गुरुवार, 8 अगस्त 2013

एक्सईएन के घर मिले 42 लाख

जयपुर। जेवीवीएनएल के अधिकारी बिजली कनेक्शन एक्टिवेट करने सहित अन्य काम-काज के अन्य तरीकों से जमकर रिश्वत जीम रहे हैं। इसका खुलासा एसीबी के हत्थे चढ़े जयपुर डिस्कॉम के एक्सईएन आरए. कसाना के ठिकानों की तलाशी में हुआ है।एक्सईएन के घर मिले 42 लाख

एसीबी ने गुरूवार को कसाना के मकान सहित अन्य ठिकानों की तलाशी में करीब 42 लाख रूपए नकद और फैक्ट्री सहित करोड़ों रूपए की जमीन के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। समाचार लिखे जाने तक तलाशी जारी थी। सनद रहे कि बुधवार को कृषि कनेक्शन एक्टिवेट करने के मामले में दस हजार रूपए की घूस लेते एसीबी ने जयपुर डिस्काम के यूडीसी रामकिशोर शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें