चांद दिखा, देश में कल मनाई जाएगी ईद
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आशा जताई कि यह उत्सव सभी धर्मों में एकता की भावना और देश की संस्कृति पर गर्व करने की शिक्षा देगा।
उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान रोजे और प्रार्थना के दौर के समापन के मौके पर ईद उल फितर मनाई जाती है और यह हमारे मन में भाईचारे तथा हर्ष की भावना पैदा करता है।
ईद का चांद दिखने के साथ मुसलमानों के रोजे का महीना रमजान समाप्त हो जाता है। रमजान इस्लामी कैलेंडर का 9वां महीना है और इस साल ये पवित्र महीना 11 जुलाई से 8 अगस्त तक चला। ईद को देखते हुए बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है। लोग खूब खरीदारी करने में जुटे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें