लुधियाना. सुना था इश्क अंधा होता है, जो उम्र, जात-पात, पहनावा-जुबान और सरहद कुछ भी नहीं देखता। यह वाकई सच है, तभी तो रूस की 23 साल की एना क्रॉनेव्को का दिल एक हिंदुस्तानी जोगी पर आ गया और बात बढ़ते-बढ़ते शादी तक पहुंच गई।
किसी फिल्मी-कहानी की तरह एना हिंदुस्तान पढऩे आई और उसकी जिंदगी में आ गया 34 साल का जोगी तूफान नाथ। जोगन की तरह कान में लंबे कुंडल-गले में माला पहने एना ने तूफान के साथ लुधियाना का रुख किया। दोनों ने यहां कोर्ट मैरिज के लिए अरजी दाखिल की। कुदरत ने तो उनकी सुन ली, लेकिन मुल्क के कायदे-कानून अभी उनको थोड़ा इंतजार करने की नसीहत दे रहे हैं। दूसरी दिक्कत, एना की वीजा मियाद 8 अक्तूबर को खत्म हो रही है। लिहाजा वीजा बढ़वाने की औपचारिकता के लिए वह डॉक्यूमेंट्स पूरा करने में लगी हुई है।तूफान के साथ एना का केस एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. नीरू कत्याल की अदालत में है। उनकी अरजी 23 अगस्त को लगी और सेकेंड शेड्यूल के तहत उस पर एतराज के लिए दोनों की तस्वीर लगा नोटिस अदालत के बाहर चस्पा है। हालांकि कोई नोटिस पर चिपकी उनकी फोटो ले गया है। इस अदालती-ब्याह के गवाह जगरांव की पुरानी दाना मंडी स्थित शिव मंदिर वाले जोगी डेरे से जुड़े मदन लाल, बिट्टू व हरजिंदर बने हैं।रूस की नेवोसिक्रिस्क स्टेट की पिरोगोवा स्ट्रीट की रहने वाली एना क्रॉनेव्को व्लादिमीर की बेटी है। वह पिछले साल 26 अगस्त को यूपी में वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हिंदी-संस्कृत पढ़ाई करने आई थी।उधर, पंजाब के गुरदासपुर जिले के काहनूवान में नागा मंडी वाले डेरे में इस लव स्टोरी का हीरो जोगी तूफान नाथ सामने आया।यहां बताते चलें जोगी सांप्रदाय में गृहस्थ जीवन पर पाबंदी है और जोगी डेरे बदलते रहे हैं। लिहाजा डेरे बदलते-भटकते न जाने कैसे जोगी तूफान इस रूसी बाला एना के पास जा पहुंचा।
किसी फिल्मी-कहानी की तरह एना हिंदुस्तान पढऩे आई और उसकी जिंदगी में आ गया 34 साल का जोगी तूफान नाथ। जोगन की तरह कान में लंबे कुंडल-गले में माला पहने एना ने तूफान के साथ लुधियाना का रुख किया। दोनों ने यहां कोर्ट मैरिज के लिए अरजी दाखिल की। कुदरत ने तो उनकी सुन ली, लेकिन मुल्क के कायदे-कानून अभी उनको थोड़ा इंतजार करने की नसीहत दे रहे हैं। दूसरी दिक्कत, एना की वीजा मियाद 8 अक्तूबर को खत्म हो रही है। लिहाजा वीजा बढ़वाने की औपचारिकता के लिए वह डॉक्यूमेंट्स पूरा करने में लगी हुई है।तूफान के साथ एना का केस एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. नीरू कत्याल की अदालत में है। उनकी अरजी 23 अगस्त को लगी और सेकेंड शेड्यूल के तहत उस पर एतराज के लिए दोनों की तस्वीर लगा नोटिस अदालत के बाहर चस्पा है। हालांकि कोई नोटिस पर चिपकी उनकी फोटो ले गया है। इस अदालती-ब्याह के गवाह जगरांव की पुरानी दाना मंडी स्थित शिव मंदिर वाले जोगी डेरे से जुड़े मदन लाल, बिट्टू व हरजिंदर बने हैं।रूस की नेवोसिक्रिस्क स्टेट की पिरोगोवा स्ट्रीट की रहने वाली एना क्रॉनेव्को व्लादिमीर की बेटी है। वह पिछले साल 26 अगस्त को यूपी में वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हिंदी-संस्कृत पढ़ाई करने आई थी।उधर, पंजाब के गुरदासपुर जिले के काहनूवान में नागा मंडी वाले डेरे में इस लव स्टोरी का हीरो जोगी तूफान नाथ सामने आया।यहां बताते चलें जोगी सांप्रदाय में गृहस्थ जीवन पर पाबंदी है और जोगी डेरे बदलते रहे हैं। लिहाजा डेरे बदलते-भटकते न जाने कैसे जोगी तूफान इस रूसी बाला एना के पास जा पहुंचा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें