राजस्थान में जारी है कांग्रेस का शिल्यानस और उद्घाटन अभियान
बाड़मेर इस साल होने वाले विधानसभा चुनावो से पहले अब कांग्रेस सता वापसी केलिए अपना पूरा दम ख़म लगा रही है इस के लिए कांग्रेस ने अपने सार घोड़े दोडा रखे है मंत्री से लगा कांग्रेस मुखिया को भी मिशन राजस्थान में उतार दिया है एक तरफ तो मुख्यमंत्री पुरे सूबे में घूम घूम कर शिल्यानस और उद्घाटन करने में जुटे तो उनके मंत्री भला पीछे केसे रह जाए राजस्थान के बाड़मेर में रिफायनरी के शिल्यानस के अब बाड़मेर शहर में सूबे के केबिनेट मंत्री और AICC के सचिव ने 29 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए ऑवरब्रिज का लोकार्पण कर आम जनता सुपुर्द किया दरसल कांग्रेस किसी भी हाल में सता वापिस चाहती है इसलिए उसने पुरे राजस्थान में शिल्यानस और उद्घाटन का अभियान चला रखा है
-विधानसभा चुनाव नजदिक आते ही नेताओ को लोगो से किए वादे याद आने लगे है और उन वादो पर कितना खरे उतरे है इसका लेखा जोखा करने में लग जाते है इसी का नतिजा है की बाड़मेर विधानसभा चुनावो में किये गये दो बड़े वादो को पुरा करते हुए जहां यहां के नेता काफी खुश नजर आ रहे है और इससे कांग्रेस पार्टी को इसका लाभ मिलने की बात करते हुए शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम की स्थित से राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने 29 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए ऑवरब्रिज का लोकार्पण कर आम जनता सुपुर्द किया । इस दौरान सासद हरिश चौधरी बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,जिला प्रमुख मदन कौर,सभापति उषा जैन सहीत बड़ी संख्या मे लोगो का हुजुम उमड़ा नवनिर्मित ऑवरब्रिज के उद्दघाटन के बाद सबसे पहले राजस्वमंत्री हेमाराम चौधरी ने इस पर अपना सरकारी वाहन चलकर इसकी शुरुआत की शहर मे तीस करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित ओवरब्रिज का लोकार्पण राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया। राजकीय चिकित्सालय के सामने विवेकानंद सर्किल फाटक तक बने आर ओबी से शहर को बंद रेल्वे फाटक के दौरान हो रही यातायात समस्या से स्थाई निजात मिलेगी। रेल्वे फाटक बंद रहने के कारण दिन मे शहर दो भागो मे बंट जाता था। रेल्वे फाटक बंद होने के चलते ग्रामीण इलाके से पहुंचने वाले आमजनता व रोगियो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता था। रेल्वे फाटक बंद होने से कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन पिछले विधानसभा चुनावो मे किए वादे को बाड़मेर विधायक ने पुरा करते हुए आज इसका उद्दघाटन राजस्वमंत्री के हाथो करवाकर जनता को सुपुर्द किया
जिले की अहम समस्या से आज जनता को निजात मिली है कई मर्तबा तो फाटक बंद होने पर एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड को रुकना पड़ता था। लेकिन स्थानीय विधायक मेवाराम जैन की मेहनत से शहर मे तीस करोड़ की लागत से बने ओवरब्रिज का आज उद्घाटन होने के बाद आर ओबी पर सरपट वाहन दौड़ने लगे जिसे से लोगो मे उत्साह का माहौल दिखने लगा। राजकीय चिकित्सालय के सामने विवेकानंद सर्किल फाटक तक बने आर ओबी से शहर को बंद रेल्वे फाटक के दौरान हो रही यातायात समस्या से स्थाई निजात मिलेगी। रेल्वे फाटक बंद रहने के कारण दिन मे शहर दो भागो मे बंट जाता था। रेल्वे फाटक बंद होने के चलते ग्रामीण इलाके से पहुंचने वाले आमजनता व रोगियो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता था। रेल्वे फाटक बंद होने से कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था
ऑवरब्रिज का लोकार्पण कर आम जनता सुपुर्द किया इस दोहरान कांग्रेस नेताओ ने जनता से वादा किया कि आने वाले चुनावो में वो कांग्रेस को वोट ताकि इस तरह के और विकास से रेगिस्तान की तस्वीर बदल सके लेकिन सबसे बड़ा सवाल क्या हेमशा की तरह इस बार भी जनता बेवकूफ बनकर नेताओ के कहने पर अपना वोट देगी या फिर अपने मत सही तरीके से इस्त्र्माल करेगी अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कांग्रेस को यह शिल्यानस और उद्घाटन सरकार में वापसी कारिएगे या नहीं यह तो आने वाले विधानसभा चुनावो के नतीजे ही बताएगे