शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

सुहागिनों का व्रत है तीज



हमारे देश में महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए तरह-तरह के व्रत करती है। जैसे करवा चौथ, बटसावित्री व्रत, तीज का व्रत उनमें से सबसे प्रमुख है। तीज की तैयारी जोरों पर है।

पहले यह पर्व केवल बिहार, झारखंड, उतर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाता था, परंतु अब यह पर्व देश के लगभग सभी राज्यों में मनाया जाने लगा है। महिलाएं इस दिन उपवास रखकर रात को शिव-पार्वती की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा करती हैं और पति के दीर्घायु होने की कामना करती हैं।

बाजारों में तीज की रौनक छाई है। वैसे तो श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को भी तीज मनाई जाती है, जिसे छोटी तीज या श्रावणी तीज कहा जाता है, परंतु भादो महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को बड़ी तीज तथा हरितालिका तीज कहा जाता है।

इस पर्व पर कई प्रकार के पकवान बनाए जाते है, जिन्हे प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाता है।

भादो महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को यह पर्व मनाया जाता है, तथा हस्त नक्षत्र के दौरान पूजा की जाती है।इस पर्व को जो सुहागिन स्त्री अपने अखंड सौभाग्य और पति व पुत्र के कल्याण के लिए व्रत रखती है, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

मान्यता है कि पार्वती की तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने आज ही के दिन पार्वती को अपनी पत्‍‌नी स्वीकार किया था। अब तो कुंवारी लड़कियां भी यह व्रत रखती हैं।

तीज पर्व का इंतजार सभी महिलाओं को रहता है। वह कहती है कि महिलाएं एक पखवाड़े पहले से ही इस पर्व की तैयारी में जुट जाती है। सारे साजो-श्रृंगार से सजी महिलाएं एक जूट होकर भगवान शिव से अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं।

गुरुवार, 8 अगस्त 2013

मूंछें बनीं मुसीबत,मिली मारने की धमकी



पाकिस्तान में एक व्यापारी की मूंछें बनीं मुसीबत,उसकी बड़ी-बड़ी मूंछों के कारण अपहरण हो गया.मूंछें बनीं मुसीबत,मिली मारने की धमकी
मूंछोंपेशावर में रह रहे 48 साल के व्यापारी मलिक आमिर मोहम्मद खान अफरीदी को मारने की धमकी मिली और अपने परिवार से अलग तक रहना पड़ा.

अफरीदी की 30 इंच की खड़ी मूंछें को धोने, संवारने, तेल लगाने में आधा घंटा लगता है. इसके बाद अफरीदी की मूंछें उनके माथे तक पहुंच जाती हैं.

पेशावरी व्यापारी कहते हैं कि उन्हें अपनी मूंछों के कारण लोगों से बड़ा सम्मान मिलता था.लेकिन कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आईं मूंछें.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में कट्टरपंथियों को धार्मिक सिद्धांकों के अनुसार बड़ी मूंछें मंजूर नहीं थीं. उनके अनुसार मूंछें या तो होनी ही नहीं चाहिए या फिर छोटी होनी चाहिए. इस कारण अफरीदी को पाकिस्तान में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

अफरीदी से आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने मूंछों के बदले रंगदारी की मांग की. लश्कर-ए-इस्लाम अफगान सीमा पर खैबर के आदिवासी जिले में उपस्थिति तालिबान का सहयोगी संगठन है.

उनसे करीब 30 हजार रुपए मांगे गए और जब अफरीदी ने पैसे नहीं दिए तो चार बंदूकधारी उन्हें साल 2009 में घर से उठाकर ले गए. उन्हें एक महीने तक गुफा में कैद करके रखा गया और मूंछे कटवाने के वादे पर ही छोड़ा गया.

अफरीदी ने डरने के बाद अपनी मूंछें कटवा दीं. उसके बाद वह सुरक्षा के लिहाज से पेशावर चले गए. कुछ समय बाद उन्होंने फिर से मूंछें बढ़ाईं लेकिन तब भी धमिकयों से उनका पीछा नहीं छूटा.

पेशावर में भी अफरीदी को फोन पर मूंछों को कारण गला काटने तक की धमकियां मिलने लगीं. इसके बाद वह तालिबानी क्षेत्र से बचते हुए अपने परिवार से अलग पंजाब के फैसलाबाद में रहने लगे.

अफरीदी रमजान के लिए अभी पेशावर में हैं और बताते हैं कि वह अब भी डरे हुए हैं और फोन पर लोगों को कहते हैं कि वह फैसलाबाद में ही हैं.

टयूश्न टीचर पर ब्लू फिल्म दिखा छेड़खानी का आरोप

बुलंदशहर।। बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के सुशीला विहार निवासी अमित पर छठी व आठवीं की दो छात्राओं ने अश्लील बातें करने, ब्लू फिल्म दिखाने और अश्लील हरकतें शुरू करने का आरोप लगाया है। बुधवार की देर शाम को अलग-अलग क्लास की छात्रा (दो सगी बहनें) अपने पड़ोसी युवक अमित से टयूश्न पढ़ रही थी, तब गुरूजी ने यह हरकत की।

पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपी ने उन्हें ब्लू फिल्म दिखाई और उनसे अश्लील हरकतें शुरू की तो उन्होंने विरोध किया। जब आरोपी ने दोनों छात्राओं से कपड़े उतारने को कहा तो दोनों ने शोर मचा दिया। जिससे आस पड़ोस के लोगों का वहां जमावड़ा लग गया। लोगों ने गुरूजी की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। छात्राओं के पैरंट्स की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करके युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये पूर्णिमा महतो के नाम की सिफारिश



नई दिल्ली।। लंबे समय से तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो और महिला हॉकी कोच नरेंद्र सिंह सैनी समेत पांच कोचों के नाम की सिफारिश इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये की गई है।
द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए कोचों के नाम की सिफारिश
कुश्ती कोच राज सिंह और एथलेटिक्स कोच केपी थॉमस के नाम की सिफारिश द्रोणाचार्य लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिये की गई है। इसके अलावा महिला मुक्केबाजी टीम के कोच महावीर सिंह के नाम की सिफारिश भी की गई है। यह सूची अब खेलमंत्री जितेंद्र सिंह को अंतिम स्वीकृति के लिये भेजी जाएगी। नामों की आधिकारिक घोषणा अगस्त के बीच में होगी।

राज सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव हैं और चार दशक से कोच हैं। उनके नाम की अनुशंसा करने वालों में ओलंपिक रजत पदक विजेता सुशील कुमार हैं। महतो 1994 से कोच हैं और राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता दीपिका कुमारी उनकी शिष्या रह चुकी हैं।वहीं साई से जुड़े सैनी 17 साल से कोचिंग कर रहे हैं। उनसे कोचिंग पाने वाली चार लड़कियां सीनियर महिला हॉकी टीम में हैं जबकि 10 जूनियर टीम में हैं।केरल में बसे थॉमस ओलंपियन अंजू बाबी जॉर्ज, फर्राटा धावक जिंसी फिलीप्स, 800 मीटर दोहरी एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता शाइनी विल्सन के कोच रह चुके हैं।

पुरस्कार में दोणाचार्य की कांस्य प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र और पांच लाख रूपए दिये जायेंगे। पूर्व हॉकी कप्तान अशोक कुमार की अध्यक्षता वाली समिति ने एथलीट मेरी डिसूजा, पहलवान अनिल मान और पैरालम्पियन गिरिराज सिंह के नाम की सिफारिश भी ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिये की है।

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और टेनिस स्टार विजय अमृतराज भी ध्यानचंद पुरस्कार के लिये नामांकित थे लेकिन अर्जुन पुरस्कार प्राप्त होने के कारण उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। नियम के अनुसार अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी को ध्यानचंद पुरस्कार नहीं दिया जाता है।

सेक्स के लिए मां से जबर्दस्ती करने पर पिता को काटा



भोपाल।। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 15 साल के किशोर ने बुधवार सुबह मां से जबरन सेक्स के लिए मारपीट पर उतारू अपने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला।
murder
घटना जबलपुर के दामिनी पुलिस स्टेशन के सतवास गांव की है। पुलिस के मुताबिक 46 वर्षीय हरि प्रसाद मंगलवार रात अपनी पत्नी से लगातार चौथी बार सेक्स करने के लिए दबाव डाल रहा था। पत्नी ने जब इनकार किया तो वह गालीगलौच और मारपीट पर उतर आया। इस हरकत पर दूसरे कमरे से सोए उसके बेटे धर्मेंद्र को इतना गुस्सा आया कि उसने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला।

दामिनी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अरविंद तिवारी के मुताबिक हरिप्रसाद को शराब पीने की लत थी और वह सेक्स के लिए अपनी पत्नी को नियमित रूप से प्रताड़ित किया करता था। तिवारी ने बताया कि हरि प्रसाद की पत्नी मंगलवार आधी रात के करीब एक धार्मिक कार्यक्रम से लौटी थी। पत्नी के घर आने के बाद हरि प्रसाद उससे बार-बार सेक्स के लिए मजबूर करने लगा।हरि प्रसाद की हरकतों से तंग आकर पत्नी पास वाले बच्चों के कमरे में चली गई। वहां उसका बेटा धर्मेंद्र 14 और 19 साल की अपनी दो बहनों के साथ सोया हुआ था। पिता की हरकत से आगबबूला धर्मेंद्र ने कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद अपनी बहनों की मदद से धर्मेंद्र ने पिता के शव को गांव के बाहर ठिकाने लगा दिया।
पुलिस ने बताया कि पास के गांव से शिकायत मिलने की बाद इस केस की जांच की गई और फिर पूरा मामला खुला। पुलिस का कहना है कि हरि प्रसाद अपनी बेटियों से भी गालीगलौच करता था। धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या और उसकी दो बहनों पर इसमें मदद करने का केस दर्ज किया गया है।

चांद दिखा, देश में कल मनाई जाएगी ईद

चांद दिखा, देश में कल मनाई जाएगी ईद

बाड़मेर शुक्रवार को चाँद दिखने के साथ ही पश्चिम राजस्थान के सरहदी जिलो बाड़मेर जैसलमेर में मुस्लिम भाई ईद मानेंगे। दिल्ली में भी शुक्रवार की शाम चांद के दीदार हुए। इसके साथ ही धूमधाम से देशभर में शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। जामा मस्जिद के शाही इमाम ने चांद देखे जाने की पुष्टि की है। दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में चांद दिखा है। जामा मस्जिद के शाही इमाम ने शुक्रवार को ईद मनाए जाने की घोषणा की है। सउदी में आज ही ईद मनाई जा रही है। इससे पहले आस्ट्रेलिया में भी चांद देखे जाने की पुष्टि हुई थी। भाजप प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ईद की बधाई और शुभकामनाए दी हें

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आशा जताई कि यह उत्सव सभी धर्मों में एकता की भावना और देश की संस्कृति पर गर्व करने की शिक्षा देगा।

उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान रोजे और प्रार्थना के दौर के समापन के मौके पर ईद उल फितर मनाई जाती है और यह हमारे मन में भाईचारे तथा हर्ष की भावना पैदा करता है।

ईद का चांद दिखने के साथ मुसलमानों के रोजे का महीना रमजान समाप्त हो जाता है। रमजान इस्लामी कैलेंडर का 9वां महीना है और इस साल ये पवित्र महीना 11 जुलाई से 8 अगस्त तक चला। ईद को देखते हुए बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है। लोग खूब खरीदारी करने में जुटे है।

डूब रहे थे दोनों पर बीवी को छोड़ कुत्ते को बचाया

हर इंसान की प्राथमिकता अलग होती है। कोई परिवार को ऊपर रखता है तो कोई कारोबार को। लेकिन यहां तो एक शख्स ने सबको हैरत में ही डाल दिया।man saved dog before wife
जनाब ने कुत्ते को बचाने के लिए बीवी को मरने के लिए छोड़ दिया। हफपोस्ट की खबर के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के एक जोड़े ग्राहम और शेरिल एनले मेडागास्कर की तीन महीने की शीपिंग ट्रिप पर थे। तभी उनके साथ एक हादसा हो गया और उनकी नाव पलट गई और वो डूबने लगे।

हालांकि ग्राहम एनले दक्षिण अफ्रीका के नेशनल सी रेस्‍क्यू में रह चुके थे और ऐसी परिस्थितियों से निपटना जानते थे। लेकिन बजाय इसके कि वो पहले अपनी पत्नी शेरिल को बचाते उन्होंने अपने नौ साल के कुत्ते को बचाने का फैसला किया।

हालांकि इस दुर्घटना से सभी सकुशल बस निकले लेकिन ग्राहम का अपने जानवरों के लिए ये प्यार वाकई हैरान करने वाला है। जबकि ग्राहम का कहना है कि उन्होंने सबकुछ परिस्थिति को ध्यान में रखकर किया।

एक्सईएन के घर मिले 42 लाख

जयपुर। जेवीवीएनएल के अधिकारी बिजली कनेक्शन एक्टिवेट करने सहित अन्य काम-काज के अन्य तरीकों से जमकर रिश्वत जीम रहे हैं। इसका खुलासा एसीबी के हत्थे चढ़े जयपुर डिस्कॉम के एक्सईएन आरए. कसाना के ठिकानों की तलाशी में हुआ है।एक्सईएन के घर मिले 42 लाख

एसीबी ने गुरूवार को कसाना के मकान सहित अन्य ठिकानों की तलाशी में करीब 42 लाख रूपए नकद और फैक्ट्री सहित करोड़ों रूपए की जमीन के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। समाचार लिखे जाने तक तलाशी जारी थी। सनद रहे कि बुधवार को कृषि कनेक्शन एक्टिवेट करने के मामले में दस हजार रूपए की घूस लेते एसीबी ने जयपुर डिस्काम के यूडीसी रामकिशोर शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

नाबालिग से मनाई 'सुहागरात', पहुंचा हवालात

शादी कराने की नीयत से नाबालिग को लेकर गांव से भागा नाबालिग भले ही उम्र कम होने के कारण उससे शादी नहीं कर पाया, लेकिन आज जब जोड़े को पकड़ा गया तो लड़की से दुष्कर्म की पुष्टि हो गई।

मामला हरियाणा के रतिया कस्बे के गांव गंदा का है। यहां से भागे युवक व नाबालिगा को पुलिस ने चंडीगढ़ से काबू कर लिया।

पुलिस ने नाबालिग का रतिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल करवाया जिसमें चिकित्सकों ने उससे दुष्कर्म की पुष्टि की।

पुलिस ने आरोपी को रतिया अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया।

मालूम हो कि गांव गंदा निवासी एक व्यक्ति ने 1 अगस्त को पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि सिरसा के गांव पनिहारी निवासी सुरजीत सिंह जोकि अपने नाना के पास गांव गंदा में ही रहता है।

उसकी 13 साल की पुत्री पर बुरी नियत रखता है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि सुरजीत सिंह उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर घर से भगाकर उसे अपने साथ ले गया। इस पर पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने बुधवार को चंडीगढ़ के सैक्टर 3 में छापा मारकर सुरजीत सिंह को काबू कर लिया और उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से नाबालिगा को बरामद कर लिया। पुलिस दोनों को रतिया ले आई।

वीरवार को पुलिस ने नाबालिगा को रतिया के अस्पताल में मेडिकल करवाया जिसमें चिकित्सकों ने उससे दुष्कर्म की पुष्टि की। पुलिस ने युवक पर लड़की भगाने के साथ-साथ दुष्कर्म करने का मामला भी जोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपी युवक को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया।

नाबालिग शादी करने पहुंच गये हाईकोर्ट
पुलिस अधीक्षक एससी अत्री ने बताया कि गांव गंदा से भागे प्रेमी जोड़ा दोनों ही नाबालिग थे। लड़की की उम्र 13 साल थी जबकि लड़के की उम्र 17 साल थी।

दोनों चंडीगढ़ में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में शादी के लिए पहुंच गये लेकिन अदालत ने उनकी उम्र संबंधी कागजात देखने के बाद उन्हें सैक्टर 3 में स्थित पुलिस थाने में भेज दिया। चंडीगढ़ की पुलिस ने जांच के बाद रतिया पुलिस को सूचित किया। रतिया पुलिस वीरवार को दोनों को यहां ले आई।

प्यार में होना चाहिए दीवानापन: टेलर स्विफ्ट



लंदन: गायिका टेलर स्विफ्ट का मानना है कि प्यार में यदि दीवानापन न हो तो वह प्यार नहीं होता.

शोबिज स्पाई की खबर के अनुसार, 23 वर्षीय टेलर इससे पहले कई पुरूषों.. जोए जोनाज, टेलर लॉथर, जॉन मेयर, जेक गीलेनहाल और हैरी स्टाइल्स के साथ डेटिंग कर चुकी हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्यार और गीत में यदि दीवनगी न हो तो उसका कोई अर्थ नहीं होता. यह ठीक उसी तरह है जैसे यदि कोई गीत लिखा जाता है तो सुनने वाले गीतकार की भावनाओं को ही सुनते हैं और उसका गीत सुनकर ही वे अपने शयनकक्ष में बैठकर रोने लगते हैं, या थिरकने लगते हैं या फिर उन्हें ऐसा भी महसूस होता है कि कोई उन्हें समझ नहीं पाता.’’

स्विफ्ट ने कहा, ‘‘ये ऐसी चीजें हैं जिससे आप यही सोचते हैं कि आप बिल्कुल अकेले हैं और ऐसे में यदि कोई इसी तरह की भावना वाले गीत गाता है तब आप उस व्यक्ति को खुद से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.’’

पति से सेक्स की कोशिश की तो जाना पड़ेगा जेल



लंदन: ब्रिटेन की एक कोर्ट ने एक सिख पति-पत्नी को अनोखा आदेश सुनाया है. कोर्ट ने पत्नी से कहा है कि वो मानसिक रूप से बीमार अपने पति से दूर रहे और उसके साथ सोने या यौन संबंध बनाने की कोशिश न करे, क्योंकि अगर उसने ऐसा किया तो पूरी जिंदगी उसे जेल में गुजारनी पड़ सकती है.


पति-पत्नी को एक-दूसरे से दूर करने वाले इस फैसले के पीछे कोर्ट ने दलील दी है कि महिला का पति मानसिक रूप से बीमार है, इसलिए वो सेक्स के लिए सहमति या असहमति नहीं दे सकता.

बर्मिंघम की कोर्ट ऑफ प्रोटेक्शन के जस्टिस होलमैन ने अपने फैसले में कहा है कि दोनों की शादी हो चुकी है, लेकिन केवल शादा से ही पत्नी को मानसिक रूप से बीमार पति से सेक्स करने की आजादी नहीं मिल जाती.

जस्टिस होलमैन के मुताबिक मानसिक रूप से बीमार पति से साथ यौन संबंध बनाना, एक तरह से उसका यौन शोषण करना है.इस अनोखे केस की शुरुआत सिख पत्नी की उस अपील से हुई, जिसमें उसने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि मानसिक रूप से बीमार उसके पति के साथ उसकी शादी रद्द न की जाए.

अदालत ने पत्नी की अपील तो मंजूर कर ली, लेकिन मानसिक रूप से बीमार पति के साथ सोने और सेक्स करने को कानूनन जुर्म करार दे दिया.

जज ने फैसला सुनाते हुए महिला से सहानुभूति जताई और कहा कि हालात के लिए वो जिम्मेदार नहीं है. करीब 40 साल के इस व्यक्ति को उसके मां-बाप 2009 में पंजाब से लेकर गए थे. ये महिला शादी से पहले उससे नहीं मिली थी. उसे शादी के बाद ही पता चला कि वह मानसिक रूप अशक्त है.

महिला ने बताया कि वो दोनों अपनी शादी की रात और उसके बाद कई मौकों पर साथ सोए हैं.

200 फीट गहरे बोरवेल में फंसा "छोटू"

करौली। हिण्डौनसिटी के क्यारदाकला गांव में बुधवार दोपहर 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे नौ वर्षीय बालक छोटू सैन को 20 घंटे बाद भी नहीं निकला जा सका है। प्रशासन की ओर से बुधवार रात को भी बचाव कार्य चला। जिला कलक्टर डा. बी. एल. जाटावत व पुलिस अधीक्षक डा. अमनदीपसिंह ने मौके पर पहंुचकर बचाव कार्य का जायजा लिया। 200 फीट गहरे बोरवेल में फंसा "छोटू"
साथ ही बालक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। गुरूवार सुबह फिर से उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में बचाव कार्य जारी है। कई घंटे बाद भी बालकों बाहर नहीं निकाले जाने से ग्रामीणों ने बचाव कार्य और अधिक तेज करने की मांग को लेकर हिण्डौनसिटी-महवा सड़क मार्ग पर सुबह 8 बजे से क्यारदाकला गांव के समीप जाम लगा दिया।

बालक को निकालने के लिए बुधवार को भी बोरवेल की एक ओर चार जेसीबी व टै्रक्टर से खुदाई की जारी है। उपखंड अधिकारी कमरूद्दीन ने बताया कि बालक करीब 130 फीट गहराई पर फंसा हुआ है। उसका सिर नीचे की ओर है। खुदाई तेजी से कराने के लिए और एलएण्डटी व जेसीबी मंगाई गई है। संभावना जताई जा रही है कि शाम तक खुदाई का कार्य पूरा हो जाएगा।

प्रशासन की ओर से बालक की स्थिति को लेकर कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। बालक के परिजन सहित ग्रामीण मौके पर एकत्र है। इधर, कई पुलिस अधिकारी जाम में फंसे हुए हैं। सड़क मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। इससे यात्रियों को परेशानी के साथ बचाव कार्य में भी दिक्कत आ रही है।

पालीतणा संघ शुक्रवार को होगा रवाना



पालीतणा संघ शुक्रवार को  होगा रवाना

बाड़मेर 08 अगस्त। कुषल वाटिका युवा परिषद के तत्वावधान में विष्व विख्यात तीर्थ स्थली पालीतणा में चातर्ुमास के लिए विराजमान उपाध्याय प्रवर मणिप्रभसागर म.सा., साध्वीवर्या डा विधुतप्रभाश्री म.सा. एवं वहा विराजमान सैकडो साधु-साध्वीगणो के दर्षन के लिये बस से संघ शुक्रवार को सांय 6 बजे स्थानीय आराधना भवन से रवाना होगा। परिषद के कपिल मालू ने बताया कि संघ बस के माध्यम से साध्वीवर्या प्रियरंजनाश्री म.सा. की महामांगलिक के बाद रवाना होगा। मालू ने बताया कि इस बार पालीतणा में ऐतिहासिक चार्तुमास होने के चलते प्रतिदिन कर्इ कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पयर्ुषण में होने वाले क्रार्यक्रमों के चलते संघ वहा जा रहा है जो उपाध्याय प्रवर के दर्षन के बाद पालीतणा तीर्थ की पदयात्रा करेगा ओर दो दिन के प्रवास के बाद वापस लौटेगा।

मंत्री के इस्तीफे के बाद विभागों में काम काज ठप

बाडमेर के लीलाला में रिफायनरी लगने के मामले में दो सप्ताह पहले राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के इस्तीफा देने के बाद चौधरी के प्रभार वाले विभागों में काम काज लगभग ठप सा चल रहा है। राजस्व विभाग, कॉलोनाइजेशन व जल संसाधन विभागों में मंत्री स्तर पर होने वाले नीतिगत मामलों पर कोई निर्णय नहीं हो रहा है। मंत्री के इस्तीफे के बाद विभागों में काम काज ठप

राजस्व विभाग के अधिकारी अभी भी उनको विभाग का मंत्री मान रहे हैं और मंत्री स्तर पर होने वाले नीतिगत मामलों की पत्रावलियों को हस्ताक्षर के लिए मंत्री के बंगले भेज दिया जाता है लेकिन इस्तीफे के बाद राजस्व मंत्री जयपुर नहीं आ रहे हैं और पत्रावलियों को वापस विभाग में भेजा जा रहा है। अब अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय से ही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार ही कोई निर्णय ले।


न मुख्यमंत्री न आलाकमान ने माना इस्तीफा

गौरतलब है कि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी दो सप्ताह पहले बाडमेर के लीलाला में रिफायनरी लगाने की मांग को लेकर अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को दे चुके हैं। लेकिन उनके इस्तीफे को न तो मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया है और न ही आलाकमान ने। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही कह चुके हैं कि उनके इस्तीफे पर अंतिम फैंसला आलाकमान करेंगी और वे उन्हें मनाने के प्रयास कर रहे हैं। ऎसे में उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है।

विभाग के अधिकारियों के लिए अब भी मंत्री

राजस्व मंत्री हेमाराम के पास राजस्व, कॉलोनाइजेशन और जल संसाधन विभागों का प्रभार है। इन विभागों के अधिकारी हेमाराम चौधरी को विभाग का मंत्री मान रहे हैं।


अधिकारियों का कहना है कि उनके पास जब तक मंत्री का इस्तीफा स्वीकार करने की सूचना नहीं आती तब तक उनके लिए वे विभागीय मंत्री हैं। ऎसे में पत्रावलियां हेमाराम चौधरी के पास ही भेजी जाएंगी। लेकिन पत्रावलियां भेजी तो जा रही हैं लेकिन उन पर मंत्री स्तर पर कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है। क्योंकि इस्तीफा देने के बाद मंत्री चौधरी एक बार भी जयपुर नहीं आए हैं और पत्रावलियां उनके आवास से वापस सचिवालय आ रही हैं।


जब तक इस्तीफा स्वीकार नहीं होता हेमाराम चौधरी विभाग के मंत्री हैं। उनके स्तर पर निर्णय वाली पत्रावलियों को हम उनके कार्यालय भेज देते हैं। उनके जयपुर आने के बाद ही पत्रावलियों पर निर्णय होगा। वैसे कोई बड़ा नीतिगत मामला फिलहाल मंत्री स्तर पर पेंडिग नहीं है।
तपेश पंवार, प्रमुख शासन सचिव, राजस्व विभाग

पुलिस कर्मी के साथ मारपीट के आरोपी को भेजा जेल



पुलिस कर्मी के साथ मारपीट के आरोपी को भेजा जेल



जैसलमेर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक ने हेमंत शर्मा ने बताया की  सी.जे.एम. कोर्ट जैसलमेर में कैदी पैशी डियुटी पर लगे पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने के आरोपी भोजराजसिंह पुत्र हरीसिंह हजूरी नि0 ढि़ब्बा पाड़ा जैसलमेर धन्नाराम उप निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा बाद अनुसंधान के आरोपी तत्काल गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जैल भेजा गया।