मंगलवार, 24 सितंबर 2013

एनडीए संयोजक बनकर चंद्रबाबू नायडू मोदी के पहले सारथी बनने को हैं तैयार!



नई दिल्ली: बीजेपी की ओर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम के एलान का असर अब देखने जा रहा है. खबरें हैं कि तेलगू देशम पार्टी बीजेपी से हाथ मिलाकर एनडीए का हिस्सा बनने का मन बना चुकी है.

अगर ऐसा हु्आ तो मोदी अपनी झोली में बिछड़े पुराने साथी को अपने साथ लाने में कामयाब हो जाएंगे और उनके नेतृत्व में टीडीपी एनडीए से जुड़ने वाली पहली पार्टी होगी.

खास बात यह है कि टीडीपी का बीजेपी से यह गठजोड़ चुनाव से पहले होगा.

जानकार सूत्रों के मुताबिक दो अक्टूबर को दिल्ली में बीजेपी की युवा संसद में पहली बार नरेंद्र मोदी के साथ डीटीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू मंच साझा करेंगे.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी नायडू को एनडीए का संयोजक बनाने की तैयारी में है.

सूत्रों के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू और बीजेपी के बीच समझौते पर सहमति करीब-करीब बन चुकी है.

याद रहे कि डीटीपी अटल बिहार वाजयेपी सरकार में भी एनडीए का हिस्सा थी, लेकिन एनडीए के सत्ता से हटने के बाद टीडीपी ने साल 2005 में अपनी राह अलग कर ली थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें