणा के साथ ही बाड़मेर विधानसभा से पिछला चुनाव हार चुकी मृदुरेखा चौधरी इस बार भी प्रबल दावेदार थी और चुनाव हारने के बाद भी बाड़मेर विधानसभा कि जनता के हर दुःख और समस्या में साथ खड़ी होने वाली चौधरी कि टिकट काटना बीजेपी को भारी पड़ सकता है और बाड़मेर विधानसभा कि सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है और मृदुरेखा चौधरी के मुताबिक मुझे बाड़मेर के जनता चुनाव लड़ने का कह रही है और में बाड़मेर की जनता के कहने से निर्दलीय चुनाव लडूगी और बुधवार को  अपने आवास पर मिडिया से वार्ता करते वक्त कही, मृदुरेखा चौधरी ने बताया कि उनका टिकट पर पूरा अधिकार था भाजपा ने निति के विरुद्ध उनका टिकट काट अन्य को दिया हें ,समर्थको के डब्बव के चलते मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगी।आठ को नामांकन दाखिल करुँगी 

बायतु से भाजपा प्रत्याशी के विरोध में स्वर मुखरित

बायतु से भाजपा प्रत्याशी  के विरोध में स्वर मुखरित 

हिस्ट्रीशीटर है कैलाश चौधरी..बालाराम मूढ़ 


बाड़मेर एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव में मगलवार कि रोज बीजेपी ने एक साथ 176 उम्मीदवारो के घोषणा के साथ ही बाड़मेर ज़िले की बायतु विधानसभा में एक बार फिर रिकार्ड मतों से पराजित कैलाश चौधरी पर बीजेपी ने भरोसा जताया है लेकिन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बालाराम मूढ़ ने चौधरी का विरोध करना शुरू कर दिया है, विधानसभा क्षेत्र बायतु से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की घोषणा के बाद विरोध के स्वर मुखरित हुए। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व दावेदार बालाराम मूढ़ ने कहा कि कैलाश चौधरी हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ बालोतरा पुलिस थाने में कई मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती है।
गत चुनावों में कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा था। लेकिन रिकार्ड तोड़ मतों से हारने के बावजूद फिर टिकट देना गलत है। जिससे कार्यकर्ताओं में रोष है। चुनावों में इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा।