गुरुवार, 8 अगस्त 2013

प्यार में होना चाहिए दीवानापन: टेलर स्विफ्ट



लंदन: गायिका टेलर स्विफ्ट का मानना है कि प्यार में यदि दीवानापन न हो तो वह प्यार नहीं होता.

शोबिज स्पाई की खबर के अनुसार, 23 वर्षीय टेलर इससे पहले कई पुरूषों.. जोए जोनाज, टेलर लॉथर, जॉन मेयर, जेक गीलेनहाल और हैरी स्टाइल्स के साथ डेटिंग कर चुकी हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्यार और गीत में यदि दीवनगी न हो तो उसका कोई अर्थ नहीं होता. यह ठीक उसी तरह है जैसे यदि कोई गीत लिखा जाता है तो सुनने वाले गीतकार की भावनाओं को ही सुनते हैं और उसका गीत सुनकर ही वे अपने शयनकक्ष में बैठकर रोने लगते हैं, या थिरकने लगते हैं या फिर उन्हें ऐसा भी महसूस होता है कि कोई उन्हें समझ नहीं पाता.’’

स्विफ्ट ने कहा, ‘‘ये ऐसी चीजें हैं जिससे आप यही सोचते हैं कि आप बिल्कुल अकेले हैं और ऐसे में यदि कोई इसी तरह की भावना वाले गीत गाता है तब आप उस व्यक्ति को खुद से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें